August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग । शौर्यपथ । श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व एवं 13वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर जिले में पहली बार सैकड़ों विवाहित जोड़ों द्वारा किया गया सुंदरकांड पाठ शहर में हुआ एक नया ऐतिहासिक आयोजन जिससे पूरा शहर हुआ धर्मलीन..

     समिति के सदस्य योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में चैत्र नवरात्र पर्व एवं 13वाँ वार्षिकोत्सव दिनाँक 22 मार्च से 30 मार्च तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमे दिनाँक 25 मार्च को सायं 6 बजे से विवाहित जोड़ो से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें 371 जोड़े एवं सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने पाठ किया,

    जिले में पहली बार विवाहित जोड़ों द्वारा सुंदेकाण्ड पाठ किया गया, जिसमें जिले का एक नया ऐतिहासिक आयोजन करते हुए श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति द्वारा यह आयोजन किया गया.

    कार्यक्रम में सुंदर एवं मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड सेवा समिति भाटापारा द्वारा पाठ किया गया, जिसमें आकर्षित बैठक व्यवस्था के साथ सैकड़ों की संख्या में विवाहित जोड़ो ने एक साथ एक साथ मे बैठकर सुंदरकांड पाठ किया जो कि जिले का आज तक मे सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक आयोजन रहा जिसमे विवाहित जोड़ों से सुंदरकांड पाठ किया गया..

    समिति द्वारा विवाहित जोड़ों के बैठने की व्यवस्था को देख धर्मप्रेमी भाव से भर गए और सभी ने व्यवस्था की प्रशंसा की, समिति द्वारा सभी जोड़ों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था के के साथ पूजा की चौकी, अलग अलग पूजा एवं आरती की थाल, सुंदरकांड पुस्तक, जिसे देख सभी धर्मप्रेमी भाव विभूर हो उठे..

     मधुर एवं सुंदर भजनों की प्रस्तुति के साथ जब पाठ करने आई भजन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया तो बहुत से धर्मप्रेमी झूम उठे, कार्यक्रम में सबसे पहले विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई गई, तत्पश्चात श्री गणेश वंदना के साथ पाठ प्रारंभ किया गया, लगभग 500 मीटर दूर तक धर्मप्रेमी बैठकर नीचे बैठकर पाठ किये, एवं जो धर्मप्रेमी नीचे नही बैठ सकते थे उनके लिए कुर्सी की अलग से व्यवस्था की गयी थी..

    चैत्र नवरात्र पर्व एवं 13वे वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर मन्दिर परिसर में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का अलग अलग धर्मप्रेमियों द्वारा सहपरिवार उपस्थित होकर अपने हाथों से अभिषेक किया जा रहा है, एवं दोपहर 12 बजे प्रतिदिन कन्यापूजन एवं कन्या भोज कराया जाता है..

    कल दिनाँक 27 मार्च को सत्तीचौरा में श्री राम दरबार की मूर्ति स्थापना पूजन कार्य प्रारंभ होगा जिसमें प्रातः 11 कलश यात्रा के साथ मूर्ति स्थापना पूजन प्रारंभ होगा..

     कार्यक्रम में विशेष रूप से आर.एन. वर्मा, उपाध्यक्ष- राज्य पिछड़ा आयोग, राजेन्द्र साहू अध्यक्ष- नागरिक सहकारी बैक, प्रतिमा चंद्राकर, राजेश यादव सभापति, चतुर्भुज राठी, सुरेंद्र शर्मा, राधेश्याम भूतड़ा, रत्नाकर राव, प्रवीन भाई आढ़तिया, राकेश शर्मा, कमल रुंगटा, अशोक राठी, नवल अग्रवाल, महेश टावरी, अजय शर्मा, दीपक चावड़ा, गोपाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा, पायल जैन नवकार परिसर, राजेश शर्मा, सुरेश गुप्ता, राहुल शर्मा, ऋषभ जैन, कुलेश्वर साहू, मुकेश आढ़तिया, पिंकी गुप्ता, मनोज गुप्ता, चेतन जैन, मनोज श्रीवास्तव, नरेंद्र गुप्ता, सतबीर शर्मा, ईशान शर्मा, अर्जित शुक्ला, विजय मनहरे, बसंत शर्मा, गुड्डू कश्यप, रमेश गुप्ता, आशीष मेश्राम, शिशु शुकला, प्रकाश कश्यप, मनीष सेन, लक्की अग्रवाल, एवं सैकड़ो विवाहित जोड़े एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे..

1 करोड़ 48 लाख की लागत से हुडको में बन रहा खेल मैदान*

विशेष ग्रास लगवाए जा रहे, फ्लड लाइट, चैनलिंग फैंसनिंग का काम पूरा होगा 

खिलाड़ियों के लिए होगा विशेष खेल सुविधाएं,जल्द काम कंप्लीट करने के बाद होगा लोकार्पण

 

भिलाई। शौर्यपथ । नगर निगम भिलाई के हुडकों में एक बड़ा सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान बनाया जाएगा। लंबे समय से खाली पड़े मैदान में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खेल सुविधा की व्यवस्था की जा रही। तेजी से चल रहे निर्माण कार्य का आज सुबह विधायक  यादव निरीक्षण करने पहुंचे। निरक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों का बारीकी से देखा, एक-एक जायजा लिया। इस दौरान निगम के इंजीनियर और सम्बंधित ठेकेदार भी मौजूद रहे। उन्हें विधायक यादव ने सख्त निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। किसी भी तरह की लापरवाही ,गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, टेंडर के शर्तों के तहत काम पूरा किया। लेटलतीफी भी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान हुडको क्षेत्र के पार्षद सीजू एंथोनी, ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वरी साहू, कुंती साहू, आर बे के राव एवम वार्डवासी उपस्थित थे ।।

डेढ़ करोड़ से बन रहा खेल मैदान 

हुडकों में भव्य सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। करीब 1 करोड़ 48 लाख की लागत से इस स्टेडियम को बनाया जा रहा है। । हुडकों में एक बड़ा मैदान जाे सालों से उपेक्षित पड़ा है। इस मैदान का उपयोग करने और क्षेत्र के भावी खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा देने विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। जल्द ही स्टेडियम बन कर तैयार हो जाएगा।

युवाओं की मांग जल्द होगी पूरी

क्षेत्र के युवाओं ने मांग की थी कि उनके खेल के लिए क्षेत्र में खाली मैदान तो है। लेेकिन खेल स्टेडियम की सुविधा नहीं है। वे वर्षाें से मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई पहल नहीं हाेती है। इस वजह से उन्हें खेल का अभ्यास करने के लिए दूसरे जगह सेक्टर एरिया के खेल मैदान में जाना पड़ता है। क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और एक बड़ा भव्य खेल मैदान बनाने का काम शुरू करवाया । 

सभी जरूरी सुविधाएं होगी

निगम के इंजीनियरों ने बताया कि यह स्टेडियम काफी खास होगा। विधायक देवेंद्र यादव की पहल से बनाएं जा रहे इस स्टेडियम में लेडिस-जेंस व दिव्यांग के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाएं जाएंगे। खिलाडि़यों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूप बनाया जाएगा। साथ ही यहां एक सर्व सुविधा युक्त आधुनिक जिंम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के खेलकूद के लिए भी सुविधा होगी। बच्चों के लिए खेल-कूद की सामाग्री भी यहां लगाई जाएगी।

कारपोरेट घास और हाई मास्क

स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत यहां की कारपोरेट ग्रास लगाई जा रही है। इसके अलावा यहां रात में भी खेल मैंच हो सकेंगे। इसके लिए 4 फ्लड लाइट लगाया गया है। जहां जिससे रात में भी खेल मैदान में पर्याप्त लाइट होगी। इतनी प्रकाश व्यवस्था होगी कि रात में भी खेल आयोजित किए जा सकेंगे।

 

 

हुडकोवासी की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यहां खाली मैदान था,उसे भव्य सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम बनाया जा रहा है। खेल मैदान की मांग क्षेत्र के युवाओं ने की थी। जिसके लिए बड़ी पहल की जा रही है।

देवेंद्र यादव, विधायक देवेंद्र

दुर्ग । शौर्यपथ । आज शहीद दिवस के अवसर पर ग्रीन चौक स्थित शहीद स्मारक पर मोदी आर्मी के सदस्यों ने देश के आजादी में अहम योगदान देने वाले भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,23 मार्च शहीद दिवस के दिन देश के वीर युवाओं ने हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर आज़ादी में अपनी सहभागिता निभाई थी,जो इस दौर के युवाओं के लिए आदर्श हैं ऐसे वीरों को भाजपा नेता श्याम शर्मा,वरुण जोशी,यश कसेर,शुभम यादव,राहुल दीक्षित,उमेश शाश्वत,संदीप रावत,सागर शर्मा,गोपा भट्ट, कृष्णा यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की!*

  दुर्ग । शौर्यपथ । शहीदे आज़म भगत सिंह- राजगुरु- सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आज लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी,जिला माहेश्वरी युवा संगठन व् माहेश्वरी रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों ने रक्तदान शिविर सफल करने में सहयोग किया

 सुबह से ही बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष स्वस्फूर्त ही दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पहुँचते रहे व रक्तदान करते रहे और लगभग 101 लोगों ने रक्तदान किया रितेश जैन ने कहा आज बहुत से लोग नवरात उपवास व तकनिकी वजह से रक्तदान नहीं कर पाए अन्यथा यह आंकड़ा 200 से अधिक होता

सीएमएचओ डॉ जे पी मेश्राम ब्लड बैंक पहुँच रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया

नवदृष्टि फाउंडेशन के सभी सिक्ख सदस्य इंकलाब के प्रतीक पीली पगड़ी पहन कर रक्तदान करने पहुंचे

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य ,कुलवंत भाटिया,मुकेश राठी,हरमन दुलाई,जितेंद्र कारिया,दीपक बंसल,कुणाल आढ़तिया,विजय गुप्ता ,हेमंत राठी,चंद्र प्रकाश गजवानी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य दयाराम भाई टांक,रितेश जैन,राज आढ़तिया,विकास जायसवाल ,उज्जवल पींचा,सुरेश जैन, प्रमोद वाघ,प्रवीण तिवारी रक्तदान की वयवस्था संभाली

सभी रक्तदानियों को नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया गया

ब्लड बैंक के संचालक डॉ प्रवीण अग्रवाल पूरा समय ब्लड बैंक में उपस्थित रहे व् मार्गदर्शन किया

दयाराम भाई टांक ने कहा की यह बेहतर माध्यम है अपने शहीदों को याद करने का इस से युवा पीढ़ी को अपना इतिहास पता चलता है व देश के प्रति ज़ज़्बा आता है

दुर्ग । शौर्यपथ । नगर पालिक निगम की सामान्य सभा मंगलवार को सुबह 12 बजे रायपुर नाका के निकट भिलाई पौधोगिकी तकनीकी संस्थान बीआईटी के मैकेनिकल कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा गया है।सामान्य सभा की शुरुवात में प्रश्नकाल होगा।इसके बाद महापौर धीरज बाकलीवाल निगम के वित्तिय वर्ष 2023 - 24 का बजट सदन के समक्ष सभापति के आदेशनुसार प्रस्तुत करेंगे।महापौर बजट अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे,अनुमानित आय-व्यय पत्रक बजट की तिथि दिनांक 28 मार्च 23 निर्धारित करने के साथ ही सात दिवस पूर्व ऐजेण्डा जारी किया गया बजट में विकास कार्यो की आगामी संरचना के साथ ही शहर विकास को विशेष महत्व दिया गया है तथा आम जनताओ के उपर किसी भी प्रकार का कर टैक्स का बोझ नही बढ़ाया गया है।पूर्व के करो को यथावत रह रखा है।महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने का निर्णय किया किया है तथा बजट का नाम आत्मीय बजट की संज्ञा दी गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं शहर विधायक अरुण वोरा जी के मंशानुरूप बजट जनभावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो कि जनता के हितकर में होगी। इस बजट में खुशहाली और समृद्धि का बजट जनता की तरक्की का बजट,विकास की गतिशील बजट उम्मीदों और अपेक्षाओं का बजट विश्वास और आकांक्षाओं का बजट 28 को पेश बजट करेंगे सामान्य सभा मे महापौर धीरज बाकलीवाल

दुर्ग । शौर्यपथ। महापौर धीरज बाकलीवाल ने हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि पर्व, गुड़ी पड़वा,चेटी चंद व रमजान माह के पावन अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं दी है।नवरात्रि पर आराधना,नवरात्र के मौके पर दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों की सुख- शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए मनोकामना कर ज्योति कलश का निगम अधिकारियों दुर्गेश गुप्ता, योगेश सूरे,ईश्वर वर्मा सहित निगम कर्मचारियों व भक्तों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर जोत कलश जा दर्शन किये।हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि, गुडी पडवा, चेटी चंद, रमजान का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि श्रद्धा और भक्ति का शुभ अवसर शहरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रकाश फैलाए। महापौर ने लोगों को हिन्दू नव वर्ष,चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद और रमजान की बधाई दी है।उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जहॉ नवरात्रि हमे माता की अराधना व उपासना का संदेश देती है वही गुडीपडवा एवं बैसाखी त्यौहार हमारी शानदार सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते है और सामाजिक सद्भाव व अखंडता को बढ़ावा देने की दिशा में काफी योगदान करते है तथा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से हिन्दू नव वर्ष का भी शुभारंभ होता है और नवरात्रि में नव दिनोें तक माता की अराधना की जाती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि एवं इस हिन्दू नव वर्ष में मातारानी सभी शहरवासियों के जीवन में खुशियों भर दे तथा नागरिकों के मंगलमय जीवन की कामना की है।

निर्माण कार्य में विलंब को देखते हुए ठेकेदार को नोटिस दी जाएगी, ब्लैक लिस्ट करने सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी से करेंगे अनुशंसा*

   दुर्ग । शौर्यपथ ।  नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य में हो रहे विलंब के लिए कलेक्टर  पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने ठेका एजेंसी पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। आज उन्होंने नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेका एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि बीते 8 महीनों से लगातार सौंदर्यीकरण कार्य के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है। पूरा कार्य जनवरी महीने तक खत्म हो जाना था लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई प्रगति नहीं दिख रही है।

    कार्य में हो रहे काफी विलंब को देखते हुए ठेका एजेंसी की ढिलाई के चलते इन्हें नोटिस के साथ ही पूरे प्रदेश में इन्हें ब्लैक लिस्ट करने सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी से अनुशंसा की जाएगी। इस दौरान भिलाई निगम आयुक्त  एवम तवं दुर्ग निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 *मिनीमाता चौक में लैंडस्कैपिंग का नहीं हुआ कार्य-* कलेक्टर सबसे पहले मिनीमाता चौक पहुंचे। यहां पर उन्होंने लैंडस्कैपिंग कार्य के बारे में ठेका एजेंसी से पूछा। यहाँ मिनी माता की प्रतिमा शिफ्ट हुए 2 महीने हो चुके हैं लेकिन लैंडस्कैपिंग का कार्य अब तक नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की। ठेकेदार ने कहा कि अगले हफ्ते इसके लैंडस्केप का थ्रीडी प्लान तैयार कर लिया जाएगा और इस पर काम आरम्भ कर देंगे। गंज मंडी चौक के पास काफी लंबे समय से डिवाइडर बन चुके हैं लेकिन इस पर अब तक ग्रिल नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि अब तक ग्रिल लगाकर पौधरोपण का कार्य कर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने डिवाइडर में पौधरोपण के कार्य की प्लानिंग की विस्तार से जानकारी चाही। ठेकेदार ने इस संबंध में संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया।

  *24 एमएलडी प्लांट के पास सड़क किनारे नहीं हुआ ब्यूटीफिकेशन कार्य-* इसके पश्चात कलेक्टर 24 एमएलडी प्लांट के सामने वाली सड़क पर पहुंचे, जहां सड़क के किनारे लैंडस्कैपिंग की जानी थी। कलेक्टर ने कहा कि यहां पर लैंडस्कैपिंग के लिए काफी लंबे समय से बता दिया गया है। इसके बावजूद भी अब तक प्रगति नहीं की गई। लैंडस्केपिंग के लिए और पौधे लगाने के लिए यहां पर फेंसिंग जाली आदि लगा देनी चाहिए थी लेकिन इस पर भी कार्य नहीं हुआ। लगातार दिए गए निर्देशों के बावजूद भी इस तरह से ढिलाई काम के प्रति गंभीर लापरवाही प्रतीत होती है। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह से धीमी गति से हो रहे कार्य से प्रोजेक्ट में काफी विलंब होने की आशंका है। शहर की सुंदरता के लिए शासन द्वारा सड़क निर्माण के साथ ही लैंडस्कैपिंग का कार्य कराने निर्णय लिया गया। है लेकिन लापरवाही के चलते इसमें काफी विलंब हो रहा है।

दुर्ग। शौर्यपथ । भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के अनुमोदन एवं जिला संगठन प्रभारी श्री राजीव अग्रवाल की सहमति से बोरी लिटिया मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की। बोरी लिटिया मंडल की नव घोषित कार्यकारिणी निम्नानुसार है :- 

 

अध्यक्ष- कृष्णा पटेल

उपाध्यक्ष- संजय कश्यप, वीरेंद्र सोनी, सीताराम पटेल, श्रीमती रेखा सेन,

महामंत्री- डॉ. जोहन वर्मा, भोमराज जैन

मंत्री- मोतीराम वर्मा, श्यामू पारकर, लल्ला साहू, चुममन साहू, सूरज देशमुख,

कोषाध्यक्ष- मनीष साहू,

सह कोषाध्यक्ष- राजेंद्र पटेल,

मीडिया प्रभारी- कृष्णा साहू,

सहमीडिया प्रभारी- प्रभु उमरे,

 

कार्यकारिणी सदस्य :- अरविंद पटेल, श्रीमती धनेश्वरी वर्मा, श्रीमती कमला डौडे, श्रीमती उर्वशी पटेल, श्रीमती सत्यभामा वर्मा, श्रीमती पूनम पटेल, रूपलाल निषाद, भंवरलाल बमभोले, जितेंद्र देशमुख, जलेश्वर वर्मा, रतन वर्मा, भारतभूषण राजपूत, परमेश्वर वर्मा, केशव पटेल, तुकाराम देशमुख, हेमसिंह वर्मा, तुलेश्वर पटेल, शीतल ठाकुर, उत्तम साहू, रघुनंदन वर्मा, नारायण चतुर्वेदी, गिरवर पटेल, विजय सेन, नरेंद्र दिललीवार, पूनऊ साहू, सुरेश निषाद, चुमन साहू, ज्ञानेश्वर हरमुख, सुदामा निषाद, बुधराम साहू, रूपलाल निषाद, देवलाल दिल्लीवार ।

स्थायी आमंत्रित सदस्य :- विजय बघेल, सुश्री सरोज पाण्डेय, जितेन्द्र वर्मा, लाभचंद बाफना, जितेंद्र साहू, पवन शर्मा, बोधन यादव, रमेश पटेल, श्रीमती सुनीता डहरिया, अजय उमरे, प्रशांत वर्मा, डॉ रघुनंदन वर्मा, भगत वर्मा, टीकम पटेल, श्रवण देशमुख, रमेश देशमुख। 

विशेष आमंत्रित सदस्य :- राजेश कांत जोशी, हेमचंद जैन, प्रशांत वर्मा, पिरीत राम साहू, गन्नू साहू ,भोला महाराज, शीतल ठाकुर, इंद्र कुमार ताम्रकार, गणेश साहू, रामखिलावन देवांगन, युवराज पटेल, गैंद सिंह वर्मा, हीरा लाल वर्मा, दाऊ अवध राम पटेल, सेवा राम साहू, श्रीमती चारुलता हरमुख, श्रीमती सुमन देशमुख, अर्जुन पटेल, भीषम पटेल, हेमंत दिल्लीवार, विजय धनकर, विजय कुमार सेन ,महावीर पटेल ,मुरली देवांगन ,धन सिंह वर्मा, विशेश्वर वर्मा, भीखम पटेल, उत्तम साहू, एन कुमार साहू, सुशील बंजारे, तुलेश्वर पटेल, केदार वर्मा, संतोष साहू ,टेमन साहू, नरेंद्र दिललीवार, श्रीमती सुभद्रा धनकर, सुरेश पटेल, प्रहलाद वर्मा, उत्तम साहू, तुकाराम देशमुख, नरसिंह पटेल, रमेश पटेल, दुखित राम पटेल, मनोज चतुर्वेदी, दयालाल टंडन, भागबली मारकंडे, हेमंत गुप्ता।

 

मंडल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने आव्हान किया कि साजा विधानसभा की चुनौती को अवसर में बदलने के लिए नव घोषित मंडल कार्यकारिणी पूरी क्षमता और टीम भावना से काम करे और व्यक्तिवादी सोच से परे हटकर पार्टी तथा कमल निशान को ही सबकुछ मानते हुए मंडल में संगठन को मजबूत करने के लिए बेहतर समन्वय के साथ एकजुट होकर सक्रिय रहें। 

 

बोरी लिटिया मंडल की कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला भाजपा उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, के.एस. चौहान, श्रीमती अलका बाघमार, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला सह-कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, जिला मीडिया सह-प्रभारी राकेश दुग्गड़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी- नारायण दत्त तिवारी, अजय वर्मा, डॉ देवनारायण तांडी, वरिष्ठ भाजपा नेता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, देवेंद्र सिंह चंदेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा, संदीप जैन, राहुल पंडित, विजय ताम्रकार, आसिफ अली सैय्यद, रीता मेश्राम, नरेश सोनी, संतोष सोनी, साजन जोसेफ, काशीराम कोसरे, शंकर दमाहे, अहिल्या यादव, भारतेंदु गौतम, रोमनाथ साहू, गणेश निर्मलकर, अनिकेत यादव, अनूप सोनी, आशुतोष मिलिंद, मुकेश बेलचंदन, बानी सोनी, राहुल कुमावत, हेमा शर्मा, टीपी वर्मा, डॉ. शरद अग्रवाल, शारदा गुप्ता, रजा खोखर, दीपक सिन्हा, प्रशांत जोशी, बंटी चौहान, चंद्रकांत साहू, संदीप भाटिया, हेमंत गोयल, मनोज शर्मा, पार्षद मनीष साहू, चमेली योगेंद्र साहू, नरेंद्र बंजारे, लीना देवांगन, अजीत वैद्य, नरेश तेजवानी, ओमप्रकाश सेन, मीना गुलाब वर्मा, द्वारिका साहू, हेमा जगदीश शर्मा, कविता तांडी, गायत्री साहू, पूर्व पार्षद नरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सिंह चंदेल, रितेश शर्मा, मुकेश बेलचंदन, नवीन सिंह पवार, सत्येंद्र सिंह राजपूत, राजेश चंद्राकर, मोहन बागुल, दीपक उमरे, शम्भू पटेल, सुनील साहू, उत्तम देशमुख, सुनीता साहू, लता साहू, लोमेश्वरी साहू, पीलिया साहू, डॉली तिवारी, पूर्णिमा साहू, यामिनी साहू, लता गंधर्व, राधा राजपूत, त्रिवेणी वर्मा, अनुसुइया नागवंशी, शकुंतला राजपूत, रेखा धनकर, शैल देवांगन, मीनाक्षी महोबिया, मंजू यादव, संतोषी अग्रवाल, गीता ठाकुर, रुपौतीन सिन्हा, दिलेश्वरी तुर्कर, शीतल जंघेल, सरस्वती साहू, पुगनी साहू, किरण साहू, राधा साहू, पूर्णिमा साहू, आशा निर्मलकर, अदिति खरिया, पूनम चंद्राकर, नीलू सिंह, मीना बानावाली, राखी ठाकरे, सीमा परगनिहा, विष्णु साहू, नवीन सिंह पवार, मनोज शर्मा, प्रीति राजपूत, प्रभा डडसेना, झरना वर्मा, श्वेता कनौजिया, प्रांजल भारद्वाज, संजय शुक्ला, महेश जैन, कौशल साहू, धर्मेंद्र ठाकुर सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल है।

*जुआ खेलते हुए 11 जुआरी गिरफतार, नगदी रकम ₹40,300/- एवं 52 पत्ती ताश,11 नग मोबाइल सहित दो मोटर सायकिल किया गया जप्त* 

 

*पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध धारा13 जुआ अधिनियम एवं 151जाफौ. के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही* 

 

*पुलिस अधीक्षक धमतरी के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व जुआ,सट्टा अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाया जा रहा विशेष अभियान* 

 

   पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री प्रशांत ठाकुर* द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

 एवं जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है।

 

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा पेट्रोलिंग वाहन में ग्राम देहात भ्रमण हेतु रवाना हुये थे। भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना मिली सूचना मिलने पर ग्राम ग्राम सिवनीकला खार नाला किनारे आम जगह पर कुछ लोग रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पती नामक जुआ खेल रहे है आरोपियों को मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये, मौके पर 

*आरोपीगण* 01. मोहन पटेल पिता मनी राम पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन अटग 

02. गिरीश चढ़ाकर पिता स्वह० बुद्ध देव चढ़ाकर उम्र 35 वर्ष साकिन अटंग 

03. बुधारू राम साहू पिता सुखदेव साहू उम्र 52 वर्ष साकिन संजय नगर कुरूद 

04. दीन दयाल साहू पिता कृष्णा राम साहू उम्र 62 वर्ष साकिन भिरई चौकी कंवर थाना गुरूद जिला बालोद 

05. महेन्द्र चढ़ाकर पिता श्याम लाल चंद्राकर उम्र 45 वर्ष साकिन अटंग 

06. पोखन साहू पिता हुमन लाल साहू उम्र 31 वर्ष साकिन अटंग 07. दुष्यंत यादव पिता गोविंद राम यादव उम्र 39 वर्ष साकिन अग 

08. अर्जुन चंद्राकर पिता स्वम० छोटेलाल चंद्राकर उम्र 53 वर्ष साकिन भोथली 

09. घनश्याम साहू पिता सुरेश साहू उम्र 32 वर्ष साकिन गुदगुदा 10. रोहित साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 37 वर्ष साकिन नारी 

11. जगन्नाथ साहू पिता कन्हैया राम साहू उम्र 39 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी का पकडे गये। 

 

उनके कब्जे से फड़ एवं पास से जुमला रकम 40,300/- रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश,11 नग मोबाईल, दो मोटर सायकिल गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

एवं आरोपियों के विरुद्ध पृथक से 151 जाफौ. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही. भी किया गया है। 

    

 उक्त कार्यवाही एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपक केवट,उनि.महेश साहू, सउनि. सुरेश नन्द,घनश्याम वर्मा,प्रआर. लोकेश नेताम, ध्रुव,शेष नारायण पांडेय, आरक्षक 

बलराम सिन्हा,मनहरे,भगवान दास बघेल,अजय नेताम, मनीष पाले,कमलेशविश्वकर्मा,तोपसिंह,,पुकेश बेलचंदन, सैनिक चंद्र कुमार कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

वैसे तो पदम सिंह कोठारी राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए थे लेकिन राजनांदगांव जिला के विभाजन के पश्चात वर्तमान में राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी तीनों जिले का जिला अध्यक्ष का पद संभाल रहे है। पदम सिंह कोठारी ने सफलतापूर्वक अपने 3 वर्ष में कांग्रेस को और अधिक मजबूती देने का कार्य किया है। कोठारी जी ने पूरे जिले भर में सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं का मन जीत लिया है। जिसके कारण जिले भर के कार्यकर्ता संगठन से सक्रियता के साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही साथ कांग्रेस से जुड़े सभी प्रकोष्ठ के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संगठन को आगे बढ़ाने का काम पदम सिंह कोठारी ने किया है। जिसका परिणाम रहा जिले के अंदर होने वाले सभी चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली है। यह सफलता निश्चित रूप से उनकी कार्यकुशलता और मेहनत को साबित करती है। कोठारी जी के नेतृत्व में पूरे 3 साल जिला कांग्रेस कमेटी बिना किसी मतभेद के चल रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर जिले भर के सभी विधायक, राजनांदगांव, खैरागढ- गंडई-छुईखदान, मोहला- मानपुर-चौकी जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनो, जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला, ब्लॉक पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल, कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के जिला ब्लॉक अध्यक्ष व जिला ब्लॉक पदाधिकारियों, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पार्षद एल्डरमैन, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जिला, जनपद, ग्राम पंचायत के कांग्रेस समर्थित निर्वाचित सदस्यों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। कोठारी जी से मिलने के लिए उनके निवास कार्यालय में कार्यकर्ताओं का ताता भी लगा रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)