January 09, 2026
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34871)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5901)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

शौर्यपथ / आयुर्वेद मानव जाति के लिए ज्ञात सबसे आरंभिक चिकित्‍सा शाखा है। प्राकृतिक चिकित्सा इसका एक अंग मात्र है। आयुर्वेद का जन्म भारत में…
धर्म संसार / शौर्यपथ / चांद का धरती के जल से संबंध है। जब पूर्णिमा आती है तो समुद्र में ज्वार-भाटा उत्पन्न होता है, क्योंकि…

राजनांदगांव / शौर्यपथ / राजनांदगांव के ग्राम पार्रीकला में कोठारी फार्म हाऊस में लगे केले के पेड़ में केले के गुच्छे मनमोहक हंै। शासन की योजना से किसान श्री राहुल कोठारी को अनुदान राशि 1 लाख 12 हजार 500 रूपए मिली है। जिससे उन्होंने टिश्यू कल्चर से विकसित जी-9 केले की वेरायटी मल्चिंग विधि से लगाई है। उनके पिताजी श्री कुशालचंद कोठारी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शासन की मदद से केले का पेड़ लगाए हंै। इसके साथ ही रेड लेडी-786 वेरायटी का पपीता भी लगाए हैं। ड्रिप सिंचाई पद्धति के माध्यम से सिंचाई कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से समय-समय पर साग-सब्जी एवं फल लगाने के लिए मदद मिल रही है।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों की प्रगति के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हंै। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत श्री राहुल कोठारी को केले के उत्पादन के लिए 1 लाख 12 हजार 500 रूपए का अनुदान स्वीकृत किया गया हैं। जिसे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में जमा किया जाएगा।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जिले में दिसंबर माह शुरू होने से पहले ही तेजी से बढ़ती ठंड के कारण जिला प्रशासन द्वारा इससे बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण तथा ठंड से बचाव हेतु निःसहाय, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा में समुचित व्यवस्था करने के साथ ही कंबल व अलाव की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारण एवं भारत मौसम विज्ञान केन्द्र के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रदेश में सामान्यतः माह दिसम्बर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता और तीक्षणता कभी-कभी शीत लहर का रूप ले लेती है। इस वर्ष भी दिसंबर माह के प्रारंभ होने से पहले ही ठंड बढ़ गई है। जिससे नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बसे निःसहाय, आवासहीन, गरीब व वृद्ध के ठंड से प्रभावित होने की आशंका है। इसीलिए शीत लहर से प्रभावित होने वाले जनसामान्य के बचाव के लिए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने शीत लहर के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शहर के रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीनों व सदृश्य श्रेणी के निःसहाय व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा या अस्थायी शरण स्थलों में ठहराने हेतु समुचित व्यवस्था की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को इस आशय की विशेष हिदायत दी गई है किए रात्रि रैन बसेरा या अस्थायी शरण स्थलों में पर्याप्त संख्या में कंबल रखे जाएं। कंबल किसी व्यक्ति विशेष को आबंटित न किया जाए अपितु अन्य हितग्राहियों द्वारा भी कंबल का उपयोग किया जाए।
इस संबंध में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया, कोरोना संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए जिले में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में ठंड के मौसम में भी सतर्कता आवश्यक है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही जिले को शीतलहर या पाला से प्रभावित मानने के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा निर्धारित तापमान आंकड़ों को आधार बनाया गया है, इसी आधार पर जिले में ठंड का निर्धारण किया जाएगा। शीतलहर या पाला की स्थिति में निसहाय एवं आवासहीन जन समुदाय के बचाव के लिए व्यवस्था बनाने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं.
राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश चौधरी ने बताया, कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ठंड के मौसम को भी संवेदनशील माना जा रहा है, ऐसे में सर्दी-खांसी, बुखार या कोरोना संक्रमण से संबंधित अन्य लक्षण वाले लोगों का सजग और सतर्क रहना बहुत जरूरी है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा इससे बचाव के लिए जिले में चिकित्सा दल गठित कर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था बनाई जा रही है। आवश्यक दवाओं का भंडारण किया जा रहा है। साथ ही लोगों से लगातार यह अपील की जा रही है कि, मॉस्क जरूर लगाएंए हाथों को सैनिटाइज करें तथा दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।

शीतलहर की परिस्थितियां.
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सामान्य क्षेत्रों में जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उसके बराबर होता है तो शीतलहर मानी जाएगी। सामान्य स्थिति में 5 डिग्री सेल्सियस या 6 डिग्री सेल्सियस होने पर गंभीर शीतलहर मानी जाएगी। विचलन तापमान 7 डिग्री सेल्सियस माना जाएगा। इसी तरह पहाड़ी क्षेत्रों में सामान्य न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे बराबर होता है तो शीतलहर मानी जाएगी। सामान्य स्थिति में 4 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस होने पर गंभीर शीतलहर मानी जाएगी। विचलन तापमान 6 डिग्री सेल्सियस माना जाएगा। जारी दिशा-निर्देश में भी कहा गया है कि, ऐसे क्षेत्र जहां सामान्य न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या इससे कम होने की स्थिति में सामान्य शीतलहर को न्यूनतम घोषित किया जाय। परंतु यह मापदंड उन क्षेत्रों के लिए लागू नहीं होगा जहां सामान्य स्थिति में डिग्री सेल्सियस से कम तापमान रहता है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मुसीबत की घड़ी में भला कौन साथ देता है और जो हाथ थामकर सहारा दे जाए, वही शायद ‘अपना’ होता है। सेवाभावी संस्था ‘इंडियन रोटी बैंक’ बिल्कूल इसी सोच के साथ कार्य करते हुए इन दिनों अशक्तों का सहारा बन रहा है। अशक्तों की पीड़ा को महसूस करते हुए उनकी मदद के लिए संस्था की ओर से कई प्रेरक पहल की जा रही है और यही वजह है कि ‘इंडियन रोटी बैंक’ का सेवाभाव शहर में अब चर्चा का विषय बन गया है।
कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की जीवनशैली का एक बड़ा हिस्सा जहां, अस्त-व्यस्त पड़ गया है, वहीं ‘इंडियन रोटी बैंक’ की ओर से जरूरतमंदों को मॉस्क, कंबल और भोजन वितरित किए जा रहे हैं। इस सेवाभाव से प्रेरित होकर संस्था से अब कई लोग जुड़ने लगे हैं, ताकि संस्कारधानी में सहयोग की एक नई पंरपरा को आकार दिया जा सके। सेवाभावी संस्था ‘इंडियन रोटी बैंक’ का सबसे महत्वपूर्ण नारा ‘इंडियन रोटी बैंक का सपना, कोई भूखा न सोये अपना’ है और इन दिनों इसी टैग लाइन पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा राजनांदगांव के फ्लाई ओवर व सड़क के किनारे सोने वालों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे गए। इस दौरान ठंड में ठिठुरते बुजुर्गों को जब कंबल मिला तो वे अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाए और संस्था के लोगों को भरपूर आशीर्वाद दिया।
इस संबंध में संस्था के जिला कोर्डिनेटर भावना तिवारी (टेरो कार्ड रीडर) ने बताया कि ‘इंडियन रोटी बैंक’ संस्था द्वारा अशक्त लोगों को कुछ महीने से लगातार मॉस्क, सेनेटाइजर, कंबल व भोजन के अलावा जरूरत के अन्य सामान्य सामान वितरित किए जा रहे हैं। यानी अशक्तों की पीड़ा को भांपकर उनकी मदद करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है और संभवतः इसी सेवाभाव का परिणाम है कि संस्था में राजनांदगांव से बहुत से सेवाभावी लोग जुड़ भी रहे हैं। इस मॉस्क, कंबल और भोजन वितरण के मौके पर जिला समन्वयक भावना तिवारी के साथ संस्था के सदस्य कमलेश तिवारी, विकास शर्मा, आकाश, खुशी, पूजा, अक्षय व ओजस्विनी सहित अन्य सेवाभावी लोग मौजूद थे और सभी ने इस पहल की खुलकर तारीफ की। इस पहल को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

अपनों से अपनी बात करने पूर्व मंत्री कुवर बादशाह सिंह भिलाई पहुचे

दुर्ग / शौर्यपथ / उत्तर प्रदेश राज्य के बुन्देल खंड के मौदाहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं केबिनेट मंत्री कुवर बादशाह सिंह अपने छत्तीसगढ़ के अल्प प्रवास के दौरान भिलाई स्थित फरीद नगर निजामी चौक जहा पर बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र के निवासी निवासरत है इस बात को मद्देनजर रखते हुए अपनों से अपनी बात करने के लिए उनके बीच उपस्थित हुए, जहा एक चर्चा में उन्होंने कहा कि मै अपनों से अपनी बात करने के लिए काफी समय से उत्सुक रहा हूँ और आज वो समय आ ही गया मेरा यहाँ उपस्थित होना पारिवारिक यात्रा है !
उन्होंने आगे कहा कि मैने पूर्व में भाजपा से आस्था रखते हुए पार्टी के अन्दर महती भूमिका निभाई मगर जब मै भाजपा में था उस समय की पार्टी और आज की भारतीय जनता पार्टी में मुझे बहुत अंतर दिखाई देता है, जिसके कारण ही मैंने भाजपा छोड़ सपा से विधायक बना अब मै वर्तमान में कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही बनकर अपनी सेवा दे रहा हूँ, आगे उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हमारी बुंदेलखंड के अलग राज्य की मांग को जब मै मंत्री था उस समय विधान सभा में पास करवाया मगर भाजपा की दोहरी निति के कारण बुंदेलखंड आज तक अलग राज्य नहीं बन पाया, बुंदेलखंड की धरती में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद सरकार ने बुंदेलखंड वासियों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई जिसके कारण आज लगभग 32 लाख लोग पलायन कर गए है, इसका नज़ारा भिलाई में भी देखा जा सकता है जहा बुंदेलखंड से आकर बड़ी संख्या में लोग रह रहे है !
हमारी इस लड़ाई में चौधरी अजित सिंग का अभूतपूर्व सहयोग रहा तथा तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री चन्द्र शेखर राव हमारी इस मांग पर समर्थन भी कर चुके है मगर दुर्भाग्य यह है कि तेलगाना राज्य तो बन गया परन्तु पूर्व भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड राज्य की पूर्ण रूप से उपेक्षा की इस बात को लेकर हमारा संघर्ष जारी है और जब तक अलग बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ! जब कुवर बादशाह सिंह से यह पूछा गया की वर्तमान समय में किसान के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन को आप किस रूप में देखते है तो उन्होंने कहा कि वर्तमान किसान आन्दोलन जायज है, साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार किसान बिल के माध्यम से किसानों को और कंगाल बानाएगी, केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, भारतीय जीवन बिमा निगम, एच पी सी एल, जैसे महत्वपूर्ण लाभ देने वाली कंपनियों को बेच दिया है अब किसान बचे थे अब किसान बिल बनाकर उनको भी बेचने की तैयारी कर उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने के लिए एक कठोर बिल के माध्यम से किसानो को मरनाशन की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है जिसके लिए आज देश का किसान अपनी जान की परवाह किये बगैर आन्दोलन के लिए मजबूर हो चूका है उनका कहना है कि किसानों के मुलभुत मुद्दों को बिल के माध्यम से नहीं बताना और उद्योगपतियों को चोर दरवाजे से किसानों की जमीन हडपने का एक षड़यंत्र है जिसकी मै घोर निंदा करता हु क्योकि मै भी एक किसान हूँ और आज आन्दोलन करने वाले किसान भाइयों का मै धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने आज दिखा दिया और पुरे देश को बता दिया की लोकतंत्र में आम जनता के क्या अधिकार है !
एक चर्चा में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की निति वासुदेव कुटुम्बकम की रही है और सभी वर्ग को लेकर चलने की निति के तहत मै आज भिलाई में आया हूँ तथा आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस का महापौर एवं पार्षद बने इसका संदेश भिलाई वासियों को दे रहा हूँ,
कार्यक्रम की अध्यछ्ता कर रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने मंच के माध्यम से इस कार्क्रम की प्रशंसा करते हुए कुवर बादशाह सिंह के आगमन पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा की कार्यक्रम के आयोजकगणों द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को लाकर भिलाई की धरती को एकता में अनेकता में मिशाल से अवगत भी कराया, कुरैशी ने आगे कहा कि उनके नगर आगमन से निश्चित रूप से पार्टी के भीतर एक अच्छा संदेश जाएगा और आने वाले नगर निगम चुनाव में भिलाई नगर निगन में कांग्रेस का महापौर होगा ! तथा हमारी इच्छा है कि कुवर बादशाह सिंह निगम चुनाव के समय भिलाई वासियों को अपनी सेवाएं देने में तत्पर रहेंगे ! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता आमिर अहमद ने किया और आयोजन का समापन शाहिद अहमद उर्फ़ रज्जन ने शायराना अंदाज में यूँ किया “दुःख दर्द अपने दिल का किसी से कहेगा कौन, आपस में लड़ मरे तो आखिर बचेगा कौन, होगे ना तुम तो लायेंगे भाई कहा से हम और होने ना हम तो भाई तुन्हें कहेगा कौन”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के अलावा कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी, मिर्ज़ा मुकीम बेग तथा पूर्व साडा उपाध्यक्ष व वैशाली नगर के छाया विधायक बृजमोहन सिंह भी उपस्थित थे !

राजशेखर नायर/ दैनिक शौर्यपथ/धमतरी/ब्यूरो

सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम खम्हरिया के एक किसान के खेत में मिंजाई कर रखे धान की फसल को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।

धुआं उठते देख किसान ने नगर पंचायत नगरी के अग्निशमन विभाग को फोन कर वाहन की मांग की ।
समय पर पहुंची अग्निशमन वाहन व किसान की तत्परता ने फसल को पूरी तरीके से जलने से बचा लिया।

राजशेखर नायर/ दैनिक शौर्यपथ/धमतरी  ब्यूरो

*तेंदुए की खाल को मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख कर ले जा रहा था बिक्री करने*

*रास्ते में घेराबंदी कर नगरी पुलिस ने धर दबोचा*

*आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*

     पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, आसूचना तंत्र मजबूत करने,  सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने तथा सरप्राइस चेकिंग करने निर्देशित किया गया। इसके अलावा वनांचल क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की खरीदी बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है।

       इसी दरमियान दिनांक 28/11/2020 को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है तथा मोटरसाइकिल से कोटाभर्री मार्ग की ओर जा रहा है। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया।

       उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान कोटाभर्री जाने के मार्ग पर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति को आते देखकर उसे रोका गया तथा नाम-पता पूछ कर उसकी विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम कुंभ लाल नेताम साकिन ग्राम रतावा बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके मोटरसाइकिल की डिग्गी अंदर सफेद रंग की बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर मौके में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी कुंभ लाल नेताम के द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो क्रमांक सीजी 04 के 5182 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध थाना नगरी में अपराध क्रमांक 99/20 धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39(ख), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी कुंभ लाल नेताम को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम*- कुंभ लाल नेताम पिता रतिराम नेताम उम्र 40 वर्ष साकिन रतावा थाना सिहावा जिला धमतरी

     उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, रितेश कश्यप, महादेव पटेल, चंद्र कुमार भारती, धरमवीर राजपूत एवं हेमलाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग पुलिस द्वारा समाज मे शांति स्थापना सही अवैधानिक कार्य करने वालो पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है । कुछ दिनों पहले पद्मनाभपुर चौकी द्वारा वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 13 चोरी के वाहन जप्त किये गए थे वही अब मोहन नगर पुलिस थाना के प्रभारी बृजेश कुशवाहा की त्वरित कार्यवाही से एक एयर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा गया और 8 चोरी की गाड़ी जप्त की गई । थाना मोहन नगर ( दुर्ग ) प्रभारी बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी बीच प्रार्थी सजीवन प्रसाद ब्रह्मभट्ट निवासी उरला द्वारा दिनांक 28 11:00 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी हीरो होंडा क्रमांक सीजी 07 एजी 1520 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है थाने में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में है अज्ञात व्यक्ति को संदेह के आधार पर उरला अटल आवास दुर्ग से घेराबंदी कर पकड़ा गया और चोरी के वाहनों को भी जप्त किया गया आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम दिख आंसर आधे बताया वह वार्ड क्रमांक 10 कालका पारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का निवासी होना बताया सघन पूछताछ में आरोपी ने अन्य थाना क्षेत्रों से भी चोरी करने का अपराध कबूल किया आरोपी ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पल्सर स्प्लेंडर होंडा साइन सीडी डीलक्स गाड़ियों को चुराना कबूल किया जिनकी कीमत लगभग ₹1000000 बताई जा रही है फिलहाल इस पूरी कार्यवाही में मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)