August 05, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33951)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

रायपुर/ शौर्यपथ / नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के 166 नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति मद के अंतर्गत कुल 65 करोड़ 72 लाख 24 हजार 500 रुपए की पार्षद निधि आबंटित की है। विभाग द्वारा राज्य की 14 नगर निगमों को 21 करोड़ 96 लाख रुपए, 44 नगर पालिकाओं को 19 करोड़ 46 लाख 24 हजार 500 रुपए और 108 नगर पंचायतों को 24 करोड़ 30 लाख रुपए जारी किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चुंगी क्षतिपूर्ति मद के अंतर्गत पार्षद निधि की शेष 50 प्रतिशत राशि जारी की गई है।
  नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर, भिलाई और बिलासपुर नगर निगमों में प्रत्येक को दो करोड़ दस लाख रुपए की पार्षद निधि जारी की है। बिरगांव, धमतरी, रिसाली, भिलाई-चरोदा और चिरमिरी नगर निगमों में प्रत्येक को एक करोड़ 20 लाख रुपए तथा जगदलपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर नगर निगमों में प्रत्येक को एक करोड़ 44 लाख रुपए की पार्षद निधि जारी की गई है। विभाग द्वारा दुर्ग नगर निगम को एक करोड़ 80 लाख रुपए, राजनांदगांव को एक करोड़ 53 लाख रुपए तथा कोरबा नगर निगम को दो करोड़ एक लाख रुपए की पार्षद निधि आबंटित की गई है।
  चुंगी क्षतिपूर्ति मद में विभाग द्वारा तिल्दा-नेवरा, कोंडागांव, मुंगेली और मनेंद्रगढ़ नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 49 लाख 50 हजार रुपए, गोबरा नवापारा, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कांकेर और दीपका नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 47 लाख 25 हजार रुपए, गरियाबंद, बागबहरा, सरायपाली, अहिवारा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, तखतपुर, रतनपुर, कटघोरा, सारंगढ़, बलरामपुर और शिवपुर चर्चा नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 33 लाख 75 हजार रुपए आबंटित किए गए हैं। बालोद, जामुल, खैरागढ़, अकलतरा, जशपुर नगर, बैकुंठपुर और पंडरिया नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 45 लाख रुपए, कुनकुरी और डोंगरगढ़ नगर पालिकाओं को 54-54 लाख रुपए तथा बड़े बचेली, किरंदुल, सक्ती, खरसिया और सूरजपुर नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 40 लाख 50 हजार रुपए की पार्षद निधि जारी की गई है। विभाग द्वारा आरंग नगर पालिका को 38 लाख 25 हजार रुपए, भाटापारा को 69 लाख 75 हजार रुपए, महासमुंद को 67 लाख 50 हजार रुपए, दल्लीराजहरा और कवर्धा नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 60 लाख 75 हजार रुपए, जांजगीर नगर पालिका को 56 लाख 25 हजार रुपए और चांपा को 60 लाख 74 हजार 500 रुपए की पार्षद निधि आबंटित की गई है।    


  नगरीय प्रशासन विभाग ने राज्य की 108 नगर पंचायतों में प्रत्येक को 22 लाख 500 रुपए की पार्षद निधि जारी की है। इनमें अभनपुर, खरोरा, कुंरा, माना कैंप, लवन, कसडोल, पलारी, बिलाईगढ़, टुंडरा, सिमगा, भटगांव (सारंगढ़), छुरा, राजिम, फिंगेश्वर, कुरुद, भखारा, मगरलोड, नगरी, आमदी, पिथौरा, बसना, तुमगांव, धमधा, पाटन, उतई, गुरूर, गुंडरदेही, डौंडी, अर्जुंदा, चिखलाकसा, डौंडीलोहारा, परपोड़ी, देवकर, नवागढ़ (बेमेतरा), मारो, खम्हरिया, साजा, बेरला, गंडई, छुईखदान, अंबागढ़-चौकी, डोंगरगांव, छुरिया, पांडातरई, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, केशकाल, फरसगांव, बस्तर, अंतागढ़, पखांजूर, भानुप्रतापपुर, चारामा, नरहरपुर, गीदम, बारसुर, कोंटा, दोरनापाल, भैरमगढ़, भोपालपटनम, कोटा, बोदरी, बिल्हा, गौरेला, पेंड्रा, मल्हार, पथरिया, सरगांव, लोरमी, छुरीकला, पाली, नया बाराद्वार, बलौदा, खरौद, शिबरीनारायण, अड़भार, डभरा, जैजैपुर, सारागांव, नवागढ़, चंद्रपुर, राहौद, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, बरमकेला, सरिया, किरोड़ीमल नगर, लैलुंगा, पुसौर, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा, कुनकुरी, कुसमी, रामानुजगंज, राजपुर, वाड्रफनगर, लखनपुर, सीतापुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, भटगांव, जरही, विश्रामपुर, झगराखंड, खोंगापानी और नई लेदरी नगर पंचायत शामिल हैं।

 रायपुर / शौर्यपथ / खाद्य विभाग का सर्वर तीन दिवस बाधित रहेगा, किन्तु खाद्यान्न वितरण पोर्टल को छोड़कर विभागीय सर्वर ही बाधित रहेगा। विभागीय आनलाइन कार्रवाई राज्य डाटा सेंटर में स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें विभागीय डाटाबेस को स्थानांतरित करने की कार्यवाही 01 जुलाई से 03 जुलाई 2024 तक किया जाएगा। विभाग द्वारा एसीडी सर्वर में समय-समय पर ऑनलाईन जानकारी अपडेट की जाती है।
  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में समस्त विभागीय ऑनलाईन कार्यवाही (खाद्यान्न वितरण पोर्टल को छोड़कर) राज्य डाटा सेंटर में स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। एसडीसी सर्वर में समय-समय पर दर्ज की जा रही समस्याओं के निराकरण हेतु नवीन क्लाउड सर्वर एनआईसी के माध्यम से किया जाता है।

रायपुर / शौर्यपथ / बलौदाबाजार जिले में वर्तमान कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने पुलिस प्रशासन से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अपराधी को जिला बदर के आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर निवासी सतीश डागोर पिता मन्नूलाल डागोर को जिला बदर किया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3, 5 ख के तहत किया गया है। जिसमें 1 वर्ष की कालावधि के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, सक्ती, दुर्ग एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के आदेश दिए है।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने राज्य के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने राज्य के 17 महाविद्यालयों के लिए 79 करोड़ 19 लाख की राशि स्वीकृत की है। यह निर्णय शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, इससे राज्य के महाविद्यालयों में शिक्षा और अनुसंधान क्षमताओं में सुधार करने का अवसर मिलेगा। इस राशि का उपयोग शिक्षा सेवाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए किया जायेगा। राज्य के युवाओं को नवीनतम, उन्नत और विशेषज्ञता प्राप्त करने के भी अवसर मिलेंगे।
 वित्त मंत्री चौधरी के इस कदम से स्पष्ट है कि वे शिक्षा के माध्यम से राज्य के युवाओं के कैरियर में सुधार और प्रगति को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं। उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता, समानता और सुविधाओं के स्तर में सुधार करने का संकल्प लिया है, जो राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
  छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर, सरगुजा सहित मैदानी इलाकों के महाविद्यालयों के लिए राशि मंजूर की गई है। इसमें शासकीय महाविद्यालय समोदा (रायपुर), शासकीय महाविद्यालय मोपका-निपनिया (बलौदाबाजार-भाटापारा) शामिल है। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय पिरदा (महासमुंद), शासकीय महाविद्यालय ठेलकाडीह (राजनांदगांव), शासकीय महाविद्यालय बरमकेला (रायगढ़), शासकीय महाविद्यालय नगरदा (जांजगीर-चांपा), शासकीय महाविद्यालय सकरी (बिलासपुर), शासकीय महाविद्यालय सारागांव (जांजगीर-चांपा), शासकीय महाविद्यालय बासीन (बालोद) सहित अन्य महाविद्यालयों के लिए राशि स्वीकृत की गई शामिल है।

जगदलपुर / शौर्यपथ / भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत् सिटी कोतवाली जगदलपुर में बस्तर पुलिस के द्वारा नये आपराधिक कानून के तहत जिला में प्रथम एफआईआर सफलता पूर्वक लाॅच किया गया।
  मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। पूरे भारत में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 दिनांक 01 जुलाई 2024 से प्रभावशील है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदति पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में सिटी कोतवाली जगदलपुर में नये आपराधिक कानून के तहत प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जिला में प्रथम एफआईआर तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। ज्ञात हो कि प्रार्थिया रेशमा वर्मा नि0 अटल आवास कालीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शेरूखान निवासी अटल आवास द्वारा आटो को अपने घर में रखने की बात पर से शेरूखान ने प्रार्थिया को तुम बोलने वाली कौन होती हो कहते हुये अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच किया और गाली देते हुये दरवाजा को टंगिया से काटकर नुकसान पहुंचाया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत अप0क्र0-284/2024 धारा 296,351(2),324(2) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
  इसी प्रकार थाना में सूचना प्राप्त हुआ कि दंतेश्वरी मंदिर के सामने एक व्यक्ति आने जाने वालो को गाली गुप्तार कर रहा कि सूचना तस्दीक पर पेट्रोलिंग स्टाफ रवाना किया गया था। जहाॅ पर अनावेदक लक्की कश्यप के द्वारा वहाॅ पर उपस्थित लोगो को तुम लोग पुलिस को बुलाये हो क्या कर लोगे कहकर लोगो के साथ गाली गलौच रहा था। अनावेदक को पुलिस पार्टी के समझाने के बावजुद और उग्र होकर गवाहो के साथ गाली गलौच धक्का मुक्की कर मारपीट करने उतारू हो गया जिस पर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु अनावेदक लक्की कश्यप के खिलाफ नये आपराधिक कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत् धारा 170/126,135 का इस्तगांशा तैयार कर, माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


  प्रार्थी दिपेश कश्यप निवाासी पथरागुडा जगदलपुर के नाम से फिक्स डिपाॅजिट छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक जगदलपुर से जारी बैक खाता की मूलप्रति कही गुमने एवं खोजबीन दौरान नहीं मिलने की सूचना पर प्रार्थी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत् फैना0क्र0-469/2024 धारा 174 बीएनएसएस देकर संबंधित कार्यालय से द्वितीय प्रति प्राप्त करने सलाह दिया गया है।

जगदलपुर / शौर्यपथ / भारत में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पूरे भारत में 01 जुलाई 2024 से प्रभावशील है, जो भारतीय दण्ड संहिता 1860,दण्ड प्रकिया संहिता 1973 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह ले चुके है। नये भारतीय संहिता में नये अपराधो को शामिल किया गया है। जिसमें एफआईआर, जाॅच और सुनवाई के लिये अनिवार्य समय सीमा तय की गई है। जिस परिप्रेक्ष्य में सोमवार को थाना कोतवाली जगदलपुर परिसर में  विधायक  किरण देव, महापौर  सफिरा साहू,  रूपसिंह मंडावी,  श्रीनिवास मद्दी,  रामाश्रय ंिसह, कमिश्नर  श्याम धावड़े, आई.जी.पी.  पी0 सुंदरराज, कलेक्टर  विजय दयाराम के0, पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा, डीएफओ  उत्तम गुप्ता के उपस्थित में तीन नये आपराधिक कानून के बारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, स्कुली बच्चे, सुरक्षा बल, ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव,कोटवार को प्रस्तावित नये कानून की जानकारी जिसमें जीरो एफआईआर,ई-एफआईआर एवं प्रारंभिक जाॅच संबंधी एवं महिला व बालक संबंधी नवीन कानून, विलोपित अपराध,अपराधो में न्यूतम दण्ड बढ़ोतरी एवं सायबर फ्राॅड के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दिया गया साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनो को तीन नये आपराधिक कानून के प्रभावशील क्रियान्वयन के लिये बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुये इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के जे एल एन अस्पताल के बर्न यूनिट की टीम ने एक 4 साल के बच्चे को बचाकर एक और उपलब्धि प्राप्त की है। 24 मार्च 2024 को झारखण्ड के जमशेदपुर के 4 साल के बच्चे के साथ एक दर्दनाक घटना घटित हुई। जिसमें गर्म तेल से उस बच्चे का चेस्ट बुरी तरह से जल गया। जिसके बाद तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहाँ ढाई महीने तक चले लंबे इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति में कोई सुधार दिखाई ना देने पर माता-पिता हताश हो चुके थे। इन मुश्किल घडिय़ों में लगभग 3 महीने बाद, भिलाई के सेक्टर 9 स्थित पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र में कार्यरत उनके एक रिश्तेदार ने सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट के बारे में उन्हें अवगत कराया और बताया कि यहां बर्निंग सम्बन्धी पीडि़तों का बेहतर इलाज होता है और इस अस्पताल की बर्न यूनिट बेस्ट है।

  
जानकारी मिलते ही माता-पिता अपने पीडि़त बच्चे को लेकर 16 जून 2024 को सेक्टर 9 जेएलएन अस्पताल पहुंचे और बच्चे को भर्ती कराया। जहाँ तत्काल प्रभाव से उस बच्चे का इलाज शुरू किया गया। सभी आवश्यक जाँच के बाद 22 जून 2024 को किया गया ऑपरेशन पूर्णता सफल हुआ। डॉ उदय और उनकी टीम ने बच्चे की जले हुए स्थान की स्किन पर बच्चे की ही स्किन से ग्राफ्टिंग की जो कि सफल रही। जेएलएन अस्पताल में इलाज के बाद अब सभी तकलीफों से मरीज और उसके परिवार को निजात मिल गई है। बच्चे को 26 जून 2024 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है डॉ विनीता द्विवेदी कुशल मार्गदर्शन में एनेस्थीसिया की टीम ने मरीज बच्चे को जनरल एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन करने में मदद की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें डॉ प्रमोद बिनायके ने इलाज के दौरान डेली राउंड के समय बच्चे का सतत निरिक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर द्वारा बच्चे को खिलौने भेंट किया गया।

जगदलपुर से नरेश देवांगन की ख़ास रिपोर्ट
   जगदलपुर/ शौर्यपथ / ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम नगरनार के ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। साथ ही यहाँ पर संचालित मेडिकल दुकानों में फारमासिस्ट नहीं बैठते हैं। गौरतलब है कि मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से। सभी बीमारियों का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं।  मरीज की हालत बिगड़ती है तो उससे आनन फानन में जिला अस्पताल महारानी या फिर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाता हैं।
   जबकि यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की जानकारी में भी है। फिर भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। समय समय पे जाँच के नाम पे प्रति वर्ष खाना पूर्ति विभाग के द्वारा कर दिया जाता हैं। लेकिन विभाग अवैध तरीके से लोगो का इलाज, बिना फार्मासिस्ट के संचालित मेडिकल दूकान पर कार्यवाही नहीं कर रही हैं । क्या किसी अनहोनी या शिकायत का इंतजार किया जाता हैं अधिकारी के द्वारा? जब कही अनहोनी या शिकायत की जाये तब कार्यवाही के नाम पे खाना पूर्ति विभाग के द्वारा कर दिया जाता हैं?
   ताज़ा मामला जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम नगरनार के बीच  बस्ती का हैं जहा झोलाछाप डॉक्टर चंद्रप्रकाश रजक द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन कर नर्सिंग होम एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए, बिना रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के, एलोपैथिक प्रैक्टिस कर रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले में शिवम मेडिकल में इलाज कर रहे श्री रजक से पूछा गया तो उनके द्वारा कुछ भी कहने से साफ मना किया गया।

    
फार्मासिस्ट जय श्री तिवारी हैं, उनका घर धमतरी में हैं,घर गए हुए हैं ....
 शासन के नियमानुसार किसी भी मेडिकल शॉप में बिना फार्मिस्ट की उपस्थिति के दवाई का विक्रय नहीं किया जा सकता किन्तु ऐसे अनेक उदहारण सामने है जिनमे फार्मिस्ट के नाम का उपयोग कर मेडिकल दूकान संचालित है और अकुशल लोगो द्वारा मरीज कि जान से खिलवाड़ करते हुए दवाइयों का विक्रय किया जा रहा है . ऐसे ही मामले में ग्राम नगरनार के शिवम मेडिकल में बैठे सावित्री रजक से जानकारी चाही गई तो उनका कहना हैं की मै मेडिकल(शॉप) की इंचार्ज मै हु फार्मासिस्ट जय श्री तिवारी हैं, उनका घर धमतरी में हैं,घर गए हुए हैं। बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल खोल सकते हैं या नहीं मुझे नहीं पता। लोग हमारे पास विश्वास ओर भरोसे से आते हैं जो मेडिसिन हम लोग देते हैं उससे ठीक हो जाते हैं। लेकिन मुझे मालूम हैं, इलाज कराना हमारा काम नहीं हैं। इतना ही नहीं महिला ने कहा की सरकार मेरे परिवार की जिम्मेदारी ले ले, तो मै मेडिकल बंद कर दूंगी।


   वही इलाज करा रहे ग्रामीणों का कहना था की डॉक्टर साहब काफ़ी समय से लोगो का इलाज कर रहे हैं उनके द्वारा छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गो का इलाज किया जाता हैं। इंजेक्शन व दवाई भी  दिया जाता हैं। अब इसमें सोचने वाली बात हैं की जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की स्थिति यें हैं तो अंदरूनी क्षेत्र की क्या हालत होंगे? क्या स्वास्थ्य विभाग व ड्रग विभाग का अमला चैन की नींद so रहा है या फिर उनकी भी इस तरह के अवैधानिक कृत्य में मौन सहमती है ? या किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है? क्यों नियम के विरुद्ध काम करने वाले को किसी बात का डर नहीं हैं? कही ऐसा तो नहीं की अधिकारीयों का संरक्षण मिल रहा हो? यें तो जाँच का विषय हैं की झोला छाप डॉक्टर किस अधिकार से लोगो का इलाज कर रहे हैं व बिना फार्मा सिस्ट के मेडिकल दुकान कैसे संचालित की जा रही हैं ?
  इस मामले पे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री दरियों का कहना हैं इस मामले पे तत्काल टीम गठित कर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि विभाग कब जाँच टीम गठित करता है और कब ऐसे अवैधानिक कार्य करने वालो के ऊपर नियमानुसार निष्पक्ष जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होती है ?

रायपुर /शौर्यपथ / खाघ मंत्री श्री दयालदास बघेल को जन्म दिवस के अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने श्री बघेल  के निवास पहुंचकर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी  और उनके स्वस्थ, सुदीर्घायु जीवन की कामना की । खाघ मंत्री श्री बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में  जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

कटगी में चार और सलोनी में पाँच गुना लक्ष्य से अधिक सालाना प्रसव,सभी प्रसव सामान्य
रायपुर  /शौर्युपथ /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इससे संस्थागत प्रसव को काफी बढ़ावा मिल रहा है। बलौदाबाजार जिले में कसडोल विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी तथा पलारी विकासखंड के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलोनी संस्थागत प्रसव में जिले भर में अव्वल रहा है। पिछले अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक कटगी ने 120 वार्षिक लक्ष्य की तुलना में 488 प्रसव कराएं हैं वहीं सलोनी में 36 प्रसव सालाना के लक्ष्य की तुलना में एक वर्ष में 178 प्रसव हुए हैं। यह सभी प्रसव सामान्य हैं। संस्थागत प्रसव के नियम अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 10 प्रसव एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को 3 प्रसव औसतन प्रतिमाह करना होता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी के लिए संस्थागत प्रसव सरकार की प्राथमिकता है। शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गर्भ धारण करने से लेकर प्रसव के पश्चात की सभी सेवाएं महिला को दी जाती हैं। इसमें प्रसव के बाद घर तक छोड़ने हेतु परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में जननी सुरक्षा योजना के जरिये 14 सौ की राशि दी जाती है,आवश्यक दवाई और जाँच भी फ्री रहती है। डॉ शशि जायसवाल नोडल अधिकारी मातृ स्वास्थ्य के अनुसार संस्थागत प्रसव कई प्रकार के संक्रमण जोखिम से बचाता है। कुशल स्टाफ की देखरेख में हुए प्रसव से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं।
कसडोल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर अजगल्ले ने बताया की कटगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 20 किलोमीटर के दायरे के गांव के लोग प्रसव के लिए आते हैं इसके साथ-साथ सीमावर्ती जिले बिलासपुर,जांजगीर, सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के लोग भी सुविधा को देखकर इधर आते हैं। कटगी तो राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर चुका है। पलारी बीएमओ डॉ बी एस ध्रुव के अनुसार सलोनी केंद्र में 5 ग्राम हैं जबकि प्रसव के लिए आस-पास के धाराशिव,कैलाश गढ़ अमेठी से भी लोग आते हैं।


कटगी अस्पताल में अपनी पत्नी का प्रसव करवा चुके कलमीडीह के विशाल पैकरा ने प्राप्त सुविधा से प्रसन्नता व्यक्त की। कटगी में ग्रामीण चिकित्सा सहायक रवि सेन,नर्सिंग स्टाफ में सुषमा दुबे,अन्नपूर्णा साहू,केवरा सिन्हा, प्रमिला साहू ,हेमलता देवांगन जबकि सलोनी में सी एच ओ प्रियंका वर्मा सहित आर एच ओ निर्मला साहू तथा मनमोहन आर्यन अपनी सेवा दे रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने बताया की जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा कार्य क्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में ये कुछ ऐसे कार्यक्रम हैं जो गर्भवती,शिशुवती माताओं हेतु चलाये जा रहे हैं। लोगों को शासन की इन योजनाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए। जिले के करहीबाज़ार, कडार, ताराशिव,कुम्हारी,डमरू,खपरी(एस),धनेली,सूढ़ेला,सिंगारपुर ये कुछ अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं जहां सौ से अधिक प्रसव हुए हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)