
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
रायपुर । शौर्यपथ ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कर रहे है । कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्यमंत्री श्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी और श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं।मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू की जा रही है योजना ।योजना के अन्तर्गत सभी वर्ग के किसानों की पड़त भूमि पर होगा वाणिज्यिक वृक्षारोपण।33 जिलों के 23 हजार 600 किसानों द्वारा 36 हजार 230 एकड़ में किया जाएगा वृक्षारोपण । इस योजना में राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक वृक्षारोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान,5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाएगा ।किसानों को सालाना प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रूपए तक की आय होने का अनुमान कार्बन क्रेडिट के माध्यम से भी किसानों को अतिरिक्त आय होगी ।
*किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का लाभ उठा सकते हैं*
*इनमें क्लोनल यूकलिप्टस', रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन, मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, टिश्यू कल्चर बम्बू, रक्त चंदन, आंवला, खमार, शीशम तथा महानीम आदि के पौधे रोपे जाएंगे*
रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विमल कुमार मुंशी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने श्री मुंशी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री विमल कुमार मुंशी रायपुर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ प्रेरक और मार्गदर्शक रहे।
नई दिल्ली । शौर्यपथ । : दिग्गज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज कहा कि 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता (Opposition Unity)'कभी काम नहीं करेगी', क्योंकि यह अस्थिर और वैचारिक रूप से अलग होगी. चुनावी रणनीतिकार ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के फायदों पर भी सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता दिखावा है और सिर्फ पार्टियों या नेताओं को एक साथ लाने से यह संभव नहीं होगा.
प्रशांत किशोर ने निजी न्यूज़ चैनल NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यदि आप भाजपा को चुनौती देना चाहते हैं, तो आपको इसकी ताकत - हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और कल्याणवाद को समझना होगा. यह तीन-स्तरीय स्तंभ है. जो भी बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं उन्हें इन तीन में से दो चीजों को तो बेहतर करना पड़ेगा.‘
उन्होंने कहा, 'हिंदुत्व की विचारधारा से लड़ने के लिए विचारधाराओं का गठबंधन होना चाहिए. गांधीवादी, अंबेडकरवादी, समाजवादी और कम्युनिस्ट... विचारधारा बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन आप विचारधारा के नाम पर अंधविश्वास नहीं कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'मीडिया में आप लोग विपक्षी गठबंधन को दलों या नेताओं के एक साथ आने के रूप में देख रहे हैं. कौन किसके साथ लंच कर रहा है, किसे चाय पर आमंत्रित किया गया है ... मैं इसे विचारधारा के गठन में देखता हूं. जब तक वैचारिक गठबंधन नहीं होगा, बीजेपी को हराने का कोई तरीका नहीं है.' उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा, 'महात्मा गांधी की विचारधारा' है और बिहार 'जन सुराज यात्रा' गांधी की कांग्रेस की विचारधारा को पुनर्जीवित करने का एक प्रयास है.‘
चुनावी रणनीतिकार के नाम 2014 से कई जीत दर्ज हैं. प्रशांत किशोर अब 'जन सुराज यात्रा' में बिहार का दौरा कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह केवल राज्य को समझने और एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने का प्रयास है.राजनीतिक गलियारों में 'पीके' के नाम से पहचाने जाने वाले प्रशांत किशोर ने कहा, 'यह बिहार के आसपास नियति और विमर्श को बदलने के लिए है. बिहार जाति-ग्रस्त राजनीति और कई गलत कारणों के लिए जाना जाता है. यह समय है जब बिहार को जाना जाता है कि लोग क्या करने में सक्षम हैं.'
कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की योजना की पेशकश के बाद उनके और गांधी परिवार के बीच मतभेद पर प्रशांत किशोर ने कहा, 'मेरा लक्ष्य कांग्रेस का पुनर्जन्म था. उनका लक्ष्य चुनाव जीतना था. जिस तरह से वे मेरे विचारों को लागू करना चाहते थे, उस पर हम सहमत नहीं थे.'
नई दिल्ली: आज दिल्ली का बजट पेश नहीं किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को पेश करने पर रोक लगा दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.यह गुंडागर्दी चल रही है. एक निजी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में सोमवार को केजरीवाल ने केंद्र पर ‘सीधे-सीधे गुंडागर्दी' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सरकार के बजट पर रोक लगा दी गई है.
दुर्ग । शौर्यपथ । संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने सोमवार 20 मार्च को दुर्ग जिला अंतर्गत धमधा अनुविभाग के तहसील कार्यालय बोरी का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय भी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवीन तहसील बोरी में पदस्थ सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका अवश्य रूप से रखे जाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय बोरी अंतर्गत न्यायालय तहसीलदार बोरी में लंबित राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया जहां कुल 109 प्रकरण लंबित पाए गए जिसमे सर्वाधिक 44 प्रकरण सीमांकन के लंबित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित तहसीलदार श्री राधेश्याम वर्मा को विशेष अभियान चलाकर सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार न्यायालय नायब तहसीलदार बोरी में 82 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें 32 प्रकरण सीमांकन के पाए जाने पर संबंधित नायब तहसीलदार श्री अखिलेश देशलहरा को भी त्वरित निराकरण की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय बोरी में संधारित संजीव का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने आदेशिका पंजी, अभिलेख कोष्ठ पंजी, अभिलेख पासबुक पंजी, वाद सूची अद्यतन नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही इस हेतु न्यायालय के संबंधित कर्मचारी श्री वीरेंद्र तुरकाने एवं श्री ठाकुर राम साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
संभागायुक्त ने पटवारी कार्यालय बोरी, हल्का नंबर 26 का भी निरीक्षण किया जिस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत निर्मित नक्शे का अवलोकन किया साथ ही कार्यालय में संधारित होने वाले अतिक्रमण पंजी, खसरा पंचसाला पंजी, निस्तार पत्रक, मिसल का अवलोकन किया। डेली डायरी एवं बी 5 के अद्यतन नही पाए जाने पर संबंधित पटवारी श्री गीतानंद पांडे को नोटिस जारी किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री क्षत्रिय को निर्देशित किया साथ ही 15 दिवस के भीतर पंजियो के अद्यतन किए जाने के सख्त निर्देश दिए
रायपुर । शौर्यपथ । नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के विभागों के लिए प्रस्तुत अनुदान मांगों के लिए कुल 4529 करोड़ 37 लाख 2 हजार रूपए की राशि आज यहां विधानसभा में ध्वनि मत से पारित कर दी गई है। स्वीकृत अनुदान मांगों में मांग संख्या 22 नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नगरीय निकाय हेतु 15 करोड़ 34 लाख रूपए की राशि पारित की गई है। मांग संख्या 69 नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नगरीय कल्याण हेतु 1198 करोड़ 86 लाख 50 हजार रूपए की राशि और मांग संख्या 81 नगरीय निकायों को वित्तीय सहायता हेतु 3111 करोड़ 27 लाख 56 हजार रूपए और मांग संख्या 18 श्रम विभाग की अनुदान मांगों के लिए 203 करोड़ 88 लाख 96 हजार रूपए की अनुदान मांग पारित की गई है।
विधानसभा में अनुदान मांगों की चर्चा का उत्तर देते हुए नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों के अधोसंरचना विकास हेतु एक हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जिससे नगरीय निकायों को बुनियादी सुविधाओं एवं अन्य अधोसंरचना विकास हेतु राशि उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि शहरों में बेहतर अधोसंरचनात्मक विकास एवं मूलभूत सुविधाओं के उन्नयन हेतु अतिरिक्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे। डॉ. डहरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा नगरीय निकायों को 941 करोड़ रूपए की राशि जारी करने की घोषणा की गई है। जिसमें नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रूपए, भिलाई को 60 करोड़ रूपए, बिलासपुर को 50 करोड़ रूपए, दुर्ग को 25 करोड़ रूपए तथा भिलाई-चरोदा, अम्बिकापुर एवं जगदलपुर को 20-20 करोड़, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़ रूपए, बीरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी तथा राज्य की सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ रूपए और नगर पंचायतों को 3-3 करोड़ रूपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस राशि से शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और आधुनिक शौचालयों का निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए खर्च की जाएगी।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में निवासरत नव युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही आजीविका एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसाय करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को कौशल उन्नयन उपरांत शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय हेतु पौनी-पसारी बाजार योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। शहरों में रीपा की तर्ज पर अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क लगाए जाएंगे। साथ ही शहरी गौठानों को मल्टीपरपज एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा। डॉ. डहरिया ने बताया कि स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को वर्ष 2022 में भारत सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु द्वितीय स्वच्छतम राज्य का खिताब मिला है। वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में छत्तीसगढ़ को देश के स्वच्छतम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। डॉ. डहरिया ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को उनके चौखट पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत सभी नगरीय निकायों में लोगों को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा मेडिकल कैम्प के माध्यम से चिकित्सकों की टीम द्वारा मुफ्त में परामर्श, उपचार, दवाईयां एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना के तहत बहुत कम रेट पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाईयां नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने जल आर्वधन योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। डॉ. डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया गया है। सबके लिए आवास मिशन के तहत आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह से राज्य के श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। श्रमिकों के स्वास्थ्य, बच्चों एवं बच्चों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे राज्य के श्रमिक लाभान्वित हो रहे हैं।
मिनी माता चौक पुलगांव:फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों को निगम ने हटाया:
-निगम अमले ने सड़क फुटपाथ में सामान फैलाकर अनाधिकृत रूप से व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की:
दुर्ग /शौर्यपथ / नगर पालिक निगम फाइट द बाइट अभियान का एक बड़ा हिसा है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के नेतृत्व पर मोर शहर मोर जिम्मेदारी एवं फाइट द बाईट मुहिम के अन्तर्गत दुर्ग नगर निगम में प्रतिदिन वार्ड वार अभियान चल रहा है।इन गतिविधि पर विशेष फोकस किया जा रहा है जिंसमे प्रतिदिन नालियों की तली की सफाई,सार्वजनिक क्षेत्र की सफाई, लगातर झाड़ियों की कटाई,बाजार क्षेत्रो में दुकानदारो द्वारा झिल्ली पन्नी बेचने पर टीम द्वारा कार्रवाही के साथ जुर्माना भी लिया जा रहा है और मुक्कड़ की सफाई मच्छर उन्मूलन कार्य एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष फोकस, सड़को पर सी एंड डी मलबे की साफ सफाई किया जा रहा है। आज मिनी माता चौक पुलगांव के आस पास से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। रोका - छेका
शहर के मुख्य चौक चौराहों व गलियों से आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान में छोड़ा गया।शहर क्षेत्र के नहर नालाओ की सफाई के साथ साथ यातायात व्यवस्थित के अलावा चौक चैराहो के पोल से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया गया। पुलगांव मिनी माता चौक से अमले ने सड़क फुटपाथ में समान फैलाकर अनाधिकृत रूप से व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। स्थल से हटाकर सड़क, फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अवैध रूप से सड़क के किनारे व फुटपाथ पर कब्जा कर पान ठेले,फल ठेले,कपड़े दुकान के बाहर समान, कपड़े व अन्य सामग्रियों को फैलाकर दुकानें लगाई जा रही थी। सड़क, फुटपाथ पर मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें सजाने से अनावश्यक भीड़ एकत्रित होती थी, इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी और आम नागरिकों एवम वाहन चालकों को आवागमन में असुविधा होती थी। शहर भ्रमण के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने उक्त स्थल का निरीक्षण भी किया। निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहायक भवन निरीक्षण विनोद मांझी द्वारा सड़क व फुटपाथ में दुकान लगाने लोगों को समझाइश दी गई।दिन निर्धारित कर पहुंच रहा दल- अभियान में वार्डो के घरों में अब तक स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम पहुंच रही है। निगम स्वास्थ्य विभाग कूलर आदि के साथ ही ऐसी जगहों पर जहां जलस्रोत होने की संभावना है नष्ट किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।कार्रवाही के दौरान भुवनदास साहू,शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा सहित टीम अमला मौजूद रहें।
दुर्ग । शौर्यपथ । प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर दुर्ग-भिलाई जिला लोधी समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा का स्वागत दुर्ग जिला भाजपा द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में रानी अवंती बाई लोधी चौक पदमनाभपुर में किया गया।
शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि देश की स्वाधीनता के मार्ग को कई वीर-वीरांगनाओं ने अपने रक्त की अंतिम बूंद तक समर्पित करते हुए सींचा है, ऐसी ही महान वीरांगना थी रानी अवंती बाई लोधी, जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ निडर होकर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जमकर मुकाबला करते हुए शौर्य, वीरता और बलिदान की एक नई गाथा लिखी। रानी अवंती बाई लोधी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व वर्तमान समाज के लिए प्रेरक पाथेय है।
शोभा यात्रा के स्वागत के दौरान लोधी समाज के प्रदेश महामंत्री रमेश पटेल, दुर्ग भिलाई के जिलाध्यक्ष उत्तम चंदेल, पार्षद महेश वर्मा, लोधी समाज दुर्ग इकाई के अध्यक्ष मलखान सिंह, सचिव शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष मेहतरू राम वर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, अंकेक्षक दुर्गेश वर्मा, रोहित चंदेल, सीके चंदेल, अजय गारुड़ीक, देवेंद्र कौशिक, संजय गारुड़ीक, जोगेन्द्र जंघेल, सुरेन्द्र कौशिक, डी. डी. वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे तथा शोभायात्रा का स्वागत करने वाले भाजपा नेताओं में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के साथ ललित चंद्राकर, दिलीप साहू, डॉ. सुनील साहू, नरेश शर्मा, अजय तिवारी, केवल देवांगन, नवीन पवार सहित बोरसी कसारीडीह मंडल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रायपुर । शौर्यपथ । खाद्य, संस्कृति तथा योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री श्री अमरजीत भगत के विभागों से संबंधित 3259 करोड़ 53 लाख 64 हजार रूपए की अनुदान मांगे आज विधानसभा में ध्वनिमत से पारित कर दी गई है। सदन में पारित अनुदान मांगों में खाद्य, नागरकि आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग के व्यय के लिए 3064 करोड़ 6 लाख 14 हजार रूपए, संस्कृति विभाग से संबंधित व्यय के लिए 113 करोड़ 44 लाख 63 हजार रूपए तथा योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग से संबंधित व्यय के लिए 62 करोड़ 2 लाख 87 हजार रूपए शामिल हैं।
अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का पहचान धान के कटोरे के रूप में है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार बनते ही गरीबों और किसानों के हित में नीतिगत फैसले लिए गए। आज किसान आर्थिक रूप सुदृढ़ हो रहे हैं। पहले किसान खेती-किसानी को घाटे का सौदा समझते थे और शहरों की ओर पलायन कर रहे थे। राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़कर लगभग 25 लाख हो गई है। खेती-किसानी छोड़ चुके किसान अब खेती की ओर पुनः लौटने लगे हैं।
खाद्य मंत्री श्री भगत ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पीडीएस तथा युनिवर्सल पीडीएस के जरिए अमीर-गरीब सभी को राशन देने का काम कर रही है। प्रदेश में 73 लाख से अधिक राशनकार्डधारियों को राशन वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार अब प्राथमिकता वाले राशनकार्डधारियों को उचित मूल्य दुकानों में फोर्टिफाइड चावल वितरण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के समय राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ ठहरने एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है।
अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए श्री भगत ने यह भी कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और पंरपरा को सहेजने का काम कर रही है। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन और महत्व दिया जा रहा हैं, इससे छत्तीसगढ़ के लोक-कलाकारों का मान बढ़ा है।
*छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल*
*मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत 5 वर्षों में 1 लाख 80 हजार एकड़ में 15 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य*
*अब तक लगभग 20 हजार हितग्राहियों के 30 हजार एकड़ से अधिक निजी भूमि वृक्षारोपण हेतु पंजीकृत*
*किसानों को सालाना प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रूपए तक की आय*
*वन विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण*
रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर विधानसभा में दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर करेंगे। इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वय श्री शिशुपाल सोरी तथा श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर विभिन्न वनमंडलों में ‘मुख्यमंत्री वृक्षसंपदा योजना‘ के हितग्राहियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में वृक्षों के व्यवसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस योजना को लागू किए जाने की घोषणा की है। इस योजनांतर्गत कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषकों की सहमति पर उनके भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है।
मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना अंतर्गत किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। राज्य शासन द्वारा 1 वर्ष में 36 हजार एकड़ तथा 5 वर्षाे में 1 लाख 80 हजार एकड़ क्षेत्रफल में कुल 15 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजनांतर्गत राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक वृक्षारोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान देगी। चिन्हित वृक्ष प्रजातियों की खरीदी हेतु न्यूनतम क्रय मूल्य का निर्धारण भी शासन द्वारा किया जाएगा। 5 वर्षाे में रोपित सभी प्रजातियो के वृक्ष परिपक्व होने पर उनका मूल्य 10 हजार करोड़ रुपये होने की सम्भावना है। इस योजना से किसानों को प्रति एकड़ प्रतिवर्ष 15 हजार से 50 हजार तक आय सम्भावित है। इसके अतिरिक्त कार्बन क्रेडिट के माध्यम से भी किसानों को अतिरिक्त आय होगी। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार तथा वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा योजनांतर्गत अब तक 19 हजार 653 हितग्राहियों के लगभग 30 हजार एकड़ निजी भूमि में वृक्षारोपण हेतु पंजीयन किया जा चुका है।
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत राज्य में इस वर्ष 12 प्रकार के प्रजाति के वृक्ष का 30 हजार एकड़ रकबे में रोपण किया जाएगा। इनमें से क्लोनल यूकलिप्टस का 17 हजार 182 एकड़ में, रूटशूट टीक का 6 हजार 456 एकड़ में, टिश्यू कल्चर का 2 हजार 617 एकड़ में, चंदन का 1 हजार 462 एकड़ में, मेलिया दुबिया का 8 सौ 34 एकड़ में, सामान्य बांस का 7 सौ 37 एकड़ में, टिश्यू कल्चर बम्बू का 6 सौ 7 एकड़ में, रक्त चंदन का 1 सौ 26 एकड़ में, आंवला का 43 एकड़ में, खमार का 40 एकड़ में, शीशम का 20 एकड़ में तथा महानीम का 20 एकड़ रकबे में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी पात्र होंगे। इसके अलावा शासकीय, अर्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्व संस्थान जो अपने स्वयं के भूमि पर रोपण करना चाहते हैं, पात्र होंगे। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक, जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं, वे पात्र होंगे। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के सभी कृषकों, शासकीय, गैर शासकीय, अर्धशासकीय, पंचायतें, अथवा स्वायत्व संस्थानों की भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण उपरांत सहयोगी संस्था, निजी कंपनियों के माध्यम से निर्धारित समर्थन मूल्य पर वनोपज के क्रय की व्यवस्था करते हुए एक सुदृढ़ बाजार व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना है।
दुर्ग । शौर्यपथ । श्री राजस्थानी गौड़ ब्राम्हण समाज महिला मंडल, दुर्ग द्वारा एतिहासिक एवं भव्य गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया। यह गणगौर उत्सव रविवार को समाज के निर्माणाधीन श्री परशुराम भवन, शिवनाथ नदी रोड, दुर्ग में आयोजित किया गया, जिसमें महिला मंडल की अनेक महिलाएं एवं समाज की गणगौर की सखियां सोलह श्रंगार के साथ उपस्थित हुई।
गणगौर उत्सव में समाज की महिलाओं द्वारा विभिन्न त्योहारों से संबंधित रंगारंग गेम खिलाए गए। एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, ततपश्चात सभी उपस्थित महिलाओं ने अलग अलग एवं ग्रुप डांस, डांडिया, एवं राजस्थानी नृत्य भी किया..
इस उत्सव में कुछ महिलाएं ईसर गणगौर बनकर शानदार प्रस्तुति दी एवं भवन के पास में ही ईशर गौरा की बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई गई। कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि सभी उपस्थित महिलाएं पूरे 16 श्रृंगार में कार्यक्रम में उपस्थित हुई और गणगौर का पूजन किये,
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में डॉ. मानसी गुलाटी एवं सुश्री पायल जैन नवकार परिसर उपस्थित थी, एवं अन्य अतिथि में विश्व ब्राम्हण समाज भाटापारा की अध्यक्ष सीमा पुरोहित एवं श्रीमती ममता शर्मा दुर्ग उपस्थित थे.
मंच का संचालन श्रीमती रश्मि पुरोहित एवं पिंकी पुरोहित ने किया एवं आभार प्रगट आयोजक प्रमुख श्रीमती किरण शर्मा ने किया..
*इनको किया गया पुरस्कृत*
ईशर/गौरा बनो प्रतियोगिता में
प्रथम रश्मि शर्मा एवं प्रज्ञा शर्मा, द्वितीय भावना शर्मा एवं आयुषी शर्मा तृतीय पूजा शर्मा रही,
जेगड सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि मिसर द्वितीय प्रीति शर्मा एवं तृतीय संगीता शर्मा रही,
गणगौर सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम रुचि शर्मा द्वितीय पूजा शर्मा एवं तृतीय श्रुति जोशी रही
मंत्र बोलो प्रतियोगिता में शुभांश पुरोहित एवं
बच्चों की अन्य प्रतियोगिता में आयुषी शर्मा समृद्धि शर्मा, निशिका शर्मा, जयश शर्मा, श्रेया शर्मा को पुरस्कृत किया गया
इस आयोजन को लेकर महिलाओं द्वारा 1 माह पूर्व से तैयारी की जा रही थी, जिसमें महिलाएं अलाव अलग टोली बनाकर शहर एवं जिले के सभी ब्राम्हण परिवारों के घर जाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आमंत्रण दिए..
कार्यक्रम में चंदा देवी शर्मा, मिथला देवी शर्मा, चंदा शर्मा, मनोरमा शर्मा, गायत्री शर्मा, प्रभा शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सारिका शर्मा, खुशबू शर्मा, अन्नू फुलबाज, अर्चला शर्मा, नीलू पण्डा, सरिता शर्मा, चंचल शर्मा, छमा शर्मा, अनोखी शर्मा, नीलम शर्मा, स्वीटी शर्मा, पायल श्रीधर, सारिका पुरोहित, आरती शर्मा, सुनीता शर्मा, कांता जोशी, संगीता शर्मा भिलाई, अंजली शर्मा, मीना शर्मा, सोनम शर्मा, सुनीला शर्मा, तारा पुरोहित, इशिका शर्मा, सारिका, चंचल, पूजा शर्मा, पूनम नरेरा, गोमती शर्मा, उषा शर्मा, ममता शर्मा, विपिन शर्मा, एवं सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी..
दिव्यांग ने बैंक में जमा राशि दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार*
ग्राम गोढ़ी निवासी ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए किया निवेदन*
दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग निवासी दिव्यांग आवेदक श्री राजू लाल देवांगन ने बैंक में जमा फिक्स डिपाजिट राशि को वापस दिलाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मेरी माता के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में एक लाख पचास हजार रूपए पांच वर्षो के लिए फिक्स डिपोजिट किया गया था जो कि सन् 2000 में पूरा हो गया। तीन लाख रूपए आठ वर्षो के लिए फिक्स डिपोजिट किया गया था जो कि सन् 2001 में पूरा हो गया है। माता की मृत्यु के बाद नामिनी आवेदक के नाम पर दर्ज है। निर्धारित अवधि पूरा होने के बाद भी बैंक वाले पैसा नही देने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम गोढ़ी निवासी श्री मुकंुद राम साहू ने अपने आवेदन में बताया कि खेत के सामने वाली भूमि को शासकीय भूमि के लिए आरक्षित किया गया है, जो कि मेरे खेत से लगा हुआ है। खेत में फसल बोने एवं काटने तथा अन्य कार्य के लिए शासकीय भूमि से ही खेत के अंदर जाना पड़ता है। शासकीय जमीन से लगी हुई एक छोटी सी नाली बनाई गई है, जिससे खेत में पानी पहंुचता है। उन्होंने बताया कि इस शासकीय जमीन को गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे कि खेती करने के लिए समस्या हो रही है। कलेक्टर ने तहसीलदार धमधा को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्या ने बताया कि ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा विद्यालय संचालित किया जा रहा था, जिसमें श्रमिक के गरीब बच्चों को शिक्षा दी जाती थी। कोरोना काल के समय विद्यालय को बंद कर दिया गया था। पार्षद द्वारा विद्यालय का पुस्तकालय गरीब बच्चों के पढ़ने-लिखने के लिए प्रदान किया गया था, जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम दुर्ग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
लक्ष्मीग्रीन सिटी एवं फेस-2 रिसाली के कॉलोनीवासियों ने खराब एवं गंदा पानी पाने की मजबूरी के चलते कलेक्टर से निवेदन किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीग्रीन सिटी में लगभग 400 परिवार निवासरत है। कालोनी बिल्डर एवं लक्ष्मीनगर जन कल्याण समिति द्वारा लोगोें के घरों तक पानी सप्लाई करने की व्यवस्था की जा रही है। कई महीनों से घरों में नल का पानी दूषित, बदबूदार एवं कभी कभी पानी से कीड़े निकलने पर कालोनीवासियों ने बिल्डर्स एवं जनकल्याण समिति को इसकी शिकायत की, किन्तु इस संबंध में उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। साथ ही समिति द्वारा पानी की टंकियों की सफाई नही किए जाने की बात कही। कलेक्टर ने गंदे पानी पीने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम रिसाली को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम चंगोरी निवासी श्री विष्णु प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत योजना का लाभ एवं पैतृक सम्पत्ति को तीनों भाईयों में बराबर बांटने के लिए आवेदन दिया। इसी प्रकार भिलाई-3 निवासियों ने वार्ड-15 में एल.टी. लाईन के नीचे बलपूर्वक घर बना लेने एवं बिजली के खंभे की जगह को अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा करने के लिए आवेदन दिया। सुभाष सब्जी मार्केट के व्यापारियों ने दुकान व्ययस्थापन कर दुकान के सामने से छोटी नाली का निर्माण कराने के लिए निवेदन किया।
दुर्ग । शौर्यपथ । भारत जोड़ों यात्रा के सह यात्री रहे अय्यूब खान ने कहा सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान लाखों लाखो लोगों ने सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर भारत जोड़ों यात्रा की प्रशंसा करते थें या देश हो रही आम जनमानस की समस्या बता थे या अपनी निजी परेशानियों हो या समस्या हो ये बताया करते थे।
यात्रा में लाखो महिलाएं भी राहुल गांधी के साथ चलती मिलती और अपनी बाते करती थी जिसमे कोई पीड़ित महीला अपनी पहचान ना बता कर उस पर हुई प्रताड़ना बताई होंगी राहुल गांधी तत्काल उस महिला के समस्या पर कार्यवाही विषय पर बात की पर उस महिला ने मना कर दिया था
इस बात को राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान किसी सभा या प्रेस वार्ता में जिक्र कर दी तो ऐसे में भारत जोड़ों यात्रा से बौखलाए भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा तरह फिर एक बार राहुल गांधी को घेरने , साजिश रचने लग गये मोदी सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा राहुल गांधी को नोटिस भेजना जवाब तलब करना राहुल गांधी घर पहुंच जाना ये अलोकतांत्रिक कार्य करना शर्मनाक और निंदनीय है।
मोदी सरकार को ये भी समझना चाहिये ये वही राहुल गांधी है जिनके परिवार ने देश की आज़ादी के लिये लडाई लड़ी है प्रधानमंत्री पद मे भी रहें देश की सेवा करते हुये दादी और पिता शहीद भी हो गये है राहुल गांधी इन्ही परिवार के सदस्य है वर्तमान में सांसद देश के प्रमुख विपक्ष के नेता है अपने कर्त्तव्य ह देशहित और देश वासियों की करते रहते है ।
देह की समस्या को भारत जोड़ों हो, संसद हो, धरना प्रदर्शन हो, आम सभा हो या प्रेस वार्ता इन सभी बातों बेबाकी से निडरता से उठाते है देश हित की जनता के लिये लड़ते रहते है।
अय्यूब खान ने बताया की यही बाते मोदी सरकार को नापसंद है कोई भी उनकी सरकार की बुराई करे इसलिये अपने पॉवर बेजा इस्तेमाल कर समय समय पर राहुल गांधी को डराने की कोशिश और किसी भी झूठे मनगढ़त मामले फसाने प्रयास में लगे रहते है
दिल्ली पुलिस जितने तत्परता इस विषय दिखाई उतनी तत्परता दिल्ली में बढ़ते बलात्कार की घटना पर काबू कर पाती या रोक पाती पर इन्हे राजनीतिक इशारे में ज्यादा काम करने में रुचि लगे रहती हैं।