
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत से चुनावी रण में जा चुके हैं :आकाश शर्मा
दुर्ग / शौर्यपथ / किसी भी चुनाव को जीतने के लिए युवाओं की भागीदारी निर्णायक और महत्वपूर्ण होती है. युवाओं को अपने पक्ष में सभी पार्टियों द्वारा युवाओं की बैठक ली जा रही है. इसी क्रम में आज राजीव भवन दुर्ग में दुर्ग लोकसभा स्तरीय युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा और दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू उपस्थित थे. इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं को पूरी ऊर्जा से चुनाव में भिड़ जाने की बात कही और चुनावी जीत का मंत्र दिया.
बैठक में लगभग &00 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और लोकसभा चुनाव हेतु अपनी बाते और सुझाव रखा. इस लोकसभा स्तरीय में दुर्ग शहर युवा कांग्रेस, दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस, भिलाई जिला युवा कांग्रेस और बेमेतरा जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
बैठक में राजेंद्र साहू ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के हर छोटे कार्यकर्ता का चुनाव है और हर कार्यकर्ता दुर्ग लोकसभा का प्रत्याशी है इसलिए हम सबको मिलकर यह चुनाव लडऩा है और जितना है, अपने संबोधन के दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने युवाओं से कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो को हर घर तक पहुंचाए. साहू ने भाजपा के 10 साल के कुशासन नीतियों को बताते हुए कहा कि देश की जनता अब भाजपा से त्रस्त आ चुकी है.
वही बैठक में सैंकड़ों युवा कांग्रेसी को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने वरिष्ठ नेताओं को बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत से चुनावी रण में जा चुके हैं. दुर्ग लोकसभा निश्चित ही कांग्रेस पार्टी जितने जा रही है.
बैठक में जिला अध्यक्ष गया पटेल आर एन वर्मा निर्मल कोसरे धीरज बाकलीवाल अनूप वर्मा सन्नी साहू जयंत देशमुख आयुष शर्मा संदीप वोरा ,संजय धनकर विभोर दुर्गाकर पलाश लीमेश राजा चौबे गौरव उमरे चिराग शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद अजय मिश्रा राजकुमार पाली सुशील भारद्वाज आनंद कपूर ताम्रकार शिव वैष्णव त्रिशरण डोंगरे राहुल शर्मा गिरधर शर्मा एवं अनेक युवा उपस्थित हुए..
बस्तर में पीएम मोदी की चुनावी सभा , महेश कश्यप के लिए माँगा जनता से आशीर्वाद
आज पूरा देश उसी विश्वास के साथ कह रहा है- 'फिर एक बार, मोदी सरकारÓ! : पीएम मोदी
कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर अभिषेक निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया : पीएम मोदी
"मैं आराम करने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए पैदा हुआ हूं :पीएम मोदी
बस्तर / शौर्यपथ / लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है . प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट में मतदान होना है .जगदलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को चुनावी जंग में उतारा है . भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान में, पीएम मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए, पीएम ने कहा, ""आज, मैं यहां न केवल अपने 10 साल के काम का लेखा-जोखा देने आया हूं, बल्कि आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए भी आया हूं। आपने यहां न केवल भाजपा की सरकार बनाई बल्कि 'विकसित भारतÓ की नींव भी मजबूत की। आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, आज पूरा देश उसी विश्वास के साथ कह रहा है- 'फिर एक बार, मोदी सरकारÓ!
उन्होंने कहा, "हमने 11,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले हैं, जहां दवाएं 80 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध कराई जाती हैं। इससे गरीबों को ?30,000 करोड़ खर्च करने से बचाया गया है। इसलिए आज देश का गरीब कह रहा है- 'खर्चे काम करायें, बचत बढ़ायें बार-बार- फिर एक बार, मोदी सरकारÓÓ।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने दोहराया, 'जब मोदी ने भ्रष्टाचारियों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की, तब से ये मोदी से दुश्मनी में हैं. अब वे गुस्से में आकर लाठी-डंडों से मोदी का सिर तोडऩे की धमकी दे रहे हैं. मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा करके चलता है.मोदी उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है।Ó
"जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं, तो कुछ लोग परेशान हैं और अपना होश खो रहे हैं। मोदी का मंत्र है 'भ्रष्टाचार हटाओÓ. वे कहते हैं 'भ्रष्टाचारी बचाओÓ. चाहे मोदी को कितनी भी धमकियां मिलें, भ्रष्ट व्यक्तियों को जेल जाना ही होगा - यह मोदी की गारंटी है,ÓÓ उन्होंने कहा।
बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आजादी के बाद कांग्रेस को लगा कि उसके पास देश को लूटने का लाइसेंस है, लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस का लूट लाइसेंस रद्द कर दिया और मोदी इसे रद्द करने में सफल रहे.Ó क्योंकि आपने मोदी को लाइसेंस दे दिया। अब उनकी दुकान बंद हो गई है, वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? तो ये मेरे करोड़ों देशवासी, मेरी माताएं-बहनें, आज मेरी रक्षा कवच बन गए हैं।
पीएम मोदी ने घोषणा की कि राम नवमी नजदीक आ रही है और इस बार, अयोध्या हमारे सपने के साकार होने का गवाह बनेगी - हमारे राम लला के लिए तंबू के बजाय एक भव्य मंदिर। हालाँकि, कांग्रेस और ढ्ढहृष्ठढ्ढ गठबंधन ने मंदिर निर्माण पर असंतोष व्यक्त किया है। इसके अलावा, पीएम मोदी ने टिप्पणी की कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर अभिषेक निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, जिससे पार्टी के भीतर आलोचकों को निष्कासित कर दिया गया। यह तुष्टिकरण के लिए सीमाएं लांघने की कांग्रेस की इच्छा को रेखांकित करता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है।
आदिवासी समाज पर जोर देना हमेशा भाजपा के लिए प्राथमिकता रही है, पीएम मोदी ने कहा, "वही आदिवासी समुदाय जिसका कांग्रेस ने ऐतिहासिक रूप से मजाक उड़ाया है, अब अपनी एक बेटी को देश के राष्ट्रपति के रूप में देखता है। यह भाजपा ही थी जिसने छत्तीसगढ़ का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री नियुक्त किया था। भाजपा ने आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय और बजट स्थापित किए हैं।
"पिछले 10 वर्षों में, आदिवासी कल्याण का बजट पांच गुना बढ़ गया है। कांग्रेस सरकार के दौरान, देश भर में बमुश्किल कुछ ही एकलव्य आवासीय विद्यालय थे। आज अकेले छत्तीसगढ़ में ऐसे 70 से अधिक स्कूल हैं। जबकि कांग्रेस सरकार केवल 8-10 वन उपजों के लिए एमएसपी प्रदान करती थी, अब यह संख्या लगभग 100 तक पहुंच गई है, "उन्होंने कहा। पीएम मोदी ने कहा कि हर आदिवासी परिवार के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करना उनकी गारंटी है।
अपने समापन भाषण में पीएम मोदी ने कहा, "मैं आराम करने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए पैदा हुआ हूं। मेरा लक्ष्य देश का विकास करना और हर परिवार को समृद्ध बनाना है। कमल के निशान के लिए डाला गया हर वोट मोदी की शक्ति को मजबूत करेगा।" पीएम ने जोर देकर कहा, "इसलिए, 19 अप्रैल को बस्तर में, महेश कश्यप जी को आशीर्वाद देना सुनिश्चित करें। 26 अप्रैल को कांकेर में, सुनिश्चित करें कि भोजराज जी अधिकतम वोटों से विजयी हों।"
केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबों को मिलेगा उनका आवास
रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार से पूछा 18 लाख गरीब परिवारों का प्रधानमंत्री आवास कहां है? मोदी सरकार ने 18 लाख आवास को अभी तक स्वीकृत क्यों नहीं किया? भाजपा ने प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने के नाम से धोखा दिया है. विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने गरीबों को भड़काने के लिए उनको 18 लाख आवास देने का सपना दिखाया था, जो अब सरासर झूठा निकला है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने 5 महीना होने जा रहा है लेकिन 18 लाख दूर की बात है मोदी सरकार ने 18 लोगों के लिए भी आवास स्वीकृत नहीं किया है. और उल्टा साय सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान स्वीकृत आवास जिसकी पहले किस्त का भुगतान हो चुका था उनकी दूसरी किस्त की राशि को भी दूसरे मदों पर खर्च कर दिया. गरीबों के निर्माणाधीन मकान को रोकने का काम किया है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों के खुद के मकान का सपना पूरा होगा. मनमोहन सरकार के दौरान 10 साल में देशभर में 4 करोड़ 5 लाख से अधिक आवास गरीबों को दिया गया था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों में 10 लाख से अधिक आवास बनाकर गरीब परिवार के खुद के घर के सपना को पूरा किया था और शेष 8 लाख से अधिक आवास के लिए 3200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का बजट में स्वीकृत किया था. उक्त राशि को भी साय सरकार कहीं और खर्च कर दिया है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब धोखा ठगी और जुमला होता है. बीते 10 वर्ष में देश की जनता और 4 महीने से प्रदेश की जनता उस ठगी के शिकार हुई है. जनता अब भाजपा नेताओं के चाल चरित्र चेहरा को समझ चुकी है उनके कथनी और करनी को जान चुकी है. अब कांग्रेस की गारंटी पर जनता भरोसा कर रही है.
महासमुंद / शौर्यपथ / प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीट के रुपमे महासमुंद लोकसभा सीट की गिनती होती है इस लोकसभा से कई पूर्व मुख्यमंत्रियों ने चुनावी जंग मुतर कर हार और जीत का स्वाद लिया है . शुल्क बंधुओ का प्रदेश की राजनितिक में गहरी छाप थी २००४ के बाद इस सीट पर अजीत जोगी के चुनावी जंग में उतरने और एक जीत एक हार के बाद गत लोकसभा में भाजपा का कब्ज़ा रहा . वर्तमान में इस चुनाव में कांग्रेस ने अपने सबसे ज्यादा अनुभवी नेता प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है वही भाजपा ने पूर्व विधायक , संसदीय सचिव , जिला पंचायत सदस्य का अनुभव रखने वाली श्रीमती रूप कुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है .
महासमुंद लोकसभा सीट कई सियासी समीकरणों के बीच दिग्गजों की हार का साक्षी रहा है । पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है । 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार मोतीलाल साहू के हार के बाद से यह सीट भाजपा के पाले में है, खास बात में ये है कि राज्य बनने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल भाजपा के उम्मीदवार थे उनके सामने कांग्रेस ने अजीत जोगी को चुनावमें उतारा । दुर्घटना में घायल हो जाने के बावजूद जोगी जीते । इसके बाद से यह सीट भाजपा जीतरही है । कांग्रेस ने 2014 में फिर से एक बार भाजपा के चन्दूलाल साहू के सामने अजीत जोगी को चुनाव में उतारा इस चुनाव में 11 चन्दूलाल को उतारने की रणनीति भी कांग्रे को जीत नही दिला सकी इस बार रणनीति भी कांग्रेस को जीत नही दिला सकी । इस बार मुकाबला भाजपा के रूप कुमारी चौधरी और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीच है ।
ओ.बी.सी. विरूद्ध ओ.बी.सी.
लोकसभा महामसुंद क्षेत्र के लिए भाजपा व कांग्रेस से नामांकन दाखिले का कार्य हो चुका है । भाजपा ने इस बार ओ.बी.सी. वर्ग के महिला बसना क्षेत्र से रूप कुमारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू को अपना प्रत्याशी बनाकर भाजपा की चुनौती को स्वीकार किया है ।
प्रत्याशी तय होते ही दोनों पार्टी में नाराजगी भी खुल कर सामने आई है । कांग्रेस से दावेदारी कर रहे किसान नेता चन्द्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस छोड़ पार्टी को झटका दिया हैं । वही भाजपा में विधानसभा चुनाव के समय दिग्गज नेताओं की अनदेखी कर जोगी कांग्रेस से आये रोहित साहू को प्रत्याशी बनाया था । लोकसभा चुनाव में भी दिग्गज नेताओं की अनदेखी किये जाने से नेताओं में नाराजगी तो है भाजपा सत्ता में होने के साथ ही अनुशासन में सख्त है, नाराजगी खुलकर सामने नही आ रही है ।
महासमुंद लोकसभा सीट का विश्लेषण
2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा वोट कांग्रेस के पास इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र है । दोनोदल से 4-4 विधायक है, कांग्रेस से खल्लारी, धमतरी, विन्द्रानवागढ़, सरायपाली, भाजपा से कुरूद, बसना, राजिम, महासमुंद, विधानसभा में चुनाव में कांग्रेस ने कुल 6 लाख 97187 वोट हासिल किये वही भाजपा ने 6 लाख 87909 मत हासिल किये । कांग्रेस ने 9278 मत ज्यादा हासिल किये है ।
मोदी की गारंटी नही चला तो फायदा उठा सकती है कांग्रेस
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र साहू समाज का वोट बैंक है राजिम, धमतरी, महासमुंद, खल्लारी व कुरूद इन पांच विधानसभा सीटो पर साहू समाज का ज्यादा प्रभाव है, इस बार सांसद चुन्न्ीलाल साहू दो बार के सांसद चंदूलाल साहू पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू आदि नेताओं को दर किनारा कर पाटी ने महिला वंदन कार्ड खेल दिया। कांग्रेस अब कौन सी रणनीति बनाकर मोदी की गारंटी को मात देगी ?
साहू प्रत्याशी के जरिए क्या कांग्रेस अपनी परम्परागत सीट हासिल करेगी?
1957 से इस सीट पर 18 सांसद बने । सबसे ज्यादा 7 बार सांसद बनने का रिकार्ड स्व.विद्याचरण शुक्ल के नाम दर्ज है । उन्होंने 1989 का चुनाव जनता दल के बैनर से चुनाव जीतकर भाजपा व कांग्रेस दोनों को लोहा मनवाया था । 1991 में भाजपा ने चन्द्रशेखर साहू को प्रत्याशी बनाया लेकिन संत पवन दीवान की लोकप्रियता को कांग्रेस ने भुना लिया । 1996 में भी दोनों का सामना हुआ इस बार भी कांग्रेस जीती, तीसरी बार 1998 के चुनाव में पवन दीवान को मात देने में चन्द्रशेखर साहू सफल रहें । कांग्रेस ने 1999 में श्यामाचरण शुक्ल को तो 2004 में अजीत जोगी को उतार कर सीट बचाती रही । लेकिन 2009 के बाद लगातार साहू प्रत्याशी महासमुंद सीट पर भाजपा का परचम लहराते रहे । 2009 व 2014 में चन्दूलाल साहू 2019 में चुन्नीलाल साहू सांसद बने ।
महासमुंद लोकसभा सीट पर अन्य दलों के दावेदार व निर्दलीय है । लेकिन प्रमुख मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में है । कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू व भाजपा से रूप कुमारी चौधरी ने बड़े धूमधाम से नामांकन दाखिल किया है । दोनों दल कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में लगे हुऐ है । लोकसभा क्षेत्र के लिए विन्द्रानवागढ़ क्षेत्र से भाजपा हमेशा लीड मिलती रही है । लेकिन क्षेत्रवासी सांसदों की निष्क्रियता से नाराज है । वहीं विन्द्रानवागढ़ में इस बार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मात दी है ।