CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
* आरोपियों ने मारपीट कर नायब तहसीलदार माकड़ी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व कोटवार को किया था घायल।
* एसपी के आदेश से तत्काल 09 बलवाइयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
* 03 फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश जारी।
कोंडागांव / शौर्यपथ / जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े एवं उनकी टीम पर ग्राम विवला के कुछ लोगो ने हमलाकर दिया . माम्लाकुच ऐसाही कि दिनांक 19.10.22 को प्रार्थी राजस्व निरीक्षक माकड़ी, जिला कोंडागांव ने थाना कोंडागांव आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.10.22 के 03.30 बजे न्यायालय तहसीलदार माकड़ी के आदेशानुसार ग्राम विवला, कोंडागांव में प्रार्थिया लक्ष्मी मरकाम को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, पटवारी सबित मरकाम, ग्राम मांझीबोरंड पटवारी और ग्राम बावली कोटवार के साथ मौके पर गये थे।
प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान ग्राम विवला निवासी आरोपीगण घीनाराम मरकाम, बीनूराम मरकाम, बिनेा मरकाम, दारूराम मरकाम, रमेा मरकाम, अनित मरकाम, घनयाम मरकाम, सोपसिंह मरकाम, मानसिंह मरकाम, मोतीराम मरकाम,सियाराम मरकाम, घनयाम नेताम, लाठी डंडा से लैस होकर राजस्व विभाग की टीम के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी डंडो से हमला कर दिये । जिससे प्रार्थी राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवडे़, और भूस्वामी लक्ष्मी मरकाम, धनी मरकाम, रोहित मरकाम को चोट आयी। मामले में थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 386/2022 धारा 147.148.149.332.353,294,323,506 भादवि पंजीबद्ध किया गाया।
प्रशासनिक अमले पर हमला कर मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश दिए। एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोंडागांव श्री निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।
पता तलाश के दौरान कोंडागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक आनंद सोनी एवं पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर 12 में से 09 आरोपियों को दिनांक 20.10.22 को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर अपराध में प्रयुक्त लाडी डंडा को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया है। 03 फरार आरोपियों का पता तलाा जारी है।
* गिरफ्तार आरोपी
1. अनित मरकाम पिता सुकालू मरकाम, उम्र 18 वर्ष।
2. मान सिंह मरकाम पिता सकरू राम मरकाम, उम्र 21 वर्ष।
3. घनश्याम मरकाम पिता स्व. शुक्लु राम मरकाम, उम्र 25 वर्ष।
4. रमेश मरकाम पिता सायतू मरकाम, उम्र 21 वर्ष।
5. घीना राम मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, उम्र 38 वर्ष।
6. मोती राम मरकाम पिता स्व. सोनू राम मरकाम, उम्र 41 वर्ष।
7. दिनेश मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, उम्र 26 वर्ष।
8. दशरू राम मरकाम पिता स्व. दुआरू राम मरकाम, उम्र 28 वर्ष।
9. सिया राम मरकाम पिता बिसरू राम मरकाम, उम्र 18 वर्ष।
सभी निवासी ग्राम बिवला, नयापारा थाना जिला कोंडागांव।
बसें और छोटी चौपहिया वाहनों का संचालन रहेगा जारी
कोण्डागांव / शौर्यपथ / राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य संचालित होने के कारण 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान उक्त मार्ग से बसंे एवं छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनें संचालित रहेगी। उक्त अवधि में मालवाहक वाहन तथा ट्रकें वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायपुर से जगदलपुर आने के दौरान माकड़ी ढाबा कांकेर से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ एवं नारायणपुर होकर कोण्डागांव आ सकते हैं। वहीं जगदलपुर से रायपुर जाने वाले मालवाहक वाहन तथा ट्रकें कोण्डागांव से नारायणपुर-अंतागढ़ एवं भानुप्रातपपुर होकर माकड़ी ढाबा कांकेर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच सकते हैं। इस बारे में एसडीएम केशकाल श्री शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के दृष्टिकोण से मरम्मत कार्य को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण उक्त मार्ग में मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही उक्त नियत तिथि एवं समय के दौरान बंद रहेगी। आम जनता की सुविधा के मद्देनजर उक्त अवधि में बसों और कार, बुलेरो, सूमो, पिकअप ईत्यादि छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
कोण्डागांव / शौर्यपथ / कोसारटेंडा मध्यम सिंचाई परियोजना से विस्थापित परिवारों को भूमि प्रदाय करने मांग को लेकर कमेलावासियों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय कोण्डागांव में पहुंचकर एक लिखित आवेदन पत्र/ज्ञापन मंगलवार को आयोजित होने वाले जन चैपाल में दिया गया है। 72 से अधिक विस्थापित कमेलावासियों के द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में लेख है कि भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत बस्तर जिले के बस्तर विकास खण्ड व कोण्डागांव जिले के कोण्डागांव विकास खण्ड की सीमा पर राष्टीय राजमार्ग 30 जगदलपुर से रायपुर के 38 वें किमी पर स्थित ग्राम फरसागुड़ा से 16 कि.मी.दुरी पर कोसारटेंडा मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया गया है, इस परियोजना में आदिवासी व अन्य पिछडा वर्ग के किसानों के 1276.455 हेक्टेयर भूमि डूबान में आ गई है। परियोजना प्रभावितों को पुनर्वास नीति के तहत जो सुविधाएं प्रदान किए जाने का पूर्व में आश्वासन दिया गया था, आज तक वे सुविधाएं बांध प्रभावितों को प्रदान नहीं की गयी है। कोसारटेंडा मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत निर्मित बांध में कोण्डागांव जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम कमेला भी पूरी तरह डुबान प्रभावित ग्राम है। छत्तीसगढ विधान सभा द्वारा निर्मित नियमावली आदर्श पुनर्वास नीति 2005 तथा राष्टीय पुनर्वास नीति 2007 में स्पष्ट प्रावधान है, कि किसी भी योजना के पूरा होने के एक वर्ष पूर्व विस्थापितों को विस्थापन नीति के अनुरूप विस्थापित किया जाएगा, परन्तु कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना के विस्थापितों की मांगों पर शासन-प्रशासन द्वारा लगभग 12-13 वर्ष व्यतित हो जाने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। राष्टीय पुनर्वास नीति 2007 व छ.ग. विधान सभा द्वारा निर्मित नियमावली आदर्श पुनर्वास नीति 2005 में यह स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार जिनकी कृषि भूमि अर्जित की गई है, उन परिवारों को उपरोक्त नीतियों के अनुसार वास्तविक क्षति के बराबर कृषि भूमि परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में प्रदान की जाये व भूमि के बदले दी गयी भूमि के विकास हेतु नई नीति के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जावे। उक्त नीति के अनुसार ही कोसारटेण्डा बांध से प्रभावित समस्त परिवारों को भूमि प्रदाय की जाय। भूमि प्रदाय नहीं किये जाने की स्थिति में कोसारटेंडा बांध से प्रभावित किसान मजबूर होकर वन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिये बाध्य हो जाएंगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की हेागी।
अंत में मांग किया गया है कि आवेदकगणों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कर राष्टीय पुनर्वास नीति 2007 व छ.ग.विधान सभा द्वारा निर्मित नियमावली आदर्श पुनर्वास नीति 2005 के प्रावधानों के तहत् तत्काल भूमि प्रदाय किया जाय।
अब देखने वाली बात यह होगी कि कोण्डागांव कलेक्टर ग्राम कमेलावासियों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर कब तक और कैसी कार्यवाही कर पाते हैं ?
कांग्रेस सरकार में भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ रहा छत्तीसगढ़ - दिनेश कश्यप
नकद ज्वेलरी और भ्रष्टाचार के सारे सबूत मिलने के बाद भी कांग्रेस द्वारा अधिकारियों की
पैरवी छत्तीसगढ़ के इतिहास का काला अध्याय-दिनेश कश्यप
दंतेवाड़ा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में ईडी के छापों एवं ईडी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि ईडी के प्रेस नोट ने छत्तीसगढ़ में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार के रैकेट की पोल खोल दी है। हम सब ने कभी सोचा भी नहीं था कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में छतीसगढ़ के आदिवासियों, का किसानों का आम जनता का मेहनत का पैसा, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जाएगा। एक तरफ सरकारी योजनाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सरकारी, संरक्षण में भ्रष्टाचार ने अपनी सारी सीमाएं लांघ दी है। यह छत्तीसगढ़ के इतिहास के लिए एक काला अध्याय है।
श्री कश्यप ने कहा बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार के लिए पूरा रैकेट बनाया गया है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाह, व्यापारी राजनेता और बिचौलिए जुड़े है और छत्तीसगढ़ राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली कर रहे हैं। प्रतिदिन 2 से 3 करोड़ रुपये जबरन वसूले जा रहे है। इस प्रकार हजारों करोड़ रुपये वसूली कर गलत कृत्यों में इस्तेमाल किए जा रहे है।
ईडी के प्रेस नोट का हवाला देते हुए श्री कश्यप ने कहा की ईडी ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी व सोने के आभूषण, सराफा और करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के अन्य कीमती सामान जब्त किए हैं।
श्री कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार करने के लिए बकायदा नियम बदले गए, कोयले को खदानों से उपयोगकर्ताओं तक मैनुअल जारी करने के लिए ई-परमिट की पूर्व ऑनलाइन प्रक्रिया को संशोधित किया गया था। अनापत्ति प्रमाण पत्र इस संबंध में कोई एसओपी या प्रक्रिया परिचालित नहीं की गई थी। भ्रष्टाचार किस प्रकार के तहत किया जाu रहा है इसकी भी विस्तार जानकारी ईडी ने अपने प्रेस नोट में दी है।
दिनांक 15.7.22 से बिना किसी एसओपी के 30,000 से अधिक एनओसी जारी किए गए हैं। आवक और जावक रजिस्टरों का रखरखाव नहीं किया गया था। अधिकारियों की भूमिका पर कोई स्पष्टता नहीं है। ट्रांसपोर्टर का नाम, कंपनी का नाम आदि जैसे कई विवरण खाली छोड़ दिए गए हैं। तलाशी एवं जांच के दौरान श्री लक्ष्मीकांत तिवारी के पास से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया। उसने स्वीकार किया है कि वह रोजाना 1-2 करोड़ की जबरन वसूली करता था एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके है | प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाअध्यक्ष चैतराम अटामी, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप, मुकेश शर्मा,कमला विनय नाग,सुनीता भास्कर,श्रवण कड़ती,दुर्गा सिंह चौहान,दीपक बाजपेयी,पायल गुप्ता, रामु नेताम, कुलदीप ठाकुर, जयदयाल नागेश,ऊर्दो ठाकुर, मोहन ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए |
कोंडागांव / शौर्यपथ / 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 की कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में विगत 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें दूसरे दिवस रायपुर जोन के बालक एवं बालिकाओं की पोल मल्लखंब प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें रायपुर जोन के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसके तहत् अंडर 17 बालक वर्ग में सुरेश कुमार, शाहिल, विनय, खिलेश, मोहित और धर्मेंद्र की टीम ने चौम्पीयनशिप में 15.38 स्कोर बनाने में कामयाब हुए। वहीं बालिका वर्ग में भुमिका, सानिया, श्रृष्ठी, जोया बानो, जरीना बानो और लीना सिखा आदि ने भी टीम चौंपियनशिप में 8.27 स्कोर करने में सफल हुए। इसके साथ ही अंडर 19 में भी बालक वर्ग में माइकल, धनेश्वर कुमार, करन, निखिल और नरेश कुमार आदि ने टीम चौंपियनशिप में 16.83 का स्कोर करने में कामयाब हुए तथा बालिका वर्ग में साक्षी, पायल, तमन्ना, तनिषा, संजना और मनीषा आदि ने 14.02 का स्कोर बनाने में कामयाब हुए।
अंडर-17 बालक वर्ग तीरंदाजी रिकर्व कैटेगरी में आकाश बिलासपुर प्रथम स्थान
कोण्डागांव / शौर्यपथ / रविवार को विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड से चार दिवसीय 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्य के सभी 05 जोन बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर से आये 750 बच्चों ने भाग लिया। यहां 04 खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विकासनगर स्टेडियम ग्राउंड, सिलम्बम का सामुदायिक भवन विकासनगर, तीरंदाजी का प्री मैट्रिक बालक छात्रावास एवं मलखम्ब का चौपाटी मैदान में आयोजन किया जाएगा।
22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस तीरंदाजी रिकर्व केटेगरी अंडर 17 बालिका वर्ग तीरंदाजी में बस्तर जोन की दक्षा यादव 555 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुंती पोयम बस्तर ने 480 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेनीका बघेल 401 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।अंडर-19 रिकर्व कैटेगरी बालिका वर्ग में राधिका पोयम रायपुर 539 अंक के साथ प्रथम स्थान, अंजनी नेताम बस्तर 379 उनके साथ द्वितीय, रानी मंडावी बस्तर 375 अंकों के साथ तृतीय स्थान एवं प्रमिला कश्यप 293 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया ।
बालक वर्ग में अंडर 17 आकाश बिलासपुर जोन 594 अंकों के साथ प्रथम, सूदन सोरी बस्तर जोन से 557 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, रंजू सोरी बस्तर 539 अंकों के साथ तृतीय स्थान, मोहित मस्तवार दुर्ग जोन चौथे स्थान पर रहे।
वही अंडर-19 बालक वर्ग श्रेयांश वर्मा बस्तर जोन 540 अंकों के साथ प्रथम, विरेंद्र प्रताप बिलासपुर 537 अंकों के साथ द्वितीय, मुकेश बस्तर जोन 523 अंकों के साथ तृतीय, पीयूष साहू सरगुजा जोन 319 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
फुटबॉल में अंडर-17 लीग मैच बालक वर्ग फुटबॉल में बस्तर और सरगुजा के मध्य प्रथम मैच खेला गया जो कि टाई हुआ। वही बालिका वर्ग में बस्तर विरुद्ध सरगुजा के मध्य मैच खेला गया उसमें बस्तर 0-8 जीत हासिल किया। बालिका वर्ग की द्वितीय मैच रायपुर विरुद्ध दुर्ग के मध्य खेला गया जो कि टाई हुआ। उपरोक्त सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुधराम मरकाम, जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी रामेश्वर राव एवं टीम के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।
कोंडागांव / शौर्यपथ / बिना अनुमति के अवैध तरीके से मकान बनाने के दौरान छत के ऊपर से हाइडेंशन बिजली तार की चपेट में आने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय कोडागांव पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलज रेफर किया।
कहा पर बना रहा था मकान
ग्राम मारागांव निवासी रिंकू पांडे पिता भरत पांडे उम्र 20 वर्ष ग्राम सामपुर में ज्योतिष कुमार के निर्माणाधीन मकान पर कार्य करने गया था। उसी दौरान रविवार दोपहर को मकान ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ। उपस्थित लोगों ने घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
विद्युत विभाग ने दी थी नोटिस
विद्युत विभाग माकड़ी के अधिकारियों के मुताबिक मकान मालिक को बिजली विभाग द्वारा निर्माण से पहले नोटिस दी गई थी , किसी भी तरह के हादसे के लिए मकान मालिक स्वयं जिम्मेदार होगा। फिर भी मकान मालिक द्वारा विद्युत विभाग की ओर से दिए गए वार्निंग नोटिस को नजरअंदाज कर हाईटेंशन लाइन के नीचे मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जहां यह हादसा हुआ।
डॉ संजय बसाक , जिला चिकित्सालय कोंडागांव
डॉ. संजय बसाक ने बताया कि युवक 60 प्रतिशत जला हुआ था उसे उपचार देकर मेडिकल कालेज डीमरापाल रेफर किया गया।
उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आज पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। अधिकारियों को लोगों से अच्छा व्यवहार तथा आम जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण और पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने के निर्देश दिये गये। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अधिकारियों को बेहतर कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जावे। स्कूलों के समायोजन में रिक्त स्कूल भवनों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि उन भवनों का सदुपयोग किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए मैदानी अमला का सहयोग लेने के निर्देश भी दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से निरीक्षण किया जावे तथा धरना, प्रदर्शन स्थलों में सीसी टीव्ही लगाया जाए, जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाए, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान तत्काल हो सकेगा, इससे समस्या का समय पर एवं आसानी से निपटारा होगा।
बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सभी थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बस्तर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर के लालबाग स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने बस्तर फाइटर्स के नवनियुक्त आरक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने आरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर में शांति-सुरक्षा के साथ बस्तर के चहुंमुखी विकास में योगदान देना फाइटर्स के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी और पूरा विश्वास है कि बस्तर के युवा इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बस्तर पूर्व में ही शांति के टापू के नाम से जाना जाता था, परंतु लाल आतंक के कारण यहां विकास की प्रक्रिया थम सी गई थी। आज परिस्थिति बदल गई हैं और नक्सलवाद काफी हद तक सिमट गया है। अब शीघ्र ही यह अपने शांति के टापू के नाम को सार्थक करेगा। बस्तर के युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए राज्य शासन द्वारा बस्तर फाइटर्स की नियुक्ति की गई है, जिसमें संभाग के सभी जिले के युवाओं को मौका मिला है। बस्तर संभाग के सभी जिलों के स्थानीय युवाओं की भर्ती के लिए 2100 पदों का सृजन किया गया। स्थानीय युवाओं को नियुक्त करने का प्रमुख उद्देश्य जनता के बीच विश्वास कायम करना था। अब इन युवाओं का आत्मविश्वास, जोश व जुनून देखकर बहुत खुशी हो रही है। विगत वर्षों में बस्तर में विकास की एक नई बयार चली है और राज्य शासन ने बस्तर के विकास को अब सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर पूरा ध्यान दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों में शासन के प्रति एक नया विश्वास, नया भरोसा पैदा हुआ है।
इस दौरान नव प्रशिक्षु आरक्षकों ने भी अपने अनुभव और नियुक्ति के उद्देश्य के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि बस्तर फाइटर्स में युवक-युवतियों के साथ-साथ 09 ट्रांसजेंडरों को भी नियुक्त दी गई है, जो कि देश में पहली भर्ती कही जा सकती है। इसके पहले मुख्यमंत्री के पहुंचने पर महिला आरक्षकों के बैंड दल द्वारा स्वागत के लिए मधुर प्रस्तुति दी गई। साथ ही पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा और आईजी पी. सुंदरराज द्वारा बस्तर फाइटर्स की भर्ती के बारे में जानकारी दी, कि राज्य शासन द्वारा बस्तर संभाग के अन्तर्गत बस्तर फाइटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु कुल 2800 नवीन पदों की स्वीकृति दी गई है।जिसमें राजपत्रित और अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक के पद सम्मिलित किए गए हैं। वर्तमान में उक्त स्वीकृति के अनुरूप संभाग के सभी जिलों से कुल 2100 पुलिस आरक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उक्त विशेष बल के गठन से वनांचल में शांति स्थापना सहित सुरक्षा और विकास कार्यों को बढ़ावा देने के साथ ही नक्सल उन्मूलन अभियान को गति मिलेगी।इस अवसर पर अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप, उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मंडावी, अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड श्री एम.आर.निषाद, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण श्री मिथिलेश स्वर्णकार, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, विधायक कोंडागांव श्री मोहन मरकाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति नगर पालिक निगम श्रीमती कविता साहू सहित कमिश्नर बस्तर श्री श्याम धावड़, पुलिस महानिरिक्षक श्री सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नव आरक्षक उपस्थित रहे।