
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
-स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की खूब तारीफ की ,कहा दिवाली की शॉपिंग का सारा सामान यहां मौजूद , राजभवन में भी 200 दर्जन दीयों के पैकेट किये गए क्रय, सीएम हाउस में 4000 पैकेट दीयों का हुआ ऑर्डर, अब तक साढ़े चार लाख रुपये की बिहान बाजार से हुई बिक्री
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल एवं उनकी बिटिया श्रीमती स्मिता बघेल ने आज जिला पंचायत परिसर में लगे बिहान बाजार में दिवाली की शॉपिंग की। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिवाली की शॉपिंग के लिए यहां सारा सामान मौजूद है। उन्होंने यहां से दीये, सजावटी सामग्री, मोमबत्ती आदी के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी खरीदे।इस मौके पर मौजूद जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि अब तक यहां से साढ़े चार लाख रुपये की सामग्री की खरीदी हो चुकी है 86 समूहों ने अपने विभिन्न उत्पाद यहां डिस्प्ले किए हैं इनमें पूजा की पूरी थाली और सुंदर कलाकृतियां मौजूद हैं। अपने हुनर और कौशल से इन्होंने बहुत सुंदर पूजा की थाली तैयार की है। श्रीमती बघेल ने कहा कि आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। पूजा सामग्री बहुत सुंदर तैयार हुई है जिसके चलते काफी लोग आकर्षित हुए हैं।
सीईओ ने बताया कि इन उत्पादों की बिक्री तेजी से हो रही है। राजभवन में 200 दर्जन दीयों के पैकेट आर्डर किये गए हैं सीएम हाउस में 4000 पैकेट स्व सहायता समूह की महिलाओं से बिहान बाजार के माध्यम से खरीदे गए हैं। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि यहां पर बिहान बाजार में शहर के बीचो-बीच हमें बहुत अच्छा स्पेस मिला है। काफी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं पहले दिन जो ग्राहक यहां आए थे उन्होंने हमारे उत्पादों की तारीफ की होगी, इससे अगले 2 दिनों में काफी संख्या में ग्राहक हमारे यहां सामान खरीदने आ रहे हैं। हम लोग काफी खुश हैं जिला पंचायत ने हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है। सबसे खुशी की बात यह है कि हमारे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की काफी तारीफ हो रही है। हम लोग यहां पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का एक पूरा सेट विक्रय कर रहे हैं। एक साथ बहुत सारे परंपरागत आइटम होने की वजह से हमारा गिफ्ट पैक काफी आकर्षक है। इसके साथ ही उसमें वैरायटी काफी मौजूद है इसमें खुरमी, बीरिया, पीडिया आदि आइटम शामिल है जो परंपरागत छत्तीसगढ़ी व्यंजन है और लोगों को काफी लुभाते हैं क्योंकि यह काफी श्रम साध्य कार्य है और एक साथ इतने सारे व्यंजनों का बनाया जाना घर में संभव नहीं होता लेकिन छत्तीसगढ़ी घरों में लोग इसे काफी चाव से खाते हैं। इसलिए लोग इसे बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं साथ ही एक और भी चलन लोगों में बढ़ा है कि छत्तीसगढ़ी व्यंजन के गिफ्ट पैक अपने लोगों को दें तो वे परंपरागत व्यंजनों को गिफ्ट पैक के रूप में देने के लिए खरीद रहे हैं इससे हमारी बिक्री में काफी इजाफा हुआ है।
दुर्ग / शौर्यपथ / शहरी सरकार के गठन के १० माह बाद आखिरकार सामान्य सभा की बैठक सोमवार दिनांक 9 नवम्बर को आयोजित समान्य सभा की पहली बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने व जनहित के तमाम मुद्दों को प्रमुखता से उठाने तथा बजट पर व्यापक चर्चा कि अंतिम तैयारी को लेकर आज भाजपा पार्षदों कि महत्वपूर्ण बैठक पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर की मौजूदगी में हुई जिसमें उपस्थित सभी 16 पार्षदों ने अपनी भूमिका को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया.
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन भी उपस्थित थे बैठक में एजेंडे से लेकर बजट में दिए सभी विभागों प्रस्तावित आंकड़ों व योजनाओं पर विस्तावर अध्ययन करते हुए प्रत्येक विषयों पर अपनी बात बेबाकी से रखने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने भाजपा पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विगत 10 माह के कांग्रेस शासनकाल में विकास कार्य ठप्प हो गए है सफाई व्यवस्था चरमरा गई है भरी दीपावली के त्योहार में सफाई कर्मियों को अपनी छोटी छोटी मांगो के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है पूर्व के परिषद में प्लेसमेंट कर्मियों के बढ़ाए गए वेतन भी लागू नहीं कर पा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अमृत मिशन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए 147 करोड़ कि राशि से पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई जा रही पाईप लाईन बिछाने का कार्य अनियोजित ढंग से किए जाने व भरी त्योहार में जगह जगह गड्ढे से जनता परेशान है बजट में जो प्रस्ताव दिए गए है उन सभी खामियों को प्रमुखता से नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में उठाते हुए एकजुटता प्रदर्शित करे व सदन में नियम व मर्यादा में रहकर अपनी बात प्रखरता से उठाए ताकि जनता के प्रति भाजपा कि विपक्ष बड़ी जिम्मेदारी प्रदर्शित हो सके .
बैठक में सभी पार्षदों ने सत्ता पक्ष को जनहित के मुद्दे में घेरने दमदारी से बात रखने कि अपील किया।इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष ने सभी पार्षदों को एजेंडा वार जानकारी कल बैठक के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान किया बैठक में पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने भी मार्गदर्शन किया।
बैठक में वरिष्ठ पार्षद श्रीमती गायत्री साहू, चन्द्रशेखर चंद्राकर, देवनारायण चंद्राकर,कांशीराम कोसरे,नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,चमेली साहू,लीना दिनेश देवांगन,मनीष साहू,अजित वैद्य,ओमप्रकाश सेन,पुष्पा गुलाब वर्मा,शशी द्वारिका साहू,हेमा शर्मा,कुमारी राकेश साहू आदि उपस्थित थे।
श्रमदान विशेष अभियान के तहत महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र पहुंचे तालाब परिसर, तालाब को सवारने सभी समाजसेवियों ने मिलकर किया सहयोग
भिलाई नगर/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई के प्रमुख स्थल पर स्थित श्री गुरु नानक देव सरोवर जिसका पूर्व नाम भेलवा तालाब था, अब इसकी जिम्मेदारी गुरुद्वारा नानकसर कमेटी एवं समूह ने संभाल ली है, आज सफाई श्रमदान के आह्वान के तहत सभी ने मिलकर इस कार्य में अपना योगदान दिया! सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 551 पावन प्रकाश पर्व 30 नवम्बर के तारतम्य मे गुरुद्वारा परिसर से लगे भेलवा तालाब को महापौर एवं भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव कि परिषद ने एमआईसी मे प्रस्तावित कर "श्री गुरु नानक देव सरोवर" का नया स्वरूप दिया है! अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा नानक सर नेहरू नगर पुरे छ.ग. मे अपने सेवा भाव धर्मार्थ अस्पताल के लिए जाना जाता है आने वाले समय मे सरोवर की स्वच्छता, सौंदर्य व गरिमा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन निरंतर सबके सहयोग से सरोवर को विकसित करेगा, इसके कार्य योजना तैयार करने एवं आगे की रणनीति तैयार करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया! आज के श्रम सेवा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कि आसंदी से देवेंद्र यादव ने महिलाओं के शौचालय की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से परिसर मे शौचालय निर्माण की घोषणा की! इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंद्रजीत सिंग छोटू, समाजसेवी नेत राम, अग्रवाल, दीपक भाटिया एवं गिरीश बंसल उपस्थित रहे! इसके अतिरिक्त श्रम सेवा कार्यक्रम में नेहरू नगर रेजिडेंशियल संघ, पंचशील पंजाबी परिवार, भिलाई स्टील व्यापारी संघ, स्त्री सत संगत की महिलाओं, नेहरू नगर व्यापारी संघ, राधा कृष्ण मंदिर, शपथ फाउंडेशन के सभी लोगों का अमूल्य सहयोग रहा! विशेष रूप से गुरुद्वारा नेहरू नगर के पूर्व प्रधान अर्जुन दास पोप तानी, सुरजीत सिंग होरा, हरजीत सिंग, वर्तमान प्रधान तेजपाल सिंग, हरमिंदर सिंग, सुखबीर सिंग ब्रोका, एच एस रेखी, अमरीक सिंग दोसांज , पी.एस.बिंद्रा, सुखवंत सिंग, परताप सिंग, जगजोत सिंग, बलदेव सिंग, मनबीर सिंग, छ ग सिक्ख पंचायत के प्रधान जसबीर सिंग चहल, महासचिव गुरनाम सिंग कुका, हर मीत सिंग, बलदेव सिंग, सतीश अग्रवाल, बसंत चौबे, एल्डर मैन शमशेर बहादुर सिंह (काँचा), वार्ड पार्षद जे पी यादव, छाया पार्षद अतुल श्रीवास्तव उपस्थित थे! कार्यक्रम में अमरीक सिंग दोसांझ, मीत प्रधान गुरुद्वारा नेहरू नगर एवं बलदेव सिंह बोपाराय का विशेष सहयोग रहा! कार्यक्रम का सफल संचालन आभार प्रदर्शन सुखबीर सिंग ब्रोका कोसाध्यक्ष छ.ग. सिक्ख पंचायत ने किया! नगर पालिक निगम भिलाई से जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि एवं सहायक अभियंता सुनील दुबे मौजूद रहे!
दुर्ग / शौर्यपथ / आगामी 9 नवम्बर को होने वाली नगर निगम सामान्य सभा की पहली बैठक में भाजपा पार्षदों की सदन में भूमिका व कार्यप्रणाली को लेकर आज पार्षदों कि भाजपा कार्यालय में औपचारिक बैठक हुई जिसमें नए पार्षदों को एजेंडे व अन्य विषयों कि जानकारी देतेे हुए जनहित के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाएं जाने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर निगम सभापति रहे जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने सभी पार्षदों को सदन चलने कि कार्यशैली बताते हुए कहा कि प्रजातंत्र में शहर पंचायत की उच्च सदन नगर निगम की सामान्य सभा होता है जहा प्रत्येक पार्षदों को न केवल अपने वार्डो की समस्याओं से संबधित बात रखने अवसर मिलता है बल्कि वे जनता की आवाज बनकर शहर के सभी विषयों को तर्क सम्मत ढंग से उठाया जा सकता है इस दृष्टि से दुर्ग निगम में भाजपा पार्षदों की भूमिका आज पूरी तरह बदल चुकी है और जनता के प्रति जवाबदेही अब और अधिक बढ़ गई है इसलिए सत्ता पक्ष को घेरने व उनकी हर खामियों उजागर करने सभी पार्षदों को मुखर होकर एकजुटता से बात रखनी होगी इसके लिए नियम अधिनियम कि भी पूरी जानकारी जरूरी है अत: सामान्य सभा कि बैठक में जाने के पूर्व सभी विषयों पर पूरी तैयारी करे .
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि भाजपा के 16 पार्षद कही उन्नीस नहीं होंगे बल्कि बजट से लेकर तमाम मुद्दे पर सार्थक बहस करने के लिए तैयार है जनहित में सभी मुद्दे बेबाकी से उठाएंगे भाजपा पार्षद नरेंद्र बंजारे ने कहा कि विगत 10 माह में पहली बार हो रही बैठक के विषय वस्तु तैयार है भाजपा के सभी पार्षद एकमत होकर मुद्दे उठाएंगे बैठक में वरिष्ठ पार्षद श्रीमती गायत्री साहू,चन्द्रशेखर चंद्राकर,कांशीराम कोसरे,नरेश तेजवानी चमेली साहू,लीना दिनेश देवांगन,मनीष साहू,अजित वैद्य,ओमप्रकाश सेन,पुष्पा वर्मा,शशी साहू,हेमा शर्मा,कुमारी बाई साहू,गुलाब वर्मा,राकेश साहू,जग्गी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप प्रदेश के मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्साल लाभ देने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ किया गया है। नगर पालिक निगम दुर्ग में इसकी शुरुआत नयापारा वार्ड, सिकोला भाठा, और कचहरी वार्ड के कुष्ठा आश्रम बस्ती से किया गया है। आज प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ शिविर स्थल में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जॉच करायें । इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी और नागरिक उपस्थित थे।
महापौर, आयुक्त, सभापति व अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज फिर से अपना खून जांच कराकर स्वास्थ्य का परीक्षण करायें । इसके अलावा सिकोला भाठा बस्ती के करीब 123 लोगों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर नि:शुल्क चिकित्सा लाभ लिये।
आज मंगलवार को प्रात: 8 बजे वार्ड क्रं0 40, करहीडीह वार्ड 15 और राजीव नगर वार्ड 2 में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। संबंधित वार्ड के समस्त वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे अपने वार्ड के नागरिकों को इस शिविर की सूचना प्रसारित कर इसका लाभ प्रदान करें।
भिलाईनगर/ शौर्यपथ / अवैध रूप से बांस बल्ली से झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध जोन 01 की टीम ने बेदखली की कार्यवाही की। निगम की व्यवसायिक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की थी जिसे हटाया गया। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुुवंशी ने अतिक्रमण व अवैध रूप से निर्माण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जोन आयुक्तों को दिए है। जोन क्रमांक 01 नेहरूनगर के आयुक्त सुनील अग्रहरि की तोडफ़ोड़ की टीम मौके पर पहुंची और बेदखली की कार्यवाही करते हुए दो स्थानों पर बने झोपड़ी को हटाकर खाली करवाया। जोन 01 सहायक राजस्व अधिकारी शरद दूबे ने बताया कि रेलवे किनारे दक्षिण गंगोत्री में निगम की व्यवसायिक जमीन पर दो व्यक्तियों द्वारा झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किए थे जिसे बेदखली की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण करने वालों को तीन दिन पूर्व स्वयं से कब्जा हटाने के लिए कहा गया था बावजूद नहीं हटाया गया था। जोन आयुक्त के निर्देश पर आज जोन 01 के राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो स्थानों पर बांस बल्ली से बनाए गए झोपड़ी को बेदखल करने की कार्यवाही करते हुए सामान को जप्त किया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग के सफाई दरोगा प्रताप सोनी को निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। प्रताप कुमार सोनी सफाई दरोगा को शासकीय रसीद बुक दिया गया था, जिसके संबंध में इन्हें नोटिस जारी की गई थी। साथ ही इनके विरुद्ध उनकी अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। प्रताप सोनी अपना जवाब देने के स्थान पर सोनी ने आयुक्त से हुज्जत किया गया। इससे नाराज आयुकत ने उसे निलंबित कर दिया।
आयुक्त बर्मन ने रसीद बुक से वसूली और गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुये सोनी को नोटिस जारी किया गया। प्रताप सोनी को इन दोनों का जवाब आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर देना था। लेकिन उसने आयुक्त से इस संबंध में बहस कर लिया। इसे गंभीरता से लेते हुये आयुक्त ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जलगृह विभाग में अटैच किया गया है।
दुर्ग / शौर्यपथ / लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला पंचायत दुर्ग के सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। मंत्री साहू ने कहा कि विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में विशेष मानिटरिंग की जा रही है। किसी भी तरह से गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासी काफी अपेक्षा से मिलते हैं और अपने मांग रखते हैं, जो क्षेत्रों के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इन मांगों और प्रस्तावों का परीक्षण कर बजट प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जनता से अनेक माँगे रखी जाती है जिसे कार्य की उपयोगिता के आधार पर कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बुनियादी सुविधाओं के मामले में हमेंशा सजग रहें। राज्य शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना सबसे अहम है यह ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की धुरी साबित होगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गौठान में हर संभव सुविधा उपलब्ध हो। गौठान आजीविकामूलक गतिविधियों का केंद्र बने। गोधन न्याय योजना का लाभ लोगों को मिल सके। अभी धान खरीदी का सीजन आएगा। यह देख लें कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में हर तरह की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त तैयारियां कर लें ताकि किसानों को असुविधा न हो।
मंत्री साहू ने कहा कि नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी राय ली गई है। सभी के सहयोग से आम जनता की बुनियादी सुविधाओं वाले कार्यों पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं को अविलंब प्रदान करने शासन लोक सेवा गारंटी योजना के क्रियान्वयन पर पुख्ता नजर रखे हुए है। यह कोशिश करें कि जल्द से जल्द लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा सकें। त्वरित गति से काम होने से प्रशासन की छवि निरंतर बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में विशेष रूप से कार्य करने मोबाइल वैन आरंभ किये गए हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किये गए हैं। यह सारे नवाचार शासन द्वारा किये जा रहे हैं। इनके उचित क्रियान्वयन पर विशेष रूप से नजर रखनी है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / महिला सम्बन्धी अपराध को नियंत्रण करने एवं आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो इस हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा महिलाओ के साथ हो रहे अपराध के हर मामले को गंभीरता से ले रहा है वर्तमान ही नहीं पूर्व के कई मामले पर भी दुर्ग पुलिस गंभीरता से पतासाजी / कार्यवाही और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है . ऐसे ही कुछ मामलो में दुर्ग पुलिस द्वारा 3 मामलो में आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में सफल हुई . दुर्ग पुलिस की इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक रशंत ठाकुर के मार्गदर्शन और एएसपी रोहित झा व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निशांत ठाकुर ने भारत के एक हिस्से से दुसरे हिस्से तक का सफर तय कर तीन मामलो में आरोपियों को पकडऩे में सफलता हांसिल की .
मामला इस प्रकार है ...
बिहार और नेपाल बॉर्डर से अपराधियों की गिरफ्तारी ,चुनावी सर्वे करने वाली टीम बनकर 15 दिन के भीतर अपराधियों को धर दबोचा
दिनांक 14 अगस्त 2020 को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिग बेटी उम्र 13 वर्ष से आरोपियों द्वारा फेसबुक के माध्यम से जान पहचान कर दोस्ती बना कर पीडि़ता का फोन नंबर प्राप्त कर लिया और नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उससे अश्लील वीडियो एवं फोटो प्राप्त कर लिया पीडि़ता द्वारा आरोपी से बातचीत करने से मना करने पर आरोपी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने एवं पीडि़ता के अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दिया पीडि़ता द्वारा आरोपी से बातचीत बंद कर देना आरोपी द्वारा पीडि़ता का अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्सएप इंस्टाग्राम वायरल कर दिया गया जिस पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 294/20 धारा 67 बी आईटी एक्ट 12 पोक्सो एक्ट 506 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया महिला संबंधी अपराधों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम प्रशांत ठाकुर आईपीएस पुलिस अधीक्षक दुर्ग रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अजीत यादव नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर व प्रवीरचंद तिवारी उप पुलिस अधीक्षक क्राइम के निर्देशन में परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के नेतृत्व में टीम तैयार कर चेन्नई तमिलनाडु रवाना किया गया जहां से आरोपी गोपाल शर्मा का पता कर घेराबंदी कर पकड़ कर चेन्नई से थाना निवाई लाया गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने दोस्त उत्तम शर्मा निवासी बेगूसराय के साथ मिलकर पीडि़ता का अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करना तथा घटना के बाद तमिलनाडु से भागकर बिहार अपने घर चला जाना बताएं जिस की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु तत्काल परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के नेतृत्व में टीम तैयार कर बेगूसराय बिहार पहुंच कर बिहार में हो रहे चुनाव का सर्वे अधिकारी बनकर आरोपी के सकुनत का पता लगाने के बाद रेड कर आरोपी उत्तम शर्मा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा उक्त आरोपियों की पतासाजी में उप निरीक्षक धनी राम नारंगी रविंद्र यादव चंद्राकर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही .

अपहरण एवं बलात्कार के आरोप में 22 महीने से फरार आरोपी को बिहार राज्य के बेगूसराय किया गिरफ्तार
महिला संबंधी अपराधों को संज्ञान पर लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग प्रशांत ठाकुर आईपीएस के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजीत यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध प्रवीर चंद्र तिवारी के मार्ग निर्देशन मैं प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के नेतृत्व में जिला दुर्ग की पुलिस टीम को बिहार रवाना किया गया था पुलिस की टीम ने अपनी कुशल कार्य शैली का परिचय देते हुए जिला दुर्ग भिलाई नगर थाने के अपराध क्रमांक 51 2019 धारा 363 366 376 भा द वि 34 पोक्सो एक्ट के आरोपी श्रवण कुमार पिता बाल्मीकि सिंह उम्र 23 को ग्राम लाखों जिला बेगूसराय बिहार से गिरफ्तार कर थाना भिलाई नगर लाया गया
थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक 51 बटा 19 धारा 363 366 376 3,4 पॉक्सो एक्ट की पतासाजी के लिए प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम बिहार रवाना किया गया था जो कि जनवरी 2019 से फरार आरोपी के निरंतर पतासाजी करते हुए बिहार के चुनावी समर में भी आरोपी श्रवण कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर सकुशल जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ लेकर आए इस कार्यवाही में आरक्षक सूरज पांडे आरक्षक उपेंद्र यादव ए एस आई जितेंद्र चंद्राकर के अतिरिक्त साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर एवं संतोष मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही

बलात्कार और ब्लैक मेलिंग के आरोपी को नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय कि प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी की विश्वास चंद्राकर एवं थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक गोपाल वैश्य के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के नेतृत्व में टीम गठित कर बिहार से आरोपी को गिरफ्तार किया गया
अपराध क्रमांक 531/20 धारा 376 2डी 509बी 506 भा द वि के आरोपी वसीम पिता शौकीन उम्र 22 वर्ष निवासी सुल्तान नगर मेरठ द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से प्रार्थी को प्रेम जाल में फंसा कर जबरन शारीरिक संबंध बनाया बाद में शादी करने से मना करने तथा खींचे गए फोटो से परिवार के लोगों को बेइज्जत करने के लिए वायरल किया . पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने फारबिसगंज जिला अररिया बिहार से आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
