August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग । शौर्यपथ । एसिड से चेहरा जलाने की धमकी देने के बाद एक युवती को लॉज में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। चार महीने पहले…

भिलाई । शौर्यपथ । भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के अनुशंसा एवं भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला भिलाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई। भाजपा जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट एवं प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट मनोज तिवारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यकारिणी में अवधेश सिंह को सहसंयोजक वैशालीनगर मंडल, डी: जनार्दन रेड्डी सहसंयोजक चरोदा मंडल, राजेश कुमार सिंह सहसंयोजक पूर्व मंडल, वनोद शर्मा सहसंयोजक खुर्सीपार मंडल, कमलेश दुबे कोषाध्यक्ष पश्चिम मंडल, हेमंत बेहरा मीडिया प्रभारी खुर्सीपार मंडल, राजेन्द्र सोनी सह मीडिया प्रभारी चरोदा मंडल, ज्ञान दास मानिकपुरी सोशल मीडिया प्रभारी चरोदा मंडल, राकेश सिंह सह सोशल मीडिया प्रभारी पश्चिम मंडल, अचुतानंद त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्य सुपेला मंडल, विजय साव कार्यकारिणी सदस्य खुर्सीपार मंडल, हर्ष शर्मा कार्यकारिणी सदस्य खुर्सीपार मंडल, बीजू सरकार कार्यकारिणी सदस्य चरोदा मंडल, रामानुज प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य केम्प मंडल, राजेश केशरवानी कार्यकारिणी सदस्य सुपेला मंडल, निराकार निहाल कार्यकारिणी सदस्य रिसाली मंडल, बी. सुभद्रा कार्यकारिणी सदस्य रिसाली मंडल बनाया गया है।

इसी तरह मंडल संयोजक के पद पर पवन कुमार मिश्रा खुर्सीपार मंडल, मॅलय बनर्जी चरोदा मंडल, प्रेम प्रसाद पश्चिम मंडल, कुमार सिंह पूर्व मंडल चूणामन बोरई केम्प मंडल, पूनित साहू जामुल मंडल, टी एस सिन्हा सुपेला मंडल, जग्गु यादव रिसाली मंडल नियुक्त किया गया है।

भिलाई । शौर्यपथ । भिलाई नगर के निगम क्षेत्र और टाउनशिप क्षेत्र में के सड़कों पर इन दिनो दुकानदार दिन प्रतिदिन कब्जा जमाते जा रहे है, और निगम प्रशासन व बीएसपी का नगर प्रशासन इन दिनो ध्यान नही दे रहा है जिसके कारण राहगीरों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रहा है। शहर की सड़कों पर दुकान सजने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ाते जा रही है। दुर्ग से न्यू खुर्सीपार तक और न्ये खुर्सीपार से लेकर नेहरू नगर तक सर्विस रोड पर दुकानदार अपने दुकानों के सामने बेहद आगे तक अपना रेडिमेड कपडे वाले पुतला एवं अन्य दुकानदार अपना अन्य सामान बाहर निकालकर फूटपाथ पर भी व्यवसायिक उद्देश्य से कब्जा कर सर्विस रोड का अस्तित्व ही खत्म हो कर दिये है। इसके कारण चलते पैदल चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

भिलाई टाउनशिप की प्रमुख सड़कों पर दुकानदारों ने फुटपाथ तक में दुकानें सजाई हुई है। इन दुकानों के बाहर बाइक भी खड़ी की जा रही है। जिससे सड़क पर जाम और पैदल राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएसपी का तोडफोड़ विभाग पिछले दो सालों से अवैध कब्जों पर बडे ही तेजी से कार्यवाही कर रहा था लेकिन इन दिनो इसकी भी गति थोड़ी ढीली हो गई है, इसके कारण फिर से टाउनशिप के सड़कों पर दुकानदार कब्जा करते जा रहे है। हालांकि बीएसपी का तोडूदस्ता इन दिनो प्रतिदिन सेन्ट्रल एवन्यू में ठेले और खोमचे वालों पर ही कार्यवाही कर रहा है। वहीं निगम क्षेत्र में पावर हाउस की तरफ से दुर्ग की तरफ जाने वाली गैरेज रोड और सेन्ट्रल एवेन्यू पर बने प्रमुख चौराहों के आसपास बनी हुई है। शहर के बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर पाली रोड पर फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है जिसे लेकर नगर निगम भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं यातायात पुलिस भी दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई व सामान जब्ती की कार्रवाई नहीं करने से दुकानदार सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे हुए है।

सुपेला चौक से लेकर गदा चौक तक सड़क पर दुकान सजाने वालों के चलते हालत बदतर है। पावर हाउस सब्जी मंडी में आबंटित दुकान को गोदाम बनाकर सड़क पर पसरा लगाया जा रहा है। भिलाई के नंदिनी रोड और पावर हाउस चौक के आसपास सड़क पर दुकान सजाने वालों को निगम द्वारा अनेकों बार अभियान चलाकर खदेड़ा जा चुका है। लेकिन कुछ दिन के बाद फिर से सड़क पर दुकान सज जाती है। वर्तमान में भी सड़क पर ठेला खोमचा लगाने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ा रहा है। नंदिनी रोड पर कईं जानलेवा दुर्घटना हो चुकी है। बावजूद इसके जिम्मेदारों में सड़क पर सजे दुकानों को हटाने में को गंभीरता नजर नहीं आ रही है।

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के अंतिम स्वरूप की तैयारी देखकर प्रदेश कांग्रेस सरकार मे खलबली - नितिन नबीन

 

दुर्ग। शौर्यपथ ।  प्रदेश भाजपा द्वारा आगामी 15 मार्च को रायपुर में होने वाले विधानसभा के घेराव को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय अंतिम तैयारी बैठक दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, बिलासपुर पूर्व लोकसभा सांसद लखन साहू, पूर्व मंत्री रामशिला साहू, दयालदास बघेल और दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले भाजपा संगठन जिले के जिला समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक से पहले विधानसभा घेराव को लेकर दुर्ग शहर में प्रचार-प्रसार हेतु तैयार रथ को प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन ने भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया।

बैठक की शुरुआत में विधानसभा भवन के घेराव के अंतिम स्वरूप की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। चर्चा एवं संवाद करने के उपरांत वरिष्ठ नेताओं के बीच दायित्वों के निर्धारण की घोषणा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रदेश भाजपा के द्वारा तय किया गया आंदोलन मोर आवास मोर अधिकार आमजनों के हितों को लेकर किया जा रहा है और इस आंदोलन की सफलता का मुख्य आधार आप सभी की मेहनत का परिणाम है और इस आंदोलन का अंतिम स्वरूप आगामी 15 मार्च को रायपुर मे विधानसभा भवन के घेराव से संपन्न होगा। विगत डेढ़ महीनों से इस आंदोलन में विभिन्न चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें इस योजना के हितग्राहियों को भी सम्मिलित किया गया, घेराव में हितग्राहियों को रायपुर भी हम लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग करेंगे कि आवास योजना हमारे प्रदेश में लागू करें और गरीबों को वापस उनका हक दे। नितिन नबीन ने घेराव को शत-प्रतिशत रूप से सफल बनाने के लिए संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले के प्रभारी, अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र से जाने वाले हितग्राही एवं कार्यकर्ताओं की मंडलवार संख्या की जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें ले जाने हेतु साधन एवं संसाधन सूचीबद्ध करते हुए घेराव सम्मिलित होने का आव्हान किया। 

बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार प्रदर्शन संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने किया।

बैठक में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, मानपुर- मोहला, खैरागढ़- छूईखदान- गंडई के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला समन्वय समिति के सदस्य, पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रायपुर । शौर्यपथ । राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक महासंघ (नेफ्स्काब) मुम्बई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व जनरल असेम्बेली की बैठक में अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष और नेफ्स्काब के राष्ट्रीय संचालक श्री बैजनाथ चंद्राकर ने सुझाव दिया गया कि अन्य राज्यों में भी छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया जाना चाहिए। केन्द्र एवं राज्य शासन को ब्याज अनुदान की राशि समितियों को समय उपलब्ध कराना चाहिए। शासकीय योजनाओं के तहत् समितियों को हुई हानि की प्रतिपूर्ति समय पर किए जाने से समिति की आर्थिक स्थिति सृदृढ़ होगी।

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र के लगातार मजबूत बनाया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहेें हैं। प्राथमिक कृषि साख समितियों में अंधोसंरचना के विकास के साथ-साथ नई समितियों का गठन किया जा रहा है। राज्य में 725 नवीन पैक्स का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए खरीदी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं के साथ नवीन प्राथमिक साख सहकारी समिति (पैक्स) प्रारंभ करने और इन समितियों में अंधोसंरचना विकास के कदम उठाए गए हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल की सराहना की गई। 

श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिक साख सहकारी समितियों की सृदृढ़ता के लिए लगातार वित्तीय सहायता दी जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन पैक्स व उपार्जन केन्द्रों में अंधोसंरचना विकास के तहत गोदाम सह कार्यालय भवन, फड़ व चबूतरे का निर्माण किया गया। समितियों के जरिए किसान हितैषी एवं हितग्राही मूलक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश में गोधन न्याय योजना और वनांचल क्षेत्रों समर्थन मूल्य पर लघुवनोपजों की खरीदी से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों, किसानों महिलाओं और खेतिहर मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। 

  महाबल्लेश्वर (महाराष्ट्र) में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नेफ्स्काब के अध्यक्ष श्री कोंडरू रविन्द्र राव ने की। बैठक में नेफ्स्काब उपाध्यक्ष (गोआ) श्री उल्लास बी. फल देसाई, नेफ्स्काब उपाध्यक्ष हिमांचल प्रदेश श्री खुशी राम बालनाथ, नेफ्स्काब उपाध्यक्ष मिजोरम श्रीमती टी.लालमॉनपुई, नेफ्स्काब उपाध्यक्ष उत्तराखंड श्री दान सिंह रावत, नेफ्स्काब संचालक दिल्ली, श्री बैजेंद्र सिंह, एमडी महाराष्ट्र श्री विद्याधर वी.अनस्कर, नेफ्स्काब संचालक नागालैंड, श्री केखवेंगुलो लिया, नेफ्स्काब संचालक तमिलनाडु थिरु आर.इलंगोवान, नेफ्स्काब एमडी श्री बी.सुब्रमण्यम, छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के एजीएम श्री एल के चौधरी, प्रबंधक श्री ए के लहरे तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

रायपुर। शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल सहित अनेक मंत्रीगण, संसदीय सचिव एवं विधायक आज यहां रायपुर के शांति सरोवर में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह शामिल हुए। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी लोगों ने इस अवसर पर शांति सरोवर की पूर्व क्षेत्रीय निदेशक स्वर्गीय कमला दीदी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आज लोगों को आत्मिक शान्ति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे कई साथी माउण्ट आबू जाने की इच्छा रखते हैं। मन में शान्ति होगी तो जनता की अच्छी सेवा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अशांत मन से परमात्मा को याद नहीं कर सकते। हम सब उनकी संतान हैं और उनके समान बनना चाहते हैं।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी ने सभी मंत्रियों एवं विधायकों को माउण्ट आबू में आयोजित तीन दिवसीय राजयोग शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक परम्पराओं से भरपूर है। लोगों को आज नैतिकता और आध्यात्मिकता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। 

प्रयागराज से पधारी धार्मिक सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हाकुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि यह भूमि भावनाओं से भरी हुई है। यह भूमि अयोध्यापति श्री राम का ननिहाल रहा है। माउण्ट आबू की भूमि श्रेष्ठ पावन भूमि है। 

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सिंह सोरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी, श्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक श्री ननकी राम कँवर, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री अरूण वोरा, श्री शिवरतन शर्मा, श्री धरमजीत सिंह, श्री प्रमोद शर्मा, श्री दलेश्वर साहू, डॉ. प्रीतम राम, श्री रजनीश सिंह, डॉ. लक्ष्मी धु्रव, श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती उत्तरी जांगड़े भी उपस्थित थीं। स्नेह मिलन समारोह में अतिथियों का शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

समारोह में रायपुर के बाल कलाकारों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार...गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अन्त में भिलाई सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन धमतरी सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने किया।

*मुख्यतः 05 वृक्ष प्रजातियों की खेती के लिए विशेष प्रोत्साहन*

*टिशू कल्चर बांस, क्लोनल नीलगिरी, मिलिया डूबिया, टिशू कल्चर सागौन तथा सफेद चंदन योजना में शामिल*

*वन विभाग द्वारा तैयारियां जोरो पर*

 

रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में वृक्षों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपार संभानाओं को देखते हुए ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’’ को लागू किए जाने की घोषणा की है। इस योजनांतर्गत कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषकों की सहमति पर उनके भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना की क्रियान्वयन की तैयारी में वन विभाग जुट गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी पात्र होंगे। इसके अलावा शासकीय, अर्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्व संस्थान जो अपने स्वयं के भूमि पर रोपण करना चाहते हैं, पात्र होंगे। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक, जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं, वे पात्र होंगे। इस योजनांतर्गत राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक वृक्षारोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान देगी। योजना अंतर्गत मुख्य रूप से 05 वृक्ष प्रजातियों की खेती के लिए कृषकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनमें टिशू कल्चर बांस, क्लोनल नीलगिरी, मिलिया डूबिया, टिशू कल्चर सागौन तथा सफेद चंदन शामिल है।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के सभी कृषकों, शासकीय, गैर शासकीय, अर्धशासकीय, पंचायतें, अथवा स्वायत्व संस्थानों की भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण उपरांत सहयोगी संस्था, निजी कंपनियों के माध्यम से निर्धारित समर्थन मूल्य पर वनोपज के क्रय की व्यवस्था करते हुए एक सुदृढ़ बाजार व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना है। 

इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत राज्य में इस वर्ष 12 प्रकार के प्रजाति के वृक्ष का 30 हजार एकड़ रकबे में रोपण किया जाएगा। इनमें से क्लोनल यूकलिप्टस का 17 हजार 182 एकड़ में, रूटशूट टीक का 6 हजार 456 एकड़ में, टिश्यू कल्चर का 2 हजार 617 एकड़ में, चंदन का 1 हजार 462 एकड़ में, मिलिया डूबिया का 8 सौ 34 एकड़ में, सामान्य बांस का 7 सौ 37 एकड़ में, टिश्यू कल्चर बम्बू का 6 सौ 7 एकड़ में, रक्त चंदन का 1 सौ 26 एकड़ में, आमला का 43 एकड़ में, खमार का 40 एकड़ में, शीशम का 20 एकड़ में तथा महानीम का 20 एकड़ रकबे में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

मोर मकान मोर आस योजना के तहत बुजुर्ग महिला के बेटे ने मां की सुविधा के लिए ग्राउंड फ्लोर में आवास की मांग की*

 

  दुर्ग । शौर्यपथ ।  गर्मी बढ़ने से तेजी के साथ शहर का जलस्तर गिरता जा रहा है। नलकूपों, कुंओं में पानी का स्तर नीचे उतर गया है, इससे अब लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पंचायत औरी भाठागांव के समस्त ग्रामवासियों ने तांदुला जलाशय से पानी छोड़ने के लिए कलेक्टर को आवेदन साैंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण गांव में जलस्तर काफी गिर गया है, जिसके चलते निस्तारी, पेयजल एवं किसानों के फसल में सिंचाई करने की समस्या बढ़ गई है। वर्तमान में ग्राम औरी भाठागांव में लगभग 200 एकड़ में मक्के की फसल लगी है। सिंचाई की सुविधा नही होने के कारण फसल खराब होते जा रही है, इससे किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जलकार्य की शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए। 

      मोर मकान मोर आस योजना के तहत किरायेदार के रूप में निवासरत परिवारों को नियमानुसार आवास उपलब्ध कराया गया है। इसी परिपेक्ष्य में श्री शंकर लाल सोनी माता श्रीमती सुंदर बाई सोनी उम्र 75 वर्ष ने मोर मकान मोर आस योजना के तहत गोकुल नगर पुलगांव में आवास आबंटन के किए आवेदन किया था। उन्होंने अपने आवेदन में भू-तल पर आवास आबंटित करने की मांग की है। श्रीमती संुदर बाई वृद्ध हैं, जिससे उन्हें सीढ़ी चढ़ने- उतरने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है अतः उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए भू-तल में आवास आबंटन के लिए निवेदन किया। इस संबंध में कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आदेशित किया।

    वार्ड क्रमांक 18 जवाहर नगर निवासी श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि तृतीय वर्ग कर्मचारियों को जवाहर नगर दुर्ग में आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सभी सदस्य स्वयं का मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा व्यवसायिक परिसर भी निर्माण कराया गया है, जहां दुकानें संचालित है। इसी आवासीय परिसर में एक व्यक्ति ने अपने मकान के भू-तल को बैंक को किराए पर दे रखा है। साथ ही कुछ सदस्यों ने अपने घर को ही दुकान के लिए किराये पर दे दिया है। इसकी वजह से कालोनी में गाड़ियों और बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। 

   जिला चिकित्सालय के अंतर्गत जीवन दीप समिति के सदस्यों ने जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न मांग कलेक्टर के समक्ष् रखी। कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर और प्रशांत डोंगवकर ने जीवन दीप समिति की जल्द मीटिंग संपादित करने की मांग भी की। कलेक्टर ने समिति के सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द ही समिति की बैठक कराने और समिति के सुझावों पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। 

   ग्राम पंचायत औंरी सरपंच ने विद्युत कटौती करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी अधिक खपत होने के कारण पानी की बहुत समस्या हो रही है। पानी की आपूर्ति के लिए कई घरों में पंप के द्वारा पानी खीचा जा रहा है, जिसके कारण पानी हर घर तक पहंुच नही पा रहा है। पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए सुबह व शाम नल चालू करने के समय में ट्रांसफार्मर से विद्युत लाईन बंद कर देने से पानी की आ रही दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सकता है। पानी की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम पाटन को जल्द निराकरण हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए थे।

जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना  नगरी  स्टॉफ के साथ मिल कर मामले में पतासाजी की जा रही थी कि पतासाजी विवेचना के दौरान सायबर सेल धमतरी से तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम धवलपुर थाना मैनपुर,जिला गरियाबंद से   

*आरोपी*-: द्रोणाचार्य ध्रुव पिता अशोक कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष साकिन कोसमी, थाना मैनपुर जिला गरियाबंद (छ०ग०)के कब्जे से धवलपुर आरोपी सहित नाबालिग बालिका को गवाहों के समक्ष बरामद कर दस्तयाब किया गया है।

सी.डब्ल्यू.सी.से पीड़िता का काउंसलिंग कराई गई जिसमें अपने कथन में बताई की आरोपी द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर,शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ग्राम कोसमी जिला गरियाबंद ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है कि पीड़िता के कथन एवं महिला चिकित्सक के जॉच रिपोर्ट,एवं साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि० एवं लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट)धारा 04, 06जोडी गई है। 

थाना नगरी द्वारा आरोपी को दिनांक 12.03.23 को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13-03-23को विशेष न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पिड़िता नाबालिग लड़की को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया है।

 

 

दुर्ग। शौर्यपथ । जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्ग दर्शन में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आज 13 मार्च 2023 लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला में फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया इसके साथ ही मरीजों को फाइलेरिया ग्रसित अंगों की सफाई रखने के प्रति भी जागरूक किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बजारे ने बताया कि ऐसे फाइलेरिया रोगी चिन्हित किए गए हैं। जिनके हाथ-पैर में सूजन आ गई है या फिर उनके फाइलेरिया ग्रसित अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस स्थिति में प्रभावित अंगों की सफाई रखना बेहद जरूरी होती है। ऐसे मरीजों को किट दी जा रही है। फिट में प्रभावित अंगों की अच्छी तरह से साफ-सफाई को लेकर टब, मग, तौलिया, साबुन, एवं दवाईयाँ प्रदाय की गई। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से इंफेक्शन का दर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है। मरीजों को दवा भी दी जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे ने बताया कि फाइलेरिया संक्रमितों मरीजों को किट का वितरण किया जा चुका है। क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता है। लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। इससे या तो व्यक्ति को हाथ- पैर में सूजन की शिकायत होती है या फिर अंडकोष में सूजन वा जाती है। महिलाओं को स्तन के आकार में परिवर्तन हो सकता है। आज के कार्यक्रम में सभी मरीजों एवं उनके साथ आये हुए परिजनों को घर के आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था करने एवं मच्छर के काटने से बचने हेतु जानकारी दी गई। इस कार्यक्रय में शहरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयाम सिंह, बीईटीओ हितेन्द्र कोसले राजेन्द्र डाहरे पर्यवेक्षक ललित साव, सतविंदर सिंह, आर.सी मूर्ति, डी.पी. खरे, अनिल नागदेवे रोहित मांडले मीना यादव, मालती सोनी, लता साव, राधिका भारद्वाज एवं जिला मलेरिया कार्यालय से लक्की दुबे, कमल तिवारी, समरेश पटेरिया विवेक कापरे सभी ने उपस्थित रहकर जानकरी दी। 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)