August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग / शौर्यपथ / चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में मरीजों की जल्दी रिकवरी हो रही है! ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों की संपूर्ण देखभाल की जा रही है! मरीजों को उनकी चिकित्सा की आवश्यकता अनुसार उचित उपचार दिया जा रहा है! जिससे मरीज को शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता मिल रही है! इसी प्रकार की कहानी कस्तूरी बाई साहू की है! कस्तूरी बाई साहू मूलतः बलोदा बाजार की निवासी है जोकि दुर्ग में अपने रिश्तेदार के पास रह रही है! उन्हें 17 तारीख को चंदूलाल कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था! जब उन्हें लाया गया था तब उनका ऑक्सीजन लेवल 85 से नीचे था! सीटी लेवल 25 में से 13 था! जिससे खतरा बना हुआ था! फीडिंग भी जीरो था, भोजन की मात्रा शरीर में नहीं होने से मेडिकल टीम के लिए उपचार देना बड़ी चुनौती थी! महिला के शरीर में भोजन न होने से पूरी तरह कमजोरी आ गई थी! वह डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की पेशेंट भी है! इनके भर्ती होने के बाद इन्हें मेडिसिन दी गई और उपचार प्रारंभ किया गया! अब वह स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है! ऑक्सीजन की फैसिलिटी होने से मरीज को जल्द रिकवर होने में मदद मिल रही है!
डॉक्टर इशांत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कस्तूरी बाई साहू को कचांदूर लाया गया था तब उनकी स्थिति बहुत नाजुक थी! तुरंत भर्ती लेकर उपचार शुरू किया गया! महिला का फीडिंग जीरो था! तब उन्हें फ्लूड के माध्यम से भोजन और दवाई देने का निर्णय लिया गया! दिन में चार बार इस पद्धति को अपनाया गया! एंटीवायरल थेरेपी की शुरुआत की गई! उपचार प्रारंभ करने के दिन से ही महिला के शरीर में चमत्कारिक प्रभाव नजर आया! और वह केवल पांच दिनों में स्वस्थ होकर घर लौट गई! उनके परिजन ने चर्चा ने बताया कि कोरोना वारियर्स ने मरीज का पूरा ध्यान रखा, उनकी जरूरतों के मुताबिक उन्हें ट्रीटमेंट दिया, बुजुर्ग होने के साथ ही डायबिटीज की बीमारी होने से जल्दी रिकवरी होना आसान नहीं था!
उन्होंने बताया कि कोविड पेशेंट के लिए ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है! सही समय पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया! मेडिकल टीम का बेहतर उपचार प्राप्त होने से अब वह स्वस्थ होकर घर पर है!
प्रत्येक वार्ड में कूलर और आरओ वाटर की व्यवस्था चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है! कुछ दिन पूर्व ही विधायक श्री देवेंद्र यादव ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी स्वयं उपस्थित रहकर पूरी व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे हैं! जिससे व्यवस्थाओं में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है! जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केयर सेंटर के प्रत्येक वार्ड में कूलर एवं आरओ वाटर की व्यवस्था की गई है! गर्मी के मौसम को देखते हुए इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं!

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी में कोविड के दौरान हुए कर्मचारियों की मृत्यु के पश्चात परिवारजनों को अनुकम्पा नियुक्ति एवं मेडिकेल सुविधा जारी रखने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। पत्र लिख कर जल्द आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग किए हैं।
विधायक यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा कोविड 19 से पीड़ित बीएसपी कर्मचारियों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं किया जा रहा है। साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल इत्यादि से मृतक बीएसपी कर्मियों के आश्रित परिजनों का नाम पृथक कर दिया जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में आगे लिखे हैं कि ज्ञात हो कि केंद्र शासन के अन्य उपक्रम जैसे कोल फील्ड, रेल्वे इत्यादि में कार्यरत कर्मचारी का उक्त संक्रमण से मृत्यु पश्चात अश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
इसलिए भिलाई नगर विधायक यादव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनुरोध किया है कि कोविड 19 से पीड़ित बीएसपी कर्मी के निधन के पश्चात आश्रित परिवार में किन्ही एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति एवं परिवार के अन्य सदस्यों को मेडिकल एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाए। इसके लिए विधायक यादव ने इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से निवेदन किया है कि वे इस विषय पर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही करें और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।

रिसाली / शौर्यपथ / पूर्ण रूप से महामारी का रूप ले चुके कोरोना से निपटने कई लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे। ऐसे ही लोगों में शामिल है रिसाली निगम के स्वच्छता मित्र जो हर दिन कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रहे है। ऐसे ही लागों का हौसला बढ़ाने नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू बुधवार की शाम मुक्तिधाम पहुंचे।
शासन प्रशासन कोरोना वायरस से बचने आमजनों को घरों में कैद होने की सलाह दे रहे है। वहीं रिसाली निगम के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित के निवास स्थान पहुंचकर भोजन व दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की मृत्यु होने पर उनके कर्मचारी कोविड गाइड लाइन का पालन कर रहे हंै। बिना शुल्क लिए वे जान जोखिम में डालकर मुक्तिधाम में डटे हुए है। कई बार उन्हे पीड़ितों की खरी खोटी भी सुननी पड़ती हैं।
21 दिन में 400 लोगांे का अंतिम संस्कार
कोरोना की वजह से मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए अपनी पारी का इंतजार करना पड़ रहा हैं। 1 अपे्रल से बुधवार याने 21 अप्रेल की स्थिति में लगभग 400 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इस आकड़े में सामान्य बीमारी से होने वाली मौत भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के हिसाब से किया जा रहा हंै।
व्यवस्था का लिया जायजा
नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू बुधवार की शाम रिसाली मुक्तिधाम पहुंचे। इस दौरान आयुक्त ने फ्रंटलाइन में कार्य करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात कर मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने लकड़ी व अन्य संसाधनों के बारे में विस्तार से चर्चा की। आयुक्त ने प्रस्तावित विद्युत शवदाह गृह के लिए स्थल निरीक्षण भी किया।

युवा विधायक से मीडिया जगत को भारी उम्मीदें
कोरोना काल में युवा पत्रकारों की हो रही है लगातार दर्दनाक मौत

दुर्ग / शौर्यपथ / पूरे देश और प्रदेश में फैले कोरोना की इस महामारी में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाला पत्रकार भी इन दिनों कोरोना की चपेट में आते जा रहा है। दुर्ग जिला में जहां एक ओर इलाज के दौरान कोरोना की बीमारी से दो पत्रकारों की मौत हो गई, जिसमें जितेन्द्र साहू, युवा पत्रकार नरेन्द्र साहू एवं वरिष्ठ पत्रकार गुरपेज खैरे (हार्टअटैक) से हो चुकी है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक पत्रकार और मार्केटिंग और प्रेस की दुनिया में काम करने वाले लोग, व कम्प्यूटर ऑपरेटर भी आज हॉस्पिटल एवं घर में होम आइसोलेशन में घर में बिस्तर में पउे हुए है। सत्ताधारी दल हो या विपक्ष हो, इन तमाम नेताओं को हिरो और जीरो बनाने वाला पत्रकार आज आर्थिक तंगी की मार तों झेल ही रहा है साथ ही भारी भरकम इलाज के बोझ से दबते चला जा रहा है। इस ओर शासन प्रशासन के अलावा किसी भी समाजसेवी या बडे राजनैतिक दलों या बड़ व्यक्ति का ध्यान पत्रकारों की ओर नही दिया जाना, काफी चिंतनीय विषय है।
उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधियों की हर बात को मुखर होकर समाज के आगे लाने वाला ये पत्रकार ही होता है। लेकिन किसी का भी कोई भी ध्यान मीडिया जगत के इन पत्रकारों की ओर नही दिया जाना बड़ा ही चिंतनीय विषय है और पत्रकारों के जीवन के लिए ये बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। एक ओर स्थानीय शहर सरकार के मुखिया को चाहिए कि वे पत्रकारों की पीड़ा को राज्य सरकार के उच्च स्तर के पटल पर रखे ताकि पत्रकारों का भला हो सके। चूंकि आज मार्केट में समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य ये मीडियाकर्मी ही फं्रट लाईन में रह कर कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि जिस तरह वह लॉकडाउन लगाने का निर्णय कलेक्टरों पर थोप देते है, और कलेक्टर साहब इस बीमारी को लेकर लॉकडाउन लगाने का काम बखूबी करते हेैँ। निश्चित रूप से ये काबिले तारीफ है लेकिन प्रदेश के मुखिया को चाहिए कि हर जिले के कलेक्टर को वह निर्देशित करे कि कोरोना महामारी में फिल्ड मे ंकार्य करने वाले पत्रकारों का बीमा सरकार को करना चाहिए ताकि कोरोना या सडक हादसे में पत्रकारों की मौत होने पर उनके परिवार को आर्थिक लाभ मिल सके। वहीं सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड भी कुछ प्रतिशत पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए आरक्षित किया जाये। साथ ही उनको या तो उनके पूरे बिल में छूट मिल सके या नही तो पचास प्रतिशत बिल माफ हो।
अब चूकि कोरोना के महामारी में परिवार वाले भटकाव की स्थिति में ना रहे, ऐसे मामले में एजूकेशन हब कहलाने वाले इस भिलाई में बडे बडे नामचीन अस्पताल है, वहंा पर वेन्टीलेकर,आईसीयू,ऑक्सीजन, में पत्रकारों को या उनके परिवार के लोगों को तुरंत भर्ती के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्ति करेंऔर एक हेल्प लाईन नंबर जारी करे। जिससे पत्रकारों को निजी तौर पर इसका लाभ मिल सके। पत्रकार और उसके परिवार भटकाव की स्थिति में ना रहे। कई नामचीन अखबार, साप्ताहिक अखबार और सांध्य दैनिक अखबार और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार भी कोरोना क ेचपेट में है। भिलाई के युवा विधायक से दुर्ग / भिलाई के पत्रकारों को काफी उम्मीदे हैं कि वह इन सारी बातों और मांगों को राज्य के मुखिया के समक्ष रखकर इसे जल्द लागू करायेगे। चूंकि अधिकांशतर मौत से दुनिया को अलविदा कहने वाले युवा वर्ग के ही पत्रकार है। ऐसे में समाजसेवा का दंभ भ्ररने वाले समाजसेवियों को भी आगे आकर पत्रकारों की इस पीड़ा मे सहयोगकर और अपना बडा योगदान देना चाहिए। वहीं विपक्ष के नेता एवं अन्य क्षेत्रीय दल को तो मानो जैसे सांप सूंध गया हो, कोई भी मीडिया जगत के लोगों का पूछ परख करने वाला नजर नही आ रहा है।

रायपुर / शौर्यपथ / कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह कोरोना के सम्बंध में गलत बयान दे कर प्रदेश में भय फैला रहे है।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नही है ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्य के अनेक जिम्मेदार अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में मेडिकल में लगने वाली कुल ऑक्सीजन से तीन गुना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन राज्य में हो रहा है।अपने अस्पतालों की जरूरतों को पूरा करने के अलावा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश, ओडिसा जैसे राज्यो को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति चालू कर चुका है। ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो इस हेतु मेडिकल ऑक्सिजनो की सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के लिए कलेक्टरों अतिरिक्त फंड भी आबंटित किया जा चुका है। इन सारे तथ्यों के बावजूद रमन सिंह द्वारा राज्य में ऑक्सीजन की कमी के आरोप गलत भ्रामक और भय पैदा करने वाला है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संकट के इस समय भाजपा नेताओं विशेषकर रमन सिंह द्वारा दिये जा गलत बयानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा के यह नेता राजनीति परिपक्वता और विश्वसनीयता दोनों खो चुके है । क्या संकट के समय सिर्फ राज्य सरकार को कोसना और कमियों को बढ़ा चढ़ा के प्रस्तुत कर जनता में भय फैलाना ही विपक्ष का दायित्व है ? आज तक किसी भी भाजपा नेता ने कोरोनका की भीषण महामारी का डट कर चुनौती कर रही सरकार को एक भी सकारात्मक सुझाव नही दिया ।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति देखने के लिये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी से कह रहे है लेकिन उनमें इतना भी नैतिक साहस नही बचा की वो राज्य को कोरोना से लड़ाई के लिए कुछ अतिरिक्त सहायता दिलाने हेतु केंद्र सरकार प्रधानमंत्री को पत्र लिख सके फोन कर सके ।
कांग्रेस प्रवक्ता में कहा कि इस प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे वर्तमान में भाजपा के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को यदि ऐसा लगता है कि प्रदेश में कोरोना से लड़ाई में ऑक्सीजन ,वेंटिलेटर दवाइयों की दिक्कतें है तो उन्होने प्रधानंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इसके लिए कब मांग किया ? छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि रमन सिंह ने अखबारों में बयान के अलावा क्या ठोस प्रयास किया ?
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला में कहा कि निसन्देह कोरोना का संक्रमण छत्तीसगढ़ में तेजी से बढा है लेकिन उसी तेजी से ईस महामारी से बचाव के प्रयास भी शुरू किए गए ।शुरुआत में जरूर परेशानियां हुई थी लेकिम अब हालात काबू में आ रहे लोगो की बेहतर चिकित्सा देना सरकार का लक्ष्य है और इसमे सभी के समन्वित प्रयास से सफलता भी मिल रही है।

बेमेतरा / शौर्यपथ / कोरोना के रौद्र रूप के बीच सरकारी व निजी अस्पतालों में अव्यवस्था और मौत के बढ़ते आंकड़ों से अब दिल दहलने लगा है। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है। 24 अप्रैल को प्रदेशभर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता कोरोना की जंग में सरकारी विफलता का आरोप लगाते हुए एक दिन का ध्र्रना रखेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कोरोना महामारी से दुसरे दौर में राज्य सरकार की विफलता को लोगो के बीच प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल एक दिवसीय उपवास रखने और अपने निवास के सामने धरना प्रदर्शन का निर्देश जारी किया है। प्रदेश प्रभारी के इस निर्देश के बाद प्रभावीतौर पर अमल भी शुरू हो गया है।
बेमेतरा भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकश जोशी ने राज्य सरकार को घेरने के लिए प्रभावी तरीके से उपवास रखने और निवास के सामने धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। धरना प्रदर्शन के दौरान जिले से सम्बन्धित प्रदेश,जिला,मंडल,शक्तिकेंद्र एवं बूथ पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण सहित भाजपाई अपने निवास के सामने ही प्रभावी तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे।
इंटरनेट मीडिया के जरिए करेंगे लोगों का जुड़ाव
भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के निर्देशानुसार 24 अप्रैल को राज्य सरकार की विफलता के आरोप में एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। इस दौरान अपने निवास के सामने दिग्गज नेता व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगो से जुड़ाव रखा जाएगा व इसे बहस का मुद्दा भी बनाया जाएगा। साथ ही जिले के सभी मंडल अध्यक्ष स्थानीय सक्षम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौपेंगे.
धरना प्रदर्शन के प्रभारी होंगे मंडल के महामंत्री
धरना प्रदर्शन के मंडल स्तर संचालन की जवाबदारी के लिए मंडल महामंत्रियो को प्रभारी नियुक्त किया गया है. जिले सभी 10 मंडलो में प्रभारी बनाये गये है, जिसमे बेमेतरा शहर से संतोष वर्मा व युगल देवांगन, बेमेतरा ग्रामीण से प्रबल सिंह व डेरहा राम देवांगन, नवागढ़ से मिथलेश बिसेन व सुरेश साहू, मारो से राजकुमार यादव व दिनेश सोनी, थानखम्हरिया से राजेश ठाकुर व पूरन कश्यप, साजा से रोहित सिंह व बिसरू राम साहू, परपोड़ी से कमलेश साहू व सतीश जैन, खंडसरा से तानसेन पटेल व संतोष पूरी, बेरला से गौकरन साहू व डोमेन्द्र राजपूत एवं भिम्भौरी मंडल से पोषण वर्मा व त्रिलोचन वर्मा को प्रभारी बनाया गया है.

-गोमय यज्ञ भष्म से हो सकती है ऑक्सीजन की पूर्ति, धन भी बचेगा और पर्यावरण भी
- पंचगव्य यानि देशी गाय का गोघृत, दूध, दही, गोवर व गोमूत्र से निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने वाला सुरक्षित है कोरोना वायरस से
- राजनांदगांव व डोंगरगढ़ में अनेकों लोग पंचगव्य सेवन करके अपने को सुरक्षित व निर्भय कर रहे महसूस ,दैनिक यज्ञ से वायरस संक्रमण घटेगा, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बढ़ती मृत्युदर पर चिंता व्यक्त करते हुए माँ पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र प्रभारी व पंचगव्य चिकित्सक आर्य प्रमोद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पारम्परिक चिकित्सा पद्धति को नजरअंदाज करने व सही जानकारी के अभाव में आज कोरोना वायरस का संक्रमण व मृत्युदर दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। अत: हमें अपनी पारम्परिक वैदिक चिकित्सा की ओर लौटना ही होगा। आर्य प्रमोद नें बताया कि जो चिकित्सा बड़े-बड़े अस्पतालों में हो रही है, वह चिकित्सा आपके पास ही उपलब्ध है।
वैज्ञानिक शोधों के आधार पर व स्वयं के अनुभव के आधार पर भी यह बात सिद्ध हो चुकी है कि गोमय के यज्ञ भस्म में 46 प्रतिशत तक ऑक्सीजन है। दो चम्मच भस्म 1 लीटर पानी में डालकर सेवन करें तो शरीर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है। पारम्परिक चिकित्सा से अनजान लोग ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिए भटक रहे हैं, महंगी राशि का भुगतान कर रहे हैं और व्यवस्था न मिलने पर अपनी जान भी गंवा रहे हैं।
पंचगव्य चिकित्सक आर्य प्रमोद ने बताया कि राजनांदगांव व डोंगरढ़ में पंचगव्य आधारित चिकित्सा सुविधा पिछले पांच वर्षों से निरंतर संचालित है। यहां गौमूत्र का सेवन करने वाले लोगों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है। जिससे वे अनेक गंभीर व जटिल रोगों से मुक्त हो चुके हैं। साथ ही वे वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से भी मुक्त हैं व भयरहित होकर लोगों के लिए प्रेरक बने हुऐ हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए वेक्सीनेशन की सरकार की मुहिम के बाद भी वायरस से संक्रमण व मृत्युदर बढ़ रही है, इसका मुख्य कारण है कि आज हर व्यक्ति के मन में डर घर कर गया है। जैसा कि मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त है कि भय से हमरा इम्युन सिस्टम काफी कमजोर होने लगता है और विभिन्न बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होनें वैज्ञानिक व धार्मिक आधार पर बताया कि पंचगव्य उत्पादों में यदि हम प्रतिदिन गोवर के कंड़े में चावल व गौघृत मिलाकर मंत्र के साथ आहुति दें तो निश्चित रूप से वायरस इंफेकशन से बचेंगे और हम भयमुक्त भी हो सकेंगे।
पंचगव्य औषधि के लिए सुकुदैहान में सिद्धि पैथोलॉजी लैब, गौ प्रचार रथ सुभाष द्वार पोष्ट ऑफिस चौक राजनांदगांव, गुरूकृपा जलाराम मंदिर कैलाश नगर, गौ नेचुरल कमला कॉलेज त्रिपाठी टॉवर, रेमन शॉप कौरीनभाठा, गौमूत्र चिकित्सा केंद्र स्टेट बैंक के पास सेठ पारा डोंगरगढ़ व माँ पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र ग्राम लीटिया राजनांदगांव से पंचगव्य औषधि प्राप्त कर सकते हैं।

राजनादगांव / शौर्यपथ / जिले में निरंतर कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है जिसमे किसी उम्र दराज नहीं बच पा रहे है। गांव से शहर तक के अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सो, पैरामेडिकल की सेवा की सख्त आवश्यकता इस हेतु मेडिकल कॉलेज के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक फड़नवीस ने कलेक्टर टीके वर्मा को पत्र लिखा। जिसमें ध्यानाकर्षण हुए कहा कि रायगढ़ के कलेक्टर ने इस कोरोना महामारी से जूझ रही जनता के हित व पीड़ित व्यक्ति को समय पर इलाज हेतु समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, नर्सो के साथ पैरामेडिकल डिग्रीधरियों की सेवा के लिए उनकी नियुक्ति की जाये। जिससे जिले को बहुत राहत होगी व जिला मेडिकल अस्पताल के साथ कोविड सेंटर पर दबाव भी कम होगी। लोगों की शिकायतों का निराकरण समय पर किया जा सकेगा।
शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगभग 300 बेड तैयार कर रखे है, उसका लाभ भी कोरोना पेसेंट को मिलेगा, सामाजिक संस्था सभी भी प्रकार की सेवा तत्पर है, किंतु डॉक्टरों, नर्सो की कमी के कारण वे भी मजबूर हो गए है। इस हेतु प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री जो को वस्तु स्थिति से अवगत किया जाएगा।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झाड़ेकर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के उपचार में उपयोग की जाने वाली रेमडिसिविर इंजेक्शन  कुल 256 वायल्स प्राप्त हुए हैं। सन फार्मास्युटिकल से 160 वाइल्स एवं ज्याडस केडिला से 96 वाइल्स प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीवन रेखा हॉस्पिटल राजनांदगांव में 25 वाइल्स, सिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव में 20 वायल्स, संजीवनी मनकी राजनांदगांव में 25 वाइल्स, समदा राजनांदगांव में 10 वाइल्स इस तरह कुल 70 वाइल्स वितरित कराया गया है। रामाधीन मार्ग स्थित अविनाश मेडिकल स्टोर्स में 186 वाइल्स प्रदाय कर वितरण किया गया।

राजनंदगांव / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण का सबसे खतरनाक दौर इस समय चल रहा है। सभी तरफ स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है। इस संकट में एक-दूसरे का सहारा बनने की जरूरत है। निःस्वार्थ सेवा की कहानियां जीवन के विभिन्न पहलुओं से हमें रुबरु कराती है। गुरूद्वारा बंदीछोड़ पतशाही तुमड़ीबोड़, राजनांदगांव शांति, सम्मान, समानता के आदर्शों पर कार्य कर रही है। गुरुद्वारा से ज्ञानी नरिन्दर सिंह जी और सेवादारों द्वारा राजनांदगांव जिले के वनांचल साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों के लिए मॉस्क दिया गया।
गौरतलब है कि गुरुद्वारा बंदीछोड़ पतशाही तुमड़ीबोड राजनांदगांव के सेवादार गत वर्ष हजारों प्रवासी मजदूरों के मदद में भी आगे आए थे। वनांचल क्षेत्र में सहयोग के लिए आगे आना निःसन्देह काबिले तारीफ है। सेवादार ज्ञानी नरिन्दर सिंह जी कहते है कि हर व्यक्ति भगवान के समान है, चाहें उनका धर्म, जातिए लिंग या पंथ कोई भी हो। देश में फैले कोरोना महामारी के बीच लगातार जनसेवा कर रहे हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)