CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
आसपास के क्षेत्र का साफसफाई करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी:सांसद बघेल
स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है :विधायक ललित चंद्राकर
"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित किया
स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान
विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का क्या सम्मान
सांसद और विधायक कबाड़ से बने सेल्फी कार में बैठे"
रिसाली / शौर्यपथ / हमारी ही लापरवाही के कारण आस पास कचरों का ढेर लग रहा है। पहले निगम के पास 70 लाख सफाई बजट था आज बढ़कर 6 करोड़ तक पहुंच रहा है। अगर हम सजग हो जाए तो यह राशि कम हो सकती है। राशि को शहर के विकास में लगाया जा सकता है। यह बाते दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कही। सांसद, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, और महापौर शशि सिन्हा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में शामिल हुए। उन्होंने विजेता प्रतिभागी और स्वच्छता मित्रों का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि आज भारत 12 वंे स्थान से ऊपर उठकर विश्व में 5 वे क्रम पर है। विश्व में भारत सबकों साथ लेकर चलने वाला, भलाई की सोच रखने वाला देश है। देश के प्रधानमंत्री यहां की संस्कृति और सभ्यता को विश्वपटल पर रख रहे है। पहले की तुलना में स्वच्छता को देखे तो हम बहुत आगे निकल चुके है। स्वच्छता भारत का अभियान बन चुका है। अभियान को उच्च शिखर पर लेकर जा रहे है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम लोगों को सीख दे रहे है। तभी भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगी। कार्यक्रम के आरंभ में रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, अतिथि के रूप में और एमआईसी डाॅ. सीमा साहू, पार्षद धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, माया यादव, टिकम साहू, विलास राव बोरकर आदि समारोह में उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन आयुक्त मोनिका वर्मा ने की।
पाम्पलेट का विमोचन...
ब्रांड एम्बेसडर कुवर नरेन्द्र द्वारा प्रकाशित कराए स्वच्छता अपनाओं पाम्पलेट का विमोचन सांसद और विधायक ने किया। इस दौरान निगम ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले ब्रांड एम्बेसडर डी.पी. देशमुख, डाॅ. सोनाली चक्रवर्ती, अशोक महेश्वरी, प्रदीप साहू का पुष्पगुच्छ देकर आयुक्त ने सम्मानित किया। घर पर गीले कचरे का निष्पादन कर खाद बनाने वाले राम सुजान वर्मा का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया
ली सेल्फी
सांसद विजय बघेल और विधायक ललित चंद्राकर ने नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा तैयार कंडम कार को सेल्फी कार बनाने की तारीफ की। उन्होंने कार में बैठ सेल्फी भी लिया।
इन्हे किया सम्मानित
अतिथियों ने निगम में बेहतर कार्य करने वाले सफाई मित्र शीतल साहू, खुबलाल कोसरे, मान सिंग देशलहरे, कमलेश, गजानंद चंदेला, राजूलाल, गैंदूराम बांधे, कृपाराम, किरण बाई, सुशीला बाई, जहानीत साहू, गंगा बाई, दौलतराम, गोपाल पाल, रामेश्वर डहरिया को प्रमाण पत्र और स्वच्छता कीट देकर सम्मानित किया। इसी तरह प्रतिभागी विजेता शिखा साहू, दीपिका देवांगन, मेघा ढीमर, एश्वर्या साहू, यमन, श्रीवास, चित्रा, सुन्दर, आयरा सिद्धकी, निधि डहरे, चेतन निर्मलकर, शीतल साहू, जीतेश देवांगन, वंदिता गेण्ड्रे, अरविन्द कुमार, प्रियंका साहू, निखिल यशवर्धन, हेमचंद, निधि, वासिनी, प्रियल, श्रीवास, एन रभा, समरप्रित सिन्हा, उवर्शी साहू, दामिनी, तानी साहू, कशिश, वैभवी मिश्रा, वैभवी साहू, अस्मिथ, चंचल साहू, तनुजा साहू, वियामिनी को पुरस्कृत किया।
निगम दफ्तर में आयुक्त समेत अधिकारी/कर्मचारियो ने भी हाथ में झाड़ू लेकर की सफाई:
दुर्ग/शौर्यपथ / गांधी जयन्ती पर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का सन्देश दिया।राष्ट्रपिता की 155 वी जयंती पर हिंदी भवन के सामने बापू के नवनिर्मित प्रतिमा पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके प्रश्चात स्वच्छता ही सेवा की शुरुवात की।विधायक व महापौर ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया।उन्होंने स्वच्छता ही सेवा रथ नशामुक्ति अभियान रैली वाहन को अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवानगी किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,एमआई दीपक साहू,भोला महोविया,सत्यवती वर्मा, एडीएम रविन्द्र एक्का, सहायक कलेक्टर एम भार्गव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,एसडीएम हरवंश मिरी,जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी देवांगन,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,दुर्गेश गुप्ता, हरिशंकर साहू,पूर्व महापौर आरएन वर्मा,प्रकाश जोशी,खिलावन मटियारा,गुड्डू यादव, सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर निगम दफ्तर में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा अधिकारी/कर्मचारियो के संग निगम परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।इसके अलावा दफ्तर समेत तमाम स्थानों पर सुबह बुधवार को लोगो के हाथों में झाड़ू नजर आई।
तमाम स्कूलों व संस्थाओं के शिक्षकों व बच्चो में अभियान के प्रति उत्साह रहा। कई व्यापारिक व सामाजिक संगठन भी अभियान का हिस्सा बने।
बता दे कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर गांधी जयंती पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल तथा जनप्रतिनिधि/अधिकारियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ भारत बनाने का सपना साकार करने के लिए हम सभी को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। अगर हर कोई अपने आस-पास पसरी गंदगी की सफाई करे तथा दूसरों को इसके प्रति जागरूक करे।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि स्वच्छता से जहां संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा कम हो जाता है तथा हम कम बीमार पड़ते हैं वहीं शुद्ध वायु मिलती है। इसलिए हमें अपने आस-पास पसरी गंदगी को स्वयं सफाई करनी चाहिए तथा दूसरों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।
विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने राष्ट्रपिता की 155 वी जयंती पर बुधवार को हिंदी भवन के सामने बापू के नवनिर्मित प्रतिमा पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्य, सद्भाव तथा समानता पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।उन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर प्रदेश की ओर से पूज्य बापू को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श शहर व प्रदेशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
Bhilai / shouryapath/ मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसी के के तहत जिला कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आयुक्त बजरंग दुबे के मार्गदर्शन में सुबह 8ः00 बजे से स्वास्थ्य कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया गया। जिसमे सभी सफाई कर्मचारियो का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शामिल था। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से चमड़ी रोग विशेष्ज्ञ डाॅ. गरिमा बाल पाण्डेय, मेडिसिन विशेष्ज्ञ डाॅ. देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके द्वारा कर्मचारियो का परीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश के साथ दवा भी प्रदान करवाया गया। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियो का बीपी, शुगर, अस्थमा की जांच एवं आवश्यकता के अनुसार ब्लड टेस्ट करवाया गया।
शिविर में उपस्थित होकर आयुक्त बजरंग दुबे स्वयं मार्गदशन कर रहे थे, खुद जाकर कर्मचारियों से संपर्क करते हुए कर्मचारियों को समझा रहे थे कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना है। उन्होने बताया कि आप सब स्वस्थ् रहोगे, तभी हमारा नगर भी स्वस्थ रहेगा। शिविर के दौरान कर्मचारियों को नशा नहीं करने के बारे मे भी समझाइस दी गई। अपने उदबोधन में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने बताया कि नशा स्वयं के साथ-साथ पुरे परिवार को भी परेशानी में ला देता है। पुरा परिवार तबाह हो जाता है। शिविर के दौरान आयुष्यमान भारत पीएम आवास योजना पीएम उज्जवला योजना पीएम जीवन ज्योति योजना पीएम सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना जल जीविन योजना आदि के भी काउन्टर लगे थे। जिसमें हितग्राही अपनी आवश्यकतानुसार पंजीयन कराकर लाभ लिए।
कार्यक्रम के दौरान जोन कमिश्नर अजय सिंह राजपूत, सुश्री येशा लहरे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, अभियंता अरविंद शर्मा, सवेता महेश्वर इत्यादि उपस्थित रहे। साथ ही आयुक्त ने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को स्वच्छता शपथ के साथ-साथ नशा भी नहीं करने की शपथ दिलाई।
*25 लाख सड़क मरम्मत, 14 लाख पेय जल के नाम पर निकले*
*कर्मचारी वेतन समेत अन्य भुगतान लटकने पर खुला "राज"*
भिलाई / shouryapath / नगर पालिक निगम भिलाई में तात्कालीन आयुक्त के बगैर जानकारी निगम मद से सड़क मरम्मत सहित कुछ ऐसे काम का भुगतान कर दिया गया है जिससे गंभीर भ्रष्टाचार की आशंका है। आज जब निगम कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य आवश्यक भुगतान को लेकर निगम मद में फंड है ही नहीं तब यह प्रकरण सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऐसी शिकायत मिलने पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कुछ सूचीबद्ध कार्यों के संबंध में जब तात्कालीन कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव से दूरभाष से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य न तो उनके संज्ञान में हैं और न ही उन्होंने ऐसे किसी कार्य को लेकर आदेश जारी किया है। सूत्रों से जानकारी लगी है कि निगम मद से 25 लाख सड़क मरम्मत, 14 लाख पेयजल आदि कुछ ऐसे कार्य हैं जिनके लिए कुछ लोगों की मिलीभगत से निगम मद का दुरूपयोग किया गया है। विधायक रिकेश सेन ने तत्काल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिख निगम मद बजट से ऐसे कार्यों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब हो कि अगर तात्कालीन कमिश्नर को भी निगम मद के ऐसे दुरूपयोग की जानकारी नहीं है तो आशंका यह भी है कि आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर और कूटरचना से ऐसे कार्य के भुगतान हेतु निगम मद का दुरूपयोग हुआ हो। प्रभारी आयुक्त नगर निगम भिलाई और कलेक्टर दुर्ग को भी मामले की सूचना दी गई है।
Durg/ shouryapath/
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को मनाया जाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा भिलाई इस्पात सियान सदन के रहवासियों हेतु 01 अक्टूबर 2024 को वरिष्ठजन दिवस का आयोजन भिलाई इस्पात सियान सदन, दुर्ग में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस दिन सीएसआर विभाग, सियान सदन के वरिष्ठजनों का सम्मान कर उनके लिए कुछ विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है। बड़े बुजुर्गों को सम्मानित करने, समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करने और उनके जीवन को प्रभावित करने वाले विषयों पर चर्चा करना अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य है।
इस दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के सहयोग से वरिष्ठजनों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाता है। संध्या महात्मा गाँधी कला मंदिर सभागार में वरिष्ठजनों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जिसमें गीत-संगीत, लोकनृत्य एवं नाटिका के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उनका मनोरंजन किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर 1990 को “संयुक्त राष्ट्र महासभा” ने बडे़ बुजुर्गों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ की घोषणा की थी। ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ पहली बार 01 अक्टूबर 1991 को मनाया गया था। इसके बाद से प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से समाज को यह स्मरण कराया जाता है कि, वृद्ध व्यक्ति हमारे समाज का विशेष हिस्सा हैं। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए।
दुर्ग । शौर्यपथ । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से सितम्बर 2024 माह में कुल 70 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के सदस्यों सहित 09 कार्यपालक व 61 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।
सितम्बर 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्रीमती निशा सोनी ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
30 सितम्बर 2024 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री आर के श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर तथा महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री विजय शर्मा ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
दुर्ग । शौर्यपथ । आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड 15 डा. अंबेडकर वार्ड में पेय जल आपूर्ति की समस्या के समाधान हेतु 30 सितंबर ’24 को स्थानीय वार्ड वासियों के साथ निगम आयुक्त को आप नेता देविंदर सिंह भाटिया , प्रदेश संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा , आप नेता सुमीत शर्मा , दुर्ग लोकसभा सचिव श्रीमती गीतेश्वरी बघेल , जिला अध्यक्ष (दुर्ग ग्रामीण ) चुम्मन साहू , ब्लॉक अध्यक्ष (वैशाली नगर) दिनेश यादव एवं वार्ड वासी सुजीत ,प्रदीप कुमार ,चंदू ,शांति यादव ,ललित यादव ,नागेश्वरी यादव ,चंद्रिका सोनकर ,दुलारी यादव ,हेमलाल यादव, कामिनीयादव , मीरा साहू ,शीतल यादव ,भूमिका यादव ,त्रिवेणी यादव ,शकुन से यादव ,दिनेश यादव ,मनहरण यादव,जितेंद्र यादव ,बबलू यादव ,रवि यादव ,संतोष यादव द्वारा हस्ताक्षरित प्रपत्र ज्ञापन सौपा II विदित है कि विगत एक सप्ताह से आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल पानी की समस्या के समाधान के लिए वार्ड वासियो के साथ ज़ोन 2 अध्यक्ष श्रीमती लहरी , कार्यपालन अभियंता श्री शर्मा , श्री अनिल शुक्ला को जानकारी और तकनीकी सुझाव दे रहे है , समस्या का निराक्र्ण हेतु नगर पालिका निगम भिलाई आयुक्त श्री बजरंग दुबे को आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौपा I
-छोटे छोटे प्रयासों से बड़े बड़े परिवर्तन संभावित हैं,सतत प्रयास,सतत
सहभागिता,सकारात्मक परिवर्तन:
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान लगातार शहर में चलाया जा रहा है।आज स्वच्छता ही सेवा के तहत शिवनाथ नदी की सफाई की गई. महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में खालसा स्कूल व अन्य स्कूलों और साइंस कॉलेज के युवाओं ने निगम के साथ मोर्चा संभालकर श्रमदान कर शिवनाथ नदी घाट की सफाई की।स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम अमला द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कॉलेज व स्कूली बच्चों ने शिवनाथ नदी के घाट से पॉलीथिन प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा कर नदी परिसर को स्वच्छ बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नदी के किनारे अत्यधिक मात्रा में पड़ी हुई पॉलीथीन व प्लास्टिक को निकला गया। नदी घाट में विसर्जित फूल मालाओं व पूजन सामग्री एवं पॉलीथीन सहित कचरे को निकालकर साफ किया गया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान में कॉलेज व विद्यालय के बच्चों के द्वारा कैसे स्वच्छ बनाना व रखना है इसकी जानकारी दी गई। शिवनाथ नदी परिसर पर नगर निगम द्वारा बच्चों को अपने-अपने घरों को साफ-सुथरा रखने व आसपास के घरों को भी स्वच्छ रखने व स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने की बातें कही गई।इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के लिए शपथ ली. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की आवाज बुलंद की।इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कुणाल,राहुल आदि मौजूद रहे। सफाई के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा गया कि नदी में कचरा विसर्जित नहीं करने का संकल्प ले जिससे पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।महापौर व आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत युवाओं व बच्चो के द्वारा सफाई अभियान में शामिल होना बहुत ही सराहनीय रहा।उन्होंने कहा छोटे छोटे प्रयासों से बड़े बड़े परिवर्तन संभावित हैं,सतत प्रयास,सतत सहभागिता,सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 02 अक्टूबर 2024 से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी के सहयोग से विभिन्न कार्यकमों का एवं नशामुक्ति कार्यक्र्रम अन्तर्गत जन जागरूकता विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
जिसमें नशामुक्ति के पक्ष में व्यापक जनमत विकसित करने हेतु रैली, नुक्कड़ सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नशापान नहीं करने का संकल्प एवं शपथ, होर्डिंग्स, ब्राण्डिंग्स, सनबोर्ड की स्थापना, शैक्षणिक संस्थाओं में व्याख्यान, विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला, भाषण, गीत, नाटक आदि प्रतियोगिताएं, नशामुक्ति श्लोगन का दीवार लेखन, नशापीड़ित व्यक्ति से प्रत्यक्ष संवाद कर दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति ब्रोसर, पाम्पप्लेट, साहित्य का वितरण, प्रचार रथ, एलईडी टीवी के माध्यम से नशापन के दुष्परिणामों का प्रदर्शन एवं प्रसारण, इलेक्टॉªनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार आदि कार्य किया जाना है। नशामुक्ति सम्बधित कार्यक्रमों को एनएमबीए एप एवं पोर्टल में अपलोड किया जाएगा। नशामुक्ति भारत अभियान अन्तर्गत विद्यालय, महाविद्यालय, विश्व विद्यालय, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थलों, विभिन्न समारोह, योगाभ्यास के माध्यम से नशामुक्ति हेतु योग का प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नशामुक्ति पर केन्द्रित प्रभावी कार्यकम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए है, जिससे नशापान करने की प्रवृत्ति कम हो तथा नशामुक्ति के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके।