December 08, 2025
Hindi Hindi
रायपुर

रायपुर (6278)

अनदेखी का नमूना देखना हो तो नगर पंचायत नगरी आईये।
बस स्टैडं जैसे स्थानो में यात्री प्रतीक्षालय जैसे बुनियादी सुविधायें तक नही है।

दूसरी तरफ नालियों के ऊपर सौंदर्यकरण को पहले प्राथमिकता दी जाती है।

*अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है।*

यात्री धूप और वर्षा में सर छुपाने दुकानों के आश्रय के मोहताज है।

नगरपंचायत नगरी, बस स्टैण्ड से कुछ ही  मीटर के फासले में पीडब्ल्यूडी ,विधायक , नगर पंचायत कार्यालय होने के बावजूद भी अधिकारियों की नजर जनप्रतिनिधियो की नजर धूप व पानी में इंतजार करते बब्चों, महिलाओ, वृद्धों पर नहीं पड़ती।
नगर के कई वार्डों में. टाइम पास करने वालों केलिये प्रतीक्षालय बनाई जा रही है ,पर बस स्टैंड नगरी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों में सुविधाओं का, ध्यान नहीं रखा जा रहा।
जिसकी वजह से नगर की छवि धूमिल हो रही है।

सिहावा पुलिस को 12 फीट लंबा बाध के खाल बेचने के प्रयास करते आरोपी जय राम गावडें, पिता पुनउ राम गावडे, नारायणपुर निवासी को पकडने में सफलता मिली है।
Sdop नितिश ठाकुर, वर्तमान थाना प्रभारी, सहायक निरक्षक राधेशायाम बंजारे के प्रयासो से मिली सफलता।

राज शेखर नायर/ धमतरी/ शौर्यपथ

गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को नगर पंचायत नगरी के वार्ड नम्बर 06 में अमर शहीद मोहम्मद अमजद खान,शहीद प्यारे लाल सोम,शहीद हेमन्त सोम,शहीद धर्मेंद्र कुमार साहू के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में आराधना नागेन्द्र शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी की अध्यक्षता, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम,पूर्व विधायक अशोक सोम,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा,सभापति गण सुनील निर्मलकर, भूपेंद्र साहू,ललिता साहू,प्रकाश पुजारी,पार्षद गण जियाऊं दीन रिजवी,टिकेस्वर ध्रुव, जितेन्द्र ध्रुव, विनीता कोठारी, सुनीता निर्मलकर, प्रफुल्ल अमतीय,पूनम छाबड़ा,अश्वनी निषाद,सोहन चतुर्वेदी, एल्डर मेन गण पेमन स्वर्णबेर,भरत निर्मलकर, नरेश छेदेहा,, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,सांसद प्रतिनिधि विकास बोहरा के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

नगरपंचायत नगरी के 221 परिवारों के अब तक राशन कार्ड नही बन पाये है।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बने 2 साल से भी अधिक का वक्त गुजर चुका है।
भाजपा सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड को निरस्त करने के बाद, नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।
पर नपं नगरी के 221 परिवार अब भी राशन कार्ड का इंतजार कर रहे है।
इस विषय में अधिकारी किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे है, आखिर शासन द्वारा इन परिवारों का राशन कार्ड क्यो जारी नही किया जा रहा।

C.M.O.नगरी के अनुसार 2705 परिवारों ने राशन कार्ड केलिये आवेदन किये थे, जिनमें 2484 के कार्ड जारी कर दिये गये।
बाकि का जल्द जारी किया जायेगा।
राशन कार्ड नही होने से ये परिवार प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य जैसी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
एबीवाई के अंतर्गत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।

धमतरी के रत्नाबांधा, स्टेट बैंक के पास हुआ सड़क हादसे में दो महिलायें व एक पुरुष धायल हो गई है ,हल्की चोटें आई है।

    नगरी / शौर्यपथ /   "हमनला 2800 ग्रेड पे चाही बस बात खतम" मांग के संदेश के साथ नगरी में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने धमतरी के आरक्षकों की टीम।
20 जनवरी से नगरी के हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित 10 दिनों के क्रिकेट प्रतियोगिता में धमतरी के आरक्षकों की टीम ने भाग लिया वा जीत दर्ज की, साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार को संदेश दिया कि ₹2800 ग्रेड पे के वादे को पूरा करें।

सोनामगर पहाडी में लकडी बिनाने के दौरान चीते ने किया हमला

नगरी के ग्राम छिपलीपारा पंचायत के 5 महिलाओं पर चीते ने हमला कर घायल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत छिपलीपारा निवासी महिला
श्रीमती यसोदा बाई ,पति सरवण यादव, श्रीमती सरिता बाई, श्रीमती नंदनी भाई , श्रीमती बिंदाबाई व श्रीमती आरती बाई सुबह सोनामगर पहाड़ी में लकड़ी बीनने गई थी।
इसी दौरान चीते ने पांचों महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया ।
धायल महिलाओं को सिहावा में स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है

रायपुर / शौर्यपथ / कोई भी व्यक्ति ऊंचाई में तभी पहुंचता है, जब वह अपना जमीन नहीं भूलता है। मैंने जिस स्थान से कार्य शुरू किया था, उस स्थान छिंदवाड़ा को आज तक नहीं भूली हूं। यह बात राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज छिंदवाड़ा में श्री उत्तम स्वामी आई.ए.एस. अकादमी के शुभारंभ एवं जिले के प्रथम भारत माता मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर कही। राज्यपाल ने यहां पर पढऩे वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्री उत्तम स्वामी एवं न्यायाधीश श्री प्रकाश उइके ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर श्री दौलत सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस अकादमी में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलेगा और वे प्रशासन के उच्चपदों पर चयनित होंगे। उन्होंने अकादमी को गरीब और निर्धन बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ करने का सुझाव दिया, जिसे अकादमी प्रबंधन ने तुरंत स्वीकार की और इसकी घोषणा की। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व में जब इंदौर जाती थी तब वहां पर लोक सेवा आयोग के संस्थान को देखती थी तो छिंदवाड़ा में भी ऐसी संस्थान होने की कल्पना की थी। ऐसी संस्थान का शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। राज्यपाल ने श्री उत्तम स्वामी का स्वागत करते हुए कहा कि संतों और महापुरूषों के बोले गए शब्द सार्थक होते हैं और जीवन में जो इसे उतारता है, वह अवश्य सफल होता है। कोई व्यक्ति मानवीय संवेदनाओं के साथ काम करता है तो वह पूजा जाता है। मैंने भी संतों और महापुरूषों के वचनों को जीवन में उतारने का प्रयास किया है, तभी इतने बड़े पद का दायित्व संभालने का सामथ्र्य मुझमें आया।
राज्यपाल ने कहा कि सिविल सर्विस देश की सबसे सम्मानजनक सेवा मानी जाती है। इन कैडर के अधिकारी नीति निर्माण में भी सहयोग करते हैं और नीतियों का क्रियान्वयन भी करते हैं। उनके कंधों में कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने की जिम्मेदारी होती है। उन्हें समाज सम्मान की नजरों से देखता है। युवाओं में इस सेवा में जाने की प्रबल इच्छा होती है। मुझे आशा है कि इस अकादमी से यहां के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलेगा और हमारे जिले से भी अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं में चयनित होंगे। इस परीक्षा के तैयारी के दौरान अच्छी शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि शिक्षा ऐसा सशक्त माध्यम है, जो समाज में जागृति ला सकती है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति का शुभारंभ किया है, जिसमें हमारी परंपराओं तथा आधुनिक शिक्षा के समन्वय पर बल दिया है। देश की एक महत्वपूर्ण आबादी आदिवासियों की है, लेकिन वहां बच्चों को अगर दूसरी भाषा में शिक्षा देंगे तो वह कम ग्राह्य होगा। अत: नई शिक्षा नीति में प्रावधान किया गया है कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जाए।
कार्यक्रम को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग पूर्व अध्यक्ष श्री बिपिन विहारी ब्यवहार ने भी संबोधित किया। राज्यपाल ने इस अवसर विद्यार्थियों को पुस्तक, कंबल एवं स्वेटर उपहार स्वरूप दिये। इस अवसर पर अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

काटे जा रहे है सैकडो हरे-भरे वृक्ष, पर्यावरण के नियमों उडाई जा रही है धज्जियाँ

राजशेखर नायर/धमतरी ब्यूरो/दैनिक शौर्यपथ समाचार पत्र

प्रश्न उठता है क्या शासन द्वारा बनाए गए नियम कायदे सिर्फ आम आदमी पर लागू होता है।
रसूखदारों के लिए यह नियम कायदे उनके तो लिया कि हिसाब से बदले जा सकते हैं।
कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

एक तरफ जलाऊ लकड़ी के लिए लोग परेशान है। कोई गलती से एकाद हरे वृक्षों को काटते हुए पकड़ा जाए तो उसके ऊपर भारी भरकम जुर्माना व अपराध कायम किये जाते है।
पर कुछ रसूखदार लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए , सैकड़ों वृक्षों बलि दी जा रही है।
अंधाधुन हरेभरे वृक्षों की कटाई की जा रही है।
नगरी के जंगलपारा, नगंरा नाला क्षेत्र को बड़े झाड़ के जंगलों में गिना जाता है, पर भू माफिया व लकड़ी तस्करों ने जंगल का सर्वनाश कर दिया और यह कार्य अभी जारी है ।
धीरे-धीरे हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है जंगलों का नाश किया जा रहा है पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचाई जा रही है ।
समय रहते रोका नहीं गया तो शासन की हरियाली योजना फाइलों में रह जाएगी
हरेभरे जंगल गायब हो जायेगे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)