August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दैनिक शौर्य पथ समाचार।

 "प्रधानमंत्री आवास योजना भाजपा की नौटंकी" सिहावा विधायक के बयान पर क नगरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ने विधायक लक्ष्मी ध्रुव के बयान पर जोरदार हमला बोला है.

भाजपा नगरी मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ने कहा आवास हीनों के प्रति विधायक का बयान संवेदनहीनता है।

सिहावा के कांग्रेस विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने गरीबों के आशियाने, जोकि हर एक परिवार का सपना होता है, पर बयान देकर अपनी एवं अपने कांग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता उजागर कर दी है।

इनको जनता की भलाई के बजाए श्रेय की राजनीति से सरोकार है। योजनाओं के नाम पर पीएम, सीएम की बात करने वाली विधायक को विभिन्न योजनाओं जैसे,मनरेगा,पंद्रहवें वित्त,जलजीवन मिशन 

 आदि केंद्र द्वारा फंड से चलने वाले राज्य की योजनाओं में पीएम का नाम उल्लेखित करने का सुझाव अपने मुख्यमंत्री को देना चाहिए।

ज्ञात हो पूर्व भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शासन में अनवरत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बन रहा था।

किंतु भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार, छत्तीसगढ़ की जनता को मिलने वाली आवास पर राजनीति के तहत रोक लगा दी है।

 ज्ञात हो पूरे प्रदेश में सोलह लाख आवास लंबित है। राज्य सरकार द्वारा अपनी राज्यांश नहीं देने के कारण केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार को मिलने वाली लगभग 12,000 करोड़ की राशि भूपेश बघेल सरकार द्वारा लेप्स कर दिया गया है। 

ज्ञात हो पूरे देश में छत्तीसगढ़ मात्र उन 2 राज्यों में हैं जिसमें प्रधानमंत्री आवास नहीं बन रहे हैं। कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास को रोकने के ही कारण बकायदा उल्लेख कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया है।

विधायक को इस पर भी अपनी टिप्पणी करनी चाहिए , 

 राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी ध्रुव को साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूर्णतः विकास शून्य रहा है ,उनको गिनाने के लिए कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं है,पंचायतों में भी विकास पूर्णतः ठप्प है,उनको इस प्रकार बयान देने से पूर्व अपने नेताओं द्वारा किए गए छत्तीस घोषणा पत्र का अवलोकन करना चाहिए।

  अपने वादों पूरा करने के बजाए 

 अंतिम छह माह में भूपेश सरकार जनता को भरमांने की असफल कोशिश में लगी है, जिसमें जिसे छत्तीसगढ़ की जनता भली-भांति समझ रही है ।

नगरी | शौर्य पथ समाचार।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में ब्रह्मा कुमारी बहनो द्वारा आगामी परीक्षाओं में भय व तनाव मुक्त रहने के लिए प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी, ब्रम्हाकुमारी भावना बहन, ब्रम्हाकुमारी साधना बहन, निशा बहन तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनीभा अग्रवाल, एस पटेल, के साहू, पी. साहू, के. खापर्डे, एस. साहू, पी.एल. साहू ,एस. के. साहू, एम.एल. महमल्ला एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित हुए ।धमतरी से आई हुई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने बच्चों को प्रेरित करते सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और उसे हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित होते हैं ।कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है ,उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर सकता इतिहास गवाह है कि जो लोग हार नहीं मानते वे अंततः सफलता को प्राप्त करते हैं समय को व्यर्थ बातों में बर्बाद करने के बजाय अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए अपने क्षमता के अनुरूप मेहनत करें जीवन में सभी को परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है ,आगामी परीक्षा से आपको घबराना नहीं है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अद्वितीय क्षमता और सीमाओं के साथ पैदा हुआ है ,अपनी क्षमताओं को पहचान कर निरंतर अभ्यास से परीक्षा में सफल हो पाएंगे इ सी तारतम्य में ब्रम्हाकुमारी भावना बहन ने अरुणिमा सिन्हा के मिसाल देते हुए कहा कि अगर हौसले मजबूत हो तो आप कुछ भी कर सकते हो प्राचार्य श्रीमती अनिभा अग्रवाल ने कहाऐसे ही हमें भी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर यह याद रखना चाहिए कि सफलता एक गंतव्य नहीं है एक यात्रा है ,जो एक दिन में हासिल नहीं की जा सकती इसके लिए खुद पर भरोसा, धैर्य, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है ।

थाना प्रभारी  युगल किशोर नाग द्वारा थाना बोराई के अप०क० 03/23 धारा 302 भादवि में दि० 11.02.23 को जरिये मोबाईल से सूचना मिला कि ग्राम लिखमा में मौलवी तालाब के पास एक व्यक्ति मृत चित अवस्था में पड़ा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर घटना स्थल मौलवी तलाब के पास वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 258 में पहुचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर उपस्थित गवाहो के समक्ष मृतक का शव पंचनामा कार्यवही किया गया। दौरान पंचनामा कार्यवाही के मृतक शान्तु राम समरथ के गले में कोई रस्सी नुमा वस्तु से गला घोटना जैसा गहरा चिन्ह मिला शव का पंचनामा कार्यवाही बाद मौत का वास्तविक कारण जानने मय पंचानो के राय से सहमत होकर पी०एम० कराने सी०एच०सी० नगरी आरक्षक प्रदीप देव को रवाना किया गया आरक्षक द्वारा पी०एम० कराने बाद पी०एम० रिपोर्ट लाकर पेश किया गया पी०एम० रिपोर्ट को अवलोकन करने पर मौत का कारण डॉ० द्वारा हत्यात्मक लेख करने पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि० का अपराध घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया घटना दिनांक से लगातार आरोपी के संबंध में थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के स्टॉफ द्वारा लगातार पूछताछ किया जा रहा था।

 आरोपी के संबंध में पूछताछ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना तथ्यों पर सतत निरीक्षण एंव प्राप्त दिशा निर्देशो तथा थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के संयुक्त टीम के द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करने पर आरोपी सदाराम पिता नाडीराम समरथ उम्र 32 वर्ष साकिन लिखमा थाना बोराई जिला धमतरी (छ०ग०) का नाम समाने आया उक्त संदेही को संदेह के आधार पर घटना के संबंध मे पूछने पर मृतक के मृत्यु कारित करने के संबंध में गोल मोल जवाब दे रहा था लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही सदाराम समरथ द्वारा मृतक शान्तु राम समरथ को जादू टोना करने के संदेह के आधार पर हत्या करने के नियत से घर में रखे हल का नहाना नॉयलोन रस्सी एंव मोटर सायकल से घटना स्थल में जाकर रस्सी से मृतक का गला घोटकर मृत्यु कारित करना कबूल किया जिस पर से समक्ष गवाहो के आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

 आरोपी को आज दिनांक 12.02.2023 गिरफ्तार किया गया थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के स्टॉफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी लगातार आरोपी का पतासाजी करने पर आरोपी को मात्र 24 घंटा के अंदर अन्धेकत्ल को सुलझाकर गिरफ्तार किया गया है। 

 

*गिरफ्तार आरोपी का नाम* :- 01. सदाराम समरथ पिता नाडीराम समरथ उम्र 32 वर्ष साकिन लिखमा थाना बोराई जिला धमतरी (छ०ग०)

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग प्रआर० शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक प्रमोद गाहडे, यतीश जुर्री केशव मुरारी सोरी, जितेन्द्र कोर्राम पुनसिंह साहू, कुबेर जुर्री, टिकेश्वर मरकाम, गुलशन ध्रुव, प्रदीप देव किशन सोनकर, एंव थाना सिहावा के प्रआर० दीनू मारकंडे, आर०सुरेन्द्र डरसेना का सराहनीय योगदान रहा ।

*आरोपियों से मंदिर में चोरी किये गये सामान सहित नगदी रकम किया गया बरामद*

 

*पुलिस अधीक्षक महोदय के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर 48 घंटे के अंदर चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

 

*संक्षिप्त विवरण*-: मंदिर के पुजारी प्रार्थी सत्यम् कुमार सोम निवासी नगरी दिनांक 17.01.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16-17.01.2023 दरमियानी राम में शनिचरी बाजार के पास स्थित शीतला माता मंदिर को ताला तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर शीतला माता के चांदी का छत्र किमती करीबन 50000/- रूपये तथा दानपेटी को तोड़कर रखे रकम करीबन 10-15 हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये की प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 08/23 धारा 457,380 भादवि० कायम किया गया।

 

 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशान्त ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे।

जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी की एवं माल मशरूका की पतासाजी में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे के नेतृत्व में नगरी पुलिस टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये घटना में शामिल 04 चोरी के आरोपियों को रिपोर्ट के 48 घंटे के भीतर दिनांक 19.01.23 को गिरफ्तार किया गया। 

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया, मंदिर में चोरी हुये चांदी के छत्र किमती 50000/- रूपये एवं नगदी रकम 1015/- रूपये जप्त किया गया है। 

*चारो आरोपियों*  

*01*. जागेश्वर उर्फ जग्गु पिता भुखउ राम ध्रुव उम्र 34 वर्ष साकिन चुरियारापारा नगरी 

*02*. गोपाल ध्रुव पिता रामजी ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन धमतरी 

*03* सुरज ध्रुव पिता परसराम ध्रुव उम्र 31 वर्ष साकिन चुरियारापारा नगरी तथा 

*04*. संतोष ध्रुव पिता धासुराम ध्रुव उम्र 33 वर्ष साकिन चुरियारापारा नगरी है जिसमें जागेश्वर उर्फ जग्गु आदतन चोरी है।

आरोपियों को थाना नगरी द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

 *घटना में प्रयुक्त* 01 नग प्लेटिना मोटर सायकल बिना नंबर किमती 20000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का औजार को जप्त किया गया है।

 

आरोपियों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने में निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे, सउनि० एन०आर० साहू, सउनि० अनिल यदू सउनि० सूरजपाल साहू, योगेश ध्रुव,तरूण कोकिला, सौरभ साहू, नवदीप ठाकुर तथा सायबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे, प्रआर० देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, आरक्षक आनंद कटकवार, आरक्षक धीरज डरसेना, आरक्षक बिरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, ने लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुये सराहनीय कार्य किये है।

शौर्य पथ समाचार

* धमतरी ज़िले के 18 वे कलेक्टर हैं 2014 बैच के आईएएस अधिकारी श्री रघुवंशी* 

 

धमतरी, 17 जनवरी 2023/ धमतरी ज़िले के 18 वें कलेक्टर के रूप में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि धमतरी के नए कलेक्टर श्री रघुवंशी बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत महासमुंद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे आयुक्त नगर निगम भिलाई भी रहे हैं। धमतरी कलेक्टर बनने से पहले वे नारायणपुर ज़िले में कलेक्टर के तौर पदस्थ रहे हैं।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते चार सालों में हर व्यक्ति को न्याय, सम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिला है। इसके फलस्वरूप राज्य में सभी वर्ग के लोगों में समृद्धि आई है और उनका जीवन खुशहाली से भर उठा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी के निजी होटल में साधना न्यूज समूह द्वारा आयोजित ‘‘दो दूनी-चार खुशियां अपार’’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चर्चा-परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के समन्वित विकास के लिए हमने न्याय को आधार बनाकर सुशासन की एक संकल्पना गढ़ी थी। इनमें सभी वर्गों को समाज में उचित सम्मान मिले और वे पूरे आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ सके। इसे लेकर हमारी सरकार द्वारा कई न्याय योजनाएं शुरू की गई। हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही इन जनकल्याणकारी योजनाओं के परिणाम धरातल पर साफ-साफ दिखाई देने लगे हैं। इससे राज्य में सभी वर्ग के लोगों को उन्नति के भरपूर अवसर मिले और उनके जीवन में समृद्धि आई है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तारतम्य में छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर 2019 से संचालित सुराजी गांव योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत प्रदेश में जल संरक्षण, पशु संवर्धन तथा पोषण प्रबंधन को बढ़ावा मिला है और इससे गांव-गांव स्वावलंबी होने लगे हैं। ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही बड़े तादाद में रोजगार के अवसर सुलभ हुए हैं और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है। इसी तरह गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना आदि से समाज के एक बड़े वर्ग किसानों, पशुपालकों और खेतीहर मजदूरों को आर्थिक संबल मिला है। इसी तरह समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों आदि की खरीदी से आदिवासी-वनवासी संग्राहकों को इनका संग्रहण का भरपूर लाभ मिलने लगा है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य में लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। राज्य का अधिकांश क्षेत्र वर्षा आधारित होने से मौसमी प्रतिकूलता, कृषि आदान लागत में वृद्धि के कारण कृषि आय में अनिश्चितता बनी रहती थी। फलस्वरूप कृषक फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, यांत्रिकीकरण तथा कृषि तकनीकी आदि में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते थे। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार द्वारा राज्य में कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने कृषि इनपुट सब्सिडी हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है। इसी तरह गांव-गांव में पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए गोधन न्याय योजना लागू की गई है। दो रूपए किलो में गोबर खरीदी की यह योजना काफी लोकप्रिय हुई है और इस योजना को देश के अन्य राज्य भी अपनाने के लिए आगे आ रहे हैं।

कोंडागांव । शौर्यपथ । महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान का शुभारंभ किया गया है। इन महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज बिहान की महिलाएं समूह से जुड़कर सफलता की नयी कहानियां लिख रही है तथा अपने सपने को पंख दे कर नयी उड़ान भरने को तैयार है। बिहान से जुड़ कर गांव की महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर पारिवारिक खर्चों में हाथ बटा रही हैं साथ ही परिवार और समाज में अपना एक अलग पहचान भी बना रही है।

 कोण्डागांव जनपद पंचायत के चिपावण्ड क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलारी में 21 बिहान समूहों का गठन किया गया है। जिससे यहां के 225 परिवार जुड़ चुके है। इन्हीं में से एक प्रगतिशील समूह गायत्री स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोण्डागांव जिला पंचायत परिसर में कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। इस समूह में कुल 10 महिलाएं कार्यरत हैं। समूह द्वारा जिला पंचायत एवं जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के साथ इन कार्यालयों में अपने कार्य हेतु आने वाले आगंतुकों को शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन कराते है। 

 इस संबंध मंे समूह की अध्यक्ष हीरादेवी बघेल बताती हैं कि समूह में जुड़ने से पहले वे सभी पारंपरिक रूप से खेती-किसानी और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन किया करते थे, जिस कारण सभी की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। जहां उन्हे बिहान के अधिकारियों द्वारा कैंटिन संचालन के लिए प्रेरित किया गया। जिसके बाद उन्होने बिहान योजना अंतर्गत समूह निर्माण कर स्वयं का व्यवसाय 2018 में प्रारंभ किया। प्रारंभ में बिहान योजनांतर्गत उन्हे 15 हजार रूपये की अनुदान राशि एवं जिला पंचायत के निकट संचालन हेतु भूमि उपलब्ध करायी गयी थी। इसके साथ 60 हजार रूपये सामुदायिक निवेश कोष के द्वारा निम्न ब्याज दर पर प्राप्त हुआ जिससे उन्होने कैंटिन संचालन प्रारंभ किया था। जिससे उन्हें अतिरिक्त आय का साधन मिल गया और वे निरंतर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। 

 समूह की सदस्य उमेश्वरी देवांगन ने बताया कि कैंटिन के माध्यम से यहां सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर का भोजन एवं कार्यालयों में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों हेतु स्वल्पाहार भी बनाया जाता है। जिससे हमें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। वर्ष 2021-22 में समूह को लगभग 30 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिमाह की आय प्राप्त हुई थी। जो की वर्ष 2022-23 में बढ़कर लगभग 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह हो गयी है। इसके अतिरिक्त बीच कैंटिन के विस्तार एवं शेड निर्माण के लिए योजनांतर्गत ही बैंक से 02 लाख तथा ऋण अदायगी पर 03 लाख रुपयों का अतिरिक्त ऋण भी प्राप्त हुआ। जिससे कैंटिन में बैठने एवं कैंटिन की सुरक्षा हेतु फैंसिग कार्य कराया गया। प्राप्त ऋण के भुगतान हेतु प्रतिमाह आय से अंश राशि एकत्रित कर समूह द्वारा अब बैंक ऋण का पूर्ण भुगतान कर दिया है। 

 वर्तमान में समूह द्वारा अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से 6 लाख रुपए का ऋण लिया गया है। आने वाले समय में समूह के सदस्यों द्वारा टेंट हाऊस खोलकर समूह की आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ करने के तथा व्यवसाय बढ़ाने की योजना तैयार की गयी है। ताकि सदस्यों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की जा सके। समूह की महिलाएं बताती है कि बिहान से जुड़ने के पश्चात वे सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ पारिवारिक खर्चों में भी अपना योगदान प्रदान कर पा रही है। जिससे वे सभी बहुत खुश हैं तथा आत्मनिर्भर बनकर गर्व से जीवन यापन कर रही है।

दुर्ग। शौर्यपथ । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अतर्गत डाटा सेंटर में आज बुधवार को महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक आयुक्त लोकेश चन्द्राकर और एमआईसी सदस्यों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक रखी गई। बैठक में लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी,वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन,जल कार्य प्रभारी संजय कोहले,विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोविया,सामान्य प्रशासन प्रभारी जयश्री जोशी,महिला बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,पर्यावरण विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा, सांस्कृतिक विभाग प्रभारी अनूप चंदानिया,गरीबी व उपश. विभाग प्रभारी शंकर ठाकुर,शिक्षा विभाग व खेल कूद विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया की उपस्थिति में 20 बिंदुओं के एजेडों पर चर्चा किया गया है।शिक्षक नगर में नई पानी टंकी बनाई जाएगी।15 वे वित्त आयोग की अनुशंसा पर शासन को कार्य निष्पादन की अनुमति दिए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। प्रस्ताव पारित:नगर निगम सीमा अंतर्गत लगभग 10,000 नल कनेक्शन शिफ्टिंग कार्य एमआईसी में मिली मंजूरी।गौरव पथ से जीई रोड मेनोनाईट चर्च तक मार्ग चौड़ी करण उन्न्यन और विद्युतीकरण कार्य ,विभिन्न वार्डो में नाला निर्माण कार्य,शिक्षक नगर में 1 नग ओव्हरहेड टैंक का निर्माण कार्य, इसके बाद लगभग 30 किलों मीटर 100 मिली मीटर और 150 मिली मीटर व्यास की पाईप बिछाने का कार्य, चर्चा के बाद कई प्रस्तावों को स्वीकृत दी गई। जिसके बाद महापौर धीरज बाकलीवाल ने बैठक में शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्य योजना का शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया । वहीं बैठक में विकास कार्यो के प्रगति के साथ करने को कहा।नगर निगम 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत गंजपारा चौक से शिव नाथ मुक्तिधाम मार्ग में ट्यूबलर पोल स्थापना और प्रकाश व्यवस्था लागत लगभग 55 लाख हेतु ,वार्ड कं0-16 सिकोला बस्ती के अंतर्गत 14वें वित्त आयोग से 80 फीट चौड़े घरसा रोड़ में नाली निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हैं। स्वीकृत राशि रू. 77.10 लाख हैं जिसमें से प्राक्कलन अनुसार प्रस्तावित नाली का निर्माण किया जा चुका हैं। जिसकी व्यय राशि रू. 33.98 फलन हैं। स्वीकृत राशि के शेष राशि रू. 43.12 लाख से उसी नाली से संलग्न अन्य नालियों का उसी वार्ड में निर्माण कराया जाना हैं, जिसका प्राक्कलन राशि रू. 42.60 लाख का तैयार कर विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण विचार व निर्णय को सर्व सम्मति से स्वीकृत की गई।कार्यालय के कार्यादेश क्रमांक- 112 दिनांक 15 जुलाई .2022 के अनुसार ठेकेदार श्री राजेन्द्र कुमार वैष्णव, दुर्ग द्वारा वार्ड क्रमांक-09 भंगुराम देवांगन से चन्द्रकांत गजेन्द्र तक सीमेंट सडक निर्माण कार्य कराया जाना था। उक्त स्थल में सीमेंट सड़क निर्माण का स्थल परिवर्तन करने हेतु पार्षद के द्वारा पत्र दिया गया व स्थल परिवर्तन उपरांत कार्य माना बाई यादव के घर से चन्द्रकांत गजेन्द्र के घर तक रोड निर्माण किया जाना हैं। अधोसंरचना मद का स्थल परिवर्तन करने का अधिकार एमआईसी में हैं। जिसकी स्वीकृति अपेक्षित हैं। विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गयी। कार्यालय के कार्यादेश क्रमांक-238/07 दिनांक 08 फरवरी 2022 के तहत ठेकेदार मे क्वालिटी कंस्ट्रक्शन, भिलाई द्वारा वार्ड क्रमांक-30 रमेश रेडियो से गुजराती धर्मशाला तक डामरीकरण संधारण कार्य कराया जाना था। जिसकी स्वीकृत राशि 3.73 लाख रू. हैं। वर्तमान में उपरोक्त स्थल में अन्य मद से कार्य कराया जा चुका हैं। पार्षद से चर्चा अनुसार प्रकरण में स्वीकृत राशि से मान होटल के सामने से प्रिया श्रृंगार सदन मुख्य मार्ग मार्केट का कार्य कराने का अनुरोध किया गया हैं। अधोसंरचना मद का स्थल परिवर्तन करने का अधिकार एम०आई०सी० में हैं। जिसकी स्वीकृति प्राप्त की गयी। नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत ठगड़ा बांध सौंदर्यीरण कार्य कर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। जिसके तहत् फूड जोन / चौपाटी, किड्स जोन एवं नौका विहार इत्यादि की व्यवस्था हैं। योजना को मूर्त रूप दिये जाने के लिए इसके संचालन संधारण हेतु व्यक्तियों/फर्म/एजेंसी को आबंटन करने हेतु पात्रता की अर्हता, नियम व शर्ते एवं शुल्क निर्धारण करने की आवश्यकता को भी स्वीकृति प्रदान की गई।14 वें वित्त आयोग अंतर्गत मे० महामाया ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स को वार्ड कं0 16 सिकोला बस्ती में एम.एल. यादव के मकान से भराने के मकान तक नाली निर्माण हेतु रू0 1328547.00 का कार्यादेश 23 दिनांक 14.जुलाई 2021 को जारी किया गया था जिसमें स्थल पर रू0 378013.00 का कार्य किया गया हैं शेष कार्य स्थल पर पानी निकासी हेतु पर्याप्त भूमि नहीं होने से नहीं किया जा सकता। पार्षद द्वारा बचत राशि से चन्द्रशेखर देवांगन से अनिल निर्मलकर, नवीन साहू से दीपक कुमार डे, कृष्णा कुंज से ज्वाला बंजारे एवं शिव प्रसाद साहू से तक।वार्ड पार्षद श्री देवनारायण चन्द्राकर, वार्ड कं0-18 द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सड़क किनारे सार्वजनिक नाली पर शौचालय निर्माण हुआ हैं। शौचालय के पीछे उद्योग विभाग द्वारा आबंटित साहू वुडन वर्क्स उद्योग संचालित हैं। उक्त निर्माण कार्य से न केवल व्यवसाय प्रभावित होता हैं, बल्कि आवागमन भी पूर्ण रूप से प्रभाविंत होता हैं। शौचालय का आधा हिस्सा नाली पर हैं, तथा आधा हिस्सा सड़क जमीन पर हैं। भविष्य में सड़क विसतारीकरण के कार्य को प्रभावित कर सकता हैं। जनहित में एवं व्यवसाय को देखते हुए उक्त शौचालय के लिए नये सिरे से अन्य स्थल निरीक्षण कर निर्माण कराये जाने हेतु निवेदन किया हैं। शौचालय निर्माण हेतु स्थल चयन की कार्यवाही बाबत् प्रकरण द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा दिनांक 22 मार्च 2022 जिला दुर्ग के तहत् माननीय मंत्री सचिवालय, नवा रायपुर का पत्र क्र. 5-27 पृष्ट कं. - 2529 दिनांक 07 जून 2022 प्राप्त हैं। पत्र के पालन में कार्यालयीन पत्र कं. 347/22 जुलाई 2022 द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार शहर के विभिन्न वार्डो में सीमेंट सड़क एवं नाली निर्माण हेतु राशि रू. 1000.00 लाख का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा चुका हैं। उक्त मद के अंतर्गत वार्ड कं. 01 से 60 तक सी.सी. सड़क/नाली/नाला / डामरीकरण कार्य का समावेश किया गया हैं। विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं।साथ ही स्पैरो निगम क्षेत्र के वार्डो में डोर टू डोर-संपत्तिकर,समेकितकर,जलकर सहित अन्य करो कि वसूली 31 मार्च 22 तक ही कर सकेंगे:उक्त सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,सहायक अभियंता आरके जैन,भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,लेखाधिकारी आरके बोरकर, उपअभियंता भीमराम,जनसंपर्क अधिकारी थानसिंह यादव, सचिव शरद रत्नाकर जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,पंकज चद्रवंसी,सहित अन्य मौजूद रहें।एमआईसी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की माताजी हीराबेन जी,पूर्व पार्षद निलेश मडामे जी,पार्षद मनी गीते जी एवं जैन मुनि श्री रतन मुनि जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)