
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
नवागढ़ / शौर्यपथ / विगत लोकसभा के चुनाव में सीआरपीएफ के सैनिक सुरक्षा और शांति पूर्ण मतदान के लिए नवागढ़ आए थे। जिनकी निगरानी में लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इन सैनिकों का बुधवार को गुरुकुल विद्यालय में सम्मान किया गया।
जिसमें शरद चंद्र मिश्रा के साथ यूनिट के 24 जवान अपनी सैनिक वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय परिवार द्वारा उनकी आरती उतारी एवं पुष्प वर्षा की गई। सभी सैनिकों को अपने बीच पाकर बहुत गर्व महसूस कर रहे थे।
मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु के द्वारा बताई गई प्रत्येक बात हमेशा याद रहती है और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते हमें जीवन में सफल बनाते हैं। प्रत्येक गुरु प्रत्येक छात्र को अच्छा जीवन जीने की शिक्षा देते हैं। हम अपने जीवन में जो भी नाम कमाते हैं वह सब गुरु की शिक्षा से ही संभव है। गुरु के आशीर्वाद के बिना जीवन में कोई भी अच्छा काम नहीं हो सकता, इसलिए हमें सदैव गुरुओं का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है इस रूप में हमारे जीवन में कई गुरु मिलते हैं जो हमारे जीवन को दशा और दिशा प्रदान करते हैं उन्होंने विद्यालय परिवार और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए।
कार्यक्रम में उड़ान एकेडमी नवागढ़ के पुलिस व सेना भर्ती की तैयारी के लिए पुलिसकर्मी हीरालाल साहू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, ऐसे लगभग 50 प्रशिक्षणार्थी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने अनुभव सुनाए। उनका जोश और जज्बा या साबित कर रहा था कि इनके बीच से भी देश की सेवा के लिए जवान और पुलिस चयनित होंगे।
अंत मे विद्यालय के संचालक राजेश धर दीवान ने सभी सैनिकों को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मेघा दीवान, योगेंद्र राजपूत, शिवा सिन्हा,हीरु साहू ,लक्ष्मी नारायण सिंह, मनीष साहू, ओमप्रकाश साहू, ललित साहू, योगेश साहू, देवचरण साहू, मिठ्ठू साहू आदि उपस्थित रहे।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मिडिया प्रभारी व प्रवक्ता राजेश बिस्सा ने भाजपा द्वारा हिंदु मुस्लिम जनसंख्या के अनुपातिक प्रतिशत को लेकर जिस तरह देश में हिंदुओं के मन में डर व नफरत का माहोल पैदा किया जा रहा है वह निंदनीय है। केंद्र सरकार को लोगों के मध्य घूम रहे हिंदु मुस्लिम जनसंख्या के फर्जी आंकड़ों पर वस्तुस्थिति स्पष्ट कर समाज में फैलाये जा रहे नफरती माहौल को रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिये
बिस्सा ने कहा कि आज आजादी के 77 साल बाद देश की जनसंख्या लगभग 150 करोड है जिसमें से अनुमानित 125 करोड हिंदू व अन्य व 25 करोड मुसलमान है । इस तरह हिंदू 100 करोड ज्यादा है । एक सामान्य सा आंकलन करें तो हिंदुओं व अन्य की जनसंख्या जो आजादी के समय मुस्लिमों से सिर्फ 20 करोड से ज्यादा थी वो आज बढ़कर अब 100 करोड ज्यादा हो गई है । जबकि प्रचारित किया जा रहा है कि हिंदुओं की संख्या कम हो रही है।
देश का प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार सहित 8 राज्यों में भाजपा की सरकार है। इसी तरह 9 प्रदेशों में सहयोगियों के साथ भाजपा की सरकार है। उसके बाद भी हिंदुओं में डर का माहौल पैदा करना दुःखद है। काम के आधार पर जन मानस को अपने तरफ आकर्षित करने में असफल भाजपा का यह एजेण्डा शर्मनाक है । आम जन मानस यह समझने लगी है कि नफरत से भरे अपने को हिंदूवादी कहने वाले नेताओं के चक्कर में तो जीवन डरते - डरते ही निकल जायेगा।
बिस्सा ने कहा की एक वर्ग विशेष के प्रति नफरत का वातावरण बनाने के लिये “हिंदू तुम ऐसे - तुम वैसे" वाट्सअप पर एजेण्डा चलाने के बजाय जनता के जीवन से जुडी बातों का उल्लेख करना चाहिए कि बेरोजगारी कैसे कम होगी, महंगाई पर रोक कब लगेगी, आर्थिक समस्याओं का निराकरण आदि कैसे होगा।
बिस्सा ने कहा की पिछले दस साल से तो सिर्फ हिंदू - मुस्लिम और डरते रहो का संदेश देते आ रहे भाजपा नेताओं की नियत को अब जनता समझ चुकी है। अब नफरत का एजेण्डा काम आने वाला नहीं है। आम नागरिकों भी अब इनके नफरती एजेण्डे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया रखनी चाहिये वरना ये देश की शांति व्यवस्था ही नष्ट कर देंगे।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार आज चातरखार महाविद्यालय परिसर में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन अनुसार स्ट्रॉग रूम में रखे गए इव्हीएम मशीनों एवं सामाग्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। परिसर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के साथ ही पूरे परिसर की निगरानी के लिये पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सुरक्षा बल द्वारा हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल ने बताया कि सभी अभ्यर्थी तीन शिफ्ट में एक-एक व्यक्ति को निगरानी हेतु प्राधिकृत कर सकते हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव ने बताया कि प्रांगण में किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थों का सेवन करना और नशीली पदार्थ लेकर आना प्रतिबंधित है। गाड़ी पार्किंग एरिया में रहेंगे। स्ट्रॉग रूम एवं भवन में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज को लाईव देखने के लिए बाहर में टेंट लगाकर छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं को सीसीटीवी का अवलोकन भी कराया गया।
मुंगेली / शौर्यपथ / बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मुंगेली जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 07 मई को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में तेज धूप व बारिश के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं आई। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 66.72 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, तो वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में अंतिम मतदान प्रतिशत रिपोर्ट के मुताबिक 67.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिले में मतदान 07 मई को सबेरे 07 बजे प्रारंभ हुई। सबेरे 09 बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। तो वहीं 11 बजे तक 29.27 प्रतिशत, दोपहर 01 बजे तक 46.07 प्रतिशत और दोपहर 03 बजे तक 57.67 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिले में दोपहर 03 बजे के बाद तेज आंधी-तूफान एवं बारिश होना शुरू हो गया। इसके बाद भी मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दिए। बारिश के दौरान लोग छाता लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे शाम 05 बजे तक 64.15 लोगों ने मतदान करके लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
*स्वीप कार्यक्रम का हुआ असर, लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा*
जिला प्रशासन द्वारा इस बार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने लगातार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। स्वीप कार्यक्रम से लोग न केवल संविधान में प्रदत्त मतदान का अधिकार और महत्व को समझे, बल्कि उसका उपयोग करने के लिए भी प्रेरित हुए। तेज धूप और बारिश में भी लोगों के कदम नहीं रुके और मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए पलायन किए मतदाताओं को वीडियो कॉल, वाइस कॉल के माध्यम से मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। जिससे प्रेरित होकर 08 हजार से अधिक पलायन किए मतदाता वापस अपने गृह ग्राम पहुंचे और उत्साहपूर्वक मतदान किया। लोकसभा निर्वाचन में युवा, महिलाएं, थर्ड जेंडर, दिव्यांगजन और वरिष्ठजन सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही दिव्यांग रथ के माध्यम से मतदान केन्द्र जाने में अक्षम दिव्यांगजनों को सहायता पहुंचाई गई। स्काउट-गाईड, एनएसएस के छात्र-छात्राओं, क्यू मैनेजर और मतदाता संगवारियों ने गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों का सहयोग किया।
*मतदान केन्द्र जमकुही में सबसे अधिक 89 प्रतिशत मतदान*
जिले में मैदानी क्षेत्रों के मतदाताओं के साथ वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो, सबसे अधिक मुंगेली विधानसभा के मतदान केंद्र जमकुही का रहा। जहां 89 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद दूसरे नंबर में विधानसभा बिल्हा के मतदान केंद्र चंद्रगढ़ी का रहा, जहां 84 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं विधानसभा लोरमी के सुदूर वनांचल के लोग भी मतदान करने में पीछे नहीं है। तीसरा नम्बर मतदान केंद्र दानवखार का रहा, जहां 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बने और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
*67.09 प्रतिशत लोगों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी*
लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले से 67.09 प्रतिशत लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। अंतिम मतदान प्रतिशत रिपोर्ट के मुताबिक 67.09 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 67.06 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.49 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा (01-118) में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 की बात की जाए, तो मतदान प्रतिशत 66.72 रहा, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 66.04 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.02 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा (01-118) में 68.23 प्रतिशत मतदान हुआ। इस लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में गर्मी को ध्यान रखते हुए टेंट एवं पेयजल, पंखा सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले में निष्पक्ष, सुगम एवं निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न हुआ।
11 लोकसभा सीटों की 48 विधानसभाओं में 121 सभा कर उप मुख्यमंत्री साव ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
66 दिनों में गांव और शहरों में किए 121 से अधिक आमसभाएं, साथ ही कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं
छोटी - छोटी बैठकें कर देशहित में मतदान करने किया प्रोत्साहित, प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का दिया जवाब
रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने देश में तीसरी बार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर प्रचार कर भाजपा के लिए मांगा समर्थन। श्री साव ने 20 मार्च से 5 मई तक यानी 66 दिनों तक लोकसभा क्षेत्रों का सघन दौरा किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों व शहरों में जनसंपर्क और आमसभा कर भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें। साव ने लोगों से कहा कि, मोदी जी का हाथ मजबूत करने, गरीब मां के बेटे को प्रधानमंत्री बनाने भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद दें। श्री साव ने 48 विधानसभा के कोने कोने में चुनावी सभाएं की। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 11 सभाएं की। वहीं 66 दिनों में 121 से अधिक आमसभाएं, स्थानीय बैठकें, जनसंपर्क व प्रेस कांफ्रेंस करते रहे। महासमुंद, बिलासपुर लोकसभाओं में मध्य रात्रि तक चुनाव प्रचार करते रहे उपमुख्यमंत्री साव। बता दें कि, उपमुख्यमंत्री ने 11 सीटों पर अधिकतर दौरा कार से तय किया।
मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री भी लगातार जनसंपर्क और सभाएं कर रहे हैं, प्रचार से भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनता दिख रहा है, वोट देने के लिए लोग तपती दोपहर में भी मतदान केंद्रों तक पहुंचे। डिप्टी सीएम साव ने चुनाव प्रचार के इतर रायपुर निवास में सुबह लोगों की समस्याएं सुनीं।
लोरमी में जेपी नड्डा की हुई ऐतिहासिक सभा
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के विधानसभा क्षेत्र लोरमी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की ऐतिहासिक जनसभा हुई। सभा से पहले सुबह जमकर बारिश हुई, इससे कार्यक्रम रद्द होने की आशंका जताई जा रही थी। कार्यकर्ताओं के हौसलों के चलते कम समय में दोबारा तैयारियां पूरी की गई और मंच पर क्षेत्र वासियों की भारी भीड़ उमड़ी, इसे देखकर जेपी नड्डा जी खुश हुए और रैली की जमकर प्रशंसा की।