August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

बटन मशरूम से सालाना 80 हजार रूपए आय अर्जित कर अन्य महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए कर रही प्रेरित

 

     दुर्ग । शौर्यपथ ।  जिले में बड़े पैमाने में बटन मशरूम की खेती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को बटन मशरूम उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

    इसी कड़ी में ग्राम तेलीगुण्डरा की सखी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बटन मशरूम का उत्पादन कर अच्छी आमदनी कर रही है। सखी समूह की महिलाओं को एक उपयुक्त स्थान की आवश्यकता थी जहां बटन मशरूम को उपयुक्त वातावरण, बिजली, पानी प्राप्त हो सके। जिसके लिए ग्राम पंचायत के सरपंच ने भवन को मशरूम उत्पादन करने के लिए दिया। बटन मशरूम की खेती के लिए ठंडी जलवायु की जरूरत होती है। इसे सर्दियों के मौसम में उगाया जाता है। मशरूम की उपज के लिए 20-30 डिग्री तापमान की जरूरत पड़ती है। तापमान को संतुलित करने के लिए वातानुकूलित उपकरण का उपयोग किया जा रहा है।

सखी स्व सहायता समूह में कुल 12 महिलाएं है जो मशरूम उत्पादन के कार्य मे सहयोग कर रही है। प्रारंभ में 45 बैग बटन मशरूम उत्पादित कर लोकल मार्केट में विक्रय कर सालाना 80 हजार रूपए की शुद्ध आय प्राप्त कर रही हैं। इससे स्व सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई और महिलाओं को रोजगार मिला। समूह की महिलाएं इस कार्य को 2021 से कर रही है। सखी स्व सहायता समूह की महिला ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अधिकारियों ने उन्हें बटन मशरूम उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया और आज उनकी वजह से सखी स्व सहायता समूह की महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हैं। 

     समूह द्वारा चक्रीय निधि के रूप में 15 हजार रूपए की राशि प्राप्त कर समूह के सदस्यों ने घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में उपयोग किया जा रहा है। समूह की महिलाएं इतनी सशक्त और आत्मनिर्भर हो गई है की वह मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य ग्राम पंचायतों के स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण दे रही है। 

दुर्ग । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज दुर्ग-भिलाई की उन सड़कों का निरीक्षण किया जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं हुई हैं। उन्होंने ऐसे स्पाट्स में तकनीकी रूप से सुधार करने के लिए कहा, साथ ही ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए भी आवश्यक उपाय करने कहा। सबसे पहले वे इंदिरा मार्केट पहुंचे। उन्होंने वहां पार्किंग स्थल के लिए चिन्हांकित जगह देखे, साथ ही बाजार को व्यवस्थित करने के लिए भी कहा ताकि ट्रैफिक का दबाव घटे। धमधा नाका के किनारे सर्विस रोड के लिए एजेंसियों को कहा। कलेक्टर ने ऐसी सड़कों का निरीक्षण किया जहां अधिक संख्या में दुर्घटनाएं हुई हैं और इसके चलते जनहानि भी हुई है। ऐसी सड़कों के लिए शीघ्रता से तकनीकी दृष्टिकोण से उपाय करने उन्होंने अधिकारियों को कहा और इस पर शीघ्रता से अमल करने कहा। इस दौरान भिलाई निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, एसडीएम श्री लक्ष्मण तिवारी, दुर्ग निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, ट्रैफिक डीएसपी श्री सतीश ठाकुर, आरटीओ श्री अनुभव शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

*कोहका रोड में अंधे मोड़ व्यवस्थित करने कहा-* कलेक्टर ने कोहका रोड का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने ब्लैक स्पाट देखा जहां अंधा मोड़ होने की वजह से अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कर्व बनाने के लिए कहा। साथ ही इस रोड पर जहां डिवाइडर की जरूरत है। वहां इसके निर्माण के लिए कहा। अवंतिबाई चौक में प्रतिमा शिफ्ट करने के लिए कहा गया। साथ ही मोड़ को भी व्यवस्थित करने के लिए कहा गया।

*एनएच अधिकारियों को भी दिये निर्देश*- एनएच में ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक करने के लिए उन्होंने कोसा नाला से लेकर नेहरू नगर चौक तक ट्रैफिक से संबंधित जोखिम वाले बिन्दुओं में आवश्यक तकनीकी सुधार करने कहा। कोसा नाला के पास एनएच की बिल्डिंग हटाई जाएगी ताकि सड़क चौड़ी हो सके। यहां पर सर्विस रोड भी प्रस्तावित है इससे ट्रैफिक की समस्या दूर होगी। एनएच अधिकारियों को उन्होंने डिवाइडर्स पर बोगनवेलिया, मौलश्री आदि पौधे लगाने कहा। वाय शेप ब्रिज पर भी उन्होंने ट्रैफिक संबंधित आवश्यक निर्देश दिये।

*ब्लिकर्स लगाए जाएंगे, डिवाइडर्स बनेंगे और अतिक्रमण हटेगा-* कलेक्टर ने दुर्ग-भिलाई में प्रमुख चौक-चौराहे देखे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रेडियम लगाने, झांड-झंखाड़ ठीक करने आदि निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री हैं उन्हें निरंतर हटाने की कार्रवाई करें। व्यू आबस्ट्रक्ट होने की वजह से जो दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे स्ट्रक्चर भी हटाने उन्होंने कहा ताकि मोड़ पर किसी तरह की दुर्घटनाओं में कमी की जा सके।

*बैठक भी ली गई-* कलेक्टर ने इस संबंध में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी ली। बैठक में ही तय किया गया था कि हर स्पाट जहां अधिक संख्या में दुर्घटना हुई है वहां प्रत्यक्ष निरीक्षण कर तकनीकी उपाय के संबंध में चर्चा वहीं पर की जाएगी।

दुर्ग । शौर्यपथ । पाटन ब्लाक में ग्राम सिपकोना में खारुन नदी के किनारे बोट में मोटर पंप लगाकर अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा था। इस बात की सूचना प्रशासन को मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिए। इसके पश्चात मौके पर पहुंचकर राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम ने बोट जब्त की और 700 घन मीटर रेत भी जब्त की। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर श्री मीणा के निर्देश पर लगातार अवैध खनन की मॉनिटरिंग की जा रही है। आज सिपकोना से आई सूचना मिलते ही तत्काल अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई। इस संबंध में सूचना मिली थी कि मोटर बोट में पंप लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर बोट जब्त की। साथ ही स्थल से 700 घनमीटर रेत भी जब्त की। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्री प्रकाश सोनी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि रेत के अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है। इस संबंध में सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

दुर्ग । शौर्यपथ । समाज कल्याण विभाग एवं श्री युवा संकल्प समिति के संयुक्त तत्वाधान में 17 मार्च को स्थान विवेकानंद भवन, पद्मनामपुर, जिला दुर्ग में तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को लाभार्थ करने के उददेश्य से विशाल सामुदायिक कार्यशाला एवं ऑनलाईन तृतीय लिंग परिचय पत्र का पंजीयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य तृतीय लिंग व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने एवं शासकीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु नेशनल पोर्टल पर समुदाय के व्यक्तियों का ऑनलाईन पंजीयन किया जाकर उन्हे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्रदाय किया जाना है। कार्याशाला को एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने भी संबोधित किया तथा उन्होने कहा कि तृतीय लिंग समुदाय के हितो के संबंध में शासन ने अनेक योजनाएं तैयार की है, जिसका वे लाभ उठा सकते है। उक्त कार्यशाला एवं शिविर में जिले से लगभग 150 तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्ति उपस्थित हुए। 50 व्यक्तियों का तृतीय लिंग नेशनल पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन समाज कल्याण विभाग द्वारा दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार खाद्य विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा 17 व्यक्ति को बी.पी.एल. राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 20 आयुष्मान कार्ड एवं 54 व्यक्तियों का हेपिटाइटिस वैक्सिनेशन क्लाया गया, साथ ही जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 18 व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। उक्त शिविर एवं कार्यशाला का शुभारंभ श्री धीरज बाकलीवाल महापौर एवं श्री राजेश यादव सभापति नगर निगम-दुर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव सायं 6ः00 बजे से जिले के तृतीय लिंग समुदाय द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री प्रवीण धर्मा संयुक्त कलेक्टर जिला दुर्ग, श्री कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, डॉ.सी.बी बंजारे स्वास्थ्य विभाग दुर्ग, श्रीमती रत्ना नामदेव एल्डरमेन समाज सेविका, श्री संजय कोहले, श्री भोला महोबिया पार्षद, सुश्री पूजा चौधरी (सदस्य) लिंग कल्याण बोर्ड, सुश्री जया दादी अध्यक्ष किन्नर समाज, श्री जयकिशन, श्री अंकुश पिल्ले अध्यक्ष युवा संकल्प समिति, श्री लक्की दुबे एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  दुर्ग । शौर्यपथ । शहीदे आज़म भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा 23 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में किया जा रहा है,नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने तैयारी शुरू कर दी है,रक्तदान हेतु इच्छुक लोगों का पंजीयन शुरू किया गया है जो पंजीयन करवाना चाहते हैं वह 8839324601,98271906301 ,982790500 पर सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं

हरमन दुलई ने कहा रक्तदान अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का बेहतर माध्यंम है नई पीढ़ी को अपने शहीदों के इतिहास भी पता चलेगा व समाज के प्रति उनके दायित्व का भी आभास होगा । मुकेश राठी ने जानकारी दी रक्तदान करने वाले रक्तदानियों हेतु एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें रक्तदान हेतु मार्गदर्शन व अन्य जानकारियां भी दी जाएँगी जो भी इस ग्रुप से जुड़ना चाहे नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से सम्पर्क कर ग्रुप में एड हो सकता है । रितेश जैन ने जानकारी दी इस रक्तदान शिविर में हमें माहेश्वरी रक्तदान सेवा,सेवक डायग्नोस्टिक,माहेश्वरी समाज दुर्ग एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है  

नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,दीपक बंसल,जितेंद्र कारिया,अभिजीत पारख,सपन जैन,मोहित अग्रवाल से सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है

भिलाई । शौर्यपथ । नगर निगम भिलाई के कांग्रेस सरकार द्वारा सेक्टर 7 में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कापलेक्स गिर गया। जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया को मिली सूचना मिलते ही समस्त पदाधिकारियों के साथ सेक्टर 7 स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे और वहां का जायजा लिये। ब्रजेश बिचपुरिया ने कांग्रेस के सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है कमीशन के चक्कर में ऐसे अवैध निर्माण करा रही है जो थोड़े से हवे पानी में गिर जा रहा है एवं अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है आज इसका जीत जागता उदाहरण यहां देखने को मिल रहा है। नगर निगम द्वारा स्टील सिटी में कोई भी निर्माण से पूर्व भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग से अनुमति लेती है लेकिन स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए bsp से किसी भी प्रकार का noc नही लिया गया। न ही अन्य स्थान पर निर्माण कार्यो के लिए अनुमति ली जा रही है। फिर नगर निगम यहां के लिए फंड कैसे स्वीकृत कर दे रहा है यह जांच का विषय है bsp नगर सेवा विभाग ने इसका कानूनन विरोध किया फिर भी कांग्रेस के भ्रष्ट जनप्रतिनिधि, नगर निगम भिलाई के अधिकारी यहाँ काम नही रोके। नगर निगम में कमीशन का खेल चल रहा है जिस खेल के चलते आज घटिया निर्माणाधिन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गिर गया। जिसका भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से विरोध करती है एवम एसडीम के माध्यम से दुर्ग कलेक्टर को इसके इसकी जांच की मांग की है एवं दोषी जनप्रतिनिधि नगर निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कारवाही की मांग की है ऐसा नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला सड़क की लड़ाई लड़ेगी। इस निरीक्षण में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री योगेन्द्र सिंह, रवि कश्यप, संजय दीनी, युवा मोर्चा अमित मिश्रा, प्रकाश गेडाम, कांति वर्मा, विशाल दिप नायर, रितेश ठाकुर, सौरभ चटर्जी, लालन यादव, प्रदीप पांडे, मोनिस काले, नवीन सिंह, राकी, विनय सेन टी रॉज, कमलेश दुबे, आशीष दुबे आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़  राज्य स्थापना के बाद से खुर्सीपार में साहू समाज का पहला भवन बनवाया, किया लोकार्पण 

भवन के बाजू में भक्त माता कर्मा के नाम गार्डन का किया जा रहा निर्माण, किचन शेड औैर प्रसाधन कक्ष का भी किया भूमिपूजन

 

भिलाई। शौर्यपथ ।  आज भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने साहू समाज को बड़ी सौगात दी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद खुर्सीपार क्षेत्र में साहू समाज का पहला भवन बनाया गया है। जिसका आज लोकार्पण किया गया है। सिर्फ यही नहीं विधायक श्री यादव की पहल की खुर्सीपार क्षेत्र में भक्त माता कर्मा के नाम से पहला उद्यान का निर्माण भी किया जा रहा है। साहू समाज भवन के बाजू में ही सर्व सुविधा युक्त उद्यान बनाया जा रहा है। इसके अलावा यहां किचन शेड और प्रसाधन कक्ष का भी भूमिपूजन किया गया है। 

भिलाई के लाडले विधायक देेवेंद्र यादव लगातार शहर के हित और विकास को लेकर काम कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने खुर्सीपार क्षेत्र में सैंकड़ों विकास कार्य कराए है। खुर्सीपार-छावनी क्षेत्र का काया कल्प कर दिया है। हर साल की तरह ही इस साल भी साहू समाज खुर्सीपार ने माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई । माता की पूजा अर्चना में विधायक श्री यादव भी शामिल हुए । विधायक श्री यादव से साहू समाज के लोगों ने मांग की थी कि उनके समाज का एक भी भवन खुर्सीपार क्षेत्र में नहीं है। इसलिए एक भवन सामाज का बनाया जाए। ताकि सामाजिक धार्मिक आयोजन यहां हो सकें। तब विधायक श्री यादव ने समाज के प्रमुखों से वादा किया था कि जल्द ही साहू समाज का भव्य बनाया जाएगा। अगले साल जब हम भक्त माता कर्मा की जयंती मनाएंगे तो अपने समाज के नए भवन में मनाएंगे। इसी वादे के मुताबिक विधायक श्री यादव ने पहल की। स्टीमेंट बनवाया और टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द काम शुरू करवाया। इस साल एक साल में साहू समाज का भवन बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया है। जिसका आज विधायक श्री यादव ने समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मिलकर लोकार्पण किया। 

भव्य पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण 

भक्त माता कर्मा की जयंती खुर्सीपार साहू समाज ने धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया। समाज के लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव के मुख्यआतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। विधायक श्री यादव ने माता कर्मा को प्रणाम करते हुए समाज को संबोधित करते हुए कहा कि माता कर्मा के आशीर्वाद से आज हम सब यहां पर उपस्थित हुए है। माता की पूजा अर्चना में शामिल होने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। साहू समाज का प्रेम और अशीर्वाद हमें सदैव मिलता रहा है। यहां हमें बहुत अपना पन महसूस होता है। इस अवसर पर साहू समाज ने विधायक श्री यादव का आभार जताया और सामाजिक भवन के उनका धन्यवाद किया।

कोहका कर्मा जयंती में भी हुए शामिल, 

कोहका में भी साहू समाज ने कर्मा जयंती का आयोजन किया। यहां भी विधायक श्री यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की। समाज के गणमान्य नागरिकों केसाथ महाप्रसादी का वितरण भी किया। माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्हें प्रणाम किया और कहा कि साहू समाज के लोग बहुत ही साफ दिल के लोग है। साहू समाज ने जो प्रेम और अशीर्वाद दिया है। उसके लिए मैं हमेंशा आभारी रहूंगा।दानीवीर भामाशाह के नाम से चौक का हुआ है नामकरण करने पर साहू समाज ने विधायक का आभार जताया है कार्यक्रम में हरिद्वारिका साहू, सभापति बंटी गिरवर साहू, खेदराम साहू युवा अध्यक्ष दिनेश साहू, मुन्ना साहु एम समस्त साहू समाज के जनमानस उपस्थित थे ।।

दुर्ग । शौर्यपथ । विगत दिनों नगर पालिक निगम, दुर्ग के क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रं. 37 व 38 मिलपारा में डायरिया की शिकायत प्राप्त हुई व समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया। इस परिपेक्ष्य में शिकायत प्राप्त होते ही, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश में उक्त क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं निजी नल कनेक्शन जो कि, पूर्व से नाली के अंदर थे, उन्हें ऊपर शिफ्ट किया गया। उक्त क्षेत्र की पानी आपूर्ति के 08 सेम्पल लिए गए जिसमें से 05 सेम्पल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयोग शाला में परीक्षण हेतु प्रेषित किये गये व शेष 03 सेम्पल निकाय स्तर पर किया गया है समस्त सेम्पल की टबीडिटी व पी. एच. वल्यू परमीशिवल लिमिट के अंदर पायी गई तथा किसी भी सेम्पल में फिकल कोलीफार्म के अंश नहीं पाये गये है इस परीक्षण प्रतिवेदन से स्पष्ट हो गया है कि उक्त डायरिया या तो फुड पाइजिंग है अथवा अन्य किन्ही कारणों से फैली थी उक्त बीमारी का दो दिनों में रोकथाम हो गया। आज व कल दो दिनों में कोई नया मरीज नहीं मिला है महापौर धीरज बाकलीवाल ने फिर भी जनता से सावधानी रखने, उबला पानी पीने की अपील की है । 

87 लाख की लागत से होगी नालाें का निर्माण और चैनलाइजिंग 

विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल, टेंडर प्रक्रिया जारी, जल्द होगा काम शुरू 

 

भिलाई। शौर्यपथ । नगर निगम भिलाई क्षेत्र के कई वार्ड ऐसे है, जहां बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। निकासी बेहतर तरीके से नहीं होने की वजह से नालों का पानी ओवर फ्लो होकर वार्डों के गलियों में लोगों के घरों में भर जाता है।ऐसा ही खुर्सीपार का वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की बस्तियां है। जहां पानी भर जाता है। 

 लेकिन आने वाले बारिश के सीजन में ऐसी नौबत अब नहीं आएगी। क्योंकि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है और अब जल्द ही शहर के ऐसे प्रमुख नालों का निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही चैनलाइजिंग की जाएगी। इससे बारिश के सीजन में पानी का बहाव बना रहेगा। बेहतर तरीके से निकास होगी जिससे वार्डों में पानी नहीं भरेगा। 

नालों का निर्माण और चैनलाइजिंग के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। 87 लाख की लागत से नालों का निर्माण किया जाएगा। भिलाई नगर विधायक श्री यादव समय-समय पर लोगों से मिलते है। उनके वार्ड में जाकर लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जानते है। वार्ड में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हैं और निरीक्षण के साथ ही वार्ड की समस्याओं की भी जानकारी लेते है, ताकि उनका समाधान किया जा सके। इसी कड़ी में विधायक श्री यादव कुछ समय पहले वार्ड 51 पहुंचे थे। जहां लोगों ने बताया कि नालों से सही तरीके से सफाई नहीं होने की वजह से बारिश के पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाता। 

जब विधायक बने तब से लगातार नालों का करा रहे चैनालाइजेशन बस्तियों में नहीं भर रहा पानी

जोन 4 अंतर्गत खुर्सीपार में 1.5 करोड़ की लागत से कई वार्ड के नालों का चैनालाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है बापूनगर, सोनिया गांधी नगर, लक्ष्मीनारायण वार्ड दुर्ग मंदिर क्षेत्र में पानी भर जाता था। जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए योजना बनाई गई और नालों का निर्माण और चैनलाइजिंग कराने की प्रस्ताव पास कर कार्य कराया गया है। 

जनता की सेवा मेरा धर्म 

जनता की सेवा करना ही मेरा धर्म है। जनता की सेवा करने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूं। खुर्सीपार के नागरिकों ने मुझेे जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। हम लगातार शहर और शहर के नागरिकों के हित और विकास के लिए काम कर रहे हैं और लगातार आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे। 

देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई।

भिलाई। शौर्यपथ ।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से छावनी स्थित लक्ष्मण तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा। करीब 80 लाख की लागत से इस तालाब में कई विकास कार्य किए जाएंगे। तालाब का सौंदरीकरण, रंग रोगन के अलावा सुंदरता के लिए रंग बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम भिलाई ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तालाब सौदरीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से भेंट मुलाकात करते रहते हैं। एक मुलाकात कार्यक्रम के तहत विधायक श्री यादव बारी बारी से वार्ड में जाकर लोगों से मिलते हैं। उनका हालचाल पूछते हैं और लोगों के साथ मिलकर उनके वार्ड में हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण करते हैं। वार्ड की समस्याओं को जानते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं। इसी बीच मुलाकात की कड़ी में भिलाई नगर विधायक कुछ समय पहले छावनी वार्ड पहुंचे थे जहां लोगों से मिले सबका कुशल क्षेम जाना और वार्ड के विकास कार्यों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री यादव ने वार्ड वासियों से उनकी समस्याएं भी पूछी थी वार्ड वासियों की मांग पर छावनी लक्ष्मण नगर तालाब के सौंदर्यकरण की योजना बनाई गई थी। प्रस्ताव बनाया गया और जिस पर शासन से स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है। 

लक्ष्मण नगर तालाब में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। सबसे पहले तालाब के सौदरीकरण के लिए तालाब की साफ सफाई की जाएगी। करीब 80 लाख की लागत से यहां भगवान सूर्य का मंदिर बनाया जाएगा या यह मंदिर भिलाई का पहला और सबसे भव्य मंदिर होगा। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

यह मंदिर छावनी के लिए एक नई पहचान बनेगी। जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगा। लक्ष्मण नगर तालाब में हर साल छठ पर्व पर छठी मैया की पूजा पाठ का भव्य आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में छावनी के लोग यहां माता की पूजा करने आते हैं और उगते सूरज और डूबते सूरज को अर्द्ध देते हैं। जनता की भावनाओं को देखते हुए यहाँ भगवान सूर्य का मंदिर बनाया जाएगा। 

एलईडी लाइट से रौशन होगा,रातः में और भी ज्यादा आकर्षक लगेगा

लक्ष्मण नगर तालाब में ब्यूटीफिकेशन का काम किया जाएगा। घाट को साफ कर जहाँ टूट फुट गए हैं,उसे मरम्मत किया जाएगा। फिर घाट का रंग रोगन किया जाएगा। कलरफुल रंग बिरंगी एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। चारों ओर गार्डनिंग और तालाब के सुंदरता के लिए अन्य जरूरी काम किए जाएंगे। सिर्फ यही नहीं जनता की भावनाओं को देखते हुए विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल से यहां एक भव्य और सर्व सुविधा युक्त डोम सेड का निर्माण किया गया है ताकि कभी भी धार्मिक आयोजन यहां अच्छे से किया जा सके।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)