March 29, 2024
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (3999)

दुर्ग/ शौर्यपथ / जिला अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव 16 फरवरी को जिला न्यायालय के ग्रंथालय भवन में सम्पन्न होने जा रहा है  जिसको लेकर चुनाव कार्यालय में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार नामांकन दाखिले का सिलसिला तीसरे दिन 5 फरवरी सोमवार को भी जारी रहा मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार गुप्ता की निगरानी में 40 अन्य उप मुख्य व सहायक चुनाव अधिकारियों के सहयोग से सम्पन्न हो रहे इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में 5 फरवरी सोमवार को विभिन्न पदों के प्रत्यशियो ने उत्साहपूर्वक अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म दाखिल किए है जिसमे अध्यक्ष पद के लिए शिवशंकर सिंह,कमल नयन चतुर्वेदी,चेतन तिवारी, गुलाब सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल मसीह,अमित कुमार भट्ट,प्रशान्त कुमार जोशी महिला उपाध्यक्ष पद के लिए पूजा मोंगरी,मोनिका सिंह सचिव पद के लिए सुखदेव सिंह भोगल सह सचिव पद के लिए दिनेश सिंह राजपूत,राकेश कुमार यादव ,कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार बांधे,मनोज कुमार मून, व मनोज कुमार मिश्रा , सांस्क्रतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद के लिए संजय कुमार विश्वकर्मा व अभिलाषा वर्मा कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य)के  5 पद के लिए तुलसीराम देवांगन,गोविन्द प्रसाद शर्मा,विक्रम पारख,प.अजय मिश्रा,आनन्द कुमार तिवारी व गणेश कुमार ध्रुवंशी कार्यकारणी सदस्य (महिला)के 1 पद के लिए दमयन्ती चन्द्राकर व उषा ने नामांकन पत्र दाखिल किए है चुनाव कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन फार्म खरीदने की अंतिम तिथि 5 फरवरी सोमवार थी  नामांकन जमा करने की तिथि 06 फरवरी को प्रत्यशियो द्वारा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपना अपना नामांकन फार्म प्रस्तुत कर सकते है।

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री टंकराम वर्मा आज जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम बोरिद में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये। उन्होंने यहाँ पर 50 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन, कुर्मी भवन और पंचायत भवन का लोकार्पण किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि हक छिनने की बात महाभारत में तो सम्पत्ति वितरण की बात रामायण में है। कथा सुनने की बजाय कथा की बाते को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि माताएं बच्चों को संस्कारवान बनाये। घर में राम को अवतरित करना हो तो माताओं को कौशिल्या बनना पड़ेगा। मंत्री  वर्मा ने प्रदेश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने रामायण में बताए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करने लोगों का आह्वान किया। उन्होंने सुमधुर स्वर में रामायण की पंक्तियों  को उद्घृत किया। मंत्री जी ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के विकास कार्य के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। समारोह को जितेन्द्र वर्मा ने भी सम्बोधित किया। समारोह में पंचायत प्रतिनिधि और मानस प्रेमी जनता उपस्थित थे।

 दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर पहंुचें लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 170 आवेदन प्राप्त हुए। प्रोफेसर कॉलोनी के निवासियों ने अवैध रूप से संचालित दुकानों की शिकायत करते हुए बताया कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं साईंस कॉलेज के पास प्रोफेसर कॉलोनी दीपक नगर जाने वाले रोड पर अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा है, दुकानों मंे आने वाले ग्राहकों द्वारा रोड पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे कॉलोनी में आने जाने वालों को परेशानी होने के साथ वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही स्कूल की निर्धारित परिधि के आसपास दुकानों के संचालन से असामाजिक व मनचले युवाओं द्वारा स्कूल में जाने वाले बच्चों से छेड़खानी करते हैं। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को ध्यान देते हुए नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
     ग्राम पोटियाकला वासियों ने स्ट्रीट लाईट लगवाने दिया आवेदन। उन्होंने बताया कि ग्राम पोटियाकला वार्ड 54 में स्ट्रीट लाईट नही होने की वजह से अंधेरे के कारण असामाजिक तत्व का जमावाड़ा बना रहता है, जिससे कारण मोहल्लेवासियों को अंधेरे के कारण आने जाने में परेशानी होती है। इसी प्रकार खोपली निवासी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। खोपली निवासी गंगा अत्यंत गरीब एवं कमजोर वर्ग की है। रोजी मजदूरी कर अथवा भरण पोषण करती है। आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के कारण अपना इलाज करवाने में असमर्थ है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
      मिनी स्टेडियम पद्यनाभपुर के निवासियों ने शिकायत करते हुए बताया कि मिनी स्टेडियम में सालभर होने वाले क्रिकेट मैच में लाउडस्पीकर, डीजे और ड्रम का उपयोग करते हैं जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है, जो कि रात 12 बजे तक चलता रहता है। क्षेत्र के आसपास के निवासियों विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को इन घटनाओं के कारण ध्वनि प्रदूषण के साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। निवासियों द्वारा मिनी स्टेडियम में होने वाले आयोजनों से नही है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण से होने वाले कष्टो से है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
     ग्राम खपरी निवासी कृषक ने खेत के पानी निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह कृषि कार्य कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता है। खेत के सीमा से रोड निर्माण होने के कारण से खेत से पानी का निकासी नही हो पाता है, जिसके कारण खेतों में पानी भरा रहता है। बरसात के समय बारिश का पानी खेत में भर जाने के कारण कृषि कार्य करने में असुविधा होती है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

दुर्ग / शौर्यपथ / पदमनभापुर मिनी स्टेडियम में पराम्परागत 37वां सद्भावना क्रिकेट मैच के अवसर पर 4 फरवरी को कलेक्टर एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य मैंच खेला गया। निर्धारित 12 ओवर में नागरिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 114 रन बनाये जिसमें श्री अन्नुसिंह 45 रन पर रिटायर किये गये, प्रवीण तिवारी ने 3 क्रिकेट लिए। जवाब में कलेक्टर एकादश 11.2 ओवर में 116 रन 8 विकेट पर बनाकर 2 विकेट से विजयी प्राप्त की। मैच बाद पुरस्कार वितरण कमीश्नर नगर निगम दुर्ग लोकेश चंद्राकर एवं समाजसेवी सुधीर अग्रवाल द्वारा किया गया। बेस्ट बालर प्रवीण तिवारी (सुराना कालेज) बेस्ट बेस्टसमैंन अन्नु सिंह 45 रन, बेस्ट फिल्डर सुरज सोनी 3 कैंच, मैंन ऑफ मैच नितिन शर्मा, खेल अधिकारी दुर्ग घोषित किये गये। सन् 1985 से कलेक्टर एस.पी. दुबे एवं डॉ. विनय पाटणकर मैंच का द्वारा आयोजन आरंभ किया गया था और निरंतर राजेन्द्र ठाकुर (पत्रकार) तथा अमर चोपड़ा (अधिवक्ता) दुर्ग द्वारा आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सागर होटल व खनिज विभाग का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। जिला पंचायत के सी.ई.ओ अश्वनी देवांगन, कमिश्नर नगर निगम दुर्ग लोकेश चन्द्राकर, एस.डी.ओ मुकेश रावेट, प्रशांत गुप्ता, प्रभात शर्मा, आरआई पुलिस नागेन्द्र सिंह, कपिल सरना एस.डी.ओ भारत संचार निगम ने आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया।
  

 दुर्ग / शौर्यपथ / राज्य में बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नही अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह से बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रभावित होता है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे-संबंधी, बाराती यहां तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि वर या कन्या बाल विवाह पश्चात् विवाह को स्वीकार नही करते हैं, तो बालिग होने के पश्चात् विवाह को शून्य घोषित करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है एवं बाल विवाह बालकों के सर्वाेत्तम हित में नही है। राज्य में इसकी पूर्ण रोकथाम किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राज्य में बाल विवाह की पूर्ण रोकथाम हेतु दिशानिर्देशों के अनुरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला शिक्षा अधिकारी, सर्व आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी/मुख्य नगर पंचायत अधिकारी नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं केन्द्र समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाईन को पत्र जारी कर कार्ययोजना तैयार कर जनप्रतिनिधियों, नगरीय निकाय/पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, जिला प्रशासन एवं संबंधित सभी विभागों के बीच प्रभावी समन्वय, समाज के सभी मुखियाओं के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार, मुनादी तथा आमजनों के सहयोग से परिणाम मूलक कार्यवाही कर 15 दिवस की समय सीमा में कृत कार्यवाही से महिला एवं बाल विकास विभाग को अवगत कराने को कहा है।

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में खनिज विभाग द्वारा परिवेश पोर्टल 2.0 में एन्ट्री एवं फाईल अपलोडिंग का कार्य पूर्ण करने के संबंध में आज जिला पंचायत के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं उप संचालक (खनिज प्रशासन) के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के समस्त गौण खनिज रियायतधारी सम्मिलित हुए। खनिज विभाग के उपसंचालक श्री मिश्रा ने बताया कि जिला दुर्ग अंतर्गत पूर्व में जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण दुर्ग से जारी कुल 138 गौण खनिजों के पट्टों को प्राप्त पर्यावरण सम्मति का पुर्नमूल्यांकन परिवेश पोर्टल 2.0 द्वारा राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। कार्यशाला में प्रथम फेज खनिज विभाग एवं द्वितीय फेज पट्टेदारों द्वारा किये जाने वाले फाईल अपलोड एवं प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

दुर्ग / शौर्यपथ / सोशल मीडिया पर एक फेक वेबसाइट विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। इस वेबसाइट का महतारी वंदन योजना से कोई आधिकारिक ताल्लुक़ नहीं है। योजना से जुड़े हितग्राही महिलाओं से अनुरोध है कि वे शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर ही लॉगिन करें। महतारी वंदन योजना से संबंधित किसी भी ग़लत खबर या अफ़वाह को रोकने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के हेल्प लाईन नंबर 0788-2323704 अथवा मोबाईल नंबर 9827151283 एवं 8770300407 पर संपर्क कर सकते हैं।

 दुर्ग / शौर्यपथ / महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देन के उद्देश्य से प्रदेश में ’’महतारी वंदन योजना’’ के तहत ऑनलाईन आवेदन भरना प्रारम्भ हो गया है। योजनांतर्गत दुर्ग जिले के सभी परियोजनाओं में कुल 1,04,000 आवेदन पत्र वितरित किए गए एवं आवेदकों से पहले दिन कुल 13,997 आवेदन पत्र निगम कार्यालय एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जमा किया गया है। महतारी वंदन योजना में महिलाओं द्वारा इस योजना के प्रति सकारात्मक सहयोग किया जा रहा है व जिले की महिलाओं में उत्साह का वातावरण है। इस योजना के अंतर्गत सिंधिया नगर के श्रीमती वर्षा देवेन्द्र वासिंग ने महतारी वंदन योजना के तहत अपना फार्म भरा। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हर महीने एक हजार प्राप्त होने वाली राशि से घर की छोटी-मोटी तकलीफों से हमे निजात मिलेगा। बच्चों की पढ़ाई, आर्थिक स्थिति में हम परिवार की मदद कर सकेंगे।
     श्रीमती कंचन राय ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं और पति प्राईवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा की हम महिलाओं के लिए यह योजना बहुत अच्छी है। खासकर जो मध्यम वर्ग व छोटे परिवार के लिए यह सहयोग राशि बहुत ही लाभदायक है। इस राशि से हमें छोटे-छोटे परिवारिक खर्च करने में सहायता मिलेगी। इसी प्रकार तितुरडीह निवासी श्रीमती प्रमिला मण्डावी उम्र 40 वर्ष ने भी अपना फार्म भरा। उन्होने बताया कि इससे जो मुझे लाभ मिलेगा वह आने वाले भविष्य में बहुत लाभप्रद रहेगा। बच्चों की पढ़ाई, कापी-पुस्तकों एवं अन्य वस्तुओं के लिए मिलने वाली राशि का उपयोग करेगी। उन्होंने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं, उनके तीन बच्चे हैं। तीनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना संभव नही हो पा रहा था, किंतु अब इस राशि के मिलने से बच्चों की पढ़ाई में सहायता मिल सकेगी। सालाना 12 हजार रुपये सरकार महिला लाभार्थियों को देगी, जिससे महिलाएं अपनी परिवार की सहायता करने में सहायक होगी। इस दौरान सभी महिलाओं ने महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये है।

दुर्ग / शौर्यपथ / संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने आज अपने कक्ष में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव एवं कचान्दुर (दुर्ग) में स्वास्थ्य से संबंधित समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाएं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संभाग में स्थित चिकित्सा महाविद्यालयों से संबंधित विषयों का समन्वय से समाधान, सीजीएमएससी द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों की सतत् निगरानी एवं भूमि आबंटन संबंधित कठिनाइयों का निराकरण, संभाग में स्थित ब्लड बैंक की मॉनिटरिंग तथा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु सी.एस.ओ. मद से राशि प्रावधानित कराकर स्वास्थ्य संस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन एवं उन्नयन की जानकारी ली। इसी प्रकार आवश्यकता पड़ने पर ग्रीन कारिडोर हेतु अंतर विभागीय समन्वय पर भी चर्चा की गई।
   अधिकारियों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर पैशेंट को बेहतर चिकित्सा हेतु हॉस्पीटल तक पहुंचाने हाइवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। अत्यंत आवश्यक स्थिति में ट्रैफिक डीएसपी से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सकती है। कमिश्नर श्री राठौर ने शासकीय चिकित्सालयों की भांति चिकित्सा महाविद्यालयों में ओपीडी बढ़ाने के साथ ही टॉप स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रखने निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए हर स्तर पर प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। बैठक में संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जे.पी. मेश्राम, सीएमएचओ राजनांदगांव डॉ. ए.के. बंछोर तथा चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव और कचान्दुर (दुर्ग) के अधिकारी एवं पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)