
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव सहित बालोद, कबीरधाम, रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी जिले से बड़ी संख्या में विद्यार्थी हुए शामिल
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पंचगव्य विद्यापीठम कांचीपुरम् तमिलनाडु के मार्गदर्शन में पंचगव्य चिकित्सा विस्तार केन्द्र बसंतपुर महामाया चौक राजनांदगांव में पांच दिवसीय पंचगव्य चिकित्सा (एडीपीटी) पर कक्षाओं का आयोजन किया गया। जिसमें राजनांदगांव सहित बालोद, कबीरधाम, रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी जिले से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। गव्यसिद्ध आचार्य डिलेश्वर साहू द्वारा पांच दिवस चले इस आवासीय कक्षाओं में गाय सेे प्राप्त पंचगव्य और प्राकृतिक औषधियों के संयोजन से मनुष्य में होने वाली विभिन्न साध्य व असाध्य रोगों के उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पंचगव्य विद्यापीठम कांचीपुरम् तमिलनाडु द्वारा एडवांस डिप्लोमा इन पंचगव्य थेरेपी (एडीपीटी) एक वर्षीय कोर्स का संचालन किया जा है, जो भारत सरकार के संसदीय बोर्ड के अंतर्गत आने वाले भारत सेवक समाज (बीएसएस) द्वारा मान्यता प्राप्त एक व्यावसायिक शिक्षा कोर्स है। जिसमें पंचगव्य व वनस्पतियों से विभिन्न तरह की भोज्यौषधियों का निर्माण, गौशाला प्रबंधन, मनुष्य एवं गाय की चिकित्सा, जैविक कृषि, मार्केटिंग मैरेजमेंट की शिक्षा दी जाती है।
गव्यसिद्ध डॉ. प्रमोद कश्यप द्वारा गौशाला प्रबंधन पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया और पंचगव्यों के ऊर्जा विज्ञान से विद्यार्थियों को प्रयोग के माध्यम से परिचित कराया। बालोद जिले के गव्यसिद्ध डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ने शरीर ऊर्जा विज्ञान, मानव जीवन में गाय का महत्व, गौ आधारित कृषि सहित विभिन्न विषयों का अध्यापन कराया। कुमरदा के गव्यसिद्ध डॉ. ज्ञानचंद साहू ने विद्यार्थियों को प्रयोगिक कक्षाओं में पंचगव्य औषधि निर्माण, दैनिक उपयोग में आने वाले पंचगव्य उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों को माँ पंचगव्य गौशाला ग्राम लिटिया एवं गुरूकृपा गौशाला ग्राम गातापार का शैक्षणिक भ्रमण भी करया गया। इस दौरान गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता द्वारा गौधारित प्रकल्पों एवं कार्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कृषि विभाग की टीम द्वारा जिले में खरीफ मौसम में उर्वरकों के कालाबाजारी को रोकने के लिए राजनांदगांव विकासखंड के सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रताओं के विक्रय परिसर का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। मेसर्स गोलछा फर्टिलाईजर्स बसंतपुर राजनांदगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स गोलछा फर्टिलाईजर्स द्वारा थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रय का लाईसेंस हेतु कृषि विभाग को प्रस्तुत विक्रय स्थल दस्तावेज में गंज चौक पुराना मंडी का उल्लेख है। वर्तमान में उर्वरक विक्रय का कार्य बसंतपुर नया मंडी के समीप किया जा रहा है, जो कि उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 8, उपखण्ड 2 का उल्लंघन है। जिसके कारण संबंधित संस्था में भंडारित 45 किलोग्राम भरती के यूरिया (आईपीएल) -440 बोरी, यूरिया (कोरोमंडल) 814 बोरी, 50 किलोग्राम भरती के ग्रोमोर (28:28) 840 बोरी, एसएसपी पाउडर 150 एवं एसएसपी दानेदार 125 बोरी इस प्रकार कुल 2755 बोरी (1314 क्विंटल) उर्वरकों को जप्त कर दुकान को सील करने की कार्रवाई करते हुए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तहत नोटिस जारी किया गया है।
मेसर्स गुप्ता कृषि वस्तु भंडार के गंज चौक राजनांदगांव के विक्रय परिसर का निरीक्षण में मैग्नीशियम सल्फेट 20.5 प्रतिशत अनुज्ञप्ति पत्र में बिना ओ-फार्म व स्त्रोत प्रमाण पत्र के 100 बोरी (50 क्विंटल) मात्रा भंडारित पाया गया, जो कि उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) नियंत्रण आदेश 1985 खंड 8, उपखंड 2 का उल्लंघन पाये जाने पर उक्त उर्वरक को जप्ती करते हुए संबंधित को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तहत नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार मेसर्स महावीर इंटरप्राईजेस गंज चौक राजनांदगांव के विक्रय परिसर का निरीक्षण में संबंधित फर्म द्वारा उर्वरक विक्रय कर कृषकों को रसीद प्रदान की जा रही है, परन्तु रसीद में कृषकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण फर्म को उर्वरक निरीक्षक के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तहत नोटिस जारी किया गया है।
देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए कुल 13 आवेदकों का चयन
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव जिला अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए निविदा खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। प्रथम चयनित आवेदकों में देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए कुल 13 आवेदकों का चयन किया गया। जिसमें देशी मदिरा आहाता डोंगरगांव के लिए रघवेन्द्र, देशी मदिरा कम्पोजिट आहाता सोमनी के लिए देव सिंग, देशी मदिरा आहाता मण्डी बाईपास रोड के लिए नीतिन रूपचंद भीमानी, विदेशी आहाता मण्डी बाईपास रोड के लिए नीतिन रूपचंद भीमानी, देशी मदिरा कम्पोजिट आहाता बोरतलाब के लिए शिवशंकर साहू, देशी मदिरा आहाता सोमनी के लिए अखिलेश कुमार कश्यप, देशी मदिरा आहाता रेवाडीह बाईपास रोड के लिए वेदप्रकाश परगनिया, विदेशी मदिरा आहाता डोंगरगांव राघवेन्द्र, विदेशी मदिरा आहाता रेवाडीह बाईपास रोड के लिए लोकेश राव महादिक, विदेशी मदिरा आहाता राजनांदगांव वार्ड नंबर 22 के लिए भूपेन्द्र सिंह आनंद, विदेशी मदिरा आहाता कम्पोजिट बेलगांव के लिए मनोहर सिन्हा, देशी मदिरा आहाता कम्पोजिट टेड़ेसरा के लिए अनिरूद्ध पंडा एवं देशी मदिरा आहाता कम्पोजिट अर्जुनी के लिए हरीश चंद्र तिवारी का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर, एनआईसी ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 के लिए राजनांदगांव जिला अंतर्गत 16 देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्र अहातों के व्यवस्थापन के लिए कुल 34 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। किन्तु देशी मदिरा दुकान छुरिया एवं बागनदी तथा विदेशी मदिरा दुकान बागनदी में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए है। निर्धारित प्रक्रिया से स्कूटनी करने पर प्राप्त सभी आवेदन पत्र वैध पाये गये। जिसकी सूची का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव के सूचना पटल पर किया जा सकता है
0 साल में सिर्फ एक दिन खुलता है द्वार
मृणेन्द्र चौबे
राजनंदगांव/शौर्यपथ/मंढीप खोल गुफा के अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को द्वार खोले जाएंगे। यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु आते है।इस रहस्यमय गुफा की मुख्य खास बात है कि पूरे साल भर में केवल अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को ही या गुफा खुलता है। इस रहस्यमयी गुफा में शिवलिंग की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
मैकाल पर्वत श्रेणि में स्थित मंडीपखोल गुफा तक पहुंचने का सफर काफी रोमांचक है। पर्यटकों के लिए यह सफर किसी रोमांचकारी से काम नहीं है। गुफा तक पहुंचाने के लिए कोई स्थाई रास्ता नहीं है। इस गुफा तक पहुंचने श्रद्धालुओं को 16 बार एक नदी पार करना पड़ता है।
गंडई-पंडरिया के जंगल में यह गुफा साल में सिर्फ एक बार अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को खुलती है । गुफा के खुलने पर बडी संख्या में लोग यहां आकर गुफा को देखने के साथ यहां विराजित शिव जी की पूजा अर्चना करते है।यहां जिले से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र ओडिशा के लोग पहुंचते हैं।
राज परिवार के सदस्य राजपुरोहित और उनके परिवार द्वारा पहले पूजा अर्चना करने के बाद मंढीप खोल गुफा के द्वार खोलते हैं। फिर लोगों के दर्शन का सिलसिला शुरू हो जाता है। श्रद्धालु यहां श्वेत गंगा कुंड में लोग डुबकी लगाने के लिए कतार पर खड़े रहते है। बताया जाता है कि इस कुंड में पूरे साल भर पानी निकलते रहता है।ऐसी मान्यता है कि यहां डुबकी लगाने से कुष्ट रोग दूर होता है, ।भरी गर्मी में इस कुंड का पानी बेहद ठंडा रहता है l
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ अक्षय तृतीया अक्ती का पर्व घरों में पूजा अर्चना कर मनाया गया वहीं किसानों ने घरों व मंदिरों में जाकर अक्षय तृतीया पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।बैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया पर्व पर छोटे बच्चों ने घरों में गुड्डे गुड़ियो विधिविधान से विवाह रचाकर पाणिग्रहण का आयोजन किया। उनके द्वारा घर में ही गुड्डे गुड़ियों को मायका और ससुराल बनाकर विवाह रचाया गया जिसमें पूरे रीति रिवाज के साथ अक्षय तृतीया पर गांव-गांव में बच्चों ने पूरे विधि विधान से गुड्डा गुड़ियों का विवाह रचाया।
अक्षय तृतीय जिसे छत्तीसगढ़ में अक्ती के नाम से जाना जाता है। इस दिन को काफी शुभ माना जाता है। अक्ती पर्व पर किसान अपने घर से बीज निकालकर कृषि कार्य का शुभारंभ करते हैं और खेतों में जाकर धान की बुआई कर भगवान से सुख समृद्घि व अच्छी बारिश की कामना करते हैं।
अक्षय तृतीया पर पर सबसे ज्यादा बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। बच्चों को पर्व का महत्व बताने गुड्डे-गुड़ियों की शादी रचाई गई। घरों में बच्चों की टोली ने बड़ों के साथ मिलकर मंडप सजाया। फिर विधि-विधान के साथ गुड्डे-गुड़ियों की शादी की। छोटे से नगाड़े के साथ बॉक्स में बज रहे फिल्मी गीत पर झूमते हुए नन्हें-मुन्हें बराती निकले। घरातियों ने भी उनका स्वागत किया। सारा इंतजाम बच्चों की ओर से किया गया था। अक्ती के मौके पर गांव के गली मोहल्लों में विवाह गीत बजते रहे।इससे पहले बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह का निमंत्रण दिया। गुड़िया की शादी में बच्चों ने चूलमाटी से लेकर हल्दी चढ़ाने की रस्म निभाई। एक आम शादी की तरह ही सभी रस्म पूरी की गई। बच्चों का पक्ष गुड्डे और दूसरा पक्ष गुड़िया के साथ रहा। मंडप तक बरात पहुंचे और विवाह की रस्म पूरी की। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए परिवारजन और मोहल्ले वासी भी पहुंचे। गुड्डे-गुड़िया को पीले चावल का तिलक लगाते हुए टिकवन भेट किया। फिर मंडप में बच्चों का उत्साहवर्धन करने बड़ों ने टिकावन दिया।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंर्तगत आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके मददेनजर आज दिनांक 05.05.2024 को फरहद चौंक में यातायात पुलिस के साथ थाना लालबाग पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर वहा से गुजरने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था इस दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन कमांक टीएस 03 यूसी 5330 में 11 लाख 80 हजार रूपये नगद कैश होना पाया गया जिसके संबंध में पुलिस द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज मौजूद नही होना बताया गया इस पर पुलिस द्वारा उक्त कैश को जप्त किया गया ।
0 कहा - साहू समाज के इस बड़े आयोजन में कई वीआईपी आएंगे
शौर्यपथ/राजनांदगांव ।भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने वाली सिंघोला दरबार की मां भानेश्वरी की जयंती साहू समाज द्वारा 9 मई दिन गुरुवार को सिंघोला स्थित मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि इस माहिती आयोजन में कई अति विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। जिनमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू प्रमुख है। विशिष्ट अतिथिगण में संदीप साहू विधायक कसडोल एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, मोतीलाल साहू विधायक, रायपुर ग्रामीण एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती रमशीला साहू पूर्व मंत्री छ.ग. शासन, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, रोहित साहू विधायक राजिम, श्रीमती गीता साहू अध्यक्ष, जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती हेमा देशमुख महापौर, न.पा.नि. राजनांदगांव, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद राजनांदगांव, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, श्रीमती छन्नी साहू पूर्व विधायक, खुज्जी, दीपक ताराचंद साहू वरिष्ठ समाज सेवी, भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ, रायपुर, श्रीमती शीलू साहू संयोजक महिला प्र.छ.ग. साहू संघ, पवन साहू संयोजक युवा प्र.छ.ग. साहू संघ, मुकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोला शामिल होंगे। श्री साहू ने आगे कहा कि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसमें सर्वप्रथम 09 मई 2024, दिन गुरुवार आयोजन स्थल मिनी स्टेडियम, सिंघोला में प्रातः 07 बजे माँ भानेश्वरी मंदिर प्रांगण सिंघोला से भव्य कलश के साथ माँ भानेश्वरी की झाँकी का भ्रमण, प्रातः 10 बजे, माँ भानेश्वरी मंदिर में सम्मान एवं भेंट, प्रातः 11 बजे माँ भानेश्वरी की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर 12 बजे सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम, दोपहर 1.30 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्द्बोधन, संध्या 3.30 बजे समाज के उत्कृष्ट कार्य समाज के गौरव एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर जिला साहू संघ राजनांदगांव, तहसील साहू संघ राजनांदगांव, परिक्षेत्रीय साहू समिति सिंधोला, ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, ग्राम पंचायत सिंघोला, माँ भानेश्वरी मंदिर समिति सिंघोला, सर्व समाज के प्रतिनिधिगण मां बाणेश्वरी जयंती महोत्सव के संयुक्त रूप से आयोजन हैं। इस आयोजन में खास बात यह भी है कि समाज के अनेक जोड़ों का विवाह भी संपन्न होने जा रहा है। उक्त आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर श्री टहलराम साहू अध्यक्ष, श्री भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती मोहनकुमारी उपाध्यक्ष, श्री हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, श्री दयाराम साहू, श्री लखन साहू, हलधर साहू महामंत्री, श्री चर्तुभुज साहू प्रभारी जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजनी साहू, सहप्रभारी, श्री भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजु साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव, श्री शैलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष, श्री चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय (मंडल) साहू समिति सिंघोला, श्री नीलमणी साहू महामंत्री, श्री नोबल साहू कोषाध्यक्ष, श्री जगतनारायण साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, माँ भानेश्वरी शक्तिपीठ समिति सिंघोला के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, उपाध्यक्ष भोजराज साहू, सचिव रोशन साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू, मंदिर पुजारी दिलीप ठाकुर आदि ने की है। उक्त जानकारी जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणि साहू ने दी है।
0 नशे के आगोश में युवा वर्ग दे रहा अपराध को अंजाम
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर के रामनगर में हुए हत्याकांड के मामले में चिखली पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी एवं उसकी नाबालिक गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे एवं उसकी गर्लफ्रेंड को चिखली बस्ती से पकड़ा है ।
दिनांक 24 अप्रैल के रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर मदरसा मैंदान में हुए विवाद में महेश उर्फ छोटू साहू के साथ मारपीट हुआ था जिसमे महेश के सर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी ।चिखली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण मुख्य आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य की तलाश की जा रही थी ।पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हत्या के मुख्य आरोपी छोटू राधे को चिखली बस्ती में घूमते हुए देखा गया है पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी छोटू राधे को एक नाबालिक बालिका के साथ पकडा गया।
0 गर्लफ्रेंड के सामने गाली देने पर हुआ विवाद
पुलिस द्वारा पुछताछ पर आरोपी अविनाश गजभिये ने बताया की घटना के दिन मैदांन में हम लोग मैं, मेरी गर्लफ्रेंड, बादी, प्रदीप साहू, मृतक छोटू महेश, चिकन पार्टी शराब के साथ खाना पीना कर रहे थे, रात करीब 08ः30 बजे मैं मेरी दोस्त के साथ सिगरेट पी रहा था उसी समय प्रदीप साहू आकर मेरी गर्लफ्रेड के सामने गाली देकर मुझसे सिगरेट मांगा मुझे बहुत गुस्सा आ गया तो उसे लात से मार कर गिरा दिया, वह और गंदी गाली देने लगा तो मेरी गर्लफ्रेड ने उसे झापड़ मार दिया बादी ने भी मारा फिर हम तीनो मिलकर उसे हाथ मुक्का लात डण्डा से मार रहे थे तभी मृतक छोटू महेश इसे क्यो मार रहे हो करके गली गलौच किया तो उसे भी मारने लगे वह भी हम लोगो को हाथ मुक्का और डण्डा से मार रहा था, फिर मैंने से छोटू महेश के गले में टंगिया से मारा तो उसका बहुत खुन निकलने लगा तब हम लोग उसे मरा हुआ समझ कर वहा से भाग गये दो-तीन दिनो तक कवर्धा बिलासपुर में घूमने के बाद पैसा खत्म होने पर वापस राजनांदगांव आ गए।
पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त टंगिया पहने हुये कपड़े और एक्टीवा को बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी गिफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस घटना में शमील अन्य आरोपी की तलाश कर रही है । उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र0आर0 समारु सर्पा, आर0 राजकुमार बंजारा, सिन्धु सिन्हा, कमल साहू, देवेन्द्र, मनोज जैन, अशलम मिर्जा म0आर0 ज्योती साहू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. गर्मी का हाल कुछ ऐसा है कि हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. गर्मी में लू लगने से बेहद परेशानी होने लगती है। लू लगने पर बॉडी में डिहाइड्रेशन की परेशानी बढ़ने लगती है और बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। इस स्थिति में पसीना आना बंद हो जाता है और बॉडी से गर्मी नहीं निकल पाती है। लू लगने पर बॉडी में क्रैम्प आते हैं और कमजोरी बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में बेहोशी और चक्कर आ सकते हैं।
मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश खुंटे ने दैनिक शौर्यपथ को बताया कि हीटवेव की वजह से शारीरिक तनाव हो सकता है। अगर स्थिति को कंट्रोल नहीं किया जाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है। अगर आप बुखार महसूस करते हैं,सिरदर्द, चक्कर आना, कमजोरी, मतली, या भटकाव महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर खुंटे ने बताया है कि इस दौरान तेज धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए. बाहर जाने से पूरी तरह से खुद को बचाना चाहिए. यदि फिर भी धूप में जाना पड़ रहा हो तो इस दौरान धूप से सिर को बचाने के लिए इसे ढक कर रखें. सिर पर ढीले और हल्के रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करें ताकि हवा आ सके.
0 लू लगने पर क्या होता है ?
डॉ. खुंटे ने बताया कि लू लगने का मतलब शारीरिक तापमान का अत्यधिक बढ़ना होता है. जो कि आमतौर पर धूप में ज्यादा देर रहने या शारीरिक मेहनत करने से होता है. जिसकी वजह से शरीर अंदरुनी गर्मी को कंट्रोल करने में असक्षम हो जाता है. हीट स्ट्रोक को ही लू लगना कहते हैं, जो कि हीट इंजरी का सबसे गंभीर रूप है. इस कंडीशन में शारीरिक तापमान 40.60 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा हो जाता है. डॉक्टर आगे बताते हैं कि हीट स्ट्रोक पर अगर तुरंत मेडिकल सहायता ना मिले, तो ऑर्गन फेलियर, गंभीर डिहाइड्रेशन, बेहोशी या फिर मौत तक हो सकती है
. 0 लू से बचने के लिए यह करे
खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ठंडी शिकंजी, ओआरएस, पानी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ का सेवन जरूर करें. ताजे फल जैसे तरबूज, खरबूजा, खीरा, पपीता, संतरा, नारियल पानी का सेवन करें. दोपहर के समय धूप और गर्म हवा तेज होती है, इस समय बेफिजूल घर से बाहर जाने से बचें,अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो अपने सर ,कान, मुंह को अच्छे से ढककर बाहर निकले .ढीले एवं नरम कपड़े पहने.
० चिकन पार्टी में नशे में हुआ था विवाद
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर के रामनगर में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन शकंरपुर उडिया मोहल्ला हॉल अटल अवास पेंड्री, को शकंरपुर से पकड़ा है ।
दिनांक 24 अप्रैल के रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर मदरसा मैंदान में पुराने विवाद को लेकर महेश उर्फ छोटू साहू के साथ मारपीट हुआ था जिसमे महेश के सर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के पतासाजी की जा रही थी । मुखबिर की सुचना मिलने पर चिखली पुलिस द्वारा शंकरपुर पहूचकर घेराबंदी कर मामले में आरोपी शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी को शकंरपुर में पकडा गया, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक को चिकन पार्टी करते हुये शराब के नशे में आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश से सिगरेट मागने पर मृतक छोटू महेश और उसका दोस्त का छोटू राधे से विवाद हो गया जिसके बाद छोटू राधे, बादी सोनी, व अन्य ने साथ मिलकर हाथ मुक्का डण्डा व धारदार वस्तु से मारकर हत्या करने के बाद अलग-अलग भाग गए,आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त डण्डा को बरामद कराया। आरोपी बादी उर्फ शैलेन्द्र सोनी के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया । पुलिस घटना में शामील अन्य आरोपीयो का पता तलाश कर रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, आर0 राजकुमार बंजारा, आर0 सिन्धु सिन्हा, आर0 मनोज जैन, आर0 अविरल भगत, आर0 अशलम मिर्जा साईबर सैल से प्र0आर बसंत राव, आर योगेश राठौर, का महत्वपूर्ण योगदान एवं रहा है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समस्या न हो इसके लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत जनसामान्य को पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वित तरीके से कार्य करने कहा। उन्होंने पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निदान करने निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों से जिले में स्थापित हैण्डपम्प एवं बोरवेल की जानकारी ली। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन तथा नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों एवं नगरीय निकायों में हैण्डपम्प और बोर चालू हालत में रहे। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल सके।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में जाकर ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या का समाधान करें। ऐसे ग्राम जहां पेयजल की समस्या आ रही है उसका चिन्हांकन कर निराकरण करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए।
उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में मोटर खराब हो गई, वॉल्व खराब हो गया उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में पूर्व से पेयजल संबंधित समस्या ग्रीष्मकाल में आती है या भूजल का स्तर गिरता रहा है वहां पहले से सतर्कता से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। जल संरक्षण का काम लगातार करना चाहिए, जिससे ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ेगा। जिन गांवों में पानी की समस्या है उन गांवों का चिन्हांकन उसका स्थायी समाधान निकालने कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और पेयजल के लिए पाइप या अन्य व्यवस्था करते समय इस बात का ध्यान रखें की जनसामान्य को असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि धान की खेती में अधिक पानी की आवश्यकता होती है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कम पानी की आवश्यकता वाले मक्का जैसे अन्य फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी समीर शर्मा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जीडी रामटेके, कार्यपालन अभियंता नगर निगम यूके रामटेके, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
० पैरेंट्स एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जताई नाराजगी
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सैकड़ों स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किया था। नेता और अधिकारी इस योजना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, क्योंकि यह पूर्व मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट था, लेकिन अब इस योजना की कोई बात तक नहीं करना चाहता। स्थिति यहां तक पहंुच गई है कि शिक्षकों को दो माह से वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या सरकार बदलते ही बदले की भावना से इस योजना को बंद करने की योजना बनाई जा रही है, क्योंकि शिक्षको को दो माह से वेतन नही दिया जा रहा है। श्री पॉल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की महत्वकांशी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है, जिन संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है, और जहां-जहां नए स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किया गया, वहां कर्मचारी नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर को अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद अब इस योजना का भगवान ही मालिक है। पूर्व में डीएमएफ फंड से संविदा कर्मचारीयों को वेतन दे दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नही किया जा रहा है। श्री पॉल ने बताया कि कुछ माह पूर्व तक अधिकारी और नेता इस योजना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, अब बात करने कतरा रहे है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षकों को दो महीने से वेतन वेतन नहीं मिलने से संविदा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई, इससे पहले, शिक्षा विभाग डीएमएफ फंड से राशि लेकर शिक्षकों को वेतन देता था। संविदा कर्मचारियों के वेतन के लिए दिनांक 24.05.2023 को पूर्व की सरकार ने 207 करोड़ 50 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन फंड कहां गया यह जांच का विषय है। वेतन नहीं मिलने से घर चलाना, बच्चों की फीस और बैंक का लोन इन बातों को लेकर संविदा कर्मचारी परेशान है, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने तैयार नजर नहीं आ रहा है। कुल मिलाकर यह योजना भी अब अपनी अंतिम सांस ले रही है। -------------------
0 छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया
राजनांदगाँव। शौर्यपथ/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कृषि और इलेक्ट्रॉनिक के कक्षा 11वी एवम् 12वी के छात्रों का 10 दिवसीय इंटर्नशिप क्रमशः कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव एवम् निर्मल इलेक्ट्रॉनिक्स सुरगी में कराया गया। इंटर्नशिप में सम्मिलित छात्रों को प्रमाण पत्र एवम् प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री एन के साहू व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री पंकज चंदेल, श्री छत्रपाल देशमुख, व्याख्याता श्री सुशील नारायण शर्मा, श्री वीरेन्द्र टेंभुरकर श्रीमती नीरा ठाकुर एवम् अन्य व्याख्याता गण मौजूद रहे। व्यावसायिक कृषि के छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव में इंटर्नशिप के माध्यम से नर्सरी प्रबंधन , खरपतवार नियंत्रण, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि यंत्रों की पहचान व उपयोग, मौसम पूर्वानुमान के यंत्र एवम् उपयोग, ग्रेडर मशीन की जानकारी, पशुपालन प्रबंधन, वर्मी व कंपोस्ट खाद की जानकारी, पोटिंग डिपोटिंग, कीट व रोग प्रबंधन, विभिन्न रबी फसलों की खेती जैसे गेहूं, चना, धनिया की खेती और अन्य कृषिगत तकनीकी के जानकारी प्रदान किया गया। इलेक्ट्रॉनिक के छात्रों ने घरेलू उपकरण जैसे पंखा कूलर मिक्सर के रखरखाव और मरम्मत संबंधित जानकारी प्राप्त की साथ ही घरों में किए जाने वाले बिजली कनेक्शन के प्रक्रिया की विस्तृत अनुभव लिया ।
० गांव का इलेक्टीशियन ही निकला हत्या का आरोपी,बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया गया था विस्फोट।
० बम विस्फोट से फार्म में काम करने वाले मजदूर की हुई थी मौत।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ डोंगरगांव पुलिस को हत्या के मामले मे मिली बड़ी सफलता मिली है ।बम लगाकर हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ग्राम जामसरार कला में सिचाई मोटर पंप को स्टार्ट करने के दौरान वहा काम करने वाले मजदूर की ब्लास्ट से मौके पर मृत्यु हो गई थी । ब्लास्ट इतना जबरदस्त था की मौके पर ढाई से तीन फिट गड्ढा बन गया व मृतक का शव करीब 26 फिट दूर जा गिरा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया द्वारा पत्रकारवार्ता मामले का खुलासा किया गया ।उन्होंने बताया की विवेचना के दौरान प्रार्थी से उसके फार्म में काम करने वाले मजदूरों व पूर्व रंजीश रखने वाले की संबंध में जानकारी ली गई तो जामसरार गांव का कुमान कंवर का पूर्व से वैष्णव परिवार से जमीन विवाद तथा राजनीतिक रंजीश होना व बिजली मिस्त्री का काम करना व पूर्व अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया। 2015 में संतोष वैष्णव के मां मनोरमा वैष्णव नगर पंचायत में खड़ी हुई थी तथा आरोपी की पत्नि जमुना बाई ग्राम जामसरार कला की पंचायत चुनाव लड़ी थी इसी चुनावी माहौल में पूर्व में वैष्णव परिवार व आरोपी के मध्य वाद विवाद हुआ था। पूर्व में आरोपी के पूर्वज के द्वारा पैतृक जमीन को वैष्णव परिवार को बेचा गया था जिसे लेकर सुनील वैष्णव उर्फ पप्पू के साथ फसल कटाई के संबंध में पूनः वादविवाद हुआ था जिससे आरोपी के मन में वैष्णव परिवार के प्रति बदला लेने और आक्रोश की भावना आ गई थी।
आरोपी पूर्व से बिजली इलेक्ट्रीश्यन का काम भली भाती जानता था व बिजली विभाग में भी अस्थाई तौर पर ठेकेदारी में बिजली मिस्त्री का काम करता है । ट्रायल करने के लिए आरोपी के द्वारा पूर्व से ही दिवाली में फोडने वाला फटाका (बम) को लाकर अपने घर की बाड़ी में छोटा बम तैयार कर सेल बैट्ररी के माध्यम से फोडा गया था जिसमें सफल रहा । घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी द्वारा धीरे-धीरे दीवाली के समय से अत्याधिक मात्रा में बम पटाखा का बारूद ईकठ्ठा कर कचरे के डिब्बे से एक प्लास्टिक का डिब्बा में बारूद भर कर वायर कनेक्शन कर बम तैयार कर अपने घर में छुपा कर पूर्व से रखा गया था। आरोपी जानता था की पानी मोटर को रोज सुबह सुनील वैष्णव आकर चालू करता है। केवल समय का इंतजार कर गड्डा खोद कर कनेक्शन करना शेष था। दिनांक 28.04.2024 की रात्रि करीब डेढ़ बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए फार्म हाउस के अंदर जाकर करीब डेढ़ से दो फिट गढ्ढा खोदकर स्वंय के बनाया हुआ जुगाड़ बम प्लास्टिक डिब्बे को गढ्ढे के अंदर गाड़ कर मिट्टी और झिल्ली व बोरियों से ढककर कनेक्शन बाहर निकाल कर मोटर पैनल से कनेक्ट कर दिया और घर में जाकर सो गया। दिनांक 28.04.2024 को सुबह करीब 6ः30 से 7ः00 के बीच जब बाड़ी काम करने वाला मजदूर नरेश कुमार ओटी निवासी ग्राम मनेरी मोटर स्टार्ट करने गया तो ब्लास्ट से नरेश की मौके पर मृत्यु हो गई। आरोपी कुमान कवंर पर शक होने तथा पूर्व में घटना दिनांक को ग्राम में व घटना स्थल में अपनी उपस्थिति न होने के कारण पुलिस को गुमराह करता रहा परन्तु घटना स्थल निरीक्षण पर एफएसएल टीम व पुलिस टीम को मौके पर मोटर पंप पैनल कनेक्शन में उपयोग लाये गये अतिरक्ति कॉले रंग के एक एमएम के वायर जो विस्फोट में उपयोग किया गया था जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला और उक्त वायर तलाशी पर कुमान कुमार कवंर के घर से बरामद किया गया। आरोपी से सख्ति से पुछताछ करने पर कुमान कंवर द्वारा घटना करना स्विकार किया व पुरानी रंजीश के चलते सुनील वैष्णव को मारने के लिये जुगाड़ बम फिट करन स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया है। उक्त हत्या के मामले को सुलझाने मे थाना प्रभारी निरी0उपेन्द्र कुमार , सायबर सेल प्रभारी निरी0 जितेन्द्र वर्मा , उपनिरी0 लाभाराम ध्रुव , सउनि ईश्वर प्रसाद यादव , सउनि देवकुमार रावटे , प्र0आर0 भुपेन्द्र कौंचे , आर0 योगेश साहू , गौरव शेण्डे , सगनु निषाद , आशाराम ध्रुव , राजेन्द्र नाविक , राकेश कुमार साहू , सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष , आर0 मनोज खुटे , अमित सोनी , योगेश राठौर , हरीश ठाकुर , मनीष , आदित्य की अहम भूमिका रही