CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
खेल /शौर्यपथ / भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार 13 सितंबर 2022 को ट्विटर पर एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है। विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन के पार हो गई है। भारत में अब उनका तीसरा सबसे बड़ा ट्विटर अकाउंट हो गया है, जिस पर 50 या 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली से ज्यादा किसी भारतीय ट्विटर अकाउंट पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हैं। पीएमओ के अकाउंट पर 50.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री देश के पहले ऐसे ट्विटर अकाउंट होल्डर हैं, जिनके फॉलोवर्स की संख्या 82.3 मिलियन से ज्यादा है।
ट्विटर पर विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। उनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 37.8 मिलियन है। इनके अलावा कोई और क्रिकेटर ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 100 की लिस्ट में शामिल नहीं है। ऐसे में क्रिकेट की दुनिया में ट्विटर पर भारत का एकतरफा जलवा है।
खेल /शौर्यपथ / यूएई में आयोजित हुए एशिया कप के 15वें सीजन का समापन रविवार 11 सितंबर की रात को हो गया। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका की टीम ने बाजी मारी। इस खिताबी जीत के बाद श्रीलंका की टीम को कितनी इनामी राशि मिली और उपविजेता टीम पाकिस्तान को कितनी रकम मिली, ये बात आप जान लीजिए।
भले ही ये टूर्नामेंट यूएई में खेला गया हो, लेकि इसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास थी। यहां तक कि जिस टीम को टूर्नामेंट से पहले एक प्रतिशत भी खिताब की दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन असल में खिताब इसी टीम ने जीता। राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहे श्रीलंका के लिए देश की टीम ने खुशियां लाने का काम किया। इसके अलावा टीम को मोटा इनाम भी मिला।
दरअसल, एशिया कप 2022 की विजेता बनने पर श्रीलंकाई टीम को लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये मिले। श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 1.5 लाख डॉलर का चेक सौंपा। वहीं, खिताबी मैच में हार झेलने वाली टीम यानी पाकिस्तान को करीब 60 लाख रुपये (75 हजार डॉलर) प्राइज मनी के रूप में एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की तरफ से मिले।
टीम ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में और फाइनल में कमाल करने वाले खिलाडियों पर भी पैसों की बारिश हुई है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम करने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को करीब 12 लाख रूपये (15 हजार डॉलर) का चेक मिला। इसके अलावा फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे भानुका राजपक्षे को करीब 4 लाख रुपये (5 हजार डॉलर) इनाम के तौर पर मिले।
खेल /शौर्यपथ / आर्थिक संकट से जूझने और अपने इतिहास में सबसे बुरे लोकतांत्रिक उथल-पुथल को झेलने वाले श्रीलंका को उसकी क्रिकेट टीम जश्न मनाने का कुछ मौका दे सकती है लेकिन इसके लिए उसे रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप फाइनल 2022 में पाकिस्तान की मजबूत टीम को हराना होगा। श्रीलंका एक तरह से एशिया कप का मेजबान है लेकिन सुरक्षा कारणों से वह इसका आयोजन अपने देश में नहीं कर पाया और इसलिए संयुक्त अरब अमीरात को इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का मौका मिला।
दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम यदि अपने घरेलू मैदान पर फाइनल खेल रही होती तो उसके लिए यह सुखद क्षण होता लेकिन सुपर चार में उसके प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए चुनौती किसी भी तरह से आसान नहीं होगी। चाहे वह एशियाई क्रिकेट परिषद हो या फिर दुबई के दर्शक, सभी चाहते थे कि फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन करके उनके सारे समीकरण बिगाड़ दिए।
पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की ऐसी टीम होगी जो अपनी क्रिकेट को पुनर्जीवित करने में लगी है। वह एक ऐसे प्रारूप में अपनी छाप छोड़ना चाहती है जिसमें वह 2014 में विश्व चैंपियन बनी थी। श्रीलंका की क्रिकेट को पिछले कुछ समय से खराब चयन और बोर्ड के अंदर की राजनीति से जूझना पड़ा लेकिन अब उसके खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में अपना रवैया बदल दिया है और उसमें आक्रामकता जोड़ दी है।
टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है श्रीलंका
श्रीलंका ने अब तक पांच बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है और वो टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है। इस टूर्नाेंट को अब तक सबसे ज्यादा बार भारत ने अपने नाम किया है। भारत अब तक सात बार ,खिताब पर कब्जा जमा चुका है। हालांकि इस बार वो खिताब की दोड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। वहीं, पाकिस्तान ने अब तक दो बार एशिया कप जीता है ओर अब उसकी नजरें तीसरी बार यह खिताब अपने नाम करने पर लगी हुई है।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 28 छक्के और 62 चौके लगाए
दुशमंत चमीरा जैसे अनुभवी गेंदबाज की अनुपस्थिति के बावजूद श्रीलंका का आक्रमण मजबूत नजर आता है जबकि बल्लेबाजी में उसके पास कुसाल मेंडिस और पाथुम निसांका दो शानदार सलामी बल्लेबाज हैं। दनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, शनाका और चमकात्ने करुणारत्ने ने भी उपयोगी योगदान दिया है।एशिया कप के पांच मैचों में अब तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 28 छक्के और 62 चौके लगाए हैं जिससे उनके आक्रामक रवैये का पता चलता है। गेंदबाजी में महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने स्पिन विभाग को बखूबी संभाला है, जबकि दिलशान मधुशंका ने मुख्य तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी काफी सराहनीय रूप से निभाई है।
बाबर का खराब फाॅर्म चिंताजनक
इसके विपरीत पाकिस्तान अपने कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बाबर की फॉर्म को लेकर चिंतित है जिन्होंने अब तक पांच मैचों में केवल 63 रन बनाए हैं। वह फाइनल में निश्चित तौर पर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। गेंदबाजी अभी पाकिस्तान का मजबूत पक्ष नजर आता है। नसीम शाह के खेल में लगातार सुधार हो रहा है जबकि हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके दोनों स्पिनर लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान और बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
टॉस बनेगा बॉस
दुबई में हालांकि टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है। पाकिस्तान का वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने भारत और श्रीलंका के खिलाफ जो मैच गंवाए उसमें उसने पहले बल्लेबाजी की थी।
टीम इस प्रकार हैं:
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।
खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है और पाकिस्तान भी इसमें शामिल है। पाकिस्तान में विराट का क्रेज ऐसा है कि कुछ ऐसे फैन्स हैं, जो एशिया कप 2022 देखने सिर्फ इसलिए आए हैं कि विराट कोहली से मुलाकात हो जाए। ऐसी ही एक दिव्यांग फैन है पाकिस्तान की, जो विराट से मिलने के लिए बहुत दूर से आई और इस स्टार बल्लेबाज ने उसकी ख्वाहिश पूरी भी की। एशिया कप 2022 की तैयारियों में जुटे विराट ने प्रैक्टिस सेशन के बाद जाकर इस फैन से मुलाकात की और फिर उसके साथ सेल्फी भी क्लिक कराई।
Paktv.tv के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस दिव्यांग फैन का वीडियो शेयर किया गया है। विराट से मिलने से पहले इस दिव्यांग लड़की ने कहा था कि वह बहुत दूर से विराट से मिलने आई है। और विराट से मुलाकात के बाद उसने बताया कि उन्होंने उसका हालचाल पूछा और बहुत अच्छे से उससे मुलाकात भी की।
यह वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि क्यों पाकिस्तान में भी विराट का इतना क्रेज है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में खेला जाना है। विराट करीब दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। नेट सेशन में विराट ने बड़े-बड़़े शॉट्स लगाकर दिखा दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
खेल /शौर्यपथ /ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन को आखिरकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी मिल गई है। क्रिस लिन अब बिग बैश लीग यानी बीबीएल के अलावा संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 में भी भाग लेंगे। यूएई में इस लीग का ये पहला सीजन होगा। हालांकि, बीबीएल में क्रिस लिन सिर्फ 11 ही मैच खेलते नजर आएंगे।
बीबीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले लिन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से करार किया है, जिससे वह दोनों टूर्नामेंटों में भाग ले सकें। क्रिकेट आस्ट्रेलिया उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने का फैसला किया है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के तहत किसी विदेशी लीग में भाग लेने के लिए जरूरी है। लिन ने पिछले सप्ताह गल्फ जाइंट्स टीम के साथ करार किया है।
बीबीएल में क्रिस लिन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ करार किया है और वे 11 मैच इस टूर्नामेंट में खेलेंगे और फिर यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 में भाग लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, "सीए आगामी बीबीएल सीजन में 14 में से 11 मैचों के लिए बीबीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिस लिन के एडिलेड स्ट्राइकर्स के साइन का स्वागत करता है। उन्हें उस तारीख से यूएई की आईएलटी20 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 जनवरी से रिलीज किया जाएगा।"
खेल / शौर्यपथ /पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रह चुके शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फ्यूचर पर अपनी राय रखी है। अफरीदी से ट्विटर पर एक फैन ने विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब में उन्होंने पांच शब्दों में दे दिया। विराट कोहली ने नवंबर 2020 में अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल शतक ठोका था, इसके बाद से उनके बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली है। विराट की फॉर्म को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय रख चुके हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव तो विराट को टीम से बाहर करने की बात भी कह चुके हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप 2022 का मैच खेला जाना है और इस मैच के साथ ही विराट क्रिकेट के मैदान पर इंग्लैंड दौरे के बाद वापसी करेंगे। विराट को भारत के वेस्टइंडीज दौरे और जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है। माना जा रहा है कि विराट इस ब्रेक के बाद तरोताजा होकर मैदान पर वापसी करेंगे और फॉर्म में भी लौटेंगे।
ट्विटर पर अफरीदी ने #AskLala सेशन चलाया, जिस पर एक फैन ने सवाल में लिखा, 'विराट कोहली के फ्यूचर का क्या?' इस पर अफरीदी ने लिखा, 'यह सिर्फ उनके खुद के हाथ में है (It’s in his own hands)'
खेल /शौर्यपथ /भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से धूल चटाकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गया है। दरअसल, यह रिकॉर्ड है जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने का। भारत अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान के बाद दूसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमों के बीच अब सिर्फ एक ही जीत का फर्क रह गया है। बता दें, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में ही चेज कर लिया।
यह भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 53वीं जीत है। वहीं इस टीम को सबसे ज्यादा बार पाकिस्तान ने धोया है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 54 बार इस फॉर्मेट में मात दी है। अगर सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया मेजबानों को धूल चटाती है तो वह पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी। बता दें, इस सूची में तीसरे पायदान पर बांग्लादेश 51 जीत के साथ मौजूद है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक वनडे मैच जीतने वाली टीम-
पाकिस्तान - 54
भारत - 53*
बांग्लादेश - 51
श्रीलंका - 46
बात भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरे वनडे की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के बल्लेबाजों ने दूसरे वनडे में भी निराश किया। टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर 25.4 ओवर में 167 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। कप्तान केएल राहुल ने अगले सप्ताह शुरू हो रहे एशिया कप से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिये शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर विक्टर एनयुची की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, जिसके बाद धवन और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 42 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई।
हालांकि धवन 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके ईशान किशन और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई, लेकिन किशन सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। गिल भी कुछ देर बाद 34 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 गेंद में 56 रन की साझेदारी हुई। हुड्डा 36 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद संजू सैमसन ने 26वें ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। सैमसन ने 39 गेंद में 43 रन बनाए। इस दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
भिलाई / शौर्यपथ / सेक्टर-3 स्थित भिलाई इस्पात संयत्र के कुश्ती अखाडा में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता गत दिवस आयोजित की गई। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के कुश्ती क्लब के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक हासिल कर स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता। प्रतियोगिता विभिन्न वेट समूहों तथा फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल पर आधारित थी।
इस उपलब्धि पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने टीम के विजेता खिलाडियों को बधाई दी और क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक कार्मिक-नान वक्र्स एवं खदान एस के सोनी, महाप्रबंधक एवं भिलाई इस्पात संयत्र के कुश्ती क्लब के अध्यक्ष जे पी सिंह, महाप्रबंधक एच शेखर, उप महाप्रबंधक एस सी एवं सी ए सही राम जाखड़ तथा कुश्ती क्लब के कोच भगवान दास और अश्वनी कुमार पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी समीर यादव, विशाल पांडे, अमित यादव, अतुल यादव, मनीष मिश्रा, सचिन पासवान, सतपाल यादव, विजय यादव, हिमांशु यादव, शिवशंकर पासवान, विजेंद्र पाल सिंह एवं धीरेन्द्र कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर कुश्ती क्लब के अध्यक्ष जे पी सिंह ने क्लब के क्रियाकलापों की जानकारी दी तथा भिलाई इस्पात संयत्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रबंधन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया ने गुरुवार (18 अगस्त) को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे टीम इंडिया में करीब साढ़े छह महीने बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर। चाहर ने सात ओवर में 27 रन देकर कुल तीन विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे के टॉप-3 बल्लेबाजों को चाहर ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच के बाद चाहर और अक्षर पटेल ने बीसीसीआई टीवी पर बात की और इस दौरान दोनों ने मिलकर युजवेंद्र चहल को जमकर ट्रोल किया।
अक्षर पटेल ने जब दीपक चाहर से पूछा कि दो-तीन महीने के बाद वापसी करके कैसा लग रहा है, तो चाहर ने तुरंत उन्हें सही करते हुए कहा कि साढ़े छह महीने। दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, 'जब आप टीम से बाहर होते हैं तो इसके इंतजार में रहते हैं कि कब आपको जर्सी पहनकर देश के लिए खेलने का मौका मिलता है। इंजरी के चलते बाहर होना मुश्किल समय था।'
फिर दीपक चाहर ने अक्षर पटेल से सवाल पूछना शुरू किया और सबसे पहले यही बोला कि क्या उन्होंने चहल टीवी को अक्षर टीवी बना दिया है। दरअसल बीसीसीआई टीवी पर टीम इंडिया की जीत के बाद युजवेंद्र चहल ही मैन ऑफ द मैच से बातचीत करते थे। इस दौरे पर चहल नहीं आए हैं। अक्षर इससे पहले भी बीसीसीआई टीवी पर इंटरव्यू ले चुके हैं यही वजह है कि दीपक चाहर और अक्षर ने मिलकर चहल को ट्रोल किया।