CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
उत्तर बस्तर : शौर्यपथ : शिक्षा के स्तर और प्रदेश के होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए हमेशा प्रोत्साहित करने एवं उनकी हर संभव मदद का प्रयास मुख्यमंत्री बघेल द्वारा किया जाता रहा है . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गत वर्ष अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाकडा में अप्रैल माह में आयोजित “झलमलको लया-लयोर घोटूल रच्चा उत्सव“ के दौरान मुख्यमंत्री बघेल द्वारा की गई घोषणा पर अमल किया जाकर गोटूल रच्चा समिति के 13 सदस्यों-परमानंद उईके, अधन सिंह सलाम, राजूराम उसेंडी, रामसिंह मरकाम, कंगलू राम कोमरा, सतीश टेकाम, मानिक लाल कोमरा, सुरेश कुमार मंडावी, जुगल राम मंडावी, खेमन कुमार उसेंडी, वीर सिंह मंडावी, अनिल कुमार दुग्गा और दिनेश कुमार दुग्गा को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने इंडोनेशिया के लिए रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गत वर्ष 08 अप्रैल को अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाकड़ा में आयोजित “झलमलको लया-लयोर घोटूल रच्चा उत्सव“ में पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके द्वारा अंतागढ़ क्षेत्र के 14 युवाओं को कृषि एवं वनोपज के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के अध्ययन के लिए इंडोनेशिया के अध्ययन दौरे पर भेजने की घोषणा की गई थी। राज्य शासन के निर्देशानुसार गोटूल रच्चा समिति के 13 सदस्यों को आज जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रवाना किया गया। राज्य शासन द्वारा समिति के 13 सदस्यों के साथ जिले के 2 अधिकारियों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन (आई.ए.एस.) और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के व्याख्याता वाजिद खान को भी भेजा गया है । गोटूल रच्चा समिति के सभी सदस्यों को आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और समिति की संरक्षक श्रीमती कांति नाग द्वारा शीतला माता मंदिर अंतागढ़ में पूजा अर्चना कर बस को हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट रायपुर के लिए रवाना किया गया।
उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / चारामा तहसील के ग्राम गोलकुम्हड़ा निवासी सुरेखा विश्वकर्मा पति कृष्ण कुमार को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर खाद्य अधिकारी कांकेर जन्मजय नायक द्वारा दो घंटे के भीतर अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। सुरेखा विश्वकर्मा ने आज कलेक्टर से ई-जनचौपाल में मुलाकात कर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से शासन द्वारा प्रदत्त रियायती दर पर खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, जिससे परेशानी हो रही है। उनकी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदक को यथाशीघ्र पात्रतानुसार राशन कार्ड प्रदाय किया जावे। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी कांकेर द्वारा तत्काल आवेदक सुरेखा विश्वकर्मा के लिए राशन कार्ड जारी किया जाकर ई-जनचौपाल में ही राशन कार्ड प्रदान किया गया, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, अंतागढ़ एवं पखांजूर जनपद कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या व शिकायत सुनी जा रही है तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीण कलेक्टर से प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपनी समस्या व शिकायत से अवगत करा रहे हैं, जिसका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज सोमवार को ई-जनचौपाल में 53 लोगों की समस्या सुनी तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड से 02, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 03, चारामा विकासखण्ड से 04, कोयलीबेड़ा (पखांजूर) विकासखण्ड से 05 और नरहरपुर विकासखण्ड से 04 लोगों ने अपने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 35 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया, जिनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर ए.एस. पैकरा एवं जी.एस. नाग, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल एवं आस्था बोरकर, सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल भी मौजूद थे।
कोंडागांव । शौर्यपथ । शादी सीजन की शुरूआत होते ही जानवरों की तरह गाड़ियों में भर कर पहुच रहे शादी समारोह में लोग मगर अब तक जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस ओर नही पड़ी है। शायद प्रसाशन पिछले दिनों जैसा बड़ा सड़क हादसा घटित होने की राह देख रहा।
आप को बतादे की पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के धमतरी व चारामा के बीच एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ था जिसमे 11 लोगों की मौत हुई थी जिसमे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मृत हुए परिवार को टिवटर के माध्यम से शोक व्यक्त किया था ,मगर अब तक ऐसे माल वाहकों पर प्रशासन के द्वारा कोई एक्शन नही लिया जा रहा है शायद बड़े घटना के इंतजार करने में लगी है।
यातायात अधिकारी राजकुमार सोरी से जानकारी देते हुए बताया की यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। लायसेंस, ओवर लोड पर कार्यवाही की जा रही , माल वाहक मे बाराती मानव ले जाने पर भी चालानी कार्यवाही की जाएगी।
कोण्डागांव। शौर्यपथ । कोंडागांव के मालगाँव अ फड मुलमूला समिति का रेंजर धीरेन्द्र मिश्रा ने निरीक्षण किया एवं मौके पर फड मुंशी को परिदान करने निर्देश देते हुए फड बुक भरने हेतु जानकारी देते हुए तेंदुपता संग्रहण एवं विषयो पर बताया।
आपको बता दे की कोंडागांव जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कोंडागांव में तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन 2023 के तहत 29 अप्रैल से तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 में जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कोंडागांव वनमंडल के तहत कुल 13 प्राथमिक सहकारी समितियों के 246 संग्रहण केन्द्रों के माध्यम से 19 हजार 200 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला यूनियन के अंतर्गत वनांचल के 34 हजार 183 तेन्दूपत्ता संग्राहकों से 19 हजार 200 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी होने पर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से लगभग 7 करोड़ 60 लाख रुपये संग्रहण पारिश्रमिक राशि का भुगतान सीधे संग्राहकों के बैंक खाते में किया जायेगा।
क्या है हरा सोना- तेंदू यानी डायोसपायरस मेलेनोक्ज़ायलोन के पत्तों का उपयोग बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है। आदिवासी इलाकों में इसे हरा सोना भी कहा जाता है क्योंकि वनोपज संग्रह पर निर्भर एक बड़ी आबादी के लिए तेंदूपत्ता आय का सबसे बड़ा स्रोत है। द ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़े के अनुसार तेंदूपत्ता के संग्रहण में देश भर में 75 लाख लोगों को लगभग तीन महीने का रोजगार मिलता है। इसके अलावा इन पत्तों से बीड़ी बनाने के काम में लगभग 30 लाख लोगों की रोजी-रोटी चलती है।
1964 से पहले देश भर में तेंदूपत्ता का बाज़ार खुला हुआ था। वन विभाग पत्तों को एकत्र करने के अधिकार की नीलामी किसी भी व्यक्ति, समूह या ठेकेदार को देता था। लेकिन तेंदूपत्ता एकत्र करने के बदले ठेकेदारों द्वारा कम पैसा देने और एकत्र करने वालों से अधिक काम लेने की लगातार आने वाली शिकायतों के बाद 1964 में अविभाजित मध्यप्रदेश ने तेंदूपत्ता के व्यापार का राष्ट्रीयकरण किया।
इसके बाद पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र ने 1969 में, आंध्रप्रदेश ने 1971 में, ओडिशा ने 1973 में, गुजरात ने 1979 में, राजस्थान ने 1974 में और 2000 में अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने इसी व्यवस्था को अपनाया। इस व्यवस्था के तहत राज्य का वन विभाग तेंदूपत्ता का संग्रहण करवाता है और फिर उसे व्यापारियों को बेचता है। तेंदू पत्ता को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए अनुज्ञा भी वन विभाग ही जारी करता है। 1984 में राज्य सरकार ने सहकारिता के माध्यम से तेंदूपत्ता का व्यापार करने के लिए राज्य लघु वनोपज संघ का गठन किया।
कोंडागाव । शौर्यपथ । कोंडागांव जिले अंतर्गत जन सम्पर्क पर निकली पूर्व मंत्री लता उसेंडी घोड़ागांव के ग्राम माकड़ी मेले पर पहुंची इस अवसर पर अपने बीच पूर्व मंत्री को पाकर ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला।
आपको बतादे की लता उसेंडी अपनी सक्रियता के लिए जानी जाती है भाजपा का पूरे बस्तर संभाग में महिला नेता के नाम से बड़े चहरे में एक मात्र है जिनके कारण बहुचर्चित के साथ साथ सक्रीय नेता के कारण जानी जाती है, साथ ही आप को बतादे की पूर्व में महिला बाल विकास मंत्री व श्रम एवं समाज कल्याण व कोंडागांव विधायक भी रहे चुके है।
मेले में श्री उसेंडी ने प्रधानमंत्री की सोच लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने मिट्टी से निरमित पानी का जार मेले से खरीदा इस पर दुकान पर बैठी लड़की भावुक हो गयी। और उसने पूर्व मंत्री के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की। पूर्व मंत्री ने भी उस कुम्हार लड़की की इक्छा पुरी की व जार समेत सेल्फी खींचवाया। साथ हि कार्य की सराहना करते उसकों प्रोत्साहित भी किया।
पार्षद से विधायक, मंत्री बन जहा लोगो की सेवा मे नितरंतर लगी रही। लता असेंडी ने कोंडागाव वासियों को जिला बना सौगात दी जिला अस्पताल का प्रोजेक्ट, सविमिंग पुल, स्टेडियम ,सडकों का जाल,स्टाप डेम,एनिकट कई ऐसे कार्य है। जो बरसो से सिर्फ आमजनता द्वारा सोचा ही जाता था। उन्हे मूर्त रूप प्रदान करने का कार्य किया है।आज भी कोंडागांव जिले की जनता को उन पर पुरा भरोसा है की उनके सत्ता मे आते ही उन्हे नये कार्यो की सौगात मिलेगी।
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता राशि अंतरित कर युवाओं को दी शुभकामनाएं*
*जिले के 1837 युवाओं को मिली बेरोजगारी भत्ता की राशि*
कोण्डागांव / शौर्यपथ / प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रविवार को राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राशि का अंतरण किया गया। इस योजनान्तर्गत प्रदेश में लगभग एक लाख 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इसमें आज लगभग 67 हजार पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न जिलों के पात्र हितग्राहियों से चर्चा की और कहा कि सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब सभी हितग्राही युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त हो,इन युवाओं को उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिससे ये सभी युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए त्वरित अमल कर वादा पूरा किया है। उन्होंने इन युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम में कोण्डागांव जिले के पात्र 9 युवाओं ने नोडल अधिकारी श्री पवन कुमार नेताम के साथ सम्मिलित हुए।
वहीं कलेक्टोरेट कोण्डागांव के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों सहित पात्र हितग्राही युवक-युवतियां भी उपस्थित थे। इस दौरान अवगत कराया गया कि जिले में अब तक 3021 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया है जिसमें से 1837 पात्र हितग्राहियों को राशि अंतरण किया गया। इसमें प्रत्येक हितग्राही को उनके खाते में 2500 रुपए हस्तान्तरित किया गया। जिले में युवाओं में बेरोजगारी भत्ता के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। राशि हस्तांतरण से हर्षित हितग्राही युवा स्वाति नेताम एवं विशाल विश्वास ने बताया कि मिली हुई राशि का उपयोग अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए उपयोग करेंगे।
कोण्डागांव। शौर्यपथ।
बुधवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन पर डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय भवन अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वर्चुअल मोड के माध्यम से ई-शुभारंभ मुख्य न्यायाधीपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं प्रमुख संरक्षक छत्तीगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर रमेश सिन्हा एवं न्यायाधीपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर गौतम भादुड़ी के कर कमलों से किया गया। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप तथा अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहे। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के द्वारा शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम मंव अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव के साथ समस्त अधिवक्तागण एवं नवनियुक्त डिफेंस कौंसिल चीफ, डिप्टी चीफ एवं असिस्टेंट उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में कार्यरत समस्त कर्मचारी तथा परिवार न्यायालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का मुख्य उददेश्य कमजोर एवं गरीब वर्गों को उनके मामलों में विधिक सहायता दिलाना है। भारतीय संविधान के नीतिगत सिद्धांतों के अनुसार उन्हें वर्ग के लोगों को मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। उन्हें उनके इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता, इसके अलावा उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली विधिक सहायता एवं सलाह भी प्राप्त होनी चाहिये। अनु0जाति, जनजाति, जेल में निरूद्ध बंदी, महिला एवं बच्चों प्राकृतिक आपदा के पीड़ित, जिनकी आय डेढ लाख से कम हो, वरिष्ठ नागरिक, कैंसर रोगी, एचआईव्ही पीड़ित, थर्ड जेंडर, मानसिक रोगी व्यक्तियों जो इस निःशुल्क विधिक सहायता की पात्रता की श्रेणी में आते हैं उन्हें उक्त विधिक सेवा का लाभ दिया जायेगा। ज्ञात हो कि नालसा के निर्देशानुसार प्रथम चरण में बिलासपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम की शुरूआत फरवरी, 2020 में की गई, तत्पश्चात इसके विस्तारित करते हुए जनवरी, 2023 में 17 जिलों फिर अप्रैल, 2023 में शेष 05 जिलो में इसकी शुरूआत की गई है।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत सत्र न्यायालयों में लंबित सत्र प्रकरण, आपराधिक अपील, आपराधिक पुनरीक्षण एवं जमानत आवेदनों पर अभियुक्त एवं अनावेदक की ओर से पैरवी किया जाता है, जिसे द्वितीय एवं तृतीय चरण में कार्य क्षेत्र में विस्तार करते हुए सत्र न्यायालयों एवं मजिस्टेªट न्यायालयो में प्रकरणों को भी शामिल कर लिया गया है ताकि भी पात्र जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त हो सके।
जगदलपुर । शौर्यपथ । शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस परीक्षा हेतु बस्तर जिले के 06 विकासखण्डों के 08 परीक्षा केन्द्रों में से विकासखण्ड बकावण्ड के एकलव्य विद्यालय करपावण्ड एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय करपावण्ड में, विकासखण्ड बस्तर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तर एवं स्वामी आत्मानदं विद्यालय बस्तर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विकासखण्ड तोकापाल, दरभा, बास्तानार एवं लोहण्डीगुड़ा मुख्यालय में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इन आठ परीक्षा केन्द्रों पर 1728 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। पात्र विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय की वेबसाईट
eklavya.cg.nic..in/PRMS/student-Admission-Detail
के माध्यम से आवेदन क्रमांक एवं मोबाईल नम्बर की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। डाउनलोड करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर पात्र विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र हेतु अपने विकासखण्ड के संयोजक एवं एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
बस्तर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्ता दौरे पर भरोसे के सम्मेलन के दौरान जगदलपुर के लोगों के लिए कई जनहितकारी योजनाओं का लोकार्पण किया इस मौके पर कांग्रेस की केंद्रीय नेत्री प्रियंका गांधी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे
*भरोसे का सम्मेलन, जगदलपुर में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा : जगदलपुर के इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी स्टेडियम का उन्नयन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल, हॉकी और टेनिस ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा।*
*प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को तीन स्तरीय संविदा वेतनमान देने की घोषणा।*