August 03, 2025
Hindi Hindi

अन्य खबर /शौर्यपथ/

शुरुआत करके ही डर को खत्म करें

असफलता का डर हमें कदम बढ़ाने ही नहीं देता। बस, काम को बार-बार टालते हैं, आज करेंगे… कल करेंगे… और इस चक्कर में दूसरा बाजी मार लेता है। कोई काम शुरू करने से पहले अपने डर को ख़त्म करना होगा, डर से जीतना होगा और यह तभी संभव है जब हम कदम बढ़ाएंगे। यह नहीं सोचें कि फेल हो जाएंगे। बस, हमें अपना बेस्ट देना है। (फेलिंग फॉरवर्ड)

समय का बहाना बनाना क्यों गलत

लोगों के मुंह से ऐसे शब्द सुने होंगे कि ‘मैं ऐसा कर सकता था लेकिन नहीं कर पाया'। ऐसी बातें करने वाले वह काम इसलिए नहीं कर पाए कि उन्होंने कभी अपनी प्राथमिकताएं तय नहीं कीं और छोटी चीजों को करने में अपना समय देते रहे। जो लोग अपनी असफलता के लिए समय का बहाना बनाते हैं, वो खुद को और दूसरों को धोखा देते हैं। (द मैजिक ऑफ थिंकिंग बिग)

अपने मस्तिष्क का दायरा बढ़ाएं

हम आज जो हैं उस स्थिति में रचनात्मक बदलाव लाकर जीवन के उन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं जो हमारी दृष्टि में कमजोर हैं, लेकिन जिनमें सफल होने की इच्छा हमारे मन में है। अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि बदलाव कैसे लाया जाए। इसके लिए हम अपने मस्तिष्क का दायरा बढ़ा सकते हैं। (ऑर्गेनाइज्ड माइंड)

मनपसंद काम कर सेहत बना सकते हैं

हर आदमी बेहतर सेहत चाहता है। सेहतमंद जीवन की खोज में हमने अनजाने में सेहतमंद और सुखी जीवन के लिए आवश्यक तथ्य खो दिया है- वह काम जिसका हम आनंद लें। अधिक आयु और चुनौतीपूर्ण कार्य में सीधा संबंध है। अगर आपको काम में मजा आ रहा है, तो यह सुखी और स्वस्थ जीवन की सर्वश्रेष्ठ गारंटी है। (हाउ टु विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल)

इंस्पायरिंग /शौर्यपथ/

जब आपको प्रश्नपत्र मिलता है, आप उसे देखते हैं, फिर तय करते हैं कि क्या आपको आता है, क्या नहीं! अगर आपने सालभर पढ़ाई की होगी, तो आपको लगभग सारे उत्तर पता होंगे। थोड़ा आप मिस करेंगे, थोड़ा आप भूलोगे, लेकिन सालभर आपने पढ़ाई की होगी तो फिर भी आप लिख सकते हो। मैं हमेशा ही स्टूडेंट्स से कहता हूं कि जब भी आप क्लास में हों, आपका पूरा ध्यान वहीं रहे। हर दिन थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई करते रहें। ऐसा नहीं कि आखिरी दिनों में जमकर बैठ जाएं और कोर्स खत्म करने की कोशिश करें। नौ-दस महीने जो हमने मिस किए हैं, उनकी भरपाई ऐसे में बेहद मुश्किल हो जाती है।

मेरी जिंदगी की एक घटना बताता हूं। यह शायद 12वीं क्लास की बात होगी। मेरे मैच चल रहे थे। मैं थोड़ा हिचक रहा था कि पापा से यह बात कैसे बोली जाए। मम्मी को तो पटा लिया था, लेकिन पापा के पास जाकर कैसे बताएं कि एग्जाम है लेकिन उससे पहले मुझे मैचेस खेलना हैं। और एग्जाम खत्म होने के बाद ही मुझे ट्रेन पकड़कर जाना है, फिर मैच खेलकर वापस आना है। बड़ी हिम्मत जुटाकर मैं पापा के पास पहुंचा। बोला- पापा ऐसा है कि हमारा मैच है, और परीक्षा भी है... ये .. वो। उन्होंने बेहद आराम से जवाब दिया। वो बोले - बेटा, अगर साल भर मेहनत की होगी तो एक दिन से फर्क नहीं पड़ेगा, अगर साल भर मेहनत नहीं की होगी, तो भी एक दिन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

- असफलता का सामना कीजिए, तब तक जब तक असफलता आपसे सामना करने में असफल ना हो जाए।

- लक्ष्य बेहद बड़े रखिए, या तो यह आपको डरा देंगे.. या फिर इतना उत्साहित करेंगे कि आप उसे पा लें।

- नजरिए को असलियत का जामा पहनाने की क्षमता ही लीडरशिप है।

यह बात हर फील्ड में लागू होती है। आपको कुछ हासिल करना है तो जुटना ही होगा। वैसे पढ़ाई के मामले में थोड़ा अलग तरह से सोचता हूं। जब भी मुझसे कोई पूछता है कि मेरा 10-12 साल का बच्चा क्रिकेट सीख रहा है, क्रिकेटर बनना चाहता है तो मेरी सलाह उनको कई बार चौंका देती है। मैं उनसे कहता हूं कि यह उम्र जो है, वो क्रिकेट पर ध्यान लगाने की हो सकती है, लेकिन पढ़ने की भी है। इन उम्र में बच्चों को दोनों में मजा ढूंढना चाहिए। खेल के साथ पढ़ाई में मजा आए तो सोने पर सुहागा।वैसे हमारी कोशिश होना चाहिए कि हम रिजल्ट के बारे में नहीं सोचें। मैं इस बात में ज्यादा यकीन करता हूं कि प्रोसेस ज्यादा महत्वपूर्ण है। प्रोसेस के कारण आपको रिजल्ट हासिल होता है। प्रोसेस में हमेशा नजदीक के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करें। फिर बात क्रिकेट की हो या पढ़ाई की। शॉर्ट टर्म प्लानिंग कभी बुरी नहीं होती। धीरे-धीरे यही लॉन्ग टर्म प्लान बन जाता है, आपको पता ही नहीं चलता। इस प्रोसेस में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। जितना ज्यादा आप छोटी बातों पर फोकस करेंगे, परफेक्शन के उतने करीब पहुंचेंगे।

यह तय है कि हमारे लक्ष्य पर पहुंचने की कोशिश कई दूसरे भी कर रहे होंगे। बिल्कुल संभव है कि आप उस तक ना पहुंचें, क्योंकि उनकी प्लानिंग आपसे बेहतर हो सकती है। लक्ष्य हासिल नहीं हो, कोई बात नहीं, प्रोसेस को जो आप तक पहुंचाना था वो आप तक पहुंचा चुकी है। आप कम से कम यह समझने के काबिल तो हुए कि गलती कहां हुई। प्रोसेस पर फोकस नहीं करेंगे तो कभी यह भी नहीं समझ पाएंगे कि आप कहां कमजोर पड़े, फिर सुधार की बात तो काफी दूर हो जाती है। अगर गलती नहीं होगी तो आप भगवान हो जाओगे। गलती सबसे होती है। उससे डरिए मत, खुद को बस उस गलती को समझने और फिर सुधारने लायक बनाइए।(विभिन्न मंचों पर कही गई बातों से)

हेल्दीफ़ूड /शौर्यपथ/

नाश्ता हमारे दिन का सबसे महत्वपूर्ण आहार होता है. आपके दिनभर की ऊर्जा आपको नाश्ते से मिलती है. ये पोषण से भरपूर होना चाहिए और उतनी मात्रा में ही इसे खाना चाहिए कि आपकी चुस्ती बनी रहे और आपको भारीपन न लगे. इसके लिए सबसे अच्छा चुनाव है ओटमील  या ओट्स. ओट्स को पानी या दूध में उबाल कर खाया जाता है और जो डिश बनती है उसे ओटमील कहते हैं. आप इसकी इडली, डोसा, बिस्कुट, उत्तपम और चीला बनाकर भी खा सकते हैं.


100 ग्राम ओट्स  में लगभग 389 कैलोरी होती है. ये थियामिन, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, मैगनीज और फॉस्फोरस जैसे खनिज लवणों से भरपूर होता है. साथ ही, इसमें विटामिन, प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है.

ओट्स खाने के फायदे 

बीटा ग्लूकन की अच्छी मात्रा होने के चलते ये शरीर को संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है. इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) भी बढ़ती है.

ओट्स में मौजूद जिंक और सेलेनियम भी संक्रमणों से शरीर को बचाते हैं.

फाइबर युक्त होने के चलते इससे पाचन प्रक्रिया सुचारु होती है.

कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

ओट्स एक हेल्दी सीरियल है जिससे वजन घटाने  में भी सहायता मिलती है. इसे थोड़ा खाने पर ही पेट भर जाता है और ओवरईटिंग की नौबत नहीं आती.

यह बेली फैट  को घटाने में सबसे ज्यादा असरदार है.

नट्स शरीर से एक्सेस ऑयल को सोख लेता है जिससे स्किन पर भी इसका फायदा देखने को मिलता है.

बीटा ग्लूकन होने के कारण ये स्किन को मोइश्चराइज करता है.

इसमें सिलिकोन पाया जाता है जो हड्डियों की सेहत के लिए अच्छा होता है.

ओट्स को खाने के अलावा आप इसका फेस पैक या हेयर पैक भी बनाकर लगा सकते हैं. ये चेहरे की टैनिंग दूर करता है और बालों पर इसे लगाने से खुजली और डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति मिलती है.

 

हेल्थकेअर /शौर्यपथ/

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखना, क्योंकि यदि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होगी तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे। फलों को अपने आहार में नियमित रूप से शामिल करके हम ऐसा कर सकते हैं। इसके साथ ही वज़न कम करना एवं शरीर को डिटॉक्स करना भी चलन में बना हुआ है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करना हो, विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना या वज़न कम करना ये सभी उपाय हमारे मौसमी फलों के सेवन से पूरे किए जा सकते हैं। बेहतर डिटॉक्स के लिए तीन फलों का मिला-जुलाकर सेवन करें, तो और भी फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।

तीन फलों का समूह चुन सकते हैं

बेल, पपीता, अमरूद

इनके सेवन से आपको पर्याप्त मात्रा में विटामिन-ए, सी और बी मिलते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं मेटाबॉलिज्म बनाए रखने में असरकारक हैं।

खजूर, सेब, अनन्नास

इनके सेवन से भरपूर मात्रा में विटामिन-ए और सी, पोटैशियम, फाइबर, मैग्नीशियम मिलेगा जो इम्युनिटी बढ़ाने, वज़न कम करने में असरदार हैं।

अनार, संतरा, चीकू

इनके सेवन से विटामिन-सी, आयरन, फाइबर मिलेगा जो शरीर को हानिकारक फ्री रैडिकल्स (पाचन के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट) से बचाते हैं और ज़रूरी पोषक तत्वों का संतुलन बनाने में मदद करते हैं। यह सुझाव, फलों की मात्रा 100 ग्राम (1 मध्यम आकार का फल) अथवा 3-4 फांक (अनन्नास, पपीता) के आधार पर है।

अन्य खबर /शौर्यपथ/

सरकार द्वारा एयरलाइन पर नियंत्रण करने के लगभग 69 साल बाद, एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर पिछले हफ्ते टाटा समूह में लौट आई.

जैसे ही टाटा समूह ने 69 वर्षों के बाद एयर इंडिया का नियंत्रण हासिल किया, टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रियों के लिए एक विशेष संदेश दिया. उन्होंने घाटे में चल रही एयरलाइन को चालू करने के समूह के वादे को दोहराते हुए, एयर इंडिया के सभी यात्रियों का "गर्मजोशी से स्वागत" किया.

उड़ान के दौरान चलाए गए एक रिकॉर्डेड संदेश में रतन टाटा  ने कहा, "टाटा समूह एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता है और यात्रियों की सुविधा और सेवा के मामले में एयर इंडिया (Air India) को पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित है." यह संदेश एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

एयर इंडिया ने रिकॉर्ड किए गए संदेश को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लिखा, "श्री रतन टाटा, चेयरमैन एमेरिटस, टाटा संस, चेयरमैन टाटा ट्रस्ट्स द्वारा एयर इंडिया की उड़ानों में हमारे यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया." आप इसे नीचे सुन सकते हैं:

सरकार द्वारा एयरलाइन पर नियंत्रण करने के लगभग 69 साल बाद, एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर पिछले हफ्ते टाटा समूह में लौट आई.

टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी. 1946 में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया. सरकार ने 1953 में एयरलाइन का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया, लेकिन जेआरडी टाटा 1977 तक इसके अध्यक्ष बने रहे.

समूह द्वारा एयरलाइन के लिए विजयी बोली लगाने के लगभग 4 महीने बाद, गुरुवार को सरकार ने औपचारिक रूप से एयरलाइन को टाटा समूह को सौंप दिया. प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद, सरकार ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था.

उस समय रतन टाटा ने एयर इंडिया के विमान से नीचे उतरते हुए जेआरडी टाटा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी और लिखा था: "एयर इंडिया के लिए बोली जीतना टाटा समूह बहुत अच्छी खबर है! हालांकि यह माना जाता है कि एयर इंडिया के पुनर्निर्माण के लिए काफी प्रयास करना होगा, उम्मीद है कि यह विमानन उद्योग में टाटा समूह की उपस्थिति के लिए एक बहुत मजबूत बाजार अवसर प्रदान करेगा."

 

साल में दो बार आने वाले नवरात्रि में से एक माघ माह में आने वाले गुप्त नवरात्रि हैं. इस बार गुप्त नवरात्रि पर दो विशेष योग बन रहे हैं. इस बार माघ माह के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 2 फरवरी यानि आज से हो रही है. आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि में पड़ने वाले इन दो शुभ योग के बारे में. इसके साथ ही जानेंगे गुप्त नवरात्रि का महत्व.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

साल में चार बार नवरात्रि मनाए जाते हैं. दो बार गुप्त नवरात्रि  और एक चैत्र व एक शारदीय नवरात्रि. साल में दो बार आने वाले नवरात्रि में से एक माघ माह में आने वाले गुप्त नवरात्रि हैं. इस बार गुप्त नवरात्रि पर दो विशेष योग बन रहे हैं. इस बार माघ माह के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 2 फरवरी यानि आज से हो रही है. गुप्त नवरात्रि पर इस बार रवियोग और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है. कहते हैं कि इस योग में मां दुर्गा  की पूजा-उपासना करने से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है. कहते हैं कि गुप्त नवरात्रि में शक्ति की साधना को गोपनीय रूप से किया जाता है. आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि में पड़ने वाले इन दो शुभ योग के बारे में. इसके साथ ही जानेंगे गुप्त नवरात्रि का महत्व.


गुप्त नवरात्रि महत्व

गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा का विधि-विधान से पूजन और व्रत किया जाता है. नवरात्रि में जहां देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है वहीं गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं मां काली, मां तारा देवी, मां त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्ता, मां त्रिपुर भैरवी, मां ध्रूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला देवी की साधना-आराधना की जाती है. गुप्त नवरात्रि में मां की पूजा गुप्त तरीके से करने का विधान है. गुप्त नवरात्रि में खास इच्छापूर्ति और सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं.

गुप्त नवरात्रि में शक्ति की साधना को अत्यंत ही गोपनीय रूप से किया जाता है. मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में सिद्धि प्राप्त करने और तंत्र-मंत्र आदि का विशेष महत्व है. कहते हैं कि गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक महाविद्याओं को भी सिद्ध करने के लिए मां दुर्गा की उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से भक्तों के जीवन में सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

 

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

बिहार-झारखंड में युवा रोजगार के लिए सड़कों पर हैं. RRB-NTPC की परीक्षा में धांधली, मनमानी और लेट-लतीफी के खिलाफ युवा आंदोलन (Youth Protest for Job) कर रहे हैं. एक तरफ सरकार दमन चक्र चला रही है तो दूसरी तरफ युवाओं को समस्या हल करने का आश्वासन भी दे रही है लेकिन सरकार की नींद तब खुली, जब छात्रों ने आक्रोशित होकर ट्रेनें रोकीं, आगजनीं की और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया.

सरकर चाहती तो इसे रोका जा सकता था. सरकार चाहती तो समय पर युवाओं को नौकरी मिल सकती थी और अगर अभी भी सरकार चाहे तो हर साल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकती है क्योंकि अभी भी देश में लाखों नौकरियों के अवसर मौजूद हैं.

 
किस मंत्रालय में कितने पद खाली?

रेलवे में 2,37,295 पद खाली है. मंज़ूर पदों की तुलना में 15 प्रतिशत पद खाली हैं. गृह मंत्रालय में 1,28,842 पद खाली हैं. यहां भी 12 प्रतिशत पद खाली हैं. साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग में 66 प्रतिशत पद खाली हैं और कुल खाली पदों की संख्या 12,444 है, वहां सिर्फ 4217 लोग ही काम कर रहे हैं.

हर साल एक करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय PMO में भी 26 प्रतिशत पद खाली हैं. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा मंत्रालय में 4557 पद खाली हैं, जो 42 फीसदी है. अगर मां गंगा के नाम पर भी युवाओं को नौकरी मिल जाती तो साढ़े चार हजार लोगों का कल्याण हो जाता. देश के लिए नीति बनाने वाले आयोग NITI AYOG का हाल भी अन्य मंत्रालयों की ही तरह है. वहां भी 32 प्रतिशत पद खाली हैं.

 

छात्र हित में खडे है ,खडे थे,और खडें रहेगें
पुलिस की लाठियां व जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है
अगर छात्रों की आवाज उठाना गुनाह है तो गुनाह हमे स्वीकार है -  नीरज पांडेय

रायपुर / शौर्यपथ / NTPC परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ  पूरे देश मे छात्रहित मे एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही हैं । एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीरज कुंदन जी के अवाहन पर आज रायपुर रेलवे स्टेशन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । एनएसयूआई ने मांग किया की -
ऽ  NTPC   का संशोधित परिणाम जारी किया ।
ऽ ग्रुप  D परीक्षा में CBT  2 जल्द से जल्द हटाई जाएं।
ऽ NEET PG परीक्षा तुरंत स्थगित की जाए ।
ऽ सभी छात्रों को  काम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें।

अगर यहाँ मांग नहीं माना जाता है तो पूरे देशभर के एनएसयूआई  के छात्र दिल्ली मे उग्र आंदोलन करेगें।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा की जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार देश के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है उसको लेकर आज हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर पूरे देश में एनएसयूआई ने रेलवे स्टेशन पर जाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया और हम पुलिस की लाठियां व जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है। हम सदैव छात्र हित मे खडे है ,खडे थे,और खडे रहेगें। कार्यक्रम में प्रदेश से बडी संख्या मे आए एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित हुए मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ,चमन साहू, हर्प्रित कौर बल, जय वट्टी राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा, विनोद कश्यप, बब्बी सोनकर, अखतर अली, सौरभ सोनकर , शाहबाज राजवानी, विवेक यदु , संकल्प मिश्रा, निखील वंजारी, देव निर्मलकर, केशव सिन्हा, महताब हुसैन, अंकित शर्मा ,अमन  खान , असलम मिर्जा , सहित एनएसयूआई के सैकड़ों की सख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में स्टेनोग्राफर हिन्दी, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, स्टेनो टायपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी, जिसके लिए 05 फरवरी तक कांकेर जिले के निवासी आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शासकीय नरहरदेव में रिक्त पदों की भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी किया गया है। जिसमें व्याख्याता रसायन, वाणिज्य, जीव विज्ञान के अंग्रेजी माध्यम, व्याख्याता गणित के हिन्दी माध्यम, शिक्षक सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम, सहायम शिक्षक अंग्रेजी माध्यम, व्यायाम शिक्षक एवं भृत्य के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। पद अनुसार अर्हताधारी आवेदकों से 21 जनवरी तक दावा आपत्ति के लिए आवेदन भी आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति उपरांत प्राप्त आवेदनों की प्रावधिक मेरिट सूची जिले के वेबसाईड ूूणंदामतण्हवअण्पद पर अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)