July 01, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4727)

दुर्ग / शौर्यपथ / अंडा थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत चिरपोटी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गा्रम विनायक पुर का बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया में लाश को देखकर दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन पुलिस जांच में मामला हत्या का निकला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई है। इस मामले की जांच में दो-दो थाने की पुलिस जुटी हुई है क्येांकि हत्या बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना के ओटेबंद में की गई है और मृतक का शव दुर्ग जिले के अंडा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिरपोटी में मिला है।
पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम ओटेबंद के एक युवक को गिरफ्तार किया है जो मृतक का दोस्त बताया जा रहा है, अभी तक के पुलिस की जांच पड़ताल में यह सामने आ रहा है कि इस युवक की हत्या दो लोगों ने की है, एक और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है, पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आरोपी ने ओटेबंद में अपने घर में हत्या की और उसके बाद उसके शव को एक्सिडेंट का रूप देने की कोशिश किया जा रहा था। ज्ञात हो कि ओटेबंद गुण्डरदेही थानाक्षेत्र के अंतर्गत आता है, जबकि जहां युवक की लाश मिली वह ग्राम चिरपोटी अंडा थाना के अंतर्गत आता है।

दुर्ग ग्रामीण/ शौर्यपथ / राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह क्षेत्र में विशेष साज सज्जा के साथ गोठान निर्माण कराया जा रहा है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने रूके हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
रिसाली नगर पालिक निगम का सबसे बड़ा और व्यवस्थित गोठान का निर्माण नेवई बांध के निकट तैयार कराया जा रहा है। योजना के तहत गोठान निर्माण में 23 लाख 79 हजार खर्च किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गोठान निर्माण में 80 प्रतिशत का कार्य पूर्ण हो चुका है। लॉकडाउन और बारिश की वजह से रंग रोगन का कार्य रूका हुआ है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने रूके हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। साथ ही आयुक्त ने मवेशियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपअभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि सितंबर माह तक गोठान निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
गौठान में ये है खास
2 एकड़ 3 डिसमिल के विशाल क्षेत्र में फैला है। गोठान में गोबर खरीदी की भी व्यवस्था होगी। खरीदे गए गोबर से महिला स्व सहायता को स्वावलंबी बनाने के लिए जैविक खाद बनाया जाएगा।
गोठान में विशेष रोशनी व्यवस्था
गोठान को आकर्षक बनाने के लिए रंग रोगन का कार्य किया जाएगा। मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करने डबरी निर्माण प्रस्तावित। शासन की योजना के तहत रिसाली निगम के ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्र डुंडेरा में भी गोठान निर्माण प्रस्तावित है। आयुक्त व नोडल अधिकारी गोठान के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे ने चिन्हित स्थान पर गोठान निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए है।
अब यहां भी होगी गोबर खरीदी
शासन की गोधन न्याय योजना के तहत रूआबांधा स्थित एस एल आर एम सेंटर की तर्ज पर पुरैना में भी गोबर खरीदी व खरीदे गए गोबर से खाद व अन्य सामाग्री निर्माण किया जाएगा। आयुक्त ने योजना के तहत गो सेवकों व गो मालिक समेत डेयरी संचालकों से गोबर खरीदने की व्यवस्था कर सेंटर को शुरू करने कहां। आयुक्त ने पुरैना पहुंचकर नोडल अधिकारी के साथ चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया।

भिलाई नगर / शौर्यपथ / सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर रोड के दोनों किनारे लगभग 1 किलोमीटर तक सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया! उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से ई लोकार्पण किया! लोकार्पण अवसर पर सेक्टर 5 के सौंदर्यीकरण से संबंधित चलचित्र को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रदर्शित किया गया! इस दौरान महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, उपायुक्त तरुण पाल लहरें उपस्थित रहे!
महापौर यादव ने माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्म दिवस की बधाई देते हुए गणेश मंदिर रोड के सौंदर्यीकरण कार्य के बारे में जानकारी प्रदाय की, वही महापौर के नेतृत्व में केक काटकर उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई दी! वार्ड क्रमांक 54 सेंट्रल एवेन्यू रोड से फॉरेस्ट एवेन्यू रोड, गणेश मंदिर जाने वाले सड़कों के दोनों ओर ब्यूटीफिकेशन के साथ ही ऐसे अनेकों कार्य किए गए हैं जो इस रास्ते को अपनी एक नई पहचान देगा! 7रू चौक के एंट्री पर ही एक अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है इस चौक के समीप लगे हुए उद्यान के पास वर्टिकल गार्डन तैयार किया गया है! जैसे ही गणेश मंदिर रोड में प्रवेश करेंगे वैसे ही दोनों ओर मनमोहक लैंडस्केप का नजारा मिलेगा! यह सौंदर्यीकरण भिलाई को अपनी एक नई पहचान दे रहा है, खेलकूद ग्राउंड से लेकर यहां पर अनेकों कार्य किए गए हैं! इस सड़क के दोनों तरफ महापौर निधि के 43 लाख 94 हजार की लागत से विभिन्न कार्य किए गए हैं! यहां से गुजरने वाले लोगों को एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा!
एंट्री पर ही वर्टिकल गार्डन अपनी ओर कर रहा है आकर्षित शहर के व्यस्तम प्रमुख चौक 7रू के पास स्थित उद्यान के सामने आई लव भिलाई लिखा हुआ वर्टिकल गार्डन तैयार किया गया है, यह गणेश मंदिर जाने वाले रोड के प्रवेश पर ही बनाया गया है, इससे होकर गणेश मंदिर रोड की ओर प्रवेश होता है! यहां से गुजरने वाले लोगों को यह अपनी ओर आकर्षित कर रहा है!
सड़क के दोनों किनारे लैंडस्कैपिंग का खूबसूरत नजारा वर्टिकल गार्डन से आगे बढ़ते ही गणेश मंदिर रोड की ओर प्रवेश होते ही दोनों तरफ सेंट्रल एवेन्यू रोड से फॉरेस्ट एवेन्यू रोड तक लैंडस्कैपिंग का कार्य किया गया है, अलग-अलग रंग के पौधों से सड़क किनारे को सुसज्जित किया गया है!
हरियाली एवं सौंदर्यीकरण के लिए शोभायमान पौधे रोपित किए गए है! पेवर ब्लॉक भी लगाया गया है!
सीसीटीवी कैमरा से लैस है सड़कें सड़कों के दोनों किनारे सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, विभिन्न आयोजनों के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है, दिन ही नहीं अपितु रात्रि में भी आकर्षक बनाने के लिए एलइडी रोप लाइट से पूरे रोड को सजाया गया है, सड़क को आकर्षक बनाने के लिए फाउंटेन स्थापित किया गया है!
क्रिकेट प्रैक्टिस ग्राउंड सहित अन्य खेल मैदान तैयार इसी सड़क पर खिलाडिय़ों के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस करने बॉलिंग मशीन युक्त क्रिकेट मैदान तैयार किया गया जहां बाल, मशीन द्वारा फेंका जाएगा, यहां पर आसानी से क्रिकेट खिलाड़ी अपना अभ्यास कर सकते हैं! इसके अतिरिक्त दो बैडमिंटन कोर्ट जोकि एस्ट्रोटर्फ ग्रास युक्त है तैयार किया जा चुका है, पिकल बाल ग्राउंड भी तैयार किया गया है! लोकार्पण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू, एल्डरमैन शमशेर बहादुर सिंह, नरसिंह नाथ, जिला प्रशासन से वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, निगम के जोन 5 के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे!

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग शहर के लिए रहत भरी खबर है . दुर्ग निगम के महापौर बाकलीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है . इसी के साथ अब महापौर बाकलीवाल एक बार फिर दुर्ग की जनता के समक्ष होंगे . बता दे कि महापौर ने 11 अगस्त को कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद धीरज बाकलीवाल घर पर ही होम आइसोलेशन पर ट्रीटमेंट ले रहे थे। आज उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके लिए आज दोहरी खुशी का दिन है। यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुए धीरज ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ राज्य गढऩे की दिशा में मुख्यमंत्री की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रदेशवासियों में हर्ष है। बीते डेढ़ साल में मुख्यमंत्री ने अद्भुत प्रशासनिक दक्षता के साथ राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया है। यह मुख्यमंत्री के नेतृत्व कौशल का ही कमाल है कि न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की योजनाओं की चर्चा हो रही है।
महापौर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न करें। आवश्यक कार्य होने पर ही पूरी सावधानी के साथ घर से बाहर निकलें। बाकलीवाल ने कहा कि वे क्वारंटीन अवधि पूरी होते ही विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में दुर्ग शहर की जनता को नगर निगम की अधिकाधिक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और दुर्ग को मेट्रो शहर की तर्ज पर विकसित करने जनसेवा के मिशन में फिर जुटेंगे।
बाकलीवाल ने बताया कि मेडिकल टीम ने आज रैपिड टेस्ट किया जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर वे 28 अगस्त तक होम क्वारंटीन पर रहेंगे। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह लेकर नगर निगम के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। धीरज ने अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों पर ही रहें और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर यह निर्णय लिया कि दुर्ग निगम का दूसरा गौठान उरला वार्ड में जल्द बनाया जाएगा इस संबंध में उन्होंने गौठान निर्माण के लिए स्थल का चयन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए निगम अधिकारियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने निर्देश दिए हैं ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पुलगांव वार्ड में गौठान का निर्माण किया गया है । जहां गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी करने के अलावा गौठान के गायों की सेवा एवं चिकित्सा स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है । इस कड़ी में महापौर ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गोधन न्याय योजना क्रियान्वयन नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अक्षर: किया जाएगा । इसकी शुरुआत पुलगांव वार्ड के गौठान से किया गया है ।
इस दिशा में उरला वार्ड में जल्द ही शहर का दूसरा गौठान बनाकर गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन कर पशु पालको को समृद्ध बनायेगें और दूसरी तरफ शहर को मवेशियों से मुक्त रखने का प्रयास करेंगे । उन्होंने बताया महापौर परिषद के द्वारा शहर में 4 स्थानों पर उनका गौठान बनाने का निर्णय लिया गया है ।

भिलाई नगर / शौर्यपथ / सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर रोड के दोनों किनारे लगभग 1 किलोमीटर तक सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया! उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से ई लोकार्पण किया! लोकार्पण अवसर पर सेक्टर 5 के सौंदर्यीकरण से संबंधित चलचित्र को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रदर्शित किया गया! इस दौरान महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, उपायुक्त तरुण पाल लहरें उपस्थित रहे!
महापौर यादव ने माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्म दिवस की बधाई देते हुए गणेश मंदिर रोड के सौंदर्यीकरण कार्य के बारे में जानकारी प्रदाय की, वही महापौर के नेतृत्व में केक काटकर उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई दी! वार्ड क्रमांक 54 सेंट्रल एवेन्यू रोड से फॉरेस्ट एवेन्यू रोड, गणेश मंदिर जाने वाले सड़कों के दोनों ओर ब्यूटीफिकेशन के साथ ही ऐसे अनेकों कार्य किए गए हैं जो इस रास्ते को अपनी एक नई पहचान देगा! 7रू चौक के एंट्री पर ही एक अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है इस चौक के समीप लगे हुए उद्यान के पास वर्टिकल गार्डन तैयार किया गया है! जैसे ही गणेश मंदिर रोड में प्रवेश करेंगे वैसे ही दोनों ओर मनमोहक लैंडस्केप का नजारा मिलेगा! यह सौंदर्यीकरण भिलाई को अपनी एक नई पहचान दे रहा है, खेलकूद ग्राउंड से लेकर यहां पर अनेकों कार्य किए गए हैं! इस सड़क के दोनों तरफ महापौर निधि के 43 लाख 94 हजार की लागत से विभिन्न कार्य किए गए हैं! यहां से गुजरने वाले लोगों को एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा!
एंट्री पर ही वर्टिकल गार्डन अपनी ओर कर रहा है आकर्षित शहर के व्यस्तम प्रमुख चौक 7रू के पास स्थित उद्यान के सामने आई लव भिलाई लिखा हुआ वर्टिकल गार्डन तैयार किया गया है, यह गणेश मंदिर जाने वाले रोड के प्रवेश पर ही बनाया गया है, इससे होकर गणेश मंदिर रोड की ओर प्रवेश होता है! यहां से गुजरने वाले लोगों को यह अपनी ओर आकर्षित कर रहा है!
सड़क के दोनों किनारे लैंडस्कैपिंग का खूबसूरत नजारा वर्टिकल गार्डन से आगे बढ़ते ही गणेश मंदिर रोड की ओर प्रवेश होते ही दोनों तरफ सेंट्रल एवेन्यू रोड से फॉरेस्ट एवेन्यू रोड तक लैंडस्कैपिंग का कार्य किया गया है, अलग-अलग रंग के पौधों से सड़क किनारे को सुसज्जित किया गया है!
हरियाली एवं सौंदर्यीकरण के लिए शोभायमान पौधे रोपित किए गए है! पेवर ब्लॉक भी लगाया गया है!
सीसीटीवी कैमरा से लैस है सड़कें सड़कों के दोनों किनारे सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, विभिन्न आयोजनों के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है, दिन ही नहीं अपितु रात्रि में भी आकर्षक बनाने के लिए एलइडी रोप लाइट से पूरे रोड को सजाया गया है, सड़क को आकर्षक बनाने के लिए फाउंटेन स्थापित किया गया है!
क्रिकेट प्रैक्टिस ग्राउंड सहित अन्य खेल मैदान तैयार इसी सड़क पर खिलाडिय़ों के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस करने बॉलिंग मशीन युक्त क्रिकेट मैदान तैयार किया गया जहां बाल, मशीन द्वारा फेंका जाएगा, यहां पर आसानी से क्रिकेट खिलाड़ी अपना अभ्यास कर सकते हैं! इसके अतिरिक्त दो बैडमिंटन कोर्ट जोकि एस्ट्रोटर्फ ग्रास युक्त है तैयार किया जा चुका है, पिकल बाल ग्राउंड भी तैयार किया गया है! लोकार्पण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू, एल्डरमैन शमशेर बहादुर सिंह, नरसिंह नाथ, जिला प्रशासन से वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, निगम के जोन 5 के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे!

दुर्ग / शौर्यपथ /कोरोना से जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा है और हर कोई दुसरो की मदद के लिए सदैव तत्पर रहा इसी भावना के साथ भिलाई के साहू समाज द्वारा एक पहल की गयी . साहू मित्र सभा भिलाई नगर के पदाधिकारियों ने कोरोना को हराने में मदद करने के लिए 61000 रूपये का चेक महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तथा महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल को सौंपा इस दौरान आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी मौजूद रहे!
साहू मित्र सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष द्वारिका साहू ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए साहू समाज ने पहल करते हुए जरूरतमंद लोगों कि मदद के लिए तथा प्रदेश में कोरोनावायरस के रोकथाम के और भी बेहतर उपाय किए जा सकें इसलिए मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देकर अपना योगदान दिया है! महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे ही मदद और सोच से कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी! कोरोनावायरस से निपटने में शासन-प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। कोरोना वायरस की जंग हम सब को मिलकर लड़ना हाेगा। इसके लिए हम सब को अपने घर में ही रहना होगा, बहुत अत्यावश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकले, मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन बेहद आवश्यक है। कोविड-19 के लिए दिए गए शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन कर हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं! कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान कई मददगार लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान करने का काम किया है, इन सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान करने के लिए चेक देने के दौरान साहू मित्र सभा, भिलाई नगर के उपाध्यक्ष मुन्ना लाल साहू, मंजूषा साहू, महासचिव अमोल दास साहू, कोषा अध्यक्ष खेद राम साहू, कार्यालय सचिव जीवन लाल साहू, सदस्य बाबूलाल साहू, सेक्टर 5 क्षेत्रीय साहू मित्र सभा के अध्यक्ष मिथिलेश साहू, सचिव हरि राम साहू, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका शांति साहू, प्रभात साहू, शैलबाला साहू एवं मनहरण साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग शहर के लिए रहत भरी खबर है . दुर्ग निगम के महापौर बाकलीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है . इसी के साथ अब महापौर बाकलीवाल एक बार फिर दुर्ग की जनता के समक्ष होंगे . बता दे कि महापौर ने 11 अगस्त को कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद धीरज बाकलीवाल घर पर ही होम आइसोलेशन पर ट्रीटमेंट ले रहे थे। आज उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके लिए आज दोहरी खुशी का दिन है। यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुए धीरज ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ राज्य गढ़ने की दिशा में मुख्यमंत्री की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रदेशवासियों में हर्ष है। बीते डेढ़ साल में मुख्यमंत्री ने अद्भुत प्रशासनिक दक्षता के साथ राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया है। यह मुख्यमंत्री के नेतृत्व कौशल का ही कमाल है कि न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की योजनाओं की चर्चा हो रही है।
महापौर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न करें। आवश्यक कार्य होने पर ही पूरी सावधानी के साथ घर से बाहर निकलें। बाकलीवाल ने कहा कि वे क्वारंटीन अवधि पूरी होते ही विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में दुर्ग शहर की जनता को नगर निगम की अधिकाधिक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और दुर्ग को मेट्रो शहर की तर्ज पर विकसित करने जनसेवा के मिशन में फिर जुटेंगे।
बाकलीवाल ने बताया कि मेडिकल टीम ने आज रैपिड टेस्ट किया जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर वे 28 अगस्त तक होम क्वारंटीन पर रहेंगे। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह लेकर नगर निगम के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। धीरज ने अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों पर ही रहें और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के जन्म दिन पर दुर्ग एनएसयुआई द्वारा इस बार कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया गया . मुख्यमंत्री बघेल की महत्तवकाक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को सार्थक करते हुए दुर्ग एनएसयुआई ने अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के जन्मदिन को कांग्रेस पार्टी एवम NSUI ने पारंपरिक रूप से मनाते हुए “मोर गौठान, मोर ज़िम्मेदारी” अभियान की पूरे राज्य में शुरुवात किया गया जिसमें आज दुर्ग के सभी वरिष्ठ जन ने पुलगांव के गौठान में समस्त कांग्रेसजन, NSUI द्वारा गौठान में रहने वाले पशुओं के लिए पूरे साल के लिए चारे का इंतजाम किया गया जिसके तहत दुर्ग NSUI के साथियों द्वारा 2000 हजार रुपए का चेक और 6 क्विंटल सूखा चारा गौठान समिति को प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर,नगर निगम के सभापति राजेश यादव,छितिज चंद्राकर जी के माध्यम से भेंट किया गया साथ ही पुलगांव चौक दुर्ग में जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व मे मास्क ,सेनिटाइजर वितरण कर आम राहगीरों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गौवंश के संरक्षण और हाल ही में गौधन न्याय योजना से लाभान्वित हुए आमजनों को इसका लाभ इन योजनाओं के माध्यम से देश दुनिया की सबसे बड़ी गौसेवा शुरू की है।


इसी गौसेवा के भाव के साथ रविवार को गौठान में प्रदेश के मुखिया का जन्मदिन मन जिले के गौठान में जाकर हर्षोल्लास के साथ पर्व के रूप में जन्मदिन को मना करके आम जनों को,राहगीरों को मुँह मिठा भी कराया गया.इस अवसर पर आर.एन.वर्मा जी,दीपक दुबे जी,अजय शर्मा ,जयंत देशमुख,कुणाल तिवारी सहित NSUI के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा, अमन दुबे, अमोल जैन, विनिस साहू,रवि साहू, हरीश देवांगन, गोल्डी कोसरे, आकाश, विवेक, आनंद साहू सहित इस दौरान NSUI के पदाधिकारी, जिला/विधानसभा/कार्यर्ताओं उपस्तिथि थे.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)