March 26, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4589)

रोड़ पर कचरा फेंकते पकड़े गए तो देना पड़ सकता है 100 से 500 रुपए तक जुर्माना,शहर में नाली और सड़क पर कचरा फेंकने वालों को नहीं होगी समझाइश
दुर्ग/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम।स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाएगा।जिला कलेक्टर /निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज सुबह मठ पारा में दुकानदार व महिला द्वारा घर के अंदर से सड़क पर कचरा फेंकते पकड़े जाने पर स्वच्छता निरीक्षक सुरेश भारती व कपीस द्वारा उन पर जुर्माना की कार्रवाही की गई।
बता दे कि शहर में जहां- तहां कूड़ा/कचरा फेंकना दुकानदारों एवं शहरवासियों को महंगा पड़ सकता है।इतना ही एक बार से अधिक सड़क पर कूड़ा फेकते पकड़े जाने पर अर्थदंड के साथ ही कड़ी कार्रवाही भी की जा सकती है।सड़क पर कचरा फेंकते पकड़े गए तो देना पड़ सकता है 100 से 500 रुपए तक जुर्माना, शहर में नाली और सड़क पर कचरा फेंकने वालों को समझाइश नहीं दी जाएगी सीधा जुर्माना की कार्रवाही होगी।
इस संबंध में नगर निगम प्रशासन  घूम-घूमकर प्रचार- प्रसार भी कर रहा है, ताकि लोग जागरूक हो सके।निगम प्रशासन आम लोगों से अपील किया है कि आप कूड़ा - कचरा अपने घर के कूड़ादान रखे। जिसे सुबह निगम के कचरा गाड़ी में दे।इसके साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान के सामने  कचरा का डब्बा रखने को कहा गया है।उन्हें अपना कचरा जमा करके रखना होगा।सुबह जब आपके घर दरवाजे के पास नगर निगम की कचरा लेने वाली गाड़ी आएगी तो वे उसमें कूड़ा कचरा डालेंगे।
नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग अमला व स्वच्छता निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने- अपने इलाकों में घूमते रहे और सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिहित कर आर्थिक जुर्माना लगाएं, क्योंकि नगर निगम प्रशासन घर -घर जाकर कूड़ा संग्रह कर रही है। ताकि कूडा लोग सड़कों में न फेंके।
इसके लिए शहरवासियों को नीला एवं हरा डब्बा दिया गया है। नीला डब्बा में सूख कूड़ा एवं हरा डब्बा में गीला कचरा रखना है।नगर निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि सड़क पर कूड़ा- कचरा फेंकने वाले पर आर्थिक दंड लगाया जाए। दुकानदारों को अपने दुकान के आगे डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया है।कचरा किसी भी सूरत में निगम द्वारा रखे कूड़ादान में डाला जाए सभी के सहयोग से स्वच्छ एवं सुदंर दुर्ग हो सकेंगा।

नागरिको ने कहा हम उत्साह के साथ वोट देने 11 फरवरी को अवश्य जाएंगे:
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम चुनाव में इस बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।ईवीएम को लेकर मतदाताओं के मन में तमाम जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की ओर से शहर क्षेत्र के हर वार्ड में प्रतिदिन,आज शहर क्षेत्र के 4 वार्डो में शिविर लगाकर मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम के विभिन्न हिस्सों और उनके कार्यों का विस्तार से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि कैसे मशीन से चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाया जाता है।मास्टर ट्रेनर ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।इस दौरान लोगो ने ईवीएम मशीन को जाना. स्थानीय निवासी ललित पटेल ने कहा कि ईवीएम मशीन से वोट देने की प्रक्रिया की जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया।साधना ढीमर ने कहा कि  ईवीएम मशीन से वोट देना आसान है और समय भी कम लगेगा.वही प्रमिला यादव ने बताया कि हम सभी बहुत खुश है कि चुनावी त्योहार है,हम बहुत उत्साह के साथ वोट देने 11 फरवरी को अवश्य जाएंगे।इसी  क्रम में 5 फरवरी को वार्ड 57 उरला,वार्ड 17 औधोगिक नगर, वार्ड 21 तितुरडीह वार्ड 27 पोलसायपारा, वार्ड 9 स्वामी विवेकानंद वार्ड,वार्ड 4 मठ पारा,वार्ड 36 गंज पारा,वार्ड 29 अस्पताल वार्ड,वार्ड 40 सुराना कालेज,वार्ड 45 पद्मनाभपुर,वार्ड   50 बोरसी भाठा,वार्ड 55 पुलगांव के अलावा 6 फरवरी को वार्ड 2 राजीव नगर, वार्ड 33 चण्डी मंदिर,वार्ड 31 लंगुरवीर मंदिर,वार्ड 41 केलाबाड़ी,वार्ड 46 पद्मनाभपुर, वार्ड 51 बोरसी बस्ती,वार्ड 19 शहीद भगत सिंह,वार्ड 58 उरला,वार्ड 18 औद्योगिक नगर, वार्ड 23 दीपक नगर, वार्ड 13 मोहन नगर के अलावा वार्ड 7 किल्ला मंदिर वार्ड में प्रातः 10बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

  दुर्ग /शौर्यपथ / ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने विद्यादायिनी माँ सरस्वती के आराधना पर्व बसंत पंचमी की प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ वीणापाणि से प्रार्थना है कि वे हम सबके जीवन को शिक्षा,ज्ञान एवं विवेक के प्रकाश से निरंतर आलोकित करते रहे।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज हम बसंत पंचमी का पर्व मना रहे हैं, जो कि वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। यह पर्व हमें नई उमंग, नई आशा और नई ऊर्जा का संचार करता है।
बसंत पंचमी का पर्व हमें प्रकृति के सौंदर्य और उसके महत्व की याद दिलाता है। वसंत ऋतु में प्रकृति अपने पूरे सौंदर्य में खिलती है, और हमें इसकी सुंदरता का अनुभव करने का अवसर मिलता है।
इस पर्व पर हम मां सरस्वती की पूजा करते हैं, जो कि ज्ञान, कला और संस्कृति की देवी हैं। मां सरस्वती की कृपा से हमें ज्ञान, बुद्धि और कला की प्राप्ति होती है।
आज के दिन हमें अपने जीवन में नई ऊर्जा और नई उमंग का संचार करना चाहिए। हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
आखिर में, मैं आप सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देता हूं। मैं आशा करता हूं कि यह पर्व आपके जीवन में नई खुशियों और नई उमंग का संचार करेगा।।

भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष त्रिपर्णा दासगुप्ता ने किया शुभारंभ
           भिलाई/शौर्यपथ /
    भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित  फ्लावर शो-2025 का उद्घाटन शनिवार 01 फरवरी को मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में मुख्य अतिथि भिलाई महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने संध्या 4 बजे किया। इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणोती मुखोपाध्याय, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मौली चक्रवर्ती, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती आशा तमर, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा पंडा तथा अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमारी सहित भिलाई महिला समाज की अन्य सदस्य महिलाएं उपस्थित थी। इसके अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक टीएसडी एवं सीएसआर उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक नगर सेवाएं विष्णु कुमार पाठक, महाप्रबंधक नगर सेवाएं के के यादव, महाप्रबंधक उद्यानिकी डॉ एन के जैन, उप महाप्रबंधक आर गर्ग सहित उद्यानिकी विभाग और नगर सेवाएं विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
   इस फ्लावर शो के लिये वृहद पैमाने पर तैयारियां की गई थी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने फ्लावर शो का अवलोकन किया और रंगोली तथा गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने फ्लावर शो में आयोजित स्टॉल और मोमबत्ती उद्यान का अवलोकन किया।
   फ्लावर शो के तहत विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रकृति और पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। जिनके अंतर्गत आवासीय व शालेय श्रेणियों में विभिन्न प्रकार के पुष्प, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज, फर्न, सेवंती, डहलिया, गुलाब, औषधीय वनस्पति एवं मौसमी पौधों इलायची, दालचीनी, हल्दी, अदरक आदि प्रदर्शित किया गया है। बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों से विशेष सब्जियों व फलों का प्रदर्शन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया गया। इसके अलावा रंगोली का आयोजन भी किया गया। पुष्प प्रदर्शनी-2025 के दूसरे दिन फल, सब्जियों और कट फ्लावर तथा फलों से बनी रंगोली का प्रदर्शन किया जाएगा।
  फ्लावर शो-2025 को सफल बनाने एवं भव्यता प्रदान करने हेतु प्रबंधन द्वारा, मैत्री बाग में रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की गई थी। मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन की साज-सज्जा सहित बागवानी से संबंधित स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। यहाँ 100 से भी अधिक स्टाल लगाये गए थे, जिनमें वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, नगर निगम और पर्यावरण विभाग के साथ विभिन्न नर्सरियों, उद्यानिकी और कृषि से संबंधित सामग्री का विक्रय करने वाले लोगों के स्टॉल भी लगे हुए है। ये सभी स्टॉल नि:शुल्क है। पुष्प प्रदर्शनी के प्रथम दिन मैत्री बाग में दर्शकों की काफी संख्या नजऱ आयी, जो पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग ले रही थी।

दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम चुनाव में इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  का इस्तेमाल किया जाएगा।ईवीएम को लेकर मतदाताओं के मन में तमाम जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की ओर से शहर क्षेत्र के हर वार्ड में प्रतिदिन EVM मशीन प्रदर्शन कर  जानकारी दी जावेगी. इस हेतु दिनांक 02 फरवरी 2025 को प्रातः 11 से 5 बजे तक मतदान केंद्रों एवं चौक चौराहो में जानकारी एवं प्रदर्शन के तहत वार्ड क्रमांक 14 सिकोला भाठा, वार्ड क्रमांक 27 पोलसायपारा,वार्ड क्रमांक 1 नया पारा के अलावा सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 39 में किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा
अपील अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर
ईवीएम मशीन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक प्रदर्शन केन्द्र में मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई गई है जो ईवीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी आम नागरिकों को डिमोंस्ट्रेट करके बताएंगे, साथ ही उनकी शंकाओं का निराकरण करेंगे.
नाम वापसी की तिथि से मतदान के दो दिवस ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा , जिसमें डमी मतपत्र प्रयोग किया जाएगा. डमी मतपत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या समान हो सकती है, लेकिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक डमी मतपत्र में मुद्रित नहीं होंगे. इसके अलावा प्रत्येक जिले में चुनाव नियम और ईवीएम डेमो के लिए मीडिया वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।

  भिलाईनगर/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के बहुत सारे बाजार के जगहो पर रेहड़ी, चाट, खोमचा, फल, जूस, पान ठेला, मोची, धोबी, चना मूररा, आईसक्रिम पार्लर, चुस्की, चैमीन इत्यादि बेचने वाले अवैघ रूप से दुकान लगाकर बेचते रहते है। निगम द्वारा बार-बार उन्हे हटाया जाता है। ऐसे फूटकर विक्रेताओ को व्यवस्थापित करने के लिए निगम के जोन-1 नेहरू नगर में 35 व्यवस्थित रूप से दुकानो का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें होगा पक्का निर्माण टायलेट ब्लाक, सोलार लाईट, पार्किग, सौदर्यीकरण इत्यादि जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ प्रस्तावित है। इससे व्यपारियो को एक स्थायीत्व मिल सके, निगम एवं विक्रेताओ के बिच एक अनुबंध होगा, उनको कागजात मिलेगा। जो स्थायित्व होगा, वे अवैध कब्जाधारी नहीं कहलायेगे। एक निर्धारित स्थल होगा, जहां पर आवश्यकतानुसार नागरिक आकर खरीद सकते है। शासन की महत्वकांक्षी योजना है, सभी को रोजगार मिले।
         आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को लेकर प्रस्तावित स्थल नेशनल हाईवे के समीप निरीक्षण करने गये। आयुक्त का कहना था, कि दुकाने ऐसी बने जो सबके लिए उपयोगी हो। डिजाईन, पार्किग, बैठने की व्यवस्था, लाईट, पीने का पानी, शौचालय, सौंदर्यीकरण आदि का उचित प्रबंध हो। यह भी ध्यान दिया जाये कि पेड़ इत्यादि न काटना पड़े। जो बेचने वाले एवं खरीदने वालो दोनो के लिए उपयोगी हो।
       निरीक्षण के दौरान अभियंता बसंत साहू, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू, जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

प्रशिक्षणार्थियों को शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ:
दुर्ग//शौर्यपथ /कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज नगर निगम आम निवार्चन 2025 के अंतर्गत सामग्री वितरण व् वापसी  प्रशिक्षण,भारती दिश्वविद्यालय ब्लॉक-सी, पुलगांव में दिया गया।नगर पालिक निगम आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के लिए निर्वाचन सामग्री वितरण व वापसी के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों व मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी लेना एक जिम्मेदारी वाला कार्य है जिसे सभी को सावधानीपूर्वक निर्वहन करना है। उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के संबंध में मतदान अधिकारी के ड्यूटी के अनुसार मतदान केन्द्र के संबंध में निर्वाचन सामग्री प्रदान करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि निर्वाचन सामग्री वापसी के दौरान ईव्हीएम मशीन के साथ विशेष पहचान वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक वापस लेना होगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल, तहसीलदार प्रफुल कुमार गुप्ता, उपायुक्त एवं सहायक नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू के अलावा मास्टर ट्रेनर्स जी एस बंछोर,जगदीश धीर,  सेक्टर अधिकारी,नारायण सिंह यादव  सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

   रिसाली/शौर्यपथ/नगर पालिक निगम के सभागार में शुक्रवार शाम 4 बजे कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, महापौर परिषद के सद्स्य समेत पार्षद उपस्थित रहेंगे। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में वार्ड सफाई और
 व्यापारिक क्षेत्र में होने वाले सफाई को लेकर तैयार की गई रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी जनप्रतिनिधि का सुझाव बेहतर आया तो उसे रूपरेखा में शामिल किया जाएगा।

  दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पर केन्द्रित करते कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर में कार्यशाला आयोजित की गई।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की फील्ड की तैयारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन में आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों एवं उनके क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों स्वच्छता कर्मियों ने आपसी अनुभव को साझा किये। इन कार्यशालाओं के माध्यम से विभागीय अमले को क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, जल प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी दी गई।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की फील्ड की तैयारियों हेतु वार्ड सुपरवाइजरों का होगा वार्डों पर पूरा नियंत्रण।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की फील्ड में तैयारियों हेतु मोतीलाल वोरा सभागार में कार्यशाला का आयोजन में आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा सर्वेक्षण के समस्त मापदंडों जैसे डोर टू डोर कलेक्शन, स्त्रोत पृथकीकरण, रोड सफाई, जी.वी.पी. विलोपन, बैकलेन सफाई आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा समस्त स्वच्छता निरीक्षक/सफाई दरोगा, वार्ड सुपरवाइजर एवं एस.एल.आर.एम. सेंटर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिये जनभागीदारी बेहद जरूरी है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि स्वच्छता कार्यक्रम को जन-आंदोलन का रूप दिया जाये। इसमें महिला-पुरूषों, युवाओं, छात्र-छात्राओं की जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाये।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)