August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

राजनांदगांव / शौर्यपथ / राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के परिपालन में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 11 में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। आगामी बरसात के मौसम में प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं राहत शाखा की प्रभारी श्रीमती लता युगल उर्वशा (मोबाईल नंबर 99811-85311) को जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष एक जून 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक 24 घंटे चालू रहेगा। यहां का दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन समय में भू-अभिलेख शाखा के दूरभाष क्रमांक 07744-227028 पर भी बाढ़ या प्राकृतिक आपदा की सूचना दी जा सकती है।
आदेश के अनुसार जिले की सभी तहसील कार्यालयों में तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्षों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तहसील कार्यालय खैरागढ़ के बाढ़ नियंत्रण (दूरभाष क्रमांक 07820-234230) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू (मोबाईल नंबर 99074-19970), तहसील कार्यालय छुईखदान के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07743-263503) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छुईखदान प्रफुल्ल कुमार गुप्ता (मोबाईल नंबर 91650-51326), तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07823-232244) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगढ़ अविनाश ठाकुर (मोबाईल नंबर 94076-20657), तहसील कार्यालय राजनांदगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07744-225403) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार राजनांदगांव रमेश कुमार मोर (मोबाईल नंबर 84588-56716), तहसील कार्यालय डोंगरगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07745-271756) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगांव सुश्री प्रीति लारोकर (मोबाईल नंबर 94076-73835), तहसील कार्यालय छुरिया के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07745-264400) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छुरिया शिव कुमार कंवर (मोबाईल नंबर 90981-66347), तहसील कार्यालय अंबागढ़ चौकी के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07747-248100) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार अंबागढ़ चौकी हुलेश्वर नाथ खंूटे (मोबाईल नंबर 86029-09390), तहसील कार्यालय मोहला के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07747-249280) के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार मोहला कुलदीप ठाकुर (मोबाईल नंबर 70006-57703), तहसील कार्यालय मानपुर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07746-298682) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मानपुर सुरेन्द्र कुमार उर्वशा (मोबाईल नंबर 75872-10195, 98261-41112) तथा तहसील कार्यालय गंडई के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07743-263503) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार गंडई टीआर वर्मा (मोबाईल नंबर 94241-19838, 79870-32759) को बनाए गए हैं।

दुर्ग / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान सिंग ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार काम कर रही है उससे ये साबित होता है कि देश व देश की जनता से उनका कोई सरोकार नही है , छत्तीसगढ़ में रासायनिक खादों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। केंद्र के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय (केमीकल एंड फर्टीलाइजर मिनीस्ट्री) के अंतर्गत आने वाले इफको ने खाद के दामों में लगभग डेढ़ गुना की वृद्धि की है। 12 सौ रुपये वाले डीएपी की कीमत बढ़कर 19 सौ रुपये हो गई है ।
ओंकार ताम्रकार जी ने कहा कि अब डीएपी के मूल्य में लगभग 58 फीसद की एकाएक वृद्धि से किसान हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 खरीफ सीजन में डीएपी खाद किसानों को 1150 रुपये प्रति बोरी की दर से व रबी सीजन 2020-21 में 1200 रुपये प्रति बोरी की दर से दी गई थी। अब ये 1900 रुपये हो गई है । तरह रासायनिक खाद एनपीके के दाम में भी प्रति बोरी 565 रुपये की वृद्धि की गई है।
अब यह खाद किसानों को 1185 रुपये प्रति बोरी के स्थान पर 1747 रुपये प्रति बोरी देकर खरीदना होगा। सिंगल सुपर फास्फेट के सभी प्रकार के खादों के दाम में प्रति बोरी लगभग 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रासायनिक खाद एमओपी के दाम में भी प्रति बोरी 150 रुपये की वृद्धि की गई है। इसका दाम 850 रुपये प्रति बोरी से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा- बस्तर में हाल ही में किसान ने बढ़ते खाद के दामों को लेकर और कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली थी, कोरोना की वजह से पहले ही आम इंसान और साथ-साथ किसानों के हालत खराब है । ऐसे में खाद के दामों में तेजी से वृद्धि करने से किसान मुसीबतों के दौर से गुजर रहे हैं । ऐसे में केंद्र सरकार को बढ़ाए हुए दामों को किसानों के हित को देखते हुए वापस जल्द लेना चाहिए और राज्य की भूपेश सरकार को किसानों को खाद पर सब्सिडी देना चाहिए , जिससे किसानों को राहत मिल सके । आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलो के विभिन्न सोसाइटियों में तथा व्यापारियों को कम रेट में मार्च में ही खाद दिया जा चुका है । अभी इन खादो की कीमत सोसाइटी में 1150 रुपये है । इसकी बोरी में एमआरपी 1200 रुपए का है ।।इसी तरह मार्च में ही व्यापारी गण खाद कम रेट में खरीद कर अपने गोदामों में रख चुके हैं जिसे वे अभी खरीफ फसल ने बेचेंगे । आम आदमी पार्टी की यह मांग है की राज्य सरकार इन सोसाइटी एवं व्यापारियों के लिए आदेश जारी करें की कोई भी सोसाइटी या व्यापारी अपने पुराने खरीद के खाद को 1200 रुपए एम आर पी से अधिक नहीं बेच सकते । यदि इस तरह का आदेश सरकार जारी नहीं करेगी तो बाजार में खाद की कालाबाजारी शुरू हो जाएगी जो कि किसानों के लिए इस कोरोना काल में घातक होगा, छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश सरकार को चुना है । आम आदमी पार्टी के डॉ एस के अग्रवाल ने कहा है कि खाद के बढ़े दामों को लेकर आम आदमी पार्टी कल प्रदेशव्यापी वर्चुअल उग्र प्रदर्शन करेगी ।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / संयुक्त राष्ट्र इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथियों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सभी हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा की है. साथ ही हिंसा में तत्काल कमी लाने की जरूरत पर बल दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया कि पूर्वी यरूशलम में इस तनाव के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा, “ भारत सभी तरह की हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा करता है.”
तिरुमूर्ति ने इजराइल में एक भारतीय नागरिक की मौत पर शोक जताया और जोर दिया कि ''हिंसा में तत्काल कमी लाना समय की जरूरत है'' और ''दोनों पक्षों को जमीन पर यथास्थिति में बदलाव से बचना चाहिए.''
अधिकारियों के मुताबिक, गाजा से फलस्तीनी चरमपंथियों की ओर से किए गए रॉकेट हमले में इजराइल में 30 वर्षीय भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हो गई. केरल के इदुक्की जिले की रहने वाली संतोष दक्षिण इजराइल के तटीय शहर एशकेलोन में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी. भारत में इजराइल के राजदूत रोन माल्का ने भारतीय महिला की मौत पर ट्विटर पर शोक व्यक्त किया. दोनों पक्षों की तरफ से जारी हमलों में अब तक 53 फलस्तीनी और छह इजराइली नागरिक मारे गए हैं.
मंगलवार को भारत ने हरम अल शरीफ/ माउंट मंदिर में झड़पों एवं हिंसा तथा शेख जर्राह और सिलवान क्षेत्र में हो रहे निष्कासनों पर भी चिंता जतायी थी. तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया था, “भारत हरम अल शरीफ/ माउंट मंदिर में झड़पों एवं हिंसा पर बेहद चिंतित” है तथा “शेख जर्राह और सिलवान क्षेत्र में हो रहे निष्कासनों पर भी उतना ही चिंतित हैं.” उन्होंने कहा था कि भारत दोनों पक्षों का आह्वान करता है कि वह जमीन पर यथास्थिति को बदलने से बचें. साथ ही कहा कि पुराने शहर में अल जवीया अल हिंदिया- भारतीय आश्रम भी है.
भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2334 का पालन करने की भी अपील की जो कहता है कि, ‘‘पूर्वी यरूशलम समेत फलस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्र में इजराइल द्वारा 1967 से अन्य बस्तियों की स्थापना की कोई कानूनी वैधता नहीं है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत घोर उल्लंघन है तथा दो राष्ट्र के समाधान को हासिल करने एवं स्थायी शांति में बड़ी बाधा है.”
तिरुमूर्ति ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रत्यक्ष शांति वार्ताओं को तत्काल फिर से शुरू करने और दो राष्ट्र समाधान को लेकर प्रतिबद्धता जताने की जरूरत है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी “कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र और इजराइल में गंभीर तनाव'' को लेकर अत्यंत चिंता व्यक्त की है जिसमें गाजा में पैदा हुआ हालिया तनाव भी शामिल है जो कब्जे वाले पूर्वी यरूशलम में हिंसा और तनाव को और बढ़ाता है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ / इजराइल हमास ने इज़राइल द्वारा गाजा में 14 मंजिला इमारत को गिरा देने की जवाबी कार्रवाई में बुधवार को इजरायल की ओर घातक रॉकेट हमला किया है. हमास ने कहा कि 130 रॉकेटों का हमला, जिसमें दक्षिणी इजराइल में एक छह वर्षीय लड़के की मौत हो गई और तेल अवीव तक हवाई हमले की चेतावनी गाजा शहर के अल-फारूक टॉवर को गिरा देने के जवाब में प्रतिक्रिया थी. इजराइल ने जिस टावर को हमला करके गिराया है, उसे हमास खुफिया सेवा का ठिकाना बताया है.
इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने संघर्ष विराम पर विचार करने से पहले गाजा में "पूरी तरह से शांति" लाने के लिए हमास और अन्य इस्लामी चरमपंथी समूहों पर अधिक हमले करने की बात कही थी. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी थी कि यह 'सिर्फ शुरुआत है, हम उन्हें ऐसा उखाड़ फेकेंगे कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.'
इज़राइल की सेना ने कहा कि गाजा आतंकियों ने सोमवार से 1,000 से अधिक रॉकेट लॉन्च किए हैं. वहीं, इजराइल की ओर से भीड़भाड़ वाले तटीय एन्क्लेव पर 350 से अधिक हवाई हमले किए गए हैं, जिन्हें सैन्य स्थल कहा गया है.
पिछले सात वर्षों में हुए विध्वंसक हमले में सोमवार से गाजा में 14 बच्चों समेत कम से कम 56 लोगों की जान चली गई, जबकि इजराइल में एक सैनिक और एक भारतीय नागरिक समेत सात लोगों की मौत हुई है.

नई दिल्ली / शौर्यपथ/ वाशिंगटन कांग्रेस में सबसे लंबे समय से सदस्य रहे भारतीय-अमेरिकी अमी बेरा ने भारत में कोविड-19 संकट पर चर्चा करने के लिए यहां व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हैरिस के साथ कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (सीएपीएसी) की 11 मई को हुई बैठक में भाग लेने के एक दिन बाद बेरा ने कहा, ‘मैं भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के बारे में उपराष्ट्रपति से सीधे बात करने का अवसर दिये जाने की सराहना करता हूं.'
उन्होंने कहा, ‘बैठक में मैने भारतीय लोगों को निधि, तकनीकी विशेषज्ञता और टीके समेत तत्काल आवश्यक संसाधन भेजने के लिए बाइडन प्रशासन का आभार जताया.'बेरा ने कहा कि वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा भारत में अपने परिवारों एवं मित्रों की सहायता करने के लिए संसाधन जुटाने में मदद में हैरिस के नेतृत्व की भी प्रशंसा करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और दुनियाभर में महामारी को रोकने के लिए मदद करने में अमेरिका एक सक्रिय वैश्विक नेता की भूमिका निभाता रहेगा. इस महामारी को खत्म करने और लोगों की जान बचाने के लिए अमेरिकी नेतृत्व महत्वपूर्ण है.'

नई दिल्ली / शौर्यपथ / संघलोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज़ की प्रारंभिक परीक्षाा यानी प्रीलिमनरी एग्जाम को टाल दिया है. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को होगी. बता दें कि यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. इसके लिए 4 मार्च, 2021 को नॉटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते देश में स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर है, इसलिए आयोग ने इसे टालने का फैसला किया है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा को टालने की मांग की जा रही थी.
बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के ही चलते प्रीलिम्स को टालना पड़ा था. पिछली बार भी परीक्षाएं 4 अक्टूबर, 2020 तक के लिए टाल दी गई थीं.
इसके अलावा, इस बार भी स्कूलों में बोर्ड की और उससे निचली स्तर की कक्षाओं में परीक्षाएं टाली गई हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल परीक्षाओं की घोषणा की थी, लेकिन मार्च अंत तक संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, वहीं 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ / ऐसे समय जब देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, उत्‍तर प्रदेश के एटा से दुखी करने वाली खबर सामने आई है. यहां की जेल का एक 90 वर्षीय कैदी को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई, इसके बाद उसे स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन जेल प्रशासन ने अमानवीय व्‍यवहार करते हुए इलाज के दौरान कैदी को बेड पर चेन से बांधकर रखा. कैदी के भागने के खौफ में यह किया गया लेकिन 90 वर्ष के कैदी के साथ इस तरह के अमानवीय व्‍यवहार पर गंभीर सवाल उठे हैं. चेन बांधे बेड पर बैठे कैदी का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.
एटा जिला कारागार के जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 92 वर्षीय बुजुर्ग बाबूराम बलवान सिंह की 9 मई को तबीयत खराब हो गई तथा उन्हें सांस लेने में भारी परेशानी होने लगी. उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एटा लाया गया, जहां से उन्हें चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया, लेकिन अलीगढ़ में बिस्तर न उपलब्ध होने के कारण उन्हे वहां से वापस एटा जिला चिकित्सालय में 10 मई को गैर कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बुजुर्ग का एक पैर में हथकड़ी लगा दिया और उसका दूसरा सिरा बिस्तर में लगे जंजीर से ताला लगाकर बांध दिया था.
मामले के तूल पकड़ने के बाद डीजी जेल आनंद कुमार ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित जेल वार्डर अशोक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिया गया है. इसके साथ ही पर्यवेक्षणीय अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. DG PRISONS UP के ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा गया है कि दोषी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.मामला जानकारी के आने के बाद कैदी की चेन खोल दी गई है.

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर बरामदों में बैठे लोगों से कोरोना संक्रमित मरीजों को मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही दवाइयों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने आज लोरमी विकास खण्ड के ग्राम खुड़िया सहित अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम जाकड बांधा, बहाउड़, जमुनाही, सुरही, अतरिया, बम्हनी, कटामी, छपरवा और ग्राम अचानकमार का दौरा कर घरों के बरामदों में बैठे लोगों से सौजन्य मुलाकात कर उनसे गांव के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम जमुनाही में कुंवर सिंह, दुर्गेश, ग्राम निवास खार के हरिनंदन , जाकड बांधा में श्रीमती राजमती, संतोषी , ग्राम सुरही में राम सिंह ठाकुर, ग्राम अतरिया खार में रामजी ध्रुव और ग्राम कटामी में नवीन कवर और प्रेम सिंह ध्रुव तथा ग्राम अचानकमार में सुरेश कुमार साकत से सौजन्य मुलाकात कर कोरोना संक्रमित, लोगों की स्थिति मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही निशुल्क दवाइयों आदि की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई दवाइयों का सेवन उनके द्वारा बताई गई विधि के अनुसार सेवन करनी चाहिए। इससे कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे है। इसी तरह उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, खाद्यन्न की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत गरीबो को माह मई और जून में निशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बंधित उचित मूल्य दुकान के माध्यम से चावल निशुल्क प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर लोरमी तहसील के तहसीलदार लीलाधर ध्रुव मौजूद थे।

मुंगेली/ शौर्यपथ / खैरा-सेतगंगा परिक्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोगो का जीना मुशकिल हो गया है. नगरवासियों को चिंता सताने लगी है कि कब बिजली आयेगी और कब बिजली कटौती की जायेगी इसकी कोई समय सीमा नही है.ऐसे में अनियमित विधुत आपूर्ति ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मई माह में भीषण गर्मी से लोगों को बिजली नहीं मिलने से परेशानी और बढ गयी है. दिन में 4/ 5 बार रात में2/3 बार बिजली की अघोषित कटौती के कारण पुरी रात बेचैनी से बीता रहे हैं. यह समस्या अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिला. रहा है ग्रामीणो में निवास करने वाले लोगों ने बताया कि मामुली आंधि तूफान में रात मे 2/3 घंटे बिजली कटौती कर दी जाती है.सब स्टेशन खैरा-सेतगंगा राजपुर में लगे उपकरण कंडम होने के कगार पर है .खैरा-सेतगंगा राजपुर मे सब स्टेशन ऐरिया में खंभे एवं तारों का नियमित मेंटनेंस नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित होती है जबकि मेंटनेस. के नाम पर शासन से भारी भरकम ऱाशि आबंटन की जाती है.
बिजली की अघोषित कटौती के कारण-रात भर लोगों को चैन की नींद नसीब नहीं हो पा रही है. कटौती का आलम यह है कि ग्रामीण से लेकर स नगरीय के लोग रोसटर ही भूल गये हैं..दिन में4/5 बार अघोषित बिजली कटौती से कसबे में पेयजल संकट गहराया हुआ है. बिजली कटौती से खैरा-सेतगंगा में पेयजल आपुरति नहीं हो पा रही है. भीषण गर्मी के चलते तालाब नदी नाले कुएं कुंड का उचित रख रखाव नहीं होने के कारण अपनी अस्तित्व खोने के कगार पर है.इसके चलते 25 सौ की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहाहै .गावो मे बिजली की बिगड़ी ब्यवस्था से लोग बेहद परेशान है ग्रामीणो का आरोप है कि बिजली विभाग उनसे बिजली बिल का शुल्क पुरा लेते हैं लेकिन गावों में अक्सर बिजली की अघोषित कटौती 4/5 घंटें कर दी जाती है.पं राधेशयाम दास, जय देवांगन(सरपंच) राम जी शर्मा, दशरथ सोनी, नारायण शर्मा, योगेश केशरवानी,नरेन्द्र जायसवाल, अनिष सेमुएल मसीह,हीरा सिंह कश्यप,,मनोहर गबेल(सरपंच) अखिल टोनडर . संतोष देवांगन, किशन गुप्ता,उमाशंकर देवांगन,हरि शंकर गुप्ता, निरंजन? टोन्डर(उपसरपंच),अमरदास,संतोष निर्मलकर,जगमोहन मिरि, राजकुमार निषाद, राज चौहान,,,बाबूदास टोन्डर, ने बिजली की अघोषित कटौती बंद करने की मांग की है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/ रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास तथा अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कांग्रेस पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाया था.
नड्डा ने कहा था कि जहां एक तरफ कांग्रेस मोदी सरकार पर सेंट्रल विस्टा का काम जारी रखने को लेकर आलोचना कर रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार नई विधानसभा, राजभवन आदि का निर्माण कार्य कर रही है. कांग्रेस ने सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन के निर्माण का यह कहते हुए विरोध किया है कि कोरोना की दूसरी लहर के समय यह खर्च वैक्सीन, दवाओं और अस्पताल आदि पर होना चाहिए. सेंट्रल विस्टा के निर्माण को दिल्ली हाई कोर्ट में भी चुनौती दी गई है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारे नागरिक-हमारी प्राथमिकता. कोरोना काल से पहले प्रदेश में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस इत्यादि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. आज संकट के समय में इन सभी निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाती है.'
बता दें, बुधवार को छत्तीसगढ़ में 24 घंटों के दौरान 10,150 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,83,210 हो गई. राज्य में बुधवार को 726 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 8309 मरीजों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस के 153 मरीजों की मौत हुई है.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)