
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
1 मई 2021 से राज्य में टीकाकरण का महा-अभियान होगा आरंभ
18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिये वैक्सीन की राज्य सरकार द्वारा की जायेगी निःशुल्क व्यवस्था
बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने हेतु वृहद कार्य योजना तैयार करना आवश्यक
भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदाय की जाने वाली वैक्सीन की संख्या की मांगी जानकारी
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिये वैक्सीन की राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क व्यवस्था करते हुए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने हेतु वृहद कार्य योजना तैयार करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने मांग किया है कि वैक्सीन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें ली जाये।
मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के 1 मई 2021 से वैक्सीनेशन किये जाने के निर्णय के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार से प्राप्त होने वाली वैक्सीन के अतिरिक्त शेष 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिये वैक्सीन की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क की जायेगी। बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने हेतु वृहद कार्य योजना तैयार करना आवश्यक है। 1 मई 2021 आने में 9 दिनों से भी कम समय शेष है। अतः भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदाय की जाने वाली वैक्सीन की संख्या, सीरम इन्स्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा राज्य को माहवार उपलब्ध करायी जाने वाली वैक्सीन की अनुमानित संख्या, सीरम इन्स्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार को उपलब्ध करायी जाने वाली वैक्सीन की दरों के संबंध में भारत सरकार से त्वरित जानकारी अपेक्षित है।
मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में अनुरोध किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें ली जाये। चूंकि को-वैक्सीन भारत सरकार के सहयोग से विकसित की गयी है , अतः भारत बायोटेक द्वारा "सीरम" की तुलना में कम दरों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाये। चूंकि केन्द्र एवं राज्य सरकारें दोनों ही नागरिकों से करों के माध्यम से आय अर्जित करती है अतः वैक्सीन की दरें समान होना न्यायोचित होगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धितो को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि राज्य सरकार इस हेतु आवश्यक बजट व्यवस्था, तकनीकी कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यक तैयारी कर सकें। साथ ही 1 मई 2021 से ही राज्य में टीकाकरण का महा-अभियान आरंभ किया जा सके तथा निर्धारित समयावधि में सभी पात्र नागरिकों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा सके।
आईसीयू एवं वेंटिलेटर मैनेजमेंट, ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन के उपयोग की दी गई जानकारी
इन प्रशिक्षित स्टॉफ के सहयोग से कई जिलों में आईसीयू का संचालन
रायपुर / शौर्यपथ / कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए प्रदेश भर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के 598 स्टॉफ को आईसीयू एवं वेंटिलेटर मैनेजमेंट, ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन के उपयोग के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें 270 चिकित्सा अधिकारी एवं 328 स्टॉफ नर्स शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालयों एवं डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों की व्यवस्था सुदृढ़ करने रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. ओ.पी. सुंदरानी और उनकी टीम द्वारा 13 विशेष सत्रों का आयोजन कर मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया। इन 13 सत्रों में से छह में रिफ्रेशर एवं हैंड होल्डिंग मैनेजमेंट का भी प्रशिक्षण दिया गया।
कोविड-19 ट्रेनिंग वर्टिकल की राज्य नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि इन प्रशिक्षित डॉक्टरों एवं स्टॉफ नर्सों के मार्गदर्शन में आज कई जिलों के कोविड अस्पतालों में आईसीयू का सफल संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय कई जिलों में आईसीयू की सुविधा नहीं थी। मार्च-2020 के बाद से लगातार विशेष प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन कर प्रशिक्षित मेडिकल स्टॉफ के सहयोग से अब उन जिलों में भी आईसीयू सुविधा शुरू हो चुकी है। कोविड-19 के मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है और गंभीर मरीज भी वहां से स्वस्थ होकर लौट रहे हैं।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीज स्वस्थ होने के बाद भी डॉक्टर द्वारा डिस्चार्ज करने पर घर नहीं जा रहे है। जिसके कारण कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीलेटेड बेड नहीं मिल पा रहा है। स्वस्थ हुए मरीजों द्वारा ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने ऐसे करने वाले मरीजों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मरीज के स्वस्थ होने के बाद घर नहीं जाने से अन्य जरूरतमंद मरीजों को हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल पा रही है। साथ ही इन मरीजों के ठीक होने के बाद भी हॉस्पिटल में रहने से अन्य संक्रमित मरीजों से फिर से संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे मरीज जो स्वस्थ हो गए हैं और जिनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, वे घर जाएं, जिससे अन्य मरीजों को ऑक्सीलेटेड बेड उपलब्ध होगा।
कलेक्टर वर्मा ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन मरीजों की आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा क्षेत्रों को सील करके कड़ी निगरानी रखें। बाहर से आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट करें। उन्होंने रेल्वे स्टेशन में कोविड टेस्ट की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से कोविड संक्रमण के अधिक केस आ रहे है। वहां लोगों को आइसोलेट करने की जरूरत है। कोरोना से मृत्यु होने पर प्रोटोकाल का पालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार करें। जिन घरों में कोरोना से मृत्यु हो रही है, वहां के सभी सदस्यों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोविड-19 के टेस्ट की जानकारी लेते हुए कहा कि टेस्टिंग किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। कोविड केयर सेंटर में होने वाली मृत्यु तथा वहां से डिस्चार्ज लोगों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। जिले में कोविड निगेटिव और पॉजिटिव आने वाले लोगों की एन्ट्री करें। साथ ही संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का डाटा भी रखें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीएसपी लोकेश देवांगन, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज के अरविंद चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा (एच.एम.एस) भिलाई के अध्यक्ष एवं सेल के एनजेसीएस के सदस्य एच.एस.मिश्रा ने कहा कि सेल प्रबंधन अपनी टालमटोल की नीति और हठधर्मिता की नीति को त्याग कर मीडिया में नेट में डालकर स्पष्ट करे। 23 अप्रेल 2021 की मीटिंग भी कोरोना महामारी के चलते किस ढंग से होती है कह नहीं सकते, इसलिए जो 15 प्रतिशत एमजीबी, 35 प्रतिशत पर्क, 9 प्रतिशत पेेंशन, अंशदान व 2017 से एरियर्स की मांग है उस पर समझौता करें, बार-बार मीटिंग बुलाना और लोगों का समय खराब करना यह धोखेबाजी है। जिससे सेल के सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है यह प्रबंधन को पता भी है। अगर जो उचित मांग है उसे प्रबंधन द्वारा नहीं माना गया तो 6 मई 2021 को एच.एम.एस यूनियन, एटक, सीटू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स, ई.मो.यु, एक्टू यूनियन आदि भिलाई में हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। आज भिलाई के डायरेक्टर इंचार्ज ने सोशल मीडिया में कहा है कि श्रमिकों की जीवन रक्षा हमारी प्राथमिकता है। तब मैं उनसे निवेदन करता हूं कि सेक्टर 9 अस्पताल में जाकर व्यवस्था सुधारें व इलाज की अच्छी वयवस्था कराएं।
लोगों द्वारा बताया जाता है कि सेक्टर 9 अस्पताल में सप्लाई का मजदूर ऑक्सीजन का नौब खोलता है वह बंद करता है, बंद करने की जगह पर खोल देता है, और कभी-कभी खोलने की जगह पर बंद कर देता है। जिसके चलते सैकड़ों भिलाई इस्पात के कर्मचारी व अधिकारी मौत के मुंह में चले गए। अत्यंत दुखद बात है। उसके बाद भी प्रबंधन की मॉनिटरिंग और व्यवस्था सही नहीं हो पा रही है। पुन: डायरेक्टर इंचार्ज से निवेदन है इसे संज्ञान में लेकर सेक्टर- 9 अस्पताल की व्यवस्था डॉक्टरों को सलाह दें कि कोविड मरीज को समय रहते देखभाल करें और अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। डायरेक्टर इंचार्ज चेयरमैन से बात कर अनुरोध करें की कोविड से मृत्यु को प्राप्त होने वाले कर्मचारियों के परिवार के लोगों को कोल इंडिया की तरह तत्काल 15 लाख रू भुगतान करें, तथा परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिलाने में सहयोग करें। अंत में एच.एस.मिश्रा ने कहा कि समय रहते प्रबंधन चेत जाए अन्यथा 6 मई की हड़ताल के बाद भी अगर प्रबंधन को होश नहीं आएगा तो अनिश्चितकालीन हड़ताल सेल में होगा।
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर की जनहित के प्रति संजीदगी देखते बन रही है। आपदा की इस घड़ी में श्री बंछोर अपने संज्ञान में आने वाले हर किसी के जरूरत और समस्या का निवारण तत्काल करा रहे हैं।
कोरोना काल में चिकित्सा सुविधाओं से लेकर अन्य कईं जरुरतों को लेकर इन दिनों लोगों की दिक्कत बनी हुई है। ऐसे में न केवल दुर्ग जिले के लोगों की अपेक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास से यथासंभव मदद मिलने को लेकर बढ़ गई है। ऐसे जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर एक अच्छे मददगार साबित हो रहे हैं।
मनीष बंछोर के पास इन दिनों काफी अधिक फोन आ रहे हैं। फोन करने वाले ज्यादातर लोग कोई न कोई समस्या बता रहे हैं। किसी को अपने और परिवार के सदस्य के बेहतर उपचार की सुविधा चाहिए तो कोई लॉकडाउन लगने से दूसरे तरह के दिक्कत से राहत चाहता है। ऐसे लोगों को श्री बंछोर त्वरित मदद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे आम लोगों के फोन पर मिल रहे शिकायत और समस्या को पूरी प्राथमिकता के साथ दूर कर वापस फोन लगाकर कार्यवाही से अवगत करा रहे हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / लॉकडाउन में दुकाने बंद होने के निर्देश के बाद भी कुछ लोग हरकतो से बाज नहीं आ रहे है, निगम की मोबाइल टीम ने आज बेधड़क सुपर बाजार का आधा शटर खोलकर सामान देने वाले सुपर बाजार में दबिश दिए और तत्काल बंद कराकर जुर्माना वसूल किए। लॉकडाउन में नियमों की अवहेलना करने वालों पर निगम की मोबाइल टीम सख्त कार्यवाही कर रही है। निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर दुकान व घर से सामान बेचने वालों से अर्थदंड लेकर कार्रवाई कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है हर व्यक्ति नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता दे। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने मोबाइल टीम लगातार निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर रही है। कहीं भी भीड़ जुटने या चोरी चुपके सामान देने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है।
ठेले में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने के लिए दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है, इसके बाद भी देर शाम तक पॉवर हाउस चौक, नंदिनी रोड, बापूनगर, कैलाश नगर, बालाजी नगर, सेक्टर 01, सेक्टर 02 क्षेत्र में सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बेचने वालों से अर्थदंड वसूला गया समायावधि के बाद विक्रय नहीं करने की समझाईश देकर छोड़ा गया। आज नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों से 3900 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसमें कोमल ठाकुर से 200 रुपए, असलम से 200 रुपए, ओमप्रकाश से 200 रुपए, रिंकू से 400 रुपए, उमेश साहू से 200 रुपए, राधे से 100 रुपए, गोलू से 100 रुपए, वैभव से 100 रूपए, रामलाल सोनकर से 200 रुपए, रमेश मिश्रा से 200 रुपए एवं सुपर बाजार से 2000 हजार रुपए सहित 11 लोगों से 3900 रुपए जुर्माना लिया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना के इस कठिन समय में सकारात्मक बात यह है कि सेवाभावी संस्थाएं आगे बढ़कर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपना योगदान कर रही हैं। आज गुरुकुल फाउंडेशन के जयंत पांडे, सुबोध ठाकुर, के. सत्यनारायण की ओर से स्वास्थ्य विभाग को 10 सीपेप मशीन सौंपी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, कोविड नोडल प्रभारी डॉ. सुगम सावंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने गुरुकुल फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में हेल्थ सर्विसेज को बेहतर करने के लिए सामाजिक संस्थाओं की ओर से जितनी मदद मिलेगी, मरीजों को उतनी ही अधिक राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि सीपेप मिनी वेंटिलेटर की तरह काम करता है। इसे जंबो सिलेंडर से जोड़ दें तो छह घंटे तक लगातार आक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है।
जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है जिसे लेते हुए जिला प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन घोषित किया है और लॉक डाउन चल भी रहा है सभी लोगों को समय सीमा के तहत काम करने की हिदायत भी दी गई है लेकिन कुछ लोग दूध का डब्बा लेकर इधर-उधर घूम कर बचने की कोशिश करते हैं जिसको लेकर आज पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है जिला प्रशासन ने दूध बांटने को समय दिया है लेकिन कई लोग दूध का डब्बा लेकर समय के बाद भी घूमते नजर आ जाते हैं जिससे आज पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी है जगदलपुर शहर में लगातार कोरोना के मरीज मिलते जा रहे हैं जिसको लेकर सभी लोग समझदार और होशियार भी हैं लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे हैं मगर कुछ लोग दूध के धब्बे लेकर के इधर उधर घूमने की कोशिश करते हैं और यह बताने की कोशिश करते हैं कि वह दूध वाले हैं और दूध बांट रहे हैं आज भी कई दूध वाली गाड़ियों को रोका गया चेकिंग के दौरान पाया गया कि कई लोग इधर-उधर घूमते नजर आए कुछ लोगों का समय निकल गया था उनकी गाड़ी रोकी गई समझाइश दी गई मगर कुछ लोग आक्रोश में आकर दूध को सड़क पर फेंक दिया और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश की है धीरज दूध वाले का कहना है कि समय सीमा के बाद भी कुछ दूधवाले इधर-उधर घूम रहे थे जिसके कारण यह कार्यवाही हुई है मुझे भी रोका गया पूछताछ के बाद मुझे भी छोड़ दिया हालांकि समय हमारा निकल चुका था इसके बाद यह कार्रवाई की गई है आगे से समय सीमा का पालन हम करेंगे पुलिस ने सभी दूध वालों को समझाइश देकर छोड़ा है सभी दूधवाले इसका पालन करने की कसम भी खाई
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / बाहुबली राजनेता और भाजपा के युथआईकांन युद्धवीर सिंह जूदेव एवं भाजपा कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल यह हमें भी मिला है आडियो के अनुसार हाल ही में पुर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के मार्गदर्शन में चंद्रपुर विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ हुये प्रदर्शन से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा नाखुश है क्योकि उनका भाई लोकेश चंद्रा कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के साथ मिलकर कमीशन में डीएमएफ फंड बांट रहा है ईतना ही नही आंडियो के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष का भाई सांसद गुहाराम अजगले की सहमति से 20% कमीशन लेकर सांसद निधि भी बांट रहा है।
आडीयो के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को जूदेव से दुरी बनाकर रखने की बात करता है तथा चंद्रा अपने गुट के लोगों को ही उपकृत करने की बात करता है आडियो वायरल होने के बाद पार्टी के अंदर खाने में बवाल मचा है कि पार्टी में भाजपा के समर्पित कार्यकर्त्ताओं की जगह जिलाध्यक्ष ने अपने समर्थकों को उपकृत किया है ।
जूदेव का झलका दर्द
अपनी मुछों को दांव पर लगाकर जोगी सरकार को उखाड़ फेंकने तथा भाजपा की सरकार बनाने का दावा करने वाले जशपुर कुमार दिलीप सिंह जूदेव के बेटे और चंद्रपुर से दो बार विधायक रहे युद्धवीर सिंह जूदेव का दर्द भी आडियों में झलक रहा है जूदेव कह रहे कि जो वर्ष 2008 में उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे 2013 में जो उनके खिलाफ भीतरघात किये है 2018 में जो बीएसपी का काम किये है उनको पार्टी जिलाध्यक्ष बनाकर कुछ लोग शायद हमें कमजोर करना चाहते है खैर मुझे संघ का आशिर्वाद प्राप्त है और मुझे हिन्दुत्त्व के लिये काम करना है । पर ये लोग कांग्रेस का सामना नही कर सकते तो कम ये कम भाजपा को कमजोर मत करे ।
युद्धवीर सिंह जूदेव की प्रतिक्रिया
ऑडियो को लेकर युद्धवीर सिंह जूदेव से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने अपने चिरपरिचित शायराना अंदाज में कहा कि मुझे नई पता आप तक यह ऑडियो कैसे पहुंची। अंत में शायराना अंदाज में युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपनी बात रखते हुए कही .
पर एक बात कहूंगा ” करता हूँ स्वीकार मैं पार्टी का आदेश,फिर से लिखना है मुझे बाकी जो है शेष,
क्या इतना प्रतिमूल्य दूँ, पाया जितना प्यार,संगठन का ही प्यार है जीवन भर उपकार ,जीवन भर उपहार ।
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना की बीमारी से लड़ कर स्वस्थ हुए भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है और व्यवस्थाओ का निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे है . जनप्रतिनिधि को लगातार अपने बिच पा कर क्षेत्र की जनता खुश है वही कोरोना वारियर्स जो दिन रात मरीजो की देखभाल कर रहे है उनके लिए भी एक गौरव भरा क्षण होता है जब क्षेत्र का जनप्रतिनिधि उनके बिच आ कर उनका हाल चाल जाने और उनकी बातो को सुने .
यही कार्य कर रहे है भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव . विधायक देवेंद्र यादव लगातार कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने और इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटे हैं। वे लगातार हर रोज विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों की व्यवस्था देख रहे हैं और जो कमी है उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। समय पर बेड मिल सके। इसके लिए भी लगातार जुटे है। इसी के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव गुरूवार को भिलाई के तीनों टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। टीकाकरण केंद्र सुपेला, सेक्टर 7 और खुर्सीपार तीनों जगह बारी-बारी के पहुंच कर तीनों की जगह की व्यवास्था देखे। टीका करण का पूरा प्रोसेस देखने के साथ ही यहां आने वाले लोगों से मिले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए सब से मुलाकात कर बारी-बारी से सभी का हालचाल जाना। लोगाें को कोई परेशानी न हो। टीका करण के बाद आधा घंटे तक लोग आराम से बैठ सके, पानी आदि की व्यवस्था का जायजा लिया।
साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने इन टीकाकरण केंद्रों में सेवा देने वाले मेडिकल स्टाफ से मिले। उनका हालचाल जाना और उनके कार्यों की तारिफ और उनका हौसला अफजाई किया। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ लगातार सेवा दे रहे हैं। जब से टीकारण शुरू हुआ है। तब से वे बिना छुट्टी मारे लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे इमानदारी से सेवाभाव से जनता की सेवा करने वाले मेडिकल स्टाफ का दिल से आभार जताया।