November 21, 2024
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (518)

नवागढ़ / शौर्यपथ / नवगठित भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला कार्यकारणी में विकास धर दीवान लगातार तीसरी बार जिला महामंत्री नियुक्त किया गया ही। नियुक्ति के बाद से उनके निवास पर जिला से लेकर मण्डल एवं नवागढ़ नगर के भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजन बधाई देने हेतु पहुँच रहे है। कोई फूल माला, गुलदस्ता, शॉल एवं मिठाई इत्यादि भेंट कर अपना अपना स्नेह प्रर्दशित कर रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने जिला कार्यकारणी की जबसे घोषणा की तभी नवागढ़ के कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़कर एवं मिठाई बाँटकर खुशी का इज़हार किया था। इसके साथ ही नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहू व अजय तिवारी एवं जिला मंत्री सुरेंद्र ठाकुर को भी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि जब से बेमेतरा जिला सन्गठन का गठन हुआ है दीवान तब से महामंत्री का कार्यभार संभाल रहे है। पहले कार्यकाल में उन्होंने तत्कालीन जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संगठन को इस कदर मजबूत किया था कि पहली बार बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा में भाजपा के विधायक जीत कर आये थे। इन दोनों दिग्गज नेताओं की कुशल कार्यशैली का ही परिणाम रहा कि पार्टी ने इन्हें दूसरे कार्यकाल में उन पदों पर दोहराया था। दूसरे कार्यकाल में हालांकि भाजपा को जिले में विधानसभा चुनाव में हार मिली लेकिन जिलाध्यक्ष शर्मा एवं महामंत्री दीवान पुन: कार्यकर्ताओं में जोश भरा और लोकसभा चुनाव में पार्टी ने विधानसभा की खाई को पाटते हुए भारी बहुमत प्राप्त किया।
भाजपा नेता दीवान के दोनों कार्यकाल के आधार पर इनके जिलाध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पार्टी ने वरिष्ठ ओमप्रकाश जोशी को मौका दिया। जोशी के साथ इन्होंने तालमेल बैठाकर मजबूत भूमिका निभाई और बेमेतरा जिला पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाकर लाये। जिसके बाद पार्टी ने जिला संगठन में दीवान की कार्यशैली को देखते हुए पुन: महामंत्री बनाया है। अब देखना होगा दीवान संगठन को और कितनी मजबूती देते है।
नियुक्ति पर भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि मेरी भाजपा में राजनीतिक शुरुआत राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के मार्गदर्शन में हुई है। आज उनके ही आशीर्वाद से मुझे पुन: जिला महामंत्री का दायित्व मिला है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे योग्य समझते हुए पुन: यह जवाबदारी दिया है। मैं विश्वाश दिलाना चाहता हूँ कि वर्तमान में भाजपा जिले में कांग्रेस की अपेक्षा काफी मजबूत है और हम आगे भी संगठन की जड़ो को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।

बेमेतरा / शौर्यपथ / शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. कौशिक का दो बार टेस्ट हुआ था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि एहतियात के साथ लोगों से मुलाकात होती रही, इससे ही संक्रमण आया होगा. फिलहाल मैं स्वस्थ हूं. मेरे संपर्कों में आने वाले लोगों से अपील है कि अपना परीक्षण कराएं. एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लें.
नेता प्रतिपक्ष कौशिक के कोरोना पोसिटिव की खबर आते ही नवागढ़ क्षेत्र में हड़कम्प मच गया क्योंकि श्री कौशिक हाल ही में मंगलवार को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पता बसावन बघेल के दशगात्र में शामिल होने कुंरा पहुँचे थे, जँहा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे, बकायदा लोगो ने साथ मे फ़ोटो भी खिंचवाए थे। अब यदि कौशिक कोरोना संक्रमित पाए गए है तो दशगात्र में शामिल सभी लोगो के सम्पर्क में आने की सम्भावनाए बन रही है। क्योंकि उक्त कार्यक्रम में सभी बिना कोई साथ मे मिलते जुलते एवं भोजन करते देखा गया था।
इस कार्यक्रम में भाजपा के कुछ नेता तो शामिल हुए लेकिन क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाई हुई थी। वही कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या कांग्रेसी नेताओं का भी जमावड़ा हुआ था। जिसमें संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे दल बल सहित दशगात्र में शामिल हुए थे, यहाँ कांग्रेस के जिला,ब्लॉक स्तर से लेकर समस्त जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। वही विधायक गुरूदयाल बंजारे अंत्येष्टि में भी कांग्रेसी नेताओ के साथ उपस्थित हुए थे। बीच मे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी पहुँचे थे लेकिन उन्होंने शोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ममुलाकात किया था।
दशगात्र में बड़े पैमाने पर किया आमंत्रण, शोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
जानकारी के मुताबिक दशगात्र में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने हजारों की संख्या में आमंत्रण कार्ड बांटे थे, जबकि उस समय बेमेतरा कलेक्टर द्वारा जारी लॉकडाउन के आदेश के अनुसार यह मृतक कार्यक्रम के नियमों के खिलाफ है। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुटी थी, जहाँ न तो कही सोशल डिस्टेंस नज़र आया और न ही मास्क का प्रयोग। प्रश्न उठता है कि जिम्मेदार नेता होने के नाते संक्रमणकाल में डीडी बघेल कार्यक्रम को इतने बड़े पैमाने पर क्यो किया। अब इस लापरवाही के नतीजन सैकड़ो लोगो पर संक्रमण का खतरा आ गया है।

" नेताप्रतिपक्ष कौशिक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को ख्याल होना चाहिए कि महामारी एवं लॉक डाउन के बीच इतने लोगो को आमंत्रित करने के बजाए सूक्ष्म कार्यक्रम करना था, उन्होंने नियमों का साफ उल्लंघन किया है, लापरवाही के चलते संकट की स्थिति बनी है। संपर्क में आए सभी लोगो को तत्काल स्वयं आइसोलेट होकर टेस्ट करवाना चाहिए।"
देवादास चतुर्वेदी
पूर्व उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नवागढ़।

बेमेतरा । शौर्यपथ । *आस्था और आदर्श के अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के मंगलमय बेला पर युवा सेवा संघ बेमेतरा के अध्यक्ष सोनू साहू ने अपने पुर्वजों के श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित करके श्री राम जी की आरती उतारकर विश्व मे चल रहे वैश्विक महामारी से विश्व को बचाने के लिए प्रार्थना करते हुए सोनू साहू ने बताया।अयोध्या रघुवंशी राजाओं की कौशल जनपद की बहुत पुरानी राजधानी थी। वैवस्वत मनु के पुत्र इक्ष्वाकु के वंशजों ने इस नगर पर राज किया था। इस वंश में आगे चलकर राजा हरिशचंद्र, भगिरथ, सगर आदि के बाद राजा दशरथ 63वें शासक थे। इसी वंश के राजा भारत के बाद श्रीराम ने शासन किया था। उनके बाद कुश ने एक इस नगर का पुनर्निर्माण कराया था। कुश के बाद बाद सूर्यवंश की अगली 44 पीढ़ियों तक इस पर रघुवंश का ही शासन रहा। फिर महाभारत काल में इसी वंश का बृहद्रथ, अभिमन्यु के हाथों महाभारत के युद्ध में मारा गया था। बृहद्रथ के कई काल बाद तक यह नगर मगध के मौर्यों से लेकर गुप्तों और कन्नौज के शासकों के अधीन रहा। अंत में यहां महमूद गजनी के भांजे सैयद सालार ने तुर्क शासन की स्थापना की और उसके बाद से ही अयोध्या के लिए लड़ाइयां शुरु हो गई। उसके बाद तैमूर, तैमूर के महमूद शाह और फिर बाबर ने इस नगर को लूटकर इसे ध्वस्त कर दिया था। अयोध्या का इतिहास प्राचीन है, और आज करोड़ो भक्तों की पुकार प्रभु श्री राम ने सुन ली और आज भूमि पूजन हुआ और अब मंदिर निर्माण शूर होगा यह रामभक्तो के लिए अत्यंत हर्ष की घड़ी है।अनंत कोटी अखिल ब्रम्हांडनायक के आशीष एवं समस्त सनातनियों के अथक प्रयास से आज भारतवर्ष गौरवान्वित है। सबके आराध्य प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन उत्सव की आप सभी सनातनी भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें !*

नवागढ़/ शौर्यपथ / लगातार नवागढ़ क्षेत्रवासियों को विद्युत की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ,कही ट्रांसफॉर्मर खराबी, तो कही फेल हुए ट्रांसफॉर्मर को बिजली विभाग के द्वारा लगा दिया गया है। कही- कही लोव वोल्टेज की समस्या , तो कही विधुत के कारण पेयजल की समस्या हर समय सामने आ रही है। ट्रांसफॉर्मर खराबी के कारण ज्यादातर गावो में किसान परेशान हो रहे है। एक ओर पूरी विश्व वैश्विक महामारी कोरोना संकट से लोग जूझ रहे है वही दूसरी ओर किसान कम बारिश को लेकर परेशान तो अब बिजली विभाग की उदासीनता को देखकर किसान चिंतित है।
पूरा मामला जनपद पंचायत नवागढ़ के नवीन ग्राम पंचायत बुचिपुर का है। जहां बार बार ट्रांसफॉर्मर फेल के कारण ग्रामीण परेशान है,पेयजल का संकट उत्पन्न हो गई है। मंगलवार रात से जानकारी मिलने तक पूरे गांव में बिजली बीजली बंद थी। जिनकी शिकायत ग्रामीणों ने फ़ोन के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं विद्युत विभाग को भी सूचित भी कर दिया गया है। लेकिन अभी तक जिला के कोई भी अधिकारी इस मामले में ध्यान नही दे रहे है। विभाग के उच्च अधिकारी भी मामले को संज्ञान में नही ले रहे है ।जिनके चलते ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे है, साथ ही साथ इस बार नए ट्रांसफॉर्मर नही लगने पर ग्रामीणों ने राज्य सरकार नारेबाजी और धरना प्रदर्शन की बात कही।
संभागीय कार्यपालन यंत्री मुरारी श्री हरि ने ने बताया कि नियमित रूप से फेल हुए ट्रांसफॉर्मर को भिलाई स्टोर भेजा जा रहा है। हाल में ही 25 केवी के 30 नये ट्रांसफार्मर प्राप्त हुआ है। जिसे जरूरत के आधार पर सिचाईं व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भेजा जा रहा है,आने वाले दिनों में और भी ट्रांसफॉर्मर प्राप्त होने वाला है ।फेल हुए ट्रांसफॉर्मर बदल जाएंगे।कुछ पुराने ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर उपयोगी बनाने का काम भी कार्यलय परिसर में किया जा रहा है।

नवागढ़ / शौर्यपथ / रविवार को भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ मण्डल कार्यकारणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवागढ़ मण्डल के पदाधिकारी शोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहे। पहली बैठक के चलते भगवान गणेश का पूजन किया आरंभ गया।
मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सामने बड़ी चुनौती है हमे सक्रियता से कार्य करना होगा। उन्होंने अयोध्या में राममंदिर निर्माण भूमिपूजन की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस पवित्र अवसर प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम एक भगवा ध्वज श्रीराम के नाम कर अपने घरों में अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही जिला व मण्डल स्तरीय ई बुक व अन्य विषयों पर भी चर्चाए हुई।
बैठक में महामंत्री मिन्टू बिसेन, महामंत्री सुरेश साहू,कोषाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष चैन साहू,युवराज ठाकुर,रोहित साहू,मीना साहू,दिलीप नवरंग,धनीराम निर्मलकर, रामकिशुन साहू, बसन्त विश्वकर्मा,मधु वर्मा,सनत वर्मा,उमेश ध्रुव,मेलाराम यादव,मनहरण सिंह ठाकुर,सुदेश हरि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

बेमेतरा/नवागढ़ ( शौर्यपथ ) नवागढ़ में चर्चित नवागढ़-बेमेतरा मार्ग पर न्यायालयीन आदेशों की अवमानना कर गरीब आदिवासी के मकान एवं दुकान को तोड़े जाने के मामले में मलबे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। नवागढ़ जनपद पंचायत सीईओ ने उक्त भूमि पर पड़े हुए मलबे को उठाने के लिए आदेश कर दिया जबकि उक्त मामला में उच्च न्यायालय ने स्टे ऑर्डर दिया हुआ है। जिसकी आगामी सुनवाई 31 जुलाई को होनी है। सीइओ के आदेश पर वहाँ कर्मचारी हाइवा एवं जेसीबी लेकर पहुँच गए और मलबे को उठाने लगे।
पीड़ित कृष्णा ध्रुव ने बताया कि उसने जेसीबी एवं हाइवा ड्राइवर से पूछताछ किया तो ड्राइवर ने कहा कि हमे लाखन सिंह ने भेजा है। जिसके पश्चात कृष्णा ने मामले की शिकायत कलेक्टर बेमेतरा से की। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने नवागढ़ अनुविभागीय अधिकारी ज्योति सिंह को फोन कर कार्य रोकने हेतु आदेशित किया। जिसके पश्चात एसडीएम ने दखल देते हुए मौके पर जाकर कर्मचारियों को कार्य रोकने को कहा औऱ सीईओ नवागढ़ को फटकार लगाई।
कलेक्टर को दिए शिकायत में आदिवासी कृष्णा ध्रुव ने उल्लेख किया ही पहले ही नवागढ़ तहसीलदार ने न्यायालयीन आदेशों की अवहेलना कर कोरोना काल मे मेरे दुकान व मकान को तोड़कर रोजी रोटी को नुकसान पहुचाया है। फिर भी जनपद के नेता क़ी मंशा पूर्ण नही हो पाई तो सीईओ पर दबाव डालकर न्यायालयीन प्रक्रिया में दखल कर रहे है। उन्होंने कलेक्टर के अतिरिक्त एसडीएम नवागढ़ एवं थाना प्रभारी नवागढ़ को लिखित शिकायत सौपी है, और कोर्ट के मामले में दखल करने वाले के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।
नवागढ़ जनपद पंचायत सीईओ नरपत लाल साहू द्वारा कलेक्टर द्वारा घोषित लॉकडाउन के बीच इस तरह का आदेश देना अनेक सवालों को खड़ा करता है। ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी की सीईओ ने न्यायालयीन मामले में हस्तक्षेप कर लॉकडाउन का भी ख्याल न रखा।


"सामान्य सभा में समतलीकरण का निर्णय लिया गया था,जिसके आधार पर जनपद पंचायत से मलबा उठाने का आदेश दिया गया था।"
एनएल साहू
सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़।

"कलेक्टर के आदेशानुसार मलबा उठाने के कार्य को तत्काल रोकने हेतु सीईओ को निर्देशित किया गया है।"
ज्योति सिंह
एसडीएम नवागढ़।

नवागढ़ / शौर्यपथ / वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम मुरता के युवाओं ने लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए गाँव में पेड़ लगाने का काम किया है। जो आज ग्राम मुरता सहित आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पौधरोपण के प्रमुख सूत्रधार शिक्षक विक्रम साहू ने बताया कि लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज सहित सब कुछ बंद था। जिससे युवाओं का ज्यादातर समय ऑनलाइन गेमिंग एवं चैटिंग में व्यतीत हो रहा था। लिहाजा लॉकडाउन में समय का सदुपयोग करने के लिए व्हाटसएप ग्रुप रामवाटिका बनाया गया। जिसमें गांव के युवाओं को जोड़ा गया। जिसके बाद सभी ने आपस में चर्चा कर कुछ रुपये एकत्रित किए और इस तरह से गांव के सार्वजनिक जगहों में पौधा लगाने की शुरुआत हुई। जो निरन्तर जारी है।

इधर वरुण साहू ने बताया कि पौधरोपण के लिए आवश्यक सामानों सहित पौधे खरीदने के लिए राम वाटिका ग्रुप के सदस्यों ने चन्दा जमा किया। 8 हजार 500 रुपये का 30 नग सिर्फ पाम ट्री खरीदा गया है। जिसमें से 20 पौधों को गांव के मावली मंदिर तालाब किनारें में लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुरता मेनरोड से मावली मंदिर पहुंच मार्ग के दोनों किनारें तकरीबन 30 अशोक के पौधे रोपे गए हैं। यहां युवाओं के द्वारा न सिर्फ पौधरोपण किया जा रहा है, बल्कि उन्हें सुरक्षित रखने जाली तार का घेरा भी लगाया जा रहा है। जिससे कि पशुओं एवं बकरियों से पौधों को बचाया जा सकें।

इस तरह से राम वाटिका ग्रुप ने पौधरोपण कर गांव की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठाया है। जिसे समस्त ग्रामवासियों का भरपुर समर्थन मिल रहा है। इनमें राजदेव साहू, विकास साहू, जितेंद्र साहू, चमन, प्रशांत, अमन, कुंजबिहारी साहू, अजय श्रीवास, संजय साहू, भागिरती साहू, होली साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया।

बेमेतरा/ शौर्यपथ / बुधवार की रात नवागढ़ नगर पंचायत के सीएमओ के शासकीय आवास के सामने स्थानीय लोगो ने खूब हंगामा किया। दरअसल नवागढ़ सीएमओ यमन देवांगन पर स्थानीयजनों ने आरोप लगाया है कि वह अक्सर शराब के नशे पर अपने आवास पर आते हैं और बाहरी महिलाओं का भी आना जाना लगा रहता है। बुधवार की रात लोगो न उनके आवास पर एक स्थानीय महिला को जाते हुए देखा है। जिसके बाद से स्थानीयजन उस महिला को बाहर निकालने की मांग करते रहे।
जानकारी के मुताबिक नवागढ़ सीएमओ यमन देवांगन ने शराब के नशे की हालत में स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की है. घटना के बाद बीती रात ही भारी संख्या में नगरवासी उनके सरकारी निवास के बाहर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया. सीएमओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने की मांग की। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन भीड़ को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए. कार्यवाही न होता देख भीड़ आक्रोशित होने लगी और सीएमओ निवास में पथराव भी किया गया, जिसमें अंदर रखी कार एवं कुछ सामान को नुकसान पहुँचा है।
एसडीओपी एवं टीआई ने संभाला मोर्चा
कई घंटों तक चले इस हंगामे के बाद आखिरकार एसडीओपी राजीव शर्मा, नवागढ़ थाना प्रभारी अम्बर सिंह एवं नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी मौके पर पहुँचे जँहा उन्होंने पब्लिक को सीएमओ यमन देवांगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज बात कही, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर्तव्य हुए जैसे तैसे सीएमओ देवांगन एवं महिला को वहाँ से निकाल कर थाना ले गए। जहाँ पुलिस ने सीएमओ के खिलाफ धारा 294,506 एवं 323 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं जिला प्रशासन ने एसडीएम से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
शराबखोरी पुरानी आदत, मारपीट ने पकड़ी तूल
शिकायतकर्ता मोहन रजक ने बताया कि बुधवार की रात 9 बजे मैं कुमार सिन्हा के किराना दुकान के सामने बैठा था, उसी समय यमन देवांगन आया और मुझे यहां पर क्यों बैठा है, यहां से भाग जाओ कहकर अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। वह अक्सर यहाँ शराब खोरी और लड़कियां लाते रहता है। बता दें कि सीएमओ यमन देवांगन वर्तमान में धारा 452 के मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर हैं।
लिखित शिकायत आई है,जांच कर कार्यवाही होगी
बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि नवागढ़ सीएमओ यमन देवांगन के खिलाफ शंकर नगर के लोगों ने लिखित में शिकायत किया है कि शराब के नशे में मोहन नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की है. शिकायत में उल्लेख है कि सीएमओ सरकारी बंगले में शराब खोरी और अय्याशी करता है। शिकायत के आधार पर जांच में दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही होगी।

" सत्ता के संरक्षण में ऐसे अधिकारी मर्यादा की सीमा को लांग रहे है, ऐसे रंगे हाथ पकड़े गए सीएमओ को बचाने कांग्रेसी नेता जनता तक से भिड़ गए थे,इन्हें तत्काल बर्खास्त कर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि मनचले अधिकारियों को सबक मिले."
दयावंत धर बांधे
प्रदेश मंत्री, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा।


" मामले की रिपोर्ट बना कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है। विभागीय जांच के आधार पर कार्यवाही होगी।"
शिव अनन्त तायल
कलेक्टर, बेमेतरा।

नवागढ़ / शौर्यपथ / प्रदेश भारतीय जनता पार्टी निर्देशन पर भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी के निर्देशानुसार 20, 21 ओर 22 जुलाई को हरेली त्योहार के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ कम से कम 5 पौधा रोपण करना है। इसी के तहत मंगलवार को नवागढ़ मण्डल में छत्तीसगढ़ के प्रथम व कृषि परम्परा से जुड़े हरेली त्योहार पर भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम, नीम,पीपल एवं बरगद के छायादार वृक्ष लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके साथ ही मण्डल के विभिन्न शक्ति केंद्रों में भी भाजपाइयों ने यह अभियान चलाया।
जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है,जहाँ पर श्रावण मास में हरियाली अमावस्या के दिन किसानों का त्यौहार हरेली मनाया जाता है। वृक्षों से ही पाणी मात्र का जीवन है, वृक्षों से हमे आक्सीजन पाप्त होती है तथा वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं, उन्होने कहा कि अधिक-से-अधिक वृक्षों का रोपण एवं उनका संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है।दीवान ने अपने उदबोधन में औषधीय पौधों के रोपण एवं उनके संवर्धन पर विशेष बल दिया तथा कहा कि औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधों का रोपण अत्यंत जरूरी है।
वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन तिवारी ने कहा कि वृक्षों की महत्ता किसी से छिपी नहीं है, वृक्ष एक ओर जहां हमें जीवनदायनी आक्सीजन पदान करते हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण व पदूषण निवारण की दिशा में पमुख भूमिका निभाते हैं। संजीव तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से पर्यावरण को संरक्षित तभी किया जा सकता है जब अधिक-से-अधिक वृक्षों का रोपण किया जाए, वृक्षों का अधिकाधिक रोपण एवं उनका संरक्षण हमारी पाथमिकताओं में सर्वोपरि होना चाहिए।
इस दैरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू,महामंत्री मिन्टू बिसेन,महामंत्री सुरेश साहू,पुर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,देवादास चतुर्वेदी, दयावंत धर बांन्धे,जिला मंत्री मधु रॉय,चैन साहू,राजेन्द्र मिश्रा,महावीर ध्रुव,मधु वर्मा,सनथ वर्मा,मोहन बघेल, ओमकार साहू,उमेश ध्रुव, रोहित साहू,युवराज ठाकुर,सुदेश हरि, मीना साहू,दिलीप नवरंग, किशुन ध्रुव,रामाधार ध्रुव,रामसागर साहू,टीकम पूरी गोस्वामी,रमेश निषाद, राधा गोलू सिन्हा,रीमा रुम्पल टुटेजा, मनीष श्रीवास,हेमा यादव,प्रणय दीवान सहित भाजपा नेता नेताओ ने अपने शक्तिकेन्द्रों में वृक्षारोपण किया।

नवागढ़ / शौर्यपथ / थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस के हत्थे चढे अवैध शराब तस्कर का बड़ा गिरोह, एमपी के 27 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 1360 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 01 लाख 63 हजार दो सौ रूपये के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार हुए। नवागढ़ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेमेतर दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिले में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तहत रविवार एवं सोमवार को मध्य रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि थाना नवागढ ग्राम धौराभाठ खुर्द एवं थाना दाढी ग्राम गांगपुर में अवैध शराब की तस्करी होने की सूचना पर तत्काल थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग – अलग दोनो जगह मौके पर पहुच कर घेराबंदी करते हुए आरोपियो को पकडा गया। जिसमें थाना नवागढ में आरोपी संतोष खाण्डे पिता मंगल खाण्डे उम्र 33 साल निवासी धौराभाठा खुर्द थाना नवागढ के कब्जे से एमपी का 13 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 650 पौवा (117000 मिली) कीमती 78,000/- रूपये को जप्त किया गया।

वही थाना दाढी में आरोपी मोहन कुर्रे पिता घसीयाराम कुर्रे उम्र 38 साल निवासी गांगपुर थाना नवागढ एवं पुष्पराज ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 34 साल निवासी नवागांव कला छिरहा थाना दाढी के कब्जे से 14 पेटी व 10 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कुल 710 पौवा (127,800 मिली) कीमती 85,200/- रूपये जप्त किया गया। उपरोक्त तीन आरोपियो के कब्जे से एमपी का 27 पेटी व 10 पौवा कुल 1360 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब (244,800मिली) कुल जुमला 1,63,200/- रूपये (एक लाख 63 हजार दो सौ रूपये) को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।


उक्त कार्यवाही पुलिस थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, थाना दाढी प्रभारी उप. निरीक्षक आनंद कोमरा, सउनि जगमोहन कुंजाम, सउनि तुलाराम देशमुख, सउनि भानु पटेल, प्र. आर. सुरेश ठाकुर, प्र. आर. सुशील वैष्णव, आर. पूना सिंह, आर. विनोद सिंह, आर. रवि चंद्रवंशी, आर. राज आडिल, आर. चुरावन पाल, आर. हीरालाल साहू, आर. संजय चंद्राकर, आर. हेम प्रसाद साहू, आर. छन्नु टंडन, आर. बालमुकुंद ठाकुर, आर. राजेन्द्र साहू, आर. विजय घृतलहरे, आर. कमलेश नवरत्न, आर. भुपेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)