May 09, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4637)

दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के ग्राम मुर्रा, पटवारी हल्का नंबर 52, राजस्व निगम मंडल मुरमुंदा, तहसील धमधा, ग्राम कुम्हारी, पटवारी हल्का नंबर 53, राजस्व निगम मंडल कुम्हारी, तहसील धमधा, ग्राम मुरमुंदा, पटवारी हल्का नंबर 44, तहसील धमधा, जिला दुर्ग में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान देशभक्त क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 1 पंचशील नगर में स्थित चंद्रशेखर आजाद स्कूल में 13 एवं 14 अगस्त के दरमियान असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षत-विक्षत किए जाने के विरोध में एवं व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर में चंडी शीतला मंडल भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग जिलाधीश एवं दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान प्रमुख रुप से भाजयुमो जिला महामंत्री नितेश साहू, उपाध्यक्ष राहुल पंडित, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, वार्ड 1 के पार्षद एवं मंडल भाजयुमो महामंत्री मनीष साहू उपस्थित रहे
इस अवसर पर चंडी शीतला मंडल में निवासरत भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने कहा कि देश के महान क्रांतिकारी ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति तोडऩा वह भी 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर बहुत ही रोष का विषय है इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ ही साथ नागरिकों के द्वारा ठोस कार्यवाही की मांग की जाने लगी तथा मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने जाने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी जिसके परिणीति मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्रवाई की मांग की गई तथा उचित कारवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन के चेतावनी दी गई
ज्ञापन सौंपने के दौरान गौरव शर्मा रजनीश श्रीवास्तव मंडल भाजयुमो अध्यक्ष निलेश अग्रवाल टेकन सिन्हा राहुल पाटिल बंटी चौहान शिवम मंडावे निहाल शर्मा विश्वजीत देशमुख नवीन राव मनीष पटौदीसहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

दुर्ग / शौर्यपथ / निगम सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में आज जिला परिसर में स्थित गढ़कलेवा सेंटर में नगर निगम दुर्ग के निर्वाचित सभी पार्षदों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद चखे। छत्तीसगढ़ी व्यंजन में चीला, फरा, अईरसा, गुलगुला भजिया, चटनी, के सभी दुर्ग निगम के पार्षदों ने व्यंजन का लुफ्त उठाया। वरिष्ठ पार्षद मदन जैन, पार्षद राजकुमार नारायणी, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा के अलावा महापौर परिषद के प्रभारीगण, सहित 51 वार्ड जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उन्होनें शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील कर कहा कि वे भी जिला परिसर में जाकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त अवश्य उठायें। इस संबंध में सभापति राजेश यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल की सोच व मंशा के अनुरुप शहर के जिला कार्यालय परिसर में गढ़कलेवा सेंटर की स्थापना किया गया है । जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को माननीय केबिनेट मंत्री श्री रविन्द्र चैबे जी के द्वारा किया गया । उन्होनें कहा हमारे दुर्ग के जिला परिसर में उद्घाटित गढ़कलेवा सेंटर में आज निगम के सभी वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद चखे।
छत्तीसगढ़ी व्यंजन में चीला, फरा, अईरसा, गुलगुला भजिया, चटनी का स्वाद चखे। उन्होनें कहा बहुत दिनों के बाद हम लोगों को यह छत्तीसगढ़ी व्यंजन खाने और देखने को मिला है। हमारे घरों में आज वेस्टर्न खाद्य पदार्थ ने जगह ले ली है । हमारे पारंपरित व्यंजन विलुप्त सा हो गया था। परन्तु माननीय मुख्यमंत्री की सोच के तहत् हमें पुन: अपनी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का मौका मिला है। उन्होनें बताया गढ़कलेवा सेंटर ओम सांई क्षेत्र स्तरीय संगठन अध्यक्ष उषा साहू एव0ं उनकी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ व्यंजन का लुफ्त उठाने वालों में एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, शंकर सिंह ठाकुर, सुश्री जमुना साहू, पार्षदगण मनीष साहू, नरेन्द्र बंजारे, चंद्रशेखर चंद्राकर, सतीश कुमार देवांगन, अजीत वैद, श्रीमती उषा ठाकुर, खिलावन मटियारा, देवनारायण चंद्राकर, श्रीमती निर्मला साहू, कांशी राम रात्रे, अमित कुमार देवांगन, अरुण सिंह, कांशीराम कोसरे, श्रीमती मीना सिंह, नरेश तेजवानी, मनीष कुमार बघेल, ओमप्रकाश सेन, श्रीमती बबीता यादव, श्रीमती शशीबाई सासहू, कमल देवांगन, श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू, कु0 श्रद्धा सोनी, सुश्री नीता जैन, श्रीमती नजहत परवीन, श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती कविता तांडी, श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर, भास्कर कुण्डले, ज्ञानदास बंजारे, श्रीमती प्रेमलता पोषण साहू, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती हेमेश्वरी निषाद, श्रीमती कुमारी राकेश भारती साहू, बृजलाल पटेल, कृष्णा देवांगन एल्डरमेन के अलावा कांग्रेस नेता अजय शर्मा, अजय गुप्ता, कंचन शुक्ला, विकास यादव, प्रकाश भारद्वाज, चंदन सिन्हा, प्रशांत यादव, दीपक चावड़ा, राजा, महिला कांग्रेस की अनिता तिवारी, मीना पाल, निकिता मिलिंद, सुनीता होमरे, छाया चैधरी शामिल हुये ।

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना पॉजिटीव होने के बाद क्वारेंटाईन में हो गये हैं इसलिए निगम सभापति राजेश यादव आज 15 अगस्त को प्रात: 8 बजे निगम मुख्यालय में झण्डा फहरायेगें । इसके अलावा महापौर परिषद, पार्षदगणों द्वारा निगम वार्डो के शासकीय स्कूल, भवन, सामुदायिक भवनों आदि में ध्वजारोहण कर निगम मुख्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित होंगें। कार्यक्रम में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं महापौर परिषद के प्रभारीगण, पार्षदगण, निगम के अधिकारी और कर्मचारीगण अधिक संख्या में उपस्थित रहेगें।
महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव, निगम आयुक्त श्री बर्मन ने शहरवासियों को भारत की 74 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ प्रेषित कर शहर वासियों से इस कोरोना काल में स्वस्थ और सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होनें कहा यह समय संकट का समय हैं इसे हम सब को मिल कर इसमें सफलता पाना है। इसके लिए शासन द्वारा लॉकडाउन के तहत् दिये गये नियमों का पालन करना आवश्यक है।

 दुर्ग / शौर्यपथ /   इस्पात नगरी भिलाई में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2020 को ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैै। स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: 9 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में आयोजित मुख्य ध्वजारोहण समारोह में बीएसपी के कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट  मानस बिस्वास मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके साथ ही श्री बिस्वास परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे तथा भिलाई बिरादरी को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया जायेगा।
वहीं संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में भिलाई महिला समाज द्वारा प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसके अलावा प्रात: 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वक्र्स), एचआरडी सेन्टर में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), रिफ्रेक्टरी स्टोर्स में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सीईजेड काम्प्लेक्स में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा), नगर सेवाएँ विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके अलावा, अन्य विभागों में विभाग प्रमुख द्वारा, इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्ष द्वारा एवं इस्पात नगरी के विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख द्वारा प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। 

   दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग के लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, सहा0 अभियंता राजू पादे्दार, उपअभियंता एवं सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, व्ही0पी0 मिश्रा, राजेन्द्र ढबाले, विनोद मांझी, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, प्रकाशधर दीवान, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, छगन साहू, आई.डी. निर्मल, श्रीमती संध्या वर्मा, अनिल मनहरे, श्रीमती तारा पाटिल, राजूलाल चंद्राकर, लवकुश शर्मा, लता यादव, पवन कुमार यादव, खुशबू कदम, दामिनी भुवाल, अनिता साहू, रमेश कुमार सोनी, कोमल यादव, रुखमणी यादव सहित 40 अधिकारी कर्मचारियों ने आज निगम मुख्यालय में कोरोना टेस्ट करवायें। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने महापौर धीरज बाकलीवाल का कोरोना पॉजिटीव होने के बाद सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर निगम कार्यालय में कोरोना टेस्ट कैम्प आयोजित कराया गया। 

   उन्होनें कहा महापौर के द्वारा निरंतर विकास और निर्माण कार्यो का सम्पादन विगत 15 से 20 दिनों तक लगातार किया है । इस दौरान अनेक विभागों के फाईल व अन्य कार्यो का संचालन किया गया है । इसलिए सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपना-अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करायें। कोरोना टेस्ट नहीं कराने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

रिसाली / शौर्यपथ / कोविड-19 के तहत अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिकों और व्यापारियों का रेण्डम कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। टंकी मरोदा क्षेत्र से 20 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया।
कोरोना से बचाव करने जागरूकता संदेश लेकर निगम अमला मैदानी स्तर पर कार्य कर रहा है। अभियान के तहत निगम के गैंग से सफाई कार्य के अलावा सेनेटाइजिंग कराया जा रहा है। जिसकी मानिटरिंग निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू कर रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे की वजह से निगम के आधा दर्जन को चिन्हित कर उस क्षेत्र में आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। शुक्रवार को संवदेनशील माने जाने वाले टंकी मरोदा क्षेत्र में 20 नागरिक व फुटकर व्यापारियों का ओरल स्वाब कलेक्ट किया गया।
सार्वजनिक जगहों पे सेेनेटाइजिंग
निगम क्षेत्र के ऐसे स्थानों को विशेष रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है जहां पर आम लोगों की आवाजाही अधिक रही है। पानी भरने के सार्वजनिक स्थान से लेकर शौचालय और बाजार क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से सैनेटाइजिंग किया जा रहा है। इस कार्य में 25 से भी अधिक कर्मचारी लगें है।
चेतावनी पहले, फिर जुर्माना
लॉकडाउन खत्म होने के बाद दुकानों के खुलने और बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने कार्यवाही करने लगातार चेतावनी दिया जा रहा है। इसके बाद भी कुछ व्यवसायी निर्धारित समय के पहले दुकान खोल रहे है। शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक की टीम नेवई स्थित स्टेशनरी दुकान संचालक से 1000 जुर्माना वसूला। इसी तरह बिना मास्क लगाए दुकान संचालित करने पर 200 रूपए अर्थदण्ड लगाया।

दुर्ग / शौर्यपथ / वैश्विक महामारी कोविड 19 से  आज हमारा देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। ऐसे में आजीविका का संकट एक बड़ा संकट है। दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए गए छत्तीसगढ़वासी बड़ी संख्या में अब अपने गांव का रुख कर चुके हैं। ऐसे में एक बड़ी जिम्मेदारी है इन श्रमिकों को उनके ही गाँव या आसपास के क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराना। शासन और प्रशासन द्वारा इस जिम्मेदारी को निभाने की कवायद लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार की यही मंशा है कि सबको काम मिले।
  राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को आजीविका से जोडऩे में लिए उनका स्किल मैपिंग किया गया। ताकि उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप काम मिल सके। जिला पंचायत द्वारा बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत  पंजीकृत कर काम दिया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से अब तक जनपद पंचायत दुर्ग में 1528, जनपद पंचायत धमधा में 1748 और जनपद पंचायत पाटन में 1952 इस प्रकार अब तक 5 हजार 228 प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। इन पंजीकृत मजदूरों में से  1027 मजदूरों को काम भी मिल गया है और वो अपने अपने गाँव में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं में काम भी करने लगे हैं। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग एस आलोक बताया कि जिले में निरंतर रोजगार का अवसर ग्रामीण को मिले है, जिसका नतीजा है कि महात्मा गांधी नरेगा में कुल 75 करोड़ 34 लाख व्यय हुआ है जिसमें से केवल मजदूरी भुगतान ही 57 करोड़ 70 लाख रुपए है जो लक्ष्य के विरूद्ध 90 प्रतिशत से अधिक है। इसी तरह निर्माण कार्यो के साथ आजीविका संवर्धन के गतिविधियों को बढावा देने के लिए हितग्राही मूलक कार्यों जैसे तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण कार्य, वृक्षारोपण कार्य, नाली निर्माण कार्य, चेक डेम, धान चबूतरा निर्माण, आगंनबाडी निर्माण जैसे निर्माण किया जा रहा है। जिसमें श्रमिकों को काम दिया जा रहा है।
ईंट भ_ा में काम करने नागपुर गई थी बिमला पति की मौत के बाद हैं परिवार का सहारा,मनरेगा के तहत मिला काम बोरिगारका के टुपेश, नूतन, संतुराम को भी मिला मनरेगा से काम - दुर्ग जनपद के गांव बोरीगारका की बिमला नागपुर में ईंट भ_े में काम करने गई थी। पति की मृत्यु के बाद सारी जिम्मेदारी बिमला पर आ गई। कोविड संकट के कारण उसे घर वापस लौटना पड़ा। अपने गांव आने की खुशी तो थी मगर उसे ये चिंता खाए जा रही थी कि वो लौटकर आ तो गई है मगर उसके पास काम तो है नहीं तो कैसे होगा उसके परिवार का गुजारा। लेकिन बिमला की ये परेशानी जल्दी दूर हो गई क्योंकि  क्वारेंटीन अवधि पूर्ण करने के बाद उगांव में ही मनरेगा के तहत काम मिल गया। 

दुर्ग / शौर्यपथ / लॉकडाउन के नियम व निर्देश अनुसार निर्धारित समय के बाद भी इंदिरा मार्केट स्थित जलाराम चाट भंडार के संचालक हितेश द्वारा दुकान का संचालन करते पाये जाने पर लोकेशन की फोटो खींच कर जिला प्रशासन एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार जलाराम चाट भंडार को निगम ने सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान बाजार अधिकारी थान सिंग, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं उनकी टीम मौके पर उपस्थित थे । सभी दुकानदारों से अपील है कि निर्धारित समय के बाद कोई भी दुकानें संचालित न करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के द्वारा प्रदेश में अनलॉकडाउन करने के बाद शहर में व्यवसायों की गतिविधियों को संचालित करने समय का निर्धारण किया गया है। इसके अंतर्गत खारा-मीठा आदि प्रकार के दुकानों का संचालन रात्रि 10 बजे तक संचालित करने कहा गया है। इंदिरा मार्केट में इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास स्थित जलाराम चाट भंडार द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद भी व्यवसाय किया जा रहा था। अधिक संख्या में आम नागरिक वहॉ उपस्थित थे । निगम बाजार विभाग और स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा बाजार भ्रमण के दौरान जलाराम चाट भंडार खुला पाया गया। कार्यवाही के दौरान दुकान संचालक हितेश द्वारा हंगामा भी किया गया। जिसे दृष्टिगत रखते हुये मौके पर पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया और दुकान को सील किया गया। आयुक्त बर्मन ने शहर के समस्त प्रकार के व्यवसायियों से अपील कर कहा है कि वे जिला प्रशासन के निर्देशों व नियमों का पालन करें, व्यवसाय के लिए समय निर्धारित किया गया है जिसके तहत् ही अपने-अपने व्यवसाय का संचालन कर जिला एवं निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)