
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ शासन के वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू इन दिनों सीधे तौर पर एक्शन मोड में देखे जा रहे है। लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा कर क्षेत्रवासियों से उनकी समस्याएं व मांगों की जानकारी लेकर उसे पूरा करवाने व उसके लिए जल्द से जल्द भूमिपूजन कर कार्य को शुरू करने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य इन दिनों वे कर रहे हैं। उन्होने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ये स्पष्ट लहजे में कहा है कि रिसाली जो नया नगर निगम बना है, उसके लिए चुनाव होना है। हर हाल में हमें रिसाली के इस निगम चुनाव में परचम लहराना है। रिसाली के 40 वार्डो में दो वार्ड करके बैठकों का दौर भी शुरू करने का निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिया है।
वही स्पष्ट रूप से कार्यकर्ताओं से कहा है कि टेंट लगाना, स्वागत करना, फूलमाला पहनाना, पटाख फोडऩे पर ध्यान नही देते हुए नये कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक जोडऩे का कार्य करे, जिसमें उर्जावान युवाओं को अधिक जोडे जिसके पार्टी को अधिक लाभ मिले। गत दिवस उनके निवास पर नरेश कोठारी, श्री कोरी सहित अन्य नेताओं ने मंत्री श्री साहू से कहा कि नये व उत्साही युवा लोग वार्डों में विकास कार्यों सहित जनसेवा के कार्यों को अंजाम दे रहे हेै, उन्हें पुराने कार्यकर्ता व नेता पचा नही पा रहे हैं। उस पर मंत्री साहू ने कहा कि आप क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे, बाकी लोगों को मैं समझ लूंगा। इस दौरान नरेश कोठारी ने ताम्रध्वज साहू को यह भी बताया कि हम जहां भाजपा का गढ है, वहां कैसे आगामी निगम चुनाव में कैसे कांग्रेस का परचम लहरा सकते है। आप रिसाली निगम क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में इतना अधिक विकास कार्य करा रहे है लेकिन भाजपाई आपका कोई नाम नही ले रहे हैं। मंत्री साहू ने इस दौरान स्पष्ट कहा कि होने वाले कार्यों का तुरंत नारियल फोडकर भूमिपूजन भी करूंगा, इन क्षेत्रों में विकास के लिए राशि की कोई कमी नही होने दूंगा। दुर्ग ग्रामीण के दौरे के बाद अब शहरी इलाकों में अपना दौरा कार्यक्रम शुरू कर वहां जनता से जानकारी ले रहे है इन क्षेत्रों में किस प्रकार का विकास कार्य कराना है।
दुर्ग / शौर्यपथ / हिंदी भवन में आज संभाग के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अधिकारियों को राजस्व एवं कानून व्यवस्था से जुड़े सैद्धांतिक एवं मैदानी क्षेत्र में उपयोगी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संभागायुक्त टीसी महावर ने कहा कि राजस्व अधिकारी बहुमुखी अधिकारी होते हैं। वे अपने अधिकारों का पूरी तरह क्रियान्वयन कर जनहित में बेहतरीन कार्य कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि वे भू राजस्व संहिता सहित रेवेन्यू एवं नियमों एवं कानूनों पर लिखी पुस्तकों का नियमित अध्ययन करें। नियमों की जानकारी जितनी ज्यादा होगी, प्रशासनिक रूप से आप उतने ही प्रभावी होंगे। उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक पक्ष के साथ ही अपने मैदानी स्तर की व्यावहारिक समझ एवं संवेदना भी बेहद जरूरी है। पूरे ध्यान से आवेदक की बातें सुने एवं यथासंभव उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी न्यायालय के लिए नियत दिनों में कोर्ट में बैठकर कोर्ट में न्यायालयीन कार्य करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमण करने एवं मौके पर ही मामलों के निराकरण के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अपने रूटीन कामों के साथ ही शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विशेष नजर रखें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला बहुत उपयोगी होती है क्योंकि मैदानी स्तर पर की अलग तरह की चुनौतियां होती हैं। पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने जिस कुशलता के साथ इन्हें हल किया, उनके अनुभव का लाभ आप लोगों को मिलता है। सीसीफ श्रीमती शालिनी रैना ने कहा कि वनाधिकारपत्रों के मामले में वन विभाग के समन्वय से बहुत सारे लोगों की मदद की जा सकती है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि कोर्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है। लोग काफी उम्मीद लेकर आते हैं। यथासंभव कोर्ट में मौजूद रहने की कोशिश करें। इस तरह का समन्वय बनायें कि कोर्ट के कार्य प्रभावित न हों। एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए राजस्व विभाग और पुलिस में अच्छा समन्वय बहुत आवश्यक होता है। यहां एक और एक मिलकर दो नहीं होता ग्यारह हो जाते हैं।
वाजिब उल अर्ज और निस्तार पत्र में क्या अंतर है-
संभागायुक्त ने कहा कि मैदानी स्तर में लगातार काम करने के दौरान हमारी पढऩे की आदत छूटती हैं और हम अक्सर नियमों से संबंधित किताबें नहीं पढ़ पाते। यह बेहद जरूरी है इससे त्वरित और न्यायपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिलती है। उन्होंने प्रश्न भी राजस्व अधिकारियों से पूछे। भू राजस्व संहिता में फारसी के शब्दों के अर्थ और उनका प्रशासनिक उपयोग भी उन्होंने पूछा। मसलन वाजिब उल अर्ज और निस्तार पत्र में क्या अंतर है अथवा तौजियां पत्र किसे कहते हैं इस तरह के प्रश्न, साथ ही उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे गोधन न्याय योजना आदि के नवीन निर्देशों के बारे में भी अधिकारियों से पूछा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से भी अपने विचार रखने कहा।
टूर सेगमेंट प्रोग्राम पर दिया फोकस-
संभागायुक्त ने कहा कि टूर सेगमेंट प्रोग्राम राजस्व अधिकारियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इससे अपने कार्यक्षेत्र की समझ बढ़ती है। लोगों से प्राथमिक जानकारी मिलती है जिससे उनके लिए बेहतर कार्य करने की गुंजाइश बनती है। उन्होंने कहा कि दौरे में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की स्थिति, अस्पतालों की स्थिति, स्कूलों में मध्याह्न भोजन, पटवारी हल्कों का निरीक्षण, छात्रावास, पेयजल की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अप्रत्याशित आवागमन आदि बातों पर भी विशेष ध्यान रखें।
कार्य की प्राथमिकता और समन्वय सबसे जरूरी-
संभागायुक्त ने कहा कि राजस्व अधिकारियों के लिए कार्य की प्राथमिकता तय करना और अन्य विभागों से समन्वय बेहद जरूरी है। इन दोनों क्षेत्रों में विशेष ध्यान देकर बेहतरीन कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी के साथ ही कार्यालयीन प्रणाली में भी दक्षता बेहद आवश्यक है। इन दोनों गुणों का संयोग आपको अच्छा अधिकारी बनाएगा और लोग अच्छे अधिकारी को केवल काम के कारण ही याद करते हैं। संभागायुक्त ने आशा की कि इस कार्यशाला से अधिकारियों को काफी मदद मिलेगी। समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहेगा।
गोवर्धन पूजा के दिन शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंच कर गौरी गौरा की पूजा अर्चना कर शहर एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की सांसद सरोज पांडे ने
दुर्ग / शौर्यपथ / गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने शहर के विभिन्न भागों में आयोजित गौरी गौरा पूजन अवसर पर सम्मिलित होकर मां पार्वती और बाबा भोलेनाथ को वस्त्र एवं श्रीफल अर्पित कर एवं पूजा अर्चना कर शहर एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की इस दौरान अपनी पूर्व महापौर को शहरवासियों के द्वारा अपने बीच पाकर काफी प्रफुल्लित महसूस कर अपनी मन की बात एवं समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिन्हें राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के द्वारा जल्द निवारण करने की बात कही गई
छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च त्योहारों के गोवर्धन पूजा के अवसर पर दुर्ग शहर के लगभग सभी हिस्सों में गौरी गौरा के पूजन का कार्य किया जाता है और यह आयोजन एक उल्लास एक आस्था का केंद्र होता है जिसका पूरे साल भर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसका इंतजार में रहते हैं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के द्वारा प्रातः काल से ही दुर्ग शहर के शक्ति नगर ,उरला सिकोला बस्ती, डिपरा पारा,पोटिया सहित विभिन्न हिस्सों में आयोजित गौरी गौरा पूजन में सम्मिलित हुई तत्पश्चात सायं काल के समय दुर्ग शहर की आस्था का केंद्र चंडी चौक में स्थित जहां से कुछ कदम की दूरी पर दुर्ग शहर के कई हिस्सों का आने वाली मां गौरी और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमाओं का एक साथ विसर्जन होता है वहां पहुंचकर उनका पूजा अर्चना किया इस दौरान अपनी पूर्व महापौर को अपने बीच पाकर महिलाओं व युवाओं के बीच में आकर्षण और खुशी का माहौल बन गया लोगों ने अपनी पुरानी बातें उन्हें याद कर बताएं और कई लोगों के द्वारा खासकर युवा पीढ़ी के नौजवानों व युवतीयो के द्वारा उनके साथ सेल्फी लेने होड़ सी लगी रही।
इस अवसर पर सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति और रिती रिवाज हमें पूरे देश भर में एक अलग पहचान दिलाती है और प्रदेश की इन्हीं परंपराओं में से गौरी गौरा पूजन हमारे लिए एक अलग महत्व रखता है जिसका बच्चों से लेकर वृद्धजन तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ इस त्योहार को मनाते हैं तत्पश्चात हमारी प्रदेश की संस्कृति की झलक में से एक सुआ नृत्य भी पूरे विश्व पटल परछत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति के रूप में रेखांकित है आज प्रदेश और शहर की खुशहाली की कामना मैंने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से की है उनकी कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे और हमारा देश जल्द ही इस वैश्विक महामारी कोरोना से हो रही जंग में लड़कर पूरी तरह से यह जंग जीत जाए
इस दौरान पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भाजपा जिला मंत्री संतोष सोनी भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, दीपक चोपड़ा पूर्व मंडल अध्यक् व पार्षद नरेंद्र बंजारे ,सुरेश दीक्षित, बानी सोनी कुमुद बघेल संजय सिंह पूर्व मंडल महामंत्री अभिषेक गुप्ता,अश्वनी चंदेल, नितेश साहू ओम यादव,राहुल दीवान राजा महोबिया तेखन सिन्हा नीलेश अग्रवाल देवनारायण चंद्राकर पटरी पार के स्थानीय पार्षद शिवेंद्र परिहार पुष्पा गुलाब वर्मा शशि द्वारका साहू गुलाब वर्मा द्वारका साहू शशी रायजादा रोशनी देवांगन,पीलिया बाई साहू अमित पटेल गोपू पटेल कीर्तन साहू यश देवांगन कन्हैया देवांगन पीलिया साहू श्वेता मानिकपुरी नवीन तिवारी बंटी हेमराज सोनकर उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / गोवर्धन पूजा के दिन निकाली जानी वाली गौरा गौरी शोभायात्रा में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गया नगर वार्ड 4 में समितियो के लोगो द्वारा कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहन कर भगवान शंकर व माता पार्वती की शोभा यात्रा निकालकर मोहल्ले में भ्रमण करते हुए तालाब में विसर्जन किया इसके लिए गया नगर वार्ड 4 कि पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने वार्ड में राजीव नगर व गया नगर से निकाली जाने वाली गौरा गौरी यात्रा के सभी चारो समितियों को अपनी ओर सौ से अधिक मास्क वितरित किया था ताकि जीवन की सुरक्षा के साथ साथ त्योहार का धार्मिक सांस्कृतिक पहचान भी कायम रह सके वार्ड में राजीव नगर,शिव नगर व गया नगर गौरा चौरा सहित कुल 4 स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई थी जो विभिन्न गलियों में भ्रमण करते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच तालाबों में विसर्जित की गई इस अवसर पर वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने गया नगर में निकली गौरा गौरी का पूजन व स्वागत कर समिति के लोगो को दीपावली पर्व की शुभकामना दी तथा कोविड 19 को ध्यान में रखकर ही त्योहार मानने की अपील की वार्ड पार्षद द्वारा किए गए इस पहल की लोगो ने सराहना करते हुए उनके इस कार्य की। इस अवसर पर गया नगर गौरा समिति अध्यक्ष भारत ठाकुर,राजू गो ड,सावित्री ठाकुर,कुमारी यादव,मुकेश ठाकुर,गंगा राम वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
दुर्ग न्यूज़ । शौर्यपथ / दुर्ग नगर पालिक निगम एक तरफ से कचरा फेकने वालो पर सख्त है , अतिक्रमण पर निम्न वर्ग पर कार्यवाही को सदैव तैयार रहती है। किंतु यदि यह मामला अगर किसी रसूखदार की हो तो दुर्ग निगम मौन हो जाती है। ऐसा ही एक मामला है साई राम हौंडा का , जो गुरुद्वारा रोड पर संचालित है। राजेन्द्र पार्क चौक से ग्रीन चौक के बीच का मार्ग कहने को तो काफी चौड़ा है। किंतु इस चौड़े रोड का दर्शन सिर्फ रात में ही होता है। दिन में कई व्यापारियों द्वारा सड़क के बहुत बड़े हिस्से को कब्ज़ा कर व्यापार किया जाता है। साई राम होंडा द्वारा अपने शो रूम के सामने के हिस्से में सड़क तक वाहन व टेंट लगा कर व्यापार किया जा रहा। किन्तु वर्तमान में भी निगम प्रशासन छोटे छोटे व्यापारियों पर ही कार्यवाही कर रही। बता दे कि साल 2 साल पहले भी समृद्धि बाजार के बगल में पार्किंग की जगह पर तीन दिनों का व्यापार मेला लगाया गया था। जिस पर निगम द्वारा कार्यवाही के नाम पर मौन ही साधा गया। क्या निगम प्रशासन ऐसे व्यापाारियों पर कार्यवाही करेगा ? त्योहारी मौसम में सड़कों पर यातायात का काफी दबाव रहता है ऐसे में सड़क तक अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित करने वाले ऐसे संस्थानों पर लगाम लगाने में निगम सही दुर्ग यातायात विभाग को भी सख्त रवैया अपनाने चाहिए किन्तु जिस तरह निगम प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मौन है वही दुर्ग यातायात विभाग भी छोटे छोटे वाहन चालकों पर जुर्माना लगा कर टारगेट पूरा कर रही किन्तु कार्यवाही के नाम पर शून्य । आखिर रसूखदारों के अवैधानिक कृत्य पर मौन रहकर विभाग क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है ?
दुर्ग / शौर्यपथ / राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने आज दुर्ग सब्जी मंडी के व्यवसायियों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा रेहड़ी-पटरी पर व्यवसाय करने वाले गरीब जरूरतमंद व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लायी गयी प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के बारे में जानकारी दिया। इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी पर फल, सब्जी का व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों को मोदी सरकार द्वारा 10,000रुपए तक का लोन दिया जाएगा, जिसके लिए व्यापारी को किसी प्रकार की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा लोन पर देने जाने वाला साल भर का ब्याज़ दर भी बहुत ही कम होगा, साथ ही प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत जो व्यापारी समय से पहले लोन की रकम चुकाता है उसे 07 फ़ीसदी का वार्षिक ब्याज़ सब्सिडी के रूप में उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
सांसद सरोज पाण्डेय ने सब्जी मंडी के व्यवसायी भाई-बहनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश के जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किये जा रहे ऐतिहासिक कार्यों व योजनाओं के बारे में अवगत कराया, उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के लिए प्रयत्न करूंगी, साथ ही मेरी कोशिश होगी कि हर जरूरतमंद भाई-बहन हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा लाएं गए इस जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानें और इसका लाभ ले कर आत्मनिर्भर बनें।
दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग नगर पालिक निगम का पहलासामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रही हंगामे के बीच शहर को कई पुराने वादे नए कलेवर में मिले किन्तु इस हंगामेदार सभा मे कई बार ऐसी स्थिति भी उत्पन्न हुई जिसमें सरकार को घेरने की कोशिश सत्ता पक्ष के ही पार्षद ने कर दी । राजकुमार नारायणी पूर्व सभापति और वर्तमान पार्षद जो अपने कार्यकाल में निगम से जानकारी निकलने में ही व्यस्त रहे कभी पद के प्रभाव से कभी rti के जरिये अपने कार्यकाल के अधिकतर समय पूर्व सभापति ने इन्ही कार्यो में बिता दिया और शायद यही स्थिति कल के सामान्य सभा की बैठक की भी रही कल के सामान्य सभा मे राजकुमार नारायणी ने जल विभाग के सम्बंध में एक प्रश्न लगाया और भरी सभा मे ही जल प्रभारी से प्रश्न का उत्तर बाद में लिखित में देने की बात कह दी । पार्षद नारायणी के इतना कहने से ही विपक्षियों ने हंगामा कर दिया और सवाल का जवाब सभा मे देने की बात कही और हंगामा तब तक नही थमा जब तक जल प्रभारी ने प्रश्न का उत्तर नही दिया हालांकि प्रश का पूरा उत्तर जल प्रभारी के द्वारा भी नही दिया गया किन्तु प्रश्न उत्तर के इस खेल में ये तो साफ हो गया कि पूर्व सभापति निगम से वर्तमान में भी पुराने ढर्रे के अनुसार जानकारी एकत्रित करने में आज भी प्रयासरत है और सामान्य सभा के आड़ में ये प्रयास निरंतर जारी है और शायद भविष्य में भी जारी रहेगा ..... अब ये अलग मुद्दा है कि इतनी जानकारी का पूर्व सभापति क्या करते है शिकायत या समझौता ?
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बोरेंदा में सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। सौ एचपी के इस प्लांट से 217 किसान परिवारों की सिंचाई संबंधी आवश्यकता पूरी हो पाएगी और लगभग 100 हेक्टेयर सिंचाई रकबे का विकास हो पाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सोलर पंप के माध्यम से सौ हेक्टेयर सिंचाई की क्षमता है लेकिन यदि उचित दिशा से काम किया जाए तो इससे कई गुना अधिक बढे रकबे में सिंचाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि शेष दिनों में तालाब में पानी संग्रहीत कर लें, यदि तालाब न हो तो तालाब का निर्माण कर लें। उन्होंने कहा कि मैंने अपने खेतों में ऐसा किया है इसलिए इसका अनुभव आपसे साझा कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि नदी-नालों के किनारे इस तरह से सोलर योजनाओं से रबी फसल भी ले सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों से चर्चा भी की।
किसानों ने उन्हें बताया कि यहां बोरेंदा में इस योजना के आ जाने से वे गेंहूं बो सकेंगे। बोरेंदा के किसान श्री नरेंद्र कुमार ने बताया कि इनका चार एक? का रकबा इससे विकसित होगा। और वे चना तथा गेंहूं की फसल ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ सालों तक इसका मेंटेनेंस क्रेडा के द्वारा होगा। बाद में आपको इसका मेंटेंनेंस करना होगा। इसके लिए समिति बना लीजिए, ये आपके लिए काफी उपयोगी होगा।
मुख्यमंत्री से इस अवसर पर चुलगहन और ओदरागहन के ग्रामीणों ने भी सौर सामुदायिक योजना की माँग की। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही इसकी घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि तकनीकी पक्षों का अध्ययन कर दक्षिण पाटन में नदी-नालों के किनारे लिफ्ट इरीगेशन की सुविधा आरंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये जाएंगे। इससे बहुत से गांवों में सिंचाई सुविधा का विकास होगा। उन्होंने कहा कि खर्रा नाला, तेलीगुंडरा, जरवाय जैसे क्षेत्रों में इस तरह के सर्वे किये जाएंगे। इस मौके पर संभागायुक्त टीसी महावर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ग्राम रानीतराई में दक्षिण पाटन के लिए सिंचाई सुविधाओं हेतु एवं कटाव रोकने की महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने 22 करोड़ रुपये की लागत से खारुन के बायीं ओर तटबंध बनाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि धमतरी की ओर से यह तटबंध बन चुका है। पाटन से लगे गांवों में कटाव की वजह से यह मांग आ रही थी। अब यह समस्या दूर हो सकेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 5 करोड रुपये की लागत से खपरी, ओदरागहन, चुलगहन में सौर सामुदायिक योजना से प्रोजेक्ट बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां नदी नालों में लिफ्ट इरीगेशन की गुंजाइश है वहां परीक्षण कराकर प्रोजेक्ट स्वीकृत किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल कहते थे कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी दे दें, वे अपना विकास स्वयं कर लेंगे। हमारी सरकार की प्राथमिकता है किसानों के लिए अधिकाधिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना। धान की खेती बढने से इसकी मांग और बढी है। दक्षिण पाटन में तांदुला तंत्र से पानी आता है लेकिन टेल एंड तक सिंचाई की गुंजाइश काफी कम हो जाती है। नदी तथा नालों में सोलर लिफ्ट योजनाएं चलाई जाएंगी। इनकी सिंचाई क्षमता बढाने के लिए तालाबों में जल भरा जाएगा। तालाब नहीं होने पर तालाब खुदवाने की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे सिंचाई सुविधा की गुंजाइश काफी बढ जाती है। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल का स्तर बढाने के लिए नरवा योजना के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इनके साथ सोलर योजनाएं आरम्भ होने से सिंचाई का रकबा बढाने में बडी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि आज मैंने बाडी देखी। केसरा, कौही, बोरेन्दा में स्वसहायता समहों की महिलाओं ने बहुत अच्छा काम किया है। उनकी बाडी में कई प्रकार की सब्जी लग रही थी। उनके चेहरे पर उत्साह था। बाडी योजना महिलाओं को उत्साह भी दे रही है और आर्थिक रूप से मजबूत भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हम ऐसी योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं जिससे स्वावलंबी गांव तैयार हो सकें। आर्थिक स्तर बढे। इसमें भागीदारी भी ग्रामीणों की ही है। गौठान के संचालन की जिम्मेदारी गौठान समिति की है यह ऐसा मॉडल है जिससे खेती और पशुपालन दोनों को ब?ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट आरम्भ हो जाने से ग्रामीण अंचल के लोगों को विशेष रूप से मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पाटन में इंग्लिश मीडियम स्कूल भी आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। 6 स्कूलों के आरम्भ होने से लोग शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बच्चों को पढा सकेंगे।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
