November 21, 2024
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1521)

 जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा
    राजनांदगांव /शौर्यपथ /आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया है। जिले के गठित उडऩदस्ता दल में एक अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है और दल में वीडियोग्राफर साथ रहेंगे। जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा। उडऩदस्ता दल लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तुत रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला-बारूद, शराब या असमाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखी जाएगी। जांच की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। दल के साथ आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल साथ रहेंगे। निगरानी दलों द्वारा प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत दल क्रमांक 1 में कृषि विकास अधिकारी डोंगरगढ़ श्री जीवन लाल चन्द्रवंशी, दल क्रमांक 2 में उप वन क्षेत्रपाल डोंगरगढ़ श्री दीपक कुमार बोस, दल क्रमांक 3 में वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री माखनलाल चन्द्रवंशी, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रवीण कुमार झा, दल क्रमांक 5 में उप अभियंता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री रिषभ सुलाखे, दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री एचके चांदेश्वर, दल क्रमांक 7 में उप अभियंता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री निखिलेश गैरारे, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री संजय कुमार बोपचे, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री असद सिद्दीकी की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री सुनील शर्मा एवं रिजर्व 2 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री प्रभाकर गजबिये को रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में उप अभियंता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री नीरज मोटलानी, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री कामता प्रसाद साहू, दल क्रमांक 3 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री रविन्द्र सिंह नेताम, दल क्रमांक 4 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग राजनांदगांव श्री टोपेन्द्र दीवान, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री चंद्रकांत साहू, दल क्रमांक 6 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग राजनांदगांव श्री उमेश साहू, दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरगी श्री आजुराम सिन्हा, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री भरत लाल उइके, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव श्री निरंजन कुमार जैन की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता डोंगरगांव सेक्शन लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव श्री कौशल कुमार जत्ती एवं रिजर्व 2 में सहायक वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री बलवीर सिंह को रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री एसआई खान, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री प्रसेनजीत बनसोड़, दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विसतार अधिकारी डोंगरगांव री ऋषि पटेल, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री बीके गणवीर, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री एके हेड़ाऊ, दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री घनश्याम सोनी, दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री डोमेश्वर साहू, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण उ.वि. अधिकारी डोंगरगांव श्री मोहित साहू, दल क्रमांक 9 में कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री संदीप वैष्णव की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री नीरज कुमार स्वर्णकार एवं रिजर्व 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव री एमएल सवई को रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुरेश कुमार ठाकुर, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री सुदेश पटेल, दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री एचके वैष्णव, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री किशोर मेश्राम, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री मुकेश पडवार, दल क्रमांक 6 में कृषि विस्तार अधिकारी श्री जीपी सहाडे, दल क्रमांक 7 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री रविशंकर पाण्डे, दल क्रमांक 8 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री श्रीकांत देवांगन, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री विभोर साहू की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री सुलेन्द्र कुमार साहू एवं रिजर्व 2 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री नितीन कोठारी को रखा गया है।

जल जीवन मिशन योजना से सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को मिल रहा नल से शुद्ध जल
श्रीमती पूनम साहू ने जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल मिलने पर केन्द्र एवं राज्य शासन को दिया धन्यवाद
राजनांदगांव /शौर्यपथ / जिन गांवों में कल तक पीने के लिए पानी कुंआ, नदी, नालों एवं दूर जाकर हैण्डपंप से लाना पड़ता था। आज वह जल की अमृत बूंदे जल जीवन मिशन से लोगों के घरों तक पहुंच रही है। अब पानी के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ता, नल कनेक्शन से घर तक पानी पहुंच रहा है। घरेलू कामकाज के साथ दूसरी जरूरतों के लिए घर पर ही पानी मिलने से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी सुदूर ग्रामों में प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना है। जिसे केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर मूर्त रूप दे रहे है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीणों क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सहसपुर दल्ली में जल जीवन मिशन योजना से सभी घरों में टेप नल कनेक्शन लगाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। अब ग्राम सहसपुर दल्ली की दशा पहले की अपेक्षा सुधरने लगी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत गाँव के प्रत्येक घर को नल और जल से जोडऩे की योजना से गांव में पेयजल की कमी दूर हुई है।
जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गांव में डिस्ट्रीब्यूशन 1316 मीटर एवं राइजिंग मेन 670 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर ग्राम सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को नल से शुद्ध जल की सुविधा प्रदान की जा रही है। सरपंच ग्राम पंचायत सहसपुर दल्ली श्री रामचरण कंवर ने बताया कि जल जीवन मिशन अब दु्रत गति से आगे बढ़ रहा है, जिससे ग्रामवासी अब राहत की सांस लेने लगे हैं। ग्राम के वार्ड नंबर-3 निवासी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि पहले घर में पानी समस्या थी। जिसके लिए पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था। बोरिंग, कुंआ, तालाब से गंदा पानी पीना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन आने से स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह वार्ड नंबर 5 की निवासी श्रीमती रमला नेताम तथा श्रीमती तारामति गौतम ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके गांव के लोगों को पहले पानी भरने के लिए समुचित व्यवस्था न होना, बोरिंग का बंद पड़ जाना, कुओं का सूख जाना जैसी समस्याओं से समस्याओं का सामना करना पड़ता था। साथ ही ग्रामीणों को पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था, कई बार रात्रि को पानी के लिए जाना, बरसात के दिनों में पानी के लिए कतार में खड़े रहना पड़ता था, किन्तु जल जीवन मिशन अंतर्गत आज गांव के हर घर में टेप नल कनेक्शन मिलने से आज उनके समय की बचत हो रही है। ग्राम सहसपुर दल्ली की महिलाओं ने बताया कि आज वे सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस प्रकार सहसपुर दल्ली के ग्रामीणों की दशा में सुधार हुआ है।

रायपुर / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरुण साव 19 फरवरी को बालोद और राजनांदगांव प्रवास पर जाएंगे। वे 19 फरवरी को दोपहर दो बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से सड़क मार्ग से बालोद के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे बालोद में श्री यशवंत जैन के यहां श्रद्धांजलि बैठक में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री  साव शाम चार बजे बालोद से राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम पांच बजे राजनांदगांव के स्टेट स्कूल ग्राउंड में स्वदेशी मेला में शामिल होंगे। वे शाम छह बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे। श्री साव शाम साढ़े सात बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति ने बताया की छत्रपती शिवाजी जन्म उत्सव के शानदार चौथे वर्ष के इस के अवसर पर सनातन धर्म के संरक्षक, अखंड भारत की नींव रखने वाले, शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराज छत्रपति शिवाजी की जयंती राजनांदगांव में शिवाजी जन्म उत्सव 2024 हिंदू शौर्य यात्रा के रूप में मनाई जा रही है, हम सभी सनातनियों से निवेदन है एक जुट होकर शौर्य प्रदर्शन करते हुए इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते है, राजनांदगांव जिले के सभी धर्मप्रेमी, हिन्दू संगठन एवं समाज के भाई बहन सादर आमंत्रित है।
दिनांक 19 फरवरी 2024 समय दोपहर 2बजे से एकत्रीकरण होगा उसके पश्चात दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर ,महावीर चौक से शहर भ्रमण होगा
कायक्रम का रूट कुछ इस प्रकार है महावीर चौक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती कर यात्रा जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर(महाकाल) चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना, सदरबाजार, भारतमाता चौक से कामठी लाइन जाकर, हमाल पारा, गुड़ाखु लाइन, सिनेमा लाइन से पुनः मानव मंदिर चौक होते हुए गुरुद्वारा चौक से शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की महाआरती एवं प्रसादी वितरण कर समाप्त होगी, कायर्क्रम का वेशभूषा भगवा या पीले रंग में पारंपरिक वेशभूषा रखी गयी है, छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति राजनंदगांव सभी धर्म प्रेमियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर संस्कारधानी को हिंदू मई में करने की अपील किया है

-कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में दिए आवश्यक निर्देश
- महतारी वंदन योजना के तहत डोर टू डोर जाकर दिव्यांग तथा वृद्धजन महिला का फार्म जमा कर ऑनलाइन एंट्री करने कहा
- सभी पटवारी ग्राम के फौती के प्रकरण नामांतरण पंजी में अनिवार्य रूप से करें दर्ज  
- प्रधानमंत्री आवास योजना में आबादी भूमि नहीं होने पर पटवारी नियमानुसार आबादी भूमि घोषित करने प्रतिवेदन तथा ग्राम पंचायत प्रस्ताव करें प्रेषित

    राजनांदगांव / शौर्यपथ / जनसामान्य के राजस्व सहित अन्य कार्यों के निराकरण के लिए कलेक्टर  संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड़ में किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल शिविर में पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से  उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी को उसके निराकरण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित सभी पटवारी को निर्देश दिए कि ग्राम में फौती के सभी प्रकरण नामांतरण पंजी में दर्ज होना चाहिए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निर्देश दिए कि यदि अधिक लोगों का आवास आवेदन आबादी भूमि नहीं होने के कारण स्वीकृत नहीं हो पा रहा हो तो नियमानुसार आबादी घोषित करने प्रस्ताव ग्राम पंचायत प्रेषित कर पटवारी प्रतिवेदन दे। उन्होंने महतारी वंदन योजना के संबंध में जानकारी ली तथा यह निर्देश दिए कि वृद्धजन पेंशन के तहत पेंशन पाने वाली महिला तथा दिव्यांग महिला का फार्म अविलंब जमा करें तथा डोर टू डोर जाकर इनका फार्म जमा कर ऑनलाईन एंट्री करें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
  शिविर में राजस्व विभाग के साथ ही कृषि विभाग, आरटीओ, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल लगाए गए थे। शिविर में अविवादित नामांतरण, फौती, किसान किताब, खाता विभाजन तथा त्रुटि सुधार, आवास योजना के आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह शिविर में ही आरटीओ विभाग के स्टाल में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए जिसका शिविर में त्वरित निराकरण किया गया। महतारी वंदन योजना का फार्म जमा करने हेतु भी शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत विभाग की टीम उपस्थित थी।
  शिविर में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह, एसडीएम डोंगरगांव असवन पुसाम, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला राजनांदगांव के सभी तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा कोटवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / एनबी ग्रुफ ऑफ स्कूल्स के अंतर्गत आने वाले नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल.बल्देवबागए ब्रांच जयस्तंभ चौकए नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल.बोरीए नीरज फाउण्डेशन स्कूल.न्यू खंडेलवाल काॅलोनीए नीरज विद्या मंदिर.मोहड़ए डोंगरगांवए नीरज माईल स्टोन स्कूल.खैरागढ़ में बसंत पंचमी उत्सव विद्यारंभ संस्कार के साथ धूमधाम से मनाया गया।
  यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 12ः30 बजे तक गायत्री परिवार से विशेष रूप से आमंत्रित बहनों के द्वारा पूरे विधि.विधान से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा.अर्चना के साथ प्रथम पूज्य श्रीगणेश जीए माँ सरस्वती एवं गायत्री माता की अराधना करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बच्चों को तिलक लगाकर स्कूली सामग्री स्वरूप पेंसिल, रबर, काॅपी देकर ओम एवं स्वास्तिक चिन्ह बनवाकर विद्यारंभ कराया गया। बच्चों को ईश्वर के असीम आशिर्वाद के साथए माता.पिता एवं गुरूजनों के द्वारा सिर पर हाथ रखकर विशेष आशिर्वाद प्रदान किया गया एवं उनके दिर्घायुए यशस्वी व ज्ञानवान होने की कामना की गई।
  इस विद्यारंभ संस्कार में नीरज पैरंेट्स प्राईड स्कूल.बल्देवबाग में 41, ब्रांच जयस्तंभ चौक में 47,नीरज फाउंडेशन स्कूल में 47, नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल.बोरी में 5, नीरज विद्या मंदिर डोंगरगांव में 9 एवं नीरज माईल स्टोन स्कूल.खैरागढ़ में 2 छात्रों ने विद्यारंभ संस्कार के साथ प्रवेश लिया। बच्चों को इन संस्कारों के साथ बहुत छोटी.छोटी एवं आवश्यक बातें जैसे माता.पिता एवं गुरूजनो सहित बड़ों का सम्मान करना व उनका कहना मानना, फिजुल चीजों की जिद नहीं करना एवं पैसों की बचत करना इत्यादि बातें बहुत सहज रूप मे समझाई गई। साथ ही पालकों को भी उन्हें इसी उम्र में अच्छे संस्कार देनेए उन पर फिजुल खर्ची एवं जरूरत से ज्यादा सुविधाएं न देने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं उनके पालको के हथेलियों के निशान ड्राइंग शीट पर लेकर स्मृति स्वरूप प्रदान किए गए।
  इस अवसर पर शाला के संचालक नीरज बाजपेयी ने गायत्री परिवार से पधारे आगंतुको  को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही नवप्रवेशित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना करते हुए मुक्तकंठ से साधुवाद दिया तथा बच्चों में बचत की भावना सिखाने के लिए उनके जन्मदिन पर एक गुल्लक स्कूल की ओर से उपहार स्वरूप प्रदान करने की बात सभी स्कूलों के प्राचार्यों से की ताकि बच्चों में पैसों की बचत करने की आदत छोटी उम्र से पड़ सके।

    राजनांदगांव /शौर्यपथ /कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत आने वाले तीन सड़क मार्गों पर 12 टन अधिक क्षमता के माल वाहनों के आवागमन को प्रतिषेध कर दिया है। इसके अंतर्गत घोरदा से बनहरदी 3 किलोमीटर, रामपुर से बनभेड़ी 2.95 किलोमीटर एवं अर्जुनी से मेढ़ा 2.50 किलोमीटर शामिल है।
जारी आदेश में कहा गया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए खनिज सामग्री (मुरूम, रेत, गिट्टी, पत्थर) का परिवहन 12 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क मार्ग से होता है। ग्रामीण इलाकों की जिला मुख्यालय एवं मुख्य सड़क से जोडऩे हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण किया गया है। इन मार्गों का मानक डिजाईन जिले की अन्य सड़क मार्ग (ओडीआर) के बराबर होने के कारण व्यावसायिक माल वाहनों को संचालन से क्षति पहुंचती है, इनके रख-रखाव पर राजस्व का व्यय होता है।
सार्वजनिक लोक सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से और सड़क एवं पुल-पुलियों के स्वरूप को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना राजनांदगांव जिले के मार्गों पर भारी वाहनों (12 टन से अधिक) के आवागमन हेतु निषेधित करना अति आवश्यक हो गया है। जिसे देखते हुए केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 की शक्तियों का उपयोग करते हुए माल वाहनों के आवागमन के प्रतिषेध के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

जनदर्शन में अपनी समस्याओं को लेकर जिले के दूरस्थ स्थानों से पहुंचे नागरिक
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश
जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही त्वरित निराकरण की दिशा में किया जा रहा सार्थक कार्य
  राजनांदगांव /शौर्यपथ / कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण  हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। आज जनदर्शन में 18 आवेदन प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरीय निकायों के कार्यालयों में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशन में जिला अधिकारियों द्वारा जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही त्वरित निराकरण की दिशा में सार्थक कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बादराटोला एवं चोरहाबंजारी से आए किसानों की शिकायत को आत्मीयता से सुना। ग्राम बादराटोला एवं चोरहाबंजारी के किसानों ने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने इस आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए एसडीएम डोंगरगांव को निर्देशित किया। राजनांदगांव निवासी श्रीमती सुशीला वैष्णव ने दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना से लाभ दिलाने के लिए आवेदन किया। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जंगलेशर निवासी श्री शत्रुघन लाल ने भूमि बटांकन करने, ग्राम संबलपुर निवासी श्री भुवन लाल साहू ने पैरावट में आग लगाने वालों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने, डोंगरगांव निवासी श्री सुनील कुमार निर्मलकर ने असंगठित कर्मकार एवं दिव्यांग सहायता योजना से लाभ दिलाने, ग्राम बांसपाहड़ के किसान श्री जितेन्द्र कुमार ने अवैध रूप से कब्जा हटाने, तहसील कुमरदा के ग्राम केशाल निवासी श्री रामसुख के निजी भूमि में अवैध रूप में मकान निर्माण को रोकने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इससे जनसामान्य को अपनी समस्या से निजात मिलने में सार्थक साबित हो रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  राजनांदगांव/शौर्यपथ / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 21 फरवरी 2024 तक किसानों को 16वीं किश्त का लाभ देने के लिए विशेष ग्राम स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान योजनांतर्गत लंबित किसानों के पंजीयन तथा ई-केवाईसी, लैण्ड सिडिंग एवं आधार सिडिंग पूर्ण कराया जाएगा। योजनांतर्गत तीन समान किश्तों में 2000 रूपए कुल 6000 रूपए प्रति वर्ष कृषकों के बैंक खाते में अंतरित की जाती है।
उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डे ने बताया कि जिले के पीएम किसान पोर्टल में 1 लाख 20 हजार 637 कृषक हैं, जिनमें से 1 लाख 19 हजार 368 कृषक पात्र किये जा चुके हैं एवं वर्तमान में 1261 कृषक लंबित है। राजनांदगांव विकासखंड में 242, छुरिया विकासखंड में 151, डोंगरगांव विकासखंड में 282 एवं डोंगरगढ़ विकासखंड में 179 कृषक तथा शेष जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से 407 कृषक लंबित है। जिन कृषकों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पूर्व में पंजीयन नहीं हुआ है एवं कृषि कार्य कर रहे हैं, ऐसे किसान अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं।
कृषकों के लंबित ई-केवायसी तथा आधार सीडिंग हेतु लोक सेवा केन्द्र एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (पोस्ट ऑफिस) के संबंधित प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित कर अधिक से अधिक कृषकों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ई-केवायसी करना चाहिए। पोस्ट ऑफिस से लंबित आधार सीडिंग हेतु किसानों का नवीन बैंक खाता खोलते हुए आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम को सक्रिय किया जाना चाहिए। ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी के माध्यम से पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उनके ई-केवायसी, लैण्ड सीडिंग एवं आधार सीडिंग का सत्यापन एवं पोर्टल में इन्द्राज करवाने पर कृषकों को योजना से शीघ्र लाभान्वित किया जा सकेगा। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता के  पासबुक की फोटोकापी संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही पंजीयन के समय आधार से लिंक मोबाईल नंबर लेकर अवश्य जाए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों से संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर अपना पंजीयन कराने की अपील की गई है। शासन द्वारा कृषकों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु विशेष अभियान 10 दिवस तक संचालित है। योजना का लाभ लेने हेतु कृषकगण संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

-  निर्धारित समय पर सभी आवेदनों की एण्ट्री करने के दिए निर्देश
- जल जीवन मिशन योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
- गर्मी के दिनों में पानी की नहीं होनी चाहिए दिक्कत
- मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संरचना के रूप में होना चाहिए
- संपर्क डिवाईस के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की पद्धति के मिल रहे बेहतरीन परिणाम, संपर्क डिवाईस क्रय करने में सभी अधिकारी योगदान दें
- साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित
राजनांदगांव/शौर्यपथ /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनपद पंचायत को होनी चाहिए। इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में ग्राम पंचायतों को शामिल करें, उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही शहरी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाएं आवेदन भरने से वंचित न हो। इसके लिए बीएलओ की सेवाएं लेते हुए उनमें जागरूकता लायी जा सकती है। शासन द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष तौर पर ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जिन्हें शासन की योजनाओं के अंतर्गत पेंशन प्राप्त हो रहा है, उन्हें आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर सभी आवेदनों की एण्ट्री हो जानी चाहिए। इसके बाद दावा आपत्ति की तैयारी करें तथा फार्म का सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्य की जानकारी योजनावार सभी विभाग भेंजे। विभाग की उपलब्धियों के अलावा आगे की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिन्हें राशि का भुगतान किया गया है, लेकिन जिन्होंने आवास का निर्माण प्रारंभ नहीं किया है, उनका कार्य निरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संरचना के रूप में होना चाहिए। किसानों के खेत में पानी व्यवस्था के लिए नहर मरम्मत, नहरों को सुदृढ़ीकरण एवं अन्य कार्य सिंचाई विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसे कार्यों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हरसंभव कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने जेल मेें अधोसंरचना का विस्तार करने के लिए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की तथा लोक निर्माण विभाग को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंदियों के लिए बैरक बनाने तथा बाऊंड्रीवाल बनाने का कार्य शीघ्र की प्रारंभ कर दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। डिजिटल शिक्षा अंतर्गत संपर्क डिवाईस के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की इस पद्धति के बेहतरीन परिणाम मिल रहे हंै। उन्होंने कहा कि इस अच्छे कार्य के लिए सभी विभागीय अधिकारी अपना योगदान दें तथा संपर्क डिवाईस क्रय करने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कौशल विकास अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा कि क्रेडा तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करें। इसके साथ ही आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा के बच्चों को अंग्रेजी भाषा के लिए प्रशिक्षण देने के लिए कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की और कहा कि हाई रिस्कवाली गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एएनसी पंजीयन बढ़ाने के लिए डोर टू डोर जाकर अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड जिले में सभी व्यक्तियों का बनाना है। बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी केन्द्र से समन्वय करते हुए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सिकल सेल, एनिमिया, फाइलेरिया, टीबी के उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने पीजीएन पोर्टल, पीजी पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन, पीएम स्वनिधि योजना, समाज कल्याण विभाग सहित शासन की विभिन्न योजनाओ के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)