CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जप्त सागौन चिरान लगभग 480 घन मीटर कीमती 49129 रुपये
कोंडागांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल (भापुसे.) के आदेश से एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोंडागांव श्री निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी माकडी निरीक्षक सोनसिंह सोरी के नेतृत्व मे थाना माकड़ी क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा हैं।
दिनांक 15.05.2023 को निरीक्षक सोनसिंह सोरी के हमराह रात्रि पेट्रोलिंग पर निकले थे की दिनांक 16.05.2023 को रात्रि करीबन 00:15 बजे माकड़ी गाँधी चौक के पास फारेस्ट हाउस रोड के तरफ से तेज गति से आ रही टाटा ace गोल्ड प्लस क्रमांक सी जी 19 बी पी 9499 को रोक कर चेक किया गया, वाहन चालक के साथ वाहन पर तीन अन्य व्यक्ति बैठे थे पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम प्रणव तरफदार पिता अर्जुन तरफदार उम्र 38 वर्ष निवासी माकड़ी जाग्रतिपारा का होना बताया।
वाहन चेक करने पर वाहन मे 17 नग अवैध चिरान सागौन लदा हुआ था, अवैध चिरान लकड़ी को वाहन से परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने बोलने पर मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, उक्त सागौन चिरान अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने से थाना माकड़ी मे इस्तगाशा क्रमांक 01/23 धारा 102 सी आर पी सी तहत जप्ती की कार्यवाही कर मामला वन विभाग से संबंधित होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी को प्रकरण हस्तांतरण किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी माकड़ी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, प्रधान आरक्षक दशरथ मरकाम, आरक्षक योगेंद्र ध्रुव एवं केमेन्द्र उइके की भूमिका सराहनीय रही।
हज प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर हजयात्रियों को दी शुभकामनाएं
केशकाल / शौर्यपथ / केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत हर्रापड़ाव में सर्वसमाज की सुविधा हेतु 75 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार दोपहर छ.ग विधानसभा उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम के हाथों से नवनिर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में भी शामिल होकर हाजियों से मुखातिब हुए। साथ ही सभी हाजियों को उनके सफर हेतु शुभकामनाएं देते हुए दुआ की गुजारिश की है।
इस अवसर पर विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल नगरवासियों के लिए 75 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन बनकर तैयार हो गया है। नगर के सभी सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में इसका उपयोग किया जाएगा, जो कि नगरवासियों के लिए अत्यंत हर्ष की बात है। हज यात्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी खुशनसीब हैं जो आपको हज यात्रा में जाने का सौभाग्य मिला है। छत्तीसगढ़ में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पर्याप्त पैसे होने के बावजूद हज यात्रा के लिए उनका चयन नहीं हो पाया है। क्योंकि नसीब वालों को ही ऐसे अवसर मिलते हैं। मैं आप सभी को विधानसभा क्षेत्रवासियों हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
इस दौरान उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सलीम मेमन, पार्षद पंकज नाग, फारूक वीरानी, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, सीएमओ नमेश कावड़े, थाना प्रभार विनोद साहू समेत समाज के वरिष्ठजन व युवा मौजूद रहे।
उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / आदिवासी विकास विभाग कांकेर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 31 मई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक एवं नियमित भृत्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी अनुसार डाटा एंट्री ऑपरेटर के 02 पद, वाहन चालक के 02 पद और भृत्य के 09 पदों के लिए भर्ती किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कांकेर जिले के वेबसाइट
www.kanker.gov.com
पद पर देखा जा सकता है अथवा कार्यालयीन समय पर आदिवासी विकास कार्यालय कांकेर में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में छोटे-छोटे व्यवसायियों को आर्थिक सहायता करने हेतु निगम की बैंक प्रवर्तित योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु अंत्योदय स्वरोजगार आदिवासी स्वरोजगार (बैंक प्रवर्तित योजना) में ऋण आवेदन करने के लिए कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर कलेक्टोरेट परिसर संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक एफ-21, 22 व 23 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10.30 बजे से 5.30 बजे तक संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ लेने हेतु योग्यता के अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष की होनी चाहिए वार्षिक आय शहरी क्षेत्र हेतु ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख पचास हजार अधिकतम आय पटवारी द्वारा सत्यापित तथा आवश्यक दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र, जाति, निवास तहसीलदार या सरपंच द्वारा सत्यापित आधार कार्ड परिचय पत्र राशन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
योजना के तहत जिले में विभिन्न व्यवसायो जैसे कपड़ा दुकान, किराना दुकान, बर्तन दुकान होटल व्यवसाय गैरेज, मुर्गी पालन, चिकन सेंटर फँसी स्टोर स्टेशनरी, सेलून, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री रिपेरिंग, बेकरी व्यवसाय आदि में प्राप्त आवेदनों को तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया जाता है। बैंक को स्वीकृत ऋण के विरूद्ध प्रत्येक हितग्राही हेतु अनुदान राशि दस हजार रुपए मात्र जो भी कम हो दिया जाएगा। बैंक प्रवर्तित योजनाओं में आवेदन प्राप्त करने की कोई समय सीमा नहीं है। आवेदन कार्यालय में जमा की स्थिति में चालू वित्तीय वर्ष में ही मान्य होगा साथ ही वर्ष समाप्ति पर आवेदन स्वयमेव निरस्त हो जाएगा।
जगदलपुर / शौर्यपथ / कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में लगातार चल रहे वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा जगह-जगह पर पेट्रोलिंग कैंप और वन्य प्राणियों के सुरक्षा हेतु स्थानीय आदिवासी युवाओं पैट्रोलिंग गार्ड के रूप में नियुक्त कर लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने से वन्य प्राणियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हाल ही में जंगली भेड़ियों की ट्रैप कैमेरा में तस्वीर और वीडियो सामने आया है जिसमे 3 के झुंड में भेड़िया विचरण करते देखें जा रहे है। राष्ट्रीय उद्यान द्वारा निगरानी के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरा के माध्यम से तीन जंगली भेड़ियों की तस्वीर सामने आई है जो लगातार कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अलग अलग जगहों पर देखे जा रहे हैं
भारतीय भेड़िया प्रजाती संकटापन्न स्थिती में है एवं बाघ के जैसे यह प्रजाति वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम में अनुसूची में रखा गया है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिक सर्वे के अनुमान से भारत में इनकी संख्या लगभग 3100 के करीब है जो मुख्य रूप से भारत में भारतीय भेड़िया ( Indian Woolf ) गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक केरला और आंध्रप्रदेश राज्यो में टॉप प्रिडिएटर वर्ग में पाए जाते है । छत्तीसगढ़ में बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में इनका के लिए प्री बेस बढ़ने और रहवास सुरक्षित होने के कारण जंगली भेड़िया कांगेर घाटी राष्ट्रिय उद्यान की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय उद्यान में 18 पैट्रोलिंग कैंप स्थापित है जहां स्थानिय युवा पेट्रोलिंग गार्ड के रूप में कार्य कर रहे है। इस कार्य से वन्य प्राणियों के रहवास भी सुरक्षित हुआ है एवं ग्रामीणों की वन्यजीव संरक्षण में सहभागिता के परिणाम स्वरूप यहां संकटपन्न प्रजातियों की रिकवरी देखी जा रही है। साथ ही स्थानीय आदिवासी समुदाय के युवाओं को वन्य जीव संरक्षण में सहभागी एवं वन्य जीव संरक्षण कार्यों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने से वन्य प्राणियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रत्येक सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से बाहर दूर-दराज के लोग अपने विकासखण्ड के जनपद कार्यालय में स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तथा कांकेर विकासखण्ड के नागरिक जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं, जिनका त्वरित निराकरण भी हो रहा है। कलेक्टर द्वारा लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना जाकर उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। ई-जनचौपाल के माध्यम से सेवानिवृत्त शासकीय सेवक भी अपनी समस्याओं का निराकरण पा रहे हैं। सेवानिवृत्त होने के पश्चात् स्वत्वों के भुगतान में विलंब होने पर सेवानिवृत्त प्राचार्यों एवं शिक्षकों द्वारा ई-जनचौपाल में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या बताई गई। कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी को पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिसके फलस्वरूप लंबित पेंशन प्रकरण भी निराकृत हुए हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबू दबेना के सेवानिवृत्त प्राचार्य नारायण लाल दीपक का पेंशन प्रकरण तकनीकी कारणों से लंबित था, जो अब निराकृत हो चुका है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरादाह के सेवानिवृत्त प्राचार्य फागूराम नेताम का पेंशन प्रकरण एवं हीरासिंह सूर्यवंशी का परिवार पेंशन का निराकरण हुआ है। इसी प्रकार कांकेर विकासखण्ड के विमला दर्रो का लंबित जीपीएफ राशि का भुगतान, नरहरपुर विकासखण्ड के गोकुल कोर्राम का पेंशन राशि का भुगतान तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के सुभाष चन्द्र सरकार का पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के 06 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन राशि का भुगतान किया गया तथा एकल शिक्षकीय स्कूल में ग्रामीणों की मांग पर शिक्षक की व्यवस्था भी की गई।
उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / महिला आईटीआई कांकेर में कार मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी सुजुकी मोटर्स द्वारा 10 मई को प्रातः 9.30 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेला में समस्त शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तीर्ण व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एण्ड डाई मेकर, पेंटर जनरल एवं सीओई (ऑटोमोबाइल) में रोजगार प्राप्त करने हेतु जिले के इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आईटीआई प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं 05 फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तिथि को महिला आईटीआई कांकेर में उपस्थित हो सकते हैं।
उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के किसानों को लघु धान्य फसलों कोदो, कुटकी, रागी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के जिला जानपुर से पहुंचे उप संचालक कृषि जयप्रकाश सिंह ने कांकेर जिले में संचालित गोधन न्याय योजना और मिलेट मिशन योजना का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना एवं मिलेट मिशन योजना की सराहना की। जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के मॉडल गौठान चिल्हाटी के भ्रमण के दौरान गौठान के नोडल अधिकारी टीएस ध्रुव ने उत्तरप्रदेश के उप संचालक जयप्रकाश सिंह को गौठान में संचालित विभिन्न मल्टीएक्टिविटी गतिविधियों की जानकरी दी। इस दौरान उप संचालक सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीणों की भागीदारी पशुधन और गौठान में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि जैसे जैविक वर्मी खाद उत्पादन, मुर्गी पालन, बतख पालन, सुकर पालन, मछली पालन, सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार के आजीविका को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना देश में अलग पहचान बना चुका है।
उप संचालक कृषि जयप्रकाश सिंह ने कहा कि इस योजना से हम न सिर्फ खेती किसानी और आजीविका का बेहतर समाधान प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इसके जरिए रासायनिक खाद और कीटनाशक का खेती में अंधाधुध तरीके से हो रहे उपयोग से भूमि की घटती उर्वरकता शक्ति खाद्यान्न पदार्थों की विषाक्तता पर्यावरण को हो रहे नुकसान और ग्लोबल वार्मिंग जैसे कई समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। धान के बदले अन्य लाभकारी फसल के रूप में कांकेर जिले के किसानों द्वारा लघु धान्य फसल जैसे कोदो-कुटकी-रागी की खेती भी काबिले तारीफ है। यहां मिलेट मिशन की प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापना की गई है, जिससे कांकेर जिले के किसानों सहित प्रदेश के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा, यह बात जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम चिल्हाटी में आदर्श गौठान और महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित आय मूलक गतिविधियों के मुआयना के दौरान कही। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि एनके नागेश, सहायक संचालक कृषि जितेंद्र कोमरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजय मंडावी, पशु चिकित्सा अधिकारी टीकम ठाकुर, ग्राम सरपंच प्रतिभा सलाम, गौठान समिति अध्यक्ष महेश सलाम, सहित महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे
दंतेवाड़ा / शौर्यपथ / कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार जिले को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अब प्रशासन किसी भी तरह से कोताही नहीं बरतना चाहता है। ज्ञातव्य है कि एक जुलाई से ही पूरे प्रदेश में प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों एसडीएम, तहसीलदार द्वारा नगर पंचायत गीदम में व्यवसायी रमेश चाण्डक के यहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक 67 किलो की जब्ती की गई एवं 8000 रुपए जुर्माना लगाया गया। उसी प्रकार से बाजार में केमिकल फर्टिलाइजर के विक्रय पर कार्यवाही करते हुए। केमिकल फर्टिलाइजर सेंट्रिक्स 2 नग, वेल ड्रिप 4 नग, यूमार्क 3 नग, बूफ्लावर 6 नग, हमला, प्रोफेक्स एवं इंसेक्टिसाइड्स आदि की जब्ती की कार्यवाही की गई।