
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
रिसाली / शौर्यपथ / लोकसभा आम चुनाव में शांति पूर्ण मतदान कराने केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। अलग अलग राज्यों से आए सुरक्षा बल मोर्चा सम्हालेंगे। गर्मी को देखते हुए जवानों के अस्थाई विश्राम के लिए
रिसाली निगम ने मरोदा रेलवे स्टेशन के निकट टैंट लगवाया है। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने टैंट का न केवल निरीक्षण की, बल्कि आवश्यक निर्देश भी दिए।
नगर पालिक निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने कहा है कि गर्मी तेज है। सैकड़ों किलोमीटर सफर कर दुर्ग पहुंचने वाले सुरक्षा जवानों को गंतव्य स्थान पहुंचने से पहले सुविधाएं मिलनी चाहिए। पानी व बैठक व्यवस्था के लिए कुर्सी अथवा दरी की व्यवस्था और रात में पर्याप्त रोशनी हर हाल में करने कहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा बल की टुकड़ी बाहर राज्यों से आकर दुर्ग में आमद दे रही है। स्पेशल ट्रेन। सीधे मरोदा रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। यहां पर निगम ने विशाल टैंट , कुर्सी, पेयजल, दरी और कैंटीन संचालन के लिए अलग से पंडाल की व्यवस्था की है।
पेय जल व्यवस्था का ली जायजा
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने शुक्रवार को स्टेशन मरोदा, मौहारी, नेवई समेत श्रमिक बाहुल्य वाले आधा दर्जन वार्डो का भ्रमण की। इस दौरान उन्होंने शौचालय, पेयजल, साफ सफाई का निरक्षण की। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारी पूर्ण कर ले।
निस्तारी वाले तालाबों को देखा
आयुक्त ने नेवई के तालाबों को भी देखा। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जल्द ही निस्तारी के लिए तालाबों में पानी भरा जाएगा।छूटे हुए पानी आने के संसाधन बड़ी व छोटी नहर की सफाई अच्छे से कर लिया जाए। जिससे तालाब में गंदगी न पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त का निर्देश नहर एवं नालियों की सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम!भीषण गर्मी के मौसम में शहर नगरवासियों को निस्तारी जल संकट दूर करने के उद्देश्य से नहर नाली के माध्यम से शहर के तालाबों में पानी भरने का कार्य नगर के मध्य से गुजरने वाली प्रमुख नहर नालियों की सफाई कार्य निगम द्वारा प्रारंभ किया गया है। नगर पालिक निगम क्षेत्र अन्तर्गत बोरसी क्षेत्र में स्थित नहर नाली की सफाई प्रगति पर है एवं रायपुर नाका बीआईटी कॉलेज के सामने से होते हुए वार्ड क्रमांक 23 आत्मानंद स्कूल होते हुए वार्ड 22 एवं शीतला तालाब तक जाने वाले नहर की सफाई का कार्य जारी है। नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर द्वारा नहर नाली सफाई कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा 9 अप्रैल से निस्तारी तालाबों के लिए पानी छोड़े जाने के पूर्व नहर एवम नालियों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए नहर नाली के माध्यम से नगर निगम द्वारा शहर के निस्तारित तालाबों में जलभराव किए जाने से नगर वासियों को राहत मिलेगी। साथ ही भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होने से लोगों के घरों में पेयजल हेतु प्रयुक्त बोर में पानी बढने से लोगों को पेयजल संकट से भी राहत मिलेगी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सफाई विभाग के कर्मियों के माध्यम से नहर नाली की सफाई कार्य जारी है। नहर नाली के माध्यम से तालाबों में पानी भरे जाने हेतु किए जा रहे कार्यों का स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा निगरानी करते हुए नहर नाली का सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है व निगम के स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों के माध्यम से नाली में जमा मलमा एवं कचरे को सफाई करवाकर मलमा हटाया जा रहा है।नहर नाली की सफाई कार्य कराए जाने से ग्रीष्म ऋतु में तालाबों को भरे जाने के लिए नहर की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। आज आयुक्त द्वारा नहर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया।बता दे कि उन्होंने रायपुर नाका बीआईटी कॉलेज के सामने वार्ड क्रमांक 23 आत्मानंद स्कूल से वार्ड 22 एवं शीतला तालाब तक जाने वाले नहर की सफाई का कार्य मुआयना किया।
भक्त माता कर्मा को नमन कर साहू समाज को जयंती की पर्व की बधाई दी - विधायक ललित चंद्राकर ने
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इकाई साहू समाज मोहरी मरोदा,डुंडेरा,नागपुरा द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती के समारोह में विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए आयोजित कार्यक्रम में भक्त माता कर्मा को नमन करते हुए माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और साहू समाज को जयंती पर्व की बधाई दी इस अवसर पर उनके साथ अध्यक्ष राजेन्द्र साहू,मण्डल अध्यक्ष गिरेश साहू , महा मंत्री राजू जंघेल, ग्राम डूंडेरा साहू समाज से अध्यक्ष छंगा लाल साहू ,महापौर रिसाली शशि सिन्हा ,उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू, महिला अध्यक्ष श्रीमति अन्नू साहू,उपाध्यक्ष नारायणी साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि परम आराध्य साध्वी भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई देश विदेश में आवासित करोड़ करोड़ सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से अंकित चली आ रही है इतिहास के पन्नों पर उनकी पावन गाथा तथा उनसे संबंधित लोकगीत की किवंदतिया और आख्यान इस बात के प्रमाण है की मां कर्मा बाई कोई काल्पनिक पात्र नहीं है माता कर्मा के द्वारा किए गए कार्य आज भी आम जनमानस को दिखाई पड़ता है आज उपस्थित साहू समाज के समस्त माता बहनों भाइयों और बुजुर्गों को भक्त शिरोमणि माता कर्मा की जन्म जयंती की बधाई देता हूं और आह्वान करता हूं की माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चले और उनके उपदेश को आत्मसात करें |
इस अवसर पर नागेश साहू ,बालमुकुंद साहू ,दीपक साहू रामकुमार साहू भूपेंद्र साहू गैंद लाल साहू प्रदीप साहू, रामू लाल साहू,भूषण लाल साहू, खेमू साहू,बसंत साहू होमलाल साहू, अध्यक्ष निर्माल साहू कीर्ति साहू पार्षद ईश्वरी साहू ,सुनीता साहू, तामेश्वरी साहू किशोरी साहू,परमेश्वरी साहू, यामनी साहू,किशोरी साहू,सकुंतला साहू यागेश साहू जी दिलेश्वर साहू सचिव जानकी साहू ,जानकी देवी साहू,पूर्व अध्यक्ष सावित्री देवी साहू ,लक्ष्मी साहू टामिन साहू धनकुवर साहू ,अनिता साहू, माहेश्वरी साहू पूर्णिमा साहू रिद्धि साहू,गीता साहू ,देहूती साहू मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू महा मंत्री राजू जंघेल जी सचिव श्री खेमलाल साहू कोषाध्यक्ष मनहर साहू , ,गंगू राम श्यामलाल साहू ,दीनदयाल साहू, श्याम लाल साहू ,अगरसन साहू ,कार्तिक साहू,फगुवा साहू सुरेन्द्र साहू गोविंद साहू दुर्गेश साहू छाया पार्षद ,युवा अध्यक्ष संजय साहू जी युवा उपाध्यक्ष गीरिश साहू व बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे |
प्रभारी नेता नितिन नवीन गले लगाकर व विजय बघेल ने भाजपा पटका पहना कर जोड़ा भाजपा परिवार से
दुर्ग / शौर्यपथ / आज भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी नेता नितिन नवीन के दुर्ग प्रथम आगमन पर कांग्रेस में रहे दिग्गज युवा नेता भुवनेश कुमार साहू ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लिया। भुवनेश कुमार साहू विगत 16 वर्षो से कांग्रेस में विभिन्न पदों में रहकर जनहित में कार्य कर रहे थे। भुवनेश कुमार साहू ने कांग्रेस में चली तानाशाही और कांग्रेस की खत्म हो रही विचारधारा व चंद कांग्रेस नेताओं के द्वारा फैलाए हुए सटटा व नशाखोरी से बर्बाद हो रहे युवाओं को देखते हुए कांग्रेस छोडऩे व भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे का फैसला लिया है।
आज भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग लोकसभा कार्यालय में भुवनेश कुमार साहू ने छ. ग. प्रभारी नीतिन नवीन के उपस्थिति में भाजपा प्रवेश किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू,पूर्व मंत्री रमशीला साहू, दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव , दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष शिव चंद्राकर, डॉ. राहुल गुलाटी, पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री तुलसी साहू, अरविन्दर खुराना, जमील खान, तिलक राज व अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे ।
देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार की बयान बाजी अशोभनीय है-राजीव अग्रवाल
जब-जब मोदी के संबंध में कांग्रेसी अनर्गल बयान बाजी करते हैं तो देश की जनता उन्हें ही जवाब देती है-जितेंद्र वर्मा
महंत को प्रधानमंत्री के पर की गई टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए-विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर की गई टिप्पणी के विरोध स्वरूप भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस भवन का घेराव किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, विधायक ललित चंद्राकर, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक,लोकसभा सहसंयोजक प्रितपाल बेल चंदन उपस्थित रहे इस अवसर परपर आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा जिला भाजपा कार्यालय से नारेबाजी करते हुए कांग्रेस भवन गए।
इस अवसर पर दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आला नेता अपनी पार्टी की हार से बौखलाए हुए हैं और अपनी कोई भी राजनीति को चमकाने के उद्देश्य से आए दिन अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं जो कहीं ना कहीं उनकी कुंठा ग्रस्त मानसिकता को दर्शाता है विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर इस तरह के बयान बाजी निश्चित तौर पर अशोभनीय है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करता है श्री अग्रवाल ने कहा कि जो स्वयं ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे हों, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मानबिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे हों, जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हों, उन्होंने राजनांदगांव में 2 अप्रैल को यह कहा कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा उसको जि़ताओ। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का नाम लिया है। देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है।
भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जब जब प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग किया गया है, चाहे चाय वाला बोलकर उनका मखौल उड़ाया हो, चाहे नीच राजनीति करने वाला कहा गया हो, चाहे उसको काटो उसको गोली मारो और आज कहा जा रहा है कि उनका सिर फोड़ो। कभी उनके व्यक्तिगत जीवन पर आक्षेप लगाए हों, उनका कोई परिवार नहीं है। जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कहा गया है, वह बात हमेशा पलटकर कांग्रेसियों पर गई है। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को हम कभी नहीं छेड़ते हैं, अत: लोकतांत्रिक मान-मर्यादा के साथ इस बात का विरोध किया जाएगा। हम इस बात के लिए भी आगे बढ़ेंगे कि आपने लाठी से सिर फोडऩे की इच्छा व्यक्त की है तो हम सभी मोदी का परिवार हैं। आप हमें लाठी मार दो। प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणियों के बावजूद उनका व्यक्तित्व और निखरकर जनता के सामने आया है। जनता का प्यार, आशीर्वाद उनके प्रति और बढ़ा है।
विधायक ललित चंद्राकर ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि अभी जब आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के मुखिया मंच पर जब बैठे हों, उस समय मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित थे और उनके लिए अपील की गई कि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ेंगे। क्या कांग्रेस पार्टी की यह अपील उचित है? क्या कांग्रेस पार्टी को ऐसा करना चाहिए? उस समय कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल हँस रहे थे जबकि उन्हें कहना चाहिए था कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करिए। अब जनता हिसाब लेगी इस बात का, कि क्यों आप ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ेंगे। जो कुछ कांग्रेस पार्टी ने किया है जनता उनसे जवाब पूछेगी और इस बात का हिसाब लेगी कि ऐसे शब्द का प्रयोग कांग्रेस नेता चरण दास महंत द्वारा क्यों किया गया?
जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्याय, विनायक नातू, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, मंत्री आशीष निंमजे,दीपक चोपड़ा, नीलेश अग्रवाल मनोज सोनी मीडिया प्रभारी राजा महोबिया शह प्रभारी राकेश दुग्गड, अजय तिवारी मंडल अध्यक्ष मदन वढई, डॉ सुनील साहू विजय ताम्रकार रजा खोखर चैनसुख भट्टर राहुल पंडित मनोज शर्मा नीतू श्रीवास्तव रोशनी साहू हेमलता साहू बंटी चौहान अनुपम मिश्रा अमित पटेल उपस्थित रहे।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की सतत आपूर्ति को बनाये रखने तथा दल्ली यंत्रीकृत खदान की उत्पादकता बनाये रखने के उद्देश्य से 04 अप्रैल को दो नए बीईएमएल शोवेल तथा एक नए ड्रिल मशीन की सौगात दल्ली यंत्रीकृत खदान को प्राप्त हुई। दल्ली यंत्रीकृत खदान के एचईएमई गैरेज में मशीनों के उद्घाटन समारोह के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। दासगुप्ता ने 04 अप्रैल की संध्या मशीनों की पूजा अर्चना कर इन्हें खदान को समर्पित किया।
इस अवसर पर अनिर्बान दासगुप्ता ने लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा एवं दल्ली यंत्रीकृत खदान को वित्त वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति के लिए लौह अयस्क समूह द्वारा किये जा रहे सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने खदान में नये मशीनों के शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि खदान में इन मशीनों का उपयोग सुरक्षित ढंग से किया जाए, जिससे सुरक्षा के साथ हम अपनी उत्पादकता को बढ़ा सके।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक रावघाट समीर स्वरुप, मुख्य महाप्रबंधक रावघाट अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक खदान-आईओसी आर बी गहरवार, महाप्रबंधक दल्ली पी एम शिरपूरकर, महाप्रबंधक खदान बिपिन कुमार, महाप्रबंधक खदान सुकांतो मंडल, उप महाप्रबंधक आनंद, प्रबंधक खदान पंकज कुमार सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा बीईएमएल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / ए एस आई पुणे महाराष्ट्र में 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाले,ए एस बी सी एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए, भारतीय टीम के चयन हेतु बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, अंडर-22 पुरुष और महिलाओं का चयन ट्रायल आयोजित कर रहा है। इसी भारतीय टीम के चयन हेतु, भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबन्धक क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ - शिक्षा राजेंद्र प्रसाद ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता को भी चयन ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में शामिल किया गया है।
राजेंद्र प्रसाद ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता भी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन समिति के सदस्य हैं। राजेंद्र प्रसाद को इस महत्वपूर्ण चयन ट्रायल की चयन समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है। यूथ अफेयर्स और स्पोट्र्स मिनिस्ट्री के दिशानिर्देशों के अनुसार, इस चयन समिति में अर्जुन अवार्डी का होना अनिवार्य है, जो कोचिंग कैम्प और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए मुक्केबाजों का चयन करेगी। इस प्रतियोगिता के लिए श्री राजेंद्र प्रसाद 05 अप्रैल को ए एस आई पुणे महाराष्ट्र रवाना होंगे।
सिने प्रेमियों को मनोज राजपूत फिल्मस का इस झुलसती गर्मी में घर बैठे मनोरंजन का यह अनुपम उपहार है - मनोज राजपूत
दुर्ग / शौर्यपथ / छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक, लेखक उत्तम तिवारी एवम् छॉलीवुड के जूनूनी फिल्म निर्माता, एक्शन स्टार मनोज राजपूत की मेगा स्टारर, बहु प्रतिक्षित, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े बजट की छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर मां हीरो 7 अप्रेल 2024 को मनोज राजपूत फिल्मस यूट्यूब चैनल पर रीलिज हो रही है। उक्त जानकारी फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता मनोज राजपूत ने दी। मनोज राजपूत ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के सिने प्रेमियों को मनोज राजपूत फिल्मस का इस झुलसती गर्मी में घर बैठे मनोरंजन का यह अनुपम उपहार है। यह फिल्म गांव के जीरो शहर मा हीरो दो माह पहले ही
छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थियेटरों मे रीलिज़ हुई थी,जिन्होंने भी टाकीज़ों मे यह फिल्म देखी, सबने फिल्म के हर पहलू की बहुत तारीफ की थी, फिल्म के निर्माता एवं हीरो मनोज राजपूत की दिली तमन्ना है कि छ्त्तीसगढिय़ों और युवाओं को प्रेरित करने वाली यह बेहतरीन पारिवारिक, मोटिवेशनल और जबरदस्त इंटरटेनिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म जन जन तक और हर घर तक जल्द से जल्द पहुंचे, इसीलिये इस फिल्म को टाकीज़ों में रीलीज़ होने के दो महीने के अंदर ही दर्शकों के फ्री मनोरंजन के लिये यूट्यूब पर रीलिज़ किया जा रहा है ।
डायरेक्टर उत्तम तिवारी ने बताया कि पारिवारिक ताने बानों से बुनी, गांव के सामान्य से पढ़े लिखे एक छत्तीसगढिय़ा कर्मठ नौजवान की,गांव से शहर आकर बड़े बड़े परदेशिया व्यापारियों से संघर्ष और अपनी मंजिल फतह करने की, मनोज राजपूत के जीवन की एक वास्तविक प्रेरणादायी कहानी है,
फिल्म गांव के जीरो शहर मा हीरो।
इस फिल्म में बेहतरीन पारिवारिक तानों बानों से बुनी विशुद्ध प्रेम कहानी, जबरदस्त साऊथ के फिल्मों के स्तर का एक्शन, मजेदार कामेडी का तड़का, तकनीकी रूप से बेहद ही सशक्त, बेहतरीन गीत संगीत, छॉलीवुड और बॉलीवुड के नामी गिरामी सुप्रसिद्ध कलाकारों की सशक्त अदाकारी से भरपूर,लगभग पांच सौ कलाकारों से अभिनीत यह भव्य और भरपूर मसाला फिल्म आपके मनोरंजन के लिये मनोज राजपूत फिल्मस यू ट्यूब चैनल पर 7 अप्रेल रविवार को रीलिज हो रही है।
इस फिल्म में मनोज राजपूत जी की बेहतरीन अदाकारी के साथ साथ तीन खूबसूरत हीरोइनो की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी। जहां इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की नेचुरल ब्यूटी क्वीन इशिका यादव नें अपने बेहतरीन अदाकारी से गांव की नायिका के अभिनय को जीवंत किया है, वही छत्तीसगढ़ की नवोदित अभिनेत्री नेहा शुक्ला नें एक शहरी ग्लैमरस नायिका की भूमिका में जान डाल दिया है, वहीं फिल्म की तीसरी नायिका कलकत्ता की इषानी घोष नें अपने बेहतरीन नृत्य कौशल से सबका दिल जीता है।
बालीवुड के दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर साबित करने वाले, नेशनल एवार्डेड बॉलीवुड फिल्म मसान के लीड एक्टर भगवान तिवारी जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिन्होंने शाहरूख खान की फिल्म रईस में भी मुख्य भूमिका निभाई है, बॉलीबुड के अनेकों फिल्मों और सीरियलों की
सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अनुषा शर्मा नें भी इस फिल्म में अपने अभिनय का सशक्त छाप छोड़ा है। भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार कामेडियन संजय महानंद की बेहतरीन हास्य इस फिल्म में आपको देखने मिलेगा।
जहां छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार धर्मेंद्र चौबे नें कैदी डान की सशक्त भूमिका को बहुत ही बेहतरी से निभाकर जीवंत कर दिया है, वहीं छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकारों पुष्पेंद्र सिंग, प्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, जयराम भागवानी, अर्जुन परमार सलीम अंसारी, पप्पू चंद्राकर,डमेेन्द्र सिन्हा, विनायक अग्रवाल, आलोक मिश्रा, उपासना वैष्णव, राजेंद्र कपूर, योगेश पांडे, लक्ष्मी नारायण कुंभकार, संजीव मुखर्जी, सत्तू ठाकुर जैसे कलाकारों नें अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवाया है।
संतोष साहू, राम यादव, विक्रम राजपूत, विकास राजपूत, शीतल जैन,मुक्ता बंसल, रोली चंद्राकर, सोमनाथ, संतोष भार्गव, मोहन आनंद, नेतराम श्रीवास, मनोज यादव, रघु ठाकुर, जीतेंद्र साहू, इंदल साहू, जैसे नवोदित कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीता है एवम् बाल कलाकार दर्शन जैन, कशिश अम्बाडे, अजय साहू नें तो मंजे हुये कलाकारों की तरह अभिनय कर चार चांद लगाया है। गांव के जीरो शहर में हीरो फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग एवं पटकथा संवाद-उत्तम तिवारी, लक्ष्मी नारायण कुंभकार और अर्जुन परमार ने मिलकर की है, फिल्म के सह निर्देशक अर्जुन परमार और धर्मेंद्र चौबे हैं तथा कंटीन्यूटी निर्देशक लक्ष्मी नारायण कुंभकार और संजीव मुखर्जी हैं, और फिल्म के गीतों को अपने मधुर संगीत से सजाया है, छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील सोनी ने। बेहतरीन गीतों के रचयिता गीतकार हैं, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, गुरूदेव मौनीलाला, सुनील सोनी। गीतों को अपने मधुर
स्वरों से सजाया है, सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अनुराग शर्मा एवम् चम्पा निषाद नें।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल द्वारा आज न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए 23 अभ्यर्थियों से प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद वैध रूप से नामांकित 19 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। वैध रूप से नामांकित अभ्यर्थियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवलाल सिन्हा (सोनवंशी), इंडियन नेशनल कांगे्रस के अभ्यर्थी श्री भूपेश बघेल, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री संतोष पाण्डेय, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी श्री नारद प्रसाद निषाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमेश राजपूत, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी श्री रामफल पाटिल, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी श्री लाखन सिंह टंडन तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अजय पाली, त्रिवेणी पडोती, इंजि. बसंत कुमार मेश्राम, श्री भुवन साहू, श्री महेन्द्र कुमार साहू, श्री रमेश यादव, श्री रेखचंद मण्डले, श्री विशेष धमगाये, श्री एएच सिद्दीकी, श्री सुखदेव सिन्हा, श्री श्रीकांत कासेर शामिल हैं।
नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 8 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक है। मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को होगी। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से होगी। गुरूवार 6 जून 2024 के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नामांकन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी व प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन ने कलेक्टोरेट के प्रथम तल में स्थित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया सेंटर में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के केस पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पेड न्यूज तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया मॉनिटरिंग एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेंटर में संधारित पंजी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, उप संचालक जनसंपर्क एवं सचिव एमसीएमसी डॉ. उषा किरण बड़ाईक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ,रायपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय भंडार में आज दोपहर 1.30से 2 बजे के बीच आग लगी। यह भंडार लगभग 8 एकड़ में है। यहां नये-पुराने मिलाकर लगभग 4 हजार ट्रांसफामर मीटर, कंडक्टर,अन्य सामान रखा होना अनुमानित है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है । आग बुझाने में नगर निगम रायपुर के अलावा माना एयरपोर्ट, बी एस पी, उरला-सिलतरा के अग्निशमन दस्तों का भरपूर सहयोग मिला । आग लगने की खबर लगते ही छत्तीसगढ राज्य पावर कंपनियों के अध्यक्ष व ऊर्जा विभाग व मुख्य मंत्री के सचिव श्री पी दयानंद , एमडी श्री राजेश कुमार शुक्ला सहित सभी वरिष्ठ
अधिकारी स्थल पर पहुंच गये थे । श्री दयानंद ने आग को फैलने से रोकने और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के निर्देश दिये और लगातार संपर्क में रहे ।जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक आग पर काबू पाने के लिए स्वयं उपस्थित रहकर प्रशासनिक अमले को निर्देश देते रहे ,जिससे आग बुझाने और अन्य व्यवस्था व बेहतर समन्वय बनाने में मदद मिली ।
दंतेवाड़ा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में फोर्स ने एक नक्सली को मार गिराया है, कुछ घायल भी हैं। हालांकि मारे गए नक्सली की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस फोर्स मौके पर ही मौजूद है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरंगेल, बड़ेपल्ली, डोडीतुमनार, गमपुर के जंगल में भारी संख्या में हार्डकोर इनामी नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 4 अप्रैल की शाम जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। आज 5 अप्रैल की सुबह इसी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 30 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग हुई।
जब मुठभेड़ रुकी, तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है। साथ ही कई जगह खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस का दावा है कि कई और नक्सली घायल हुए हैं। एसपी गौरव राय ने कहा कि जवान जब लौटेंगे, तो और अधिक जानकारी दी जाएगी।
रायपुर / शौर्यपथ / महिला सशक्तिकरण महिला उठान ,महिला स्वालंबन जैसी बाते राजनैतिक दलों का एक अहम् हथियार हो गया . पिछले विधान सभा चुनाव में महतारी वंदन योजना के फ़ार्म लाखो की संख्या में चुनावी समर में भाजपा ने भरवाए और सत्ता का द्वार भी खुल गया इस बार कांग्रेस का वादा 1 लाख सालाना का परन्तु सत्ता में भागीदारी कितनी इस पर सिर्फ जमीनी चर्चा होती है अमल में लाने का प्रयत्न किया गया हो ऐसा प्रतीत नहीं होता . छत्तीसगढ़ का निर्माण हुए २४ साल हो गए ४ लोकसभा चुनाव भी हो गये किन्तु कितने महिला सांसद छत्तीसगढ़ से लोकतंत्र के मंदिर में गए ये आंकड़े राजनैतिक दलों को आइना दिखा रहा है . मात्र 7 सांसद अबी तक लोकसभा के मंदिर में पहुंचे अगर इनका प्रतिशत निकाले तो लगभग 17 प्रतिशत ही होता है .
छत्तीसगढ़ में हुए चार लोकसभा चुनाव में सिर्फ 7 महिलाएं बनीं सांसद,इस बार 6 मैदान में
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बहुत बातें होती है.संसद में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल भी पास हो गया है. अहम बात ये है कि छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या देश के दूसरे राज्यों में सबसे ज़्यादा है लेकिन उसके बावजूद छत्तीसगढ़ में महिलाओं का लोकसभा में प्रतिनिधित्व बेहद निराशा जनक है. राज्य में अब तक हुए चार लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ 7 महिला ही संसद पहुंच सकी हैं.
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बहुत बातें होती है.संसद में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल भी पास हो गया है. अहम बात ये है कि छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या देश के दूसरे राज्यों में सबसे ज़्यादा है लेकिन उसके बावजूद छत्तीसगढ़ में महिलाओं का लोकसभा में प्रतिनिधित्व बेहद निराशा जनक है. राज्य में अब तक हुए चार लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ 7 महिला ही संसद पहुंच सकी हैं.छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद हुए चार चुनावों में महिला उम्मीदवारों के मामले में भाजपा ने बाजी मारी है 2004 से 2019 तक हुए चार चुनावों में कुल सात महिला सांसद चुनी गई। जिसमें सबसे ज़्यादा 6 सांसद बीजेपी से चुनी गई है. कोरबा से 2019 में कांग्रेस से ज्योत्सना महंत चुनी गई हैं. छत्तीसगढ़ में महिला सांसद का औसत मुश्किल से 16 प्रतिशत रहा है
पिछले चार चुनावों में भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों से 70 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़े पर सिर्फ़ सात महिलाएं चुनाव जीतीं. इसमें अहम ये है कि भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी की जमानत ज़ब्त हो गई. साल 2019 में बीजेपी ने सरगुजा से रेणुका सिंह और रायगढ़ से गोमती साय को टिकट दी थी दोनों ने जीत दर्ज की थी. वहीं तब कांग्रेस ने कोरबा से ज्योत्सना महंत और दुर्ग से प्रतिमा चंद्राकर को टिकट दिया था पर कोरबा से ज्योत्सना ही चुनाव जीत पाई थी. अब पिछले पांच चुनावों में छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान महिला उम्मीदवारों की स्थिति पर भी निगाह मार लेते हैं.
सूबे की सियासत में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर राज्य के दोनों दलों के अपने-अपने दावे हैं. बीजेपी प्रवक्ता किरण बघेल का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. हमने एक महिला को राष्ट्रपति बनाया. देश की वित्त मंत्री भी निर्मला सीतारमण को बीजेपी ने ही बनाया है.दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत का कहना है कि यदि सही में 33 फीसदी आरक्षण लागू होता तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता लेकिन केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनीति करती है इसका जमीनी हकीकत से कुछ भी लेना-देना नहीं है. हालांकि इन दावों के बीच ये पहली बार है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 6 महिलाएं मैदान में हैं. जिसमें कोरबा सीट से बीजेपी ने सरोज पांडेय और कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने सरगुजा से शशि सिंह और रायगढ़ से
मेनका सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है . इसके अलावा महासमुंद से बीजेपी ने रुपकुमार चौधरी और जांजगीर से कमलेश जांगड़े को पार्टी का टिकट दिया है. यानी एक बात तो तय है छत्तीसगढ़ से कोई महिला तो संसद में पहुंचेगी है.
समाचार सार :मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट को सपा को दिया था.
भोपाल / एजेंसी / मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से विपक्षी गठबंधन इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा कि यहां से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है. बता दें कि मीरा यादव ने नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि के दिन 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया था. वहीं आज 5 अप्रैल को उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है.
इन कारणों से निरस्त हुआ नामांकन
जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी मीरा यादव ने नामांकन फॉर्म जमा करते समय वोटर लिस्ट की पुरानी कॉपी सलग्न की थी, जो कि फॉर्म भरने की त्रुटि में आता है. इसके अलावा उन्होंने फॉर्म में एक जगह हस्ताक्षर भी नहीं किया. इसी कारण उनका फॉर्म निरस्त किया गया है.
वहीं दूसरी ओर नामांकन रद्द होने के चलते मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनका नामांकन रिजेक्ट किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही.
यह लोकतंत्र की हत्या : अखिलेश यादव
वहीं सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. उन्होंने कहा, "खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखने वाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा. जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी. इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है."
कुल 19 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए उम्मीदवारों ने 4 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल किया है. जानकारी के मुताबित नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. मुख्य रूप से इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा और सपा उम्मीदवार मीरा यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा था.