November 07, 2025
Hindi Hindi

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (413)

       खेल /शौर्यपथ /भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से धूल चटाकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गया है। दरअसल, यह रिकॉर्ड है जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने का। भारत अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान के बाद दूसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमों के बीच अब सिर्फ एक ही जीत का फर्क रह गया है। बता दें, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में ही चेज कर लिया।
यह भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 53वीं जीत है। वहीं इस टीम को सबसे ज्यादा बार पाकिस्तान ने धोया है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 54 बार इस फॉर्मेट में मात दी है। अगर सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया मेजबानों को धूल चटाती है तो वह पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी। बता दें, इस सूची में तीसरे पायदान पर बांग्लादेश 51 जीत के साथ मौजूद है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक वनडे मैच जीतने वाली टीम-
पाकिस्तान - 54
भारत - 53*
बांग्लादेश - 51
श्रीलंका - 46
बात भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरे वनडे की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के बल्लेबाजों ने दूसरे वनडे में भी निराश किया। टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर 25.4 ओवर में 167 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। कप्तान केएल राहुल ने अगले सप्ताह शुरू हो रहे एशिया कप से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिये शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर विक्टर एनयुची की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, जिसके बाद धवन और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 42 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई।
हालांकि धवन 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके ईशान किशन और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई, लेकिन किशन सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। गिल भी कुछ देर बाद 34 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 गेंद में 56 रन की साझेदारी हुई। हुड्डा 36 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद संजू सैमसन ने 26वें ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। सैमसन ने 39 गेंद में 43 रन बनाए। इस दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

भिलाई / शौर्यपथ / सेक्टर-3 स्थित भिलाई इस्पात संयत्र के कुश्ती अखाडा में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता गत दिवस आयोजित की गई। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के कुश्ती क्लब के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक हासिल कर स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता। प्रतियोगिता विभिन्न वेट समूहों तथा फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल पर आधारित थी।
इस उपलब्धि पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने टीम के विजेता खिलाडियों को बधाई दी और क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक कार्मिक-नान वक्र्स एवं खदान  एस के सोनी, महाप्रबंधक एवं भिलाई इस्पात संयत्र के कुश्ती क्लब के अध्यक्ष जे पी सिंह, महाप्रबंधक एच शेखर, उप महाप्रबंधक एस सी एवं सी ए सही राम जाखड़ तथा कुश्ती क्लब के कोच भगवान दास और अश्वनी कुमार पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी समीर यादव, विशाल पांडे, अमित यादव, अतुल यादव, मनीष मिश्रा, सचिन पासवान, सतपाल यादव, विजय यादव, हिमांशु यादव, शिवशंकर पासवान, विजेंद्र पाल सिंह एवं धीरेन्द्र कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर कुश्ती क्लब के अध्यक्ष जे पी सिंह ने क्लब के क्रियाकलापों की जानकारी दी तथा भिलाई इस्पात संयत्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रबंधन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
 

      खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया ने गुरुवार (18 अगस्त) को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे टीम इंडिया में करीब साढ़े छह महीने बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर। चाहर ने सात ओवर में 27 रन देकर कुल तीन विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे के टॉप-3 बल्लेबाजों को चाहर ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच के बाद चाहर और अक्षर पटेल ने बीसीसीआई टीवी पर बात की और इस दौरान दोनों ने मिलकर युजवेंद्र चहल को जमकर ट्रोल किया।
अक्षर पटेल ने जब दीपक चाहर से पूछा कि दो-तीन महीने के बाद वापसी करके कैसा लग रहा है, तो चाहर ने तुरंत उन्हें सही करते हुए कहा कि साढ़े छह महीने। दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, 'जब आप टीम से बाहर होते हैं तो इसके इंतजार में रहते हैं कि कब आपको जर्सी पहनकर देश के लिए खेलने का मौका मिलता है। इंजरी के चलते बाहर होना मुश्किल समय था।'
फिर दीपक चाहर ने अक्षर पटेल से सवाल पूछना शुरू किया और सबसे पहले यही बोला कि क्या उन्होंने चहल टीवी को अक्षर टीवी बना दिया है। दरअसल बीसीसीआई टीवी पर टीम इंडिया की जीत के बाद युजवेंद्र चहल ही मैन ऑफ द मैच से बातचीत करते थे। इस दौरे पर चहल नहीं आए हैं। अक्षर इससे पहले भी बीसीसीआई टीवी पर इंटरव्यू ले चुके हैं यही वजह है कि दीपक चाहर और अक्षर ने मिलकर चहल को ट्रोल किया।

     खेल /शौर्यपथ /अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में बने रहते हैं। कुछ खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर भी होते हैं, जबकि बहुत कम चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर रहते हैं। इसमें तीसरी कैटेगरी में भारत के वाशिंगटन सुंदर का नाम फिट बैठता है। क्योंकि ऐसे कई मौके आए हैं, जब सुंदर को किसी सीरीज के लिए टीम में चुना गया हो और वह सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले चोटिल हो गए हों।
भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर 18 से 22 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए वाशिंगटन सुंदर को भी चुना गया है। लेकिन एक बार फिर चोट ने इस ऑलराउंडर की मुश्किलें बढ़ा दी है। 11 अगस्त को मैनचेस्टर में रॉयल लंदन वन-डे कप मैच के दौरान भारत के हरफनमौला खिलाड़ी को कंधे में चोट लगी। लंकाशायर ने एक मीडिया पोस्ट में इस बात की पुष्टि की। सुंदर मैच के दौरान कंधा चोटिल कर बैठ। फील्ड पर इलाज के बाद उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है। इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।
लंकाशायर ने ट्वीट किया, "वाशिंगटन सुंदर ने एक भारी लैंडिंग के बाद अपने बाएं कंधे का इलाज कराने के बाद मैदान छोड़ दिया है। गेंद के साथ अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। 27-0 (8)।''
वाशिंगटन सुंदर को वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, जिसे लंकाशायर ने 6 विकेट से जीता था। 22 वर्षीय ऑलराउंडर जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन इस चोट ने उनके सीरीज में खेलने को लेकर संदेह खड़ा कर दिया है।
इस साल की शुरुआत में आईपीएल के दौरान अपने गेंदबाजी हाथ में चोट लगने के बाद से सुंदर ने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में वापसी की है और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज चार महीनों में भारत के साथ उनका पहला मैच था।

      खेल / शौर्यपथ /कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास गोल्ड मेडल से शुरुआत करने का अच्छा मौका था। फाइनल मैच में फिर से बेहतर प्रदर्शन न कर पाने की वजह से गोल्ड मेडल से चूक गया और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से मैच जीता।
इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी उसी तरह से लड़खड़ा गई जैसे कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के दौरान देखने को मिला था। टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि हर बार बड़े फाइनल्स में हम बल्लेबाजी में लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा रहे हैं। यह ऐसी चीज है जिसमें टीम को सुधार करना होगा। लीग चरण या द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में इस तरह की गलतियां नहीं करते हैं। यह कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में घर कर गई है।
हरमनप्रीत ने कहा कि वह हमेशा एक अतिरिक्त बल्लेबाज की तलाश में रहती हैं। दो विकेट गंवाने के बाद जेमिमा और उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह उस समय की जरूरत थी।टीम को संयमित होकर खेलने की जरूरत थी। टीम वास्तव में लक्ष्य के करीब थी।
अंतिम 6 ओवरों में थी 50 रन की जरूरत
भारत को अंतिम छह ओवर में 50 रन की दरकार थी और उसके पास आठ विकेट बचे हुए थे। भारत को तब आसानी से जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन उसने बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन के कारण 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिगेज ने 96 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए।
कॉमनवेल्थ गेम्स में रहा बेहतर प्रदर्शन
भारत भले ही फाइनल में हार गया लेकिन हरमनप्रीत राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश और संतुष्ट हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि हम स्वर्ण पदक जीतने के करीब थे लेकिन कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। हम पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे और हमें खुशी है कि हमने रजत पदक जीता।
खेल भावना का किया प्रदर्शन
ऑलराउंडर ताहिला मैकग्रा कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई एकादश का हिस्सा होने पर भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने हमें टॉस से पहले इस बारे में सूचित किया था । यह ऐसी चीज है जो टीम के नियंत्रण में नहीं थी। राष्ट्रमंडल खेलों को इस बारे में फैसला करना था और वह बहुत बीमार भी नहीं थी। इसलिए टीम ने खेलने का फैसला किया। हमें खेल भावना दिखानी थी। खुशी की बात है  कि ताहिला को मना नहीं किया गया।





      खेल / शौर्यपथ /वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के लिए अगर कोई सबसे बड़ी खोज रहे हैं तो वे अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर एक अग्निपरीक्षा को अव्वल नंबरों से पास किया है। अर्शदीप सिंह को इस प्रदर्शन का इनाम भी 8 अगस्त को मिलने की पूरी उम्मीद है। अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2022 में नजर आने वाले हैं। ऐसा कहना अब गलत नहीं होगा, क्योंकि इसमें महज अब औपचारिकता बाकी है।
दरअसल, अर्शदीप सिंह ने साबित कर दिया है कि वे डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। आखिरी के ओवरों में अर्शदीप सिंह न तो रन देते हैं और न ही बल्लेबाजों को रन बनाने का एक भी मौका देते हैं। बाएं हाथ से तेज गति से यॉर्कर करना कोई इनसे सीख सकता है। महज 23 साल की उम्र में अर्शदीप सिंह ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसे किसी भी कीमत पर दरकिनार नहीं किया जा सकता।
अर्शदीप सिंह ने अब तक 5 ही टी20 इंटरनेशनल मैच देश के लिए खेले हैं और 9 विकेट चटकाए हैं, लेकिन इन्हीं पांच मैचों से साबित हो गया है कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं और बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले हैं। कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं, वैसे ही अर्शदीप सिंह की स्किल्स टीम मैनेजमेंट को दिख चुकी है कि वे शॉर्ट फॉर्मेट में कितने घातक गेंदबाज हो सकते है। वैसे भी बाएं हाथ के पेसर की भारत को तलाश थी।
बाएं हाथ इस डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट को एशिया कप 2022 के लिए चुना जाएगा। वे निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ जोड़ी बनाते नजर आएंगे। अब बस सवाल ये रहेगा कि क्या ये तीनों गेंदबाज एकसाथ खेल सकते हैं या नहीं, क्योंकि हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी कर रहे हैं और ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है और इस स्थिति में शायद ही मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में तीन और गेंदबाजों को मौका दे।
अर्शदीप सिंह ने महज एक महीने के भीतर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। 7 जुलाई को वे इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे। इसके बाद उनको मौका नहीं मिला, जबकि वे चोट से भी परेशान थे। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ वे लगातार चार मैच खेलने में सफल रहे और खुद को साबित किया। इंग्लैंड के खिलाफ वे 18/2, वेस्टइंडीज के खिलाफ 24/2, 26/1, 33/1 और 12 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे।

दुर्ग / शौर्यपथ / जगदलपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा छत्तीसगढ़ सीनियर महिला एवं पुरूष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन एकल एवं युगल वर्ग में दिनांक 17 से 21 अगस्त, 2022 तक जगदलपुर में किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाड़ी भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इंडोर हॉल, सिविक सेंटर के बैंडमिंटन कोर्ट पर दिनांक 09 अगस्त, 2022 को सुबह 10 बजे से बीएसपी (दोनो वर्ग) के टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की गयी है। अत: संयंत्र के कर्मचारी/वार्ड/भिलाई परिधीय क्षेत्र के खिलाड़ी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे 08 अगस्त को संध्या 5 बजे तक इंडोर हॉल, सिविक सेंटर में निम्न चयनकर्ताओं के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

   खेल /शौर्यपथ /जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। जिम्बाब्वे ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है। क्रेग एर्विन के नेतृत्व वाली जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम कभी भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत सकी थी।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 10 रन ही बना सकी।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 34 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। लिटन दास 6 गेंद में 13 रन, परवेज 6 गेंद में 2 रन और विकेटकीपर अनामुल हक 13 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महमुदुल्लाह ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 27 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अफिफ हुसैन 27 गेंद में 39 रन बनाकर नाबादर रहे। मेंहदी हसन ने 17 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। विक्टर न्याउची ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए।
इससे पहले जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। पहले विकेट के लिए चकाब्वा और एविन के बीच में 29 रन की साझेदारी हुई। लेकिन उसके बाद कुछ ओवरों के अंदर टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। 10 रन के अंदर जिम्बाब्वे ने चार विकेट गंवाए। रयान बर्ल और एल जोंगवे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से जिम्बाब्वे 150 के पार पहुंचा। रयान ने फिफ्टी भी लगाई। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी।

     खेल /शौर्यपथ /अफगानिस्तान से एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर क्रिकेट जगत से जुड़ी सामने आई है। शुक्रवार (29 जुलाई) को काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए एक बम विस्फोट से अफगानिस्तान की शापगीजा क्रिकेट लीग हिल गई। यह घटना टूर्नामेंट के 22वें लीग मैच के दौरान हुई, जो पामीर जाल्मी और बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स के बीच मैच खेला गया। हालांकि, इसमें किसी की जान नहीं गई, लेकिन चार लोग घायल हो गए।
स्टेडियम के स्टैंड में हुए इस बम विस्फोट में चार दर्शक घायल हो गए। स्टेडियम और लोकल पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर इसके बाद मैच फिर से शुरू हो गया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि काबुल पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला। एक घंटे के बाद मैच को डीएलएस मेथड के हिसाब से शुरू किया गया। इसकी मंजूरी पुलिस ने दी थी।
बम विस्फोट के कारण लक्ष्य का पीछा करने में देरी होने से पहले पामीर जाल्मी ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 159 रन बनाए थे। बाद में बैंड-ए-अमीर ड्रेगन्स को 10 ओवर में 94 रन का लक्ष्य DLS के हिसाब से मिला, जिसे टीम ने 17 गेंद और नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। बैंड-ए-आमिर के अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी करीम जनत ने क्रिकबज को बताया कि खिलाड़ी चौंकाने वाली घटना के बावजूद चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि टूर्नामेंट उन्हें आगे आने वाली टी20 चुनौतियों के लिए पर्याप्त रूप से तैयार करेगा।
अफगानिस्तान को अगले महीने एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आयरलैंड से खेलना है और बाद में उनके क्रमशः एशिया कप और आईसीसी विश्व टी20 में खेलने की उम्मीद है। करीम ने क्रिकबज से कहा, "मैं आज मैच में खेला और बाद में सब कुछ ठीक था, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" भले ही करीम जनत सब कुछ ठीक रहने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना हैरान करने वाली है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)