
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नई दिल्ली / शौर्यपथ / पिनाराई विजयन ने लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनकी अगुवाई में LDF यानी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने लगातार दूसरी बार राज्य में सत्ता में वापसी की है.राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 140 सीटों में से 99 पर जीत हासिल की है.विपक्षी पार्टी UDF ने 41 सीटें जीतीं, वहीं भारतीय जनता पार्टी राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई.
बीजेपी को उम्मीद थी कि केरल विधानसभा चुनाव में भी इस बार भी वह कम से कम एक सीट जरूर जीतेगी. लेकिन बीजेपी से जीत के प्रबल दावेदार प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन मंजेश्वर सीट से हार गए. मेट्रोमैन श्रीधरन को भी अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ा.गौरतलब है कि केरल में दशकों से बारी-बारी LDF और UDF गठबंधन के सत्ता में आने की परंपरा सी रही है लेकिन इस बार LDF के सत्ता में आने के साथ ही यह सिलसिला टूट गया.
नई दिल्ली/शौर्यपथ /देश की पहली रैपिड एंटीजन टेस्ट किट CoviSelf से टेस्ट करने में केवल दो मिनट का समय समय लगता है, यही नहीं, 15 मिनट में टेस्ट का रिजल्ट मिल जाता है. किट का निर्माण करने वाली पुणे स्थित फर्म की ओर से यह दावा किया गया. इस टेस्ट किट को, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नोडल बॉडी, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को मंजूरी दी है. समाचार एजेंसी ANI ने किट को तैयार करने वाली कंपनी, Mylab Discovery Solutions के डायरेक्टर सुजीत जैन के हवाले से कहा, 'टेस्ट को करने में केवल दो मिनट लगते हैं और 15 मिनट में रिजल्ट मिल जाता है. यह किट देशभर की सात लाख से ज्यादा फार्मेसी और हमारी ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर के यहां अगले सप्ताह के अंत तक उपलब्ध होने लगेगी.'
उन्होंने कहा, 'यह टेस्ट खुद किया जा सकता है यदि आप पॉजिटिव आते हैं तो आईसीएमआर के अनुसार किसी RT-PCR टेस्ट की जरूरत नहीं है. कोई भी वयस्क, इस किट का मेनअुल पढ़कर इस्तेमाल कर सकता है.' ICMR ने किट के इस्तेमाल के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि केवल सिम्पटोमेटिक लोग और लेबोरेटरी में हुए टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले लोगों के तुरंत संपर्क में आए लोगों को इस किट का इस्तेमाल करना चाहिए. अंधाधुंध टेस्ट के लिए इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है.सभी सिम्पटोमेटिक लोग जो रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में निगेटिव आए हैं, को तुरंत RT-PCR टेस्ट कराना चाहिए.
आईसीएमआर के अनुसार CoviSelf टेस्ट रिजल्ट को एक मोबाइल एप पर अपलोड करना होगा जो कि गूगल प्लेस्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध होगा.नोडल बॉडी की ओर से कहा गया है कि सभी यूजर को सलाह दी जाती है कि टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उसी मोबाइल से टेस्ट स्ट्रिप की एक फोटो ले लें.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/ भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान हो रही एक शादी में ज्यादा मेहमानों के शामिल होने पर पुलिस का डंडा पड़ गया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शादी में शामिल मेहमानों से पुलिस मेंढक कूद करवा रही है. कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में यहां के भिंड के ऊमरी में शादी में शामिल होने आए मेहमानों से पुलिस ने मेंढक कूद लगवाई. यही नहीं, पुलिस ने दूल्हे समेत टैंट मालिक पर FIR भी दर्ज की है.
दरअसल, भिंड के ऊमरी में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में बुधवार को शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. इस समारोह में 500 से ज्यादा लोगों को बुलावा भेजा गया था और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 300 से ज्यादा लोग शामिल थे.
पुलिस को आते देख मौके पर हलचल मच गई और कई लोग वहां से भाग निकले, कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ भी लिया और उनसे सड़क पर मेंढक कूद लगवाई. पुलिस ने दूल्हा पक्ष के लोगों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, बारात की तैयारी करके समारोह में भाग लेने आए मेहमानों से मेंढक चाल चलवाने की सजा दी गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खेत के किनारे बने रास्ते पर पुलिस कई लोगों से मेंढक कूद लगवा रही है. वीडियों में कुछ 17 आदमी देखे जा सकते हैं. इस दौरान पुलिस उनके साथ चल रही है. एक आदमी सही ढंग से कूद नहीं लगा रहा है, तो एक पुलिसवाला उसपर डंडा लगाता भी दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खेत के किनारे बने रास्ते पर पुलिस कई लोगों से मेंढक कूद लगवा रही है. वीडियों में कुछ 17 आदमी देखे जा सकते हैं. इस दौरान पुलिस उनके साथ चल रही है. एक आदमी सही ढंग से कूद नहीं लगा रहा है, तो एक पुलिसवाला उसपर डंडा लगाता भी दिख रहा है.
एमपी से इस महीने की शुरुआत में ही ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी. इंदौर के पास देपालपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने मेंढक कूद करवाई थी. इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हुआ था. वहीं, जब एक युवक ऐसा नहीं कर पाया तो तहसीलदार ने उसे लात मारी थी. इस घटना पर काफी बवाल हुआ था.
इसके अलावा, पिछले हफ्ते बिहार के किशनगंज में एक बाजार में कोविड प्रोटोकॉल्स तोड़ने पर बहुत से युवाओं को बीच बाजार में कुहनियों पर रेंगने और मेंढक कूद करने की सजा दी गई थी.
खेल /शौर्यपथ /भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह ने इसका ऐलान किया है। जय शाह ने गुरुवार को कहा कि इतिहास में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।
जय शाह ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'महिला क्रिकेट की तरफ अपनी कमिटमेंट को आगे बढ़ाते हुए मुझे यह ऐलान करने में बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।' भारतीय महिला टीम अभी फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। जहां उसे एक टेस्ट मैच खेलना है। पिछले सात साल में यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला टेस्ट मैच होगा।
भारतीय महिला टीम 16 जून से इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी जो सात साल में उसका पहला टेस्ट होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट के साथ में तीन वनडे (19 से 24 सितंबर) और टी20 सीरीज (7 से 11 अक्टूबर) भी खेलेगी। अभी दौरे के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसके सितंबर के मध्य में होने की संभावना है । भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार 2006 में टेस्ट खेला था।
महिला क्रिकेट में अभी तक डे-नाइट का इकलौता टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2017 में सिडनी में खेला गया है, जो ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही महिला क्रिकेट में ऐसी दो टीमें हैं जो लगातार टेस्ट खेलती हैं। भारतीय टीम इन दोनों के खिलाफ टेस्ट खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानद मैग लानिंग ने कहा, 'हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट और होने चाहिए। यह रोमांचक होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी और इससे पता चलता है कि वह चुनौती के लिए तैयार होगी।
शेड्यूल-
19 सितंबर: पहला वनडे, नॉर्थ सिडनी ओवल (डे-नाइट)
22 सितंबर: दूसरा वनडे, जंक्शन ओवल
24 सितंबर: तीसरा वनडे, जंक्शन ओवल
30 सितंबर से 3 अक्टूबर : डे-नाइट टेस्ट, पर्थ
7 अक्टूबर: पहला टी20: नॉर्थ सिडनी ओवल
9 अक्टूबर: दूसरा टी20 , नॉर्थ सिडनी ओवल
11 अक्टूबर: तीसरा टी20, नॉर्थ सिडनी ओवल
मनोरंजन /शौर्यपथ /फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर एक खास गिफ्ट दिया है। जी हां! निर्माता ने अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' से उनके किरदार 'कोमराम भीम' का पहला लुक शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिलीज हुए इस पोस्टर में जूनियर एनटीआर काले कुर्ते और सफेद धोती पहने और कमर में लाल कपड़ा बांधे दिख रहे हैं। पोस्टर में वह माथे पर लाल टीका लगाए और हाथ में भाला ताने खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। कोमाराम भीम के रूप में एनटीआर जूनियर प्रभावशाली लग रहे हैं।
मेरे भीम का दिल सोने का है: एसएस राजामौली
'कोमराम भीम' का लुक शेयर करते हुए एसएस राजामौली ने कैप्शन में लिखा, '' मेरे भीम का दिल सोने का है, लेकिन जब वह विद्रोह करता है, तो वह मजबूत और साहसी होता है।
इंटेंस किरदार को निभाने में बहुत अच्छा लगा
एसएस राजामौली के अलावा खुद एनटीआर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है वह दिल से विद्रोही है। इस इंटेंस किरदार को निभाने में बहुत अच्छा लगा और मैं आप सभी के साथ अपने सबसे चैलेंज को इंट्रोड्यूस करने जा रहा हूं।
इस दिन इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'आरआरआर' फ़िल्म यह एक पीरियड एक्शन फिल्म है जो प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। इस अवेटेड फिल्म को 13 अक्टूबर, 2021 में दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाएगा। यह तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट नज़र आएंगी।
मनोरंजन /शौर्यपथ / अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। उनका यूट्यूब चैनल है जिस पर वह अपनी लाइफ से जुड़ी डिटेल और इंट्रेस्टिंग चीजें शेयर करती रहती हैं। उनका रीसेंट यूट्यूब वीडियो 'गर्ल टॉक' पार्ट 2 है। इसमें उन्होंने बॉफफ्रेंड से जुड़ी बातें शेयर की हैं। आलिया ने बताया है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड बनाने की पहल की थी। इतना ही नहीं पहले किस के लिए भी इनीशिएट करने वाली आलिया ही थीं।
नर्वस थीं आलिया कश्यप
आलिया इस वीडियो में अपनी रूममेट इदा के साथ दिखाई दे रही हैं। वह बताती हैं कि अपने बॉयफ्रेंड शेन से वह डेटिंग ऐप पर मिली थीं। दो महीने तक चैटिंग करने के बाद वे दोनों मिले तो आलिया उम्मीद कर रही थीं कि उनके बॉयफ्रेंड उनको किस करेंगे। आलिया बताती हैं, उसने किस नहीं किया शायद वह सोच रहा होगा कि पता नहीं मैं कंफर्टेबल हूं या नहीं तो मैंने ही किस कर लिया। सिचुएशन बहुत अजीब हो गई थी क्योंकि मैं इस बारे में बहुत सोच रही थी। मैं काफी नर्वस भी थी। हम बात कर रहे थे और सेंटेंस के बीच में ही मैंने किस कर लिया।
बताया लड़कों में क्या है पसंद
आलिया ने बताया कि फिजिकली लड़कों में उन्हें बाल, आंखें और स्माइल पसंद हैं। साथ ही बताया कि उनमें ह्यूमर होना चाहिए और वह दूसरों से किस तरह पेश आते हैं यह भी मायने रखता है। जैसे वेटर वगैरह से कैसा व्यवहार करते हैं। आलिया ने बताया कि एंग्जाइटी को दूर रखने के लिए वह खुद को बिजी रखती हैं। यह बात उनके थेरपिस्ट ने भी सिखाई है। उन्होंने कहा कि आप खुद को बिजी रखें या जरूरत पड़े तो प्रोफेशनल की मदद लेना बेस्ट है।
टिप्स ट्रिक्स / शौर्यपथ / सब्जियों में जब भी बैंगन की बात होती है, तो खासतौर पर दो तरह की पसंद देखने को मिलती है। एक जिन्हें बैंगन बहुत पसंद होता है और एक वे लोग जिन्हें बैंगन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। बैंगन पसंद करने वाले लोग बिना बीज वाले बैंगन लेना पसंद करते हैं क्योंकि इससे बैंगन बहुत ही टेस्टी बनता है। खासतौर पर बैंगन का भर्ता बनाने के लिए बिना बीजों के बैंगन ही अच्छे रहते हैं लेकिन मार्केट से बैंगन खरीदते समय समझ नहीं आता कि जो बैंगन हम खरीद रहे हैं, उनमें बीज है या नहीं है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, एक आसान टिप्स-
ऐसे पहचानें
आपको सबसे पहले बैंगन को हल्के हाथों से दबाकर देखना है अगर बैंगन थोड़े दबाब के बाद अंदर की तरफ दब रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि इसमें बीज नहीं है। वहीं, अगर बहुत दबाने के बाद भी बैंगन ऊपर से बिल्कुल नहीं दबते, तो इसमें बीजों की भरमार है। ऐसे बैंगनों को नहीं खरीदना चाहिए।
बैंगन के पोषक तत्व
बैंगन में पोटेशियम व मैंगनीशियम की अधिकता होती है जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने नहीं पाता है। बैंगन में विटामिन सी पाया जाता है। जो संक्रमण से दूर रखने में तो कारगर है। साथ ही ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद है। बैंगन के रस का इस्तेमाल दांत दर्द में दर्द निरोधक की तरह काम करता है।
सेहत /शौर्यपथ /कोरोना संक्रमण होने पर अस्पताल में भर्ती लगभग 15 फीसदी मरीजों में मस्तिष्क से जुड़ी दिक्कते होती हैं। ऐसे गंभीर मरीजो में चेतना की अवस्था में नहीं होना, भ्रम की स्थिति और गुस्सा आने जैसे लक्षण पाए जाते हैं। हालांकि अभी तक मस्तिष्क पर कोरोना प्रभावों को ठीक से नहीं समझा जा सका है। लेकिन अब नए शोध में खुलासा हुआ है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में छह महीने के भीतर गंभीर अक्षमता पैदा हो सकती है।
अटलांटा में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह खुलासा किया है। शोधकर्ताओं ने इटली के ब्रेशिया शहर में एक विशेष अस्पताल में मस्तिष्क से जुड़ी दिक्कतों वाले मरीजों का सीटी स्कैन का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया है। इस दौरान शोध में पता चला कि कोरोना होने के दौरान जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी उनके दिमाग के लालट वाले हिस्से में काफी बदलाव दिखा।
साथ ही ऐसे लोगों में ग्रे मैटर भी कम था। हालांकि जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी उनमें यह बदलाव नहीं देखा गया। गौरतलब है कि ग्रै मैटर में दिमागी तंत्रिकाएं होती हैं। इस दौरान शोधकर्ताओं ने बताया कि ग्रै मैटर का कम होना गंभीर अक्षमता होने की ओर इशारा करता है। जोकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के छह महीने बाद तक हो सकता है। वहीं जिन मरीजों को बुखार के लक्षण दिखे थे उनके मस्तिष्क के टेम्पोरल हिस्से में ग्रे मैटर कम पाया गया।
उग्र होने जैसे लक्षण देखने को मिले
अध्ययन में पाया गया कि मस्तिष्क के ललाट क्षेत्रों में ग्रे मैटर में कमी से ऐसे लोगों में उग्र होने जैसे लक्षण देखने को मिली। शोधकर्ताओं में शामिल और ट्राई-इंस्टीट्यूशनल सेंटर फॉर ट्रांशलेशनल रिसर्च इन न्यूरोइमैजिंग एंड डाटा साइंस और जॉर्जिया में मनोविज्ञान के प्रोफेसर विंस कैलहौन ने बताया कि कोरोना के रोगियों के लिए मस्तिष्क संबंधी जटिलताओं का तेजी से दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य मनोदशा संबंधी विकारों में भी ग्रे मैटर की कमी देखी गई है, जैसे कि सिजोफ्रेनिया में होती है। उन्होंने आगे कहा कि संभावना है कि ग्रे मैटर न्यूरॉन फंक्शन को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।
सेहत / शौर्यपथ / तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिन बच्चों का ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे गिरता है, तो उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए। जरूरत पड़े तो आईसीयू में शिफ्ट किया जाए। ऐसे बच्चों को निमोनिया, एक्यूट रिसपाइटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, सैप्टिक शाक, मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
गाइडलाइन के मुताबिक, बच्चों को इलाज में रेमडेसिविर और आइवरमेक्टिन व स्टेरॉयड नहीं दी जाएंगी। गम्भीर बच्चे ही अस्पताल में भर्ती होंगे। बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा सकता है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक ज्यादातर बच्चे लक्षण विहीन हो सकते हैं इसलिए उनका इलाज सावधानी से करने की जरूरत है। गाइडलाइन में बच्चों को स्टेरॉयड देने की मनाही की गई है। सिर्फ गंभीर बच्चों को जरूरत पड़ने पर यह दवा देने की अनुमति दी जाएगी।
घर में रखकर भी इलाज संभव है
गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि सिर्फ कोरोना ग्रस्त गंभीर बच्चों को भर्ती कराने की जरूरत होगी। बाकी का इलाज में घर में रहकर ही किया जा सकता है। बस उनकी नियमित मॉनिटरिंग होती रही। ज्यादातर बच्चे लक्षण विहीन हो सकते हैं इसलिए उनका इलाज सावधानी से करने की जरूरत है।
स्टूल की जांच से पता चलेगा संक्रमण
कुछ बच्चे बुखार के साथ पेट दर्द, उल्टी व दस्त की समस्या के आ सकते हैं, उनका भी कोरोना मरीज के तौर पर इलाज किया जाना चाहिए। उनका स्टूल टेस्ट कराने पर पुष्ट हो जाएगा कि उन्हें कोरोना है या नहीं। कुछ बच्चों में मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिन्ड्रोम भी हो सकता है जिसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
क्या हो सकते हैं लक्षण
-ज्यादातर बच्चे लक्षण विहीन या हल्के-फुल्के लक्षण वाले होंगे
-बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकावट, नाक बहना।
-सूंघने व स्वाद की क्षमता में कमी,मांसपेशियों में दर्द, खराश।
ये भी दिक्कत हो सकती है
-कुछ बच्चों में दस्त आना, उल्टी होना, पेट दर्द।
-कुछ में मल्टी सिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम होगा।
-ऐसे बच्चों को बुखार 38 सेंटीग्रेड से अधिक होगा।
आस्था /शौर्यपथ / सीता नवमी इस साल 21 मई को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मां सीता प्रकट हुई थीं। इस दिन जानकी नवमी के नाम से भी जानते हैं। सीता नवमी के दिन सुहागिनें भगवान राम और माता-पिता की विधि-विधान से पूजा करती हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति और पति को लंबी आयु प्राप्त होती है।
सीता नवमी 2021 का शुभ मुहूर्त-
20 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर नवमी तिथि प्रारंभ होगी जो कि 21 मई को 11 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।
सीता नवमी के दिन बन रहे ये पूजा के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 03:36 ए एम, मई 22 से 04:18 ए एम, मई 22 तक।
अभिजित मुहूर्त- 11:18 ए एम से 12:12 पी एम तक।
विजय मुहूर्त- 01:59 पी एम से 02:53 पी एम तक।
गोधूलि मुहूर्त-06:15 पी एम से 06:39 पी एम तक।
अमृत काल- 09:08 ए एम से 10:42 ए एम तक।
निशिता मुहूर्त- 11:23 पी एम से 12:06 ए एम, मई 22 तक।
रवि योग- पूरे दिन
माता सीता की ऐसे करें पूजा-
सुबह स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीपक जलाएं।
दीपक जलाने के बाद व्रत का संकल्प लें।
मंदिर में देवताओं को स्नान करवाएं।
भगवान राम और सीता का ध्यान लगाएं।
अब विधि-विधान से माता सीता और भगवान राम की पूजा करें।
माता सीता की आरती उतारें।
अब भगवान राम और माता सीता को भोग लगाएं।