
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / प्रायवेट स्कूलों एवं स्वामी आत्मानंद स्कूलों में छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश दिया जा रहा है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन ने नाराजगी जताई और संचालक को पत्र लिखकर कक्षा पहली हेतु उम्र छह वर्ष निर्धारित करने की मांग की गई है।
पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश दिया जा रहा है, जो शिक्षा का अधिकार कानून का स्पष्ट उल्लंघन है, वैसी ही आरटीई के अंतर्गत प्रायवेट स्कूलों में कक्षा पहली के लिए 5 वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि शिक्षा का अधिकार कानून में कक्षा पहली के लिए उम्र 6 वर्ष निर्धारित है, तो नई शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा पहली के लिए उम्र 6 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। केन्द्र सरकार ने 15 फरवरी को पत्र लिखकर कक्षा पहली के लिए उम्र 6 वर्ष निर्धारित करने का निर्देश दिया है। छग राज्य बाल आयोग ने भी इस संबंध में डीपीआई को पत्र लिखा है, इसके बावजूद डीपीआई के द्वारा 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश दिया जा रहा है, जो शिक्षा का अधिकार कानून और नई शिक्षा निति का उल्लघंन है।
भाजपा कार्यालय में बनाया गया पार्टी का स्थापना दिवस ,विजय बघेल शामिल हुए पार्टी स्थापना दिवस में
त्याग तपस्या बलिदान की प्रेरणा देती है भारतीय जनता पार्टी- महेश वर्मा
भिलाई / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी की 45 वा स्थापना दिवस आज भिलाई जिला कार्यालय प्रदर्शनी परिसर में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष महेश वर्मा जी द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं जय घोष के नारे लगे।
तत्पश्चात लंबे समय से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ का सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह में प्रभुनाथ मिश्रा, शंकर लाल देवगन, सत्यनारायण अग्रवाल ,राजेंद्र मिश्रा, बृजेश बीचपुरिया, लाल चंद मौर्य, S N सिंह, खिलावन साहू, नंद लाल पासवान को साल एवम श्रीफल भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सांसद विजय बघेल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की 1984 में 2 सांसद हमारे थे और 2024 में 400 से ऊपर सांसद जीत कर आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं राष्ट्रगीत में कार्य करना और भारत को राष्ट्रगुरु बनाना है।
यह वही भारतीय जनता पार्टी है जो आज विश्व में सबसे बड़े पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है और सबसे ज्यादा सदस्यो वाली पार्टी है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि यह संगठन वरिष्ठ जनों के खून पसीने की मेहनत से बनी पार्टी है आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही भारत एक नई ऊंचाई की ओर अग्रहित कर रहा है आज हमारे बीच भी हमारे वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित है जिनकी आशीर्वाद से आज 400 पर के नारे को प्राप्त करने जा रहे है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह एवं आभार जिला उपाध्यक्ष राम उपकार तिवारी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, वीरेंद्र साहू, खिलावन साहू, कन्हिया सोनी, तुलसी साहू , निर्मला यादव, विजय जसवाल, संतोष मौर्य, रणजीत सिंह, राहुल परिहार, अमित मिश्रा, स्वीटी कौशिक सहित अन्य उपस्थित थे।
उपयुक्त जानकारी मीडिया उसका सहप्रभारी रंजीत सिंह ठाकुर द्वारा दी गई।
सोना, सरिया, सीमेंट और टोल टैक्स, दवा, शराब के दाम में वृद्धि हो गई
रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा ने अपने केंद्रीय नेताओं की सभा के लिए भीड़ एवं संसाधन जुटाने कारोबारीयो से जो वसूली की है उसका ही कारण है कि आज प्रदेश में सोना के दाम में प्रति तोला 5650 रु. और सरिया के दाम में प्रति टन 2500 रु. से अधिक की वृद्धि हो गई है। 1 अप्रैल से शराब के दाम में प्रति बोतल 200 रु. से 700 रु. की वृद्धि की गई है और आने वाले दिनों में सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरा 20 रु. से 30 रु. से अधिक वृद्धि होने की संभावना है। खाद्य सामग्री दवाईयां, टोल टैक्स के दाम भी बढ़ गये इस वृद्धि का मुख्य कारण सिर्फ भाजपा की चंदाखोरी है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में ज्वेलरी मार्केट, आयरन इंडस्ट्री, सीमेंट इंडस्ट्री में अभी उठाव नही है। बाजार सुस्त है ऐसे में अचानक इनके दामों में आयी वृद्धि कहीं ना कहीं भाजपा की चुनावी वसूली की ओर इशारा करता है। भाजपा की नीति भी है चंदा दो और धंधा लो जो भाजपा को जो चंदा नहीं देता वह स्वतंत्र होकर धंधा भी नहीं कर सकता है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अंतर्गत व्यापक तौर पर मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रोजगार दिवस के अवसर पर राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के सभी 814 ग्राम पंचायत अंतर्गत चल रहे मनरेगा के 3487 कार्यों में कार्यरत कुल 1 लाख 6 हजार 300 श्रमिकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान करने की शपथ ली।
1 लाख 6 हजार 300 श्रमिकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान करने की ली शपथ
राजनांदगांव 07 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अंतर्गत व्यापक तौर पर मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रोजगार दिवस के अवसर पर राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के सभी 814 ग्राम पंचायत अंतर्गत चल रहे मनरेगा के 3487 कार्यों में कार्यरत कुल 1 लाख 6 हजार 300 श्रमिकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान करने की शपथ ली।
दुर्ग / शौर्यपथ / सेन समाज सेवा समिति के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की कांग्रेस पार्टी सेन समाज के अध्यक्ष एवं वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन के खिलाफ बड़ी रच रही साजिश, सेन समाज को तोड़ने के उद्देश्य से तथाकथित कांग्रेसी मानसिकता वाले सेन समाज के लोगों द्वारा रिकेश सेन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर सेन समाज की एकता एवं अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी रिकेश सेन की लोकप्रियता से घबराकर अपने कार्यकर्ताओं द्वारा बयानबाजी करने दबाव बनाया जा रहा है,जिससे वो लोकसभा चुनाव में सामाज को तोड़ कर फायदा ले सकें।रिकेश सेन पुरे छत्तीसगढ़ में सेन समाज के इकलौते विधायक हैं समाज के सदस्यों के साथ अपनत्वपन एवं सक्रिय शैली से रिकेश सेन समाज के लोगों के बीच सर्वमान्य नेता के तौर पर स्थापित हो चुके हैं।लगातार पुरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में सेन समाज के लोग उनसे निस्वार्थ भाव से जुड़ते जा रहे हैं जिसको कांग्रेस संगठन पचा नहीं पा रही है कुछ चारा नहीं बचते हुए देख कांग्रेस पार्टी जिसने सेन समाज को विधानसभा चुनाव में एक टिकट के लायक भी नहीं समझा वो समाज के कुछ कांग्रेसी मानसिकता के लोगों को मोहरा बना कर समाज को गुमराह कर तोड़ने के प्रयास में हैं। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने समाज के लोगों से अपील किया है की सभी एकजुट होकर समाजहित में रिकेश सेन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले। ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए जो सामाज हित को दरकिनार कर कांग्रेस की कठपुतली बन अपना निजी स्वार्थ साधना चाहते हैं।
दुर्ग। शौर्यपथ । कांग्रेस संगठन ने इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन में कही सफलता हासिल की तो कही निराशा का सामना करना पड़ रहा है। राजनांदगांव, महासमुंद,कोरबा,बिलासपुर, बस्तर में जहा कांग्रेस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।
परंतु अगर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस संगठन ने मुख्यमंत्री के करीबी राजेंद्र साहू को चुनावी मैदान में उतारा है । वर्तमान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस संगठन ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से साहु समाज की बहुलता को देखते हुए भले ही साहू समाज के राजेन्द्र साहू को चुनावी मैदान में उतारा है किंतु जमीनी स्थिती देखे तो साहू समाज के लोगो द्वारा लगातार भाजपा में शामिल होना राजेन्द्र साहू के लिए परेशानी का सबब बन सकता है वहीं मुस्लिम समाज के युवाओं का भी रुख भारतीय जनता पार्टी की तरफ हो रहा है कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू की यह दो मजबूत वोट बैंक साहू समाज और मुस्लिम समाज लगातार भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर रही है ।
बता दें कि राजेंद्र साहू की राजनैतिक पहचान पिछले 5 साल में जो बढ़ी वह सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी होने का ही नतीजा है । परंतु सामाजिक स्तर पर उनकी सक्रियता उतनी नहीं रही जितनी की पूर्व गृह मंत्री साहू की थी वही बेमेतरा और साजा क्षेत्र में साहू समाज विधायक ईश्वर साहू और प्रदीप साहू के समर्थन में भाजपा की ओर किए हुए हैं । नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दयाल दास बघेल खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का वर्चस्व है वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र सदा से ही भाजपा के पक्ष में खड़ा रहता है वही भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में देवेंद्र यादव का वर्चस्व है किंतु देवेंद्र यादव बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं जिनके कारण उनकी युवा वर्ग की टीम बिलासपुर की ओर रुख कर रही है दुर्ग ग्रामीण में पूर्व गृह मंत्री साहू का वर्चस्व था परंतु ताम्रध्वज साहू की टीम चुनावी सीजन में महासमुंद की ओर रुख करेगी और दुर्ग ग्रामीण से विधायक ललित चंद्राकर जो पिछले 30 सालों से संगठन में सक्रीय रहे और पिछले विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का हाल तो सभी को मालूम है ।
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से आरोप प्रत्यारोप का दौरा अभी तक चल रहा है और जिला अध्यक्ष गया पटेल की निष्क्रियता एवं मनमानी फैसले लेने के कारण दुर्ग कांग्रेस में संगठन शून्य की हालत में है दुर्ग कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता अब झंडा उठाने के कार्य से टूट चुके हैं तरक्की के रास्ते दुर्ग कांग्रेस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कहीं नजर नहीं आ रहे हैं कुछ लोगों का ही दुर्ग कांग्रेस में वर्चस्व रहना दुर्ग कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है।
ऐसे में दुर्ग लोकसभा से लगभग 4 लाख की बड़ी खाई को पाटना लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के लिए दूर की कौड़ी ही साबित होगी । 9 विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नही है जहा कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं।
तीसरे चरण में मतदान...
हालांकि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण में है और अभी भी काफी समय है ऐसे में अपनी पहचान एवम कांग्रेस के घोषणा पत्र का जन जन तक पहुंच के साथ रूठो को मनाना आपसी मतभेद को खत्म करते हुए कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए मजबूत रणनीति बनाने में कितने सफल होते है यह आने वाला वक्त ही निर्धारित करेगा ।