April 21, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4615)

भिलाई / शौर्यपथ /  भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा मंडल प्रभारी मारकंडेय तिवारी के मार्गदर्शन और मंडल अध्यक्ष एएन पाढी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भूमिका एवं सराहनीय योगदान दिया जो अविस्मरणीय रहेगा। कार्यकर्ताओं ने पार्टी का मूल मंत्र सेवा ही संगठन को दृष्टिगत रखते हुए भोजन के पैकेट, राशन के पैकेट, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, मास्क निर्माण एवं वितरण, धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, पार्टी स्थापना दिवस, डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, पौधरोपण, पीएम केयर्स फंड में योगदान, आरोग्य सेतु एप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चि_ी एवं उपलब्धियों का संदेश का प्रचार-प्रसार, वर्चुअल रैली, ऑडियो वीडियो कांफ्रेंस, प्रवासी श्रमिकों की सहायता आदि सेवा कार्य से अपनी महती सहभागिता दी है। सेवा कार्य में प्रमुख रूप से एएन पाढ़ी, जाकिर हुसैन, रोहित सिंह, कुमुद द्विवेदी, नितेश मिश्रा, सुमन उन्नी आदि थे। कांति वर्मा, रजनीश सिंह, संजय दानी,  सुमित कन्नौजिया, रवि कश्यप, दीपक गौतम, रिसपाल भट्टी, अमरजीत चहल, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, किरण भोंसले, सबिता नाहक, योजना डहाके, संतोष निर्मलकर, दिनेश गौतम, केशव पटेल, भास्कर डाकुआ, वाल्मीकि सिंह, पी राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत के हिन्दुओ के लिए ऐतिहासिक दिन ५ अगस्त का रहा जिस दिन सदियों पुरानी हिन्दुओ के इष्टदेव श्री राम जी के मंदिर के निर्माण की पूजा हुई . अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमि पूजन के दिन दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने कुसुम कानन शिव मंदिर में हुए कार्यक्रम में सुरीली आवाज में सुख के सब साथी दुख में ना कोय, गजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञातव्य हो कि अयोध्या में भूमि पूजन के दिन भिलाई के नेहरू नगर के कुसुम कानन शिव मंदिर में संध्या भजन और संगीतमय सुंदरकांड पाठ और महाआरती का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद ने भजन गाया।सांसद बघेल ने जैसे ही मोहम्मद रफी के गए भजन 'सुख के सब साथी, दुख में न कोयÓ को गाना शुरू किया, हर किसी की नजर उनकी ओर हो गई। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग इस भजन में शामिल हो गए। कार्यक्रम के बाद 101111 दीपकों से महाआरती की गई। भगवान को 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया और फिर आतिशबाजी हुई।

दुर्ग / शौर्यपथ / गोधन न्याय योजना का पहला पेमेंट ग्रामीणों को मिल चुका है। पशुपालक काफी खुश हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने बीस हजार रुपए तक कमा लिये हैं। अब समृद्धि का दूसरा दौर गौठानों में तैयार हो रहा है। क्रय किये गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाये जा रहे हैं। वर्मी कंपोस्ट बनने के बाद इसे प्रशासन द्वारा क्रय किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज दुर्ग ब्लाक के तीन गांवों के गौठानों का निरीक्षण किया। इनमें से बासीन, बोड़ेगांव और अरसनारा के गौठान शामिल हैं।
कलेक्टर ने यहां तैयार हो रहे वर्मी कंपोस्ट की स्थिति देखी। कलेक्टर ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट का भाव प्रति किलोग्राम आठ रुपए रखा गया है। इसमें से छह रुपए स्वसहायता समूहों का और दो रुपए गौठान समिति का हिस्सा होगा। कलेक्टर ने कहा कि गांव में जितना अधिक गोबर एकत्रित होगा, उतना ही अधिक लाभ समिति को और स्वसहायता समूहों को होगा। अरसनारा पहुंचने पर वहां गौठान समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यहां अब तक 42 हजार किलो गोबर एकत्रित किया जा चुका है और इस पर वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बासीन में गौठान समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यहां यह हर दिन पांच सौ से छह सौ किलोग्राम गोबर गौठान में इक_ा हो रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि जहां पर नाडेप के टांके खाली हैं वहां पर वर्मी कंपोस्ट बनाया जा सकता है इसके लिए अतिरिक्त जगह मिल जाएगी। कलेक्टर ने गौठान समिति के सदस्यों और सरपंच से कहा कि आप लोग सभी ग्रामीणों को गोधन योजना के लाभों के संबंध में जानकारी दें। जितना गोबर एकत्रित होगा और वर्मी कंपोस्ट बनेगा, उतना ही अधिक लाभ स्वसहायता समूहों और गौठान समितियों को होगा। उन्होंने गौठान समिति के पदाधिकारियों से कहा कि विक्रय का पचीस फीसदी गौठान समिति को मिलेगा, इसके माध्यम से गौठान की बेहतरी के लिए आवश्यक खर्च गौठान समिति कर सकेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि अपने पशुधन को गौठान भेजें एवं खुले में न छोड़े। गांव के पशुधन के माध्यम से मिलने वाले लाभों को जितना संग्रहित करेंगे, यह उतना ही उपयोगी होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि हर गौठान में जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त वर्मी टैंक बनाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशिक्षण पूरी तरह से दिया जा चुका है तथा वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कलेक्टर ने गौठान समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप लोगों पर गौठान के विकास का सर्वाधिक दायित्व है। आपके द्वारा पूरी तरह से लगन से किये गए कार्य से जरूर सफलता मिलेगी और अपने पर्याप्त पशुधन के बूते गांव आर्थिक तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा। इस दौरान स्वसहायता समूहों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया। कलेक्टर ने इसकी प्रशंसा की। जिला पंचायत सीईओ ने भी इसे सराहा। इस दौरान सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाया गया नवनिर्मित अंडर ब्रिज का उद्घाटन रेलवे के अधिकारी के निर्देश पर आज सुबह 11 बजे कर दिया गया। उनके अनुसार आम जनता के लिए बनाया गया यह अंडरब्रिज मैं आज से यातायात के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। कोरोना के चलते इस पर उद्घाटन की औपचारिकता की प्रक्रिया नहीं किए जाने का निर्देश उत्तरीय आदेश के तहत दिया गया था। जिसका पालन करते हुए आम जनता के लिए अंडर ब्रिज को आवागमन हेतु प्रारंभ कर दिया गया है।
केवल पॉवर हाउस से सेक्टर जाने के लिए खोला गया है अण्डरब्रिज
भिलाई। नवनिर्मित पावर हाउस अण्डर ब्रिज को आम नागरिकों हेतु प्रारंभ किया गया है लेकिन नेशनल हाईवे 53 पर पावर हाउस चौक में निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर के कारण सड़क की चैड़ाई कम होने एवं वाहन का दबाव अधिक होने से दुर्घटना होने की संभावना है इसलिए दुर्घटना के बचाव हेतु तथा डायवर्सन मार्ग पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर एरिया से हाईवे की ओर आने वाले अण्डर ब्रिज मार्ग को पूर्णत: प्रतिबंधित रखा गया है। अत: वर्तमान में अण्डर ब्रिज को हाईवे से सेक्टर की ओर जाने वाले मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के लिए खोला गया है। चालू रहेगा जबकि सेक्टर से आने वाले वाहन चालक पुराने ओव्हर ब्रिज का उपयोग कर सीएसपी कार्यालय के सामने से यू टर्न लेते हुए हाईवे की ओर गमन कर सकते है।
पावर हाउस अण्डर ब्रिज पर नेशनल हाईव से सेक्टर एरिया की ओर जा सकते है।
पावर हाउस अण्डर ब्रिज पर सेक्टर एरिया से नेशनल हाईवे की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
रायपुर से दुर्ग व राजनादगांव की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको से ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह न अपील की है कि वर्तमान में पावर हाउस चैाक के आगे, चन्द्रा मौर्चा चौक, सुपेला चौक क्षेत्र में फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य चालू होने की वजह से सड़क की चौड़ाई कम है एवं वाहन का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है अत: ट्रॉफिक जाम से बचने के पावर हाउस अण्डर ब्रिज के मार्ग से सेन्टर ऐवन्यू एवं गैरेज रोड मार्ग का प्रयोग करें।

भिलाई / शौर्यपथ / लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर एक साथ कई लोगों को हुक्का पिलाने वाले संचालक सहित 17 लोगों को रात्रि करीब 10 बजे गिरफ्तार किया है।
एक पखवाड़े के बाद लॉकडाउन का आठ घंटा छूट मिलते ही जहां सभी अपने अपने व्यापार में लग गये वहीं नशे के सौदागर भी भला कैसे पीछे रह सकते है, सो मौका मिलते ही इन लोगों ने बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक साथ नशापान करा लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करना शुरू कर दिये है। इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे आकाशगंगा में पुराना संगम डेयरी जिसे ग्राउण्ड एवं फस्र्ट फ्लोर ट्रेंड वोमेन को किराये पर दे दिया गया है। इस दुकान के सबसे उपरी माले पर हुक्का बार का संचालन चोरी छिपे किया जा रहा था। सुपेला पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर यहां अचानक छापा मारकर इस शॉप के सबसे उपरी मंजिल पर हुक्का पीते हुए एक साथ 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन लोगों के साथ ही संचालक के विरूद्ध भी लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्यवाही कर रही है।

भिलाई / शौर्यपथ / सुपेला के रमन मोहल्ला में यहां के लगभग 200 लोगों ने उस समय जमकर उत्पात मचाया जब बाहर से आकर यहां गांजा खरीदने वाले एक व्यक्ति द्वारा एक लड़की के साथ छेडख़ानी कर दी। उसके बाद मोहल्लेवासियों ने यहां गांजा और अवैध शराब खरीदेन ेआने वालों को पकड़कर जमकर पिटाई की। इस दौरान वहां 112 की पुलिस टीम को बुलाया गया लेकिन वे आकर यह कहकर चुपचाप चले गये कि ये हमारा काम नही है। उसके कुछ देर बाद फिर 112 की टीम टीम आई लेकिन वह मूक दर्शक बन केवल तमाशा देखती रही और यहां से गांजा खरीदने वालों पर भी यह कहकर पल्ला झाड़ ली कि ये हमारा काम नही है। जबकि गांजा खरीदने आने वाले के पॉकेट में एक एक के पास दस दस पुडिय़ा गांजा उनकी जेब में था। उल्लेखनीय है कि यहां रमन मोहल्ले में पिछले कई सालों से गांजा, अवैध शराब सहित कई प्रकार के नशें के सामानों का जमकर बिक्री किया जा रहा है। इसके कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बाहर से अवैध शराब, गांजा सहित कई प्रकार के नशे के सामानों को खरीदने यहां दूर दूर से लोग आते हैं। इसकी कई बार मोहल्लेवासियों ने सुपेला थाना में भी शिकायत की है,लेकिन कुछ दिनों के लिए बंद हो जाता है और उसके बाद फिर नशे का कारोबारा चालू हो जाता है। नशे का सामान खरीदेन आने वाले लोगों सहित अन्य लोग नशे की हालत में यहां छेडख़ानी के साथ ही कई उलूल जुलूल हरकते करते है। इसी तरह आज भी एक लड़की से हुई छेडख़ानी को लेकर मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गये और दूर दूर से गांजे की तलाश मे ंआने वाले लोगों को पकड़कर जमकर मारपीट किये। आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने हमारे संवाददाता के सामनेे पुलिस पर भी आरोप लगाया कि यह सब यहां पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती क्योंकि पुलिस वाले यहां से महिना लेकर जाते है।
इस अवसर पर मोहल्ले के निवासी एवं भाजपा के जिलामंत्री पुरूषोत्त्म देवांगन सहित भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उमा देवांगन, श्याम किशोर सिंहउर्फ सोनू सिंह ने कहा कि जब सुपेला थाना में शिकायत किया जाता है तो 109 और 151 के तहत कार्यवाही की जाती है और अगले दिन जमानत मिल जाता है लेकिन पुलिस इनपर 110 के तहत जिला बदर की कार्यवाही आखिर क्यों नही करती।

दुर्ग । शौर्यपथ । खेल, राजनीती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने आवाज़ का जादू बिखेरने वाले दुबे जी भिलाई स्टील प्लांट वॉलीबॉल क्लब के भूतपूर्व सचिव तथा सुलझे हुए राष्ट्रीय वॉलीबॉल निर्णायक भी थे l उन्होने कई अखिल भारतीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर स्टील प्लांट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई थी l आज दिनांक 06/08/2020 को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका दुखद निधन हुआ l वे 63 वर्ष के थे l बारह जनवरी 1958 को जन्मे दुबे जी जनवरी 2018 में भिलाई स्टील प्लांट के WSD विभाग से सेवानिवृत हुए l अपने चहेतों के बीच वे हमेशा पंडितजी के नाम से बुलाए जाते थे l भिलाई स्टील प्लांट द्वारा आयोजित ऐसा कोई खेल प्रतियोगिता नहीं था जिसमे एन के दुबे जी ने कुशल मंच संचालन नहीं किया होगा l वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी से ले कर सांस्कृतिक और राजनितिक कार्यक्रमों में भी वे सबका मन मोह लेते थे l उनकी अंतिम यात्रा उनके सेक्टर चार निवास स्थान से रामनगर मुक्ति धाम के लिए दिनांक 7/8/2020 को सुबह 11:30 AM बजे प्रस्थान करेगी l दुबे जी के निधन से वॉलीबॉल खेल से लेकर पूरा खेल जगत में शोक व्याप्त है, वहीँ दुर्ग जिला वॉलीबॉल संघ, भिलाई स्टील प्लांट, वॉलीबॉल क्लब, छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारयों ने नन्द किशोर दुबे के आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट करते हुए कहा की अत्यंत मृदुभाषी और मिलनसार दुबे जी की आवाज़ और उनका मंच संचालन हमेशा याद आएगा l

भिलाई / शौर्यपथ / घोडग़ी पारा सिरसा कला मे खतरनाक मलेरिया फेलसी फेरम ने दस्तक दे दी है वार्ड न 37  निर्मलकर परिवार मे एक सदस्य को बुखार की शिकायत थी जिला मलेरिया विभाग मे जाचं उपरांत उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के प्रभारी बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि सिरसा कला वार्ड एक परिवार के एक  सदस्य को फेलसी फेरम पाजिटिव आया है  उसके बाद काम्बेट टीम लगाकर रैपिड फीवर सर्वेक्षण कारकर मलेरिया रक्त पटिका बनाई गई है जिनका जांच भिलाई 3 मे लैब मे कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस सीजन मे मलेरिया लार्वा अधिक एक्टिव हो जाता है मचछर बढ जाते इसलिए जुन माह से इसके प्रतिरोधक रोकथाम गतिविधि शुरू कर दी जाती है। खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा व भिलाई 3 के चिकित्सा अधिकारी डा पीयम सिह ने बताया फेलसी फेरम मलेरिया जान लेवा हो सकता है यदि समय पर मरीज का उपचार नहीं हो तो इसलिए बुखार आने पर मलेरिया जाचं जरूर कराऐ ।

दुर्ग / शौर्यपथ / वैश्विक महामारी के मद्देनजर कोरोना को लेकर शासन एवं प्रशासन के द्वारा रोज नए नए तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे है, लेकिन उसके बावजूद कोरोना का संक्रमण राज्य भर मे दिन दूनी और रात चौगुनी रफ्तार से फैलता दिखाई दे रहा है, अब तो शासन प्रशासन को मान लेना चाहिए कि लॉक डाउन कोरोना का इलाज़ नहीं है, बल्कि लॉक डाउन के चलते बंद व्यापार ने व्यापारियों की कमर जरूर तोड़ दी है, व्यापारी अब डिप्रेसन मे जा चुके है, शासन प्रशासन ने अगर लॉक डाउन स्थिति को 6 अगस्त के बाद भी जारी किया तो अलग अलग तरह से जनता का विरोध देखने को मिल सकता है ।
इसी गंभीर मुद्दे को लेकर आज दुर्ग के कैट व्यापारी संघ ने एक बैठक का आयोजन कर लॉकडाउन जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा की, इस चर्चा के बारे में संगठन के पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा करते हुये शासन प्रशासन को चेतावनी दी हैं कि यदि प्रशासन 6 अगस्त के बाद भी लॉकडाउन जारी रखा और हम लोगों को दुकानें खोलने की अनुमति देता है तो हम सभी व्यापारी 7 अगस्त से प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपनी दुकान खोलेंगे। यदि चालान काटा गया तो सभी व्यापारी मिलकर इसका विरोध करेंगे। दुकान नही खुलने से हमको और हमारे परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है। बिजली बिल किराया, बच्चों के स्कूल का फीस जमा करने से लेकर कई दिक्कतें हमारे सामने है, हम अब दुकान खोलने मजबूर है। अब हम हर हाल में 7 अगस्त से दुकान खोलनें चाहे कुछ भी हो।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)