August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना टेस्टिंग के दौरान सैम्पल देते समय अपना सही मोबाइल नम्बर व पता बताएॅ। टेस्टिंग के दौरान भराए जाने वाले फार्म को गंभीरता और सावधानी के साथ भरें। कई बार मोबाइल नंबर और पता सही नहीं होने की वजह से ट्रेसिंग में बहुत अधिक परेशानी होती है। मरीजों से तत्काल संपर्क नहीं हो पाता है साथ ही कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति अनेक व्यक्तियों के संपर्क में आ जाता है। गलत जानकारी देने के कारण प्रशासनिक अमले को भी कांटेक्ट ट्रेसिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के उपरांत कम से कम समय में कांटेक्ट टेªेसिंग हो इसके लिए आवश्यक है कि मरीज अपना सही पता व मोबाइल नंबर फार्म में अंकित करें।
कलेक्टर ने अपील कर कहा है कि टेस्टिंग के दौरान संैपल देते समय सभी नागरिक अपनी जागरूकता का परिचय दें तथा कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल अपना टेस्ट कराएॅ ताकि समय रहते इलाज प्रारंभ हो सके तथा कोरोना के बढ़ते मामलों में नियंत्रण पाया जा सके।

बालोद /शौर्यपथ / जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन बालोद द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के सतत् निगरानी एवं आवश्यक सहयोग हेतु हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम ने बताया कि 24ग्7 संचालित हेल्पलाईन नम्बरों से प्रतिदिन दो बार मरीजों को फोन कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जैसे आॅक्सीजन स्तर, सर्दी या खांसी आना, बुखार की स्थिति तथा दवाओं के उपयोग आदि के संबंध में बताया जाएगा। इसके साथ ही मरीज उन नम्बरों पर संपर्क अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चर्चा कर आवश्यक मदद भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हेल्पलाईन नम्बर - 9479090732, 9479090742, 9479090752 पर स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
गुण्डरदेही ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर - 9424236816, 9424236817 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. सत्येन्द्र मारकण्डेय (7987851156) एवं डाॅ. चिराग साहू (7049239894) से सम्पर्क किया जा सकता है। डौण्डीलोहारा ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर - 7389686646 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. दीप्ति साहू (9098788719) एवं डाॅ. प्रीतिका साहू (7415182794) से सम्पर्क किया जा सकता है। बालोद ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर - 8820956141, 8602629151 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. आर.पी.दिल्लीवार (9589920742) एवं डाॅ. श्रद्धा नोन्हारे (9993647102) से सम्पर्क किया जा सकता है। गुरूर ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर - 9329002566 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. करूण बाम्बेश्वर (8225824646) से सम्पर्क किया जा सकता है। डौण्डी ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर - 7067812766 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ.के.के. सिंघा (9617693458) एवं डाॅ. अनुराग रस्तोगी (9893239659) से सम्पर्क किया जा सकता है।

बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि आगामी 25 अप्रैल तक जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के शतप्रतिशत व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। टीकाकरण के लिए शासन से प्राप्त लक्ष्य हासिल करें। श्री महोबे कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में वीडियो कंाफ्रेंसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों मेें अब तक हुए टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से कहा कि वे प्लानिंग कर शेष बचे शतप्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण कराएॅ। जिस ग्राम में ज्यादा व्यक्ति टीकाकरण के लिए शेष हैं, वहाॅ टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, स्वास्थ्य कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और टीकाकरण जरूरी है।
कलेक्टर ने कहा कि अन्य जिले या राज्य से आने वाले लोगों और प्रवासी श्रमिकों का रेल्वे स्टेशन तथा चेकपोस्ट में अनिवार्य रूप से कोरोना जाॅच किया जाए। प्रवासी श्रमिकों की पंचायतवार सूची संधारित किया जाए। बाहर से आने वाले श्रमिकों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाए। जाॅच उपरांत कोरोना संक्रमित पाए जाने पर नियमानुसार उन्हें होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में रखा जाए। कलेक्टर ने दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि जिन अस्पतालों में दवाईयों की जरूरत हो वहाॅ दवाईयाॅ उपलब्ध कराएॅ। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों को तत्काल दवाईयाॅ उपलब्ध कराएॅ, उनका प्रतिदिन माॅनीटरिंग हो। गरीबी रेखा श्रेणी के होम आइसोलेशन के मरीजों को निःशुल्क पल्स आॅक्सीमीटर उपलब्ध कराएॅ तथा स्वस्थ होने के उपरांत उनसे वापस लें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों के घर पल्स आॅक्सीमीटर तथा थर्मामीटर होना जरूरी है। मरीजों को समय पर दवाईयाॅ उपलब्ध हो। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का वाहन गाॅव-गाॅव में रूककर वहाॅ होम आइसोलेशन के मरीजों को मार्गदर्शन दें।
उन्होंने कोविड-19 अस्पताल तथा कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेेश्राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनपद पंचायतों के स्वान कक्ष में एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद थे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / गुरुवार को लॉकडाउन 02 के चौथे दिन बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल नवागढ़ शहर में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने निकले।। साथ में एडिशनल एसपी विमल बैस, डीएसपी आरके बर्मन एवं थाना प्रभारी नवागढ़ आरपी सिंह सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे. नगर में सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे एसपी पटेल ने कड़े निर्देश देते हुए ड्यूटी में तैनात जवानों से सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हुए अपने आपको सुरक्षित रखने कहा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच जिले में सुरक्षा को देखते हुए बल तैनात किए गए हैं इसके साथ ही समय-समय पर ड्यूटी पर तैनात जवानों को कोरोना जांच भी कराया जाना है। एसपी ने नगरवासियों से अपील करते कहा कि बेवजह घरों से किसी भी बहाने से न निकलें। एसपी ने कहा कि लॉकडाउन में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी में लगे कर्मियों द्वारा किसी प्रकार से झड़प न हो इसको लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, साथ ही थाना प्रभारियों को भी ड्यूटी को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
एसपी पटेल ने नवागढ़ मुख्य चौक के चेक पोस्ट एवं बस स्टैंड आदि का निरिक्षण करने के बाद देहात क्षेत्र में दौरे पर निकल गये. निरिक्षण के दौरान उनका ध्यान बिना मास्क पहन कर चलने वाले पर पड़ा, उन्होंने मास्क नहीं रहने के कारण फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी को जुर्माना करने का निर्देश दिया.
किराना दुकानदार पर अपराध दर्ज,
नवागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम धनगाँव में जायसवाल किराना स्टोर के संचालक को लॉकडाउन के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उसके खिलाफ धारा 269 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. किराना दूकानदार लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेचता पाया गया.वही नवागढ़ में बिना मास्क घूमते 04 लोगो से 2,000 रूपये जुर्माना वसूला गया.
अपर कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का निरिक्षण
बुधवार को अपर कलेक्टर बेमेतरा संजय दीवान नवागढ़ आईटीआई छात्रावास में बन रहे 100 बिस्तर कोविड अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे। जहां घंटे तक अस्पताल परिसर में हो रहे निर्माण कार्यो सहित बिल्डिंग के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान नवागढ़ एसडीएम दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार रेणुका रात्रे, नवागढ़ सीएमओ डीएल बर्मन, एसडीओ पीडब्लूडी यूके देवांगन सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा. उन्होंने मौजूद अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यो को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कोविड हॉस्पिटल में जेनरेटर, फिल्टर आरो लगाने व स्लोगन लिखवाये जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी दिया गया.
किराना व्यापारियों को होम डिलवरी के लिए दिशा निर्देश
नगर पंचायत नवागढ़ सीएमओ बर्मन ने नगर के किराना व्यापारियों की बुधवार को होम डिलीवरी के सम्बंध में दिशा निर्देश दिया. बर्मन ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार लॉकडाउन 02 में किराना व्यापरियों को सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक किराना समान की होम डिलीवरी छुट मिली है. इस दौरान आमजन आवश्यक राशन सामग्री दुकानकार से सम्पर्क कर सामान खरीद सकते है लेकिन दुकान खोलना प्रतिबंधित है. यह छुट केवल होम डिलीवरी के लिए है, जिसमे कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना आवश्यक है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ / दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ CCI के जांच के आदेश को रद्द करने की फेसबुक और व्हाट्सऐप की याचिकाओं को खारिज कर दिया है. दरअसल, व्हाट्सऐप और फेसबुक ने याचिका में सीसीआई के नई निजता नीति की जांच के लिए जारी आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर 14 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ CCI के जांच के आदेश को रद्द करने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि CCI ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि व्हाट्सऐप द्वारा यह एक तरह से बाजार में अपने दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करना है. इसी कारण CCI ने व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के आदेश दिए हैं. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का कहना था कि विज्ञापन के लिए अपने उपभोक्ताओं के डेटा को अधिक से अधिक इकट्ठा करना और उसका उपयोग करना पूरी तरह से गलत है. यह सीधे तौर अपने प्रभाव का दुरुपयोग है.
दूसरी तरफ इस मामले में व्हाट्सऐप के लिए पेश हुए हरीश साल्वे और फेसबुक के लिए पेश हुए मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा की व्हाट्सऐप की प्राइवेसी से जुड़ी नीति का मामला पहले से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में सीसीआई इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.
वहीं, CCI की ओर से एएसजी अमन लेखी ने कहा कि CCI इस मामले में कंपनी के प्रतिस्पर्धा के अलग-अलग पहलुओं पर गौर कर रहा है. प्रतिस्पर्धा से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई नहीं कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट जिस मामले पर सुनवाई कर रहा है वह निजता के अधिकार से जुड़ा हुआ है. ऐसे में अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद का सवाल ही पैदा नहीं होता.
एएसजी अमन लेखी ने कोर्ट को कहा कि इसलिए व्हाट्सऐप और फेसबुक की तरफ से हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका गलत अवधारणा से जुड़ी हुई है. डेटा इकट्ठा करने और उसे फेसबुक से शेयर करने का मामला प्रतिस्पर्धा रोधी है या नहीं यह जांच के बाद ही साफ हो सकता है.
दरअसल इसी साल जनवरी में CCI ने व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की खबरें आने के बाद इस पर गौर किया और फिर जांच के आदेश दिए थे.

नई दिल्ली / शौर्यपथ / 1 मई से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, इसके लिए गुरुवार को घोषणा की गई है कि 18 से अधिक आयु का हर शख्स अब कोरोनावैक्सीन के लिए 28 अप्रैल से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण के तहत 1 मई से 18 साल की उम्र से ऊपर के लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसके पहले बस 45 के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन की अनुमति थी.
इसके पहले कोविड वैक्सीन की कीमतों को लेकर एक नई घोषणा भी हो चुकी है. बुधवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने ऐलान किया है कि राज्यों को तीसरे चरण के लिए कोविशील्ड की डोज़ 400 रुपये में मुहैया कराई जाएगी जबकि निजी अस्पतालों को ये डोज़ 600 रुपये में मुहैया कराई जाएगी.
वैक्सीन निर्माता कंपनी ने बताया कि वो तीसरे चरण के लिए अपने कुल प्रोडक्शन का 50% हिस्सा राज्यों को प्रति डोज़ 400 रुपये की दर पर और निजी अस्पतालों को कोविशील्ड की प्रति डोज़ 600 रुपये की दर पर मुहैया कराएगा.
बता दें कि देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोविड के नए मामलों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है. गुरुवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 3,14,835 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 59 लाख पार कर 1,59,30,965 हो गई है. इसी अवधि में देशभर में 2,104 मरीज़ों की मौत हुई, और यह भी एक दिन में कोरोनावायरस से हुई अब तक की सबसे बड़ी तादाद है.

नई दिल्ली / शौर्यपथ / कलकत्ता हाईकोर्ट ने देश के दूसरे हिस्सों की तरह बंगाल में कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद आठ चरणों में चुनाव को लेकर चुनाव आय़ोग को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने आशंका जताई कि चुनावी रैलियां कोरोना की सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती हैं. कोर्ट ने कहा कि आयोग हाथ पर हाथ धरे बैठा है, जबकि उसके पास सारी शक्तियां हैं.चुनाव आयोग बंगाल में बाकी चरणों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की अपील को पहले ही ठुकरा चुका है.
कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग को अधिकार संपन्न किया गया है, लेकिन वह कोरोना काल में चुनाव को लेकर क्या कह रहा है. आयोग सिर्फ सर्कुलर जारी कर रही है और सब कुछ जनता पर छोड़ देता है. लेकिन आयोग को आदेश का अनुपालन कराने का अधिकार है. अदालत ने कहा कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन ने जो किया था, अब आयोग उसका 10 फीसदी भी नहीं कर रहा है.
गौरतलब है कि टीएन शेषन ने चुनाव आयोग की आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया था और 1990 के दशक में चुनाव सुधारों को लागू कराया था. राहुल गांधी ने भी कहा था, आज के वक्त के उलट, जब चुनाव आयोग निष्पक्ष था और साहस और बिना भय के काम करता था. टीएन शेषन उनमें से एक थे. उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं थीं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नवंबर 2019 ट्वीट कर यह प्रतिक्रिया दी थी.
कोलकाता हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब अधालत में दायर तीन य़ाचिकाओं में कहा गया है कि चुनाव आयोग के पास कोविड गाइडलाइन का पालन कराने का कोई अधिकार नहीं है और कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए. चुनाव आयोग बंगाल में बाकी चरणों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की अपील को पहले ही ठुकरा चुका है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक के चलते शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, 'कल कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय बैठको में हिस्‍सा लूंगा. इसके कारण पश्चिम बंगाल नहीं जा रहा हूं.'यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के लिए अपने पश्चिम बंगाल दौरे को रद्द किया है. उन्‍हें यहां रैलियों को संबोधित करना था.
ऐसे समय जब देश कोरोना की दूसरी लहर का समाना कर रहा है, पीएम व बीजेपी के अन्‍य नेताओं तथा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सभाओं में काफी भीड़ उमड़ रही है, इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई और उसकी उपलब्‍धता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भी दिल्‍ली में उच्‍चस्‍तरीय बैठक की.
गुरुवार की इस बैठक में अधिकारियों ने पीएम को पिछले कुछ सप्‍ताहों में ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी. पीएम ने इस दौरान ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन बढ़ाने, ऑक्‍सीजन आपूर्ति की गति में तेजी लाने और इनावेटिक तरीकों से हेल्‍थ फेसिलिटी को ऑक्‍सीजन सपोर्ट मुहैया कराने जैसे पहलुओं पर तत्‍परता से काम करने की जरूरत बताई.

खाना खजाना / शौर्यपथ / इंडियन किचन में कुछ कॉमन डिशेज हैं, जो लगभग सभी को पसंद आती हैं। जैसे, जीरा आलू की दीवानों को अलग-अलग स्टाइल में जीरा आलू खाना पसंद होता है। आज हम आपको एक डिफरेंट स्टाइल में जीरा आलू की रेसिपी बता रहे हैं-
सामग्री :
3 उबले आलू
आधा इंच छिला व कद्दूकस किया अदरक का टुकड़ा
एक बारीक कटी हरी मिर्च
2 छोटे चम्मच जीरा
आधी छोटी चम्मच पिसी हींग
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच लालमिर्च पाउडर
एक चम्मच धनिया पाउडर
एक चम्मच अमचूर पाउडर या एक चम्मच नींबू रस
बारीक कटी हरी धनिया
स्वादानुसार नमक
तेल

विधि :
उबले हुए आलू छीलकर काट लें। गैस पर एक फ्राई पैन में तेल गर्म करें और फिर उसमें जीरा डालकर भूनें। उसके बाद पिसी हींग, हरी मिर्च और अदरक को तेल में हल्का भून लें। अब इस तैयार मसाले में कटे आलू डालकर 1 मिनट तक चलाएं। इसके बाद सब्जी में हल्दी, लालमिर्च, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर या नींबू रस और नमक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। मध्यम आंच पर 5 मिनट तक मसालेदार आलू फ्राई होने दें। बीच-बीच में आलू चलाएं। जैसे ही ये ब्राउन होने लगें तो गैस बंद कर दें और गर्मागर्म पूरी, परांठे या रोटी के साथ परोसें।

खेल /शौर्यपथ /आईपीएल 2021 का 16 वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है। उसने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसे तीन मैचों में अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है। प्वॉइंट टेबल में आरसीबी दूसरे और राजस्थान सातवें नंबर पर है। आरसीबी आज का मैच जीतकर टॉप पर पहुंचना चाहेगी। वहीं संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की कोशिश होगी कि वो जीत दर्ज कर प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति सुधारे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आज के मुकाबले में आरसीबी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैनियल सैम्स कोरोना नेगेटिव होने के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं।आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में सिर्फ तीन ओवरसीज (विदेशी) खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। ऐसे में डैनियल सैम्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। देवदत्त पडीक्कल और विराट कोहली एक बार फिर टीम की तरफ से ओपनिंग करेंगे। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की भी टीम में जगह पक्की है। ये दोनों इस समय शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। युजवेंद्र चहल को स्पिनर के तौर पर जगह टीम मे जगह मिल सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आज राजस्थान प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव कर सकती है। मुस्ताफिजुर रहमान की जगह एंड्रयू टाई को शामिल किया जा सकता है। रियान पराग की जगह टीम में श्रेयस गोपाल को शामिल किया जा सकता है। सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा की जगह आरसीबी यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है। यशस्वी जायसवाल को तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने मौका नहीं दिया था। जोस बटलर एक बार फिर राजस्थान की तरफ से ओपनिंग कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज के तौर पर शिवम दूबे, डेविड मिलर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। क्रिस मौरिस की प्लेइंग इलेवन में जगह तय है। जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया को गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशस्वी जयस्वाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, एंड्रयू टाई।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)