
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
*प्रार्थिया का होने वाला पति ही निकला आरोपी, अपने प्रेमिका के साथ मिलकर किये थे साजिश*
*थाना प्रभारी कुरुद,भखारा एवं सायबर टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही*
*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही. के दिये थे सख्त निर्देश*
*सक्षिप्त विवरण*-:प्रार्थिया (पीड़िता) द्वारा दिनांक 26.06.20 को लिखित आवेदन पेश की गई थी कि प्रार्थिया की सगाई दिनांक 02.01.22 को ग्राम आमदी निवासी उमेंदी राम ध्रुव के लड़के सुनील ध्रुव के साथ हुआ था जो दिनांक 06.08.22 को कोई अज्ञात मोबाईल नंबर से उमेंदी राम को फोन कर प्रार्थिया के चरित्र ठीक नहीं है उसका किसी लड़के के साथ प्रेम-संबंध है उनसे सगाई तोड़ दो कहकर एवं शादी करनें पर जान से मारने की धमकी दिया था तथा दिनांक 14.03.22 को लड़का सुनील ध्रुव के मोबाईल पर प्रार्थिया के बारे में अश्लील मैसेज किया था जिससे प्रार्थिया की शादी का रिश्ता टूटा गया जिसकी रिपोर्ट प्रार्थिया द्वारा करनें पर थाना भखारा के अप०क्र० 145 / 22 धारा 509 भादवि 67 आईटीएक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व थाना भखारा एवं सायबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एवं विवेचना जॉच के दौरान पता चला कि सुनील ध्रुव का गांव के एक लड़की से प्रेम-संबंध था जो उससे शादी करना चाहता था इसी कारण प्रार्थिया से रिश्ता तोड़ने के लिये योजनाबद्ध तरीका से अपनें प्रेमिका एवं उसके सहेली व दोस्त के साथ मिलकर फर्जी सिम का उपयोग कर उमेंदी राम को फोनकर लड़की के चरित्रहीन है कहकर रिश्ता तोड़ दो कहकर धमकाया था एवं सुनील के द्वारा अपनें ही मोबाईल नंबर पर प्रार्थिया के बारे में अश्लील मैसेज कर प्रार्थिया चरित्रहीन है कहकर रिश्ता तोड़ दिया था इस प्रकार *आरोपीगण*-: सुनील ध्रुव पिता उमेंदी राम ध्रुव उम्र 28 वर्ष साकीन आमदी, टिकेश्वरी साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकीन आमदी , तेजेश्वरी यादव पिता स्व.खेलू राम यादव उम्र उम्र 28 वर्ष साकीन सिहावा चौक धमतरी, नितिन देवांगन पिता स्व.भारत देवांगन उम्र 34 वर्ष साकीन आमातालाब रोड धमतरी के द्वारा योजनाबद्ध तरीका से प्रार्थिया को बदनाम करनें के आशय से अपराध घटित किया गया है जिस पर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल को जप्तकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में,विवेचना अधिकारी निरीक्षक दीपा केंवट उप निरीक्षक नरेश बंजारे सायबर सेल प्रभारी,थाना प्रभारी भखारा उप निरीक्षक महेश साहू एवं सायबर टीम से प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, युवराज ठाकुर,कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र सोनकर एवं थाना भखारा स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर। शौर्यपथ। गोधन न्याय योजना आर्थिक स्वालंबन का मॉडल बनकर उभरा है। ग्रामीणों, स्वसहायता समूहों, पशुपालकों एवं विशेषकर महिलाओं को रोजगार देने के साथ ही यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है। इस योजना के तहत खरीदी की जा रही गोबर और गोमू़त्र से बन रहे वर्मीकम्पोष्ट एवं जैव कीटनाशक से किसान जैविक खेती की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। गौठानों के माध्यम से फरवरी माह तक 107.75 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है। जिसके एवज में 215.50 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं अब गौठानों में गोमूत्र की खरीदी से स्व-सहायता समूहों की आमदनी में भी इजाफा हुआ है। कवर्धा जिले के ग्राम बिरकोना और बीरेंद्रनगर गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं गोमूत्र की खरीदी कर ब्रम्हास्त्र जैव कीटनाशक का निर्माण कर रही है। ग्राम बीरकोना गौठान की संगम स्व-सहायता समूह की सचिव श्रीमती त्रिवेणी देवी अंनत ने बताया की उनके समूह द्वारा 2400 लीटर गोमूत्र की खरीदी की जा चुकी है। 600 लीटर ब्रम्हास्त्र जैव कीटनाशक का विक्रय भी किया जा चुका है। 600 लीटर का आर्डर मिला हुआ है, जिसे तैयार कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जो पशुपालक, ग्रामीणों से दो रुपए किलो में गोबर खरीदी करने के बाद अब 4 रुपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी कर रहा है। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की सफलता ही गौमूत्र खरीदी का आधार बनी है। गौमूत्र से कीट नियंत्रक उत्पाद, जीवामृत, ग्रोथ प्रमोटर बनाए जा रहे है। इसके पीछे मकसद यह भी है कि खाद्यान्न उत्पादन की विषाक्तता को कम करने के साथ ही खेती की लागत को भी कम किया जा सके। खेती में अंधाधुंध रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के उपयोग से खाद्य पदार्थों की पौष्टिकता खत्म हो रही है भूमि की उर्वरा शक्ति घट रही है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि गौमूत्र कीटनाशक, रासायनिक कीटनाशक का बेहतर और सस्ता विकल्प है। इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता, रासायनिक कीटनाशक से कई गुना अधिक होती है। खेतों में इसके छिड़काव से कीटों के नियंत्रण में मदद मिलती है। पत्ती खाने वाले, फलछेदन एवं तनाछेदक कीटों के प्रति गौमूत्र कीटनाशक का उपयोग ज्यादा प्रभावकारी है।
कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने आज जिले में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी विकासखंडों में जाकर लोगों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के सुपोषण के लिये जागरूक करेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
रायपुर। शौर्यपथ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के नेतृत्व में रायगढ़ जिला गोंड समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए लगातार किए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और उनसे समाज के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव रामपुकार सिंह, विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, रतन पोर्ते, वनमाली नेटि, दीपक सिदार, बलराम, भुनेश्वर पोर्ते, मिट्ठू लाल, शेखर सिदार सहित रायगढ़ जिला गोंड समाज के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।
रायपुर। शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल के नेतृत्व में शिवरीनारायण प्रेस क्लब के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने शिवरीनारायण में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के पत्रकारों की मांग पर प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की थी । इस अवसर पर प्रेस क्लब शिवरीनारायण के अध्यक्ष मुरली नायर, महासचिव देवेन्द्र यादव, बद्री आदित्य और उदय हरवंश भी उपस्थित थे ।
रायपुर। शौर्यपथ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा राज्य के जिलों का भ्रमण कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु निरीक्षण किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें प्रदीप कुमार सक्सेना द्वारा कोण्डागांव एवं बस्तर जिले का निरीक्षण किया जाएगा। प्रदीप कुमार सक्सेना का मोबाइल नंबर +91-70176-35666 है। इसी तरह सुनील कुमार गुप्ता द्वारा बीजापुर एवं नारायणपुर जिले के कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। श्री गुप्ता का मोबाइल नंबर +91-96217-03500 है।
रायपुर। शौर्यपथ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर सभी आयु वर्ग के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना से अब तक मरीजों को 100 करोड़ रूपए से अधिक की बचत हो चुकी है, जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों के जेब को बड़ी राहत मिली है। राज्य के सभी नगरीय निकायों में संचालित इस योजना के अंतर्गत प्रख्यात कंपनियों की जेनेरिक दवाएं 50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर उपलब्ध कराई जाती है। धन्वंतरी दवा दुकानों में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इन्सुलिन के साथ गंभीर बीमारियों की दवा, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आईटम भी रियायती मूल्य पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 20 अक्टूबर 2021 से शुरू की गई है। योजना के तहत राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों में 194 श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोले गये हैं। शासकीय चिकित्सकों को अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है। योजना से अब तक 165.59 करोड़ रूपए एम.आर.पी. की दवाईयों के विक्रय पर 106 करोड़ 53 लाख रूपए की छूट जरूरतमंद लोगों को दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकाय में संचालित धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल की दुकानों से 50 लाख 80 हजार से अधिक नागरिकों ने सस्ती दवायें खरीदी है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है और कम मूल्य पर दवा उपलब्ध होने से बचत हो रही है। श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोरों में दवाओं की उपलब्धता एवं संचालन व्यवस्था की निगरानी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करते रहते है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नागरिकांे को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थायें लगातार करते रहने के निर्देश दिए है।
नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में 20, गरियाबंद में चार, बलौदाबाजार-भाटापारा में सात, धमतरी में सात, महासमुंद में छह, दुर्ग में 19, बालोद में आठ, बेमेतरा में आठ, राजनांदगांव में पांच, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में तीन, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ में एक, कबीरधाम में छह, बिलासपुर में 10 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में दो, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे है। इसी तरह से मुंगेली में चार, कोरबा में छह, जांजगीर-चांपा में नौ, सक्ती में छह, रायगढ़ में आठ, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पांच, जशपुर में पांच, सरगुजा में चार, बलरामपुर में पांच, सूरजपुर में छह, कोरिया में दो, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पांच, बस्तर में तीन, कोण्डागांव में तीन, नारायणपुर में एक, कांकेर में छह, दंतेवाड़ा में पांच सुकमा में तीन और बीजापुर जिले में तीन धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे है। शासकीय चिकित्सकों को अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है।
राजनांदगांव। शौर्यपथ ।
कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्रायवेट लिमिटेड माधापुर हैदराबाद द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन में संशोधन किया गया है। जिसमें सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के पद के लिए जनपद पंचायत छुरिया में 18 मार्च 2023 को एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव में 20 मार्च 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना था।
रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत छुरिया एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
राजनांदगांव। शौर्यपथ। आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक लोहाणा महाजन बाड़ी स्टेशन रोड राजनांदगांव में एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। शिविर के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग हफीज खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा समस्त रोगों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, खून की कमी, शरीर व हाथ-पैरों में दर्द, पेट संबंधी समस्या, चर्मरोग, कमजोरी तथा विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों को होने वाले समस्त रोगों का नि:शुल्क चिकित्सा और औषधियों का वितरण किया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकान्त शर्मा ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
राजनांदगांव। शौर्यपथ । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जनपद पंचायत छुरिया के पंजीकृत परिवारों को कार्य उपलब्ध कराने के लिए नवीन उद्यानिकी नर्सरी स्थापना हेतु 22 लाख 66 हजार 100 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में 0.400 हेक्टेयर एवं ग्राम बैगाटोला में 2 हेक्टेयर में, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कलकसा में 1 हेक्टेयर में एवं ग्राम तुमड़ीबोड़ में 1 हेक्टेयर तथा भानपुरी में 1 हेक्टेयर और छुरिया विकासखंड के ग्राम बाईरडीह में 2 हेक्टेयर में नवीन उद्यानिकी नर्सरी स्थापना के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुंगेली। शौर्यपथ। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सामुदायिक बाड़ी विकास योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बन चुकी है। महिलाएं सामुदायिक बाड़ी में सब्जी की खेती कर अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं। लोरमी विकासखंड के ग्राम सांवतपुर में दुर्गा इंदिरा स्व सहायता समूह की महिलाएं बाड़ी विकास योजना के तहत सब्जी उत्पादन कर योजना के प्रारंभ से अब तक 1.50 लाख रुपए की आमदनी प्राप्त कर चुकी हैं। समूह के महिलाओं का कहना है कि शासन की बाड़ी विकास योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इन महिलाओं ने शासन की महत्वाकांक्षी बाड़ी विकास योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
समूह की महिलाओं ने बताया कि जब से गौठान बना है। तब से हम लोग गौठान परिसर में सब्जी की खेती कर रहे हैं और उत्पादित सब्जी को आसपास के बाजार में थोक, चिल्हर तथा स्कूल व आंगनबाड़ी में बेचकर अब तक 01 लाख 50 हजार का आय हुआ है, जिससे हम सभी महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। बाड़ी विकास योजना के तहत समय-समय पर हमें उद्यान विभाग द्वारा सब्जी उत्पादन हेतु आवश्यक तकनीकी मागदर्शन भी प्राप्त होता है। बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने सामुदायिक बाड़ी विकास योजना प्रारंभ की गई है। कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके चलते आज स्व सहायता समूह की महिलाएं बाड़ी विकास कार्य से जुड़कर अच्छा खासा पैसा कमा रही है और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
राजनांदगांव। शौर्यपथ।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठानों में गोबर क्रय, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, विक्रय एवं आजीविका से संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत ग्रामीण व शहरी पशुपालकों की अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। जिले में बहुतायत संख्या में कृषकों द्वारा पशुपालन का व्यवसाय किया जाता है। गाय एवं भैंस वंशीय पशुओं के गोबर की व्यवस्थित ढंग से उपयोग नहीं होने, वैज्ञानिक पद्धति से ऑर्गेनिक खाद का उत्पादन नहीं करने एवं खुले पशुओं द्वारा उत्सर्जित गोबर को एकत्र नहीं करने के कारण कृषकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। इस योजना से गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट जैसे कार्बनिक खाद से कृषकों के खेतों में जैविक खेती की दिशा में उत्कृष्ट पहल की जा रही है। रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों का उपयोग कम होने से भूूमि, जल, वायु, पर्यावरण के प्रदूषण को कम करके भोज्य श्रंृखला में रासायनों के अवशेष को कम किया जा रहा है। जिससे खाद्य पदार्थों गुणवत्ता में सुधार होने की पूर्ण संभावना है। आगामी खरीफ वर्ष 2023 हेतु रासायनिक उर्वरकों की खपत को कम करके गुणवत्तापूर्ण अधिकतम वर्मी कम्पोस्ट कृषकों को उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु निरंतर कृषक प्रशिक्षण, संगोष्ठी, किसान मेला, गौठान मेला का आयोजन किया जा रहा है। सुराजी गांव योजना के तहत जिले के 26 नवीन सक्रिय गौठानों को रखरखाव, संधारण एवं प्रोत्साहन के लिए 40 हजार रूपए प्रति गौठान, कुल राशि 10 लाख 40 हजार रूपए का भुगतान गौठान समितियों को किया गया है। गोधन न्याय योजना ग्रामीण एवं शहरी पशुपालकों के आय और रोजगार सृजन का लाभकारी साधन बन गया है।
राजनांदगांव। शौर्यपथ।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठानों में गोबर क्रय, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, विक्रय एवं आजीविका से संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत ग्रामीण व शहरी पशुपालकों की अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। जिले में बहुतायत संख्या में कृषकों द्वारा पशुपालन का व्यवसाय किया जाता है। गाय एवं भैंस वंशीय पशुओं के गोबर की व्यवस्थित ढंग से उपयोग नहीं होने, वैज्ञानिक पद्धति से ऑर्गेनिक खाद का उत्पादन नहीं करने एवं खुले पशुओं द्वारा उत्सर्जित गोबर को एकत्र नहीं करने के कारण कृषकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। इस योजना से गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट जैसे कार्बनिक खाद से कृषकों के खेतों में जैविक खेती की दिशा में उत्कृष्ट पहल की जा रही है। रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों का उपयोग कम होने से भूूमि, जल, वायु, पर्यावरण के प्रदूषण को कम करके भोज्य श्रंृखला में रासायनों के अवशेष को कम किया जा रहा है। जिससे खाद्य पदार्थों गुणवत्ता में सुधार होने की पूर्ण संभावना है। आगामी खरीफ वर्ष 2023 हेतु रासायनिक उर्वरकों की खपत को कम करके गुणवत्तापूर्ण अधिकतम वर्मी कम्पोस्ट कृषकों को उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु निरंतर कृषक प्रशिक्षण, संगोष्ठी, किसान मेला, गौठान मेला का आयोजन किया जा रहा है। सुराजी गांव योजना के तहत जिले के 26 नवीन सक्रिय गौठानों को रखरखाव, संधारण एवं प्रोत्साहन के लिए 40 हजार रूपए प्रति गौठान, कुल राशि 10 लाख 40 हजार रूपए का भुगतान गौठान समितियों को किया गया है। गोधन न्याय योजना ग्रामीण एवं शहरी पशुपालकों के आय और रोजगार सृजन का लाभकारी साधन बन गया है।