
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य के 6500 प्राईवेट विद्यालयों में लगभग 2,97,000 बच्चे शिक्षा के अधिकार के अतर्गत पढ़ रहे है। यह बच्चें गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों से आते है जिनके पालको के पास की-पैड वाला परंपरागत मोबाइल होता है, जबकि ऑनलाईन क्लासेस हेतु महंगे स्मार्ट फोन की जरूरत है, इतना ही नहीं बच्चों को मंहगे-मंहगे कॉपी-किताब स्वयं खरीदने पड़ रहे है, क्योंकि सरकार के द्वारा आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान विगत दो वर्षो का रूका हुआ है।
छत्तीसगढ़ पैरेट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण गरीब तबका ऐसे की मंदी की मार झेल रहा है और जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहा है। प्राईवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाईन क्लासेस 15 जून से आरंभ हो चुका है और इस ऑनलाईन क्लासेस से आरटीई के बच्चे प्रभावित हो रहे है और उनके पालक परेशान हो रहे है, क्योंकि कई बच्चे जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं और जिन बच्चों ने कॉपी-किताब नहीं खरीदा है, वे शिक्षा से वंचित हो रहे है। ऑनलाईन क्लासेस आरंभ होने से आरटीई के बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा है जो उचित नहीं है।
छत्तीसगढ़ सरकार के पास आरटीई के प्रवेशित बच्चों को कैसे ऑनलाईन पढ़ाई कराए जाएगा, इस संबंध में कोई ठोस कार्य योजना नहीं है और ना अब तक कोई इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
पॉल ने इस मामले को लेकर अध्यक्ष-राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दिल्ली को पत्र लिखकर तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है, ताकि प्रदेश में आरटीई के अंतर्गत प्रवेशित 2,97,000 बच्चो को भी नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का लाभ मिले चाहे पढ़ाई ऑनलाईन या वर्चुवल क्लासेस के माध्यम से कराया जा रहा हो।
दुर्ग / शौर्यपथ / ग्रीन लाइम्स फिल्म एंड इंटरटेंमेंट और मित्रों प्रोडक्शन प्रा. लि. के बेनर तले बनने वाली भोजपूरी फिल्म सपना के निर्माण कार्य की तैयारी जोर शोर से चल रही है। फिल्म के निर्माता रचित शर्मा ने इसके निर्देशन की जिम्मेदारी यूपी के फाजिल नगर क्षेत्र के दो युवा निर्देशक
बिभांशु तिवारी और चांद अख्तर को दी है। फिल्म के हिरो और हिराईन का भी चयन कर लिया है। इसके हिरों के रोल के लिए राघव नैय्यर और हिरोइन की भूमिका के लिनए प्रियांशु सिंह को लिया गया है। इसके अलावा बाकी अन्य कलाकारों का चयन जारी है। इस फिल्म का दो पोस्टर हाल ही में लांच किया गया है। पोस्टर भी बहुत आकर्षक है । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पोस्टर इतना बढिया बनाया गया है तो फिल्म कितनी अच्छी बनेगी।
निर्देशक बिभांशु तिवारी और चांद अख्तर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म 'सपनाÓ बेहद खास है। इसकी पटकथा बेहद महत्वपूर्ण है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। वहीं फिल्म के निर्माता रचित शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त इस फिल्म की पटकथा पर हमने खूब मेहनत की। साथ ही हमने इसके गीत संगीत पर भी बखूबी ध्यान दिया। फिल्म में गीत और संगीत छोटे बाबा (बसही) का है। फिल्म में लीड रोल में राघव नैय्यर और प्रियांशु सिंह नजर आने वाले हैं। बांकी कास्टिंग जोर – शोर से चल रही है। फिल्म के निर्माता रचित शर्मा ने बताया कि इस फि़ल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में अक्टूबर से शुरू की जाएगी। वो अपनी इस फि़ल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है। फि़ल्म के लेखक - बिभांशु तिवारी और चाँद अख़्तर है, एसोसिएट डायरेक्टर सुब्रत गौतम और प्रोजेक्ट मैनेजर हरीओम सरन गुप्ता हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / वार्ड 60 कातुलबोर्ड में भाजपा की पूर्व पार्षद अल्का बाघमार की पार्षद निधी से निर्मित बस स्टॉप में लगे शीला पट्टिका से पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर व पूर्व पार्षद के फोटो में वर्तमान कांग्रेस पार्षद के इशारे में द्वेषपूर्ण ढ़ंग से पोतकर मिटाए जाने के मामले अब तूल पकड़ लिया है इस मुद्दे को लेकर आज नेता प्रतिक्षपक्ष अजय वर्मा व पटरीपार मंडल भाजपा अध्यक्ष लोकेश बघेल के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों व पार्टी पदाधिकारियों ने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार की ओछी राजनीति करने वालो पर कड़ी आपत्ति करते हुए इस पूरे मामले की जांच कर पूर्व महापौर व पूर्व पार्षद के फोटो व नाम मिटाने वाले दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पूर्ववत स्थिति नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कातुलबोर्ड वार्ड में स्कूल बस व यात्री बस के रुकने व वहा के नागरिकों के सुविधा के लिए वर्ष 2019 के पार्षद निधी से तत्कालीन वार्ड पार्षद अल्का बाघमार ने अपने पार्षद निधी से 3 लाख की राशि की अनुसंशा की थी जिसके स्वीकृति पश्चात गत वर्ष निगम चुनाव पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर के हाथो लोकार्पित किया गया था जिसमें पूर्व महापौर व वार्ड पार्षद अल्का बाघमार का नाम फोटो की पट्टिका व निर्माण निधी के वर्ष लिखकर लगाई गई थी जिसे अब वर्तमान कांग्रेस पार्षद के इशारे से वार्ड में कार्यरत निगम के दो कर्मचारियों द्वारा खुलेआम पोतकर मिटा दिया गया ताकि वर्तमान पार्षद जयश्री जोशी अपनी फोटो लगा सके और इस कार्य को खुलेआम किया गया जिसे स्थानीय नागरिकों द्वारा देखकर मना भी किया गया जिससे वे पार्षद के निर्देश पर पोतने की बात करते हुए पूरे नाम व फोटो को मिटा दिया जिससे आक्रोशित भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लेते हुए आज इस मुद्दे को लेकर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार की घटिया हरकत करने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही मांग किया.
जिस प्रकार आयुक्त ने इस पर अनभिज्ञता प्रकट करते हुए इसकी तत्काल जांच कराने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने विधायक व महापौर पर हमला बोलते हुए कहा कि निगम जब से कांग्रेस की परिषद आई है तब से पूरे निगम में विधायक वोरा के इशारे पर ही निगम के कार्य प्रणाली चल रही है और उनके लगातार बेवजह हस्तक्षेप व बदलापुर की राजनीति के चलते न केवल विपक्ष बल्कि उन्ही के पार्टी के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि के साथ भी सौतेलापन होते जा रहा है एक तरफ उन्हीं के चाटुकार लोगो के इशारे पर पूर्व के भाजपा पार्षद के कार्यकाल में लगे पट्टिका के नाम व फोटो को अनैतिक रूप से मिटाया जा रहा है तो वहीं अपनी गुटीय राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते अपने निगम के सभापति राजेश यादव व विभागीय प्रभारियों का नाम भी अब अपने भूमिपूजन लोकार्पण पत्थरो से गायब कर रहे है जिसका ताजा उदाहरण वार्ड 46 पद्मनाभपुर में उद्यान लोकार्पण में देखने को मिला जिसमें सभापति सहित प्रभारियों का नाम पत्थरो में नहीं लिखा गया और नहीं बुलाया गया जिसका भाजपा पार्षद दल विरोध करती है व जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराने वालों में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष लोकेश बघेल,जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन,पार्षदगण श्रीमती गायत्री साहू, देवनारायण चंद्राकर,शिवेंद्र परिहार,नरेंद्र बंजारे,चमेली साहू अजय वैद्य,पार्षद कमल देवांगन,पुष्पा गुलाब वर्मा,कुमारी राकेश साहू,पूर्व पार्षद अल्का बाघमार,विजय जलकारे,दिलीप साहू,सविता साहू,पूर्व एल्डरमैन विद्या नामदेव,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश दीक्षित,अभिषेक गुप्ता,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा,महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री वर्मा,सीमा तिडके,श्वेता बख़्शी,मन्नू साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई नगर के विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जी ने आज अमृत मिशन फेस 2 योजना के तहत भिलाई नेहरू नगर में निर्माणाधीन 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार और निगम इंजीनियरों से सख्त लफ्जों में कहा कि जनहित के कार्यो पर किसी भी प्रकार की लापरवाही गैर जिम्मेदारी और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अमृत मिशन फेस 2 लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है। इसलिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही महापौर ने ठेकेदार व निगम के इंजीनियरों से पूछा कि अमृत मिशन के इस 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट को शुरू करने में अभी क्या-क्या काम बचा है। तब निगम के इंजीनियरों ने बताया कि मैनुअली सारा काम हो गया है। प्लांट भी बन कर तैयार हो गया है। कुछ तकनीकी चीजें ही बची है जिसे वह जल्द ही पूरा कर लेंगे। लॉकडाउन की वजह से उनकी टीम जो बाहर प्रदेश से यहां आकर काम कर रही थी। वह लोग सभी अपने घर चले गए हैं। उनकी पूरी टीम 1 तारीख तक भिलाई आ आएगी। उसके बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
महापौर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द फिल्टर प्लांट को चालू किया जाए और अब किसी भी प्रकार का एक्सक्यूज नहीं सुना जाएगा। प्लांट को शुरू करने के अमृति मिशन फेस 2 के बचे हुए कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। महापौर यादव फिल्टर प्लांट का पूरा निरीक्षण किए।
इस दौरान निगम फिल्टर प्लांट के इंचार्ज संजय शर्मा, ईई बृजेश श्रीवास्तव, सब इंजीनियर हरप्रित बंजारे, पीडीएमसी से राजेश और मनोज पात्रा सहित एजेंसी की तरफ से 66 एमएमडी और 6 एमएलडी के इंचार्ज नितेश वर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे।
दुर्ग ( भिलाई स्टील प्लांट ) / शौर्यपथ / सेक्टर पांच निवासी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के आरसीएल विभाग मे ंकार्यरत बेदनलाल गेन्द्रे ने अपने ही विभाग के तीन अधिकारियों के उपर मानिसक रूप से प्रताडि़त करने, अपमानित करने, जातिगत रूप से मजाक उड़ाने के साथ साथ मुझे आत्महत्या के लिए विवश करने के अलावा मुझे झूठे मामले में फंसाने और मेरी नौकरी खाने जैसी धमकियां पिछले कई दिनों से दे रहे हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, एसएसपी दुर्ग। अजाक थानाप्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी भिलाई के पास शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि ेसंयंत्र कर्मी गेन्द्र द्वारा बीएसपी के तीन अधिकारियों के विरूद्ध प्रताडि़त करने का शिकायत प्राप्त हुआ है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस मामलें शिफ्ट मैनेजर कुलदीप कुमार शेट्टी ने हमारे संवाददाता ने उनके सेलफोन से चर्चा करने पर उन्होंगे अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं अभी प्लांट में हूं, यहां शोर गुल अधिक है, मैं आपसे बाद में चर्चा करूंगा।
गेन्द्रे ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि महाप्रबंधक केे व्ही शंकरराव, सिफ्ट मैेनेजर कुलदीप कुमार शेट्टी जातिगत आधार पर मेंरा बार बार मजाक उडाते है, और मेरी जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी करतेहैं। विभाग में हम सभी सहकर्मी आपस मे ंबैठकर चाय नाश्ता करते थे। इन दोनो अधिकारियों ने अपने पद और शक्ति का उपयोग करते हुए उन्हें जातिगत आधार पर मेरे साथ दुव्र्यवहार करने दूसरे कर्मचारियों पर दबाव बनाते है। भोजन करते समय ये लोग मुझे अपने पास भी नही बैठने देते और मेरे साथ छुआछुत वाली स्थिति अपनाते है और मुझे दूर भगाते हैं। मेरे द्वारा इन दोनो अधिकारियों से जब इस प्रकार का कृत्य मेरे साथ नही करने कहा जाता था तो ये नाराज होकर कुलदीप शेट्टी मुझे बहुत बुरा भला कहकर उल्टा सीधा सुनाने लगता था। और कहता था कि अपने अधिनस्थ लोगों के साथ तुम्हारा काम करना मुश्किल कर देेंगे और तुम्हारे उपर झूठी विभागी कार्यवाही करूंगा कहकर मुझे धमकी देते थे। इसके कारण मैं काफी डरा सहमा हुुआ हूं।
मेरे द्वारा इस मामले की शिकायत अनुसूचित जाति आयोग में भी की गई है। इसकी जानकारी मिलते ही ये दोनो अधिकारी मुझसे और अधिक नाराज हो गये। मेरी शिकायत इन लोगों ने मेरी शिकायत कार्मिक महाप्रबंधक संजय द्विवेदी से किये। उसके बाद संजय द्विवेदी ने मुझे अपने कार्यालय बुलाया तो मैं अपने दो सहकर्मियों रिखीराम साहू, कुशलप्रसाद खुंदे को लेकर संजय द्विवेदी के कार्यालय पहुंचा। वहां पर महाप्रबंधक द्विवेदी भी मुझे देखकर जोर जोर से झिल्लाते हुए जातिगत गालियां देने लेगे और कहने लगे कि अनुसूचित जाति आयोग तुम्हारे बाप ने बनाया है क्या जो वहां बार बार पहुंच जाते है, तुमलोगों को मुफ्त में नौकरी मिली है हराम का खा रहे हो,इधर उधर अधिक शिकायत करोंगे तो पूरी नेतागिरी निकाल दूंगा। अच्छे अच्छे कास्ट वालों को मैंने सुधार दिया है, तुम्हारी क्या औकात है अब सिर्फ तुम्हारी पिटाई करना बाकी है, वह भी जल्दी हो जायेगी। उस समय महाप्रबंधक संजय द्विवेदी मुझे मारने के लिए जुता भी निकाल लिये थे। ये तीनों अधिकारी मेरे खिलाफ षडयंत्र रच रहे है। 15 अगस्त 2019 से 16 नवंबर 2019 तक जबरन मेरा हाजिरी भी ये लोट काट दिये। बिना किसी आधार के ये लोग मुझे बार बार मेरी नोैकरी को लेकर पत्र जारी कर रहे है, ताकि ये लोग षडयंत्र रचकर मुझे मेरी नौकरी से ये लोग निकाल सके।
इन दिनों मैं बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा हूं, इसके कारण मेरी मानसिक स्थिति भी ठीक नही है, मुझे बीएसपी के कार्मिम विभाग से न्याय की कोईउम्मदी नही रही। संजय द्विवेदी पूर्व मे ंभी कई अनु.जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों पर अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर नौकरी में बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है। संजय द्विवेदी जातिगत दुर्भावना से ग्रसित है। छोटी जाति वालों पर व्यक्तिगत विद्व्रेष रखता है। कर्मियों का ट्रंास्फर, पोस्टिंग एवं प्रमोशन जैसे कार्यों के लिए ये अधिकारी भ्रष्टाचार में पूर्णत: लिप्त है। इनका जीवन विलासिता से भरा हुआ है। तीनों अधिकारी बहुत ही प्रभावशील है, मुझे किसी भी षडयंत्र से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनके डर से कोई भी बीएसपीकर्मी साहस नही जुटा पता। इनका प्रभाव संयंत्र के अंदर इतना अधिक है, कि इनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने का भी कोई साहस नही कर रहा है। इनके अत्याचार से यहां के सभी बीएसपी कर्मचारी चुप है। इन तीनों अधिकारियों ने मुझे जातिगत आधार पर बहुत अधिक प्रताडि़त कर रहे है.
मेरे साथ परिवार की जान को खतरा
गेंद्रे ने कहा कि इन तीनों से मेरे अलावा मेरे परिवार को भी जान से खतरा है। मेरे परिवार और मेरी नौकरी को भी नुकसान पहुंचा सकते है। यदि ये लोग मुझे इसी तरह प्रताडि़त करेंगे तो मैं आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाऊंगा। मेरे और मेरे परिवार के साथ यदि कोई भी घटना होती है तो इसके जिम्मेदारी भी यही तीनों अधिकारी होंगे।
दुर्ग / शौर्यपथ / बघेरा वार्ड 56 में बनाये जा रहे सामुदायिक भवन को तुड़वाकर पुन: निर्माण करने निगम अधिकारियों द्वारा निगम ठेकेदार जे.पी. मेश्राम को निर्देष दिया गया है। अधिकारियों ने जल्द से जल्द समय सीमा में कार्य पूर्ण करने भी कहा है। कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीष केशरवानी, उपअभियंता कु0 आसमा डहरिया व ठेकेदार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बघेरा निवासियों की मांग पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बघेरा वार्ड 56 में माननीय ,राज्य सभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा जी के निधि से 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य केवल लेंथ और बिम्ब तक ही किया गया था जिसका निरीक्षण निगम अधिकारियों द्वारा किया गया। जहॉ पाया गया कि ठेकेदार ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लाईन लेबल और गुणवत्ता ठीक रखा है। उन्होनें स्वयं खड़े होकर लेंथ बिम्ब कार्य को तुड़वाया। उन्होनें पुन: साुदायिक भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देष दिये। निगम आयुक्त ने निगम ठेकेदारों को निर्देषित कर कहा है कि ठेेकेदार अपने कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता और जिम्मेदारी से समय सीमा में अवष्य पूर्ण करें। निगम के अधिकारियों को वार्ड में निर्माण कार्य के मॉनिटरिंग करने निर्देषित किया गया है। कार्य में लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।
दुर्ग / शौर्यपथ / मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वज्र्युल रैली पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेन्द्र साहू ने शिवराज सिंह चौहान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की वर्चुअल रैली में छत्तीसगढ़ सरकार पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आरोपों को झूठ का पुलिंदा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने तीखे लहजे में कहा कि भूपेश सरकार पर झूठे आरोप लगाने से पहले शिवराज सिंह चौहान अपने राज्य की बदहाल व्यवस्था सुधारें। मंडी लगाकर दूसरी पार्टी के विधायक खरीदने वाले शिवराज सिंह चौहान में हिम्मत है तो मप्र के कर्ज से पीडि़त और शोषित किसानों का कर्ज माफ करके बताएं। संवेदनशीलता का ढोल पीटने वाले शिवराज प्रदेश के किसानों से 25 सौ रुपए प्रति क्विं. की दर से धान खरीदने का दमखम भी दिखाएं।
रविवार को भाजपा की वर्चुअल रैली में शिवराज के आरोपों का जवाब देते हुए राजेंद्र ने कहा कि खेती-किसानी के समय मध्यप्रदेश में डीजल की कीमत 90 रुपए ज्यादा है। शिवराज सिंह चौहान अगर वास्तव में किसानों और मजदूरों के लिए फिक्रमंद हैं तो उनके प्रदेश में छत्तीसगढ़ से 10 रुपए ज्यादा कीमत पर डीजल की बिक्री कैसे हो रही है। वे मध्यप्रदेश में डीजल की कीमतें घटाकर किसानों को राहत देने की संवेदनशीलता क्यों नहीं दिखा रहे।
राजेंद्र ने कहा कि शिवराज सिंह के पिछले 15 साल के कार्यकाल में हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। भूपेश सरकार पर झूठे आरोप लगाने से पहले शिवराज को अपने पिछले कार्यकाल में व्यापमं घोटाला, हजारों किसानों की आत्महत्या, माइनिंग माफिया के गुंडाराज और किसानों पर गोलीकांड जैसे कलंक को याद कर लेना चाहिए।
राजेंद्र ने शिवराज चौहान को नसीहत देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवेदनशीलता का सबक सीखें। भूपेश सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा है। किसानों का कर्ज माफ किया है। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के खाते में राशि जमा कराने के साथ ही भूपेश सरकार ने श्रमिकों को वापस लाने ट्रेन का किराया भी दिया।
राजेंद्र ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने में पूरे देश में छत्तीसगढ़ टॉप पर है। आदिवासियों को तेंदूपत्ता सहित अन्य 31 वनोपजों की सबसे ज्यादा कीमत छत्तीसगढ़ में मिल रही है। भूपेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों को राहत देने का काम किया है। राजेंद्र ने कहा कि भूपेश सरकार ने अपने कार्यों से प्रदेश की जनता का दिल जीता है।
// कलेक्टर ने बैठक में की तैयारियों की मानिटरिंग, कहा पर्याप्त व्यवस्था कर लें //
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज मानसून को लेकर सतर्कता की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस बार काफी बारिश होने की संभावना है। इस बात की पूरी आशंका है कि नालों में उफान आए। इसलिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहे। एक बार माकड्रिल कर ले कि किस प्रकार आपदा की स्थिति में लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया जाएगा। उनके खाने पीने और जीवनरक्षक दवाओं के इंतजाम किस तरह होगा, यह माकड्रिल के दौरान देख लें। उन्होंने सभी एसडीएम से पूछा कि किन जगहों पर बाढ़ की आशंका होती है। पिछले साल के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व अमला, निगम अमले और फूड विभाग के साथ इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने कहा कि भवनों का चिन्हांकन कर इनकी जानकारी दी जाए। साथ ही उन्होंने सीएमएचओ से पूछा कि स्नेक बाइट आदि की आशंका मानसून के दौरान होती है। इसके लिए एंटी वेनम है या नहीं। सीएमएचओ ने बताया कि इसका पर्याप्त स्टाक अभी है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान संक्रामक रोग भी फैलते हैं। ऐसे क्षेत्रों में क्लोरिनिकरण का काम भी सतत रूप से हो, इस संबंध में उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया।
होमगार्ड के अधिकारियों को उन्होंने गोताखोरों के बारे में पूछा। पिछले साल कहां जरूरत पड़ी थी इस बारे में जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि पिछले बार पाटन में एक व्यक्ति सिकोला में फंसा था। कलेक्टर ने कहा कि इस बार बारिश काफी ज्यादा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पहले ही जलस्रोत में पानी पर्याप्त है। ऐसी स्थिति में इस बात की आशंका है कि बाढ़ का खतरा बना रहे। ऐसे में कंट्रोल रूम में अधिकारी सक्रिय रूप से नजर रखें। इसकी नियमित रिपोर्ट जिला मुख्यालय में देते रहें। उन्होंने रेन गेज के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रेन गेज पर नजर रखें। यह न केवल बारिश की स्थिति बताता है अपितु इससे बीमा प्रकरणों का संबंध भी होता है। कलेक्टर ने मानसून के दौरान सभी ब्लाकों में बिजली की स्थिति के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि कहीं भी लोड शेडिंग की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसी स्थिति तकनीकी कारणों से उत्पन्न हो तो इसे त्वरित रूप से ठीक कर लें। धमधा क्षेत्र में बिजली जाने की समस्या पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
महापौर ने किया निर्माणाधीन 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण
जल्द से जल्द फिल्टर प्लांट को शुरू करने का दिया सख्त निर्देश
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई नगर के विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जी ने आज अमृत मिशन फेस 2 योजना के तहत भिलाई नेहरू नगर में निर्माणाधीन 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार और निगम इंजीनियरों से सख्त लफ्जों में कहा कि जनहित के कार्यो पर किसी भी प्रकार की लापरवाही गैर जिम्मेदारी और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अमृत मिशन फेस 2 लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है। इसलिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही महापौर ने ठेकेदार व निगम के इंजीनियरों से पूछा कि अमृत मिशन के इस 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट को शुरू करने में अभी क्या-क्या काम बचा है। तब निगम के इंजीनियरों ने बताया कि मैनुअली सारा काम हो गया है। प्लांट भी बन कर तैयार हो गया है। कुछ तकनीकी चीजें ही बची है जिसे वह जल्द ही पूरा कर लेंगे। लॉकडाउन की वजह से उनकी टीम जो बाहर प्रदेश से यहां आकर काम कर रही थी। वह लोग सभी अपने घर चले गए हैं। उनकी पूरी टीम 1 तारीख तक भिलाई आ आएगी। उसके बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
महापौर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द फिल्टर प्लांट को चालू किया जाए और अब किसी भी प्रकार का एक्सक्यूज नहीं सुना जाएगा। प्लांट को शुरू करने के अमृति मिशन फेस 2 के बचे हुए कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। महापौर यादव फिल्टर प्लांट का पूरा निरीक्षण किए। इस दौरान निगम फिल्टर प्लांट के इंचार्ज संजय शर्मा, ईई बृजेश श्रीवास्तव, सब इंजीनियर हरप्रित बंजारे, पीडीएमसी से राजेश और मनोज पात्रा सहित एजेंसी की तरफ से 66 एमएमडी और 6 एमएलडी के इंचार्ज नितेश वर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे।