
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
महापौर ने निरीक्षण के मौके पर दुकानदारों को कचरा निपटान के लिए डस्टबिन उपलब्ध हैं और गुपचुप ठेले वालों को हाथों में दस्ताने पहनने के निर्देश:
दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पटरी पार साकेत कालोनी व सिंधिया नगर के बीच स्थित बड़े और व्यस्त बुधवारी बाजार में आज महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में लगभग 20 लाख रु की लागत से पेवर ब्लॉक और चीजों के लिए जितनी भी राशि लगेगी वह किया जाएगा वॉल पेनटिंग,प्रकाश व्यवस्था के अलावा बोर को जल्द सुधारने सहित बाजार क्षेत्र में पानी की व्यवस्था बेहतर करने के साथ अन्य सुविधा और बेहतर व्यवस्था का जायजा लिया।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजार में सभी जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएं, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पटरीपार के सबसे बड़ा और स्वच्छ बाजार बुधवारी बाजार दुर्ग शहर का सबसे प्रमुख और पटरीपार का बड़ा बाजार है। यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। बाजार में पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। दुकानदारों के पास कचरा निपटान के लिए डस्टबिन उपलब्ध हैं और ठेले वालों को हाथों में दस्ताने पहनने का निर्देश है।
पूर्व पार्षद अरुण सिंह ने कहा रात में भी सुरक्षित और सक्रिय यह बाजार रात 11 से 12 बजे तक भी सक्रिय रहता है। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। बाजार में महिलाओं के लिए भी सुरक्षित माहौल है, जिससे वे निडर होकर खरीदारी कर सकती हैं।
स्थानीय लोगों की सहभागिता निरीक्षण के दौरान प्रभारी निलेश अग्रवाल, शेखर चंद्राकर,
अरुण सिंह,मनमोहन शर्मा, प्रीतम गोलू, अभय राहुल, अनूप,निखिल शर्मा अमन समेत अन्य क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे। सभी ने बाजार की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने में अपना सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
महापौर ने कहा कि बाजार में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही, व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि यह बाजार सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे।
नल में लो प्रेसर की शिकायत पर जांच के निर्देश
रिसाली/शौर्यपथ /महापौर शशि सिन्हा ने सार्वजनिक शौचालय के केयर टेकर को जमकर फटकार लगाई। दरअसल उसके खिलाफ एच.एस.सी.एल. कालोनी मरोदा के नागरिकों ने शिकायत की है। नागरिकों का कहना था कि सुबह शौचालय समय पर नहीं खुलता।
महापौर ने शिकायत को गंभीरता से ली। उन्होंने बिना देरी किए मौके पर ही केयर टेकर को तलब कर सुबह 5 बजे तक हर हाल में सार्वजनिक शौचालय खोलने निर्देश दी। महापौर ने जन स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दी कि शौचालय खुलने के समय को निर्धारित कर ठेकेदार को नोटिस देकर अवगत कराए। महापौर के वार्ड निरीक्षण में एम.आई.सी. अनिल देशमुख, पार्षद रेखा देवी, विनय नेताम, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा, जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
अतिक्रमण हटाने दिए निर्देश
वार्ड 18 भ्रमण के दौरान महापौर ने नहर किनारे हुए सौन्दर्यीकरण को भी देखा। यहां पर निगम ने पेवर ब्लाक लगाया है। इसी के ऊपर स्थानीय व्यापारियों ने ग्रील, गेट व अन्य सामान रखना शुरू कर दिया है। महापैर शशि ने पेवर ब्लाक के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
लो प्रेसर को दूर करने बनाए योजना
नागरिकों ने महापौर को अवगत कराया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या है। लो प्रेसर की वजह से घरों में पानी नहीं पहुंचता। समस्या का समाधान करने महापौर ने निर्देश दिए और कहा कि निगम ओवर हेड टैंक निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे। इसके अलावा नागरिकों ने रामसाय साहू घर से ढाल सिंग के घर तक नाली निर्माण और संतु काॅपरेटिव से लालता प्रसाद घर तक पेवर ब्लाक लगाने की मांग की।
दुर्ग/शौर्यपथ /महापौर महा-अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने निर्देश पर शहर में स्मार्ट सिटी के अनुरूप स्वच्छता कायम करने नगर निगम क्षेत्र में बडी नालियों एवं नालो में विशेष सफाई अभियान चलाने का कार्य जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्रतिदिन निरंतर प्रगति पर है।
महापौर ने गली/ मोहल्ले के नालियों में सुगम निकास हेतु स्वच्छता कायम रखने नाले, नालियों में कचरा डालने वाले लोगो को समझाईश देकर व्यवस्था सुधारने जुर्माना करने की कार्यवाही के निर्देश दिए है।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल सहित एमआईसी सदस्य और अधिकारियों के साथ आज वार्ड क्रमांक 6 बैगा पारा सहित कायस्थ पारा सहित क्षेत्र के विभिन्न गलियों में घूमकर नालियों की सफाई के विशेष अभियान की प्रतिदिन माॅनिटरिंग किया।
इस अभियान में महापौर के साथ प्रभारी एमआईसी प्रभारी नीलेश अग्रवाल, देवनारायण चंद्राकर, नरेन्द्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा अभियंता विनोद मांझी, कर्मशाला प्रभारी शोएब अहमद, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पंकज चंद्रवंशी, चंडीशीतला मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, हरीश चौहान, सुरेश भारती, रामलाल भट्ट, रजनीश श्रीवास्तव सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
बैगा पारा क्षेत्र में महापौर महा सफाई अभियान चलाकर बडी मात्रा में कचरा व गंदगी बाहर निकाली गई एवं उसका परिवहन करवाकर स्वच्छता कायम करते हुए बड़ी नालियों व छोटी नालियों में गंदे पानी की निकास व्यवस्था को सुगम बनाया गया। अभियान निरंतर जारी रहेगा।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने नागरिको से नगर निगम क्षेत्र में नालो, नालियों में कचरा, गंदगी ना डालने का आव्हान किया गया है एवं स्वच्छ शहर की परिकल्पना साकार करने सहभागी बनने का अनुरोध किया गया है।
दुर्ग / शौर्यपथ /
सीएम साय के सुशासन तिहार की पहल से कई जिन्दगिया बदल रही है सुशासन की दिशा में हुई इस पहल ने कई लोगो की जिन्दगी में परिवर्तन लाये उन्ही में से एक दुर्ग जिले के एश्वर्य सिंह भी है .ऐश्वर्य सिंह अरसनारा गांव का एक मेहनती किसान, वर्षों से खेती कर रहे हैं। लेकिन एक छोटी सी चीज़ फटी-पुरानी ऋण पुस्तिका, उनकी परेशानियों का कारण बन गई थी। बैंक के काम बार-बार अटकते और सरकारी योजनाओं का लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता था।
ऐश्वर्य ने बताया कि मेरी पुरानी ऋण पुस्तिका इतनी खराब हो चुकी थी कि पन्ने अलग हो जाते थे, हस्ताक्षर और खाते की जानकारी तक पढ़ना मुश्किल था। बैंक में कई बार लौटाया गया। फिर आया साल 2025 और साथ आया सुशासन तिहार। सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर सिरसाखुर्द में ऐश्वर्य ने सबसे पहले आवेदन किया। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी एवं नायब तहसीलदार सुश्री ज्योत्सना कलिहारी ने उन्हें नई, साफ-सुथरी, व्यवस्थित ऋण पुस्तिका प्रदान की। जब ऐश्वर्य ने नई ऋण पुस्तिका हाथ में ली, तो उसे लगा जैसे उसकी पहचान लौट आई हो। अब मेरी ज़मीन की स्थिति भी स्पष्ट है। यह सिर्फ कागज़ नहीं है, ये मेरी मेहनत और हक की पहचान है। इससे अब मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलने लगेगा। अन्य किसानों ने भी पुस्तिका नवीनीकरण कराया। ऐश्वर्य ने कहा कि सरकार की तरफ से मिला ये एक छोटा-सा कागज़ नहीं, बल्कि किसानों की पहचान है।
- पुरैना में दो करोड़ से होने वाले विकास कार्य का भूमिपूजन
रिसाली/शौर्यपथ /जनप्रतिनिधियों को जनता चुनती है। उनकी मांगो और समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। उक्त बातें उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण व विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कही। उन्होंने पुरैना में 1 करोड़ 83 लाख 74 हजार से होने वाले विकास कार्य को पुरैना की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर रिसाली महापौर शशि सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थी।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पुरैना के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि आवश्यकता के हिसाब से मांग को पूरा किया जाता है। हम जनता की मांग को प्राथमिकता में रख विकास को मूर्त रूप देते है। प्रदेश सरकार जनता के लिए समर्पित है। उद्बोधन से पहले दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण समेत सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि पुरैना में 1 करोड़ 83 लाख 74 हजार से होने वाला विकास कार्य एक विकास के लिए उदाहरण है। इस अवसर पर एनएसपीसीएल के परमार्थ सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी संजू नेताम, पार्षद पार्वती, रंजीता बेनुआ, मण्डल अध्यक्ष राजू जंघेल, लक्ष्मण राव, डी.साई आदि उपस्थित थे।
विधायक का आशीर्वाद सब पर बना रहे
भूमिपूजन कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि पुरैना के नागरिकों को आज विधायक ने सौगात दी है। रिसाली को विस्तार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वे आशा करती है कि उनका आशीर्वाद सब पर बना रहे।
जगदम्बा चौक पर बनेगा डोम शेड
दो दिन पूर्व दुर्ग ग्रामीण विधायक ने नगर पालिक निगम रिसाली के पुरैना में आयोजित शिविर में शामिल हुए। तब नागरिकों की मांग पर उन्होंने जगदम्बा चैक में बने मंच में शेड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने दो दिन बाद बुधवार को नागरिकों की मांग को पूरा करने भूमिपूजन किया।
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
- वार्ड क्र. 39 जगदम्बा चौक किरण शर्मा घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख।
- सी.आई.एस.एफ. गेट से अंडर ब्रिज पुरैना तक नाली निर्माण लागत 63.76 लाख
- सी.आई.एस.एफ. गेट से अंडर ब्रिज पुरैना तक मार्ग चौड़ीकरण लागत 99.48 लाख
कहा लडके को करे गिरफ्तार, लडके के परिजनों ने किया था लडकी से शादी करने इंकार
भिलाई/शौर्यपथ / दुर्ग में आज फिर एक लडकी की प्रेमप्रसंग के कारण जान चली गई। लड़की का एक लडके से प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर लड़की वालों ने दोनो की शादी कराने लड़के के परिजनों के यहां पहुंचे लेकिन लडकी के घर वालों की इस बात को लडके के परिजनों ने इंकार कर दिया, इसके कारण कई दिनों से क्षुब्ध और गुमसुम रह रही लडकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसके कारण मोहन नगर थाने में मंगलवार को कुछ लोगों ने जमकर बवाल किया और लडकी के आत्महत्या का कारण लडके को बताकर लडके को गिरफ्तार करने की मांग की। रायपुर नाका क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग के फांसी लगाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। दरअसल नाबालिक का यहां के एक नाबालिक किशोर से प्रेम संबंध था और इसकी जानकारी घर वालों को लग गई थी। लड़की के घरवालों ने दोनों की शादी की बात की लेकिन लड़के के घरवालों ने साफ मना कर दिया।
इसके बाद से लड़की गुमशुम सी रहने लगी और सोमवार को उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी व नाबालिग किशोर का प्रेम संबंध बताया जा रहा है। 27 अप्रैल को नाबालिग को लड़का अपने साथ लेकर गया और रात को वापस छोड़ा। लड़की के घरवालों ने इसके लिए नाबालिग को डांट लगाई। बाद में पता चला कि दोनों में प्रेम संबंध है। लड़की के घरवालों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। इसके बाद लड़के के घरवालों से बात की। बालिग होने के बाद दोनों की शादी कराने की बात लड़की के घर वालों ने की।
बताया जा रहा है कि लड़की वालों की बात को लड़के वालों ने नहीं माना और शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की के घरवालों ने अपनी बेटी पर लड़के से खतरे का अंदेशा जताया और थाने में आवेदन भी दिया। घरवालों व आसपास के लोगों को लड़की के प्रेम संबंध की जानकारी लग गई इसे लेकर नाबालिग गुमशुम रहने लगी। बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी के घरवालों द्वारा शादी से इनकार करने को लेकर भी काफी क्षुब्द रहने लगी।
घर में अकेली थी और कर ली आत्महत्या:- परिजनों ने बताया कि सोमवार को लड़की घर पर अकेली थी। उसकी मां कहीं गई हुई थी इस दौरान लड़की ने खुद को कमरे में बंद किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मंगलवार को परिजनों के साथ आसपास के लोग मोहन नगर थाना पहुंचे और लड़की की आत्महत्या के लिए उसी लड़के को जिम्मेदार ठहराया। परिजनों की मांग है कि लड़के को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर निगम दुर्ग के 60 वाडों में 1 मई से 8 जून तक महापौर महा-सफाई अभियान की शुरूआत की गई है। मंगलवार को शहर के वार्ड 24 आमदी मंदिर सिंधी कालोनी से लेकर ग्रीन चौक से स्टेशन चौक मुख्य मार्ग तक नालियों की सफाई कार्य का पैदल घूमकर निरीक्षण किया और विभिन्न नाला-नालियों पर से अतिक्रमणों को हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने और नाला-नालियों का बहाव व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा के भीतर नाली की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर स्वास्थ्य अमले को बहुत नाराजगी जाहिर की।महापौर के निरीक्षण के मौके पर स्टेशन के सामने कुछ लोगो ने स्वयँ से शेड और अतिक्रमण हटाने लगे।महापौर ने कहा व्यवसायी ने दुकान के बाहर सड़को तक टीन शेड तिरपाल ओर विज्ञापन साइन बोर्ड यातायात पर प्रभाव पड़ता है साथ नाली के ऊपर पक्की सिमेंटी स्लैप निर्माण कर अतिक्रमण कर नाली जाम,पानी भरने,गंदगी सहित सफाई नहीं हो पाना आदि की समस्या बनी रहती है।
मौके पर नाली में सफाई अवस्वस्था देखकर दुकानदारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए जोरदार फटकार लगाया।महापौर ने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी दुकानदारों को नोटिस जारी के साथ-साथ जुर्माना राशि वसूले के निर्देश दिए।उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा 24 घंटे का समय की नाली के ऊपर स्लैप निर्माण को स्वयं तोड़कर जाली लगवाए।
नगर निगम 24 घंटे के बाद तोड़ूदस्ता अमला जेसीबी की मदद से सभी के दुकानों के बाहर नाली के स्लैप को तोड़ना शुरू करेगी।इस दौरान विद्युत एवं यंत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर,वार्ड पार्षद सुश्री पायल अनूप पाटिल,पार्षद युवराज कुंजाम,उपायुक्त व नोडल स्वास्थ्य अधिकारी मोहेंद्र साहू,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,उपअभियंता हरिशंकर साहू, कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद अहमद के अलावा अन्य मौजूद रहे।
सिंधी कालोनी से ग्रीन चौक एवं स्टेशन चौक के सभी दुकानदारों पर जुर्माना के साथ नोटिस करने के निर्देश कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद को साथ 24 घण्टे के बाद कार्रवाही सभी दुकानों के द्वारा नाली के ऊपर स्लैप को तोड़ने जे साथ साथ विज्ञापन साइन बोर्ड को जब्त करने की बात कही।
इन पर मिला 24 घंटे के भीतर हटाने के नोटिस,
स्टेशन रोड पर नाली के उपर सैकड़ो बल्ली, गोयल टिम्बर लकड़ी ताल को नोटिस के साथ जुर्माना,किशोर प्लाजा नाली के ऊपर स्लैप गंदगी व साइन बोर्ड,माँ उमिया स्वीट्स गंदगी,होटल ग्रीन ,इंग्लिश शराब दुकान,खत्री किराना स्टोर्स,दाँतोत्री इंजीनियरिंग वर्क्स,होटल तनिष्क,होटल सागर,इंदौर सेव भंडार,सुंदरम वेज रेस्टोरेंट, होटल जायका सहित अन्य दुकान व होटलो को जुर्माना के साथ नोटिस जारी किया गया।
विधायक ने आयुक्त साथ सुशासन के समाधान शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को वितरण किये प्रमाण पत्र
दुर्ग/ शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंर्तगत आज शासकीय कामकाज में पारदर्शिता तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सुशासन तिहार 2025 के तृतीया चरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन आज सुशासन तिहार के तहत मिले आवेदनों का समाधान करने शासकीय तिलक कन्या स्कूल में शिविर में लगाया गया।इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव,कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल में निरीक्षण कर अवलोकन कर समस्यों के निराकरण प्रकरणों की जानकारी। इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने आयुक्त सुमित अग्रवाल,एमआईसी सदस्य काशीराम कोसरे और पार्षदो के साथ समाधान शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस क्रम में आवेदन लेकर शिविर में पहुँचे हितग्राहियों का राशन कार्ड,श्रम कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र का आवदेन दिया तत्काल श्रम कार्ड,राशन कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया।प्रमाण पत्र मिलने से खुश होकर कहा मुझे निगम कार्यालय जाने की जरूरत ही नही पड़ी, समाधान शिविर में आवेदन करते ही प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान किया गया।
लाभान्वित हितग्राहियों ने समाधान शिविर के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।
बता दे कि सुशासन के समाधान शिविर में नगर निगम दुर्ग आज के सम्बंधित वार्ड के कुल आवेदन 408,निराकृत 359 शेष 49 के अलावा स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सलय आवेदन 8 निराकृत 8,महिला बाल विकास कुल प्राप्त आवेदन 20 निराकरण 20 किया गया।पशुधन विकास विभाग निरंक,आदिमजाति विकास विभाग निरंक,श्रम विभाग प्राप्त आवेदन 25 निराकृत 25,इसके अलावा समाज कल्याण विभाग प्राप्त आवेदन 4 निराकृत 4,कृषि विभाग आवदेन 1 निराकृत 1 सहित आबकारी विभाग प्राप्त आवेदन 2 वार्ड 56 बघेरा निराकृत 2,लोक निर्माण विभाग,उपसंभाग क्रमांक 1 दुर्ग प्राप्त आवेदन 71 निराकृत 71 किया गया।( सीएसपीडीसीएल ) बिजली विभाग कुल शिकायत 32 निराकृत 31 शेष 1,कुल मांग 108 निराकृत 108 शेष शून्य है।समाधान शिविर के अवसर पार्षद गोविंद देवांगन,गुलाब वर्मा,मनीष कोठारी,खालिक रिजवी, जिंतेंद्र ताम्रकर सहित कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,वीपी मिश्रा,सहायक अभियंता गिरीश दिवान, संजय ठाकुर,राजेंद्र ढाबाले,हरिशंकर साहू,विनोद मांझी,आरके बोरकर,अनिल सिंह, संजय मिश्रा,ईश्वर वर्मा,अभ्युदय मिश्रा,शशिकांत यादव, महिला बाल विकास अधिकारी अनिता सिंह सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।
बैठक आयुक्त ने कहा,सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविरो का हो सफल आयोजन,
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सुशासन तिहार 2025 की तैयारियों के संबंध में सफल आयोजन बनाने के लिए आवश्यक बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत दुर्ग नगर निगम में तृतीय चरण मं समाधान शिविरों का आयोजन बेहतर ढंग से सफलपूर्वक संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्वक हो। शिकायते संबंधी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों से आवेदन निराकरण के संबंध में जानकारी ली।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आवेदनों का समाधान करने 5 मई से इन वार्डो में शिविर लगेंगे।
दिनांक 5 मई को वार्ड क्र. 7 तिलक उ.मा.वि शिक्षक नगर वार्ड,क्रमांक,1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,30,31 एवं 56 के लिए सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 14 मई,वार्ड क्र. 23 स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि दीपक नगर वार्ड क्रमांक 23,24,25,26,47,48,59 और 60 के नागरिको के लिए समाधान शिविर आयोजन किया जाएगा।
शेष बचे वार्ड में 16 मई वार्ड- 52 बोरसी स्कूल,
21 मई जेआरडी स्कूल वार्ड- 39
23 मई कुशाभाऊ ठाकरे भवन वार्ड -20
27 मई मानस भवन रविशंकर स्टेडियम वार्ड- 29,समाधान शिविरो का 5 मई से 31 मई तक आयोजन किया जाएगा।जन संपर्क/राजू बक्शी