December 07, 2025
Hindi Hindi
रायपुर

रायपुर (6278)

नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरगांव के ग्रामीणों ने 25 जनवरी सोमवार को जनदर्शन पहुँचकर ज्ञापन सौंपा।जनदर्शन एवं जिला सीईओ को ज्ञापन देने के बाद ग्राम समिति उमरगांव के अध्यक्ष कृष्णा मारकोले ने कहा कि ग्राम पंचायत उमरगांव के पूर्व सरपंच मोहन पुजारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप तथ्यहीन एवं बेबुनियाद है, उन्होंने आगे बताया कि पूर्व सरपंच मोहन पुजारी अपने दो बार के सरपंच पद के 10 वर्षीय कार्यकाल में गांव के लोगों के साथ मिलजुल कर विकास कार्य का योजना बनाते थे तथा विभिन्न निर्माण कार्यों को तय मानकों के अनुसार एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूर्ण कराते थे।ग्राम पटेल लिलम्बर शेष ने बताया की पूर्व सरपंच द्वारा समय समय पर ग्रामसभाओं का आयोजन कराते थे एवं  कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों को ग्राम सभाओं, विशेष ग्राम सभाओं, ग्राम पंचायत के बैठकों एवं सामाजिक अंकेक्षण दल के समक्ष प्रस्तुत कर उसका वाचन कर अनुमोदन कराते थे जिसमें उस समय किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं हुई थी, यह की पूर्व सरपंच के 10 वर्षीय कार्यकाल बहुत ही अच्छा एवं निर्विवाद रहा है। मोहन पुजारी के सरपंच पद से हटते ही उनसे व्यक्तिगत ईर्ष्या,द्वेष व दुर्भावना रखने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार का बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी राजनैतिक व सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि अनुचित है।ग्रामीणों ने बताया पूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों में हमें कोई आपत्ति नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की कुछ शिकायतकर्ता ऐसे है जिन्होंने प्रत्येक ग्रामसभाओं में उपस्थिति दिये हैं और निर्माण कार्यो का बकायदा अनुमोदन भी किये हैं और कुछ शिकायतकर्ता मोहन पुजारी के कार्यकाल में पंचायत को झांककर तक नही देखे है और निर्माण कार्यस्थल पर कदम तक नही रखे और तो और किसी भी ग्रामसभा में उपस्थित तक नही हुए है ऐसे लोग षड्यंत्र रचकर निराधार शिकायत किये हैं।ग्रामीणों ने शिकायत को सिरे से ख़ारिज करने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में पंच मंशा राम सोम, भगवान कुंजाम, शोभित राम नेताम, ग्राम समिति उपाध्यक्ष लखन पुजारी, सचिव जनक साहू, बेददास मानिकपुरी, महेश अग्रवाल, अंगेश हिरवानी, देवेन्द्र सेन, मेघराज ध्रुव सहित ग्रामीण शामिल रहे।
*पूर्व सरपंच मोहन पुजारी का कहना है मेरे 10 वर्ष के सरपंच कार्यकाल में विभिन्न निर्माण कार्यों को तकनीकी मानकों के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ व विभागीय ऑडिट के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार कराया हूँ मेरे सरपंच पद से हट जाने के बाद भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगा रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है की मेरे समाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।*

2 फरवरी, मंगलवार को नगरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमाली में मंडाई, मेले का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम सरपंच जगन्नाथ कश्यप व ग्राम पटेल हरचंद साहू ने जानकारी दी।

नगरी के समाज सेवी सन्नी छाजेड ने वनविभाग,छ ग शासन से जलाऊ चट्टे कि किमत कम करने की मांगता कि है।
उनका कहना है कि गरीब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर दह संस्कार केलिये 2500 रूपय में एक चट्टा लकडी खरीदना बेहद मुश्किल होता है ऐसे में उन गरीब परिवारों का ध्यान रखते हुये, शासन को कम किमत में लकड़ी उपल्बध कराने की मांग कि जा रही है।

रायपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया ।
इस अवसर पर ज़िला रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी रायपुर डॉ.अनिल कुमार परसाई, डब्ल्यूएचओ के स्थानिय प्रतिनिधि डॉ.नितिन पाटिल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी दिलीप बंजारे,मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे, और ,कार्यालय सहायक राज यदु, मौजूद रहे।
अभियान के शुभारंभ की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के 3.42 लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने की जिम्मेदारी राज्य से दी गई है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पोलियो से होने वाली हानि को रोकती है । सभी माताएं अपने शिशुओं को पोलियो बूथ तक लेकर जाएं और उन्हे दो बूंद जिंदगी की पिलवाकर मजबूत बनाएं ।
जिला टीकाकरण अधिकारी रायपुर डॉ.अनिल कुमार परसाई ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियानके अंर्तगत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ‘’दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार’’ मंत्र के साथ पिलाई जा रही है । इसके लिए 31 जनवरी को बूथ में एवं 1 तथा 2 फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक दी जाएगी ताकि कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न रहे।
इस बार जिले में 3.42 लाख से अधिक बच्चों का लक्ष्य डायरेक्टरेट आफ हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) से मिला है । जिले में 1,370 से अधिक बूथ बनाए जाएंगे जिसमें प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यों की टीम मौजूद रही।
प्रत्येक पांच बूथ पर एक सुपरवाइजर की व्यवस्था थी जिसमें 274 लोगों व्यवस्था में रहे । प्रत्येक बूथपर 4 टीका कर्मी की व्यवस्था की गई और कुल 5,480 टीकाकर्मियों का सहयोग रहा । 40 ट्रांजिट टीमें का गठन किया गया था और प्रत्येक टीम में 4 सदस्य थे । कुल 160 सदस्यों की टीम बनाई गई थी, 8 ट्रांजिट पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई थी और 45 मोबाइल टीमों की व्यवस्था की गई थी जिसमें कुल 180 सदस्य मौजूद थे । 9 मोबाइल पर्यवेक्षकों की व्यवस्था कार्यक्रम को सफल बनाने में की गई थी।
डॉ. परसाई ने कहा:“पल्स पोलियो अभियान को सफल करने के लियें महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किया गया था। विशेष रुप में हाई रिस्क एरिया, रेल्वे बस्ती, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्ठा, अर्बन स्लम आदि का चिन्हांकन एवं पल्स पोलियो के हितग्राही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन किया गया एवं सभी चिन्हांकित पोलियो बूथ पर पोलियों की खुराक निर्धारित समय पर पिलाई गई”।
यह भी नहीं चूके इस बार
ग्राम चिचोली के 34 वर्षीय किशन साहू, जो पोलियो के कारण दिव्यांग है, उन्होंने अपनी 4 वर्षीय बेटी सारिका और 2 वर्षीय बेटे ज्ञानेश, को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पोलियो पर विजय हासिल कराई है वही नीलम बघेल प्रगति नगर, मोवा निवासी के अपने 4 वर्षीय भतीजे सूर्यांश और ढाई वर्षीय भतीजे करन बघेल को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर राष्ट्रीय सघन पोलियो अभियान को सफल बनाया है ।
किशन साहू कहते हैं कि 0 से 5 साल के बच्चों के माता-पिता को चाहिए कि वह नियमित रूप से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान में अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर दो बूंद अवश्य पिलवाने के लिए जाना चाहिये । यह एक सम्मान का कार्य है । गर्व का कार्य है, यदि आपका बच्चा पोलियो की खुराक पीने से चूक जाता है तो उसका खामियाजा उसे जीवन भर भुगतना पड़ सकता है ।
वही नीलम बघेल का कहना है:``ग्रामीण परिवेश होने के कारण माता-पिता नहीं जानते थे कीपोलियो को रोकने की खुराक मौजूद है| अगर वह यह जानते तो आज मैं भी आम लोगों की तरह सामान्य होता दिव्यांग नहीं। मैं नियमित रूप से अपने भतीजे और भतीजी को लेकर अभियान के दिन बूथ पर आता हूं । साथ ही अपने क्षेत्र के लोगों से भी बूथ तक पहुंचे और अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक के लिए प्रेरित भी करता हूं ।‘’

 

कर्णेस्वर मेला महोत्सव ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने  सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर माँघी पूर्णिमा के अवसर पर नगरी के सिहावा कर्णेश्वर धाम में आयोजित पांच दिवसीय मेला महोत्सव के लिये आमन्त्रित किया।
मुख्य मंत्री ने कर्णेस्वर महादेव के दर्शन के लिये आने की सहमति जताई।
ट्रस्ट की मांग पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पांच दिवसीय मेला महोत्सव के संचालन के लिये पांच लाख रुपये अनुदान की स्वीकृति भी प्रदान की।

प्रतिनिधि मंडल में विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता,लखन लाल ध्रुव, रवि दुबे,कमलेश मिश्रा, शिव कुमार परिहार,रुद्रप्रताप नाग,नागेन्द्र शुक्ला,निकेश ठाकुर,प्रकाश बैस, योगेश साहू, भरत निर्मलकर, रामप्रसाद मरकाम ,पंकज ध्रुव,मिलेश्वर साहू शामिल थे।

आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / राजधानी रायपुर के संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा महात्मा गांधी के पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख मनीषा शर्मा जी के द्वारा महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं नशा मुक्ति केंद्र में उपचार ले रहे उपचार्थी तथा उपचार के पश्चात नशामुक्ति जीवन यापन कर रहे (पूर्व लाभार्थी) एवं गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
तत पश्चात संस्था की निर्देशक के मार्गदर्शन में रायपुर के ग्राम- शिवनी व ग्राम भटगांव में महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस पर संस्था की निर्देशिका श्रीमती मनीषा शर्मा जी के निर्देशन में ग्रामीण विकास की अहम भूमिका के अनुरूप ग्रामीण स्तर के लोगों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता प्रदान की गई जिसमे संस्था में संचालित सभी परियोजना नशे के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्र,राज्य समन्वय एजेंसी,चाइल्ड लाइन 1098,रेल्वे चाइल्ड लाइन,रेल्वे चिल्ड्रन इंडिया,पीअर लेड इंटरवेंशन,ऑउट रीच ड्राप इन सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की गयी व उनके उद्देश्यों को बताया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी सागर शर्मा के अतिरिक्त सभी सदस्य अजय श्रीवास्तव,मनीष अवस्थी,प्रवीन सोनवानी, सौरव तिवारी,मोहम्मद रफीक,शैलेश भगत,विनीता पांडेय,नरेश साहू,विशाल वर्मा,योगिता गोस्वामी,वेद प्रकाश साहू,सुमन यादव, कविता बघेल,चंद्र कुमार साहू,मनोज मिश्रा,विनोद सिदार,मालती साहू,भूषण ध्रुव,शेष वर्मा,दयानंद गेन्द्रे शामिल थे।

महामाया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित 12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन छत्तीसगढ़ी लोककला मंच मया के चिन्हारी दुर्ग जिला की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ।
12 दिन तक चले इस प्रतियोगिता में धमतरी जिले के साथ-साथ आसपास के जिले के 64 टीमों ने शिरकत किये ।
खिताबी मुकाबला क्रिकेट क्लब पंचघरिया और युवा शक्ति अमाली के बीच हुआ जिसमें शानदार तरीके से पंचघरिया की टीम ने मैच को जीता।
विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार 15000 और आकर्षक ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 10000 और ट्रॉफी प्रदान किया गया।
पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ-साथ बालिकाओं के क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें विजेता टीम जीनियस क्रिकेट क्लब नगरी तथा उपविजेता नवागांव की टीम रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एल.एल.ध्रुव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सुषमा तारम एवं विशेष अतिथि भूषण साहू,अमृतलाल नाग,खम्मन साहू,राजू सोम,शिवदयाल साहू,प्रदीप सोन थे।
मुख्य अतिथि ध्रुव जी ने अपने उदबोधन में महामाया स्पोर्ट्स क्लब को बधाई दिया जिसने लगातार 36 वर्षो से क्रिकेट का आयोजन करवाते आ रहे है।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सरपंच श्रीमती सुषमा तारम,ग्राम के विभिन्न समिति व समूह के साथ-साथ ग्रामवासियों का सहयोग रहा।
इस अवसर पर ग्राम के रायसिंघ मरकाम,उदित नारायण सिन्हा,सुकलाल मरकाम,बिसंभर मरकाम,रितेश पारख,त्रिलोक सोन,रुद्रनारायण सिन्हा,शेषनारायण सिन्हा,हुलास सोन,भारत लाल साहू,खगेश सोन,दोलेश सोन,प्रदीप सोन,घनश्याम सोन,उमेश साहू,कुमार सेन,पुणेश्वर साहू,त्रिलोक सिन्हा,शोभाराम देवांगन,हरीश देवांगन व महामाया स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश कश्यप,उपाध्यक्ष रिखब पटेल,सचिव मनीष सिन्हा,सहसचिव अरूण प्रजापति,कोषाध्यक्ष युवराज निषाद तथा सदस्य गजेन्द्र निषाद,उपेंद्र तारम,यशवंत ध्रुव मनोज ध्रुव,पुनेंद्र नाग,डिगम्बर सोन,अजय सामरथ,करण देवांगन इत्यादि थे।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कैलाश सोन द्वारा किया गया ।

ग्राम घठुला मे छेरछेरा, पुन्नी के पावन अवसर पर तीन दिवसीय रात्रि कालिन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर मुख्य अतिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता राजू सोम सरपंच , विशेष अतिथि वेदराम साहू पूर्व उपसरपंच, ईश्वर राव पवार ने विजेता टीम
गट्टासिली व उपविजेता खुटार को पुरस्कृत किया।

 रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 'शहीद दिवस' के अवसर पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि निर्भीकता से सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू ने भारतीय समाज की बुनियाद को समझा और अंतिम व्यक्ति तक चिंता की। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है। सशक्त इरादों के साथ आगे बढऩे के लिए बापू के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)