October 24, 2025
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (522)

नवागढ़ / शौर्यपथ / ममता स्मृति शोसल वेलफेयर क्लब नवागढ़ के तत्वावधान में गुरुद्वारा के सामने कब्बडी ग्राउण्ड में बुधवार को राज्य स्तरीय ओपन कब्बडी चैंपियनशिप दंगल 2021 उद्‌घाटन छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, ममता क्लब अध्यक्ष शाहिद खान सहित नगर व क्षेत्र के सम्मननिय विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ ममता क्लब के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत राष्ट्रगान के साथ हुआ। पहला मैच महिला वर्ग में दिल्ली एवं उत्तराखंड के बीच हुआ, जिसमें रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड को जीत हासिल हुई। मैच के दौरान बड़ी संख्या में इनामों की बारिश भी हुई।
इसी बीच कबड्डी देखने पहुँचे भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने ममता क्लब को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमे गर्व है कि नगर में एक ऐसा क्लब है जो लगातार वर्षो से इस पारम्परिक अयोजन को संरक्षित किये हुए है। श्री दीवान ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व होता है कबड्डी खेल बहुत ही पुराना और पारम्परिक खेल है। इस खेल विधा से जुड़कर व्यक्ति में स्फूर्ति और चपलता आती है शरीर स्वस्थ होता है तथा ऐसे खेल प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ी में निर्णय लेने की क्षमता,संघर्ष करने की प्रवृति,चुनौतियों का सामना करने का साहस आत्मविश्वास,मिलनसारिता आदि गुणों का विकास होता है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आज भी कबड्डी खेल के प्रति लोगों में ललक और प्रेम है इसका अंदाजा यहाँ के भारी संख्या में खेल का आनन्द लेने पहुँचे दर्शकदीर्घा के माध्यम से सहज ही लगाया जा सकता है।
ज्ञात हो कि कब्बडी प्रतियोगिता का पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये द्वरा विधायक गुरुदयाल बंजारे, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये द्वारा शाहिद खान, तृतीय पुरस्कार 8 हजार रुपये द्वारा दिलबाग सिंह ठाकुर है।वही महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये द्वरा विधायक गुरुदयाल बंजारे, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये द्वारा नंद गुप्ता, तृतीय पुरस्कार 8 हजार रुपये द्वारा जमाल कुरैशी सहीत अनेक प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस दौरान आयोजन समिति के सुखनंदन सोनी,सुरेश बंजारे, फहीम खान,जाकिर खान,प्रवीण दुबे,अरुण वैष्णव,विनय हरिहारनो,श्रीकांत ठाकुर,सादाब खान,अजय तिवारी,भुखन यादव,तिलक कुम्भकार,अनिल पाठक,संतोष खुराना,हेमा यादव,प्रांजल बंजारे,राजा खान,संतोष श्रीवास,शेखर महिलांग,सोम ठाकुर,अभिषेक जोशी,सुरेश देवांगन, मोहन पाल,नितिन दुबे, शाहनवाज खान आदि उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ थाना अंतर्गत नवागढ़ - बेमेतरा मुख्य मार्ग पर ग्राम खपरी मोड़ पर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें माजदा और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल है। थाना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 1 बजे एक स्वराज माजदा वाहन क्रमाक सीजी 04 जे 5891 नवागढ़ की तरफ से जा रही थी, वही ऑटो रिक्शा क्रमांक सीजी 04 एमसी 8203 बेमेतरा की ओर से आ रही थी, तभी खपरी मोड़ पर दोनों में सीधी भिड़ंत हुआ, भिड़ंत इतनी जबर्दश्त थी कि ऑटो रिक्शा दूर छिटक गया तथा उसमे सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। देखते ही देखते राहगीरों व ग्रामीणों का भीड़ लगने लगा। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण व राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से नवागढ़ अस्पताल घायलो को इलाज के लिए भिजवाये। दोनों की स्थिति को खराब होता देख नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायलों को बेमेतरा रिफर किया गया, और बेमेतरा से रायपुर ले जाते समय एक कि मौत हो गयी।
मृतक का नाम सुशील बंजारे उम्र 52 वर्ष तथा घायल का नाम गेंदलाल जांगड़े उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम ढेकुना थाना सिमगा से है। जोकि रायपुर गए हुए थे। नवागढ़ थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी माजदा चालक के खिलाफ धारा 379 व 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। माजदा चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

बेमेतरा / शौर्यपथ / गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय की पुुण्यतिथि को भाजपा समर्पण दिवस के रूप में आयोजित करेगी। समर्पण दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन पर जिला भाजपा कार्यालय, जिला के सभी मंडलों, शक्तिकेन्द्र एवं बूथों में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, ओम प्रकाश जोशी जिला अध्यक्ष, संध्या परगिनहा प्रदेश मंत्री, विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा जिला महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावन्त धर बांधे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कसार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लता वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास घरडे, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू राजपूत लोधी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष महावीर ध्रुव, अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष आकिब मलकानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपेश साहू, अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु राय, तोप सिंह टंडन, राजकुमार देशहरा, पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होरीलाल सिन्हा, ईश्वर पटेल, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गा सोनी, मधु राजपूत, सजनी यादव किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मूलचंद शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा नेतागण उपस्थित रहेंगे। वही मण्डल स्तरीय कार्यक्रम में अभी मंडल प्रभारियों को उपस्थिति में होगा, जिसमें नवागढ़ मंडल में फिरतू राम साहू,बेरला मंडल में विकास धर दीवान, मारो मंडल में सुरेंद्र सिंह ठाकुर, खण्डसरा मंडल में टार्जन साहू, बेमेतरा शहर मंडल में सुरेश सिंघानिया, बेमेतरा ग्रामीण मंडल में विजय सुखवानी, परपोड़ी मंडल में अजय तिवारी, साजा मंडल में नरेंद्र वर्मा,भिम्भौरी मंडल में रीना साहू एवं थान खम्हरिया मंडल में राजा पांडे शामिल होंगे।
विकास दीवान ने कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि भाजपा की रीढ़ उसका बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता है। हमें प्रत्येक गांव में पीएम मोदी की सरकारी योजनाओं की जानकारी देनी होगी। कोविड 19 के बीच सर्वजन हिताय बजट देने का काम किया गया है। उन्होंने सम्बंधित जिला,मण्डल,शक्तिकेन्द्र व बूथ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहने को अपील किया।

नवागढ़ / शौर्यपथ / धनगांव के तिवारी परिवार में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में व्यास अमर कृष्ण शास्त्री ने कहाँ की भागवत कथा न केवल जीवन बल्कि मौत भी संवारती है। भागवत कथा हमें भवसागर से अमरत्व की ओर ले जाने का मार्ग बतलाती है। मानव जीवन का लक्ष्य प्राप्त करवाती है, इसलिए जब भी जहां भी अवसर मिले, इसे श्रद्धापूर्वक सुनना चाहिए। हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे गले में भी कालरूपी मौत का सर्प पड़ा है। मोह माया में हमें दिखाई नहीं देता। भागवत कथा हमें जगाती है। शास्त्री जी ने कहां की श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से प्राणी के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और उसके अंदर लौकिक और आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ प्राप्ति के लिए बहुत कठिन प्रयास किए जाते थे।
आचार्य अमर कृष्ण शास्त्री ने छठवें दिवस भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा गमन, कंस वध एवं रूपमणी विवाह की कथा सुनाई। कंस वध के विषय पर कथावाचक शास्त्री ने कहा कि अधर्म का नाश कर धर्म की रक्षा करने के संकल्प के साथ ही भगवान इस धरती पर अवतरित हुए थे। उन्होंने अपने मामा कंस का वध करके बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। कंस मन का प्रतीक है। आज भी वह प्रत्येक मानव को बुराईयों की ओर ले जा रहा है। इसका प्रमाण है, हमारा वर्तमान समाज, आज समाज में बढ़ता हुआ पाप और भ्रष्टाचार मानव मन की देन है। प्रत्येक मानव अपने स्वार्थ की पूर्ति करना चाहता है फिर वो मार्ग पाप का ही क्यों न हो।इसलिए संतों ने कहा है कि मन शिक्षा से नहीं बल्कि दीक्षा से नियंत्रित होता है। दीक्षा जिसका अर्थ है दिखा देना जब तक मनुष्य वास्तविक धर्म से नहीं जुड़ जाता तब तक उसका मन परिवर्तित नहीं हो सकता है। मनुष्य की मन, बुद्घि और सोच के अनुसार धर्म की अनेक परिभाषाएं है, पर ये परिभाषाएं भी मानव मन को बदलने में असमर्थ है। इसलिए आवश्यकता है श्रीकृष्ण जैसे गुरु की शरण में जाने की वहीं इस मथुरा रुपी देह में ईश्वर का प्रगटीकरण करते है और तभी मन रुपी कंस की समाप्ति होगी। जीव परमात्मा का अंश है इसलिए जीव के अंदर अपारशक्ति रहती है यदि कोई कमी रहती है वह मात्र संकल्प की होती है संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे।
(रुखमणी विवाह की झांकी ने मोहा मन)
रुखमणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर उन्होंने कहा कि रुकमणी के भाई रुकमि ने उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगे उन्होंने कहा शिशुपाल असत्य मार्गी है और द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण सत्य मार्गी है इसलिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपनाएगी । अंततः भगवान श्री द्वारकाधीश जी ने रुक्मणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया और उन्हें पत्नी के रूप में वरण करके प्रधान पटरानी का स्थान दिया। रुक्मणी विवाह प्रसंग पर आगे शास्त्री ने कहा कि जो भक्त व प्रेमी इस प्रसंग को श्रद्घा के साथ श्रवण करने एवं कृष्ण रुकमणी विवाह में शामिल होने से कन्याओं को अच्छे घर और वर की प्राप्ति होती है उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है और दांपत्य जीवन सुखद रहता है। श्रीकृष्ण एवं रुकमणी विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। आयोजक परिवार के हरिओम तिवारी ने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक कथा का समय है 10 फरवरी को सुदामा परीक्षित मोक्ष एवम 11 फरवरी को तुलसी वर्षा हवन कथा विश्राम दिवस होगा।

नवागढ़ / शौर्यपथ / ममता स्मृति शोसल वेलफेयर क्लब नवागढ़ के तत्वावधान में गुरुद्वारा के सामने कब्बडी ग्राउण्ड में बुधवार से शुरू हो रहे राज्य स्तरीय ओपन कब्बडी चैंपियनशिप दंगल 2021 उद्‌घाटन ससंसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष सहित नगर व क्षेत्र के सम्मननिय विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संपन्न होगा । 10 से 11 फरवरी तक आयोजित दो दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्गों में होगी। जिसका प्रवेश शुल्क मात्र 350 रुपये है।
छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यो में प्रसिद्ध नवागढ़ के कब्बडी प्रतियोगिता का पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये द्वरा विधायक गुरुदयाल बंजारे, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये द्वारा शाहिद खान, तृतीय पुरस्कार 8 हजार रुपये द्वारा दिलबाग सिंह ठाकुर है।वही महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये द्वरा विधायक गुरुदयाल बंजारे, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये द्वारा नंद गुप्ता, तृतीय पुरस्कार 8 हजार रुपये द्वारा जमाल कुरैशी सहीत अनेक प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रदेश भर में प्रसिद्ध टूर्नामेंट, दूर दराज से आती है टीमें
ममता क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान ने बताया कि सन 1944 से स्थापित ममता क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष कबड्डी प्रतियोगिता नवागढ़ में आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध है,इसमें शामिल होने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, रायपुर,भिलाई,दुर्ग,कोरबा,बिलासपुर,भोपाल,कवर्धा आदि सहित दूर दराज की टीमें हिस्सा लेने आती है।यहाँ आम लोगो के द्वारा भी लगातार मैच के दौरान अनेक प्रकार के पुरस्कार की घोषणा होते रहती है। जिसके चलते प्रतियोगिता काफी रोमांचक होती है।
कबड्डी ग्राउंड क्लब के सदस्यो द्वारा मैदान तैयार करने में काफी मेहनत की जा रही है। विशेष मिट्टी मंगवाकर डाला गया, जिससे अब आकर्षक कबड्डी मैदान लगभग तैयार हो गया है। आयोजन समिति के सुखनंदन सोनी,सुरेश बंजारे, फहीम खान,जाकिर खान,प्रवीण दुबे,अरुण वैष्णव,विनय हरिहारनो,श्रीकांत ठाकुर,सादाब खान,अजय तिवारी,भुखन यादव,तिलक कुम्भकार,अनिल पाठक,संतोष खुराना,हेमा यादव,प्रांजल बंजारे,राजा खान,संतोष श्रीवास,शेखर महिलांग,सोम ठाकुर,अभिषेक जोशी,सुरेश देवांगन, मोहन पाल,नितिन दुबे, शाहनवाज खान आदि ने दर्शकों को बढ़ी संख्या में आकर कबड्डी का आनंद लेने की अपील की।।

बेमेतरा / शौर्यपथ / 14 फरवरी को माता-पिता का पूजन कर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का अपील संस्कृतिप्रिय सभी जिले एवं प्रदेशवासियों से परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ बेमेतरा के अध्यक्ष सोनू साहू ने किया और साहू जी ने बताया 14 फरवरी को पश्चिमी देशों में युवक युवतियाँ एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्डस, फूल आदि देकर वेलेन्टाइन डे मनाते हैं । यौन जीवन संबंधी परम्परागत नैतिक मूल्यों का त्याग करने वाले देशों की चारित्रिक सम्पदा नष्ट होने का मुख्य कारण ऐसे वेलेन्टाइन डे हैं जो लोगों को अनैतिक जीवन जीने को प्रोत्साहित करते हैं । इससे उन देशों का अधःपतन हुआ है । इससे जो समस्याएँ पैदा हुईं, उनको मिटाने के लिए वहाँ की सरकारों को स्कूलों में केवल संयम अभियानों पर करोड़ों डॉलर खर्च करने पर भी सफलता नहीं मिलती । अब यह कुप्रथा हमारे भारत में भी पैर जमा रही है । हमें अपने परम्परागत नैतिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए ऐसे वेलेन्टाइन डे का बहिष्कार करना चाहिए ।
इस संदर्भ में विश्ववंदनीय पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने की है एक नयी पहल ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’। देश में कई लोग वेलेन्टाइन डे मनाते हैं परंतु क्या कोई ये जानने कि कोशिश करता है कि ये ‘वेलेन्टाइन डे’ कहाँ से शुरू हुआ अथवा इसके पीछे क्या राज है। “हजारों-हजारों युवक-युवतियाँ तबाही के रास्ते जा रहे हैं । वेलेंटाइन डे’ के बहाने ‘आई लव यू–आई लव यू’ करते करते दिन-दहाड़े लड़का-लड़की एक-दूसरे को छुएँगे तो रज- वीर्य का नाश होगा । आने वाली संतति तो तबाह होगी लेकिन वर्तमान में वे बच्चे-बच्चियाँ भी तो तबाह हो रहे हैं । तो लाखों-लाखों माता-पिताओं के हृदय की पीड़ा से मेरा हृदय द्रवित हुआ । मेरा हृदय इसका समाधान खोजते-खोजते जहाँ सभी समस्याओं का सही उत्तर मिलता है, उधर गया तो मैंने कहा : विरोध नहीं, विद्रोह नहीं । तो ऐसी गंदगी हमारे देश में न आये इसलिए मैंने वेलेंटाइन डे’ मनाने के बदले ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस ‘ मनाने का आह्वान किया है।
दूरदृष्टि के धनी ऋषि-मुनियों के देश के बच्चों व युवान-युवतियों को अपने ओज, तेज, बल,वीर्य का नाश करने वाले ‘वेलेन्टाईन डे’ का त्याग करना चाहिए । इस दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनायें । बच्चे-बच्चियाँ माता-पिता का आदर-पूजन करें और उनके सिर पर पुष्प रखें, प्रणाम करें तथा माता-पिता अपनी संतानों को प्रेम करें । इस दिन बच्चे माता-पिता का सम्मान करें और माता-पिता बच्चों पर स्नेहाशीष बरसायें । प्रभु के नाते एक दूसरे को प्रेम करके अपने दिल के परमेश्वर को छलकने दें । बेटी माँ को तिलक करे, माँ बेटी को तिलक करे । बेटा बाप को तिलक करे, बाप बेटे को तिलक करे और माता-पिता संतानों को आशीर्वाद दें त्रिलोचन भव । तुम्हारी बाहर की आँख के साथ भीतर की, विवेक की, ज्ञान की कल्याणकारी आँख जाग्रत हो । मातृदेवो भव। पितृदेवो भव।बालिकादेवो भव। कन्यादेवो भव। पुत्रदेवो भव । संस्कृति तो भलाई करती है और विकृति पतन।
हमारी भारतीय संस्कृति में माता-पिता को देव कहा गया है । मातृदेवो भव । पितृदेवो भव । आचार्यदेवो भव । माता-पिता ने हमारे पालन-पोषण में कितना कष्ट उठाया है और हमारे आचार्यों ने हमें सही ज्ञान की सीख दी है । इनकी पूजा-अर्चना व सेवा करने से छोटे-से-छोटा व्यक्ति भी महान बन जाता है । माता-पिता एवं गुरु की सेवा करनेवाला स्वयं चिरआदरणीय बन जाता है । इस सिद्धांत को जिन्होंने भी अपनाया वे खुद भी आदरणीय और पूजनीय बन गये, फिर चाहे वे भगवान गणेशजी हों, भगवान श्रीरामचंद्रजी हों, भीष्म पितामह हों अथवा एक साधारण सा बालक श्रवणकुमार हो या फिर अपने माता -पिता व सदगुरु की सेवा-भक्ति करने वाले विश्वयापी संत श्री आशारामजी बापू हो ।
मंदिर में तो पत्थर की मूर्ति में भगवान की भावना की जाती है जबकि जीते जागते माता-पिता एवं गुरुदेव में तो सचमुच भगवान बसे हैं । ऐसे देवस्वरूप माता-पिता व गुरुजनों का जहाँ आदर-पूजन होता हो वहाँ की धरती माता भी अपने आपको सौभाग्यशाली मानती है ।

नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी द्वारा कार्यकारणी को घोषणा शनिवार को की गई। जिसमें बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर नवागढ़ विधानसभा के होरिलाल सिन्हा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही नवागढ़ के कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह नज़र आया, सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी का इज़हार किया।
उल्लेखनीय है को होरिलाल पुर्व में जनपद पंचायत बेमेतरा सदस्य रह चुके है। नवागढ़ विधानसभा के खण्डसरा मण्डल में इनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है।पिछले 2 वर्षों से वे लगातार उस क्षेत्र में सक्रिय है औऱ पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम का संचालन कर रहे है।सदस्यता अभियान, सेवा सप्ताह, कोरोना महामारी में सेवाकार्य, पीएम राहत कोष के लिए निधि संग्रह एवं राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में इन्होंने पूरी निष्ठा से कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इन्हें सौंपी है।
होरिलाल सिन्हा ने कहा कि मैं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी एवं जिला महामंत्री विकास धर दीवान के आभारी है जिन्होंने उन्हें इस दायित्व के काबिल समझा। मैं निश्चित रूप से पार्टी द्वारा दिये प्रत्येक आदेश पर कार्य करूंगा, और पिछड़ा वर्ग मोर्चा को मजबूत करने लिए समर्पित हूँ।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष फिरतु राम साहु, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला मंत्री रीना साहू, शरद जोशी,दीपक तिवारी,राजेश दत्त दुबे,कुंज बिहारी, छन्नू गुप्ता, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर ध्रुव, नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, नरेंद्र शर्मा, डॉ. जगजीवन खरे, मधु रॉय, गिरेन्द्र महिलांग,दुर्गा सोनी, सुभाष सोनी,महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, चैन साहू, युवराज़ ठाकुर, रोहित साहू, रामसागर साहू, उमेश ध्रुव, मोहन बघेल, दिलीप नवरंग, महेश टण्डन, अमिता बघेल, तनु दीवान, टीकम पूरी गोस्वामी, रुम्पल टुटेजा, रमेश निषाद, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास , सुरेश निषाद आदि ने हर्ष जताया।

नवागढ़ /शौर्यपथ / अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरीद्वार द्वारा संचालित आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार हर-हर गंगे घर-घर गंगे कार्यक्रम 14 जनवरी से 27 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हरिद्वार महाकुंभ से गंगाजल को नवागढ़ ब्लॉक के सभी इकाइयों में श्रद्धालुओं के घर तक पहुचाने के लिए प्रज्ञापीठ योगिद्वीप केशला में ब्लॉक स्तरीय बैठक शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें जिला संयोजक खोमराम साहू, ब्लॉक संयोजक बीके वर्मा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शशांक चिंचोलकर सहित ब्लॉक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में जिला संयोजक साहू ने बताया कि 16 फरवरी बसन्त पंचमी को भव्य कलश यात्रा के साथ हर-हर गंगे घर-घर गंगे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। रायपुर में हरिद्वार से जल पहुँच गया है, जिसे बसन्त पंचमी से रथ यात्रा के साथ घरों तक पहुँचकर वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर मिलाप राम साहू, वीरेन्द्र जायसवाल, संतोष साहू,गेन्दू निषाद, रामदिल निषाद, बिसहत साहू, हेम साहू, सुरेंद्र साहू, अंगत निषाद, परदेशी निषाद, मनोज वर्मा, सीताराम सेन, इंद्रकुमार वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / कांग्रेस पार्टी ने केंद्र के मोदी सरकार द्वारा पारित 3 किसान विरोधी कृषि कानून को वापस लेने हेतु किसानों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है। किसानों द्वारा उक्त कानून के विरोध में शनिवार को चक्का जाम का निर्णय लिया है। जो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर संबलपुर में 12 बजे दोपहर से 3 बजे तक धरना,प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाना है। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा नियुक्त सभी प्रभारी उपस्थित रहेंगे। सम्बलपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत ने अपील किया कि प्रदर्शनके कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण/समस्त प्रकोष्ट के अध्यक्ष जन,पदाधिकारी गण ,कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर चक्का जाम को सफल बनावे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / श्री राम मन्दिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति नवागढ़ खण्ड ने मंगलवार को राम मंदिर के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये समर्पण राशि एकत्र किये। झांकी के युवराज सिंह ठाकुर ने 51हजार, किरण सिंह ठाकुर ने 51 हजार, गिरीश शंकर शर्मा ने 11 हजार एवं प्रदीप वैष्णव ने 12 हजार रुपये समर्पण राशि दिया। जिसका आशीष तिवारी (जिला संयोजक), आदित्य ठाकुर राजपूत (जिला संरक्षक), विकास धर दीवान (जिला सहसंयोजक धन संग्रहण अभियान), विजय सिन्हा (जिला प्रभारी),राजकुमार चौहान (जिला संयोजक), हर्ष तिवारी,संतोष खुराना (संघचालक नवागढ़ खण्ड),संतोष देवांगन (प्रधानपाठक शिशु मंदिर नवागढ़), देवादास चतुर्वेदी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं मिन्टू बिसेन मण्डल महामंत्री, रुम्पल टुटेजा की उपस्थिति में रशीद प्रदान किया गया।
आशीष तिवारी ने नवागढ़ खण्ड को बधाई देते हुए कहा कि पूरे जिले में नवागढ़ खण्ड का कार्य वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम जितनी राशि समर्पित की जाय वह कम है, यह मंदिर पूरे भारतवासियों का है इसलिए आवश्यक होता है कि सभी का अंश इसमें लगे, जिसके लिए हमारे कार्यकर्ता निरंतर कार्य कर रहे है।
विकास दीवान ने समर्पण राशि देने वालो धन्यवाद देते हुए कहा को अपने पूर्वजों के नाम राम मंदिर के लिए राशि देकर इन्होंने वास्तविक श्रद्धांजलि दी है। इस पुण्य कार्य के लिए पूर्व जहाँ भी होंगे इनको आशीर्वाद देंगे। लोगो को इनसे प्रेरणा लेकर राम काज में तन मन धन से सेवा करनी चाहिये।
युवराज सिंह ठाकुर ने कहा कि भगवान राम के छोटा सा समर्पण दे पाना हमारे लिए सौभाग्य का पल है। राम मंदिर निर्माण के लिए जो दिया जाए वह कम है क्योंकि जो हमे मिला है वह सब राम का ही है। सभी से आग्रह है कि इस कार्य मे सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
संघ चालक खुराना ने बताया कि नवागढ़ खण्ड ने 51 लाख रुपये समर्पण राशि जुटाने का लक्ष्य लिया है और कुछ ही दिनों में हम इसे सफलता से प्राप्त कर लेंगे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)