March 27, 2025
Hindi Hindi
भारत

भारत (814)

नई दिल्ली / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ के देशों से एकजुट होने तथा एक दूसरे की ताकत बनने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने आज तीसरे वॉयस ऑफ ग्‍लोबल साउथ वर्चुअल सम्‍मेलन में अपने प्रारंभिक वक्‍तव्‍य में अनिश्चिता और चुनौतीपूर्ण मौजूदा वैश्विक माहौल पर भी चिंता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि दुनिया अभी कोविड के प्रभाव से पूरी तरह नहीं उभरी है और विभिन्‍न क्षेत्रों में हो रहे टकरावों ने ग्‍लोबल साउथ देशों की विकास यात्रा के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है। श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि ये देश जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा की चिंताओं का सामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद समाज के लिए गंभीर खतरे बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी विभाजन और प्रौद्योगिकी से संबंधित नई आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां भी उभर रही हैं।
   प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि भारत ग्‍लोबल साउथ के सभी देशों के साथ अपने अनुभव और क्षमताओं को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने व्यापार, समावेशी विकास, सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति और महिलाओं के नेतृत्व में विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का उल्‍लेख किया। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में बुनियादी ढांचे, डिजिटल और ऊर्जा कनेक्टिविटी के माध्यम से ग्‍लोबल साउथ के साथ सहयोग को बढ़ावा दिया गया है। श्री मोदी ने कहा कि मिशन लाइफ के तहत भारत न केवल देश में बल्कि, साझेदार देशों में भी रूफटॉप सोलर और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने ग्‍लोबल साउथ के विभिन्न देशों को यूपीआई से जोड़ने के प्रयास भी शुरू कर दिये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा, क्षमता निर्माण और कौशल विकास के क्षेत्रों में ग्‍लोबल साउथ देशों के साथ साझेदारी में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने ग्लोबल साउथ यंग डिप्लोमैट फोरम के शुभारंभ का उल्‍लेख करते हुए कहा कि ग्लोबल साउथ एक्सीलेंस सेंटर क्षमता निर्माण, कौशल विकास और ज्ञान साझा करने पर काम कर रहा है। समावेशी विकास में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (डीपीआई) की भूमिका का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अध्‍यक्षता में हुए जी-20 सम्‍मेलन में एक ग्‍लोबल डीपीआई डिपोजिटरी का गठन इस संबंध में आम सहमति का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने ग्‍लोबल साउथ में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रगति के लिए एक सामाजिक कोष की स्‍थापना की है। उन्‍होंने कहा कि भारत इस कोष में दो करोड़ 50 लाख डॉलर का शुरुआती योगदान करेगा।
   श्री मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भारत का मिशन – एक विश्व-एक स्वास्थ्य और विजन – “आरोग्य मैत्री” है। उन्होंने कहा कि भारत ने अफ्रीका तथा प्रशांत द्वीप देशों में अस्पतालों, डायलिसिस मशीनों, जीवन रक्षक दवाओं और जन औषधि केंद्रों पर सहयोग के जरीये इस मैत्री को कायम रखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवीय संकट के समय भारत ने मित्र राष्ट्रों की सबसे पहले सहायता की है। बाद में श्री मोदी ने अपने समापन भाषण में कहा कि आज की चर्चा ने साथ मिलकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह चर्चा ग्‍लोबल साउथ देशों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों को बढ़ावा देगी। प्रधानमंत्री ने भारत की ओर से एक व्यापक वैश्विक विकास समझौते का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस समझौते की नींव भारत की विकास यात्रा और विकास साझेदारी के अनुभव पर आधारित होगी।
  श्री मोदी ने कहा कि व्यापार  गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भारत दो करोड़ 50 लाख डॉलर का कोष बनायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार नीति और व्यापार वार्ता में क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए भारत दस लाख डॉलर का योगदान करेगा। ग्‍लोबल साउथ शिखर सम्मेलन दुनिया को प्रभावित करने वाली कई जटिल चुनौतियों जैसे टकराव, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संकट तथा जलवायु परिवर्तन पर पिछले शिखर सम्मेलनों में हुई चर्चाओं को विस्तार देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ के देश विकास की चुनौतियों, प्राथमिकताओं और समाधानों पर विचार-विमर्श जारी रखेंगे। इस शिखर सम्मेलन का विषय – सतत भविष्य के लिए सशक्त ग्लोबल साउथ है।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / केन्‍द्रीय विधि और न्‍याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज कहा कि अगले पांच वर्षों में भारतीय न्‍याय संहिता देश की आपराधिक न्‍याय व्‍यवस्‍था को और भी आधुनिक कर देगी।
    केरल उच्‍च न्‍यायालय के केन्‍द्र सरकार परिषद के राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि त्‍वरित और प्रभावी न्‍याय व्‍यवस्‍था सुशासन के लिए आवश्‍यक है। उन्‍होंने कहा कि त्‍वरित न्‍याय सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है। उन्‍होंने इन आरोपों का खण्‍डन किया कि भारतीय न्‍याय संहिता बिना सुझावों और तैया‍री के प्रस्‍तावित हुई है। श्री मेघवाल ने कहा कि 2019 से ही हितधारकों से विभिन्‍न स्‍तरों की वार्ता के बाद इसे लाया गया।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक मंकीपॉक्स का कोई मरीज सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकीपॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में एक बैठक में मंकीपॉक्स की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय किए जाने का निर्णय लिया गया। इसमें किसी मरीज के सामने आने पर सभी हवाई अड्डों, बंदरगाहों और ग्राउंड क्रॉसिंग पर स्वास्थ्य इकाइयों को संवेदनशील बनाना, परीक्षण प्रयोगशालाओं को तैयार करना और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार रखना शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक संयुक्त निगरानी समूह की बैठक कल आयोजित की गई थी।

 

नई दिल्ली / शौर्यपथ / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल चेन्‍नई की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान भारतीय तटरक्षक बल के एक नये अत्‍याधुनिक समुद्री बचाव समन्‍वय केन्‍द्र का उद्घाटन करेंगे। वे चेन्‍नई में समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया केन्‍द्र और पुद्दुचेरी में तटरक्षक एयर एन्‍कलेव का भी उद्घाटन करेंगे। चेन्‍नई बन्‍दरगाह पर स्थित प्रदूषण केन्‍द्र समुद्री प्रदूषण प्रबन्‍धन के क्षेत्र में एक महत्‍वपूर्ण कदम को दर्शाता है। यह केन्‍द्र  समुद्री प्रदूषण विशेषकर तटीय राज्‍यों के जल में तेल और रसायन बहाव की घटनाओं में समन्‍वय स्‍थापित करने में भी एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा। नई सुविधाएं सशक्‍त समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ आपात स्थिति में कुशल समाधान प्रदान करेंगी। बाद में श्री राजनाथ सिंह दिवंगत डॉक्‍टर कलाइनार एम0 करूणानिधि की जयन्‍ती पर एक स्‍मारक सिक्‍का भी जारी करेंगे।

नई दिल्ली / शौर्यपथ /केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्या की घटना से न केवल स्वास्थ्य सेवा समुदाय बल्कि पूरा देश चिंतित है। भुवनेश्वर में आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद से ही सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है और यह केवल मेडिकल स्टाफ का मामला नहीं है। श्री रिजिजू ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर भी गुस्सा है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना में सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संपूर्ण राष्ट्र से आर्थिक राष्ट्रवाद को अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने उद्योग, व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र से स्थानीय उत्पादन को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया।
  आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक कार्यक्रम में श्री धनखड़ ने लोगों से वोकल फॉर लोकल अपनाने को कहा। उन्होंने अर्थव्यवस्था पर अनावश्यक आयात के नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे विदेशी मुद्रा की निकासी और स्थानीय श्रमिकों के लिए नौकरी के अवसरों की कमी होती है। श्री धनखड़ ने उद्योग जगत से स्थानीय उत्पादन का समर्थन करके और उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपील की। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की सचित्र जीवनी पुस्तक वेंकैया नायडू: ए स्टेट्समैन का विमोचन भी किया।

 

नई दिल्ली / शौर्यपथ / कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में एक डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्‍या के मामले पर देश भर में डॉक्‍टरों के विभिन्‍न समूहों और संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्‍न शहरों में केवल आपातकालीन सेवायें चल रही हैं। भारतीय‍ चिकित्‍सा संघ- आई एम ए ने कल 24 घंटे की हडताल का आह्वान किया। पश्चिम बंगाल में केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्‍टर संदीप घोष से कोलकाता में पूछताछ कर रहा है। एजेन्‍सी की एक टीम अस्‍पताल जबकि एक अन्‍य टीम गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के स्‍थान की जांच कर रही है। एक संबंधित घटनाक्रम में वामपंथी और कांग्रेस पार्टी आज राज्‍य के सभी जिलों में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने भी इस घटना में संलिप्‍त अपर‍ाधियों को फांसी देने की मांग को लेकर कोलकाता और अन्‍य स्‍थानों पर रैलियां की।
    तमिलनाडु में कोलकाता में हत्‍या के मामले में न्‍याय की मांग को लेकर हडताल कर रहे डॉक्‍टरों और विभिन्‍न संगठनों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए निजी अस्‍पतालों में आज ओ पी डी और एलेक्टिव सर्जरी रद्द कर दी गई। तमिलनाडु सरकार के डॉक्‍टरों के संघ ने भी इसमें एक घंटे के लिए भागीदारी की। भारतीय चिकित्‍सा संघ राज्‍य इकाई के अध्‍यक्ष के0 एम0 अब्‍दुल हसन ने कहा कि निजी अस्‍पतालों में आपातकालीन चिकित्‍सा सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
    महाराष्‍ट्र में डॉक्‍टरों के विभिन्‍न संगठन इस हडताल में शामिल हुए। इस कारण कई सरकारी अस्‍पतालों में मरीजों से संबंधित सेवाओं को रद्द करना पडा। मुम्‍बई में सायन, नायर, कूपर और के ई एम अस्‍पतालों के रेजिडेंट डॉक्‍टरों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले  बृहन्मुंबई म्‍युनिसिपल निगम के महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स संगठन ने भी आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पीडिता को न्‍याय दिलाने की मांग करने के साथ कोलकाता के अस्‍पताल पर हुए भीड के हमले की निन्‍दा दर्शाने के लिए हाथों में प्‍लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि वैश्विक विकास प्रशासन को आकार देने में ग्लोबल साउथ बड़ी भूमिका निभाए।
  ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में वित्त मंत्रियों के सत्र में श्रीमती सीतारामन ने सामूहिक प्रभावों को अधिकतम करने के लिए सभी देशों से निरंतर सहयोग की मांग की। उन्होंने विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को विकास लक्ष्यों को हासिल करने से रोकने वाली एक गंभीर चुनौती की ओर सभी का ध्‍यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में कई सतत विकास लक्ष्यों का कार्यान्वयन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों के लिए इन लक्ष्यों के वित्तपोषण का अंतर सालाना चार ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है।

नई दिल्ली / एजेंसी / भारतीय चिकित्‍सा संघ-आईएमए ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिखकर डॉक्टरों की सुरक्षा और मामले में शीघ्र न्याय की मांग की है।

संघ ने अपने पत्र में यह भी मांग की है कि सभी अस्पतालों का सुरक्षा प्रोटोकॉल हवाई अड्डों की तर्ज पर होना चाहिए। पत्र में पीड़िता के शोक संतप्त परिवार को उचित और सम्मानजनक मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)