November 22, 2024
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (567)

मुंगेली शौर्यपथ// छत्तीसगढ़ शासन शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने विगत दिनों जिले के विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उद्यान रोपणी सारधा में उद्यान विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और उन्होने योजनाओं के कियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में लद्यु एवं सीमांत कृषक निवास करते है और वे आर्थिक रूप से समक्ष नहीं है। उन्होने लद्यु और सीमांत कृषकों को आर्थिक रूप से समक्ष बनाने के लिए उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने उद्यान विभाग की राज्य पोषित योजना एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के भी समीक्षा की और उन्होने इन योजनाओं का लाभ पात्र कृषक को प्रदान करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री रामवीर सिंह तोमर सहित उद्यान अधीक्षक और ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

// हेंडिंग//18 माह की वेदिका निसाद 20 घंटे घर से थी गायब आज सुबह तलाब मे तैरती हुई मिली लास परिवार व गांव मै सोक लहर । // मुंगेली शौर्यपथ// मिलीजानकारी के अनुसार वेदिका 20 घंटे से घर से थी लापता ।परिजनों ने अपने आसपास बहुत खोजबीन करने के बाद भी नही मिला वही परिवार वाले गांव मे अपने रिस्तेदार मे कही चले जाने की जानकारी खोजबीन व आने जाने की जानकारी लेने पर कोई भी ब्यक्ति नही देखने की बात कही गई । है आज सुबह घर से लगे हुये तलाब मे ग्रामीणों ने तैरती हुई एक बच्ची दिखाई दिया । इसकी जानकारी होते ही गांव के आसपास के लोगों भीड उमड पडा । तब गांव व परिवार वाले इसकी जानकारी पुलिस थाना फास्टरपुर सेतगंगा को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तैरती हुई 18 माह की बच्ची को बाहर निकाला गया । मां व उनके पिता ने अपने बेटी विदका की रूप मे पहिचान किया गया । मृतका की परिवार वाले रो रोकर हो रहा है बुराहाल । अचानक 18 माह की एक छोटी बच्ची की चले जने से गांव मे सोक की लहर दिखाई दे रहा है पुलिस ने पंचनामा कर साव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय के लिये भेज दिया गया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी है बाईट / थाना फास्टरपुर-सेतगंगा ए एस आई ठाकुर

मुंगेली शौर्यपथ// नियमितिकरण, वेतन वृद्वि महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेश सहित सभी विभागों के नियमित एवं अनियमित कर्मचारी हड़ताल करेंगे। श्रीकांत लास्कर प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली ने बताया कि फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संभागीय संयोजक बी.पी. सोनी एवं जिला संयोजक डा. आई पी यादव उपसंयोजक अवधेश शुक्ला, संतोष मिश्रा कामता साहू जिला मुंगेली के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा समर्थन देते हुए जिला मुंगेली उपाध्यक्ष ताकेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष मनीष तम्बोली, ब्लाक मुंगेली अजय क्षत्रीय, लोरमी नितीन चंद्राकर, पथरिया अयोध्या साहू एवं श्रीमती प्रिया यादव ने समस्त अनियमति कर्मचारियों से सत्त सम्पर्क कर कार्यालय प्रमुख को आवेदन देकर अवकाश लेते हुए कहा कि - प्रदेश हित में करेंगे काम, काम का लेंगे पूरा दाम। वर्तमान सरकार की जन घोषणा में शामिल शासकीय कर्मचारियों को सम्मान- समस्त तृतीय चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारियों के लिए क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं चार स्तरीय वेतनमान लागू किया जाएगा। अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितिकरण की कार्यवाही की जाएगी एवं किसी की भी छटनी नहीं कि जाएगी। पौने तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार कर्मचारियों को किये गये वादे को भूल रही है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन के विरोध में सभी संगठनों के साथ एक साथ मैदान में खड़े होकर 03 सितम्बर 2021 को कलम रख-मशाल उठा, पांचवें चरण का आंदोलन करने जा रही है। वहीं विभिन्न विभागों के नियमित कर्मचारियो के साथ-साथ अनियमित संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, प्लेसमेंट, मानदेय एवं अशकालीन कर्मचारी, छत्तीसगढ़ संयुक्त अनयिमित कर्मचारी महासंघ भी फेडरेशन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर मांग में शामिल है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कार्यालीयन एवं मैदानी क्षेत्र मे कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी शामिल है। 14 सूत्रीय मांग 1. लिपिक संवर्ग के वितेन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत किया जावें। 2. प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का पांच प्रतिशत एवं जनवरी 2020 का चार प्रतिशत कुल 09 प्रतिशत महगांई भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जावें। 3. छत्तीसगढ़ वेतन पुनिरीक्षण नियम 2017 का बकाया ऐरियस चार किश्तों का भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावें। 4. सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति क्रमोन्नति समयमान एवं तृतीय समयमान वेतन का लाभ समय-सीमा में प्रदान किया जावें। 5. सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतन स्वीकृति आदेश जारी किया जावें। 6. शासकीय सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के परिवार को राजस्थान सरकार के आदेश के तर्ज पर 50 लाख अनुग्रह राशि स्वीकृति आदेश जारी किया जाए। कोरोना ड्यूटी में लगाये गये शासकीय सेवकों को कोरोना भत्ता दिया जाये। 7. समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। एवं सेवा से पृथक अनियमित कर्मचारियों को सेवा में बहाल किया जावें तथा किसी की भी छटनी न की जावें। 8. जन घोषणापत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाए साथ ही घोषणापत्र में उल्लेखित अन्य मांगों को पूरा किया जावें। 9. छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के मूल वेतन के आधार पर 10 प्रतिशत गृह भत्ता सहित अन्य समस्त भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जावें। 10. राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावें। 11. तृतीय क्षेणी के पदों पर 10 प्रतिशत के बंधन को मुक्त करते हुए समय-सीमा के भीतर अनुक्ंपा नियुक्ति के समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावें। 12. कार्यभारित/आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों सामान वेतन भत्ते एवं पेंशन का लाभ दिया जावें। 13. प्रदेश के पटवारियों को पदोन्नति एवं लेपटाॅप के साथ उनके कार्यालयों में कम्प्यूटर की समस्त सुविधा दी जावें। 14. पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु 20 वर्षो से लंबित राज्य पुर्नगठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित कर पेंशनरी दायित्वों का मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच बटवारा तत्काल किया जाए, साथ ही सेन्ट्रल पेंशन प्रोसेंसिंग से भारतीय स्टेट बैंक गोंविदपुर भोपाल से पृथककर रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित कर छत्तीसगढ़ के प्रकरणों का निपटारा किया जावें। जिलाध्यक्ष श्रीकांत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़िया सरकार वर्तमान में अनियमित कर्मचारियों की मांगों को अनसुना कर रही है। जबकि विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान अनियमित कर्मचारियों के संघर्ष के समय उनके मंचो में वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्रीएविभिन्न कैबिनेट मंत्रीए विभिन्न विधायक तथा अनेको जन प्रतिनिधियों ने जा जाकर 10 दिनों में नियमितीकरण का वायदा किया था और सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करनेए छटनी नही किये जाने एवं आउटसोर्सिंग बन्द किये जाने के मुद्दे को जन घोषणा पत्र में सम्मिलित किया गया था। माननीय मुख्यमंत्री के घोषणा उपरांत सचिव वाणिज्य एवं उद्योग की अध्यक्षता में समिति के गठन होने के उपरांत भी आज तक कर्मचारी हितों में किसी प्रकार का नीति निर्देश जारी नहीं किया गया है जबकि मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में कर्मचारी हितों में संविदा नियम एवं अन्य नियमों को संशोधन करते हुए नवीन नीति निर्देश जारी किया गया है छत्तीसगढ़ में अभी भी पुराने ढर्रे पर का चल रहा है जिससे कर्मचारियों के वेतन वेतन वृद्धि मात्र 20ः बढ़ता है उसे भी 2 वर्ष पूर्व घटाकर 12ः कर दिया गया है जिससे कर्मचारियों में वेतन असमानता व कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जुलाई 2021 में वेतन वृद्धि किया जाना था लेकिन वित्त विभाग या सामान्य प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की वेतन वृद्धि के संबंध में आदेश जारी नहीं किया गया है हमारी मांग है कि पूर्व में जो वेतन के 8ः हटाए गए थे उन्हें पुनः दिया जावे वह वर्तमान में वेतन वृद्धि 30ः के अनुसार किया जावे।

अखिल भारतीय अम्बेडकर कल्याण संघ"" के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद चक्रवर्ती द्वारा डॉ ० शैलेश कुमार सागर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है , पत्रकारों को जानकारी देते हुए डॉ ० शैलेश कुमार सागर ने कहा कि बाबा साहब के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए संग़ठन औऱ समाज को मजबूती प्रदान करेंगे , औऱ समाज के हित में जो भी कार्य होगा उसके लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी , आज इस देश में दलितों के ऊपर बहुत ही अत्यधिक अत्याचार हो रहे हैं औऱ समाज के लोग मजबूर हैं अपनी हक औऱ अधिकार की लड़ाई नहीं पा रहे हैं , बाबा साहब डॉ ० भीमराव अंबेडकर ने कहा था "शिक्षित बनो , संगठित रहो , संघर्ष करो " ये बात आज के समाज औऱ युवाओं को जाननी औऱ समझनी होगी , आज इस देश में SC/ST/OBC/ औऱ अल्पसंख्यक समुदाय अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं , आए दिन उनके साथ दुर्व्यवहार , मारपीट , बलात्कार , हत्याकांड जैसे कुकृत्य किये जा रहे हैं , जिससे समाज का विकास अवरूद्ध है , हमारा समाज बहुत पीछे होता जा रहा है आज सभी को एक होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी , आज नौकरियों में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , के आरक्षण मे निरंतर कटौती करने का काम वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है , जो कि चिंता का विषय है , मंहगाई, बेरोजगारी , की मार आज सबसे ज्यादा हमारा दलित समाज ही झेल रहा है ! बाबा साहब ने कहा था हमें एक होकर अपने हक़ अधिकार लेने की लड़ाई लड़नी होगी !

मुंगेली / शौर्यपथ / जनसमुदाय तक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन के रूप में इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 आज 01 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है। इसी सिलसिले में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा संयुक्त रूप से आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जिले के विकास खण्ड मुंगेली, लोरमी और पथरिया हेतु तीन सुपोषण रथ को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। कुपोषण और एनीमिया के स्तर स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन निरंतर किया जा रहा है।
कलेक्टर वसंत ने राष्ट्रीय पोषण माह के सफलता के लिए मैदानी स्तर के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के सदस्य एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास समिति के सभा पति श्री वशी उल्ला खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अनुराधा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत, मुंगेली के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति मृदुला ऋषि, पर्यवेक्षक श्रीमति विभा मसीह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली के सहायक ग्रेड-01 श्री रामस्वरूप यादव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री एस आर लहरे, सूचना सहायक ग्रेड-01 श्री राजेश नेताम, श्री संतोष कुमार कोरी और श्री कोमल देवांगन ने शॉल और श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर सहायक संचालक श्री लहरेे ने कहा कि श्री यादव सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी है। वे अपने कार्यो के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर रहे और अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निभाया है।
श्री लहरे ने श्री यादव के सेवानिवृत्त होने पर उनके सुदीर्घ स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह को श्री प्रमोद पाठक, श्री सुशील शुक्ला, जयकुमार ताम्रकर और श्री टीकाराम साहू ने भी संबोधित किया और श्री यादव के उज्जवल एवं दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर मिलऊ यादव, श्री गुड्डू यादव, श्री फलित जांगड़े, श्री समीर टंडन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नंदराम यादव ने किया।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ के क्रियान्वयन सहित विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में राजस्व, पंचायत, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के खेतो में पहुॅचकर गिरदावली का कार्य किया जा रहा है।
उन्होने त्रुटि रहित गिरदावली के कार्य को 20 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने शासकीय नजूल भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, स्थाई पट्टो का भूमि हक में परिवर्तन तथा, नजूल परिवर्तन भू-भाटक की वसूली, वित्तीय लक्ष्य एवं प्राप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने विवाद रहित व्यवस्थापन कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने अविवादित नामांतरण एवं बटवारा के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की। उन्होने इस योजना के तहत धान की फसल के बदले अपने खेतो में वृक्षा रोपण करने वाले कृषको के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने स्कूली बच्चों के लिए जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय तथा गोठानों एवं चारागाहों में सोलर पंप हेतु जमा राशि, गोठानों एवं चारागाहो में बाड़ी विकास की प्रगति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वनमण्डाधिकारी रामअवतार दुबे, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ/ गाँव से लेकर शहरी क्षेत्रों मे कृष्ण जन्माष्टमी रही धुम जगह जगह फोडा गया मटकी । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया वही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मुंगेली व ग्रामीणों में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से की गई है. श्री कृष्ण जन्मस्थान के उप्लक्षय के दौरान  श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया  है. कृष्ण मंदिर मुंगेली खैरा-सेतगंगा स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती की विशेष व्यवस्था की गई  हैं.मंदिरों में पूजापाठ व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुंगेली खैरा-सेतगंगा के श्रीकृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर सुबह-सुबह भक्तों ने ‘हरे कृष्ण’ की धुन पर नृत्य,बांस,गीत,सोभा यत्रा, भ्रमण  किया गया । मुंगेली जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए खैरा-सेतगंगा मुंगेली मे पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की  गई है.

मुंगेली शौर्यपथ // से लेकर शहरी क्षेत्रों मे कृष्ण जन्माष्टमी रही धुम जगह जगह फोडा गया मटकी । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया वही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मुंगेली व ग्रामीणों में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से की गई है. श्री कृष्ण जन्मस्थान के उप्लक्षय के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया है. कृष्ण मंदिर मुंगेली खैरा-सेतगंगा स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती की विशेष व्यवस्था की गई हैं.मंदिरों में पूजापाठ व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुंगेली खैरा-सेतगंगा के श्रीकृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर सुबह-सुबह भक्तों ने ‘हरे कृष्ण’ की धुन पर नृत्य,बांस,गीत,सोभा यत्रा, भ्रमण किया गया । मुंगेली जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए खैरा-सेतगंगा मुंगेली मे पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

✍️एनसीपी जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार सागर ने पूरे तमाम मुंगेली जिला वासियों एवं प्रदेश के सभी सतनामी समाज के भाई बहनों को आज बालक गुरु दास के जयंती पर सभी को बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा परमपूज्य गुरू घासीदास बाबा जी के द्वतीय सुपूत्र गुरू बालकदास जी का जन्म, जन्माष्मी के दिन हुआ था , जिस प्रकार पोथी पुराण के ज्ञानी को पंडित, राज करने वाले को राजा, सेवा करने वाले को सेवक, तपस्या करने वाले को तपस्वी, ठीक उसी तरह "सतकर्म" करने वाले को "सतनामी" कहते हैं। कोई धर्म, वह तो सतनाम के मानने वालो की पहचान है जिसे आज सतनामी जाति के नाम से जाना जाता है । सतनामी वह है जिसका कर्म सत्य पर आधारित हो और जो सतनाम धर्म को मानता हो । सतनाम धर्म में छोटा-बड़ा, ऊँच-नीच, छुआ-छुत का कोई स्थान नही है । सतनाम धर्म मानवता वाद पर आधारित है । बाबा गुरू घासीदास जी ने सतनाम धर्म का ब्याख्या इस रूप में किये हैं : "मानव-मानव एक समान" मनखे मनखे एक ये, नइये कछु के भेद । जउन धरम ह मनखे ल एक मानीस, उही धरम ह नेक ।।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)