November 14, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (31440)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5784)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2020-21  अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से ऋण लेने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के अधिकतम 25 लाख रू. सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रू. एवं  व्यवसाय क्षेत्र में अधिकतम 2 लाख रू. आवेदन द्वारा ऋण लिया जा सकता है। योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रू. तक, अन्य पिछडा वर्ग, महिला, अल्प संख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावित आवेदकों को 15 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रू. तक एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रू. मार्जिन मनी की पात्रता होगी । आवेदक छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी हो, न्यूनतम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष  के मध्य हो (विशेष समुदाय को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट), परिवार की वार्षिक आय रू. 3 लाख से अधिक नहीं हो। ऋण लेने के इच्छुक हितग्राही कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र के साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान-पत्र या ड्रायविंग लाइंसेंस, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, उद्यमी विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधी प्रमाण पत्र, कम से कम पांच वर्ष का भूमि व भवन किरायानामा, वर्तमान दरों का कोटेशन जिसमेें मशीनरी, उपकरण व साज-सज्जा शामिल होने के साथ परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र सहित स्वयं का पता लिखा हुआ 2 लिफाफे व आवेदन के साथ समस्त दस्तावेज 2 प्रतियों कार्यालयीन समय मे मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग मे शीघ्रतिशीघ्र आवेदन आवेदन जमा करें।

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ,दुर्ग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा…
दुर्ग / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय केवल सेक्टर प्ररिक्षेत्र में स्थित सक्षम महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है। जिले में कुल 668 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहे है। जिसमें दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में 221 जिसमें ननक_ी, जवेरा, हनौदा, अण्डा, उतई, चंदखुरी, नगपुरा, रसम?ा, अंजोरा, भिलाई-2 के चरोदा में 28, भिलाई-3 में 25, दुर्ग शहर के बोरसी में 20, अहिवारा में 38, धमधा विकासखण्ड के पेण्ड्रावन में 24, पाटन विकास खण्ड के सांतरा, जामगांव आर, दरबारमोखली, पाटन, तेलीगुण्डरा, बटरेल, सेलुद, रानीतरई, गा?ाडीह, असोगा  में 267 तथा जामगाव-एम के ग्राम सिकोला व पाहंदा में 45 आंगनबाडी संचालित की जा रही है। 
आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक व कोरियर के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग पांच बिल्डिंग परिसर, दुर्ग में 30 जून 2020 तक अपरान्ह 4:00 बजे तक कार्यालयीन दिवस में अपना आवेदन प्रेषित कर सकते है। अन्य जानकारी 29 जून 2020 तक उक्त कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। 
दुर्ग। / शौर्यपथ /  जिले के अंतर्गत तहसील उतई के ग्राम हनोदा पटवारी हल्का नम्बर 39 में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के कारण कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडकर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी के पुलिस विभाग के माध्यम से पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी। 
कन्टेनमेंट जोन उचित कार्यवाही के लिए कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये। जिसमें नायब तहसीलदार दुर्ग को कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी जयेन्द्र बघेल मोबाईल नम्बर 9111587514 तथा पर्यवेक्षण अधिकारी  खेमलाल वर्मा मोबाईल नम्बर 7898406846 शामिल है। जिसमें केवल एक प्रवेश व निकास की व्यवसथा के लिए जिले के कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सेनेटाईजिंग किये जाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, निवास स्थानों में एक्टिव सर्विलांस, दवा, मास्क, पी.पी.ई किट इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित किया है। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। खनिज विभाग व क्षेत्री परिवहन विभाग के अधिकारी को कन्टेनमेंट जोन में अधिकारी व कर्मचारियों को आवासीय व्यवस्था करने के कलेक्टर ने निर्देश दिये। 
दुर्ग / शौर्यपथ /  शहर के पटरीपार क्षेत्र के वार्डो में अभियान चलाकर क्षेत्र वासियों को महामारी और बीमारी से बचाया जाएगा। इसे अंतर्गत नालियों की साफ-सफाई के साथ ही दवाई का छिड़काव और एहतियात बरतने अपील की जाएगी। डेंगू, मलेरिया, पीलिया से बचाव के लिए घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण तथा गली-गली में दवाई का छिड़काव की जाएगी। इस संबंध में आज स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के जोन 3 के स्वच्छता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारी और योजना बनाने निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, तथा सभी सुपरवाईजर उपस्थित थे। 
बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी श्री खोखर ने कहा आने वाले समय में बारिश का मौसम रहेगा। बारिश के समय होने वाले परेशानी को ध्यान में रखते हुये सभी सुपरवाईजर एलर्ट रहेंगें। अपने-अपने वार्डो की स्वच्छता के लिए योजना बनायें। वार्डो के अंदर से लेकर बाहर तक की सभी नालियों की बेहतर सफाई के साथ मच्छर उन्मूलन के लिए मैलाथियान दवाई का छि़काव, डेंगू महामारी के लिए टॉमीफास दवाई का छि?काव और वितरण तथा मलेरिया के लिए क्लोरिन टैबलेट वितरण की दिनवार कार्यक्रम बनायें। उन्होनें कहा सफाई के दौरान वार्डो में लोगों को समझाईश देगें कि वे कूलर सहित अन्य जगहों पर पानी का भराव ना होनें दें और उसका स्वयं भी निरीक्षण कर कार्यवाही करेगें। 

भिलाई / शौर्यपथ / सेक्टर छ:  स्थित जामा मस्जिद के सामने पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा ताकि मस्जिद परिसर के आस पास स्वच्छता बनी रहे और बारिश के सीजन में आने वालों को सुविधा मिल सके। विकास कार्य की स्वीकृति पश्चात आज महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने महापौर परिषद के सदस्य एवं वार्ड पार्षद सूर्यकान्त सिन्हा, जामा मस्जिद के इमाम इकबाल अंजुम एवं वार्ड के कुछ वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। मस्जिद परिसर के पास होने वाले आयोजनों को ध्यान रखते हुए महापौर श्री यादव ने 12.16 लाख की लागत से बनने वाले कार्य की स्वीकृति कराई ताकि समाज के लोगों को सहुलियत मिल सके। मस्जिद कमेटी द्वारा पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की गई थी, मांग पूरा होने पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों महापौर और निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किए। वार्ड पार्षद सूर्यकान्त सिन्हा ने बताया कि सेक्टर- 6 जामा मस्जिद के बाहर सडक के दोनो ओर पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसके लिए महापौर श्री यादव के पहल के बाद इस कार्य के लिए राशि 12.16 लाख रूपए स्वीकृत हुए जिसका आज भूमिपून किया गया। अब जल्द ही कार्य शुरू होने के बाद मस्जिद परिसर में आने वाले लोगों को पेवर ब्लॉक लगने से सुविधा मिलेगी, बारिश के दिनों में कीचड़ से निजात मिलेगा। भूमिपुजन कार्यक्रम में जामा मस्जिद के जमील अहमद, असरफ बेग, आसिम बेग, जमील कुरैशी, राजीव यादव, राकेश ठाकुर, सत्यनारायण गुप्ता, जोन 05 के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन एवं श्वेता महेश्वर उपस्थित थे। 

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा युनियन की बैठक युनियन कार्यालय सेक्टर 2 में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुई। युनियन के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों को आगाह करते हुए कहा कि सभी साथी आवश्यक है तभी घर से बाहर जायें व मास्क का प्रयोग अवश्य करें व बाहर लोगों से 6 फिट की दूरी बनाकर रखें। स्वयं भी सुरक्षित रहे व अन्य लोगों को भी समझायें। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में सभी व्यवसायों व उद्योगों में मंदी का दौर है। हमारी केन्द्र सरकार की मजदूर विरोध नीतियां तथा सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की इच्छा हम मजदूरों के भविष्य को गर्त में ढकेल रही है, ऐसे समय में दिल्ली के चेयरमैन कार्यालय में इस्पात कर्मिकों के सुविधाओं में कटौती करने की तैयारी श्रमिकों पर दोहरी मार है ।
सेल चेयरमैन को चाहिए कि सरकार पर आर्डर का दबाव बनायें व देश में अन्य स्थानों ंपर भी सेल के उत्पादों को अधिक से अधिक बेचने का प्रयास करें। अन्य देशों से भी अधिक से अधिक आर्डर लेने  का प्रयास करें व जरूरत के हिसाब से उत्पादों के क्वालिटी में सुधार करायें। श्री मिश्रा ने कहा कि यदि सेल को आगे बढ़ाना है या घाटे से उबारना है तो केवल श्रमिकों के सुविधाओं में कटौती इसका हल सही नही है। सेल चेयरमैन ढृढ़ इच्छा शक्ति से केन्द्र सरकार को सही बात मनवायें व नये मोडेक्स युनिटों के टेक ओवर के पूर्व पूरा चालू कराने के बाद ही भुगतान करें चेयरमैन हमारे लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते है वरना टेकओवर के बाद युनिट के अधिकारियों व कार्मिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे भिलाई में यू.आर.एम. ब्लास्ट फर्नेस 8 एवं एस.एम.एस 3 में भुगत रहे है। 
युनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमसिंह चंदेल ने कहा कि हमारे कार्मिक बहुत सी सुविधाओं से पहले से ही वंचित है और कटौती अब बर्दास्त नही। एचएमएस सेल के चेयरमैन व माननीय इस्पात मंत्री जी से मांग करते आ रही है कि भिलाई में अवैध कब्जों से आवासों को बचाने लीज का छठवा चरण लाये तो आर्थिक मदद भी सेल को मिलेगी एवं हमारे आवास मुक्त होंगे। पुराने लीजधारियों के विवादों को भी निपटाकर धन जुटाया जा सकता है। 
चंदेल ने कहा कि अभी सेल के हर यूनिट में कर्मी व अधिकारियों को साफ नियत से कार्य करने व स्वार्थ का त्याग करके कार्य करने की जरूरत है मगर बड़ी दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि भिलाई में भी स्वार्थ व भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है। हर काम को ठेका से करवाने से संयंत्र का काम व संबंधित ठेकेदार अधिकारी को लाभ हो रहा है। इस तरीके से सेल या भिलाई की प्रगति संभव नही है। 
युनियन उपाध्यक्ष जी. जोगिंदर राव, लखविंदर राव व वरिष्ठ पत्रकार व युनियन नेता अशोक पंडा ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन को राजनैतिक दबाव में आये बिना संयंत्र हित में निर्णय लेना होगा। युनियन के महासचिव प्रमोद मिश्रा ने प्रबंधन को सुझाव दिया कि कोक ओवन में लाभ देने वाले सह उत्पादों को ज्यादा बनाये जिनका देश में मांग है उसी तरह हमारे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अच्छे विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती कराकर स्टाफ की संख्या बढ़ाकर छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में अपने अस्पताल की ख्याति बढ़ाये व वर्करों के साथ साथ नागरिकों को भी राहत प्रदान करें वर्तमान में यहां से मरीजों को रिफर करना पड़ रहा है और हमारे बीएसपी से ये निजी अस्पताल सामान्य जन से वसूले जाने वाले फीस से इलाज का डबल वसूली करते है इसकी भी जांच कराकर कमीशनखोरी पर रोक लगायें। अभी देश भर में अस्पतालों में लूटा जा रहा है। हमारे सेक्टर 9 अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थान पर मेडिकल कॉलेज अलग से खोले। 
उपमहासचिव द्वय हरीराम यादव व डीके सिंह ने कहा कि सेल के अलग अलग युनिटों की अपेक्षा भिलाई में पदनाम व प्रमोशन में भिन्नता को समाप्त किया जाए राउलकेला में विटवीन कलस्टर 3 साल में प्रमोशन होता है एवं भद्रावती जैसे छोटे युनिट में एसीटी व ओसीटी का भिन्न पदनाम है। युनियन के वरिष्ठ नेता बीके सिंह , हेमंत महोबिया, गुलाब सोनी, चिन्नैया, दीपक चौबे व धनंजय चतुर्वेदी ने मांग की कि जो जनप्रतिनिधि अभी पद में नही है व जिन शासकीय अधिकारियों का दुर्ग जिला के बाहर पोस्टिंग है या रिटायर हो गये हंै उनसे बत्तीस बंगला व टाउनसिप के मकान वापस लेवें। इसी प्रकार संयंत्र के लिए खरीदे जाने वाले सामग्री के क्वालिटी पर निगरानी किया जाए और गडबड़ी पर उचित कार्यवाही हो। 

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने सभी जिलों में राज्य शासन की प्रगतिरत योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। दुर्ग जिले में हेल्थ सेक्टर एवं नगरीय प्रशासन तथा अन्य विभागों में हो रहे नवाचारों की कलेक्टर कांफ्रेंस में प्रशंसा की गई। कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक फलोद्यानों एवं फलदार पौधों का रकबा बढाने विशेष निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग में मूलत: पट्टा वितरण के कार्यों में दुर्ग जिला प्रशासन की गतिविधि की विशेष रूप से प्रशंसा की गई। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में किए गए कार्यों में जिले का काम अच्छा रहा। इन योजनाओं के माध्यम से बडी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य लाभ तो हुआ ही, साथ ही बीपी, शुगर, टीबी जैसी बीमारियों के चिन्हांकन में इससे आसानी हुई। इन योजनाओं में 8397 लोगों का बीपी जांच हुआ जिसमें  2584 लोगों को उच्चरक्तचाप की समस्या चिन्हांकित हुई। इसमें शुगर की जांच भी  2689 लोगों की हुई। इसमें  234 लोगों का मधुमेह चिन्हांकित हुआ। इन शिविरों के माध्यम से  58 लोगों का टीबी चिन्हांकित हुआ। कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कोविड की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी जिलों को बिना लक्षणों वाले मरीजों के लिए अलग से रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह बड़ा कैंपस रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुर्ग ने इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर दुर्ग को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड में एसओपी का पालन पूरी तरह हो, यह सुनिश्चित करें। ऐसा किये जाने से कोविड संक्रमण को रोकने की दिशा में सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की  स्किल मैपिंग करें। बहुत से प्रोजेक्टस एवं उद्योगों में ऐसे हुनरमंदों की जरूरत हैं जिनकी कमी अब तक राज्य में रही थी। स्किल मैंपिंग से यह मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ने पौधरोपण एवं स्वसहायता समूहों के आय ब?ाने के विषय पर विशेष फोकस किया। उन्होंने कहा कि फलदार पौधों के रोपण से, मुनगा आदि के रोपण से मिड डे मील में एवं आंगनबाडियों में यह अधिक मात्रा में उपलब्ध होगा। इससे स्वसहायता समूहों को भी काम मिलेगा और कुपोषण को थामने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कुपोषण के संबंध में विशेष कार्य करने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण बउी समस्या है और निरतंर मानिटरिंग और फोकस रखने से यह समस्या दूर होगी। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने  दुर्ग जिले के विषयों की जानकारी दी। कलेक्टर कांफ्रेंस में जिले से आईजी विवेकानंद सिन्हा, सीएफ श्रीमती शालिनी रैना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, नगर निगम भिलाई कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी, डीएफओ केआर बढाई,  रिसाली कमिश्नर  प्रकाश सर्वे, दुर्ग कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन, नगर निगम भिलाई चरौदा कमिश्नर कीर्तिमान राठौर उपस्थित थे।

भिलाई  / शौर्यपथ /  जबरन चार लोगों के जमीन को कब्जा करने के मामले में जामुल पुलिस ने एक भाजपा नेता विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है।   आरोपी भाजपा नेता विनोद सिंह, धमेन्द्र बंसल और महेश गुप्ता तथा शहर के एक सबसे बउे भूमाफिया द्वारा संग्राम चौक केम्प 1 निवासी सुभाषचंद यादव, जुल्फेकार अहमद और मोहम्मद सगीर के तथा श्रीमती लता सिंह की जमीन क्रमश: 24 सौ वर्गफुट, 28 सौ वर्गफुट, और 2200 वर्गफुट की कीमती जमीन को जबरिया कब्जा कर इन सभी को ये सभी आरोपी जमीन के पास जाने पर गंदी गंदी गालिया देने और जान से मारने की धमकी दिये थे। 
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाषचंद यादव ने थाना में आकर लिखित शिकायत 3 नवंबर 2018 को किया था कि कोहका पटवारी हल्का नंबर 14, खसरा नंबर 5379/2 रकबा 2400 वर्गफुट और जुल्फेकार अहमद का खसरा नंबर 5379/4 और मोहम्द सगीर का खसरा नंबर 5379/7 रकबा 28 सौ वर्मफुट पर नीव पडा था इन सभी जमीन को विनोद सिंह धर्मेंन्द बंसल ने हमारे नीव को तोडकर कब्जा कर लिये इसकी जानकारी मिलने पर सुभाषचंद यादव और उनके अगल बगल वाले जब अपनेजमीन पर गये तो विनोद सिंह और उनका चौकीदार पेंटर ने इनलोगों को जमीन पर जाने से बलपूर्वक रोकते हुए कहा कि ये सभी हमारी जमीन है, हमने 2 करोड़ में धर्मेन्द्र बंसल से खरीदा है,जब मेरे द्वारापूछा गया कि मेरी जमीन को धमेन्द्र बंसल कैसे बेच सकता है, तो उसने कहा कि धमेन्द्र बंसल से बात कर लो जब मैने धमेनर््ंन्द्र बंसल की बात की तो उसने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शहर के सबसे बडे टाउनशिप निवासी भू माफिया से बात करने कह दिया और कहा कि दुबारा इधर जमीन कीओर नजर नही आना। सुभाष यादव ने पुलिस को बताया कि उसने यह अपनी यह जमीन खसरा नंबर 5379/2 रकबा 2400 वर्गफुट को 26 मई 2007 को 2 लाख 40 हजार रूपये में खरीदा था। इस जमीन को और जुल्फेकार अहमद का खसरा नंबर 5379/4 और मोहम्द सगीर का खसरा नंबर 5379/7 रकबा 28 सौ वर्मफुट को इनलोगों ने कब्जा कर लिया है। जामुल पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता विनोद सिह, धमैन्द्र बंसल और शहर के टाउनशिप निवासी बडे भूमाफिया  के विरूद्ध ाारा 447,427, 294, 506 बी, 34, 341 के तहत अपराध दर्ज कर अभी विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है।
लता सिंह का जमीन कब्जा कर सस्ते दाम में बचने बना रहे थे दबाव
वहीं जमीन के ही एक दूसरे मामले में संतोषी पारा केम्प 2 निवासी श्रीमती लता सिंह पति संजय सिह ने भी 3 नंवबर 2018 को जामुल थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजस्व निरीक्षक मंडल कोहका के पटवारी हल्का नंबर 19 अ कैलाश नगर कुरूद्ध के पास  ख्सरा नंबर 1607/97 रकबा 32 सौ वर्गफुट को भूमाफिया विनोद सिंह, धर्मेन्द्र बंसल, महेश गुप्ता एवं भिलाई के सबसे बडे भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है और अमेरे जमीन को सस्ते दामों में बेचने के लिए मुझपे जबरिया दबाव बना रहे है, और मेरे मना करने पर ये सभी लोगे अश्लील गालिया देते हुए  जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। जामुल  पुलिस ने इस मामले में भी धारा 447,454,294,506 बी, 427 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर किया है, जिसमें आरोपी विनोद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 
श्रीमती लता सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसने अपनी 32  सौ वर्गफुट की यह जमीन रामतन गुप्ता की थी जिसे रामरतन से फरहान खान ने खरीदा था और उससे मैने यह जमीन17 अगस्त 2007 को 2 लाख 97 हजार रूपये में खरीद कर रजिस्ट्री करवाई थीऔर सन 2010 में बाउण्ड्रीवाल करवाकर बडा गेट लगवाई थीऔर उसमे बोर करवई थी और आगे भी उसका निर्माण कार्य जारी था इसी दौरान 3 नवंबर 2018 को विनोद सिंह, धर्मेंन्द्र बंसल, महेश गुप्ता और टाउनशिप का बड़ा भूमाफिया ने एक राय होकर मेरे बाउण्ड्रीवाल को तोडकर मेरे जमीन पर कब्जा कर लियेे और मुझे मेरे द्वारा पूछने पर कि आपलोग मेरे जमीन पर कैसे कब्जा कर लिये मेरी जमीन को छोडों कहने पर ये सभी आरोपी बेहद ही अश£ील गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दिये। 

नई दिल्ली / शौर्यपथ लेख / भाजपा का पिछले लोकसभा चुनाव ( 2019 )में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा . मोदी सरकार २.० में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए देश को विकास की ओर ले जाने का दावा करने लगी . हालाँकि भाजपा सरकार में लगातार रूपये की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में गिरती जा रही है . आधी दुनिया से ज्यादा का दौरा करने के बाद भी रोजगार के मुद्दे पर सरकार की नाकामी सामने है . महंगाई अपने चरम पर है . मोदी सरकार के पास आम आदमी को बताने के लिए कोई ख़ास उपलब्धि नहीं है किन्तु कुछ ऐसी उपलब्धि है जिसे नकारा नहीं जा सकता . कश्मीर समस्या का हल करना और भारत के अभिन्न अंग के रूप में शामिल कर एक भारत का निर्माण बड़ी उपलब्धि है , राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सालो से चला आ रहा विवाद पटाक्षेप हो गया . नोट बंदी से किसे फायदा हुआ किसे नुक्सान , जीएसटी क्या है और इससे किसको फायद होगा ये देश की लगभग ६० प्रतिशत जनता को जानकारी ही नहीं क्योकि आम जनता को आज भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है . इस सबके बीच भारत की जनता ने देश के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को चुना किन्तु प्रदेश में देखा जाए तो प्रदेश के चुनाव में भाजपा को हर जगह असफलता ही मिली कही बहुमत नहीं मिला किन्तु बावजूद इसके कई राज्य है जहां भाजप ने अपनी सरकार बना ली . भाजपा की सरकार तो प्रदेश में बन गयी किन्तु यह प्रदेश की जनता की पसंद की सरकार नहीं कही जा सकती क्योकि प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारा किन्तु लालची और सत्ता लोभी कुछ जनप्रतिनिधियों के पार्टी के प्रति विश्वासघात के कारन सरकार तो अस्थिर हो ही गयी . भले ही इसे विचारधारा का नाम देकर पल्ला झाड ले किन्तु सच्चाई यही है कि चुनाव के पहले और परिणाम आने के बाद ऐसी क्या बात हुई कि विचारधारा अचानक बदल गयी खैर बड़े लोग बड़ी बात .
राजनितिक हलको में अब चर्चा का विषय है कि राजस्थान भी भाजपा के कब्जे में आ जाएगी और यहाँ भी कुछ ऐसे विधायक निकल जायेंगे जिनकी अंतरात्मा अचानक जाग जायेगी और देश प्रेम दिलो में तूफ़ान ले आएगा और देशहित , समाज हित की बात करते हुए विचारधारा की बात करते हुए राजस्थान में भी भाजपा का राज हो सकता है ये किस पल होगा कितने दिन में होगा इस पर कहा नहीं जा सकता हो सकता है कि लेख प्रकाशित होने के चाँद घंटो में हो जाए या चाँद दिनों में हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता .
मुझे याद है कि कुछ साल पहले शाम को बिहार की सरकार के अच्छे कार्य की बात चल रही थी और सरकार में शामिल सभी दल एकजुटता की बात कर रहे थे किन्तु दुसरे दिन सुबह करीब ११ बजे समाचार चलने लगा कि बिहार में सरकार में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा अब सरकार में शामिल हो गयी और आरजेडी सत्ता से बाहर हो गयी . एक ही रात में राजनितिक खेल चला और नितीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए और नए समर्थन पत्र के साथ फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया और सरकार बन गयी ये सब हुआ १६ घंटो में . जैसे कोई सरकार का निर्माण नहीं खिलौने का निर्माण कर दिया गया हो .
कर्नाटक का नाटक तो बड़ा ही मजेदार रहा कभी समर्थन कभी विरोध के बीच यहाँ भी सरकार ऐसी पार्टी की बनी जिसे राज्य में बहुमत नहीं मिला किन्तु अचानक कई जनप्रतिनिधि की अंतरात्मा जागृत हुई और एक नए सरकार का गठन हो गया और कर्नाटक के नाटक का अंत हुआ . ऐसी ही घटना महाराष्ट्र में भी घटित हुई महाराष्ट्र की आम जनता ने बहुमत के साथ शिव सेना और भाजपा को अपना समर्थन दिया था किन्तु आपसी विवाद के बाद यहाँ राजनितिक का सबसे बड़ा उलट फेर होते हुए दो हिन्दू वादी संगठन अलग हो गए और एक नए समीकरण के साथ शिव सेना ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली और भाजपा को यहाँ नाउम्मीदी मिली . ऐसा ही हाल हरियाणा का हुआ किन्तु यहाँ बाज़ी भाजपा ने मारी और सत्ता कब्ज़े में कर ली सत्ता मिलते ही एक बड़े राजनेता को जमानत भी मिल गयी क्या राजनीती समीकरण में इतने संयोग प्राकृतिक हो सकते है अगर ये हुए है तो इसे सदियों तक याद रखा जाएगा .
बात करते है मध्यप्रदेश की जहाँ भाजपा सरकार बनाते बनाते रह गयी और तब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री निवास छोड़ना पड़ा किन्तु पूर्व मुख्यमंत्री ने निवास छोड़ते समय मिडिया के सामने यह बयान दिया कि जल्द ही वो वापस बंगले पर आयेंगे और एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेगे यानी कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार नहीं था लोकतंत्र में चुनाव के दौरान जिस जनता को जनार्दन की संज्ञा दी जाती है चुनाव के बाद उसी जनता के फैसले को दरकिनार किया गया मध्यप्रदेश में और एक बार फिर चला विचारधारा का ड्रामा और यहाँ भी अचानक सिधिया गुट को कांग्रेस में घुटन होने लगी घुटन का क्या कारन था ये तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ही बता सकते है किन्तु अचानक इस विचारधारा में परिवर्तन और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के कथन के अनुसार सिधिया को विभीषण की उपाधि देकर एक बार फिर मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच सत्ता में काबिज होने का खेल सारे भारत ने देखा कहने को तो यह विचारधारा की जीत कही जा रही है किन्तु कौन सी विचारधारा जो अचानक बदल गयी ऐसी विचारधारा का क्या अस्तित्व क्या ये विचारधारा भविष्य में भी स्थिर रहेगी या परिवर्तन शील रहेगी ये तो महाराज सिंधिया ही बता सकते है . खैर चाहे कुछ भी हुआ हो आज मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और वर्तमान में स्थिर है अब असली फैसला उप चुनाव में ही होगा .
अब बात करे राजस्थान की तो राजस्थान के मुख्यमंत्री खुले रूप से आरोप लगा रहे है कि उनके विधायक को खरीदने की कोशिश की जा रही है इस बात में कितनी सच्चाई है ये जाँच का विषय है किन्तु ये कहना गलत होगा कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन नहीं हो सकता . पिछले राजनितिक घटना क्रम को देखे तो कुछ भी संभव है क्या पता किसी और जनप्रतिनिधि की आत्मा से आवाज़ आये और विचारधारा की एक राग निकले और सत्ता परिवर्तन हो जाए . वैसे भी इन दिनों एक विडिओ वाइरल हो रहा है जिसमे मुख्यमंत्री चौहान की आवाद का दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा किस तरह केन्द्रीय नेत्रित्व के आदेश पर सत्ता परिवर्तन हुआ है . इस विडिओ में कितनी सच्चाई है ये जाँच का विषय है किन्तु राजनितिक गलियारों में ये चर्चा का विषय जरुर है . इतने घटना क्रम से एक बात तो स्पष्ट है कि आम जनता की पसंद की सरकार वो नहीं जिनके जनप्रतिनिधि की विचारधारा चुनाव जीतने के बाद बदलती रहती है . भारत के निवासियों के पसंद की सरकार की गिनती में भारत सरकार ( मोदी सरकार ) आती है जिसे जनता ने अपना पूर्ण समर्थन दिया . परदेश में उड़ीसा की सरकार आती है जिसे जनता ने समर्थन दिया जो स्थिर है , छत्तीसगढ़ की सरकार जिसे जनता का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है , दिल्ली की सरकार जिस पर जनता ने भरोसा दिलाया . भारत की राजनीती में उल्ट फेर एक आम प्रक्रिया हो गयी और जनता से मत का अपमान एक नित्य प्रक्रिया . ऐसा है भारत का लोकतंत्र जहा जनप्रतिनिधि चुनाव जितने के बाद विचारधारा बदलते है जनता नहीं ...( लेखक - शरद पंसारी )

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)