August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

विशेष लेख। पक्षी और इंसान एक दूसरे के पूरक है‌ ।सृष्टि की उत्पत्ति के साथ ही यह बात उजागर होती रही है।बदलते दौर में बढ़ते…

दुर्ग। शौर्यपथ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी बूथ सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ दुर्ग संगठन के समस्त बूथों में प्रारंभ हुआ। प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के उद्देश्य से 17 मार्च को प्रारंभ अभियान निरंतर 27 मार्च तक चलाया जायेगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सहित अल्पकालिक विस्तारकों द्वारा बूथों पर समिति के गठन का सत्यापन होगा एवं पन्ना प्रमुख की नियुक्ति का कार्य किया जाएगा प्रथम दिन प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के बजट अभिभाषण का वाचन कर बूथ सशक्तिकरण अभियान का प्रारंभ किया गया। दुर्ग जिले में संपूर्ण अभियान भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के दिशा निर्देश अनुसार निष्पादित किया जा रहा है

बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले की सभी विधानसभाओं में शक्ति केंद्र स्तर पर विस्तारक तैनात किये गये हैं, जो दस दिन लगातार शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले बूथों में समय देकर बूथ की संरचना को सशक्त बनायेंगे क्योंकि मजबूत बूथ से जीत का रास्ता निकलता है, बूथ सशक्तिकरण अभियान द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ में एक एक बूथ की संरचना को मजबूत बनाने आरंभ हुआ है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने आव्हान किया कि समस्त भाजपा के पदाधिकारी बूथ कमेटी को सतत क्रियाशील बनाने में तन मन से अपना योगदान दें। 

भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार ,विनायक नातू, केएस चौहान, अलका बाघमार, दिलीप साहू, मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, अमिता बंजारे, आशीष निंमजे, रोहित साहू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सह सोशल मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मण्डल, मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे |

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,दवाओं की उपलब्धता की ली जानकारी

बलरामपुर । शौर्यपथ । 

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. कुसमी विकासखण्ड के अंतर्गत सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबाग व सामरी का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने तथा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने को कहा। कलेक्टर दवा भण्डार कक्ष का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सबाग मुख्य मार्ग तक बीटी रोड़ निर्माण हेतु प्राक्क्लन तैयार करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कलेक्टर श्री दयाराम के. ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण, शिशुवती माताओं से की चर्चा

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने सामरी में 05 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिशुवती माताओं से चर्चा करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र में दिये जाने वाले पूरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनमोल विवेक टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजय दूबे सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर । शौर्यपथ । मरीज को अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाते हुए यह कोई वार्ड ब्वाय नही जिले के ’कलेक्टर श्री पी एस ध्रुव’ है। शुक्रवार को अस्पताल के औचक…

बलौदाबाजार । शौर्यपथ । 

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज गस्त के दौरान सर्कल कसडोल क्षेत्र अवैध मदिरा के बड़ी मात्रा में निर्माण एवम आस पास के गावों में विक्रय की सूचना पर लाभोराम साहू पिता शंकरलाल साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम चांदन के मकान की विधिवत् तलाशी लेने पर महुआ निर्माण हेतु चढ़ी भट्टी के साथ 34 बड़ी जरिकेनो में भरा कुल 3400 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुल 150 ली अवैध कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। महुआ लाहन को सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया तथा बरामद महुआ शराब को ज़ब्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क,च), 34(2), 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह 17 मार्च को ग़स्त के दौरान सर्कल पलारी क्षेत्र में सूचना मिलने पर रवि डहरिया पिता बृजदास द्वारा छेरकापुर से अमेरा की तरफ़ अपने वाहन से भारी मात्रा में अवैध मदिरा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बीच रास्ते पर ग्राम अमेरा में रवि डहरिया को रोक कर तलाशी ली गयी। जिसमें 6 पालीथीन पाउचों में प्रत्येक में भरी 5 ली महुआ शराब कुल 30 ली महुआ शराब बरामद की गयी आरोपी के वाहन अपाचे सीजी 22 एस 3338 एवं मदिरा को ज़ब्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) ,34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। उपरोक्त कार्यवाई मे सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकांत पांडेय, विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, नगर सैनिक विश्वनाथ जयसवाल,निकेश्वर वर्मा तथा अनुराधा कश्यप तथा ड्राइवर अन्नू धीवर,रामखिलवान पटेल ओमकार धीवर का विशेष योगदान रहा।

कांकेर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर कांकेर जिले के विकास के लिए 143 करोड़ 92 लाख रूपये के 95 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री द्वारा 110 करोड़ 15 लाख रूपये के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 33 करोड़ 77 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम करप में आयोजित कार्यक्रम में 110 करोड़ 15 लाख रूपये के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसमें नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साल्हेभाट-सारण्डा मार्ग के 1/4 किलोमीटर पर कंक नाला में उच्च स्तरीय सेतुमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 05 करोड़ 89 लाख रूपये, मावलीपारा-मांडाभर्री-बांगाबारी मार्ग के 4/2 किलोमीटर पर कुकरेल नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण लागत 07 करोड़ 19 लाख रूपये, ग्राम कुम्हानखार-झुलनातेन्दु मार्ग पर 1/2 एवं 2/4 किलोमीटर में कुकरेल नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत 05 करोड़ 96 लाख रूपये, लेण्डारा-ठेमा मार्ग पर 1/6 किलोमीटर पर जामपानी नाला एवं 2/10 किलोमीटर पर बंजारा नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत 05 करोड़ 38 लाख रूपये, बांसपतर से तिरियापानी मार्ग के 1/10, 4/6, 6/6, 9/8 एवं 8/10 किलोमीटर पर टूरी नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत 21 करोड़ 03 लाख रूपये आदि कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 33 करोड़ 77 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण भी किया गया, जिनमें जिला चिकित्सालय कांकेर में 11 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से स्थापित एम.आर.आई मशीन, कुम्हानखार से झुलनातेन्दु मार्ग में 05 करोड़ 20 लाख 82 हजार रूपये से निर्मित 7.40 किलोमीटर लंबाई के सड़क, जामगांव से डब्बीपानी मार्ग में 77 लाख रूपये से बनाये गये 2.41 किलोमीटर सड़क, दबेना-डुड़ूमबाहरा-बादल मार्ग में 02 करोड़ 15 लाख रूपये से निर्मित 9.08 किलोमीटर सड़क, कन्हनपुरी से अमोड़ा मार्ग में 04 करोड़ 17 लाख रूपये से बनाये गये 08 किलोमीटर सड़क, अमोड़ा से झलियामारी मार्ग में 03 करोड़ 70 लाख रूपये से निर्मित 7.50 किलोमीटर लंबाई की सड़क, सारवण्डी से मावलीपारा मार्ग में 05 करोड़ 23 लाख रूपये से बनाये गये 09 किलोमीटर लंबाई सड़क तथा कोदागांव गौठान में 07 लाख 06 हजार रूपये से बनाये गये पशु आश्रय स्थल, शीतला मंदिर दसपुर में 05 लाख 50 हजार रूपये से देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन कार्य तथा कोकानपुर मावली माता मंदिर में 05 लाख 50 हजार रूपये से देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन सहित अनेक कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनूप नाग, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी, संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री शंकर धुरवा, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, पर्यटन मंडल के सदस्य श्री नरेश ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बीरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा मरार समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  कांकेर । शौर्यपथ ।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के ग्राम बाबू दबेना पहुंचकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री सोहन पोटाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय श्री पोटाई के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री सोहन पोटाई के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि श्री सोहन पोटाई आदिवासियों के बड़े नेता थे, वे आदिवासियों के अधिकार के लिए पूरे जीवनभर लड़ते रहे। उन्होंने चार बार लोकसभा में कांकेर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। मुख्यमंत्री ने सांसद श्री पोटाई के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री गिरवर साहू, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव, योजना आयोग के सदस्य श्री विजय ठाकुर, जनपद अध्यक्ष अंतागढ़ श्री बद्रीनाथ गावड़े, जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर श्री सुनाराम तेता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

कांकेर जिले में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे

मुख्यमंत्री कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

कांकेर जिले को 143.92 करोड़ रूपये के 95 विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात

 

रायपुर । शौर्यपथ ।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त की राशि 25 मार्च तक किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांकेर जिले में विकास कार्य निरंतर जारी है, स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की सुविधा के साथ हाट-बाजार में ग्रामीणों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कांकेर जिले के विकास के लिए 143.92 करोड़ रूपये की लागत के 95 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 

मुख्यमंत्री ने कोसरिया मरार(पटेल) समाज के महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ महतारी और कोसरिया मरार (पटेल) समाज की अराध्या देवी शाकम्भरी माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शाकम्भरी माता को नमन करते हुए कहा कि उनकी जयंती के अवसर पर हमने अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने कोसरिया मरार समाज को कांकेर में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिए पहला छात्रावास कांकेर में खोला गया, जिसमें वर्तमान शैक्षणिक सत्र से 50 सीटर अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास संचालित किया जा रहा है। अब संभाग मुख्यालय और कुछ बड़े जिलों में भी पिछड़े वर्ग के लिए छात्रावास खोलने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने 01 अप्रैल से आर्थिक सर्वेक्षण कराने की घोषणा की है, सर्वे तीन बिंदुओं आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन और शौचालय पर आधारित होगा। ताकि पिछले 12 वर्षों में इन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज पूरे देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपजखरीदा जा रहा है और उसका वैल्यू एडिशन भी हो रहा है। इससे वनांचल के लोगों की आय बढ़ी है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों के कारण गांवों में आर्थिक समृद्धि आई है। गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट और बिजली उत्पादन की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं, ऐसे गौठान जहां प्रतिदिन पांच क्विंटल से ज्यादा गोबर की खरीदी हो रही है, उन गौठानों में बिजली उत्पादन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले 4 वर्षों से लगातर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय कांकेर को एमआरआई जांच की सुविधा भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की संख्या बढ़कर अब 23 लाख 50 हज़ार हो गई है और नया कीर्तिमान गढ़ते हुए इस वर्ष 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सर्वाधिक पुरस्कार जीतने पर कांकेर जिलावासियों को बधाई भी दी।

कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन को आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग, भानुप्रतापपुर के विधायक श्रीमती सावित्री मण्डावी, कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेष अध्यक्ष राजेन्द्र नायक और जिला अध्यक्ष कौशल पटेल ने भी संबोधित किया। आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार के बनते ही किसानों की कर्ज माफ किये गये। किसानों को समर्थन मूल्य के साथ इनपुट सब्सिडी दी गई। जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रूपए धान की कीमत मिली। तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक बढ़ाकर 04 हजार रूपये प्रति मानक बोरा किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनांतर्गत गरीब परिवारों को मदद दी जा रही है। आदिवासियों के पूजा स्थल देवगुड़ी का निर्माण हो रहा है तथा संस्कृति के संरक्षण हेतु गोटुल का निर्माण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, कोटवार, ग्राम पटेल के मानदेय बढ़ाये गये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है।

अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को सहजने का कार्य भी राज्य सरकार कर रही है। मरार समाज के लोगों द्वारा साग-सब्जी एवं फूलों की खेती के साथ-साथ छिंद के पत्तों से मौर बनाने की कार्य भी किया जाता है, जो शादी-विवाह में उपयोग होता है। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मण्डावी ने कहा कि मरार समाज के लोग मेहनती होते हैं, इनका मूल व्यवसाय खेती-किसानी है, इनके द्वारा उन्नत तरीके से साग-भाजी की खेती की जाती है। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक उत्थान एवं उन्नति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है। कोसरिया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक एवं जिला अध्यक्ष कौशल पटेल ने भी संबोधित किया तथा समाज के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मरार समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का गेंदा फूल एवं छिंद के पत्ते से बने मौर-मुकुट और गजमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री शंकर ध्रुव, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, पर्यटन मंडल के सदस्य श्री नरेश ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बीरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कोसरिया मरार समाज के लोग उपस्थित थे।

आशा लता सहित 15 युवाओं को जयपुर और आंध्र प्रदेश में मिली है नौकरी, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित हुए हैं युवा

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने की आशा लता के आत्मविश्वास की सराहना की, प्रशिक्षण प्राप्त 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं

 

रायपुर । शौर्यपथ । 

कांकेर जिले के तेढ़ाईकोंदल की आशालता ने मुख्यमंत्री से कहा कि मुझे 11 हजार रुपये की नौकरी मिली है और मैं परिवार की पहली सदस्य हूँ, जिसे नौकरी मिली है, मैं अब जयपुर जाकर नौकरी करूंगी। मुख्यमंत्री ने आशा लता के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा और शुभकामनाएं दी। दरअसल आज कांकेर प्रवास के दौरान ग्राम करप पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा, जिन्हें अब विभिन्न संस्थानों में रोजगार मिल गया है। मुख्यमंत्री ने आशा लता के साथ ही सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य मंच से अपने संबोधन में भी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आशा लता का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल की इस बेटी ने मुझे उत्साह से बताया कि उसे 11 हज़ार रुपये की नौकरी मिली है। वास्तव में हम सब के लिए यह अत्यंत गौरव और खुशी की बात है कि हमारी बेटियां आगे बढ़ रही है।

     उल्लेखनीय है कि जिला कौशल विकास केंद्र द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत जिले के 522 युवाओं को रोजगार मिल चुका है। इसी क्रम में 15 युवाओं को जयपुर और आंध्र प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में नौकरी मिलने पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नियुक्ति पत्र सौंपा।  

स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित: मुख्यमंत्री श्री बघेल

प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, जहां मिलेगी एमआरआई जांच की सुविधा

कांकेर और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ, एमआरआई के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर’

डायलिसिस और हमर लैब का भी जिला अस्पताल में हो रहा है सफल संचालन

 

रायपुर । शौर्यपथ । 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर के जिला अस्पताल में एम आर आई मशीन का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता के साथ शासन इसी प्रकार कार्य करती रहेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एम आर आई जांच की सुविधा से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

    उल्लेखनीय है कि कांकेर जिला अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल है, जहां 6 करोड़ 49 लाख की लागत से एम आर आई मशीन स्थापित की गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम अब इसका लाभ मरीजों को मिलने लगेगा। जरूरतमंदों को मिलेगी एमआरआई जांच की सुविधा सही समय पर बीमारियों का पता लगने से होगा सटीक ईलाज, एमआरआई के लिए मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर जिला चिकित्सालय कांकेर में एम आर आई मशीन का शुभारंभ होने से जरूरतमंदों को अब जिला अस्पताल में ही जांच की सुविधा मिल सकेगी।

    एम आर आई मशीन एक विशेष चिकित्सा जांच उपकरण है, जिससे अनेकों बीमारियों की त्वरित जांच कर उसके निदान में सफलता पाई जा सकती है। एमआरआई स्कैन का इस्तेमाल मस्तिष्क, हड्डियों व मांसपेशियों, सॉफ्ट टिश्यू, चेस्ट, ट्यूमर-कैंसर, स्ट्रोक, डिमेंशिया, माइग्रेन, धमनियों के ब्लॉकेज और जेनेटिक डिसऑर्डर का पता लगाने में होता है, बीमारी की सटीक जानकारी के लिए यह जांच होती है।

    एम.आर. आई स्कैन के द्वारा शरीर के लगभग सभी हिस्सों जैसे हड्डियों और जोड़ों की जांच, दिमाग और रीढ़ के हड्डी की जांच, हृदय और रक्त वाहिकाओं की जांच, स्तनों की जांच सहित अन्य अंदरूनी अंगों जैसे गर्भाशय, लीवर और पौरूष ग्रंथि आदि की जांच की जा सकती है। एम.आर.आई. के लिए अब तक क्षेत्र के मरीजों को बाहर रेफर किया जाता था, लेकिन अब जिला चिकित्सालय कांकेर में एमआरआई जांच होगी, इससे लोगों के समय की बचत होगी। जांच होने से बीमारियों के वास्तविक कारण का समय पर पता चल पाएगा और ईलाज भी सही दिशा में आगे बढ़ेगी।

    यह भी उल्लेखनीय है कि कांकेर जिला चिकित्सालय में पहले से ही डायलिसिस यूनिट और हमर लैब भी सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। फरवरी 2023 तक 8 हजार 521 मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस हो चुका है। इसी प्रकार हमर लैब के माध्यम से 3 लाख 93 हजार लोगों को निःशुल्क जांच की सुविधा भी मिली है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)