November 22, 2024
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (874)

कोंडागांव / शौर्यपथ / एक तरफ जहां विकलांग अपनी जरूरत के ट्राय साइकिल के लिए इधर उधर भटकते रहते है कि कही उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में एक सहारा मिल जाये तो कही अधिकारी आये हुए ट्राय साइकिल को कबाड़ में सड़ते हुए देख आनंद लेता है ऐसा ही एक मामला कोंडागांव जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में देखने मिला जहाँ समाज कल्याण विभाग से लाये गए विकलांगों के लिए ट्राय साइकिल कबाड़ में तब्दील होते देखा गया  जिसकी जानकारी मांगने पर  नगर पालिका परिषद के मुख्य अधिकारी दिनेश डे ने अपना बचाव करते हुए बताया कि लाई गई साइकल टूटे फूटे डेमेज थे इसलिए इनको नही बटा गया ।
  सवाल यही आता है कि जब वह डेमेज या टूटा हुआ था तो उसकी मरम्मत क्यों नही की गई साथ ही प्रशासन के द्वारा  आम जनता के लिये प्रदाय की जाने वाली वस्तुओं को कबाड़ बनाना व कबाड़ में फेंक सडाना किसकी जिम्मेदारी बनती है व उपयोग वस्तुओं को बटवाने के बजाय इस तरह फेकना जिम्मेदार कौन ?

  दंतेवाडा / शौर्यपथ / सोशाल्मिदिया का उपयोग अच्छे कार्य के लिए कितना हो रहा है यह तो पता नहीं चलता किन्तु इसी सोशल मिडिया के सहारे अपराध के नए नए रास्ते जरुर निकल रहे है ऐसे ही एक मामले में कोंडागांव के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो ने बिहार की घटना को देखकर लुट की घटना को अंजाम दे दिया . मामला यह है कि 31.10.2022 के दरम्यिानी रात 02 बजे से 04 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे चुराने का प्रयास किया गया है जिसके आधार पर बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले की सुचना पुलिस को दी गयी । दंतेवाडा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी(भापुसे)  द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए  टीम गठित कर आरोपियों की पता-तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
   गठित टीम द्वारा एटीएम का एवं दन्तेवाड़ा गीदम, बचेली, किरन्दुल, कुआकोण्डा में रोड किनारे लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेच का अवलोकन कर एटीएम लूट करने वाले आरोपियों के आने जाने वाले मर्ग का  पता लगाया गया एवं क्षेत्र ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर उपयोग करने वालों से भी पूछताछ किया गया। जिससे पता लगा कि आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के लिए टेकनार रोड, चितालंका, गीदम रोड का उपयोग कर ऑक्सीजन एवं घरेलू गैस लाते देखे गये है। जिसमें से एक आरोपी का पहचान विजय दास टीव्हीएस शोरूम में काम करने वाले के रूप में होने से विजय दास का पता लगाया गया एवं विजय दास को भैरमबंद रोड पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी पकड़ा गया जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर एटीएम चोरी करने की नियत से एटीएम को गैस कटर से काटने की घटना स्वीकार करते बताया कि उसके साथी मनोज ठाकुर जो स्वयं एक वेल्डर है ने टीव्ही में बिहार में हुए एटीएम काटकर लूट की घटना को देखकर अपने साथी राजेष ठाकुर, कुलदीप ठाकुर के साथ चारो मिलकर एटीएम काटकर जल्दी ज्यादा पैसा कमाने के लिए योजना बनाये .
 घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने यूट्यूब का सहारा लिया और  यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सिखकर फ्लिपकार्ट से गैस कटर एवं ऑक्सीजन रेगुलेटर ऑनलाईन मंगाकर सभी योजना के अनुसार घटना दिनांक 30-31.10.2022 के दरम्यिानी रात 02 बजे कलेक्ट्रट एटीएम शाखा में रेकी कर विजय दास को टेकनार चौक, कुलदीप ठाकुर को दन्तेवाड़ा बाईपास पर पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने एवं आने की सूचित करने बोलकर एटीएम के अन्दर मनोज ठाकुर एवं राजेष ठाकुर गैस सिलेण्डर के साथ घुसकर एटीएम को काटने लगे जो एटीएम को काटने के दौरान आग लगने से विजय दास भी एटीएम के अन्दर देखने आया जो एटीएम के अन्दर आग लग जाने से गैस सिलेण्डर लेकर भाग निकले।
    प्रकरण के अन्य आरोपियों को विजय दास से जानकारी लेकर गिरफ्तार किया गया, जिनसे भी पूछताछ कर अपराध में प्रयुक्त गैस सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, गैस कटर, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपियों द्वारा सीसीटीव्ही से बचने उपयोग किये गये कपडे को भी बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 436, 461, 457, 380, 511, 120 बी भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपियों का न्यायायिक रिमार्ड माननीय न्यायालय से प्राप्त किया जा है
    आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहूल उयके, थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पाटले, उपनिरीक्षक ओमशंकर साहू, सउनि भूरेलाल शर्मा, आरक्षक केषव पटेल, सायबर सेल से आरक्षक रविन्द्र कुमार गुप्ता, आरक्षक राजू कुडियम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ..
1.    विजय दास पिता प्रेमदास उम्र 27 वर्ष निवासी बालूद थाना दन्तेवाड़ा।
2.    मनोज ठाकुर पिता नकुल सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी भैरमबंद थाना दन्तेवाड़ा।
3.    राजेष ठाकुर पिता सीताराम उम्र 26 वर्ष निवासी हाउरनार थाना गीदम।
4.    कुलदीप ठाकुर पिता माया राम उम्र 27 वर्ष निवासी हाउरनार थाना गीदम।
   

कोंडागांव / शौर्यपथ /केशकाल विधायक संत राम नेताम पहुँचे हिमाचल प्रदेश जहां आगामी चुनाव को देखते हुए श्री विधायक लगातार कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने के लिए डोर टू डोर बैठक कर रहे है .
 बता दे की हिमाचल प्रदेश के करसोग विधानसभा के करसोग विधानसभा क्षेत्र मे आगामी चुनाव की रणनीति के लिए कांग्रेस पार्टी के बूथ, सेक्टर और मंडल के प्रमुख पदाधिकारियो की बैठक ली।
साथ ही आगामी चुनाव के मद्देनज़र सभी पदाधिकारियों से विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति तक बूथ स्तर पर कार्य करते हुये डोर टू डोर प्रचार और कांग्रेस पार्टी के द्वारा हिमाचल प्रदेश की जनता के हित को देखते हुये चुनाव के लिए बनाये गये घोषणा पत्र व गारंटी को बूथ स्तर पर विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने पर ज़ोर दिया और साथ ही नुक्कड़ नाटक और सभाये कर जनता को बढ़ती महंगाई और भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों से अवगत कराते हुये कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनता तक पहुँचाने को कहा गया।

दंतेवाडा/ शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 2 नवंबर को दंतेवाडा के डीएवी स्कूल कुम्हाररास में राज्योत्सव पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें उत्साहित विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम किए।
  स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। विशेषकर क्लास 1 के नन्हे बच्चों ने जब एक साथ "छुपत-छुपत आबे दाई" गीत पर डांस किया तो उनकी प्रतिभा और खुशी देखकर सब दंग रह गए। कक्षा 6 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा अलग अलग छत्तीसगढी-गोण्डी और उड़िया गानो पर अपनी प्रस्तुति को सबने सराहा। बच्चों के शानदार नृत्य की काफी सराहना हुई।इस दौरान सबसे आकर्षक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का स्टॉल था, जिसे 6-12वीं कक्षा के बच्चों ने लगाया था। इसके अलावा बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रदेश के पारंपरिक परिधानों और गहनों के बारे में जाना।
  स्कूल के प्राचार्य असित बरन बोस ने राज्य के 22 वें स्थापना पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज, वन संपदा से परिपूर्ण एक खूबसूरत राज्य है। यहां की संस्कृति काफी समृद्ध है। छग की अस्मिता और इसके विकास में हम सबको अपनी भूमिका निभानी है। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे। वाईस प्रिंसिपल अनामिका यादव,   अंजना सिंह राठौर, सर केशव द्वारा बच्चों को और सभी स्टॉफ को स्थापना दिवस की बधाई के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

* राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका थीम पर वाद-विवाद/पेंटिग/निबंध प्रतियोगिता कराया गया।
* शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में दिनांक 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ’’ पुलिस झण्डा दिवस’’ का आयोजन किया गया।

  कोंडागांव / शौर्यपथ / गृह मंत्रालय भारत सरकार के  निर्दषानुसार पुलिस महानिदेषक/ पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन 2019 अनतर्गत शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर     ’’ पुलिस झण्डा दिवस’’ का आयोजन किया गया। पुलिस झंडा दिवस दिनांक 21 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ कर दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस तक संचालित किया गया।

कोण्डागांव पुलिस द्वारा दिनांक 31.10.2022 को शहीद पुलिस कर्मियों के स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल (भापुसे.) के आदेश से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्षन एवं डीएसपी मुख्यालय डॉ. भूवनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में जिला अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका थीम पर वाद-विवाद/पेंटिग/निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया।
   थाना कोण्डागांव क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव, दहीकोंगा एवं मड़ानार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डीएसपी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना विश्रामपुरी क्षेत्रान्तर्गत स्वामी आत्मनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिहागांव में  में शहीद पुलिस कर्मियों के संबंध में जानकारी देकर उनकी स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।
  उपरोक्त सभी स्कूलों में कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों मेें चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई।

कांकेर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के चारामा में आयोजित कार्यक्रम में 50 करोड़ 62 लाख रूपये के 166 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मनोज सिंह मण्डावी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ बिताये पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री मनोज मण्डावी जब मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए, तब से हमारा साथ रहा, उनसे अंतिम बार इस महीने के 07 तारीख को ग्राम नाथिया नवागांव में स्थापित लघु धान्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन उत्पाद इकाई के लोकार्पण अवसर पर मुलाकात हुई थी। इस कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री मनोज मण्डावी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री मनोज मंडावी को बस्तर एवं आदिवासियों के संबंध में गहरी समझ थी। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की आय में वृद्धि पर ध्यान देते थे। अपनी बात को वे पूरी दृढ़ता के साथ रखते थे तथा अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम भानबेड़ा के कार्यक्रम में डोंगरकट्टा गांव के किसानों की समस्या बताई गई थी, इस गांव के 150 से अधिक किसानों का राजस्व रिकार्ड जप्त हुआ था, जिसे वापस नहीं किया गया था, जिसके कारण ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा था। समस्या की जानकारी मिलते ही उसके निराकरण के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, वर्तमान में डोंगरकट्टा गांव का राजस्व रिकार्ड वापस हो चुका है, इससे ग्रामीण बहुत खुश हैं और उन्होंने दिवाली एक साथ मनाया। मुख्यमंत्री  बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री मनोज मण्डावी की कमी की भरपाई नहीं हो सकती, वे हमेशा हमारी स्मृति में जीवित रहेंगे। भानुप्रतापपुर क्षेत्रवासियों के दिलों में वे हमेशा राज करेंगे, उनके योगदान को कोई मिटा नहीं सकता। वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे, उनका असमय जाना उनके परिवार सहित हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार को दुःख की इस घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें।
  छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्वर्गीय श्री मनोज मण्डावी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, उन्होंने जो सपना देखा था, उन कार्यों का आज मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। श्री महंत ने कहा कि व्यक्ति के जाने के बाद उनके काम एवं योगदान को याद किया जाता है। स्वर्गीय श्री मनोज मण्डावी ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों कार्य किये तथा समाज व गरीबों की सेवा की। ईश्वर उनकी आत्मा को दिव्यज्योति में स्थान दें तथा उनके परिवार को दुःख की इस घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें। कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव  शिशुपाल सोरी और राज्यसभा के पूर्व सांसद  पी.एल. पुनिया ने भी संबोधित किया तथा स्वर्गीय श्री मनोज मण्डावी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए उनके योगदान को याद किया। 

डीएसपी डॉ. भुनेश्वरी पैकरा सहित पुलिस की महिला अधिकारियों द्वारा स्कूल की बालिकाओं को दी गई  महत्वपूर्ण जानकारी

    कोंडागांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने राज्य की बेटियों को सशक्त और सुरक्षित करने के उद्देश्य से 'हमर बेटी- हमर मान' नाम के अभियान की शुरुआत की है। इसी तारतम्य में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोंडागांव जिले की महिला अधिकारियो द्वारा आत्मानंद स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकडी में अध्ययनरत बालिकाओं को "हमर बेटी हमर मान" कार्यक्रम के तहत अभियान की जानकारी दी गई। बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ''हमर बेटी- हमर मान'' अभियान की शुरुवात की गई है।  उप पुलिस अधीक्षक डॉ भुनेश्वरी पैकरा ने अपनी टीम के साथ स्वामि आत्मानंद स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकडी जाकर स्कूल की बच्चियों को "हमर बेटी- हमर मान" के तहत राज्य की बेटियों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर +91 1800 123 6010 की जानकारी दी गई। जिस पर शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होगी।
  "हमर बेटी हमर मान" अभियान के तहत सहायक उप निरीक्षक श्रीमती अनिता मेश्राम ने बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम के बचाव और उनके अधिकारों पर जानकारियां दी। महिला सुरक्षा हेतु लांच किए गये एप के संबंध में भी स्कूल की बच्चियों को उसके इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर भुवनेश्वरी पैकरा द्वारा स्कूल की बच्चियों को गुड टच, बेड टच, उनके कानूनी अधिकार, यातायात नियम एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी भी दी गई जिसमें पीड़ित महिला द्वारा अपने मोबाइल से अभिव्यक्ति एप में एसओएस बटन दबाने पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस की सहायता उपलब्ध होगी। साथ ही कोंडागांव जिले में कार्यरत महिला सेल एवं महिला परामर्श केंद्र के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
  कार्यक्रम के दौरान सीएचसी माकड़ी डॉक्टर विजय लक्ष्मी नवरंगे, थाना प्रभारी माकड़ी निरीक्षक श्री सोन सिंह सोरी, नर्स, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोंडागांव/ शौर्यपथ /
जिला मुख्यालय कोंडागांव के प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब के द्वारा लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले के संबंध में कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है।इस बारे में प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन कोंडागांव के अध्यक्ष इसरार अहमद ने कहा कि लगातार पत्रकारों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा हमले किए जा रहे हैं,जिससे पत्रकार जगत में भय  का माहौल है,हाल ही में जगदलपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य रितेश पांडे पर हुए जान लेवा हमले का कोंडागांव प्रेस एंड मीडिया  फेडरेशन घोर निंदा करता है। साथ ही राज्य में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करता है इस संबंध में कलेक्टर कोण्डागाँव एवं एसपी कोण्डागाँव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई।

• ठगी कर फरार हुये आरोपियो को पुरी (उड़ीसा) से किया गया गिरफ्तार • आरोपीगण से करीबन 9,40,200 रूपये की सामाग्री किया गया जप्त

कोंडागांव / शौर्यपथ /
बडेकनेरा निवासी बुधराम बघेल से शेरसिंह सेठिया उर्फ शेरा एवं उसके साथी नोगेन्द्र बैद एवं सहदेव मण्डावी के साथ मिलकर इलेक्ट्रानिक बाईक की शो रूम खोलने के नाम पर 13 लाख रूपये लिये किन्तु बुधराम को इलेक्ट्रानिक बाईक नही दिया बुधराम द्वारा पैसा वापस माँगने पर  शेरसिंह सेठिया के द्वारा चेक दिया गया जिसे बैंक से विड्राल करने पर चेक बाउंस हो गया। बुधराम के द्वारा ठगे जाने की एहसास होने पर शेरसिंह एवं अन्य के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
  मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के आदेशानुसार आरोपीगण को गिरफ्तार करने हेतु विशेष टीम गठित कर उडीसा रवाना किया गया था। मामले में विशेष टीम के द्वारा आरोपी शेरसिंह उर्फ शेरा सेठिया को उडीसा पुरी एवं आरोपी नोगेन्द्र बैद ग्राम जैतपुरी से हिरासत में लिया गया जिन्होने घटना करना कबूल किये। आरोपी शेरसिंह एवं आरोपी नोगेद्र बैद के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर ATOZ सेल कोण्डागांव से कुल जुमला 940,200 रूपये की सामाग्री जप्त किया गया आरोपीगणो के खिलाफ घटना कारित करने का सबूत पाये जाने से दिनांक 23.10.2022 के कमशः 13:00 एवं 14:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी सहदेव मण्डावी का पता तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही थाना कोण्डागांव के थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव, उप निरीक्षक कैलाश केशरवानी सिंह,
प्र0आर0 232 ऋतुराज,आर0 571 मोहन क्षत्रीय का विशेष योगदान रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)