August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

यादव महासभा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री*

*एथेनाल बनाने की अनुमति मिल जाये तो किसानों से और ज्यादा मात्रा में धान खरीदेगी राज्य सरकार*

 

 रायपुर / शौर्यपथ / डेयरी एवं पशुपालन अब घाटे का सौदा नहीं रह गया हैं। गोबर बेचकर लोग अपने बाल बच्चों की पढ़ाई एवं वर-विवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बहुत सारे लोग तो गोठान से मिली आमदनी से ही काफी जायदाद बना लिये हैं। शुरूआती आशंका के बाद हमारी गोधन न्याय योजना ने न केवल देश में बल्कि विश्व में भी काफी लोकप्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 

         मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान श्रीकृष्ण की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यादव समाज के ईष्टदेव भगवान श्री कृष्ण के योगदान से दुनिया में कौन वाकिफ नहीं है। भगवत गीता के रूप में उनका संदेश युद्ध और शांति दोनों ही स्थिति में प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सबसे पहले गोपालन को अपनाया। उनसे प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार ने गोधन न्याय योजना लागू की है। ग्रामीण, किसानों और गरीबों के लिए इससे समृद्धि एवं खुशहाली के द्वार खुले हैं। सरकारी मदद एवं लोगों की मेहनत से गोपालन अब लाभ का व्यवसाय हो गया है। श्री बघेल ने बताया कि राज्य की कुल 11 हजार ग्राम पंचायतों में से 10 हजार में गोठान बन चुके हैं। इनमें 9 हजार गोठानों में गोबर खरीदी एवं कम्पोस्ट खाद का निर्माण भी चल रहा है। गोबर एवं कम्पोस्ट खाद बेचकर महिलाओं एवं गोपालकों ने लगभग 200 करोड़ रूपये की कमाई की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोठान निर्माण से राज्य में डेढ़ लाख एकड़ जमीन आरक्षित हो गई। लोगों ने शांतिपूर्वक गोठान निर्माण के लिए अतिक्रमण छोड़े। भविष्य में इनका और विस्तार किया जायेगा।

        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भारत सरकार से चावल से एथेनाल बनाने की अनुमति मांगी है। अनुमति मिल जाये तो हम किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने को तैयार हैं। यहां तक कि हम गरमी की धान फसल की भी खरीदी कर सकते हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा दर पर धान की खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाले मजदूरों को भी हम प्रति वर्ष 7 हजार की मदद कर रहे हैैं। अकेले बिलासपुर जिले में लगभग 37 हजार कृषि मजदूरों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। शहर की नई पीढ़ी बरगद,पीपल जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के पेड़-पौधों की जान सके इसके लिए हमने शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज योजना लागू की है।

     वन क्षेत्रों में रहने वाले यादव समाज सहित पिछड़े वर्ग के अन्य लोगों को भी हमने पट्टा दिये हैं, इसके पहले उन्हें नहीं दिया जाता था। राज्य की अधिसंख्य आबादी, एससी, एसटी एवं ओबीसी की हैं। इन समाजों को हमने सरकारी दर के केवल 10 प्रतिशत दर पर भू-खण्ड आवंटित कर रहे हैं। जिनके पास भूखण्ड हैं, उन्हें भवन बनाने के लिए जरूरत के अनुसार वित्तीय मदद भी कर रहे हैं। ये काम पूरे राज्य में प्रशासन द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। 

 समारोह को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं यादव महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री अरूण यादव ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी इसकी अनुगूंज सुनाई देती है। समारोह को यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सपन कुमार घोष, संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारकाधीश यादव एवं चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव ने भी सम्बोधित किया। यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव ने स्वागत भाषण दिया।

दुर्ग/ शौर्यपथ/ नगर निगम प्रशासन के लिए राहत की खबर हैं. तीन दिन चल रहीं सफाईकर्मियों की हडताल खत्म हो गई हैं.आज 4 मार्च दोपहर से सफाई व्यवस्था पटरी पर आएगी. शहर विधायक अरुण वोरा ने लगातार सफाई कर्मियों के लिए प्रयास किया व उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाकात कर सफाई कर्मियो के लिए उनकी मांगों को लेकर चर्चा की थी।आज महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर वार्ता के बाद सफाई कर्मचारियों ने हडताल खत्म करने का ऐलान कर दिया हैं.अपनी मांगों को लेकर तीन दिन से शहर के सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर बैठ गए थे। सफाई कर्मियों ने विधायक,महापौर व आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए हड़ताल समाप्त किया। कल से ही सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म कर 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शहर में सफाई प्रारंभ शुरू किया गया।सफाई कर्मियों की मांगे निगम में कार्यरत प्लेसमेंट सफाई कर्मियो के लिए ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सीधे निगम प्रबंधन के नियंत्रण में कार्य करने हेतु कार्यवाही की जाय।इसमें निगम द्वारा प्रतिवेदन शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कर्मचारियों को प्लेसमेंट के माध्यम से रखे जाने स्पष्ट निर्देश प्राप्त है,ठेकेदार प्रथा समाप्त करना निगम के अधिकार क्षेत्र नही होने के कारण उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।इस पर अतिशीघ्रता से कार्रवाही की जाएगी। सफाई कर्मियों की मांग निगम के 01 से 10 एवं 51 से 60 के पूर्व सफाई कर्मी जो 61 की संख्या में है का सेवा परिवर्तन किया गया है को पुनः ठेका मजदूर का दर्जा देते हुए भविष्य निधि एवं चिकित्सा की सुविधा प्रदान किया जावे,जिस पर निगम द्वारा प्रतिवेदन में कहा वर्ष 2017 में निगम दुर्ग मिशन क्लीन सिटी लागू होने पर निगम के 1 से 10 एवं 51 से 60 के पूर्व सफाई कर्मचारियों का कार्य से पृथक न करते हुए उन्हें तत्कालीन समय एमसीसी कर्मचारी के रूप कार्य करने के लिए रखा गया था।वर्तमान में अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारी की मांग शासन से की गई है यदि स्वीकृति प्राप्त होने पर उन्हें प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।और पृथक से इस विशेष में प्रस्ताव तैयार कर महापौर परिषद की ओर प्रेषित किया जाएगा।सफाई कर्मियों ने ये भी मांग रखी कि “मिशन क्लीन सिटी" के तहत् कार्यरत् डोर टू डोर कचरा संग्रहण के बदले जो मानदेय राशि 6,000.00 रूपये दिया जा रहा है उन कर्मियो को ठेका श्रमिक घोषित कर न्युनतम् मजदूरी व अन्य सुविधा प्रदान किया जाये।

नगर निगम ने कहामानदेय बढ़ाने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है । पुनः स्मरण पत्र भेजा जावेगा । शासन से मानदेय बढ़ने पर इसका लाभ एम०सी०सी० कर्मचारियों को दिया जावेगा साथ ही उक्त पत्र में यह भी उल्लेखित किया जावेगा कि एम०सी०सी० कर्मचारियों को ठेका श्रमिक घोषित किये जाने एवं अन्य सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में भी पत्र लिखा जावेगा, कल दिनांक 03.03.2023 को चर्चा अनुसार इस विषय में शासन से शीघ्र बात कर अतिशीघ्र राशि बढ़ाने के लिए निवेदन किया जावेगा, संभवतः 09 माह के भीतर होने की संभावना है।हड़ताल कर्मियों की मांग - निगम की ओर रेल्वे का प्रेषित ठेका मजदूर एवं जल संसाधन विभाग में कार्यरत् लगभग 40 कर्मचारी को न्युनतम् वेतन, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधा व अन्य सामाजिक सुरक्षा इंश्योरेन्स की सुविधा प्रदान की जाये।निगम ने कहा- निगम की ओर रेल्वे का प्रेषित ठेका मजदूर एवं जल संसाधन विभाग में कार्यरत् लगभग 40 कर्मचारी को न्युनतम् वेतन, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधा व अन्य सामाजिक सुरक्षा इंश्योरेन्स की सुविधा प्रदान की जावें!

कि निगम में कार्यरत् कम्प्युटर ऑपरेटरो के अलग-अलग ठेकेदार होने से वेतन का समय व राशि भी अलग-अलग भुगतान हो रहा है । के लिए समस्त | ठेका कर्मी कम्प्युटर ऑपरेटरो को एक ही ठेके एक ही ठेकेदार के अधीन करने की व्यवस्था प्रदान की जावें।हड़ताल कर्मियों की मांग- कि ठेका श्रमिक से संबंध यूनियन / प्रतिनिधि के सहमति के बगैर किसी भी ठेका श्रमिक को व्यक्तिगत् / राजनितिक द्वेष से सेवा से | हटाने व भर्ती करने की वर्तमान में चल रही श्रमिक विरोधी कार्यवाही पर तुरंत | रोक लगाने की व्यवस्था!

दुर्ग/ शौर्यपथ / राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिक निगम के माध्यम से गठित वरदान स्व सहायता समूह बघेरा वार्ड क्रमांक 56 के द्वारा प्राकृतिक फूल,फूलो,जैसे पालक,लालभाजी, चुकंदर,शहतून,पलाश गेंदा गुलाल,अपराजिता जामुन के माध्यम से हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। जो स्किन और हेल्थ के लिए उपयुक्त है। होली के लिए आजकल बाजारों में मिलने वाले चटक और आकर्षक रंग केमिकलयुक्त होते है। जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है। यही नहीं बाजार में मिलने वाले ये रंग बच्चों के स्किन के लिए भी नुकसानदायक होते है ।श्वास के माध्यम से भी केमिकलयुक्त रंग हमारे शरीर में पहुंचकर फेफड़ो को नुकसान पहुंचाते हैं इसीलिए विशेषज्ञ ये सलाह देते है कि होली के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रंग केमिकल फ्री होने चाहिए। बिहान की इन महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे प्राकृतिक गुलाल पूरी तरह से केमिकल फ्री है इसीलिए ये गुलाल बाजार में मिलने वाले रंगों की जगह अच्छा विकल्प साबित होगे।इसे टेसू,पताशा के फूल को बसंत का श्रृंगार रंगीन बनाने के लिए प्राकृतिक का इस्तेमाल समूह कर रही है। समूह के महिलाएं बताती है कि बाज़ारो के अलावा गांवों में भी ऑर्डर लिया जा रहा है।50 किलो से अधिक गुलाल तैयार कर लिया गया है।पताशा के फूलों से होली में महकेगा शहर,समूह की महिलाएं बना रही है प्राकृतिक गुलाल!महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहें प्राकृतिक गुलाल पूरी तरह से केमिकल फ्री है इसलिए ये गुलाल बाजार में मिलने वाले रंगों की जगह अच्छा विकल्प साबित होंगे। वरदान महिला स्व सहायता समूह बघेरा की गीता राजपूत का कहना है कि उनका यह गुलाल केमिकल फ्री होने से प्राकृतिक को बाजार और गांवों में बेचेगी।

दुर्ग। शौर्यपथ । दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए कटिबद्ध है, इसके तहत कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए मोदी सरकार ने नैनो तरल डीएपी को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है।  

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को साधुवाद देते हुए कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत ही प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने इसे उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया। डीएपी अब तरल रूप में बोतलों में बंद नजर आएगी, इससे किसानों को जहां आर्थिक लाभ होगा, वहीं यह उत्पाद पर्यावरण संरक्षण में उत्तम साबित होगा और इसके प्रयोग से मिट्टी हवा व पानी को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसकी वजह से पौधों पर कीट और बीमारियों का हमला भी कम होगा। श्री वर्मा ने कहा कि परम्परागत डीएपी से इसकी कीमत भी 10 प्रतिशत कम है, इससे कृषि लागत में कमी आएगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। नैनो तरल डीएपी से फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी, 500 एमएल खाद वाली बोतल की गुणवत्ता 50 किलो खाद के बराबर असरदार है, अब किसानों को डीएपी फर्टिलाइजर की बोरियां ले जाने की दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी।। यह सहकारी समितियों और इफको किसान सेवा केंद्र व बाजार में उपलब्ध है। नैनो तरल डीएपी का परिवहन व भंडारण भी आसान है। श्री वर्मा ने इसे किसानों के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि दलहनी फसलों मूंग आदि में कृषि विश्वविद्यालयो द्वारा यूरिया की अनुशंसा न होने के बावजूद किसानों ने इसका प्रयोग कर बेहतर उत्पादन लिया है।

जितेंद्र वर्मा ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि नैनो तरल डीएपी देश के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, नैनो डीएपी फर्टिलाइजर को मंजूरी मिलना किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ जैसे धान उत्पादक प्रदेश के लिए नैनो तरल डीएपी वरदान साबित होगा।

दुर्ग। शौर्यपथ । भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 5 निवास परिसर में रविवार होली मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जहां एक ओर भजन कीर्तन चलता रहा वही भक्तों को महा प्रसादी का वितरण भी किया गया।

इस समारोह के अवसर पर भिलाई नगर सहित हजारों की संख्या में खुर्सीपार और छावनी से भी लोग पहुंचे। जिन्होंने विधायक यादव से मुलाकात किए। बारी बारी से विधायक यादव लोगों से मिले और सब का दिल से धन्यवाद किया। सब बड़े बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर पैर छूकर प्रणाम किए और होली की बधाई दी। साथ ही हम उम्र और छोटो को लगे सागर होली महापर्व की शुभकामनाएं दी। दिन भर भेंट मुलाकात और मुबारकबाद का दौर चलता रहा। साथ ही यहां 

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के होली मिलन समारोह में भजन कीर्तन और भोजन का भी पूरा इंतजाम किया हुआ था। 

 

फूलों की होली खेली,नगाड़े की धुन में जम कर थिरके

होली मिलन समारोह में भक्ति संगीत का आयोजन होने के बाद फूलों की होली खेली गई फूलों से लोगों ने होली खेली और नगाड़े की धुन में जमकर डांस देखिए होली गीत जब शुरू हुई तो जमकर लोगों ने रंग गुलाल उड़ाए। जम कर होली खेली। पुराने जमाने के होली गीतों ने सब का मन मोह लिया।इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक श्री यादव ने पूरे भिलाई वासियों को हृदय से होली महापर्व की खूब सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। आगे उन्होंने कहाँ की होली पर्व प्रेम का पर्व है। भाईचारे का पर्व है। मन के द्वेश, बैर भाव को मिटाकर सब को लगे लगाकर सब को प्रेम और भाईचारे के रंग में रंगना। यह संदेश भी उन्होंने दिए। आगे उन्होंने कहा कि पूरे भिलाइवासियो ने मुझे जो प्रेम, आशीर्वाद दिया है । मैं इसका कर्ज कभी अदा नही कर पाऊंगा और मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य है मैं पूरा जीवन अब भिलाइवासियो की सेवा में गुजरेगा।

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को पेश करेंगे ‘भरोसे’ का बजट* *आज सभी राज्य अपना रहे है छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य-शिक्षा मॉडल* *छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा आर्थिक प्रबंधन वाला प्रदेश* *मुख्यमंत्री ने…

*एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों के रुकने के लिए बनाया गया है गहोई भवन*

*श्री गहोई वैश्य समाज रायपुर द्वारा एम्स के समीप टाटीबंध में बनवाया गया है नवीन भवन*

 

रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में एम्स के समीप टाटीबंध में श्रीगहोई वैश्य समाज, रायपुर द्वारा बनवाए गए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त को नमन करते हुए कहा की एम्स में मरीजों के इलाज के दौरान मरीजों और उनके परिजनों के रुकने की व्यवस्था के लिए समाज द्वारा यह भवन बनवाया गया है। श्रीगहोई वैश्य समाज रायपुर ने सेवाभाव से यह बहुत ही प्रशंसनीय और पुनीत कार्य किया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सबको नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई देता हूँ। सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं भी होती हैं, दूसरे समाज के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए यह भवन काफी उपयोगी होगा। कई बार इलाज के लिए काफी समय के लिए रुकना पड़ता है, ऐसे में इस भवन के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों की रुकने की समस्या का समाधान हो सकेगा और उन्हें काफी राहत प्रदान करेगा। अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को मरीज और उनके परिजन कभी नहीं भुला पाएंगे।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का यह कार्य उच्च कोटि की मानव सेवा है। समाज द्वारा नया रायपुर में सामाजिक भवन के लिए जमीन की मांग पर उन्होंने कहा कि कोई भी समाज जिसके पास जमीन नहीं है, उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए निर्धारित राशि देने पर भू खण्ड दिया जा रहा है। कलेक्टर गाइडलाइन को भी हमने 30 प्रतिशत कम कर दिया है। श्री बघेल ने कहा कि समाज के नाम से जमीन की रजिस्ट्री करा लें ,भवन बनाने के लिए सहायता दी जाएगी।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यक्रम का अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।

गहोई समाज के अध्यक्ष अशोक बानी ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधायुक्त यह भवन विशेष रूप से एम्स रायपुर के मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए बनाया गया है। सचिव श्री संजय गुप्ता व कोषाध्यक्ष श्री पंकज सरावगी ने बताया कि भवन के लोकार्पण समारोह में समाज के विभिन्न स्थानों से समाज के लोग एकत्रित हुए हैं।

दुर्ग । शौर्यपथ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने पीएम आवास योजना को लेकर भाजपा नेताओं के आरोपों और आंदोलन को पूरी तरह औचित्यहीन बताया है। राजेंद्र ने कहा कि भाजपा द्वारा देश के सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला कहे जाने वाले अडानी कांड से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के निवास का घेराव किया जा रहा है। आंदोलनकारी भाजपा नेताओं को जनता के सामने खुलासा करना चाहिए कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में पीएम आवासों का निर्माण करने राशि जारी क्यों नहीं कर रही है?

राजेंद्र ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज करने के बावजूद भाजपा की रमन सरकार ने कोई काम नहीं किया। पीएम आवास भी नहीं बनाए। केंद्र में 9 साल से भाजपा की मोदी सरकार का राज है। केंद्र सरकार ने भी जनता से किये वादे पूरे नहीं किये। न तो 15 लाख रुपए अकाउंट में जमा हुए, न बुलेट ट्रेन चली। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार भी नहीं मिला। विदेशों से काला धन भी नहीं आया। अडानी का शेयर मार्केट गिरा तो केंद्र सरकार ने अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए रसोई गैस की कीमत 50 रुपए बढ़ा दी। संभावना जताई जा रही है कि अडानी की डूबती नैया को बचाने के लिए आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल सहित अन्य सामग्री की कीमतें भी बढ़ेगी, ताकि अडानी के नुकसान की भरपाई देश की जनता की जेब से वसूली जा सके।          

राजेंद्र ने कहा कि 16 लाख आवासों का निर्माण न होने का दावा करने वाले भाजपा नेता स्पष्ट बताएं कि इतनी संख्या में आवेदन स्वीकृत हुए भी हैं या नहीं। 2021 में सर्वे और जनगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए था। केंद्र सरकार ने सर्वे और जनगणना नहीं कराई। केंद्र द्वारा यह कार्य न किये जाने पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार द्वारा सर्वे एवं जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की गई है। सर्वे के बाद निश्चित रूप से पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। 

राजेंद्र ने कहा कि भाजपा नेता बताएं कि कितनी राशि अब तक केंद्र सरकार से पीएम आवास योजना के लिए दी गई है। इस राशि से कितने आवास बनने थे और कितने आवास बन पाए हैं ? सारे तथ्य जुटाने की बजाय हवा हवाई बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं को घेराव की राजनीति करने की बजाय केंद्र से फंड लाने में सक्रियता दिखाना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ के जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा सके।      

राजेंद्र ने कहा कि जब भूपेश सरकार किसानों का हजारों करोड़ रुपए की कर्ज माफी, किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ के मान से चार साल से हजारों करोड़ रुपए की आदान सहायता, भूमिहीन मजदूर सहायता योजना के तहत 7 हजार रुपए, दो रुपए प्रति किलो की दर से करोड़ों रुपए की गोबर खरीदी, हाफ बिजली बिल जैसी योजनाओं से राज्य के लोगों का कल्याण कर सकती है तो आवासहीन जनता को आवास की सौगात भी दे सकती है। मुख्यमंत्री द्वारा सर्वे कराने की घोषणा कर दी गई है। सर्वे के बाद पात्र लोगों को नियमानुसार पीएम आवास की सौगात दी जाएगी।     

दुर्ग /शौर्यपथ / नगर पालिक निगम की समीक्षा बैठक में शहर की समस्याओं को तथा विकास को लेकर सुझावों एवम मांगों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि समीक्षा बैठक से विभागीय कार्यों में आसानी होगी और तेजी से कर संपादित किये जा सकेंगे।विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप पार्षदो के सुझाव के अनुसार विकास कार्यो की बैठक वार्ड क्रमांक 9,10, और 12,14,15,19,21,22 तक के पार्षदो से उनकी समस्याओं पर तथा विकास कार्यो पर चर्चा की गई। महापौर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधा दुर्ग के नागरिकों को प्रदान की जा रही है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी। बैठक में पार्षदों ने भी अपने वार्ड की समस्याओ के बारे में बताया।बैठक में निगम सभापति राजेश यादव,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया,जयश्री जोशी,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर, अनूप चंदनिया, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर, चंद्रशेखर चन्द्राकर,काशीराम कोसरे, सतीश देवांगन,निर्मला साहू,अमित देवांगन,विजेंद्र भारद्वाज,खिलावन मटियारा,उषा ठाकुर, मौजूद रहें।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा राज्य शासन की प्रत्येक योजना को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में कहीं कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।उनसे वार्ड और शहर विकास के लिए उनसे सुझाव भी मांगा जा रहा है।ताकि उनके वार्ड की जनता की मंशा के अनुरुप हम उस वार्ड में विकास कार्य कर सकें।उन्होनें कहा निर्माण कार्य में शहर वासियों की मंशा और आवश्यकता अनुसार विकास कार्यो का प्रावधान किया जाएगा।इसके लिए वार्डो के पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जा रही है । ताकि उनके वार्डो में बेहतर विकास किया जा सके।महापौर ने बैठक में पार्षदो से कहा कि अपने-अपने वार्डो के निर्माण कार्यो की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें।15 वे वित्त एवं 14 वे वित्त और संधारण कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली गई। किस वार्डो में कितने कार्य पूर्ण हो चुके है और कितने कार्य होने के लिए बाकी है।उन्होंने ने कहा अधिकारी पार्षदो से संपर्क कर उनके वार्डो की समस्याओ एवं कार्यो की सूची बनाकर स्टीमेट बनाये।उन्होंने ये भी कहा जो कार्य बाकी है होली के पहले कार्य को पूरा कराये। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कार्य आदेश जारी होने के बाद काम नही करने वाले ठेकेदार को होली के पहले नोटिस जारी करें।बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर,आरके पांडेय,प्रकाशचंद थवानी,संजय ठाकुर,जावेद अली,आरके बोरकर,पंकज साहू,शरद रत्नाकर मौजूद रहें।

             

दुर्ग/शौर्यपथ/ दुर्ग पुलिस द्वारा मोबाइल फाइनेंस केनाम पर ठगी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही की गई बता दें कि दुर्ग जिले में निम्न वर्गो को मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग की शिकायत लगातार सामने आ रही थी। इस ठग को धर-पकड़ करते हुए कड़ी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डाॅ. अभिषेक पल्लव के द्वारा शक्त निर्देश दिये गये थें।   

      इसी कड़ी में थाना सुपेला द्वारा पृथक से टीम गठित कर मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पर सतत् निगाह रखते हुए पीड़ित से बारिकी से पुछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि भानू प्रताप भगत द्वारा अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मोबाईल फायनेंस कराकर उक्त मोबाईल को बेचकर पीड़ितो को झूठा आश्वासन देकर कुल 04 लाख रूपये का कुल 05 नग एप्पल मोबाईल को फायनेंस कंपनियो से फायनेंस कराकर मोबाईलों को अन्य व्यक्तियों को बिक्री करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेही भानू प्रताप भगत को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़ितो को मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता परिचय पत्र व अन्य दस्तावेज लेकर मोबाईल फायनेंस कराकर बिक्री करता था। प्रकरण में प्रार्थी के अलावा ओम प्रकाश, एस. अभिषेक, डी. जोशी, सेन्डी एवं अन्य कई लोगो को भी इसी तरह ठगी किया है। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 04.03.2023 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। 

    इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, विवेक सिंह, उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)