CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
*➡️ भरत वर्मा के लिए लोहे के चने साबित हो रहे हैं सिटिंग एमएलए*
*राजनंदगांव ।* जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू का पलड़ा इस चुनाव में भी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। पहले चुनाव में उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता दिनेश गांधी को हराया दूसरे में फिर कगद्दार नेता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को पटकनी दी और तीसरे में दफा पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत वर्मा को धूल चटाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। दलेश्वर साहू के बारे में आम चर्चा यह होती है कि वह अपने क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों को बाय फेस और बाय नाम जानते हैं। उन्होंने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में सभी समाज के विकास को प्राथमिकता देते हुए उन्हें कुछ न कुछ सहयोग किया है। उनकी वरिष्ठता के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा नए मालूम पड़ते हैं। यह भी जन चर्चा है कि दलेश्वर साहू भले प्रचार प्रसार में भारत वर्मा से पीछे हो लेकिन अपने क्षेत्र वासियों से परिचय में बहुत आगे हैं। उनके पास विकास योजनाओं की खाखा पहले से तैयार हैं। जिसमें से वह कई को अंजाम तक पहुंच चुके हैं। शेष योजनाओं या शेष विकास कार्यों को वह फिर से विधायक बनने के बाद पूरा करने के लिए उद्यत है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अर्जुनी में कॉलेज खोलने की घोषणा करवाई और उसे समय रहते हैं पूरा भी करवाया। क्योंकि एक साथ और भी क्षेत्र से मांग किये जाने के बाद दिक्कत पूर्ण था। उसे समय आने पर पूरा किया जाएगा। जैसे कि तुमड़ीबोर्ड में कॉलेज की मांग अधूरी रह गई है। उसे भी पूरा करने के लिए उनके मन में कसक है। लेकिन दोबारा मौका मिले तो उसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेंगे। इसी प्रकार रेवाडीह से जंगलपुर डब्ल्यूएम रोड डामरीकरण और बीच में रपट पुल निर्माण के साथ करने की भी योजना है। जिसे डॉक्टर रमन सिंह डोंगरगांव विधायक रहे थे और राजनांदगांव विधायक रहे थे मुख्यमंत्री होकर भी नहीं कर पाए उसे पूर्ण करने के लिए श्री साहू के मन में योजना है। तीसरी बार मौका मिले तो उसे अवश्य पूरा करेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वह हमेशा आगे रहते हैं। 24 घंटे में किसी भी समय किसी प्रकार की समस्या आ जाने पर फोन रिसीव जरूर करते हैं नहीं तो बाद में कॉल बैक करके समस्या के बारे में पूछते और हल करते हैं यह उनकी खासियत है दूसरा यह की भारत वर्मा को जातीय समीकरण के चलते भी चुनाव जीतने में मुश्किलें जा रही है। उनकी जगह है भाजपा यदि किसी साहू प्रत्याशी को उतरे होते तो जाति समीकरण का लाभ उन्हें जरूर मिलता लेकिन भरत वर्मा के लिए यह माइनस पॉइंट है। बड़ी बात यह भी है कि किसान भूपेश सरकार से खुश हैं इसलिए भी दलेश्वर साहू को उनकी योजनाओं से लाभ मिलने की संभावना बढ़ गई है।
खुज्जी विस में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क
राजनांदगांव/ शौर्यपथ / खुज्जी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू लोगों से जुड़ रहे हैं। वे अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रोजाना विधानसभा के गांवों तक पहुंच रहे हैं। उनका कारवां दिन ब दिन बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि – जनता का स्नेह उन्हें मजबूती दे रहा है और तय है कि यह स्नेह हमें यहां भी बड़ी जीत दिलाएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने छुरिया विकासखंड के ग्राम बजरंगपुर, भेजराटोला, ब्राम्हणटोला, गोपालपुर, पैरी, चरभाठा, बम्हनी चारभाठा, मोहगाव, आमगांव, शिकारीमहका, बरेठटोला, पुर्रामटोला, किरगहाटोला, तेंदूटोला, बोईरडीह, भंडारपुर और हालेकोसा में गुरुवार को जनसंपर्क किया। वे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिले और उनसे सीधी चर्चा की। उन्होंने बताया कि – ग्रामीणों को पांच साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। सरकार ने हर दिशा में हर वर्ग के लिए काफी काम किया है और सभी को इसका फायदा मिला है।
उन्होंने कहा कि – भाजपा 15 सालों में प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकी। कांग्रेस ने इस बार भी सत्ता में आने पर किसानों की ऋण माफी की घोषणा की है। यही नहीं गरीबों को आवास, जातीय जनगणना और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की भी घोषणा की गई है। जबकि भाजपा अब तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक शब्द नहीं बोल पाई है। उन्होंने कहा – कांग्रेस अपने वायदों को लेकर संकल्पित और उसे पूरा करने प्रतिबद्ध रही है। इसका फायदा प्रदेश के आम लोगों को मिला है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। हाट-बाजार में भी भोलाराम साहू नागरिकों से मिले और स्थानीय आवश्यकताओं और सरकार की योजनाओं पर बात की। उन्होंने महिलाओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि – छत्तीसगढ़ महतारी का मान लौटाने वाली कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दें। जनसंपर्क अभियान में शामिल बूथ के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसमर्थन जुटाते हुए भोलाराम साहू ने कहा कि – एक बार फिर भरोसे की सरकार चुनिए और कांग्रेस को पंजा छाप में वोट कीजिए।
0 खुज्जी विस में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क
राजनांदगांव/छुरिया। खुज्जी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू लोगों से जुड़ रहे हैं। वे अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रोजाना विधानसभा के गांवों तक पहुंच रहे हैं। उनका कारवां दिन ब दिन बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि – जनता का स्नेह उन्हें मजबूती दे रहा है और तय है कि यह स्नेह हमें यहां भी बड़ी जीत दिलाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने छुरिया विकासखंड के ग्राम बजरंगपुर, भेजराटोला, ब्राम्हणटोला, गोपालपुर, पैरी, चरभाठा, बम्हनी चारभाठा, मोहगाव, आमगांव, शिकारीमहका, बरेठटोला, पुर्रामटोला, किरगहाटोला, तेंदूटोला, बोईरडीह, भंडारपुर और हालेकोसा में गुरुवार को जनसंपर्क किया। वे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिले और उनसे सीधी चर्चा की। उन्होंने बताया कि – ग्रामीणों को पांच साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। सरकार ने हर दिशा में हर वर्ग के लिए काफी काम किया है और सभी को इसका फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि – भाजपा 15 सालों में प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकी। कांग्रेस ने इस बार भी सत्ता में आने पर किसानों की ऋण माफी की घोषणा की है। यही नहीं गरीबों को आवास, जातीय जनगणना और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की भी घोषणा की गई है। जबकि भाजपा अब तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक शब्द नहीं बोल पाई है। उन्होंने कहा – कांग्रेस अपने वायदों को लेकर संकल्पित और उसे पूरा करने प्रतिबद्ध रही है। इसका फायदा प्रदेश के आम लोगों को मिला है। जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। हाट-बाजार में भी भोलाराम साहू नागरिकों से मिले और स्थानीय आवश्यकताओं और सरकार की योजनाओं पर बात की। उन्होंने महिलाओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि – छत्तीसगढ़ महतारी का मान लौटाने वाली कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दें। जनसंपर्क अभियान में शामिल बूथ के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसमर्थन जुटाते हुए भोलाराम साहू ने कहा कि – एक बार फिर भरोसे की सरकार चुनिए और कांग्रेस को पंजा छाप में वोट कीजिए।
मोहला / शौर्यपथ / सामान्य पर्यवेक्षक शकील अहमद एवं व्यय पर्यवेक्षक विगनेश सक्थीवेल ने आज राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक शकील अहमद ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य संपन्न हो।
उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रचार-प्रसार के दौरान प्रलोभन, लालच नहीं देना है। ना ही किसी प्रकार से किसी को धमकाया जाना है, ना किसी मतदाता को मतदान करने से रोके जाना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदाता, निर्भय होकर मतदान कर सकें। उन्होंने बैठक में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर ही अपने निर्धारित बैंक अकाउंट से खर्च किया जाना है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई शिकायत हो तो उनके संज्ञान में ला सकते हैं।
व्यय पर्यवेक्षक विगनेश सक्थीवेल ने कहा कि निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी को एक व्यक्तिगत बैंक खाता खुलवाया जाना है। सभी प्रकार की खर्च, इस खाते से आहरण किया जाना है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मूल्य सूची, निर्धारित दर, पर व्यय की राशि खर्च किया जाना है। उन्होंने कहा कि अपने निर्धारित बैंक अकाउंट से ही सभी प्रकार के खर्च किया जाना है। और प्रतिदिन खर्च का ब्यौरा अंकित किया जाना है। उन्होंने बताया कि तीन बार व्यय पंजी की जांच की जाएगी। सभी प्रकार के खर्चे का बिल रखा जाना है। नामांकन दाखिल करने की तिथि से लेकर निर्वाचन संपन्न होने तक का सभी प्रकार का खर्च संबंधित खाते से ही आहरण किया जाना है।
बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर हेमेंद्र भुआर्य ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना है। वर्तमान में धारा 144 लागू है और आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के दौरान कोई भी अनाधिकृत कार्य नहीं करना है, जिसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक सभा में अपवाह नहीं फैलाना है। किसी व्यक्ति विशेष के निजी जीवन से संबंधित कोई भी टिप्पणी नहीं किया जाना है। किसी अन्य पार्टी के सभा में व्यवधान उत्पन्न नहीं करना है। उन्होंने बताया कि निजी स्वामित्व के संपत्तियों पर पोस्टर, बैनर संबंधित मालिक की सहमति से ही लगाया जा सकेगा। किसी भी वाहन में तीन से अधिक झंडा नहीं लगाया जा सकेगा। वाहन में बैंनर नहीं लगाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान शराब नहीं बांटा जाना है, मतदान केंद्र में प्रचार-प्रसार नहीं करना है। उन्होंने कहा कि मंदिरापान सेवन कर कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र में प्रवेश नही कर सकेगा। 48 घंटे के पूर्व प्रचार प्रसार पूर्णता बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सकेगा। किसी भी व्यक्ति को मतदान करने से नही रोका जा सकेगा। 40 लाख रुपयें निर्धारित राशि तक ही खर्च की सीमा निर्धारित है। व्यय पंजी में सभी प्रकार के खर्च को दर्ज करना है। व्यय पंजी की जांच 27 अक्टूबर, 1 नवंबर एवं 5 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने और निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने कहा हैं।
*- अखबारों या प्रिंटेड पेपरों की स्याही से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां*
*- खाद्य कारोबारकर्ताओं और आमजन से अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग खाद्य सामग्री हेतु नहीं करने की अपील*
राजनांदगांव 06 अक्टूबर 2023। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सामग्री विशेष कर तले हुए सामग्री को पैक करने, वितरण एवं भंडारण करने के लिए अखबारी समाचार पत्र या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश खाद्य कारोबारकर्ता को दिये गए हैं। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन राजनांदगांव ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि चौक-चौराहों में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, चालकों द्वारा खाद्य सामग्री जैसे बड़ा, समोसा, पकौड़े इत्यादि को पैक करने या वितरित करने के लिए अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग किया जाता है। कम लागत व आसानी से उपलब्ध होने के कारण खाद्य सामग्री को रखने और पैक करने के लिए अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग किया जाना मानव स्वास्थ सुरक्षा की दृष्टि से नुकसान दायक है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर खाद्य सामग्री के वितरण व भंडारण हेतु अखबारी पेपर्स या अन्य प्रिंटेड पेपर्स के उपयोग को हतोत्साहित कर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रवने बताया कि अखबारों या प्रिंटेड पेपरों की छपाई के लिए प्रयुक्त स्याही में डाइईन आइसोब्यूटाइलेट, डाईआइसो ब्यूटाइल समेत कई तरह के रंजक होते हैं, जो गीली या तैलीय खाद्य सामग्री के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और इससे पाचन तंत्र संबंधी समस्या एलर्जी, टॉक्सीसिटी सहित कई गंभीर बीमारियों हेतु हमारे प्रतिरक्षी तंत्र कमजोर हो जाते हैं। विभाग द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं और आमजन से अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग खाद्य सामग्री हेतु नहीं करने की अपील की है। साथ ही किसी अन्य को भी ऐसा नहीं करने करने की समझाइस देने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद किसी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ईमेल This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. में या स्थानीय जिला कार्यालय में संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हंै। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देशों के पालन हेतु जनजागरूकता सहित अभियान चरणबद्ध रणनीति तैयारकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेंगी। क्रमांक 41 शुक्ल --------------------
धान एवं मक्का उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं एवं कठिनाईयों का किया जाएगा निराकरण राजनांदगांव
06 अक्टूबर 2023। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार धान एवं मक्का उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं एवं कठिनाईयों के निराकरण के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। किसान धान एवं मक्का उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं एवं कठिनाईयों के निराकरण के लिए खाद्य विभाग रायपुर स्थित राज्य स्तरीय कॉल सेंटर 1800-233-3663 एवं जिला खाद्य कार्यालय राजनांदगांव स्थित जिला स्तरीय कॉल सेंटर के दूरभाष क्रमांक 07744-224127 पर संपर्क कर सकते है। कॉल सेंटर के नंबर का प्रदर्शन प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में किया जाएगा। प्राप्त शिकायतों का निराकरण तीन दिवस के भीतर किया जाएगा। क्रमांक 43-प्रवीण -------------------
राजनांदगांव 06 अक्टूबर 2023। भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण के लिए अम्ब्रेला योजना मिशन की शुरूआत की गई है। मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए जिले में स्वीकृत 8 संविदा पदों की पूर्ति के लिए 20 अक्टूबर 2023 शाम 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव एवं राजनांदगांव जिले की वेबसाईट www.rajnandgaon.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। क्रमांक 44 उषा किरण --------------------
जिला स्तरीय कला उत्सव का हुआ भव्य व सफल आयोजन राजनांदगांव 06 अक्टूबर 2023। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कला उत्सव 2023-24 का भव्य व सफल आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, एडीपीओ श्री पीसी मरकले के निर्देशन व कला उत्सव जिला नोडल अधिकारी एवं एपीसी श्रीमती प्रणीता शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम मेंं जिले के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कला विधाओं में शानदार प्रस्तुति दी। जिला स्तरीय कला उत्सव 2023-24 का सफल व भव्य आयोजन डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र हायर सेकेंडरी स्कूल बसंतपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी विकासखंडों से प्रत्येक विधा में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त एक-एक छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कला उत्सव का आयोजन बच्चों में अंतर्निहित गुणों को प्रदर्शित करने का एक उचित मंच है तथा उन्होंने बच्चों को इस दिशा में समर्पित प्रयास हेतु प्रेरित किया, वहीं एडीपीओ समग्र शिक्षा श्री पीसी मरकले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कला का विद्यमान होना ईश्वर का एक विशेष आशीर्वाद है। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल हर विधा में चयनित एक-एक छात्र-छात्राएं जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विदित हो कि 2023-24 हेतु आयोजित पारंपरिक लोक कलाओं एवं शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित था। प्रतियोगिता में 10 कलाओं को सम्मिलित किया गया था। जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के उक्त आयोजन में शामिल विभिन्न कला विधाओं यथा-संगीत (गायन)-शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत (वादन)-अवनबद्ध वाद्य, स्वर वाद्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला (द्विआयामी), (त्रिआयामी), स्थानीय खिलौने एवं खेल तथा नाटक (एकल अभिनय) इत्यादि में जिले के विद्यार्थियों ने विभिन्न कला विधाओं में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। जिला स्तरीय कला उत्सव 2023-24 के आयोजन में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी राजनादगांव श्री राजेश कुमार सिंह, एडीपीओ समग्र शिक्षा राजनादगांव श्री पीसी मरकले, डीएमसी श्री सतीश ब्योहारे, एपीसी श्री आदर्श वासनिक, कला उत्सव 2023-24 के जिला नोडल अधिकारी एवं एपीसी श्रीमती प्रणीता शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कला उत्सव कार्यक्रम का संचालन उच्चतर माध्यमिक शाला भानपुरी की व्याख्याता श्रीमती शीतल दास ने किया।
राजनांदगांव 06 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्यालयीन कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जारी कार्य विभाजन आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति, स्वच्छ भारत अभियान, प्रभारी अधिकारी सांसद व विधायक आदर्श ग्राम एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा अनुविभाग राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ के छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन उदभूत समस्त अपील व पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन संबंधी प्रकरणों का निराकरण, सम्पूर्ण जिले के वृक्ष कटाई से संबंधित प्रकरण, सीलिंग, राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड चार-तीन (20) तबादला प्रकरण सम्पूर्ण जिला, वित्त स्थापना अंतर्गत उप जिलाधीश, राजस्व अधिकारियों, अधीक्षक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण ग्रेज्यूटी, आंशिक अंतिम विकर्षण, विभागीय भविष्य निधि खातों में जमा राशि की स्वीकृति व भुगतान इत्यादि, अधीक्षक भू-अभिलेख व तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता परिवार कल्याण निधि, समूह,बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्यूटी, आशिक अंतिम विकर्षण, विभागीय भविष्य निधि खातों में जमा राशि तथा समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति व भुगतान इत्यादि, विवाह अधिकारी, नजूल पट्टों का नवीनीकरण एवं नजूल शाखा के ऐसे प्रकरण व नस्तियां जिसमें कलेक्टर के आदेश अनिवार्य न हो, अपर कलेक्टर के रूप में अंतिम निराकरण एवं नजूल अपील का निराकरण, नगर सेना, सूचना का अधिकार व अपीलीय अधिकारी, शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण, सांख्यिकी व अनुज्ञप्ति एवं पासपोर्ट शाखा, सत्कार शाखा के कार्यों का पर्यवेक्षण, अनुपयोगी (डेड स्टार्क, जो 10 हजार रूपए तक की कीमत का हो) चोरी हुए 2 हजार रूपए तक के सामग्री का अपलेखन करने का अधिकार एवं वित्तीय संहिता के नियम 100 के अंतर्गत 5 हजार रूपए तक की आवर्ती व्यय की स्वीकृति के अधिकार, जिला जेल सम्पूर्ण जिले के खनिज उत्पादन के प्रकरणों का पंजीयन एवं निर्वतन, जिला कार्यालय के समस्त शाखाओं के सहायक ग्रेड- 2, सहायक ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति, शासन के नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप विद्युत, टेलीफोन, पीओएल देशकों, शासकीय वाहनों के मरम्मत, टायर-ट्यूब एवं बैटरी क्रय की स्वीकृति एवं अन्य कार्यालयीन व्यय की स्वीकृति 25 हजार रूपए की सीमा तक, अध्यक्ष जिला स्तरीय जाति प्रमाण-पत्र सत्यापन समिति जिला राजनांदगांव, सम्पूर्ण जिला भू-अर्जन, एससीए व एसडब्ल्यूई (विशेष केन्द्रीय सहायता), जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला विभागीय जांच अधिकारी, जिला अभियोजन एवं जुडिशियल से संबंधित कार्य, नोडल अधिकारी- राजस्व, चिटफण्ड, वनाधिकार, अनुसूचित जाति, जनजाति, श्रम विभाग, अकांक्षी जिला, अंत्यावसायी सहित कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व सौंपा गया है। जारी निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन एवं नोडल अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे को नजूल अधिकारी राजनांदगांव, नजूल नामांतरण व नजूल जांच,आबादी सर्वे, भाड़ा नियंत्रक अधिकारी सम्पूर्ण जिला राजनादगांव, प्रभारी अधिकारी वित्त स्थापना शाखा, प्रभारी अधिकारी जिला नाजिर शाखा, आंग्ल अभिलेख कोष्ठ शाखा, राजस्व अभिलेख कोष्ठ शाखा, जनगणना शाखा, राज्योत्सव, जन सूचना अधिकारी, जिला कार्यालय एवं जिले में स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति की जांच तथा कार्यों के नियंत्रण हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे को प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, प्रभारी अधिकारी भूईयां कार्यक्रम व भू-अभिलेख नक्शा, कम्प्यूटरीकरण योजना व नक्शा अद्यतीकरण, प्रभारी अधिकारी राहत एवं प्राकृतिक आपदा (सम्पूर्ण जिला), प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक (राजस्व एवं सामान्य), प्रभारी अधिकारी अधीक्षक शाखा, प्रभारी अधिकारी जिला भंडार, राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक की जानकारी, रोस्टर के अनुसार जिला कार्यालय के शाखाओं, सभी अनुविभागीय कार्यालयों तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालयों एवं जिला पंजीयक व उप पंजीयक कार्यालयों, कोषालय व उप कोषालय का निरीक्षण, किराया औचित्य निर्धारण, राजस्व लेखापाल का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री गौतमचंद पाटिल ने प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन (सम्पूर्ण जिला), आयुक्त व शासन को भेजी जाने वाले जानकारी तैयार करना, कलेक्टर के प्रस्तुतकार व मंत्रीगणों, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण एवं मुख्यमंत्री सचिवालय व निवास कैम्प कार्यालय से प्राप्त पत्रों का निराकरण, समय-सीमा पत्रों का निराकरण, अल्प बचत, सिटीजन चार्टर, विकास शाखा, वीडियो कान्फ्रेंसिंग, जनदर्शन, पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, शिकायत एवं सतर्कता, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का कार्यभार दिया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी चिप्स- जिला ई-गर्वेनेश सोसायटी, प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लिपिक-1 एवं 2, प्रभारी अधिकारी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आवास आबंटन, प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा (विभिन्न परीक्षाएं), प्रभारी अधिकारी जिला खनिज संस्थान न्यास, लोक सेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर, यातायात, जिला सड़क सुरक्षा, परिवहन, जिला वक्फ बोर्ड, संख्यक कल्याण, नगर पालिक व प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री घोषणा, जिले की अधिकारिक वेबसाईट के लिये वेब सूचना प्रबंधक व नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन को प्रभारी अधिकारी एससीए व एलडब्ल्यूई (विशेष केन्द्रीय सहायता), संजीवनी कोष के प्रकरणों में भाग-2 पर कलेक्टर की ओर से, आवक-जावक शाखा, कम्प्यूटर मुद्रण शाखा, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय, वैध वारिसान, मुख्य प्रतिलिपिकार, प्रभारी अधिकारी प्रपत्र एवं लेखन सामग्री भण्डार, शपथ पत्र, निवास, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र का सत्यापन, कोष लेखा एवं पेंशन, पुरातत्व एवं संग्रहालय 12-20 सूत्रीय शाखा, कलेक्टर व्दारा किये गये निरीक्षण पर पालन प्रतिवेदन प्राप्त करना, नीति आयोग, नोडल आफिसर रेडक्रास का दायित्व सौंपा गया है। आदेशानुसार कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्ती अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सप्ताह में एक दिन डोंगरगढ़ लिंक कोर्ट में उपस्थित रहेंगी। साथ ही अपर कलेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक आपदा अंतर्गत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों में स्वीकृति की नस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी। कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व शामिल है। *लिंक ऑफिसर-* अपर कलेक्टर श्रीमती नवीन प्रताप सिंह तोमर - संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा - डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाधे डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाधे - डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे - डिप्टी कलेक्टर श्री गौतमचंदन पाटिल डिप्टी कलेक्टर गौतमचंदन पाटिल - डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव - डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन - डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव
अंबागढ़ चैकी के चिल्हाटी में किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
राजनांदगांव/शौर्यपथ / मोहला, मानपुर एवं अंबागढ़ चैकी जिले के अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा पर स्थित चैकी विकासखण्ड के ग्राम चिल्हाटी में रविवार 10 सितंबर को प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्हाटी के शाला परिसर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर एवं 14वीं वाहिनी धनोरा बालोद के सेनानी श्री डीआर आचला उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत चिल्हाटी के अध्यक्ष श्री जीतलाल चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गोण्डवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र नेताम, शासकीय महाविद्याय अंबागढ़ चैकी के प्राचार्य डॉ. केआर मण्डावी, जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद श्री चंद्रेश ठाकुर, सहायक प्राध्यापक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग डॉ. श्रीराम कुंजाम, श्री शंकर कुंजाम रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर, शासकीय महाविद्यालय चिल्हाटी के प्राचार्य श्री धमेंद्र कुमार सारश्वत, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे, थाना प्रभारी चिल्हाटी श्री खोमन भण्डारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेंद्र नेताम, खेल अधिकारी श्री मोरध्वज सोनवानी सहित कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रशांत कोड़ापे एवं श्री नीलकंठ कोमरे सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथि एवं समाज प्रमुखों के द्वारा मेधावी विद्यार्थियों, उत्कृष्ट शिक्षकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों एवं युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा उनके भविष्य निर्माण के विभिन्न प्रविधियों के संबंध में रोचक एवं प्रेरणास्पद जानकारियां भी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री डीआर आचला ने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु ईमानदारी से मेहनत किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने के अलावा मानवता, नैतिकता, सदाचार जैसे मानवीय गुणों को भी आत्मसात करने की अपील की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री केआर मण्डावी ने जीवन में उपलब्धि हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम और त्याग को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति एवं जरूरतों के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति करने के लिए अपने आप को समर्पित करने को कहा। जनसंपर्क अधिकारी श्री चंदे्रश ठाकुर ने शिक्षा एवं ज्ञान को मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति एवं अन्न् बताते हुए विद्यार्थियों एवं युवाओं को निरंतर ज्ञानार्जन के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने को कहा। उन्होंने सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट के सिद्धांत को सार्वभौम सत्य बताते हुए कहा कि वर्तमान के अत्याधुनिक दौर में हम तभी टीक पाएंगे जब हम सभी तरह से सबल और सक्षम होंगे। इसलिए हमें मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक एवं आर्थिक हर दृष्टि से सक्षम बनाना होगा। उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि 'वीर भोग्या वंसुधरा' इसलिए हमकों सभी तरह से आत्मनिर्भर बनना होगा। श्री ठाकुर ने समाज के युवाओं को नशापान, गलत आचरण आदि से दूर रहकर अपने ऊर्जा का उपयोग समाजहित एवं रचनात्मक कार्यों में करने को कहा। उन्होंने जीवन में उपलब्धि हासिल करने के लिए मेहनत एवं बुद्धि के साथ-साथ नैतिक एवं मानवीय गुण उज्ज्वल चरित्र एवं मधुर व्यवहार को भी आवश्यक बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।
- जिले में अब तक 18 हजार 625 गोबर विक्रेताओं को 13 करोड़ 68 लाख 40 हजार रूपए का किया गया भुगतान
- किसानों और गौपालकों ने गोबर बिक्री से कमाए लाखों रूपए
- गोधन न्याय योजना से किसानों और पशुपालकों के जीवन में आयी खुशहाली
- मोतीराम ने गोबर बिक्री से प्राप्त 2 लाख 32 हजार रूपए से की बेटी और बेटे की शादी
- दिनेश ने 2 लाख 62 हजार रूपए का गोबर विक्रय कर खरीदा खेती जमीन
- कुंवर सिंह ने गोबर बिक्री से प्राप्त 1 लाख 64 हजार रूपए से बढ़ाया अपना व्यवसाय और खरीदी भैंस
राजनांदगांव /शौर्यपथ /राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से जिले के गौपालक आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। गौपालक अपनी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति एवं अपना व्यवसाय बढ़ा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में 2 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी कर रही है। छत्तीसगढ़ के गौपालक द्वारा गोबर बेचकर अच्छी कमाई लगातार जारी है। शासन की गोधन न्याय योजना के जरिए गोबर बिक्री करने वालों की कमाई बढ़ती जा रही है। योजना के क्रियान्वयन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है, लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और उनके जीवन में खुशहाली आई है। यह योजना पशुपालकों के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त करने का जरिया बना है, साथ ही स्वसहायता समूह की महिलाओं को विशेष रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव जिले के प्रवास के दौरान पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में 4 गौपालकों का सर्वाधिक गोबर बेचने के लिए शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया है। जिले के डोंगरगांव विकासखंड के झींका के गौपालक श्री दिनेश कुमार यादव ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत 2 लाख 62 हजार रूपए का गोबर बिक्री कर अतिरिक्त आय अर्जित किया है। जिससे उन्होंने परिवार की खेती को बढ़ाने के लिए जमीन खरीदी है। इसी तरह राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बघेरा के गौपालक श्री मोतीराम यादव ने 2 लाख 32 हजार रूपए का गोबर बिक्री कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की है। श्री मोतीराम ने बताया कि गोबर बिक्री से प्राप्त राशि से अपनी बेटी और बेटे की शादी की है। छुरिया विकासखंड के ग्राम आको के गोपालक श्री कुंवर सिंह यादव ने 1 लाख 64 हजार रूपए का गोबर विक्रय कर आमदनी प्राप्त किया है। जिससे वे अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए भैंस खरीदी है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धीरी की श्रीमती केवरा बाई यादव ने बताया कि 84 हजार रूपए का गोबर बिक्री की है और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मवेशी खरीदी है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना आज सबसे लोकप्रिय योजना का रूप ले चुकी है। इससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में किसानों और पशुपालकों को आमदनी का अतिरिक्त जरिया मिला है। योजना के तहत जिले में 2 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी की जा रही है। जिले में अब तक 18 हजार 625 गोबर विक्रेताओं द्वारा 6 लाख 84 हजार 203 क्ंिवटल गोबर बिक्री की गई और गोबर विक्रेताओं को 13 करोड़ 68 लाख 40 हजार रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
राज्य स्तर पर हर 15 दिन में प्रदेश के सभी जिलों के आकलन के आधार पर दिया जाता है रैंक
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना से जुड़े सभी लोगो को दी शुभकामनाएं
मोहला /शौर्यपथ / नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के आधार पर प्रदेश स्तर पर नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के प्रयासों और और संवेदनशीलता के परिणाम स्वरूप नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी विकास की पथ पर अग्रसर है। कलेक्टर श्री जयवर्धन बेहद गंभीरता से शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। उनके निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले के अधिकारीगण योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के साथ ही बेहतर प्रयासों के साथ क्रियान्वयन कर रहे हैं। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी गोधन न्याय योजना मे पिछले पखवाड़े 15 दिनों के आकलन के आधार पर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिले में गोधन न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर हर 15 दिनों में योजना के क्रियान्वयन के आधार पर जिलों की रैंकिंग किया जाता है। पिछले पखवाड़े के आधार पर जिले को प्रथम रैंक दिया गया है। प्रदेश स्तर पर जारी रैंक में जिले में स्वीकृत व निर्मित गौठानों में 100% अंक दिया गया है। इसी तरह सक्रिय गौठानों के आधार पर 100% अंक दिया गया है। गोमूत्र विक्रय में भी 100% अंक दिया गया है। स्वीकृत गौठानों में तीन क्रियाकलापों के क्रियान्वयन में 87 प्रतिशत अंक दिया गया है। इसी प्रकार संयुक्त रूप से कंपोस्ट खाद और गोमूत्र विक्रय के आधार पर 91% अंक दिया गया है। इस तरह से ऑल ओवर रैंक में जिले को प्रथम स्थान दिया गया है।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने गौठानों के संचालन के लिए जुड़े हुए गौठन समिति, महिला समूहों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने गोधन न्याय योजना से जुड़े हुए विभागीय अधिकारियों को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आगे भी इसी तरह से गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन करते हुए जिले को अग्रणी बनाएं। उन्होंने कहा कि कंपोस्ट खाद का उपयोग किसान अधिक से अधिक कर रासायनिक खाद से खेतों और जमीनों को हो रहे नुकसान से बचाने में आगे आए। कलेक्टर ने कहा कि जैविक खेती से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जैविक खेती से उत्पादित अनाज और सब्जियां स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद होते हैं। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आगे भी सक्रियता पूर्वक कार्य करने के लिए योजना से जुड़े सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / आदिवासी विकास एवं उत्थान संगठन के द्वारा अंबागढ़ चैकी विकासखण्ड के ग्राम चिल्हाटी में रविवार 10 सितंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक श्री नीलकण्ठ कोमरे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईपीएस आॅफिसर एवं सेनानी 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ शस्त्र बल धनोरा बालोद श्री डीआर आचला उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत चिल्हाटी श्री जीतराम चंद्रवंशी करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गोण्डवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र नेताम, शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. केआर मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंबागढ़ चैकी श्री अर्जुनराम कुर्रे, जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद श्री चंद्रेश ठाकुर, प्राचार्य शासकीय उच्चतर विद्यालय चिल्हाटी श्री धमेंद्र कुमार सारश्वत, शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. खेमू रावटे, ब्लाॅक अध्यक्ष गोण्डवाना समाज श्री गोविंद टेकाम, ब्लाॅक अध्यक्ष अंबागढ़ चैकी श्री संत कुमार नेताम, जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष श्री लखन सोरी, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे, श्री शंकर कुंजाम, डाॅ. श्रीराम कुंजाम, थाना प्रभारी चिल्हाटी श्री खोमन भण्डारी, खेल अधिकारी शासकीय महाविद्यालय अंबागढ़ चैकी श्री मोरध्वज एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आदिवासी समाज के नव नियुक्त शासकीय सेवकों, मेधावी विद्यार्थियों तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं समाज सेवकों द्वारा समाज के युवाओं एवं विद्यार्थियों का कैरियर मार्ग दर्शन भी किया जाएगा।
राजनांदगांव /शौर्यपथ / के ग्राम ठेकवा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्षा राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुँचे। साथ में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत भी मौजूद।
कार्यक्रम 355 करोड़ रुपए से अधिक के 1867 कार्यों का होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन। 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक राशि होगी वितरित।