CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर ( बस्तर) / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धुरागांव में इमली प्रसंस्करण संयंत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजाम, मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री चंदन कुमार सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संयंत्र का अवलोकन किया और संयंत्र संचालक से इसकी तकनीकी, क्षमता एवं आवश्यक मानव संसाधन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धुरागाँव में इमली प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश की संभावना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां रोजगार सृजन के लिए स्थानीय वनोपज और कृषि उपज का यहीं प्रसंस्करण आवश्यक है तथा यह संयंत्र इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
संयंत्र के संचालक कार्तिक कपूर ने बताया कि इस संयंत्र में प्रतिदिन 10 मिट्रिक टन इमली गुदा, 5 मिट्रिक टन इमली चपाती और 3 मिट्रिक टन इमली बीज का पाउडर बनाने की क्षमता है। यह संयंत्र सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ पीईबी और पफ पैनल में कुल निर्माण के 35000 वर्ग फुट के साथ 2 एकड़ में फैला हुआ है। खाद्य प्रयोगशाला का निर्माण यहां किया गया है। इसके साथ ही , उपकरणों के तौर पर प्रीमियम गुणवत्ता वाला स्टील का उपयोग किया गया है। यहां एफएसएसएआई के सभी मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। यह संयंत्र पूरी तरह से स्वचालित है, पावर बैकअप, निर्बाध निर्माण के लिए मैनुअल मोड में काम करने का प्रावधान है।
कोंडागांव मुस्लिम समाज द्वारा मनाया जायेगा 9अक्टूबर को पैगम्बर साहब का जन्म दिवस
कोंडागांव / शौर्यपथ / जिला मुख्यालय कोंडागांव नगर में मुस्लिम समाज द्वारा पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस के अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है, इस पर्व के चलते जामा मस्जिद कोंडागांव एवमं मुख्य मार्ग को लाईट व् तोरण से सजाया गया है। साथ ही मुस्लिमो द्वारा अपने घरों को भी बखूबी सजाया गया है।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व में 3 दिन बच्चो का नातिया प्रोग्राम रखा गया है शनिवार रात को जामा मस्जिद में तक़रीरी प्रोग्राम रखा गया है जिसमे ज़नाब इत्तेहाद आलम निज़ामी द्वारा सिरते नबी पर नूरानी बयांन किया जायेगा।
9 अक्टूबर इतवार को सुबह जुलूसे मुहम्मदी निकाला जाएगा जो शहर का गस्त करता हुआ मस्जिद में ईमाम साहब द्वारा परचम लहराने के साथ समाप्त होगा तथा यंग कमेटी द्वारा बाइक रैली रायपुर नाका से मर्दापाल चौंक होता हुआ मस्जिद में समापन होगा।
तद्पश्चात 9 एवम 10 अक्टूबर की रात को आम लंगर का आयोजन मुस्लिम समाज भवन अज़हरी हाल में किया गया है।
इस पर्व को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने के लिए अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद यासीन, सेक्रेट्री इरशाद खान, नायब सदर हाजी उमर मेमन,हाजी क़ादर हुसैन,अब्दुल सकूर, अब्दुल गफ्फार, इशरार अहमद,शकील सिद्दीकी,नियाज खान,हाजी रमजान,इमरान मेमन, परवेज भाई, हाजी अनवर खान, वाहिद खान,मो. रहीम एवम मुस्लिम समाज के लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है।
कोण्डागांव / शौर्यपथ / जिले में दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं उपकरणों की उपलब्धता हेतु 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक सभी विकासखण्डों में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणीकरण एवं आंकलन शिविरों का आयोजन किया गया था। इस संबंध में जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा महेन्द्र पाण्डे ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के मार्गदर्शन में विशेष आंकलन शिविरों का आयोजन सभी विकासखण्डों में किया गया था। जिसमें जिले के 719 बच्चों ने भाग लिया। जहां उनकी स्वास्थ्य जांच जिला अस्पताल के विशेष जांच डॉक्टरों के दल द्वारा किया गया। इस शिविर में केशकाल विकासखण्ड के 123, बड़ेराजपुर के 127, फरसगांव के 126, माकड़ी के 191 एवं कोण्डागांव के 152 बच्चे शामिल हुए। शिविर में आये बच्चों की स्वास्थ्य जांच के आधार पर उनका पंजीयन आवश्यकता के आधार पर सहायक उपकरण, सर्जरी एवं विशेष थैरेपी हेतु किया गया। इस शिविर में कक्षा पहली से बारहवीं तक छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
कोण्डागांव / शौर्यपथ / भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 17 सितम्बर 2022 से प्रारंभ हुआ था, जिसमें देश भर के 1850 शहर ने भाग लिया और जिसमें कोण्डागांव नगर ने अपना स्थान बनाया है। नईदिल्ली में आयोजित आजादी का स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत इन्डियन स्वच्छता लीग में छत्तीसगढ़ के 08 शहरों को चुना गया जिसमें से एक कोण्डागांव शहर है।
ज्ञातव्य है कि 17 सितम्बर 2022 को नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया था जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर, स्वच्छता टीम, सीआरपीएफ के जवान आदि लोगांे ने हिस्सा लिया था और नगर की साफ-सफ़ाई में योगदान निभाया था। इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे, उप अभियंता संजय मारकंडे, जिला समन्वयक रिया तिवारी, स्वच्छता प्रभारी संतोष साहू, ब्रांड एंबेसडर सुब्रत शाह, सूरज यादव, उमेश कुमार साहू, मणिशंकर देवांगन, बसंत साहू, टंकेश्वर पानीग्राही और राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल केडेट कोर के केडेटों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों के सहयोग से ही यह अभियान सफल हो पाया। 17 सितंबर से प्रारंभ इस विशेष स्वच्छता अभियान में इन्डियन स्वच्छता लीग के अतंर्गत 25000 से 50000 की जनसंख्या में मिला पुरुस्कार पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोण्डागांव नगर को प्राप्त हुआ है। यह सम्मान जिसका श्रेय सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को जाता है। सीएमओ दिनेश डे ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि बस्तर संभाग के एकमात्र नगर कोण्डागांव को यह राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने नगर को हमेशा स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के लिए गणमान्य नागरिकों से निरंतर योगदान निभाने का आग्रह किया है।
फरसगांव / शौर्यपथ / स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में एलकेजी, यूकेजी के बच्चो का शाला प्रवेशउत्सव के साथ वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनो का किया गया सम्मान।
कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश के तहत नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में एलकेजी यूकेजी के बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और पालकों के द्वारा बच्चो को तिलक लगाकर सर में ताज पहनाकर और चॉकलेट के साथ बॉल देकर स्वागत किया गया, साथ ही क्लास रूम में फिटाकर कर बच्चो को प्रवेश करवाए हुए बच्चो को क्लास में बैठाया गया, साथ ही आज एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नगर के वृद्धजनों को श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया ।
इस दौरान मुख्यातिथि शिशकुमारी चनाप जनपद पंचायत अध्यक्ष, गणेश दुग्गा नपं अध्यक्ष, गणेश जायसवाल उपाध्यक्ष, विजय लांगड़े नेता प्रतिपक्ष, पार्षद संगीता पुजारी, सरबजीत सिंह बदेशा, पालक संघ अध्यक्ष फूलचंद दीवान, स्कूल के प्राचार्य महावीर जायसवाल, श्रीमती प्रभा सज्जल, श्रीमती उषा सिंह, भाग्यश्री चनाप, बृजेश पवार, संदीप मंडल, रामप्रसाद नेताम, गौरव सज्जल, सुचिता बिसेन, योगेंद्र नेताम, मोनिका मंडावी, प्रमिला जैन, अन्य स्कूल स्टाफ, पालकजन सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।
दंतेवाड़ा / शौर्यपथ / दंतेवाड़ा जिले में कई स्थानों में नवरात्रि के अवसर पर पदयात्रा करके आने वाले भक्तों कि सेवा को सर्वोपरि मान कर अपने अपने अनुसार उनके लिए व्यवस्था करते है ।
इसी तरह से गीदम में भी साहू समाज के द्वारा साहू भवन मे भी भक्तों के लिए दवाई,भोजन और विश्राम का ध्यान रखते हुए व्यवस्था कि गई है।
इस मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरुप इन दिनों भक्तों और देवकी के उपर अशिम कृपा कर उन सभी को सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति का वरदान देती है।
इसीलिए पद यात्रियों की सेवा एवं भोजन की व्यवस्था साहू सदन भवन पर कर यह समाज भी सेवा कर मेवा पाना चाहता है।
नवरात्रि के सभी श्रद्धालुओं एवं पद यात्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
माकड़ी( कोंंडागांव )/ शौर्यपथ / हाल ही में बहुचर्चित प्रकरण जिसमें माकड़ी विकासखंड के कावरा निवासी प्रधानअध्यापक शिक्षक नान जात मरकाम द्वारा पवित्र गायत्री मंत्र एवं हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अश्लील व्याख्यान करके सोशल मीडिया में वायरल किया गया था ।जिसमें पुलिस थाना माकड़ी में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (दो) एवं 295 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था और आरोपी नानजात का अग्रिम जमानत जिला सत्र न्यायालय कोंडागांव द्वारा खारिज करने के पश्चात माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने भी अग्रिम जमानत को अपराध की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया है।अतः:लंबे समय से अपराधी पुलिस को चकमा दे रहा था और 3 माह के बाद माकडी पुलिस अपराधी नानजात को गिरफ्तार करने में सफल हुई है और उसे पुलिस हिरासत में आज दिनांक 26 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया है .
उल्लेखनीय है कि धार्मिक आस्था को एक शिक्षक होकर आहत करने से इस घटना को लेकर सनातन संस्कृति के विभिन्न आध्यात्मिक संगठनों एवं सर्व हिंदू समाज में काफी जनआक्रोश है यह गिरफ्तारी उन लोगों के लिए सबक है जो समाज में उपद्रव अशांति फैलाकर सामाजिक समरसता को तोड़ने का कार्य करते हैं और कानून हाथ में लेने का दुस्साहस करते हैं।
भारत की विशाल संस्कृति हमेशा से सदाशयता एवं सागर के समान शीतल रहा है जहां विभिन्न धर्मों को यहां रचने बसने का स्थान मिला लेकिन दुर्भाग्य से आज सनातन धर्म एवं भारत की संस्कृति पर ही कुठाराघात किया जा रहा है। और ऐसे कृत्य एक सोची समझी साजिश के तहत हिंदू धर्म की आस्था को खंडित करने के लिए किया जाता है। इन दिनों शांत बस्तर परीक्षेत्र में भी कुछ उपद्रवियों द्वारा हिंदू धर्म ,देवी देवताओं ,पर्व त्योहारों ,पर अनर्गल लेख से सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसा ही झूठ फैलाने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे लोगों को सनातन संस्कृति के अनुयायी कानून के कटघरे में खड़े करने के लिए कमर कस लिए हैं। नानजात की गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन के प्रति समाज की प्रबुद्ध जनों एवं बुद्धिजीवीयों ने धन्यवाद प्रकट किया है ।
बस्तर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को विधिवत व प्रतिकात्मक रूप से मनाने की अनुमति काछन गादी देवी ने काछनगुड़ी में राज परिवार को दी है। इस विधान के साक्षी होने शनिवार को बड़ी संख्या में लोग भंगाराम चौक स्थित काछनगुड़ी मंदिर पहुंचे थे। काछनदेवी के रूप में मारेंगा की पनका समुदाय की 6 वर्षीय बालिका पीहू बेल कांटों से बने झुले में सवार होकर बस्तर महाराज कमलचंद्र भंजदेव को प्रसाद भेंटकर बस्तर दशहरा धूमधाम से मनाने का आशीर्वाद दिया। जिसके बाद लोगों ने बस्तर दहशरा की बधाई दी। इस अवसर पर बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, मांझी, चालकी समेत श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया।
हर साल पथरागुड़ा जाने वाले मार्ग स्थित भंगाराम चौक के समीप स्थित काछनगुड़ी में काछनगादी विधान संपन्न कराया जाता है। बस्तर दशहरा की शुरूवात काछन देवी की अनुमति के बगैर नहीं हो सकती। काछनगुड़ी रस्म में काछनदेवी कांटों के झूले में सवार होकर महाराजा को प्रसाद भेंटकर बस्तर दशहरा बनाने की अनुमति देती है।
पीसीसी अध्यक्ष ने की कोण्डागांव से दंतेवाड़ा के लिए पदयात्रा की शुरुवात
नवरात्रि का पहला दिन शीतला मंदिर प्रांगण से शुरू हुई पीसीसी अध्यक्ष की पदयात्रा
दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पदयात्रा कर जा रहे दंतेवाड़ा
पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और कार्यकर्ता शामिल
कोण्डागांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम आज नवरात्रि के प्रथम दिन से 4 दिनों तक कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक पद यात्रा की शुरुआत सुबह 6 बजे से शीतला माताजी के दर्शन कर किए हैं। इस दौरान मोहन मरकाम के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान समेत सैकड़ों लोग इस यात्रा में शामिल हुए हैं। मीडिया से बातचीत में पीसीसी अध्यक्ष ने बताया कि धार्मिक पदयात्रा में किसी को राजनीति नहीं होना चाहिए और जो विपक्षी नेता इस पदयात्रा पर उंगली उठा रहे हैं विधिवत निमंत्रण हमारे कार्यकर्ताओं साथियों ने भाजपा के पदाधिकारियों को न्योता दिया था मगर स्वीकार नहीं किए इसीलिए इस पदयात्रा में शामिल नहीं हो रहा था । भाजपा कभी भी इस प्रकार का पद यात्रा नहीं निकाली थी बस विकास यात्रा ही निकाली है हमारे नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किमी की पद यात्रा कर रहे हैं कभी इस प्रकार के पद यात्रा में शामिल हो कर देखे।