CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मुंगेली / शौर्यपथ / जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिले के मंहत जगन्नाथ दास शासकीय अंग्रेजी स्कूल लोरमी एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल पथरिया में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात् अंतिम पात्र सह मेरिट सूची जारी कर दी गई है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइड www.mungeli.gov.in से किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जिले के मंहत जगन्नाथ दास शासकीय अंग्रेजी स्कूल लोरमी एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल पथरिया में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों (अंग्रेजी माध्यम के प्रधान पाठक प्राथमिक, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक, शिक्षक विज्ञान, शिक्षक गणित, शिक्षक अंग्रेजी, शिक्षक कला, व्याख्याता अंग्रेजी, व्याख्याता भौतिक, व्याख्याता रसायन, व्याख्याता गणित, व्याख्याता जीव विज्ञान, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान, प्रयोगशाला सहायक भौतिक, प्रयोगशाला सहायक रसायन, प्रयोगशाला सहायक जीव विज्ञान, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक एवं चैकीदार) का 09 अगस्त 2021 को सायं 04 बजे तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली के प्रभारी ने दी बधाई मुंगेली- छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस. आर. घृतलहरे के नियुक्ति मुंगेली में की गई है इसके पूर्व नगर निरीक्षक के पद पर रह चुके हैं कार्य सराहनीय रहा था जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली के प्रभारी डॉ रामकुमार साहू ने सौजन्य मुलाकात कर श्री घृत लहरे जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
✍️ आज दिनांक 13/08/2021 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी का जिला स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस मुंगेली में रखा गया जिसकी अध्यक्षता डॉ ० शैलेश कुमार सागर ने किया , जिसमें पार्टी संगठन का विस्तार करते मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष श्री सुरेश धृतलहरे मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर बंजारे और पंचायत अध्यक्ष सुरेश बंजारे रवि कुमार उपाध्यक्ष बनाये गए , साथ ही एनसीपी जिलाध्यक्ष डॉ ० शैलेश कुमार सागर की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में (एनसीपी ) में आज युवाओं ने पार्टी के प्रति समर्पित होते हुए शामिल हुए , किसानों को खाद की समस्या , बिजली पानी , सड़क , पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार वृद्धि, रसोई गैस के दामों में वृद्धि , राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी , बेरोजगारी की समस्या पर भी चर्चा की गई , 01/01/2012 से मुंगेली जिला बनने के बाद भी विकास से अछूता है , वर्तमान सरकार औऱ सत्ता में काबिज लोगों से एनसीपी उम्मीद करता है की मुंगेली जिले में शिक्षा व्यवस्था , चिकित्सा ,पानी ,बिजली रोजगार की व्यवस्था उचित तरीके से करते हैं तभी मुंगेली जिले का विकास संभव है !
मुंगेली शौर्यपथ// छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में खाद्य, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर खाद्य एवं पोषण सुरक्षा संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उन्होने खाद्य सुरक्षा कानून के प्रभावी कियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने जिले में प्रचलित राशन कार्डो के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि राशन कार्ड के संबंध में पात्रता रखने वाला कोई भी परिवार अथवा व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं होगा। पात्रता रखने वाले व्यक्ति अथवा परिवार को उनके पात्रता के अनुरूप बीपीएल अथवा एपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा। ताकि प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को उनकी पात्रता के अनुरूप खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर उन्होने राशन कार्ड धारकों को किफायती दर पर दी जाने वाले चावल के गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने राशन कार्ड धारकों को साफ, गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर श्री अजीत वसंत भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बाबरा ने कहा कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा संबंधी योजनाओं की सतत् समीक्षा, निगरानी एवं मूल्यांकन के लिए आयोग का हेल्पलाईन नंबर 0771-2972923 जारी किया गया है। इस हेल्प लाईन नंबर को सभी शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सभी उचित मूल्य दुकानों के लिए गठित निगरानी समिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए निगरानी समिति गठित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पोषण आहार सहायता योजना के तहत गर्भवर्ती और शिशुवती महिलाओं तथा 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को दी जाने वाली पोषण आहार तथा स्कूली बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने आंगनबाडी केंद्र के बच्चों को दी जा रही रेडी-टू-ईट आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की और बच्चों को गुणवत्ता युक्त रेडी-टू-ईट आहार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होेने आॅनलाईन शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने आॅनलाईन शिकायतों का निराकरण यथा शीघ्र करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने नगरीय क्षेत्रों में भवन विहीन उचित मूल्य दुकानों के बारे में जानकारी प्राप्त की और भवन विहीन उचित मूल्य दुकानों हेतु भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री अजीत वंसत ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन योजना, पूरक पोषण आहार, प्रधान मंत्री मातृत्व योजना और छात्रावास आश्रामों को बी.पी.एल दर पर खाद्यान्न उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा सांय, जिला विपणन अधिकारी श्री शीतल भोई, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री मुकेश दुबे और जिला मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति सिंह उपस्थित थे।
मुंगेली / शौर्यपथ/ जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा मुंगेली में शाला शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, कलेक्टर अजीत वसंत, मुंगेली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, प्रतिष्ठित नागरिक सागर सिंह बैस, राकेश पात्रे, स्वतंत्र मिश्रा , सोम वर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ की पूजा-अर्चना एवं वंदना के साथ किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा राजकीय गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का प्राचार्य एवं शाला परिवार के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी चंन्द्रकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है, जहां पर बच्चे न सिर्फ पढ़ाई के संबंध में ज्ञान प्राप्त करते है बल्कि अच्छे संस्कार प्राप्त कर समाज को एक नई दिशा देने का काम करते है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इस विद्यालय को हर संभव सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जिले का यह विद्यालय प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना सके और बोर्ड परीक्षा के मैरिट में स्थान प्राप्त कर सके। जिला पंचायत सी.ई.ओ. रोहित व्यास ने बच्चों को तनाव एवं भयमुक्त वातावरण में पढ़ाई करने हेतु 10 बिन्दुओं पर आवश्यक टिप्स दिये। जिला शिक्षा अधिकारी, सतीश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितनी सुन्दर यह शाला भवन है उसी के अनुरूप ही छात्रों का शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य डाॅ. आई.पी. यादव के द्वारा शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका मुंगेली उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सांत्वना दत्ता एवं पारूल ओझा तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्रीमती रूही फातिमा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए.डी.पी.ओ. अजय नाथ, पार्षदगण हेमेंद्र गोस्वामी, प्रभु मल्लाह, श्रीमति मोना नागरे, राजशेखर यादव सहित, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधि तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
महान उपन्यासकार, कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर अागर साहित्य समिति मुंगेली ने उनकी प्रसिद्ध कहानी बूढ़ी काकी पर चर्चा गोष्ठी संग काव्य गोष्ठी का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं प्रेमचंद की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । कार्यक्रम में सबसे पहले समति के उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव द्वारा आगर साहित्य समिति द्वारा कोरोना काल में किये गये साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया ।कोरोना काल व लाकडाऊन के समय ऑनलाइन कवि सम्मेलन के माध्यम से देश प्रदेश की कवियों को सहभागी बनाया गया । समिति के सचिव देव गोस्वामी द्वारा कोरोना काल की विषम घड़ी में समिति द्वारा जरूरतमंदों को किए गए आर्थिक सहयोग की बात को रखा गया । तत्पश्चात श्रीमती सुधा रानी शर्मा एवं ज्वाला प्रसाद कश्यप द्वारा प्रेमचंद की कहानी बूढ़ी काकी का वाचन किया गया । कहानी वाचन के बाद विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएनजी महाविद्यालय के प्राध्यापक अशोक गुप्ता द्वारा बताया गया कि किस तरह से यह कहानी आज भी हमारे आसपास की लगती है । बुढ़ापा तो बचपन का पुनरागमन है । प्रथम सत्र चर्चा गोष्ठी का संचालन आगर साहित्य समिति के अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने किया । कार्यक्रम में संरक्षक जेठमल कोटडिया भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली एसडीओपी तेजराम पटेल ने कहा- "मुंशी प्रेमचंद की कहानी या उपन्यास हृदयस्पर्शी रहे हैं । भाषा की सहजता, ग्रामीण परिवेश, पात्रों के नाम और विषय वस्तु हमेशा अपने आसपास के लगने वाले होते हैं । प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं आगर साहित्य समिति मुंगेली के संरक्षक अनिल सोनी ने कहा- "निश्चित रूप से प्रेमचंद को पढ़कर मन गदगद हो जाता है । उनकी कहानियों को पढ़कर मन नहीं भरता । पढ़ते रहने की इच्छा बनी रहती है । आगर साहित्य समिति को इस गरिमामयी कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं एवं मेरा स्नेह वह सहयोग सदैव बना रहेगा । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं आगर साहित्य समिति के संरक्षक मनोज अग्रवाल ने कहा- "मुंशी प्रेमचंद की कहानी निश्चित रूप से हमेशा हमारे आसपास का दिखलाई पड़ता है । लेकिन वर्तमान को बदलाव के साथ देखना चाहिए ।" इस अवसर पर प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने कहा- "प्रेमचंद की रचना कालजयी रचना है । वर्षों के बाद भी उनके विषय आज के लगते हैं । ग्रामीण परिवेश का सजीव चित्रण उनके जैसे विरले ही होते हैं । इस अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं । विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पत्रकार प्रमोद पाठक ने कहा- "मानव जीवन के हर पहलू को छूने वाले अनूठे कलमकार का नाम मुंशी प्रेमचंद है । वे सदैव पाठक के हृदय में बसने वाले हैं । उन्हें जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करता हूं ।" कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा ने कहा- "हमारे आसपास घटने वाली घटनाएं एवं परिणाम, उनकी रचनाओं में जीवंत होता दिखता है । इसलिए मुंशी प्रेमचंद हर उम्र के पाठकों को भाने वाले हैं । मैं इस अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं एवं अगर साहित्य समिति मुंगेली को बधाई देता हूं ।" चर्चा गोष्ठी पश्चात द्वितीय सत्र काव्य गोष्ठी का रहा । जिसमें समिति के उपस्थित सदस्यों ने अपनी एक-एक रचना का पाठ किया । इस अवसर पर समिति के संरक्षक कृष्ण कुमार भट्ट, संरक्षक डॉ अजीज रफीक, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद देवांगन काव्यपाठ किया । आगर साहित्य समिति के अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने तिरंगा के सम्मान में, रवीन्दर छाबड़ा ने देशभक्ति पूर्ण रचना, महेंद्र यादव एवं स्वतंत्र तिवारी की गजलों ने तालियां बटोरी । राकेश गुप्त निर्मल ने व्यंग रचना प्रस्तुत किया । सचिव देव गोस्वामी एवं संतोष वैष्णव ने अपनी रचनाओं रचनाओं से गुदगुदाया । अविनाश श्रीवास ने देश के शहीदों को याद किया । रोहित ठाकुर ने पर्यावरण की जागृति की बात की । अशोक यादव ने वर्षा ऋतु एवं किसान के गीत गाये । राजेश सोनी एवं रामा साहू ने भी अपनी रचना से श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया । हेमंत कश्यप एवं रामकुमार बंजारे ने छत्तीसगढ़ी गीत से आनंदित किया । काव्य गोष्ठी का संचालन युवा कवि प्रसन्न चोपड़ा ने किया एवं आभार प्रदर्शन आगर साहित्य समिति के अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने किया ।
महान उपन्यासकार, कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर अागर साहित्य समिति मुंगेली ने उनकी प्रसिद्ध कहानी बूढ़ी काकी पर चर्चा गोष्ठी संग काव्य गोष्ठी का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं प्रेमचंद की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । कार्यक्रम में सबसे पहले समति के उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव द्वारा आगर साहित्य समिति द्वारा कोरोना काल में किये गये साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया ।कोरोना काल व लाकडाऊन के समय ऑनलाइन कवि सम्मेलन के माध्यम से देश प्रदेश की कवियों को सहभागी बनाया गया । समिति के सचिव देव गोस्वामी द्वारा कोरोना काल की विषम घड़ी में समिति द्वारा जरूरतमंदों को किए गए आर्थिक सहयोग की बात को रखा गया । तत्पश्चात श्रीमती सुधा रानी शर्मा एवं ज्वाला प्रसाद कश्यप द्वारा प्रेमचंद की कहानी बूढ़ी काकी का वाचन किया गया । कहानी वाचन के बाद विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएनजी महाविद्यालय के प्राध्यापक अशोक गुप्ता द्वारा बताया गया कि किस तरह से यह कहानी आज भी हमारे आसपास की लगती है । बुढ़ापा तो बचपन का पुनरागमन है । प्रथम सत्र चर्चा गोष्ठी का संचालन आगर साहित्य समिति के अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने किया । कार्यक्रम में संरक्षक जेठमल कोटडिया भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली एसडीओपी तेजराम पटेल ने कहा- "मुंशी प्रेमचंद की कहानी या उपन्यास हृदयस्पर्शी रहे हैं । भाषा की सहजता, ग्रामीण परिवेश, पात्रों के नाम और विषय वस्तु हमेशा अपने आसपास के लगने वाले होते हैं । प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं आगर साहित्य समिति मुंगेली के संरक्षक अनिल सोनी ने कहा- "निश्चित रूप से प्रेमचंद को पढ़कर मन गदगद हो जाता है । उनकी कहानियों को पढ़कर मन नहीं भरता । पढ़ते रहने की इच्छा बनी रहती है । आगर साहित्य समिति को इस गरिमामयी कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं एवं मेरा स्नेह वह सहयोग सदैव बना रहेगा । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं आगर साहित्य समिति के संरक्षक मनोज अग्रवाल ने कहा- "मुंशी प्रेमचंद की कहानी निश्चित रूप से हमेशा हमारे आसपास का दिखलाई पड़ता है । लेकिन वर्तमान को बदलाव के साथ देखना चाहिए ।" इस अवसर पर प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने कहा- "प्रेमचंद की रचना कालजयी रचना है । वर्षों के बाद भी उनके विषय आज के लगते हैं । ग्रामीण परिवेश का सजीव चित्रण उनके जैसे विरले ही होते हैं । इस अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं । विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पत्रकार प्रमोद पाठक ने कहा- "मानव जीवन के हर पहलू को छूने वाले अनूठे कलमकार का नाम मुंशी प्रेमचंद है । वे सदैव पाठक के हृदय में बसने वाले हैं । उन्हें जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करता हूं ।" कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा ने कहा- "हमारे आसपास घटने वाली घटनाएं एवं परिणाम, उनकी रचनाओं में जीवंत होता दिखता है । इसलिए मुंशी प्रेमचंद हर उम्र के पाठकों को भाने वाले हैं । मैं इस अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं एवं अगर साहित्य समिति मुंगेली को बधाई देता हूं ।" चर्चा गोष्ठी पश्चात द्वितीय सत्र काव्य गोष्ठी का रहा । जिसमें समिति के उपस्थित सदस्यों ने अपनी एक-एक रचना का पाठ किया । इस अवसर पर समिति के संरक्षक कृष्ण कुमार भट्ट, संरक्षक डॉ अजीज रफीक, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद देवांगन काव्यपाठ किया । आगर साहित्य समिति के अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने तिरंगा के सम्मान में, रवीन्दर छाबड़ा ने देशभक्ति पूर्ण रचना, महेंद्र यादव एवं स्वतंत्र तिवारी की गजलों ने तालियां बटोरी । राकेश गुप्त निर्मल ने व्यंग रचना प्रस्तुत किया । सचिव देव गोस्वामी एवं संतोष वैष्णव ने अपनी रचनाओं रचनाओं से गुदगुदाया । अविनाश श्रीवास ने देश के शहीदों को याद किया । रोहित ठाकुर ने पर्यावरण की जागृति की बात की । अशोक यादव ने वर्षा ऋतु एवं किसान के गीत गाये । राजेश सोनी एवं रामा साहू ने भी अपनी रचना से श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया । हेमंत कश्यप एवं रामकुमार बंजारे ने छत्तीसगढ़ी गीत से आनंदित किया । काव्य गोष्ठी का संचालन युवा कवि प्रसन्न चोपड़ा ने किया एवं आभार प्रदर्शन आगर साहित्य समिति के अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने किया ।
मुंगेली शौर्यपथ/ आज अमर टापू धाम (मोतिमपुर)में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ का बैठक हुआ सम्पन्न ,, वही पौधरोपण कार्य जिसमें सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अन्नुमलिक चतुर्वेदी , कार्यकारी जिलाध्यक्ष खुमान भास्कर , जिला उपाध्यक्ष सोहन बघेल , जिला महासचिव रवि घीरी , जिला सचिव छबी कोशले , आशीष महिलांग , मुंगेली ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र चतुर्वेदी , ब्लाक सह सचिव अजय बारमते लोरमी ब्लाक अध्यक्ष खेमचंद भिखारी , उपाध्यक्ष बजरंग बंजारा , ब्लाक प्रवक्ता रितेश कोशले , कोषाध्यक्ष डां विजय पाटले जरहागांव ब्लाक से प्रियांशु बंजारा , धीरज बंजारा , सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे रविंद्र पात्रे (सरपंच प्रतीनिधी) मोतिमपुर (दुल्लापुर ), रनवीर आंनद डारेक्टर मिनीमाता कालेज के अध्यक्ष एवम् सदस्य के रूप मे खुलेश बंजारे , आकाश चतुर्वेदी , अमर चतुर्वेदी , दिलीप बंजारे , तरूण बंजारे , इकेश्वर बंजारे , देवसिंह सतनामी , रंजीत सतनामी , मुकेश पात्रे , विकास पात्रे , मूलचंद डहरिया आदि युवा उपस्थित थे ।
मुंगेली शौर्यपथ/ थाना फास्टरपुर के थाना प्रभारी विदाई समारोह का आयोजन आज दिनांक 1.8.21 को थाना प्रागंण मे रखा गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एस.डी ओ पी तेजराम पटेल रहे । अध्यक्षता भाजपा के वषिष्ठ नेता डां सुरेश केशरवानी एंव विशष्ट अतिथि डां रामचन्द् शर्मा ग्राम पंचायत खैरा सेतगंग सरपंच जय देवांगन सिल्ली सरपंच दिनेश पात्रे बोदा सरपंच प्रतिनिधि उत्तरा जांगडे तरवरपुर सरपंच प्रतिनिधि भगत दिवाकर समाज सेवा योगेंद्र शर्मा नरेंद्र जयसवाल ,अखिल टोन्डर,कन्हैया सिंह बैस, निरज केशवानी,सनत देवांगन, विजय यादव,दिनेश ठाकुर, रघु ठाकुर , मौजूद रहे । मंच का संचालन अखिल टोन्डर व देवेंद्र परिहार आभार डां सुरेश केशवानी ने की सभा को सबोधित करते डां केशवानी ने कहा कि थाना फास्टरपुर परिक्षेत्र मे अमन व शाति के पैगाम के साथ परिक्षेत्र मे असमाजिक गतिविधि पर अंकुश लगाने तथा पिडित लोगो को तवरित न्याय मिले इस उदेश्य की आपुर्ति के लिये फास्टरपुर थाना की स्थापना की गई है । पुर्व थाना प्रभारी संजीव ठाकुर ने बेहतर सेवा करते हुये कानुन ब्यवस्था को सुद्विण रखने मे अहम भुमिका निभाई है ऐसे कर्तव्य निष्ठ प्रभारी का अन्र्यत्र स्थानांतरण होना दुखद है मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कांहा की पुलिस और जनता सतक प्रयास से ही बेहतरीन पुलिसिंग संभव है प्रभारी संजीव सिंग ने क्षेत्र मे पुलिस मित्र के साथ साथ जनप्रतिनिधियों एंव प्रबुद्ध जनो से समजंस्य स्थापित कर बेहतर कानून ब्यवस्था रखने साथ्रक प्रयास किये और जब देश मे करोना महामारी वायरल से चपेट मे थी लोग आक्सीजन के लिये आस्पताल मे बेड के लिये हडकम मंचा हुआ था गरीब तबको के सामने मजदूरी ब्याकुल थे ऐसे विषम परस्तिथि मे थाना प्रभारी संजीव सिंग जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भोजन,मासक,एंव सेनेटाइजर वितरण किये । है जो प्रसंशानीय है नवपदस्थ प्रभारी बिरेन्द्र क्षत्रिय ने काहा की थाना परिक्षेत्र जन्म भावनाओं के अनुरूप कानुन ब्वस्यवथा सुंद्रिण की जायेगी । पिडित लोगो तवरित न्याय दिलाने सतत प्रयास किया जायेगा । इस अवसर पर सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा सिल्ड भेट की गई ।
मुंगेली शौर्यपथ/ थाना फास्टरपुर के थाना प्रभारी विदाई समारोह का आयोजन आज दिनांक 1.8.21 को थाना प्रागंण मे रखा गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एस.डी ओ पी तेजराम पटेल रहे । अध्यक्षता भाजपा के वषिष्ठ नेता डां सुरेश केशरवानी एंव विशष्ट अतिथि डां रामचन्द् शर्मा ग्राम पंचायत खैरा सेतगंग सरपंच जय देवांगन सिल्ली सरपंच दिनेश पात्रे बोदा सरपंच प्रतिनिधि उत्तरा जांगडे तरवरपुर सरपंच प्रतिनिधि भगत दिवाकर समाज सेवा योगेंद्र शर्मा नरेंद्र जयसवाल ,अखिल टोन्डर,कन्हैया सिंह बैस, निरज केशवानी,सनत देवांगन, विजय यादव,दिनेश ठाकुर, रघु ठाकुर , मौजूद रहे । मंच का संचालन अखिल टोन्डर व देवेंद्र परिहार आभार डां सुरेश केशवानी ने की सभा को सबोधित करते डां केशवानी ने कहा कि थाना फास्टरपुर परिक्षेत्र मे अमन व शाति के पैगाम के साथ परिक्षेत्र मे असमाजिक गतिविधि पर अंकुश लगाने तथा पिडित लोगो को तवरित न्याय मिले इस उदेश्य की आपुर्ति के लिये फास्टरपुर थाना की स्थापना की गई है । पुर्व थाना प्रभारी संजीव ठाकुर ने बेहतर सेवा करते हुये कानुन ब्यवस्था को सुद्विण रखने मे अहम भुमिका निभाई है ऐसे कर्तव्य निष्ठ प्रभारी का अन्र्यत्र स्थानांतरण होना दुखद है मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कांहा की पुलिस और जनता सतक प्रयास से ही बेहतरीन पुलिसिंग संभव है प्रभारी संजीव सिंग ने क्षेत्र मे पुलिस मित्र के साथ साथ जनप्रतिनिधियों एंव प्रबुद्ध जनो से समजंस्य स्थापित कर बेहतर कानून ब्यवस्था रखने साथ्रक प्रयास किये और जब देश मे करोना महामारी वायरल से चपेट मे थी लोग आक्सीजन के लिये आस्पताल मे बेड के लिये हडकम मंचा हुआ था गरीब तबको के सामने मजदूरी ब्याकुल थे ऐसे विषम परस्तिथि मे थाना प्रभारी संजीव सिंग जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भोजन,मासक,एंव सेनेटाइजर वितरण किये । है जो प्रसंशानीय है नवपदस्थ प्रभारी बिरेन्द्र क्षत्रिय ने काहा की थाना परिक्षेत्र जन्म भावनाओं के अनुरूप कानुन ब्वस्यवथा सुंद्रिण की जायेगी । पिडित लोगो तवरित न्याय दिलाने सतत प्रयास किया जायेगा । इस अवसर पर सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा सिल्ड भेट की गई ।
मुंगेली // आवव जम्मो संगी साथी,मिलजुल के एक पौधा लगाबो,हमर मुंगेली जिला ला हरियर अउ सुघ्घर बनाबो“ उक्त विचार को अपने कार्यों से चरित्रार्थ कर रही मुंगेली जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित युवाओं की टोली स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी जो मुंगेली शहर सहित आसपास के गांवों में पौधारोपण के लिए 'हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली' अभियान विगत पांच वर्षों से चला रही है। अभियान के पांचवे वर्ष के चौथे चरण में आज जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम टेमरी के माध्यमिक शाला में नीम, कदम, बादाम, अशोक, बाकुल, स्पेथोडीयम, कोनोकोर्पस, गुलमोहर जैसे 30 पौधों का रोपण कर ट्री-गार्ड से सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण करने का नही बल्कि उन पौधों को वृक्ष के रूप में परिणित करने का है। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारी समिति दृढ़संकल्पित है व अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगातार प्रयासरत है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य आशीष सोनी व गिरीश सुथार ने बताया कि हमारे अभियान के प्रेरित होकर शहर के आसपास गांवों एवं शहरों में भी पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के विभिन्न अभियान संचालित हो रहे है। जो हमारे लिए गौरव की बात है। आज के पौधरोपण अभियान में विशेष रूप से सभी शिक्षकगण, ग्राम सरपंच भरत पठारी, पंच महिपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, स्टार्स ऑफ टुमॉरो संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार,आशीष सोनी,मुकेश पांडेय,गोखलेश सिंह,गौरव जैन,राहुल कुर्रे,विकास जैन,गिरीश सुथार,अनीश जैन,आशीष सिंह,कोमल चौबे,हरिओम सिंह,राहुल साहू,पप्पू शर्मा,नागेश साहू,श्रेयांश बैद,राहुल मल्लाह,वैभव ताम्रकार,रॉकी सलूजा,चित्रकान्त सिंह,सुनील वाधवानी,सुरेश यादव,रवि साहू,संतोष जांगड़े,व्यास सिंह सहित समिति के सभी सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मुंगेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिलाएं, पुरूष, युवा, बुजुर्ग स्वप्रेरणा से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए चिन्हाकित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवा रहे है। इसी कड़ी में जिले में अब तक 2 लाख 33 हजार 50 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें से 1 लाख 94 हजार 892 लोगों ने कोविड प्रथम डोज का टीका और 38 हजार 158 लोगों ने द्वितीय डोज का टीका लगवा कर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।
मुंगेली / शौर्यपथ/ थाना फॉस्टरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर मे लम्बे समय से अवैध शराब की बिक्री की खवर मिल रही थी. मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम सहित मौके पर छापा मारकार वाही की. दुल्लापुर मेन रोड पर राजीव सिंह पिता रामाधार सिंह उम्र28वर्ष को धर दबोचा।उनके पास से26पाव देशी शराब प्लेन जब्त किया गया।पुलिस ने उनके खिलाफ धारा34(1)क आबकारी एक्ट के तहत कारवाही की गई।
मुंगेली / शौर्यपथ/ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिलाएं, पुरूष, युवा, बुजुर्ग स्वप्रेरणा से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए चिन्हाकित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवा रहे है। इसी कड़ी में जिले में अब तक 2 लाख 33 हजार 50 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें से 1 लाख 94 हजार 892 लोगों ने कोविड प्रथम डोज का टीका और 38 हजार 158 लोगों ने द्वितीय डोज का टीका लगवा कर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।