August 02, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33930)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

बिलासपुर / हौर्यपथ / केंद्र सरकार केंद्र व राज्य के सूचना तंत्रों से मिली रिपोर्ट के आधार पर समय-समय पर नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या जारी करती है इस बार…

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम छिरहा में डड़सेना ( सिन्हा ) कलार समाज के तहसील इकाई की बैठक आहूत किया गया। जिसमें कोरोना काल मे दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 1 मिनट मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई । कोरोना काल की इस अवधि में समाज को एक अमूल्य छति के रूप में स्व. चन्द्रिका जायसवाल ( क्षेत्राधिकारी छिरहा क्षेत्र ) की निधन हुई, जिससे समाज में शोकपूर्ण वातावरण बन गया था । उनकी श्रद्धांजलि स्वरूप उनके कार्यों को याद कर समाज के नव-युवकों ने सदाचार व समाज सेवा की भावनाओं से प्रेरणा मिली ।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में गोविन्द जायसवाल को क्षेत्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया तथा उन्हें समाज सेवा हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलेश्वर जायसवाल ( जिला मंत्री बेमेतरा ) अध्यक्षता पंचुराम सिन्हा ( मंडलेश्वर बेमेतरा ) कृष्णा सिन्हा, केशरीनंदन सिन्हा, जितेन्द्र सिन्हा, मनोहर जायसवाल, गणपत राम सिन्हा, बहल जायसवाल, दिनेश जायसवाल, भुनेश्वर जायसवाल, मुरली जायसवाल व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।

नवागढ / शौर्यपथ / देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में 16 जुलाई को बेमेतरा में होने वाले जिला स्तरीय साइकिल रैली विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में संसदीय सचिव गुरूदयालसिंह बंजारे के नेतृत्व में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. जब गाडियों का काफिला नवागढ़ से निकला तो नगर में चर्चा का महाल बना. विदित हो कि इस विरोध प्रदर्शन मे प्रदेश प्रभारी चन्दन यादव भी शामिल होंगे.
बैठक में अंजली मारकंडे ,कुमारी बाई, रामेश्वर साहू ,सुशील साहू ,राम बिहारी राजपूत ,तिलक घोष, झम्मन बघेल, आसाराम ध्रुव, हेमंत सोनकर, लक्ष्मण साहू, रूप प्रकाश यादव, अमित जैन, वीरेंद्र जायसवाल, दिनेश बघेल, खेमन टण्डन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

सामाजिक चुनाव कार्यक्रम घोषित, कार्यकाल पूर्ण कर चुके सभी ईकाई का होगा चुनाव राजनांदगाँव / शौर्यपथ / जिला साहू संघ राजनांदगाँव के प्रबंधकारणी की बैठक…

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोका-छेका अभियान अंतर्गत कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार पशुधन विकास विभाग राजनांदगांव द्वारा 1 जुलाई से 10 जुलाई 2021 तक जिले के गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में रोक-छेका अभियान अंतर्गत 1 जुलाई से 10 जुलाई 2021 तक 198 गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. राजीव देवरस ने बताया गया कि शिविर में 32 हजार 145 पशुओं का गलघोटू एवं एकटंगिया टीकाकरण किया गया। 3 हजार 167 पशुओं का उपचार, 4 हजार 701 औषधि वितरण, 41 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, 308 बछड़ों का बधियाकरण, 2 हजार 931 पशुओं को कृमिनाशक दवापान, 14 पैरा यूरिया उपचार प्रदर्शन तथा कुल 81 हितग्राहियों के कुक्कुट पालन, बकरी पालन तथा सूकर पालन आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत की गई। अभियान के दौरान कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर पशुपालकों को अपने पशुओं को गौठान में ही रखने की समझाईश दी गई। पूरे अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा गौसेवक, प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ कार्य किया गया।

प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर परीक्षार्थी आबंटित रोल नंबर की पावती लेकर परीक्षा केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति…
नई दिल्ली/ शौर्यपथ /सीरम इंस्‍टीट्यूट सितंबर माह से रूस के स्‍पूतनिक वैक्‍सीन का निर्माण करेगा, इसके तहत हर वर्ष 300 मिलियन डोज का उत्‍पादन किया जाएगा. गौरतलब है कि मात्रा…

राजनांदगांव / शौर्यपथ / अनेकों व्यवसायियों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बांधित होती है। जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सामान दुकान की सीमा में रखकर व्यवसाय करने की अपील की है। साथ ही बैठक के माध्यम से व्यापारियों से भी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं समान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने की अपील की है, ताकि यातायात बांधित न हो।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शहर के व्यस्तम मार्गो जैसे गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, हलवाई लाईन, सदर लाईन, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक आदि में व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपडा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है, जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही कुछ लोगों के द्वारा दुकान के सामने अतिक्रमण कर लिया जाता है।
शहर के व्यवस्तम मार्गो में पसरा व ठेला लगाकर भी व्यवसाय किया जाता है, जिससे भी यातायात बाधित होती है और आये दिन दुर्घटना होती है। इसके अलावा स्टेशन रोड के किनारे के दुकानदारों के द्वारा शासकीय भूमि पर टीन शेड एवं तिरपाल लगाया जाता है, जिससे भी यातायात बाधित होती है। इन सब बातो को ध्यान में रखते हुये उन्होंने बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अपना सामान दुकान की सीमा में रखे जिससे उन्हें भी व्यवसाय करने में सुविधा हो, इस संबंध में सभी व्यापारियों को भी समझाईस देवे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक के माध्यम से व्यापारियों से कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन करे, समान पार्किंग स्थल पर न रखे तथा बाहर न लटकावे, अपालन की स्थिति में नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में छग चेंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष हसमुख भाई रायचा, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, पूर्व मंत्री भीमन धनवानी व आशीष अग्रवाल, सदस्य अमर लालवानी सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ चंद्रेश सिंह ठाकुर के दिशा-निर्देश पर जिला में चलाये जा रहे अवैध शराब, जुआ-सट्टा की मुहिम में निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एवं थाना स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लगातार क्षेत्र के ढाबों में शराब बिकने व जुआ खेलने की शिकायत पर विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा अवैध कार्य पर अंकुश लगाने हेतु हरसंभ प्रयास करते हुये डोंगरगढ शहर के कई जगहो पर रेड कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण एवं सट्टा एक्ट के 3 प्रकरण की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी किशोर साखरे पिता माउदास साखरे उम्र 40 साल निवासी डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ के कब्जे से 13 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपी आवेग चौरसिया पिता मनोज चौरसिया साकिन खुटापारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ के कब्जे से 17 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 379/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
आरोपी विजय मेश्राम पिता रामलाल मेश्राम निवासी राजीव नगर डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ के कब्जे से 1 नग सट्टा-पट्टी व नगदी रकम 400 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूष्ट अपराध क्रमांक 380/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपी राजेन्द्र नाथ पिता मस्तनाथ उम्र 26 निवासी बेलगांव थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 1 नग सट्टा-पट्टी व नगदी रकम 720 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।
आरोपी हरसु सोनी पिता रेखालाल सोनी उम्र 30 साल निवासी मुसराकला थाना डोंगरगढ के कब्जे से 1 नग सट्टा पट्टी व नगदी रकम 700 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 378/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर लगातार कार्यवाही किये जाने से क्षेत्रवासी पुलिस के कार्य से खुश है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)