December 08, 2025
Hindi Hindi
रायपुर

रायपुर (6278)

बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक

रायपुर। ज़िले में विटामिन ए की खुराक के लिये 2.67 लाख शिशुओं का लक्ष्य है प्रस्तावित
रायपुर 21 जनवरी 2021 ।
ज़िले में 22 जनवरी से 26 फरवरी तक चलाये जाने वाले शिशु संरक्षण माह में 2.67 लाख से अधिक बच्चों को विटामिन ए और लगभग 2.91 लाख बच्चों को आयरन सीरप की खुराक दी जायेगी ।यह खुराक 2,306 प्रस्तावित सत्रों में बच्चों को पिलाई जायेगी।
कोविड नियमों का होगा पालन
कोविड-19 के दौरान गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जाएगी साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जायेगा । समय की जानकारी बच्चों को पहले ही दे दी जायेगी ताकि वह आसानी से आकर विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक का सेवन कर सके।आयरन और विटामिन ए की खुराक से बच्चों के पोषण स्टार में सुधार आता है । इसकी खुराक न पीने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सही से नहीं हो पाता है। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को एक एमएलविटामिन ए की खुराक एवं एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल खुराक दी जायेगी, वहीँ छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल प्रति सप्ताह आयरन फोलिक सीरप की निर्धारित खुराक दी जायेगी।
इसकी जानकारी देते हुए रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.मीरा बघेल ने बताया,“यह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम है जिसमें विटामिन ए और आयरन सिरप सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क दिया जायेगा । सत्रों के दौरान विटामिन ए और आयरन सीरपबच्चों को पिलाई जायेगी साथ ही उनकावजन लेना, पोषण आहार की जानकारी देना, आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की सेवाओं की उपलब्धता कराना,और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जायेगा है ।
ज़िले में इस बार लगभग 2,306 सत्रों का लक्ष्य प्रस्तावित है, जिसमें विकासखण्ड अभनपुर में 312, आरंग में 341, धरसींवा 210, तिल्दा में 330, बिरगांव में 142,और रायपुर शहरी में 971,सत्रों का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है ।
विटामिन ए की खुराक के लिए 2.67 बच्चों का लक्ष्य निर्धारितकिया गया है वहीँ आयरन सीरप को पिलाने के लियें कुल 2.91लाख बच्चों को लक्षित किया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों व सिविल सर्जनों को शिशु संरक्षण माह की विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की गाइड लाईन जारी की गयी है औरसाथ ही इसके लिए ज़िला स्तरीय ज़िला टास्क फोर्स की बैठक डिजीटल माध्यम से की गयी है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई । अभियान के सफल संचालन में ग्राम स्वास्थ्य व शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस पर ग्राम व शहरी स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्र की मितानिन, महिला आरोग्य समिति, ग्राम पंचायत, वार्ड पार्षद और सदस्यगणों का सहयोग भी लिया जायेगा।
इन दिनों में आयोजित होंगें 10 सत्र
10 सत्रों के लिये चलने वाला यह अभियान, 22 जनवरी, 29 जनवरी, 2 फरवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी, 12 फरवरी, 16 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, व 26 फरवरी को ऑगनबाड़ी केन्द्र पर संचालित किया जाएगा ।
सीएमएचओ ने की अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल अपील की है “शिशुवती माताएं निर्धारित समय में केंद्रों पर पहुंचे और अपने बच्चे को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाएं । केंद्र पर भीड़ लगाने से बचें, शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और पूर्व में निर्धारित समय पर पहुंचकर बच्चों को विटामिन ए के अनुपूरक कार्यक्रम का लाभ दिलवाए” ।
क्या कहते हैं आंकड़े :
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो रायपुर जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 71प्रतिशत बच्चों ने ही विटामिन ए की खुराक का सेवन किया है जबकि इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार द्वारा हर 6 माह में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाता है ताकि सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा सके ।

राजशेखर/धमतरी/शौर्यपथ

बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धमतरी द्वारा नगरी के बीआरसी कार्यालय में
20 जनवरी से 5 दिनों का मशरूम उत्पादन कर स्वावलंबी बनने ,महिला स्व सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

प्रशिक्षण में महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को मशरूम उत्पादन की बारीकियां समझाई जाएगी व बेहतर उत्पादन व बिक्री की जानकारी प्रदान की जा रही है।

राजशेखर नायर/धमतरीब्यूरो/शौर्यपथ समाचार

नगरी के विकास खंड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी भवन के कार्यालय के पीछे के कक्ष जिसका का इस्तेमाल प्रशिक्षण व स्टोर रूम के लिए भी किया जाता है, वहाँ सालों पहले निर्माण कराये गये शौचालय में दरवाजा नही लगाया गया है।
जबकि आये दिन वहां कई तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है।
ऐसे में महिला प्रशिक्षणार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अभी वर्तमान में शौचालय में
रंग-रौगन तो कराई गई है, पर दरवाजा लगाने की आवश्यकता महसूस नहीं की गई।
ब्लाक शिक्षा मुख्यालय का जब यह हाल है तो स्कूलों का क्या हाल होगा आप इससे अंदाज लगा सकते हैं।

आरंग / शौर्यपथ / अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के लखौली गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आंरग की ओर लौट रहे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की नजर जब ग्राम बरछा के चबूतरे पर बैठे कुछ ग्रामीणों पर पड़ी तो उन्होंने ड्राइवर को बोलकर तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और वाहन से उतरकर सीधे चबूतरे के पास जा पहुंचे। गांव के चबूतरे के पास अचानक से वाहन रूकने से वहां बैठे ग्रामीण भी हड़बड़ा सा गए और खड़े हो गए। तभी मंत्री डॉ.डहरिया वाहन से नीचे उतरे और ग्रामीणों से हाथ जोड़ते हुए कहा, नमस्कार, नमस्कार, मोला चिन्हें हव न, का हाल हे परदेशी राम जी, का हाल हे हिरऊ भैय्या। अचानक से मंत्री जी को अपने बीच पाकर और छत्तीसगढ़ी में बोलते हुए देखकर आश्चर्य में डूबे ग्रामीणों को पहचानने में देर नहीं लगी। अपना नाम मंत्री डॉ.डहरिया के जुबान से सुनकर खुशी से समाहित ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर नमस्कार का जवाब दिया। इस बीच दूर बैठे कुछ ग्रामीणों को मंत्री ने अपने पास बुलाया और सभी से गांव के विषय में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याएं पूछी। अचानक से मंत्री डॉ. डहरिया को अपने गांव के चबूतरे के पास पाकर और उनसे चर्चा करने पर ग्रामीणों ने खुलकर बात की। ग्रामीणों ने कहा गांव में सब ठीक चल रहा है।
इस बीच कुछ ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से अपने मंत्री से मिलने का विचार भी कर रहे थे। आपके अचानक से हमारे गांव में आ जाने से मिलने की इच्छा भी पूरी हो गई। इस बीच मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि गांव के अनेक लोग उनसे मिलने के लिए आरंग और रायपुर के कार्यालय सहित निवास में आते रहते हैं, आज मेरी इच्छा हुई तो मैं भी आपके गांव में आपसे मिलने आ गया हूं। मुझे घर में खाना खिलाएंगे की नहीं। मंत्री डॉ.डहरिया की इस बात को सुनकर अनेक ग्रामीणों ने घर में खाना खाकर जाने का आमंत्रण भी दिया, लेकिन उन्होंने फिर कभी आकर भोजन करने की बात कहीं। उन्होंने गांव के परदेशी राम, हिरऊ राम, सुखदेव चेलक सहित अन्य कई ग्रामीणों से चर्चा की और छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा ग्रामीणों के हित में किए जा रहे कार्यों को बताया। इस बीच उनके वहां से जाने के दौरान अनेक ग्रामीणों ने उनके सम्मान में जिंदाबांद के नारे भी लगाए।

रायपुर / शौर्यपथ / परिवहन तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी स्थित अपने शासकीय निवास में पत्रकार वार्ता लेते हुए जानकारी दी कि सार्वजनिक वाहनों में केन्द्र शासन द्वारा जीपीएस लगाना अनिवार्य किया गया है। एक जनवरी 2019 से सभी नवीन वाहनों में जीपीएस के साथ पैनिक बटन भी लगाया जाना अनिवार्य है। जिससे किसी आपात स्थिति में पैनिक बटन को दबाकर सहायता चाहे जाने का संकेत दिया जा सके और वाहन तक आवश्यक सहायता शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचाई जा सके। वाहनों में लगे जीपीएस को ट्रैक करने हेतु व्हीकल ट्रेकिंग प्लेटफार्म व कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर की स्थापना की जाएगी।
इस योजना के क्रियान्वयन हेतु 15.40 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया जा रहा है। जिसमें से 60 प्रतिशत केन्द्र शासन तथा 40 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। केन्द्र शासन द्वारा इस हेतु निर्भया फण्ड से 4.19 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुका है। राज्य शासन द्वारा भी 6.16 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान प्रस्तावित है। इस संबंध में मुख्य सचिव श्री अध्यक्षता में गठित ‘इम्पावर्ड कमेटी’ की बैठक दिनांक 18 जनवरी में इस परियोजना हेतु नीतिगत अनुमोदन प्राप्त किया गया है। परियोजना के क्रियान्वयन की कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा चिप्स के माध्यम से की जा रही है।

रायपुर / शौर्यपथ /  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के गोजी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुःख की इस घड़ी में श्री साहू के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने ट्वीट में राज्य में सभी खिलाड़ियों से खेल के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। 

सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई गुरुद्वारे को लाइट और झालरों से बहुत अच्छी तरीके से सजाया गया सुबह से ही सीख व सिंधी समाज के लोग गुरुद्वारे में पहुंचना शुरू हो गए रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 6 स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नगरी में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया समाज की महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन किया गया व अरदास समाज की महिला प्रमुख चरणजीत कौर छाबड़ा द्वारा किया गया सुबह के कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा पार्षद सुनीता निर्मलकर सोहन चतुर्वेदी प्रकाश पुजारी एल्डरमैन पेमन स्वर्णबेर नरेश भरत निर्मलकर पत्रकार गण राजशेखर नायर दीपेश निषाद व समाज अध्यक्ष अनिल वाधवानी उपाध्यक्ष प्रेमजीत छाबड़ा खजांची शंकरलाल पंजाबी जसपाल खनूजा राकेश नारंग सुरजीत खनूजा दयाल टहलवानी राजकुमार टहलवानी गिरधर टहलवानी बलजीत छाबड़ा प्रेम प्रकाश वाधवानी संजय वाधवानी सुमित लोहाना मीत उमंग वनसू खनूजा आकाश पंजाबी और मीत भाटिया आदि समाज के बच्चे महिलाएं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

*10 दिनों में शासकीयकरण का किया था वादा*

राजशेखर नायर

कांग्रेस ने चुनाव के समय ग्राम सचिव  व रोजगार सहायकों से, सरकार बनाने के 10 दिनों के अंदर शासकीय करण करने का वादा किया था।
पर दो साल से भी अधिक का वक्त  गुजर जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं होने से नाराज  सचिव व रोजगार सहायकों को हड़ताल पर बैठ, भूपेश सरकार को दो साल पहले चुनाव के समय किये गये वादों को याद  दिलाना पढ रहा।

पिछले 27 दिनों से नगरी के रावणभाठा मैदान में ग्राम सचिव व रोजगार सहायक  हड़ताल पर बैठने को मजबूर है।

जिसकी वजह से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य पूर्णता: बाधित हैं ।
ग्रामीणों को हर छोटे-बड़े कार्य के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पर छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार को शायद ग्रामीणों के परेशानियों से कुछ भी लेना देना नहीं है ।

सरकार ग्राम सचिवों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है जिसकी वजह से हड़ताल लंबा खींचता जा रहा है।
आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सर में गम्भीर चोट आने से *कोमा में*

राजशेखर नायर/धमतरी ब्यूरो/ दैनिक शौरयपथ

*मौत से जूझ रहा युवक, मजदूरी कर  परिवार का करता था  भरण-पोषण*

नगरी के ग्राम बोडरा निवासी युवक गोविंद यादव पिता......
मजदुरी कर 15 जनवरी की शाम  6 बजे के आस-पास ,सायकल चलाकर  धर वापस लौट रहा था।
रास्ते में गोरेगाँव तालब के पास तेज रफ्तार नगरी की ओर जा रही, कार ने जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया।
युवक के सर पर गंम्भिर चोट की वजह से पिछले पाँच दिनों से रायपुर के  DKS रायपुर अस्पताल के आई सी यु में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है ।

युवक की धरेलु स्थित बेहद खराब है।  पिता  की मानसिक रोग से पीडित है।
पुरे धर के लालन-पालन की जिम्मेदारी धायल युवक ही मजदुरी कर निर्वाह करता था।

ऐसे मे परिवार के मुसिबतों का जैसे पहाड टुट पढा है।

ऐसे मुश्किल की धडी में ग्राम बोडरावासीयो ने मानवता का परिचय दिया ।

सभी धरों से चंदा कर, गोविंद को ईलाज के लिये रायपुर भेजा।

पिछले छ: दिनो से आई.सी. यू
में मौत से लड रहे युवक को और कितने दिन और अस्पताल रहना होगा, ईलाज केलिये रकम की व्यावस्था कैसे होगी यह प्रश्न परिजनो केलिये चिंता का कारण बना हुआ है।

उन्होने शासन व समाज सेवीयों से मदद की गुहार लगाई है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)