April 17, 2025
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1597)

राजनांदगांव / शौर्यपथ/ मुख्यमंत्री आज प्रदेश भर के कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।मुख्यमंत्री राजनांदगांव रेंज में अवैध शराब की बिक्री और पुलिस के साथ सांठगांठ के लग रहे आरोपों पर नाराजगी जतायी।मुख्यमंत्री ने कहा अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए। अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को कहा कि रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है

मृणेन्द्र चौबे

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया l घायल युवक को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है l शिकायत मिलने पर चिखली चौकी पुलिस द्वारा चाकूबाजी के आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है l

चिखली पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर के रात्रि करीबन 09.00 बजे दिनेष गजभिये द्वारा मोतीपुर फुलवारी गली मे मोबाईल मे गेम खेल रहे लोकेश यादव को मोबाईल मे गेंम खेलने से मना किया जिस पर दोनो मे वाद विवाद गाली गलौच हुआ जिस पर आरोपी लोकेष यादव ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया और अपने पास रखे धारदार चाकू से दिनेष गजभिये बांये हाथ, पीठ में, छाती के नीचे चाकू से मार कर घायल कर दिया था l घायल युवक को जिला शासकिय मेडिकल कालेज अस्पताल पेंड्री राजनांदगांव मे भर्ती किया गया जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है l घायल युवक के भाई कि रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 296,115(2),351(2),भा0न्या0संहिता, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में चौकी चिखली पुलिस द्वारा टीम बनाकर तथा सूचना पर रामनगर तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी लोकेष यादव पिता बसंत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी मोतीपुर फुलवारी पारा वार्ड नंबर 03 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया l कथन बाद आरोपी के निषानदेही पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छुरिया थाना क्षेत्र में सगे भाई ने ही शराब पीने के लत से परेशान होकर भाई को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया l मृतक खेमू साहू पिता अशोक साहू निवासी छुरिया को दिनांक 14 जुलाई को अत्यधिक शराब पीने के बाद शरीर में कोई हलचल न होने पर छुरिया अस्पताल ले जाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना एवं हत्यात्मक होना बताया किया गया था l पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम में पाए तथ्यों के आधार परिजनों से पूछताछ किया गयाl पूछताछ के दौरान आरोपी महेंद्र साहू ने बताया की मृतक शराब पीने का आदि था आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था सब्जी में नुक्स निकालता था कड़ाही में पानी डाल देता था l घटना दिनांक को भी घर में मुर्गा बना था तब बकरा खाऊंगा कहकर घर में विवाद आरोपी के साथ मृतक का विवाद हुआ था इस बात को लेकर जब घर में कोई नहीं था तब मृतक अपने कमरे में शराब के नशे में अकेला था इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्के से मृतक के सीने में एवं गले में वार किया एवं गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया l छुरिया पुलिस ने आरोपी महेन्द्र साहू पिता अशोक साहू उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 13 गैंदाटोला रोड छुरिया को धारा 103 (1) BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, एस0एल0कंवर एवं आरक्षक देवीप्रसाद साहू, आरक्षक राजपुत का विशेष योगदान रहा ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले एक अन्तर्राष्ट्रीय ठग को थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल राजनांदगांव द्वारा गिरफ्तार किया गया है l ठगो के द्वारा वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से सम्पर्क कर शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर लिंक भेजकर फेक वेबसाईड का ट्रेडिंग एप्प डाउनलोड करवा कर करते धोखाधड़ी किया जाता है।आरोपियों द्वारा फ्रॉड रूपयों को करीब 8 विभिन्न बैंक खातों मे प्राप्त कर उन खातों से पुनः दर्जनों बैंक खातों मे आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से अपने साथियो के बैंक खाता मे ट्रांसफर कर प्राप्त पैसो को ए.टी.एम. व चेक के माध्यम से केरल राज्य के कई जिलों मे निकालते थे।पीड़ित से प्राप्त करीब 60 लाख रुपये को डेबिट कार्ड की मदद से दुबई मे किया गया विदड्रवाल किया गया l थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल राजनांदगांव की टीम ने आरोपी सहल शाह उम्र 25 साल को सिंगापुर से आते ही उसके निवास मल्लापुरम केरल से किया गया गिरफ्तार किया l

प्रार्थी राहुल जैन द्वारा दिनांक 17 अगस्त को थाना बसंतपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 06 अलग-अलग मोबाईल नम्बरों के धारक द्वारा 08 विभिन्न बैंकों के खाते में वेबसाइट लिंक https www.triponfinance.com एवं आमंत्रण कोड भेजकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग एवं आई.पी.ओ. में अधिक मुनाफे का झूठा वादा कर कुल तीन करोड़ चालीस लाख पंचानबे हजार रूपये की ठगी की गई है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 365/2024 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. एवं 66-डी आईटी एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन बसंतपुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। जिसपर थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल द्वारा सिटीजन फाइनेंसियल साईबर फ्रॉड रिपोटिंग पोर्टल के माध्यम से 3,41,95,000/- रूपये फ्रॉड किए गए रकम को होल्ड करवाया गया जिसमें 57,32,277/- रूपये होल्ड हुआ है जिसकी वापसी प्रक्रिया जारी है। साथ ही थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के बैंक डीटेल निकाला गया जिसमें आरोपियों द्वारा फ्रॉड रूपयों को करीब 08 विभिन्न बैंक खातों मे प्राप्त कर उन खातों से पुनः दर्जनों बैंक खातों मे आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से अपने साथियो के बैंक खाता केरल, उत्तरप्रदेश, असम आदि राज्यों मे ट्रांसफर कर ठगी से प्राप्त पैसो को ए.टी.एम. व चेक के माध्यम से केरल राज्य के कई जिलों मे निकालते थे। इसके अलावा आरोपियों द्वारा पीड़ित से प्राप्त करीब 60 लाख रुपये को डेबिट कार्ड की माध्यम से दुबई मे रकम विदड्राल किये हैं। उक्त प्रकरण में मोबाईल नम्बर एवं अन्य दस्तावेज खंघाले गये जिस आधार पर आरोपी पता तलाश हेतु पार्टी केरल रवाना किया गया साक्ष्य के आधार पर उक्त टीम द्वारा जांच के दौरान आवेदक के बैंक खाते के स्टेटमेंट और आरोपी द्वारा उपयोग किए गए बैंक खाते की जांच करने पर पता चला कि सबसे पहले आवेदक के बैंक खाते से मुख्य आरोपी के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 730000 /- रूपये ट्रांसफर किया गया जिसे सहयागी आरोपी सहल शाह के बैंक खाता एवं उसके दोस्तों के बैंक खातों में रुपए ट्रान्सफर कर दिया गया जिसे आरोपी सहल शाह ने ए.टी.एम. से नगद के रूप में निकाला है। स्टेटमेंट दिनांक आधार पर आरोपी सहल शाह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, फेडरल बैंक का पासबुक, 01 नग मोबाईल फोन को विधिवत जप्त कर आरोपी सहल शाह को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेरिथल मनना, केरल में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर राजनांदगांव लाया गया है। इस प्रकार थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल को एक अंतर्राष्ट्रीय आरोपी जो सिंगापुर से अपने घर केरल आया था को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। साईबर सेल की 01 टीम अभी भी केरल में है जो साईबर फ्रॉड के अन्य 01 आरोपी जो दुबई से केरल पहुंचा है की सरगरमी से तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना बसंतपुर से थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उनि देवा भारती, आर. मोसीन खान, साईबर सेल से प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, सउनि द्वारिका प्रसाद, प्र.आर. बसंत राव, आरक्षक मनीष वर्मा, अमित सोनी, परिवेश वर्मा, मनोज खुंटे, हरीष ठाकुर, जोगेश राठौर, हेमंत साहू, आदित्य सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

   राजनांदगांव /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत राजनांदगांव के ममता नगर निवासी श्री योगेश साहू का नि:शुल्क किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। श्री योगेश कुमार साहू ने बताया कि उनका 2 जुलाई 2024 को किडनी ट्रांसप्लांट एम्स रायपुर में किया गया। वर्ष 2023 में निजी चिकित्सालय में जांच से पता चला कि उन्हें किडनी की समस्या है। जिसके बाद वे राजनांदगांव में डायलिसिस करा रहे थे। श्री योगेश ने बताया कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत नि:शुल्क हुआ है। इस योजना से उन्हें एम्स में बेहतर इलाज मिला वहीं उन्हें इलाज के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं देनी पड़ी। श्री योगेश ने बताया कि वे अभी स्वस्थ हैं और प्रत्येक सप्ताह जांच भी करा रहे हैं। राज्य में मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना चलाने के लिए श्री योगेश ने मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने के लिए संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रही है जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने छुरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला मोहगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा में पढ़ रहे छोटे बच्चों से बात की और अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 5वीं के बच्चों से गुणा हल करने के लिए कहा। कक्षा 5वीं के बच्चे ने बहुत सरल तरीके से गुणा को हल किया। इस पर कलेक्टर ने ताली बजाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने स्कूल में चल रहे संपर्क डिवाईस के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्मार्ट टीवी के माध्यम से संपर्क डिवाईस का उपयोग करने कहा। उन्होंने संपर्क डिवाईस को चलाकर भी देखा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर उपस्थित थी।

 मुंगेली / शौर्यपथ / जिले के पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों एवं परिवारों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पीएम जनमन योजना अंतर्गत 23 अगस्त से 10 सितम्बर तक आईईसी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प के माध्यम से आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृवंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकलसेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से संतृप्ति की जानी है। कैम्प के आयोजन हेतु जिला एवं पंचायत नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।
इन ग्रामों में कैम्प का होगा आयोजन
    जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने एवं पीएम जनमन योजना अंतर्गत सर्वे कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल. पी. पटेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार 23 अगस्त को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बहाउड़ में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 24 अगस्त को साम्भरधसान, 25 अगस्त को बोईरहा, 27 अगस्त को पटपरहा, 28 अगस्त को डंगनिया, 29 अगस्त को सुरही, 30 अगस्त को निवासखार, 31 अगस्त को कटामी, 01 सितम्बर को अचानकमार, 02 सितम्बर को बिजराकछार, 03 सितम्बर को झिरिया, 04 सितम्बर को लमनी, 05 सितम्बर को तिलईडबरा, 08 सितम्बर को टिंगीपुर, 09 सितम्बर को जल्दा और 10 सितम्बर को परसवारा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

- शान से लहराया तिरंगा
- विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई तिरंगे की शपथ
         राजनांदगांव / शौर्यपथ / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने उद्बोधन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण के बाद समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया। परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में आम्र्स प्लाटून के साथ-साथ एनसीसी और स्काउट-गाईड की टुकडिय़ों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों एवं टीम को पुरस्कार वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को तिरंगे की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का ने किया। निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव ने परेड टू-आई-सी का दायित्व निभाया। परेड में 13 प्लाटून ने भाग लिया। परेड में 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस बल पुरूष राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, नगर सेना, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी कमला कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी बालक स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालक म्यूनिसिपल स्कूल, एनसीसी बालिका स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालिका म्यूनिसिपल स्कूल, एनसीसी डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल, स्काउट-गाईड महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया।


इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पीटी की प्रस्तुति दी गई। समारोह में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, पद्मश्री पुखराज बाफना, पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र गजेन्द्र सिंह, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कमल किशोर श्रीवास्तव, गजेन्द्र हरिहारणो, लेखाप्रसाद उर्वशा ने किया।


स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मिला प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत पर आधारित समूह नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव द्वारा आरंभ है प्रचंड है... देश भक्ति गीत पर आधारित नृत्य समूह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा बढ़ता भारत बदलता भारत... देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्र्रम प्रस्तुत किया गया। इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव के विद्यार्थियों द्वारा इतिहास का मैं आईना हूं... देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों को इस प्रस्तुति के लिए तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पहले शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया।
स्वतंत्रता दिवस परेड में आम्र्स प्लाटून में 38वीं बटालियन आईटीबीपी को मिला प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आम्र्स प्लाटून के साथ-साथ एनसीसी और स्काउट-गाईड की टुकडिय़ों ने हिस्सा लिया। आम्र्स प्लाटून वर्ग में 38वीं बटालियन आईटीबीपी की टोली को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव का दल रहा। अनाम्र्स प्लाटून वर्ग में एनसीसी दिग्विजय महाविद्यालय (महिला) को प्रथम एवं एनसीसी दिग्विजय महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में एनसीसी सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम एवं एनसीसी डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालिका वर्ग में एनसीसी स्टेट स्कूल बालिका को प्रथम एवं स्काउट-गाईड महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर राजनांदगावं क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचनकर उपस्थितजनों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी गई।
इस पावन अवसर पर उकृष्ठ कार्य करने वाले विद्युतकर्मी श्री हरि प्रसाद जंघेल, कनिष्ठ अभियंता, वितरण केन्द्र गंडई, फगन लाल निशाद, लाइन सहायक श्रेणी-दो, वितरण केन्द्र अम्बागढ़ चौकी, हेमसिंह डोंगरवार, लाईन सहायक श्रेणी-दो, बोरी उपसंभाग,ऐशु राम साहू, परिचारक श्रेणी-एक, एसटीएम संभाग एवं धनसिंह देवांगन, लाईन सहायक श्रेणी-दो, उपसंभाग बोरी को प्रशस्ति पत्र, चेक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर अधीक्षण अभियंता के0 सी0 खोटे, कार्यपालन अभियंता, एम. के. साहू, आर0 के0 गोस्वामी, ए.डी. टण्डन, बीरबल उइके, सुरेश जाटवार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का संचालन पीआरओ श्री धर्मेंद्र शाह मंडावी ने किया|

तिरंगा हमारी आन-बान और शान...
- तिरंगा का यह गौरव और सम्मान हर घर तक पहुंचे इस संदेश के साथ बाईक रैली का काफिला विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरा
- देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्यागएवं बलिदान के प्रति सम्मान में सभी निभाएं अपनी सहभागिता
- देशभक्ति का जज्बा लिए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह एवं उल्लास के साथ तिरंगा बाईक रैली निकली

     राजनांदगांव / शौर्यपथ / विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत पीटीएस मैदान राजनांदगांव से तिरंगा बाईक रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं अन्य अधिकारी हेलमेट लगाकर तिरंगा बाईक रैली में शामिल हुए। देशभक्ति का जज्बा लिए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह एवं उल्लास के साथ तिरंगा बाईक रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरी। तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। तिरंगा का यह गौरव और सम्मान हर घर तक पहुंचे, इस संदेश के साथ बाईक रैली का यह काफिला तिरंगा रैली पीटीएस मैदान राजनांदगांव से शुरू होकर गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, गंज चौक, नंदई चौक, महामाया चौक, कमला कॉलेज, आरके नगर होते हुए पीटीएस मैदान में समाप्त हुआ। भारत माता की जय, वंदेमातरम्, जय जवान-जय किसान, तिरंगा यात्रा जिंदाबाद के जयकारे की अनुगूंज दूर तक सुनाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का प्रतीक है। भारतीय नागरिकों को अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि आज इस तिरंगा बाईक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीयता की भावना का संदेश लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत 15 अगस्त तक बाईक रैली, पदयात्रा, कॉन्सर्ट्स, स्कूल एवं कालेज में तिरंगा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कोशिश रहेगी कि नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक होंगे और हर घर में तिरंगा लहराए। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। उनके त्याग एवं बलिदान के प्रति सम्मान की यह भावना है। सभी राष्ट्रीय ध्वज के प्रति शपथ लेंगे, साथ ही भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अनुरूप योगदान देंगे। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में अपनी सहभागिता निभाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, श्री खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा,रमेश पटेल, पुलिस अधीक्षक पीटीएस गजेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)