
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज पाटन में क्रेडा द्वारा सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने बोरेंदा में सामुदायिक सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। क्रेडा के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बोरेंदा ग्राम में खारून नदी में एनीकट में उपलब्ध जलस्रोत से 20 एचपी के 5 नग पंप के माध्यम से 217 किसानों के 250 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की जा सकेगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से हितग्राही 3 फसल ले सकेंगे। इसके अलावा 21 एकड़ क्षेत्र में 3 नग तालाब भरने की योजना इसमें सम्मिलित है। इसमें खेतों में पाइपलाइन विस्तार का काम पूरा हो गया है। कंट्रोल रूम और पैनल स्ट्रक्चर प्रगतिरत है।
सचिव ने कार्यों की प्रशंसा की और 30 जुलाई तक इसे पूरा करने निर्देशित किया। इस मौके पर श्री परदेशी ने पौधरोपण भी किया कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता क्रेडा दिनेश अवस्थी, एसडीएम विनय पोयाम, सीईओ मनीष साहू, सहायक अभियंता टीआर ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम मंडल अध्यक्ष दुर्ग जिले से मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता को बनाया जाए दुर्ग का मुस्लिम समाज हमेशा कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहा है जब कांग्रेस के अच्छे दिन नहीं चल रहे थे उस समय भी दुर्ग का मुस्लिम समाज कांग्रेस के साथ खड़ा था कुछ चुनाव मे तो दुर्ग शहर के मुस्लिम क्षेत्र से कांग्रेस को विजय श्री मिली थी बाकी वार्ड में कांग्रेस को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा था यहां तक की न्यूज़पेपर में छपा था कि दुर्ग मे कांग्रेस तकियापारा से विजयी हुई दुर्ग के मुस्लिम समाज का सबसे पहला हक भी बनता है अपील करते हैं कि समाज से उन कार्यकर्ताओं को बनाया जाए जो कभी कांग्रेस की पार्षद टिकट भी ना मांगा हो और कांग्रेसका वफादार सिपाही बनकर हमेशा कांग्रेस के साथ खड़ा रहा आदरणीय मुख्यमंत्री जी आदरणीय गृहमंत्री जी आदरणीय विधायक दुर्ग शहर अरुण वोरा जी इस तरफ जरूर ध्यान दें आप सबसे गुजारिश है मुस्लिम समाज आपका शुक्रगुजार होंगा।
बैठक में शामिल मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष इलियास भाई अंजुमन फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद सैफ अली दुर्ग शहर कांग्रेस के महामंत्री जुनेद लाल आजमी सिप्तैन रजा गुलाम भाई समर अली मुजाहिद खान सरफराज खान सोनू जाफर भाई सलीम खान अलीम भाई हसनैन रजा वसीम और बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज जलगृह विभाग और अमृत मिशन के अधिकारियों से कहा हम जनता की सुविधा के लिए उनकी जरुरत को पूरा कर रहे है ।इस कार्य में जनता अधिक परेशान हो रही है । महापौर श्री बाकलीवाल ने जलगृह विभाग व मिशन के अधिकारियों की बैठक लेकर मिशन के कार्यों की समीक्षा की । बैठक में जलगृह प्रभारी संजय कोहले, वित्त प्रभारी दीपक साहू , कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, प्रभारी सहा. अभियंता ए आर रहंगडाले, उप अभियंता राजेन्द्र ढबाले, एवं उपस्थित थे ।
महापौर ने बैठक में कहा अमृत मिशन के कार्य पूरे शहर में चल रहा और नागरिक परेशान हो रहे है मेरे पास लगतार शिकायते आ रही है । उन्होंने कहा बारिश का समय है और अमृत मिशन के कार्य के कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं पानी भर गए हैं लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए उन कांटों को तत्काल हो रहे हैं और मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें । मिशन के कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से करें ताकि आम जनता को कोई परेशानी ना हो । इसके अलावा अधिकारी ध्यान दें बारिश के समय जल जनित बीमारियां फैलती है इसको देखते हुए क्लोरीन टेबलेट का वितरण और दवाइयों का छिड़काव वार्ड क्षेत्रों में निरंतर किया जाए।
दुर्ग / शौर्यपथ / सावन की आमद के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करवाने की तैयारी शुरू की गई है जिसमें वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। दुर्ग शहर को भी ग्रीन सिटी बनाने के उद्देश्य से विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा पहले सावन सोमवार से वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। वोरा ने दिल्ली प्रवास में होने के कारण शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की हरिहर छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार करने के लिए हर घर में कम से कम एक वृक्ष लगाया जाएगा और उसका पालन पोषण कर बड़ा होने तक ध्यान रखा जाएगा। वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं हरियाली से ही पर्यावरण में सुधार संभव है। प्रदूषण से मुक्ति व शुद्ध हवा की पूर्ति के लिए ग्रीन सिटी की ओर कदम बढ़ाते हुए हर घर में वृक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दुर्ग में शहरी वन विकसित करने भी डीएमएफ मद से 30 लाख रु की मांग की गई है जिससे मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने वाले नागरिकों के लिए हरित वातावरण युक्त ऑक्सिज़ोन बनाया जाएगा।
*शहर में बढ़ती चोरियों पर विधायक ने की एसपी से चर्चा*
पिछले एक माह में चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को लेकर विधायक अरुण वोरा ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर मार्केट क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व स्थायी रूप से गार्ड की ड्यूटी लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि शहर में स्मार्ट पुलिसिंग के साथ शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। लॉकडाउन व कोरोना संकट से मध्यम एवं छोटे व्यापारी मंदी का सामना कर रहे हैं ऐसे में चोरी की घटना से उन्हें दोहरे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एसपी ने वोरा को गश्त बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया है।
भिलाई / शौर्यपथ / महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 250 छोटे-बड़े महत्वपूर्ण कार्यों को भिलाई निगम क्षेत्र में पूर्ण कराने के लिए शासन से 42 करोड़ 71 लाख राशि की स्वीकृति कराई है ! अब वार्ड क्षेत्रों में कई ऐसे लंबित कार्य जिसे लंबे समय से लोगों के द्वारा मांग किया जा रहा था वह पूर्ण होंगे! महापौर देवेंद्र यादव ने शहर विकास के लिए बड़ी राशि शासन से स्वीकृत कराई है, जिसमें एक लाख की लागत से लेकर 10 करोड़ तक के कार्य शामिल है! स्वीकृत राशि से होने वाले कार्यों की सूची काफी लंबी है परंतु बड़े कार्यों की बात करें तो जोन क्रमांक 01 अंतर्गत वार्ड 01 में खम्हरिया स्थित मुक्तिधाम मार्ग का सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 35 लाख, खम्हरिया स्थित विभिन्न स्थानों में आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 52 लाख, वार्ड 03 के ब्लाक नम्बर 43 में सिवरेज लाईन लगाने का कार्य 27 लाख, वार्ड 70 हूडको क्षेत्र के पीछे वाली रोड को मुख्य रोड से जोडऩे हेतु सीसी रोड निर्माण कार्य 52 लाख, जोन क्रमांक-02 के अंतर्गत वार्ड 16 में चौबे गली का सीमेंटीकरण 51 लाख, वार्ड 17 में वृन्दा नगर, अर्जुन नगर, स्टील नगर, शिव मंदिर के पीछे, आर.के. बार के पीछे की नाली निर्माण कार्य 29 लाख, वार्ड 18 में स्थित 18 नं. रोड से मस्जिद होते हुए मुक्तिधाम पहुंच मार्ग तक रोड निर्माण कार्य 40 लाख, नेहरु नगर चौक से मानिक होटल तक सीसी रोड निर्माण कार्य 53.20 लाख, वार्ड 26 में बाबा सिद्धनाथ मंदिर, सांई मंदिर, कृष्णा मंदिर, 10 दुकान के पीछे एलआईजी एरिया में सीसी रोड निर्माण कार्य 01 करोड़, वार्ड 26 में पीली टंकी से एकता चौक होते हुए ताहिर खान के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य 1 करोड़ 10 लाख, वार्ड 27 में विभिन्न स्थानों पर सीमेंटीकरण कार्य 51 लाख, जोन क्रमांक 03 के अंतर्गत वार्ड 23 में संत रविदान नगर के विभिन्न स्थानों पर आर.सी.सी. नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य 52 लाख, वार्ड 25 में सुरेश किराना स्टोर्स से लेकर गौरव पथ तक, सिद्धार्थ स्कूल से लेकर सुनील किराना स्टोर्स एवं संतोषीपारा तक सीमेंटीकरण कार्य 55 लाख, चौहान आटा चक्की से लेकर गौरव पथ तक सीमेंटकरण कार्य 35 लाख, आदर्श अस्पताल से विवेकानंद नगर बड़ा नाला का निर्माण कार्य 64 लाख, जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत जोन 01, 02, 03 में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य 10 करोड़, जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत सोनिया गांधी नगर से पंचशील होते हुए सुभाष नगर सीएसईबी नगर तक स्थित नाले का चेनलाईजेशन कार्य 80 लाख, बापू नगर उडिय़ा बस्ती के पीछे से हास्पिटल रोड होते हुए रमा ताई स्कूल के सामने तक का चेनलाईजेशन कार्य 80 लाख, वार्ड 37 सुभाष नगर शास्त्री मार्केट, स्वीपर मोहल्ला, सड़क 2, 6, 8, अटल आवास, चन्द्रशेखर आजाद नगर, एवं सोनिया गांधी नगर में सीमेंटीकरण कार्य 25 लाख, वार्ड 38 स्थित एचएससीएल कालोनी, चर्च लाईन, प्राथमिक स्कूल के सामने, बस स्टैण्ड के पीछे पावर हाउस एवं विभिन्न स्थानों पर सीमेंटीकरण कार्य 25 लाख, जोन क्र. 04 के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य 52 लाख, जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत वार्ड 54 सेक्टर-05 के विभिन्न सड़कों के किनारे पेवर ब्लाक एवं नाली निर्माण कार्य 70 लाख, वार्ड 55 सेक्टर-06 सड़क नं. 09, 10, 11, 12 व 13 में रोड किनारे पेवर ब्लाक लगाने का कार्य 28 लाख, वार्ड 55 सेक्टर-06 एचएससीएल कालोनी में सड़क निर्माण कार्य 70 लाख, वार्ड 56 सेक्टर-06 (मध्य) के सड़क 50 एवं सड़क 55 से लेकर 59 तक सीसी रोड निर्माण कार्य 28 लाख, वार्ड 65 सेक्टर-07 रेल्वे बस्ती एवं मनराखन बस्ती में सीमेंटीकरण कार्य 52 लाख, सेक्टर-07 सड़क एवेन्यू ए में पेवर ब्लाक लगाने का कार्य 25 लाख की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त भी कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य है जो स्वीकृति के सूची में सम्मिलित है, जो शहर विकास के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य है!
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग एनएसयूआई के तत्वावधान में दुर्ग निगम के बाजार और सडकों से वर्षाजल निकासी समस्या के समाधान के लिए दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि दो रोज पूर्व सुबह तेज बारिश होने के कारण यातायात व्यवस्था से लेकर आम नागरिकों को कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ा, जिससे नागरिकों के मन में नगर निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के प्रति वादा करके भूल जाने जैसे व्यक्तव्य उत्पन्न हो रहा है। दुर्ग निगम के गैर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में ही सतत निगरानी कर व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाता तो यह स्थिति आज उत्पन्न नही होती। यह बात एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने महापौर के संज्ञान में लेकर के आया और बताया कि मां शीतला सब्जी मार्केट सिविल लाईन दुर्ग में भी बारिश होने से पानी अंदर चले जाने के कारण वहां पानी का भराव हो गया है। इस कारण वहां के सब्जी व्यापारियों से ग्राहक सब्जी लेने बचते रहे जिसका सीधा असर उसदिन सब्जी व्यापारियों और छोटे व्यवसायी पर पड़ा और उनको अपना सामान पश्ुाओं को खिलाने और कचरे में फेंकने पर मजबूर हो गये जिसके कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
दुर्ग एनएसयूआई ने महापौर से मांग की है कि वे दुर्ग निगम क्षेत्र के बाजार एवं सड़कों से वर्षाजल निकासी समस्या के समाधान के लिए निगम के अधिकारी और एनएसयूआई के पदाधिकारी के साथ स्थल निरीक्षण कर इस इसकी वास्तविक स्थिति से अवगत होकर इस समस्या से निजात दिलाने का कार्य करें।