December 07, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4885)

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा आज 21 वें राज्य स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल उत्सव का शुभारंभ किया गया जिसका महापौर धीरज बाकलीवाल तथा नगर निगम दुर्ग के महापौर परिषद के सभी सदस्य व पार्षद गण भी साक्षी बने वर्चुअल उत्सव शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंह देव श्री ताम्रध्वज साहू श्री रविंद्र चौबे मोहम्मद अकबर साहब प्रेमसाय के काम शिव कुमार डेहरिया अनिला भेड़िया उमेश पटेल सहित अनेक विधायक गण उपस्थित थे ।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया वर्चुअल उत्सव शुभारंभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रमुख रूप से 3 योजनाओं में किसान या योजना की तीसरी किस्त का अंतरण किए तथा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना का भी शुभारंभ किए उन्होंने बताएं इस महत्वकांक्षी योजनाओं के को प्रदेश की जनता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के हाथों लो कार्तिक किया गया कार्यक्रम में सभी जिला ब्लाक के प्रमुख जनप्रतिनिधि एनआईसी के माध्यम से उपस्थित रहे दुर्ग जिला मुख्यालय एनआईसी सेंटर में वीरेंद्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल नगर निगम दुर्ग देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ,हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई गया पटेल जिला किसान कांग्रेस दुर्ग तथा राधेश्याम शर्मा सहित जिला प्रशासन की ओर से नया तहसीलदार उपस्थित रहे।

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज पटरी पर क्षेत्र में भ्रमण कर वहां की सुविधाएं और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया । उन्होंने धमधा नाका के पास से एफसीआई गोदाम लाइन से लेकर बोगदा पुल तक का निरीक्षण किया उन्होंने कहा पटरीपार के इस भाग में एफसीआई गोदाम के दीवारों पर छत्तीसगढ़ी कलाकृति गिरी जाए तथा उसके आगे कृषि उपज मंडी के सामने सड़क किनारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित प्रतिमाएं स्थापित कर सौंदर्यीकरण किया जाए । उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा शहर में सौंदर्यीकरण के समान पटरी पार क्षेत्र में भी सुंदर छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति स्थापित कर इस भाग को सुंदर बनाने प्रस्ताव तैयार करें । निरीक्षण के दौरान सभापति राजेश यादव एल्डरमैन अजय गुप्ता , निगम अधिकारी सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी व नागरिक गण उपस्थित थे ।

दुर्ग / शौर्यपथ / ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन निगम प्रशासन और पुलिस बल के अधिकारियों को निवासियों ने दीपावली तक यहां रहने की सहमति मांगी । निगम आयुक्त इंदजीत बर्मन ने छठ पूजा को ध्यान में रखते हुये मानवीय संवेदनाओं को देखते हुये निवासियों से लिखित में मांग पत्र लिए कि वे हर हाल में दीपावली त्यौहार के बाद लगभग 20 /21 तारीख तक जगह खाली कर देंगे । निवासियों ने आयुक्त के निर्देशानुसार लिखित में आवेदन दिए जिसके आधार पर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आज रोक दिया ।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं स्वीकृति के तहत सौंदर्यीकरण कार्य के लिए ठगड़ा बांध बस्ती के 270 निवासियों को बोरसी स्थित गैलेक्सी प्रधानमंत्री आवास में आवास आवंटित करने के बाद आज ठगड़ा बांध बस्ती खाली करने जिला प्रशासन निगम प्रशासन पद्मनाभपुर पुलिस चौकी के अधिकारी ठगड़ाबांध पहुंचे थे । निगम का तोड़ूदस्ता द्वारा केवल दो अतिक्रमण ही तोड़ पाया था कि उपस्थित निवासियों ने दीपावली तक यहां रहने की मांग किये । निगमायुक्त ने लिखित आवेदन लेकर उन्हें दीपावली के बाद 20 तारीख तक जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरणकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है विकास कार्य और सौंदर्यीकरणकरण के लिए राशि भी दी जा चुकी है ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के लिए बांध में निवास करने वाले लगभग 300 परिवारों में से 270 परिवारों को बोरसी स्थित प्रधानमंत्री आवास आवंटन किया जा चुका है ।
चूंकि दीपावली का त्यौहार अगले माह में मनाया जाएगा इसके बाद छठ पूजा मनाया जाता है निवासियों की मांग है कि छठ पूजा के बाद वे स्वतः कब्जा खाली कर हम प्रधानमंत्री आवास में चले जाएगें । आयुक्त महोदय ने हितग्राहियों को 22 नवंबर तक का समय जगह खाली करने दिया है । यदि कब्जा खाली नहीं किया जाएगा तो 23 नवंबर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी । बेदखली कार्यवाही के बाद किसी भी हितग्राही के द्वारा मकान का दावा करने पर नगर निगम ने आवाज देने बाद नहीं रहेगा । उन्होंने बताया ठगड़ा बांध क्षेत्र में 235 झोपड़िया है जहां 348 परिवार निवासरत जिसमें से 270 परिवारों को आवास का आवंटन किया जा चुका है । अब यदि ठगड़ा बांध के हितग्राही छठ पूजा के बाद 22 तारीख तक जगह खाली नहीं करते हैं तो 23 नवंबर से बेदखली की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। । उन्होंने बताया ठगड़ा बांध के लगभग 81 हितग्राहियों ने अब तक आवास के लिए आवेदन जमा नहीं किया है । बेदखली की कार्रवाई सभी के खिलाफ चलेगा ।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार पार्वती पटेल, कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, सहायक अभियंता जितेंद्र सुमैया, भवन अधिकारी प्रकाशचंद भवानी सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान उप अभियंता राजकिशोर पा लिया विनोद मांझी आरके जैन ब्रेन ठाकुर शिव शर्मा के अलावा पदमनाभपुर पुलिस थाना केे प्रभारी उपस्थित थे ।

दुर्ग / शौर्यपथ / नशीली सिरफ व टेबलेट सहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्धारा मेडिकल दुकान की आड़ में लोगो को प्रतिबंधित नशीली पदार्थ, परोसते थे। दुर्ग पुलिस ने लगभग 1 लाख का माल बरामद किया है।
जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि दुर्ग पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में व सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौकी पद्मनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी दुर्ग में आरोपी एजाज अहमद 29 साल को नशीली दवाई विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 136 सीसी 3X कोरेक्स कफ सिरप इसकी कीमत 20400 है एवं नगदी 2050 जप्त किया गया इसी प्रकार थाना दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत सूचना मिली कि आरोपी मनीष वर्मा द्वारा अपने घर के सामने नशीली दवाइयां बेच रहा है। जिसको तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 46 नग रेक्समास सिरप कीमत 5220 जप्त किया गया।
इसी कड़ी में थाना नेवई के अंतर्गत रेड की कार्रवाई कर अनिल सिंह उम्र 40 वर्ष को कृतिका मेडिकल में प्रतिबंधित मादक औषधि विक्रय करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई कोडीन युक्त सीरप पकड़ी गई। सहित विभिन्न कार की नशीली दवाइयों को पकड़ा गया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप से नेवई थाना प्रभारी भावेश साव, उप निरीक्षक नरेश सर्वा, चौकी प्रभारी पदमनाभपुर, उप निरीक्षक पवन देवांगन निरीक्षक भुनेश्वर यादव प्रधान आरक्षक लेखपाल साहू आरक्षक शरद सिंह, देवेंद्र कमलेश यादव, ललित साहू जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, धीरेंद्र यादव , आशीष साहू राहुल दुबे एवं ड्रग इंस्पेक्टर आस्था वर्मा व पितांबर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कमर्शियल बार, सहेली ज्वेलर्स, शारदा टाकीज,बीआईटी का किया गया असिसमेंट......

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा केवल चार कमर्शियल संस्थानों का असिसमेंट करने से निगम के संपत्ति कर में 26,70,347 रू. की वृद्धि हुई है । व्यवसायिक संस्थानों द्वारा भरे गए स्व--विवरणी और उनकी संपत्तियों की जांच परीक्षण नाप जोक कर नया डिमांड तैयार किया जा रहा है सहायक राजस्व अधिकारी प्रकाश धर दीवान शशि यादव सहायक राजस्व निरीक्षक स्पैरो के मैनेजर व टीम ने यह कार्यवाही की है ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के बड़े व्यवसायिक परिसर कांप्लेक्स बड़े संस्थानों द्वारा निगम का टैक्स जमा करने उनके द्वारा भरे गए स्व-विवरणीयों का रैण्डम जांच आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार परीक्षण के लिए बनाई गई दल द्वारा निरंतर किया जा रहा है । इसके अंतर्गत जांच दल ने कमर्शियल बार धमधा रोड स्थित मनमीत पाल सिंह, भारत जैन श्रीशिवम सहेली ज्वेलर्स , मनदीप खान शारदा टॉकीज और बीआईटी की विवरणी तथा संपत्तियों की जांच कर नया डिमांड जारी कर कर आरोपित किया गया है । निगम अमले ने आरोपित करों को जल्द से जल्द जमा कराने निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त इंद्रजीत वर्मा बर्मन ने शहर के समस्त बड़े करदाताओं व्यवसायिक संस्थानों से अपील कर कहा है कि पे अपने स्वा विवरण को सही-सही भर कर निगम का टैक्स समय पर जमा कराएं ।

अंजोरा विश्वविद्यालय के कुलपति ने महापौर से की सौजन्य मुलाकात

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के पशु पालकों को अब अपने बीमार मवेशियों का ईलाज कराने अंजोरा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय नहीं जाना पड़ेगा । उन्हें दुर्ग शहर में ही महिला समृद्धि बाजार के बाजू प्रारंभ हो रहे दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी। इस संबंध में आज अंजोरा विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 ण्म.पी. दक्षिणकर ने आज महापौर श्री धीरज बाकलीवाल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमत्रित किये । कल 11 बजे उसका उद्घाटन किया जावेगा। दाऊ वासुदेव कामधेनु विश्वविद्यालय का उद्घाटन कांगे्रस उपाध्याक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर द्वारा किया जावेगा। इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, ऋषभ जैन, भोला महोबिया, एल्डरमेन अजय गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहेगें।

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग निगम पिछले साल के स्वक्षता सर्वेक्षण में सिर्फ कुछ अंकों से पीछे रह गया था । एक बार फिर स्वक्षता सर्वेक्षण की तैयारी में दुर्ग निगम प्रशासन लग गया है किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार निगम प्रशासन सिर्फ कागजो में ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है और स्वक्षता के नाम पर आम जनता से जुर्माना वसूलने में ही शायद प्रथम आने के फिराक में है । ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि दुर्ग निगम के वार्ड 39 में कुष्ठ आश्रम सूर्य नगर में पिछले कई माह से कचरे और मलमे का ढेर लगा है आस पास के निवासियों के अनुसार ये कचरा और मलबा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान का मलमा व कचरे का ढेर जमा होते होते एक छोटे से टीले का रूप ले लिया । किन्तु निगम प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि सफाई विभाग को नालियों में डाले गए कचरे तो दिखते है और उस पर जुर्माना लेने तो पहुंच जाते है किंतु कचरे का ढेर नही दिखता । वार्ड पार्षद से जब इस बारे में चर्चा की गयेई तो उनके अनुसार इस बात की शिकायत निगम आयुक्त से लेकर जिलाधीश को भी दे दी गई है किंतु शिकायत का कोई असर होता नजर नही आ रहा है । क्या निगम प्रशासन ऐसे ही कार्य प्रणाली के साथ स्वक्षता सर्वेक्षण में भाग ले रहा और जितने के दावे कर रहा है जबकि वार्ड 39 में एक कचरे का ढेर महीनों से सफाई के इंतज़ार में है ? क्या दुर्ग निगम आयुक्त मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करेंगे ? क्या वार्ड के सफाई दरोगा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्य को गंभीरता से लेंगे ?

दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के मोहन नगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 307, 427, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है. पुलिस ने बताया कि आदित्य नगर निवासी दीपक राज अपने दोस्त धीरज के साथ शादी कार्यक्रम में वापस लौट रहा था. धीरज के घर के सामने संजू यादव अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था, जिसे धीरज ने वहां शराब पीने से मना किया . इस बीच तुषार मलिक नामक युवक वहां पहुंचा और संजू यादव से मामले के बारे में पूछा. इतने में आक्रोशित होकर संजू ने अपने भाई आकाश को वहां बुला लिया और जेब में रखे चाकू से तुषार पर ताबड़तोड़ वार किए. हमले में तुषार बुरी तरह घायल हो गया औऱ वहीं गिर पड़ा. उधर दोनों भाइयों ने उत्पात मचाते हुए धिरज के घर के सामने रखी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.
मामला शांत होने के बाद दीपक ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल तुषार को अस्पताल पहु्ंचाया और मोहन नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. मामला दर्ज होने के चंद घंटों में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों संजू यादव और आकाश यादव को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है

- ईईपीडब्ल्यूडी ने बताया कि स्टेडियम के उन्नयन की मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात बजट प्रावधान के लिए भेजा गया प्रस्ताव
- कलेक्टर यहां खिलाड़ियों से भी मिले, उन्हें कहा जल्द ही संवर जाएगा स्टेडियम, इस बीच आपकी बुनियादी सुविधाओं की माँग भी पूरी की जाएगी

दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के प्रख्यात रविशंकर स्टेडियम का उन्नयन होना है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकरा में हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के भूमिपूजन के अवसर पर घोषणा की थी। इसके लिए बजट प्रपोजल हेतु प्रस्ताव भेज दिया गया है। आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्टेडियम का अवलोकन भी किया। उन्होंने विस्तार से परिसर का निरीक्षण किया। भेजे गए प्रपोजल के साथ रिनोवेशन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में ईईपीडब्ल्यूडी श्री अशोक श्रीवास से चर्चा की। श्री श्रीवास ने बताया कि लगभग 99 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें आउटडोर गेम्स के साथ ही इंडोर गेम्स से संबंधित एक्टिविटी भी हो पाएंगी।
कलेक्टर ने पूरे परिसर में प्रस्तावित प्रोजेक्ट में एंट्री प्वाइंट से एक्सिट प्वाइंट से लेकर खेल गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और यहां खिलाड़ियों से भी चर्चा की। यहां खिलाड़ियों के अतिरिक्त सेना एवं पुलिस में भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर रहे युवा भी शामिल थे। उन्होंने लेडीज टायलेट की सुविधा के बारे में कहा। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुरूप स्टेडियम की अधोसंरचना को अपग्रेड करने प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके रिनोवेशन से खेल गतिविधियों को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए फीडबैक देते रहिये, जिला प्रशासन इसके अनुरूप कार्य करेगा।
यहां वर्ल्ड कप विजेता टीम का मैच देखने आये थे ईईपीडब्ल्यूडी, अब करेंगे स्टेडियम के रिनोवेशन की मानिटरिंग- चर्चा के दौरान रविशंकर स्टेडियम में होने वाले महत्वपूर्ण खेलों के संबंध में चर्चा भी हुई। ईईपीडब्ल्यूडी ने चर्चा के दौरान कलेक्टर को बताया कि वे इस स्टेडियम में मैच देखने स्कूलिंग के दौरान बालाघाट से आये थे उस समय 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम यहां प्रदर्शन मैच के लिए आई थी इसमें कपिल देव को छोड़कर टीम के सारे खिलाड़ी मौजूद थे, यह घटना बहुत यादगार रही। संयोग है कि श्रीवास ही अब इस स्टेडियम के निर्माण की मानिटरिंग करेंगे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)