January 24, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4503)

सरकार के एक वर्ष होने पर,9 से 20 दिसंबर तक चलेगा निगम सीमा क्षेत्र अंर्तगत आयोजनों का दौर:
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 09 दिसम्बर, 2024 से 20 दिसम्बर, 2024 के मध्य विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम रखा गया है।आज  इंदिरा मार्केट में उपमुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा विधायक गजेंद्र यादव,विधायक ललित चन्द्राकर,विधायक ईश्वर साहू के साथ कार्यक्रम स्थल पहुँचकर इंदिरा मार्केट कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कमिश्नर सुमित अग्रवाल,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर,पार्षद शिवेंद्र परिहार,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,अजीत वैध,कमल देवांगन,कुलेश्वर साहू,दिनेश देवांगन,श्रीमती अलका बाघमार सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्वस्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,श्याम शर्मा,कुणाल, राहुल,विश्वनाथ पानीग्राही के अलावा आम नागरिकों के बीच उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया, स्वच्छता रैली इदिरा मार्केट चौक से गुजरकर कुआँ चौक होते हुए इदिरा मार्केट पार्किंग पर समाप्त कर,कार्यक्रम में कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने उप नेता प्रतिपक्ष देव नारायण चंद्राकर संग लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उपमुख्यमंत्री व प्रभारीमंत्री विजय शर्मा,विधायक गजेंद्र यादव के आग्रह पर स्वच्छता रैली कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया।
स्वच्छता रैली में नगर निगम सफाई कर्मियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. स्वच्छता रैली के जरिए संदेश : स्वच्छता रैली में शामिल लोगों ने स्वच्छता को स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया. सभी ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है।आपको बता दे कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 9 से 20 दिसंबर तक चलेगा निगम सीमा क्षेत्र अंर्तगत आयोजनों का दौर,गतिविधियों का विवरण :-
 09 दिसम्बर, 2024 :- आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु नगर निगम द्वारा चिन्हांकित स्थलों से स्वच्छता रैली एवं सायकल रैली का आयोजन किया जाना है। साथ ही शासन द्वारा 01 वर्ष में हुए जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के विषय में बताया जाना है।
10 दिसम्बर, 2024 से 11 दिसम्बर, 2024 :- निकाय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त
जल स्रोतों तालाब एवं सार्वजनिक क्षेत्र में आम जनों के माध्यम से सफाई अभियान किया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य आमजनों में सफाई संबंधित विषयों में जागरूकता लाने के साथ-साथ शासन द्वारा 01 वर्ष में हुए जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के विषय में बताया जाना है।
 12 दिसम्बर, 2024:- निकाय क्षेत्र में आने वाले समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय कार्यालयों, औद्योगिक, व्यावसायिक क्षेत्र / प्रतिष्ठानों में स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है।
13 दिसम्बर, 2024 :- निकाय के प्रमुख चौक-चौराहों / बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों में जागरूकता लाने के साथ-साथ शासन द्वारा विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का महत्व आमजनों तक पहुंचाया जाए

     दुर्ग / शौर्यपथ / शनिवार को उतई थाना क्षेत्र के छाटा गांव स्थित पत्थर खदान में महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। महिला की उम्र 50 वर्ष के करीब बताई जा रही है। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गोंड पेंडरी और छाटा के मध्य एक पत्थर खादान में एक महिला का शव पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और पीएम के लिए रवाना किया। आसपास पूछताछ के बाद मृतक महिला की शिनाख्त उर्मिला हिरवानी के रूप में हुई है। महिला ग्राम अचानकपुर निवासी बताई जा रही है। शुरुआती जांच पड़ताल में मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या का शव को यहां ठिकाने लगाया गया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि महिला संभवत: हादसे का शिकार हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी। उतई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

     भिलाई / शौर्यपथ / मोटर साइकिल पर सवार नकाबपोश युवकों ने वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से चैन स्नेचिंग कर फरार हो गये। इस चैन स्नेचरों ने एक के बाद एक अलग-अलग इन वारदातों को अंजाम दिया।
इन चैन स्नेचरों को पकडने वैशाली नगर पुलिस ने आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से साफ  पता चल रहा है कि अलग-अलग चैन स्नैचिंग की दो वारदात करने वाले आरोपी एक ही हैं। पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला को रोककर की चैन स्नेचिंग मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला वैशाली नगर दिगंबर जैन मंदिर के पास का है। वार्ड क्रमांक 20 निवासी बुजुर्ग महिला 72 वर्षिया तारामणि जैन से चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। घटना सुबह साढ़े 6 बजे की है। तारामणि जैन मंदिर जा रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और किसी वकील का पता पूछने के बहाने तारामणि जैन के गले से लगभग दो तोला वजनी सोने का चैन छीनने के बाद तेजी से भाग निकले।
 फूल तोड़ रही महिला को बनाया शिकार
         वहीं दूसरी घटना में इन युवकों ने वार्ड 14 चंद्रनगर में भी इसी तरह से चैन स्नैचिंग की वारदात हुई। यहां पर आरोपियों ने फूल तोड़ रही 70 वर्षिया बुजुर्ग महिला से गले का मंगल सूत्र छीन लिया। पहली वारदात की तरह ही मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों ने बुजुर्ग महिला से किसी का पता पूछने के बहाने बातचीत में उलझाया और गले में पहना सोने का मंगलसूत्र लेकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों ही घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली तो आरोपियों का हुलिया एक सा नजर आ रहा है। फिलहाल इन आरोपियों की को पकडने में पुलिस को सफलता नही मिली है अभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

   दुर्ग / शौर्यपथ / जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के प्रधान कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर ने आज जिले के 87 सेवा सहकारी समितियों के समिति प्रबंधकों एवं कम्पयूटर ऑपरेटरों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में रकबा समर्पण के संबंध में तथा समितियों में संचालित माइक्रो ए.टी.एम. में प्रतिदिन लेन-देन करने निर्देशित किया गया।
  सहकारी से समृद्धि के तहत जिला प्रशासन से कॉमन सर्विस सेंटर के डिट्रिक्ट मैनेजर अवधेश साहू के द्वारा समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा किसानों को सुविधाएँ प्रदान करने निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधान कार्यालय दुर्ग के हृदेश शर्मा, विपणन अधिकारी, श्रीमती रीना साहू पर्यवेक्षक फिल्ड कक्ष उपस्थित रहें।

   दुर्ग / शौर्यपथ / निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत आज 07 दिसम्बर 2024 को लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला (भिलाई) से कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विजय बघेल के करकमलों से किया गया। जिसमें प्रचार-प्रसार के लिए निक्षय निरामय प्रचार वाहन को सांसद विजय बघेल, एडीएम,  आयुक्त नगर निगम भिलाई, सीएमएचओ एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा रवाना किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
    यह कार्यक्रम 100 दिवसीय है, इसमें तपेदिक, कुष्ठ, मलेरिया एवं वयोवृद्ध की पहचान एवं उपचार सम्मिलित है। मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं एनएमए के द्वारा घर-घर सर्वे कर संकास्पद मरीजों को जाँच हेतु उच्च संस्थानों में रिफर करेंगे। इसमें तपेदिक एवं कुष्ठ बीमारी को छत्तीसगढ़ से समूल नष्ट करने का संकल्प हम सभी को लेना है तभी इस बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है।

    दुर्ग / शौर्यपथ / इंद्रजीत सिंह छोटू जी के नेतृत्व में समस्त यूनियन के प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन डी रविशंकर नवा रायपुर में भेट कर फिटनेस सेंटर में आ रही परेशानियों पर ध्यान केंद्रित कराया गया और ट्रांसपोर्ट की परेशानियों को साझा किया गया अतिरिक्त परिवहन आयुक्त(डी रविशंकर) के सलाह पर आज दिनांक 6.12.24 को आरटीओ फिटनेस सेंटर कचांदूर में RTO निरीक्षक  (विकास शर्मा) के साथ सयुक्त निरीक्षण किया गया और समस्त संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे एवम उसके उपरांत फिटनेस सेंटर मैं वरिष्ठ आरटीओ निरीक्षक के साथ सयुक्त बैठक की गई और फिटनेस में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन निरीक्षक(विकास शर्मा)के द्वारा दिया गया इसके उपरांत सभी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेट कर आ रही समस्याओ से अवगत करेंगे .
  मुख्य रूप से मौजूद भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह छोटू ,छत्तीसगढ़ बलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह लल्लू,छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष प्रभु नाथ भैठा ,दुर्ग ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह जी मौजूद थे एवम सेकड़ो की संख्या में ट्रांसपोटर एवं पदाधिकारी उपस्तिथि रहे.

भिलाई/शौर्यपथ /मोटर साइकिल पर सवार नकाबपोश युवकों ने वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से चैन स्नेचिंग कर फरार हो गये। इस चैन स्नेचरों ने एक के बाद एक अलग-अलग इन वारदातों को अंजाम दिया। इन चैन स्नेचरों को पकडने वैशाली नगर पुलिस ने आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से साफ  पता चल रहा है कि अलग-अलग चैन स्नैचिंग की दो वारदात करने वाले आरोपी एक ही हैं।
   पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला को रोककर की चैन स्नेचिंग मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला वैशाली नगर दिगंबर जैन मंदिर के पास का है। वार्ड क्रमांक 20 निवासी बुजुर्ग महिला 72 वर्षिया तारामणि जैन से चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। घटना सुबह साढ़े 6 बजे की है। तारामणि जैन मंदिर जा रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और किसी वकील का पता पूछने के बहाने तारामणि जैन के गले से लगभग दो तोला वजनी सोने का चैन छीनने के बाद तेजी से भाग निकले।
 फूल तोड़ रही महिला को बनाया शिकार वहीं दूसरी घटना में इन युवकों ने वार्ड 14 चंद्रनगर में भी इसी तरह से चैन स्नैचिंग की वारदात हुई। यहां पर आरोपियों ने फूल तोड़ रही 70 वर्षिया बुजुर्ग महिला से गले का मंगल सूत्र छीन लिया। पहली वारदात की तरह ही मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों ने बुजुर्ग महिला से किसी का पता पूछने के बहाने बातचीत में उलझाया और गले में पहना सोने का मंगलसूत्र लेकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों ही घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली तो आरोपियों का हुलिया एक सा नजर आ रहा है। फिलहाल इन आरोपियों की को पकडने में पुलिस को सफलता नही मिली है अभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

 सरकारी नाली पर अवैध कब्जा,
  दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम।नागरिको ने सरकारी नाली पर अवैध कब्जा कर फ्रीकास्ट बाउंड्रीवाल निर्माण कर आवागमन बाधित की शिकायत के आधार पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाही करने पहुँची। नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत महाप्रताप भवन के करीब वार्ड क्रमांक 11 शंकर नगर निवासी अजय शर्मा के द्वारा सरकारी नाली क्षेत्र की भूमि को पाटकर फ्रीकास्ट बाउंड्रीवाल निर्माण किया गया है, जिससे नाली क्षेत्र बाधित हो रही है की शिकायत के  संबंध में अनावेदक अजय शर्मा को निर्माण एवं भूमि की जांच हेतु भूमिस्यानित्य संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने विधिवत नोटिस जारी किया गया था। तथा स्थल पर अस्थाई नाली निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया था। जिसे वर्तमान में अतिक्रमण कर्ता द्वारा सरकारी नाली को पाट दिया गया है तथा आवाजाही मार्ग पर प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल निर्माण किया गया है। अतएव वर्तमान में प्रश्नाधीन क्षेत्र में निर्मित प्रीकास्ट बांउड्रीवाल अतिक्रमण/कब्जा पाया गया है।कार्रवाही के पहले क्षेत्र से कब्जा को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था।नोटिस को किया अनदेखा।नगर निगम के भवन अधिकारी गिरीश दिवान के मार्गदर्शन में सहायक भवन अधिकारी विनोद मांझी ,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहित टीम अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में नाली क्षेत्र में अवैध रूप से बने निर्मित प्रीकास्ट बांउड्रीवाल अतिक्रमण/कब्जा को जेसीबी की मदद से तोड़कर हटवाया गया।

    दुर्ग / शौर्यपथ / परियोजना दुर्ग शहर के अंतर्गत वार्ड 40 मे परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद नजहत परवीन थीं एवं अन्य अतिथि आशा एवं भारती भी उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत परियोजना अधिकारी अनिता सिंग द्वारा किया गया। परियोजना अधिकारी द्वारा महिला जागृति शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं नोनी सुरक्षा, प्रधानमंत्री मातृवंदना, महतारी वंदन, सुकन्या समृद्धि, कन्या विवाह, पूरक पोषण आहार विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम मे गोदभराई के साथ गर्भवती माताओ को गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल एवं पोषण के महत्व को बताया गया साथ ही 6 माह पूर्ण किये बच्चों का अन्नप्रशन कराते हुए यह सन्देश प्रसारित किया गया की बच्चों के ऊपरी आहार सही समय जो की बच्चे के 6 माह पूर्ण कर लेने पर यदि शुरू किया जाये तो बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सकता है. कार्यक्रम मे रंगोली, मेहंदी एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि नजहत परवीन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को महिला शशक्तिकरण एवं बेटियों के उचित स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध मे उदबोधित करते हुए राष्ट्र की सशक्त अग्रणी महिलाओं के उदाहरण देते हुए महिलाओं को जागरूक किया गया.महिला जाग्रति शिविर मे महिलाइन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएवं परियोजना के पर्यावेक्षक उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन परियोजना अधिकारी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गयाl

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)