August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

राजनांदगांव / शौर्यपथ / 18 मई 21 को पीडि़ता पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगांव में रिपोर्ट दर्ज करायी कि सौमित्र चक्रवर्ती निवासी तिल्दा रायपुर पीडि़ता से तुमसे प्यार करता हूँ करके पीडि़ता को शादी का प्रस्ताव दिया एवं शादी का झांसा देकर पीडिता के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाया और पीडि़ता द्वारा शादी करने के लिये बोलने पर आरोपी सौमित्र शादी करने से मना करने लगा। पीडि़ता के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 262/2021 धारा 376 (2), (ढ) भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया हैं। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, निरीक्षक विरेन्द्र चतुर्वेदी के दिये दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन से आरोपी को पकडऩे तत्काल एक टीम चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गठित कर आरोपी को पकडऩे तिल्दा रायपुर रवाना किया गया, जो कि आरोपी भागने के फिराक में था, जिसे आरोपी के घर में दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी सौमित्र चक्रवर्ती निवासी तिल्दा थाना तिल्दा रायपुर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर, महिला प्रधान आरक्षक सरिता तारम, आरक्षक राजकुमार बंजारा, प्रियशील जागृत, आरक्षक चंद्रशेखर प्रेमी का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् मुखबीर सूचना पर वनोपज जांच नाका, मेन रोड छुरिया में नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 7394 को रोक कर चेक करने पर आरोपी जावेद अख्तर पिता जीमल खान उम्र 21 साल निवासी कैम्प नंबर 1 मदर टेरेसा नगर, रोड नंबर 18 भिलाई जिला दुर्ग एवं आरोपी बबलू भाटिया पिता सुरजीत सिंह भाटिया उम्र 50 साल निवासी बाजार चौक, काकोड़ी थाना चिचगढ़ जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) को रंगे हाथों अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 180 मिली क्षमता वाले महाराष्ट्र निर्मित देशी संतरी शराब कुल 40 पेटी प्रत्येक पेटी में 48-48 पौवा कीमती 1,15,200 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा जीतो प्लस कीमती 3,00,000 रूपये जुमला कीमती. 4,15,200 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 136/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों का कृत्य अजमानतीय अपराध का होने से जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक कमलेश देवांगन, प्रधान आरक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक हामसिंग उर्वशा, आरक्षक फुलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक असवन वर्मा का विशेष योगदान रहा। थाना छुरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार कार्यवाही जारी है।

० कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक मद हेतु 1 करोड़ 80 लाख रूपए का अनुमोदन
० कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल संबंधी कार्यों के लिए 5 करोड़ 31 लाख रूपए की स्वीकृति
० जिला खनिज संस्थान न्यास ‘शासी परिषद’ की बैठक संपन्न

राजनांदगांव / शौर्यपथ / परिवहन, विधि विधायी, आवास एवं पर्यावरण, वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला खनिज संस्थान न्यास ‘शासी परिषद’ की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं राहत कार्य, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, अधोसंरचना, स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, विधायक खुज्जी मती छन्नी साहू, विधायक खैरागढ़ देवव्रत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, विधायक प्रतिनिधि राजनांदगांव लीलाराम भोजवानी, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, डीएमएफ के नोडल अधिकारी मुकेश रावटे बैठक में शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। आने वाली परिस्थितियां अप्रत्याशित हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण की चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे से तैयारी रखने की जरूरत है। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि में जितनी राशि उपलब्ध है उसका 50 प्रतिशत कोविड-19 संक्रमण हेतु राहत कार्यों के लिए आरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राहत कार्यों हेतु प्रत्येक विधायक के 30-30 लाख रूपए के प्रस्तुत प्रस्ताव का अनुमोदन किया जा रहा है।
संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के आंकलन के संबंध में जानकारी ली। अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू ने कहा कि वे डीएमएफ मद से डोंगरगांव क्षेत्र के लिए कोरोना की विषम परिस्थितियों में एम्बुलेंस एवं शव वाहन की व्यवस्था करना चाह रहे हैं जिसके लिए उन्होंने प्रभारी मंत्री से स्वीकृति देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में किसान गर्मी के दिनों का धान विक्रय करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने प्रभारी मंत्री से किसानों के हित में कृषि उपज मंडी खोलने के लिए आग्रह किया।
अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने भी प्रभारी मंत्री से चर्चा की। विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को प्राथमिकता से सामुदायिक भवन का निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं। प्रभारी मंत्री के रूप में आपका मार्गदर्शन सतत मिलता रहा है। सभी के समन्वित प्रयासों से जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के प्रयासों से जिले को 130 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रायपुर से 90 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हुआ। वहीं वर्तमान समय में शासकीय मेडिकल कॉलेज में 300 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें वर्तमान में 179 बेड अभी रिक्त है एवं कोविड केयर सेंटर की स्थिति भी अच्छी है। डीएमएफ हेतु सदस्यों से प्रस्ताव प्राप्त किया गया था और 1 करोड़ 78 लाख रूपए की स्वीकृति मिली थी। जिसमें से 91 लाख रूपए जारी किया गया है और 87 लाख शेष है। बहुत से कार्य इस राशि से किए गए हैं जिसमें लैब टेक्नीशियन की भर्ती एवं अन्य मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि 141 करोड़ 47 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिले को 112 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 91 करोड़ 95 लाख रूपए की राशि एजेंसियों को जारी की गई है। 12 करोड़ 48 लाख रूपए शेष बचत राशि है। डीएमएफ से प्राथमिक श्रेणी के कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ हो गए हैं जिसके लिए कार्योत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है। स्कूल में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ /

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 61वीं पूर्णकालिक, सुविधायुक्त एवं पूर्णत: कोर बैंकिंग शाखा का शुभारंभ ग्राम ननक_ी में दिनांक 20 मई 2021 को वर्चुवल लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु रुद्र कुमार जी मंत्री लोक स्वास्थ्य, यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाखा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शालिनी यादव अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा की गयी। विषिष्ट अतिथि श्री देवेन्द्र देषमुख अध्यक्ष, जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा यादव, सदस्य, जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती महेष्वरी हंकारा, सदस्य, जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती भुनेष्वरी वर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत ननक_ी, भोपाल सिंह अध्यक्ष समिति ननक_ी, अषोक अग्रवाल रविप्रकाष ताम्रकार बैंक प्रतिनिधि, रज्जाक खान, प्रेमलाल नायक, युवराज देषमुख, की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गुरु रुद्र कुमार जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि नवीन शाखा ननक_ी खुलने से सेवा सहकारी समिति करंजाभिलाई, कोडिय़ा, अहेरी एवं ननक_ी से सम्बद्ध गांवो के कृषकों एवं अमानतदारो को अपने निवास के निकट ही सर्व सुविधायुक्त कोर बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। दिनांक 21.05.2021 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के राषि का समायोजन किसानों के खातो में किया जावेगा जिसे प्राप्त करने अब क्षेत्र के कृषकों को राषि आहरण करने दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर श्रीमती शालिनी यादव एवं श्री देवेन्द्र देषमुख द्वारा क्षेत्र के किसानों, अमानतदारों एवं बैंक प्रबंधन को नवीन शाखा की बधाई दी गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पंकज सोढ़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हृदेष शर्मा, एस.पी.वाहने, श्री रामकुमार पटेल, मोतीलाल साहू, धनउराम साहू सहित शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहें।

बेमेतरा / शौर्यपथ / प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसार जिला महिला मोर्चा के नेतृत्व में महासमुंद में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सुधाकर बोदले के अनशन और गिरफ्तारी एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट फूड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। पूरे जिले भर में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने धरना दिए. जिले के सभी 10 मंडलों में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अपने घरों के सामने धरने पर बैठे।
जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि ढाई साल के कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार का केन्द्र बन गया है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कड़ी में महासमुंद के महिला एवं बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के उपहार सामग्री की खरीदी हुई। खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इसके अलावा मई महीन के लिए वितरित रेडी टू ईट सामग्री में भी भारी अनियमितता की जानकारी सामने आयी है। विभाग ने 2018-19, 2019-20, 2020-21 साड़ी क्रय एक ही वर्ष में किया है। जिसको लेकर महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले को प्रदेश सरकार के विरोध में धरना और अनशन पर बैठना पड़ा है।
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि, किसी अधिकारी को सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठना पड़ा। ऐसे में पूरे ढाई वर्षो में प्रदेश के सभी जिलो में हुई खरीदी की जॉच की जाए तो सैकड़ो करोड़ो के घोटालो की बात से इन्कार नही किया जा सकता है। प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा ने कहा कि स्थिति अत्यन्त गंभीर और विचारणीय है।
भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा कि जब अधिकारी ने शिकायत की तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। बदले में कांग्रेस सरकार ने अधिकारी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। अधिकारी को सरकार के रवैये के खिलाफ परेशान होकर स्वंय के घर पर ही अनशन पर बैठना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक उठा लिया। जबरदस्ती गिरफ्तारी भी हुई है। जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने भी विचार रखे.
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण घटनाक्रम से ज्ञात हो रहा है कि एक ईमानदार अधिकारी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है ।
महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि सम्पूर्ण घटनाक्रम और सरकार के रवैये का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पुरजोर विरोध करती है। साथ ही महासमुंद में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी की सुरक्षा की मांग भी करती है। जिले भर में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, राजा पाण्डेय, फिरतु राम साहू, देवादास चतुर्वदी, बबलू राजपूत, दीपेश साहू, परमेश्वर वर्मा, आकिब मलकानी, महावीर ध्रुव, मूलचंद शर्मा, विकास घरडे, निशा चौबे, मोंटी साहू, मिंटू बिसेन, दुर्गा सोनी, मधु राजपूत, सावित्री रजक, सरिता कुम्भकार, अमिता बघेल, उमा मिश्रा, बलराम पटेल आदि ने धरना दिया.

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के 11 राज्यों के 60 जिलों में कोविड-19 प्रबंधन तथा कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बिलासपुर जिलों के कलेक्टर जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने जांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार से चर्चा कर जिले में कोविड प्रबंधन की स्थिति की जानकारी ली।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर ने चर्चा के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुसार जिले में अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सघन टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के 31 गांवों में 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में शतप्रतिशत हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इन दोनों ही वर्गाें में 85 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। जल्द ही इन वर्गाें के सभी लोगों को वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है। जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ेगी, तेजी से वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 14 प्रतिशत हो गई है। बहुत जल्द यह 10 प्रतिशत के नीचे आ जाएगी।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचना की स्थिति अच्छी है। जिले के अस्पतालों में कुल 1691 सामान्य बेड हैं, जिनमें से 883 रिक्त हैं। इसी तरह जिले में 621 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से 303 भरे हैं। आईसीयू के 20 बिस्तरों में 9 बिस्तर भरे हैं। जिले के कोविड सेंटरों में 150 बेड उपलब्ध हैं। कोविड सेंटरों में योगा और टीव्ही की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के सहयोग से ऑक्सीजन की उपलब्धता सरप्लस है। जिले में ऑक्सीजन के 350 सिलेण्डरों की आवश्यकता पड़ती है, जबकि जिले में 550 सिलेण्डरों की आपूर्ति हो रही है। जिले में एनजीओ, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं मंदिर ट्रस्ट समिति की सहायता से 100 जम्बो सिलेण्डर और 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट विलंब से प्राप्त होती है, इस कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर तैयार किए गए दवाईयों के किट वितरित किए जा रहे हैं। जिससे मरीजों का जल्द इलाज प्रारंभ हो जाता है और उनकी स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ती।
कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि कई गांवों में लोगों ने स्वयं ही बाहर से आने वाले लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे संक्रमण न फैले। जिले में आयुष काढ़े के 10 हजार पैकेट हाट बाजारों में वितरित किए गए हैं। अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी भी प्रारंभ की गई है। सभी कोविड सेंटरों में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी आदि की ब्यवस्था की गई है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में वनवासियों द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शासन द्वारा लघुवनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य के प्रति रूचि बढ़ी है। इन क्षेत्रों में वनवासियों के आय का एक प्रमुख साधन भी है। वन विभाग द्वारा संग्रहण किए हुए तेन्दूपत्ता की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा आज खैरागढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल गांव टिंगामाली और गाडाघाट तेन्दूपत्ता खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप लोगों को तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए प्रेरित करें। तेन्दूपत्ता खरीदी के समय इसकी गुणवत्ता तथा मापदण्ड का भी ध्यान रखें। वहीं खरीदे गए तेन्दूपत्ता गड्डियों को सूखाने और रख-रखाव करने कहा।
उन्होंने हितग्राहियों के राशि भुगतान के बारे में भी जानकारी ली। तेन्दूपत्ता संग्राहक प्रबंधक ने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य मुढ़ीपार समिति द्वारा किया जा रहा है। ग्राम टिंगामाली में 78 संग्राहक है। जिसमें 125 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य प्राप्त है जिसमें 75 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है। वहीं ग्राम गाडाघाट में 94 संग्राहक है। जहां 200 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य प्राप्त है। 135 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि निर्धारित समय में संग्रहण का लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में सभी संग्राहकों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव, एसडीएम खैरागढ़ श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रमांक 1ज्ञानेन्द्र कश्यप, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने सांसद सरोज पांडेय और विजय बघेल सहित भाजपा नेताओं के ताजा बयानों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। राजेंद्र ने कहा कि भाजपा सांसदों और नेताओं को आज दिखाई दिया है कि देश में कोरोना से रोज हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं। भाजपा नेताओं ने कभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रो और गांवों में जाकर कोरोना पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों की सुध नहीं ली। भाजपा नेता कोरोना पीड़ितों के दर्द पर घड़ियाली आंसू बहाने का काम न करें।
राजेंद्र ने कहा कि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा देश में कोरोना पीड़ितों को ब्लड डोनेशन, प्लाज्मा डोनेट, आक्सीजन उपलब्ध कराने सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम अभियान के रूप में किया है लेकिन भाजपा ने कोरोना पीड़ितों की सहायता करने वाले लोगों की शिकायत की है, जो देश के लिए बहुत दुर्भाग्यजनक है।
देश की जनता ने देखा है कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता देश के कोरोना पीड़ितों की सहायता कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत सभी प्रमुख भाजपा नेता बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनाव अभियान में दिन-रात एक कर रहे थे।
राजेंद्र ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की हठधर्मिता और भाजपा नेताओं की सत्ता लोलुपता के कारण देश की जनता का हाल-बेहाल हो चुका है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देसवासियों को बचाने के ठोस उपाय नहीं किए। वेंटिलेटर खरीदी में गड़बड़ी की गई। भाजपा नेताओं ने एंबुलेंस का उपयोग अस्पतालों में मरीजों की सेवा करने की बजाय अपने पास रखकर दुरुपयोग किया। वैक्सिनेशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया लेकिन आज तक राज्यों की मांग के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई।
राजेंद्र ने कहा कि वैक्सीन निर्माण के लिए सीरम और भारत बायोटेक के अलावा अन्य कंपनी को अधिकार देने संबंधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं के सुझावों का उपहास उड़ाया गया। आज उन्हीं के सुझाव को स्वीकार करते हुए दूसरी कंपनियों को वैक्सीन बनाने का अधिकार दिया गया है। कांग्रेस नेताओं के सुझाव पर केंद्र सरकार यह काम पहले करती तो अब तक वैक्सीन की करोड़ों डोज तैयार हो चुकी होती। कोरोना महामारी से देश की जनता का बुरा हाल हो गया है। लोग अपने परिवारजनों को बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गंगा में बहती हुई अनगिनत लाशें और गंगा किनारे रेत में दफनाई गई हजारों लाशें देश के दर्द को बयान कर रहे हैं।
राजेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में देश की जनता को सहयोग करने की बजाय दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ाकर अतिरिक्त बोझ डाल दिया। नोटबंदी, जीएसटी, कृषि से संबंधित तीन काले कानून लाकर देश की जनता और किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम भी इसी सरकार ने किया। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। इन सभी ज्वलंत मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने भाजपा के लोग फर्जी टूल किट का सहारा लेकर देश की जनता को इन मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। यह प्रयास सफल नहीं होंगे क्योंकि देश की जनता भाजपा के कारनामों से को अच्छी तरह समझ चुकी है।

युवतियाँ एवं महिलाएं निःसंकोच कर रहीं हैं दीदियों को कॉल
अब तक 500 से अधिक सैनेट्री पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचा चुके हैं
इस बार युवतियों एवं महिलाओं को हो रही परेशानी को देखते हुये पब्लिक वॉइस की महिला विंग-वुमेन वॉइस ने "पैड दीदी" समूह का गठन किया था जिनके माध्यम से जरूरतमंदों युवतियों और महिलाओं तक सैनेट्री पैड पहुंचाया जा रहा है ।
इनका मिल रहा निरंतर सहयोग
सामाजिक संस्था चेतना चाइल्ड एंड वीमेन वेलफेयर सोसाइटी, आर्य प्रेरणा समिति, ट्राइबल टोकनी, ओसियन ब्यूटी पार्लर बाला जी वार्ड सहित अनेकों सामाजिक संगठनों एवं व्यक्ति

जगदलपुर/ शौर्यपथ / जब कुछ कर गुजरने का इरादा ..संकल्प में बदलता है तो फिर जीत तय है..इन दिनों सारे तरह के नकारात्मकता को दफन कर जो सड़कों पर दुसरो के लिए दौड़ रहें है ..उन्हें देखिये...यह महामारी कितना भी कुछ कर ले उसका हारना तय है..इसी तरह कोरोना के खिलाफ बस्तर में पब्लिक वॉइस मैदान में लगातार डटी है । वर्तमान संकट के साथ लॉकडाउन ने अच्छे-अच्छों की कमर तोड़कर रख दी है। इस विकट परस्थिति से हर वर्ग संघर्ष कर रहा है। लोगों तक राहत पहुँचें इसके लिए अनेकों सामाजिक, राजनीतिक और गैर-राजनितिक संगठन अपने-अपने स्तर पर जुटे हुये हैं।
क्षेत्र की सक्रिय सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस भी पिछले वर्ष के लॉकडाउन की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंद परिवारों तक सात से दस दिनों का सूखा राशन एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री पहुँचा रही है। पब्लिक वॉइस के सदस्य इसके अलावा दवाइयाँ एवं अन्य जीवन उपयोगी सामग्रियां भी प्राप्त कॉल के आधार पर पहुंचा रहे हैं।
विगत सप्ताह से जरूरतमंद युवतियों एवं महिलाओं को हो रही परेशानी को देखते हुये पब्लिक वॉइस की महिला विंग-वुमेन वॉइस ने "पैड दीदी" समूह का गठन किया था जिनके माध्यम से जरूरतमंदों युवतियों और महिलाओं तक सैनेट्री पैड पहुंचाया जा रहा है। इस अतिआवश्यक व पुनीत कार्य में सामाजिक संस्था चेतना चाइल्ड एंड वीमेन वेलफेयर सोसाइटी, आर्य प्रेरणा समिति, ट्राइबल टोकनी, ओसियन ब्यूटी पार्लर बाला जी वार्ड सहित अनेकों सामाजिक संगठनों एवं व्यक्ति विशेषों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
पब्लिक वॉइस की सदस्या रेखा पारिया और ज्योति गर्ग ने बताया कि हम प्राप्त कॉल के आधार पर जरूरतमंद महिलाओं तक सैनेट्री पैड के पैकेट पहुंचा रहे हैं। महिलाएं संकोचवश शायद फ़ोन नही कर रहीं थी पर जैसे ही इस बात का प्रचार-प्रसार किया गया कि पहचान गोपनीय रखी जायेगी तो अब लगातार कॉल्स आ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि यह कठिन समय हैं सभी को मिलकर इस बड़ी महामारी से लड़ना होगा।
बताना लाजमी है कि लॉकडाउन-2 के पहले सप्ताह से ही पब्लिक वॉइस की टीम जरूरतमंदों को जरूरत के तमाम रसद पहुंचाने को यथासंभव प्रयास कर रही है और इसी दौरान टीम के महिला सदस्यों को जरूरतमंद महिलाओं ने सैनिटरी पैड्स भी उपलब्ध कराने को बात कही थी जिसे देखते हुए वूमेन वॉइस ने "पैड दीदी" का गठन किया और शुरू हो गए कॉल्स के आधार पर घर पहुंच कर पैड्स उपलब्ध कराना। उल्लेखनीय है कि पैड दीदी ने अब तक 5 सौ अधिक युवतियों और महिलाओं तक पैड्स के पैकेट्स पहुंचा चुके हैं।
नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट

जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किशन सेन के द्वारा बस्तर कलेक्टर एवं जगदलपुर विधायक को छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया कलेक्टर से सेन समाज के प्रदेश महामंत्री ने दुकान खोलने की परमिशन मांगी उन्हें बताया गया सेन समाज के लोग कई किराए के मकान में रहते हैं दुकान भी किराए का है कुछ बड़े बुजुर्ग बीमार भी रहते हैं और यह मेन सीजन में लॉकडाउन हो जाने से ऐसे परिवार के ऊपर आर्थिक बॉस का भार बढ़ जाता है कई लोग कर्जे में लद जाते हैं विधायक महोदय जगदलपुर से भी मुलाकात ठीक है ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने सरकार के हाथ खाली होने का रोना रोया मैंने अपने जेब से दो करोड़ कुछ लाख बेचने के लिए सरकार को दिया है मैं किसी को कुछ नहीं दे सकता झूठा आश्वासन नहीं दे सकता उन्होंने ऐसा कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या आप ज्ञापन लेंगे या नहीं उन्होंने कहा ज्ञापन दे दीजिए ले लूंगा मुख्यमंत्री तक बात पहुंच आऊंगा मुलाकात के वक्त प्रदेश महामंत्री किशन सेन बस्तर जिला सचिव महेंद्र श्रीवास लोचन सेन  तरुण सेन वीरेंद्र सेन पूनम सेन सुनील सेन उपस्थित थे

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)