November 10, 2025
Hindi Hindi

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156
दुर्ग

दुर्ग (4849)

पटेल जयंती पर धूमधाम, पर मूर्ति और स्थल फिर उपेक्षित

जनप्रतिनिधि अपने कार्यालय सजाने में व्यस्त; देशभक्ति के महापुरुष की प्रतिमा सुध की राह देखती

दुर्ग। शौर्यपथ।

दुर्ग शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित हैं। लेकिन इसी मौके पर चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के महापौर बाघमार के दावों की पोल भी जनता के सामने खुल गई, क्योंकि पटेल चौक पर स्थापित होने वाली पटेल जी की प्रतिमा का नया स्थल अभी भी निर्माणाधीन है या निर्माण कार्य रुका हुआ है।

   शहरी सरकार की सुन्दरता की हकीकत

    चुनाव से पहले और बाद में महापौर एवं नगर निगम अधिकारी लगातार दावे करते रहे कि शहर सुंदर बनेगा, चौक-चौराहों की सूरत बदलेगी। लेकिन हकीकत यह है कि जब बात देश के महानायक सरदार पटेल के नाम से बने स्थल की आती है, तो आज भी जनप्रतिनिधि सिर्फ अपने ऑफिस, बंगले, एयर कंडीशनर, और फर्नीचर की सजावट में ही करोड़ों रुपए खर्च करने में तत्पर नजर आते हैं। वहीं जिस मूर्ति के सामने आज देशभक्ति का मंच सजाया जा रहा है वह अब भी रंग-रोगन और नए स्थल के इंतजार में खड़ी है।

   जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकताएँ

   जिस वार्ड में यह चौक आता है उसके पार्षद खुद नगर निगम के सभापति हैं, और अपने कार्यालय की सजावट पर लाखों खर्च करके प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन शहर की जनता के जज्बात और महापुरुषों के सम्मान की बात आते ही पहल टल जाती है। आखिर प्रशासन ने उत्सव में लाखों खर्च किए, पर मूर्ति के सच्चे सम्मान की सुध नहीं ली।

आत्मचिंतन का समय

जनता को समझने की ज़रूरत है कि शहरी सरकार वादों के झूले पर चुनाव जीत कर सत्ता का सुख लेना ही जानती है। 

  नगर निगम के 8 महीने के कार्यकाल में भी महापुरुष के सम्मान में नया स्थल तैयार नहीं हो पाया। देशभक्ति के बड़े-बड़े आयोजन, प्रेसनोट और फोटोशूट से सम्मान की मंशा नहीं पूरी होती, जबकि सच यह है कि शहर को सुंदर बनाना खाली बयानों से नहीं, कर्मों से होगा

दुर्ग। शौर्यपथ । दीपावली के पावन पर्व पर ग्राम खोरपा में रंगझाझर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने दीपावली मिलन समारोह में सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी आयोजन की जानकारी साझा की, जिसमें स्थानीय संस्कृति, सामाजिक एकता और लोक परंपरा को सजीव बनाए रखने के संदेश दिए गए।

दुर्ग | शौर्यपथ संवाददाता

         छत्तीसगढ़ शासन के सूचना विभाग के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस और पंडवानी महासम्मेलन के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम मेड़ेसरा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पिछड़ा एवं अन्य वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक ललित चंद्राकर, विधायक ईश्वर साहू, राज्य तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक लाभ चंद बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, दुर्ग नगर निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पंडवानी कलाकार उपस्थित थे।


? मुख्यमंत्री का संबोधन

मुख्यमंत्री श्री साय ने पंडवानी को छत्तीसगढ़ की विश्व प्रसिद्ध लोक कला बताते हुए कहा कि यह विधा राज्य को दुनिया भर में पहचान दिलाती है। उन्होंने तीजन बाई, स्वर्गीय लक्ष्मी बंजारे, पद्मश्री डॉ. उषा बारले और स्वर्गीय झाड़ूराम देवांगन जैसे कलाकारों के योगदान की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा:

“पंडवानी गायन में महिला और पुरुष का भेद नहीं है। महिला कलाकारों ने इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से उत्कृष्ट योगदान दिया है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और आने वाली पीढ़ी तक इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”


?️ क्षेत्रीय विकास और घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास और शिक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:

  • नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी में स्नातकोत्तर कक्षाएं

  • अछोटी में बीएड महाविद्यालय

  • मेड़ेसरा को आदर्श गांव बनाने की योजना

  • समुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति

  • क्षेत्र की सभी पंचायतों में सीसी रोड निर्माण

  • कलाकारों की मांगों पर विचार कर आवश्यक पहल

इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश की अन्य उपलब्धियों का भी उल्लेख किया:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना: 18 लाख स्वीकृत आवास निर्माणाधीन

  • धान खरीद नीति: प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर से किसानों से धान खरीदी

  • महतारी वंदन योजना: महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये आर्थिक सहायता

  • रामलला दर्शन योजना और तीर्थ यात्रा योजना: 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए निःशुल्क यात्रा और गंगा स्नान

  • राज्य का 44% भू-भाग वन क्षेत्र से आच्छादित

  • नई उद्योग नीति से 7 करोड़ रुपये के निवेश और 10,000 युवाओं को रोजगार


?️ बस्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास

छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बस्तर संभाग के प्रवास के दौरान कच्चापाल और माहला जैसे सुदूर संवेदनशील ग्रामों में ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद किया, जहाँ उन्होंने:

  • वन अधिकार पट्टा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया

  • ग्राम पंचायत परतापुर में डोम निर्माण के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किए

  • पीएम आवास के हितग्राहियों का निरीक्षण किया और आवास निर्माण की प्रगति देखी

  • ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया

  • सीआरपीएफ कैम्प में जवानों से मुलाकात कर उनकी सराहना की

  • युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया


? बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम कच्चापाल में बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में:

  • तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग जैसी खेल गतिविधियां शामिल हैं

  • 3 लाख 80 हजार से अधिक प्रतिभागी बस्तर संभाग में शामिल हैं, जिसमें नारायणपुर में 47 हजार से अधिक

  • आत्मसमर्पित नक्सली और दिव्यांग खिलाड़ी भी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं


? सांस्कृतिक उत्सव और लोक पर्व

  • दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा, पीसेगांव और चिंगरी में मातर महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया

  • यादव समाज के लोग दोहा पारते हुए मातर ठौर पहुंचे और पारंपरिक खेल-कला का प्रदर्शन किया

  • विधायक ने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए पूजा-अर्चना में शामिल हुए


? प्रमुख बिंदु

  • मेड़ेसरा में पंडवानी महासम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस का आयोजन

  • मुख्यमंत्री ने पंडवानी की वैश्विक पहचान और महिला कलाकारों के योगदान पर प्रकाश डाला

  • ग्रामीण और सुदूर वनांचल में विकास, पुनर्वास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

  • बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ और खेल प्रतिभाओं को मुख्यधारा में जोड़ना

  • मातर महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक कला का उत्सव


? उपस्थित प्रमुख अतिथिगण

  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चंद्राकर, ईश्वर साहू

  • जिला प्रशासन: संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर, आईजी आर.जी. गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसएसपी विजय अग्रवाल

  • पंडवानी के लोक कलाकार, ग्रामीण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग


? स्थान: मेड़ेसरा, दुर्ग, छत्तीसगढ़

दुर्ग | शौर्यपथ संवाददाता
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंजोरा, पीसेगांव और चिंगरी में मातर महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कार्यक्रम में भाग लिया और मां लक्ष्मी एवं भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


? लोक परंपरा का उत्सव

विधायक चंद्राकर ने कहा कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को छत्तीसगढ़ में मातर तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

  • सुबह यादव समाज के लोग उमंग और जोश के साथ दोहा पारते हुए मातर ठौर पहुंचते हैं।

  • गौधन को सोहई बांधकर खोड़हर के चारों ओर घुमाया जाता है, जिसे छत्तीसगढ़ी में दांड़ खेलाना कहते हैं।

  • इस दौरान अखाड़ा कला और शौर्य प्रदर्शन का आयोजन भी होता है।

  • शाम को अपने घरों में कुल देवी देवता की पूजा कर काछन निकलना होता है, जिसमें परंपरागत दोहे पारते हुए लोग उत्सव मनाते हैं।

? उद्धरण दोहा:
“एक काछ काछंव रे भेड़ा, अऊ दूसर दिए ले माई।
तीसर काछ काछंव रे भेड़ा, मोर देवी देवता के पड़े दुहाई।”


? सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शन

  • अंजोरा: कंचन जोशी ने मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी

  • पीसेगांव: लोक अनुहार ने मनोरम प्रदर्शन किया

  • चिंगरी: लोकतिहार की अनुपम प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई

कार्यक्रम का समापन खीर, दूध और प्रसादी वितरण के साथ हुआ।


? मुख्य अतिथि का संदेश

ललित चंद्राकर ने कहा:

“दीप उत्सव के दौरान मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना की गई। आज शोभा यात्रा निकालकर विसर्जन किया जा रहा है। चारों तरफ खुशहाली का माहौल है। यह पर्व सबके जीवन में खुशियां लाए, यही कामना मां लक्ष्मी की है।”


? उपस्थित प्रमुखजन

इस अवसर पर उपस्थित थे:
सरपंच संतोष सारथी, जस सम्राट, पुरण साहू, पूर्व सरपंच दिनेश देशमुख, यादव समाज प्रमुख जयप्रकाश यादव, कार्यक्रम संयोजक धनेश देशमुख, पप्पू निषाद, संतोष निषाद, आशु निषाद, योगेश देशमुख, मिथलेश निषाद, लोकेश साहू, गुमान साहू।
मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, सरपंच द्रोपती देशमुख, उपसरपंच कमल देशमुख, पंचगण युवराज देशमुख, जीतेन्द्र देशमुख, उमा देशमुख, धनीराम बांधे, सुष्मा बांधे, युवा मंडल अध्यक्ष खिलेश बेलचंदन, सदस्य हिमांशु वासु, दुष्यंत मोहन, रेहान, सतीश, जनपद सदस्य बेला यादव, बंशी लाल यदु, मनोहर देशमुख, भूषण देशमुख, सचिन देशमुख, आशीष दिल्लीवार, भोमेश साहू, प्रीतम देशमुख, टिकेश्वर देशमुख


? मुख्य बिंदु संक्षेप में

  • अंजोरा, पीसेगांव, चिंगरी में मातर महोत्सव धूमधाम से आयोजित

  • दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मां लक्ष्मी और श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की

  • यादव समाज ने परंपरागत दोहा पारना, दांड़ खेलाना और शौर्य कला का प्रदर्शन किया

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में कंचन जोशी, लोक अनुहार और लोकतिहार ने अनुपम प्रस्तुति दी

  • कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण और खुशियों के साथ हुआ


? रिपोर्ट: शौर्यपथ संवाददाता
? स्थान: अंजोरा, पीसेगांव, चिंगरी, दुर्ग, छत्तीसगढ़

दुर्ग। शौर्यपथ।

संविधान की शपथ इस भावना के साथ ली जाती है कि पद पर रहते हुए अधिकारी और जनप्रतिनिधि निष्पक्षता, समानता और न्याय के सिद्धांतों पर कार्य करेंगे। परंतु दुर्ग नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती अलका बाघमार की हालिया कार्यप्रणाली ने इस शपथ की भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन दिनों शहर के मध्य स्थित इंदिरा मार्केट में “मोर शहर मोर जिम्मेदारी” अभियान के तहत सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। अभियान के दौरान कपड़ा लाइन क्षेत्र में दुकानदारों — जिनमें एक जाति विशेष समुदाय के लोग अधिक हैं — के अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। परंतु इसी कपड़ा लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित कुआ चौक में ठेले वालों के कब्जे और जाम की स्थिति पर नगर निगम प्रशासन की चुप्पी चर्चा का विषय बन गई है।

कपड़ा लाइन में की जा रही सख्त कार्रवाई और कुआ चौक पर अतिक्रमण शाखा की चुप्पी के बीच का यह विरोधाभास अब जनता के बीच सवालों में है। आखिर क्यों दो कदम की दूरी पर दो तरह की नीति अपनाई जा रही है?

इसी चौक के सामने एक जूस दुकान द्वारा बरामदे से लेकर सड़क तक कब्जा कर लिया गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। फिर भी, न तो बाजार शाखा और न ही अतिक्रमण विभाग की टीम ने अब तक कोई कदम उठाया है। यह मौन नगर निगम की निष्पक्ष कार्यप्रणाली पर गहरे प्रश्नचिह्न लगा रहा है।

जनता का कहना है कि उन्होंने बिना भेदभाव और पूरे विश्वास के साथ श्रीमती अलका बाघमार को महापौर चुना था, ताकि शहर के हर नागरिक के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार हो। परंतु वर्तमान में चल रही कार्यवाहियों से यह धारणा बनती जा रही है कि निगम प्रशासन चयनात्मक कार्रवाई के रास्ते पर चल पड़ा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि शहरी सरकार की मुखिया के रूप में महापौर की यह जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक कार्यवाही में निष्पक्षता और समानता को सर्वोपरि रखें। यदि शहर में कार्रवाई के दौरान भेदभाव का भाव दिखाई देता है, तो यह प्रशासनिक स्थिरता और सामाजिक सौहार्द — दोनों के लिए ही खतरा बन सकता है।

नगर निगम को चाहिए कि शहर में सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने की दिशा में एक एकसमान नीति अपनाए, ताकि जनता के बीच विश्वास कायम रहे और शहर वास्तव में “मोर शहर मोर जिम्मेदारी ” के विचार को साकार कर सके।

   दुर्ग / शौर्यपथ / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के केंद्रीय यांत्रिक संगठन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा – 2025” पखवाड़े के अंतर्गत व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय यांत्रिक संगठन के मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में किया गया। अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा कार्यस्थलों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखना था।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यांत्रिकी ज़ोन के विभिन्न विभाग—सेंट्रल हेड मैटेनेंस (Central Maintenance – CHM), कोल्ड रोलिंग मिल (Cold Rolling Mill – CRM), रोड व्हीकल सेल (Road Vehicle Cell – RVC), सिविल इंजीनियरिंग विभाग (Civil Engineering Department – CED), प्लांट गैरेज और मैकेनिकल सर्विसेस (Mechanical Services)—के विभाग प्रमुख और कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में सफाई एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में शामिल हुए। सभी विभागों के कर्मियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अपने कार्यस्थल की स्वच्छता बनाए रखने और राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की सफलता में निरंतर योगदान देंगे।

मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार ने कर्मचारियों द्वारा किए गए श्रमदान की सराहना करते हुए कहा कि “स्वच्छता और सफाई केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बननी चाहिए और यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए।”

राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान-2025 के इस अवसर पर यांत्रिकी ज़ोन के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीईडी) श्री राकेश पांडे, महाप्रबंधक (सीएचएम) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (सीआरएम) श्री पी. जॉन वर्गीस, महाप्रबंधक (सीआरएम) श्री जी. श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक (सीआरएम) श्री प्रदीप्ता भौमिक, महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) श्री मंदीप सिंह भोगल तथा महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएँ) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। सभी ने श्रमदान करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ कार्यपरिसर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देने का संकल्प लिया।

  दुर्ग / शौर्यपथ / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु 11 जनवरी 2025 के माध्यम से 38 पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। उक्त विज्ञापित पदों की अनंतिम संवर्गवार चयन सूची दुर्ग जिले के विभागीय वेबसाईट www.durg.gov.in में अपलोड की गई है। उपरोक्त चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन एवं पदस्थापना स्थल चयन हेतु 17 अक्टूबर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सभागार में प्रात: 10 बजे से उपस्थित होने हेतु सूचना प्रसारित किया गया था। उक्त दिवस में ऐसे चयनित अभ्यर्थी जो किसी कारणवश उपस्थित नही हो पाये थे, उन्हें 07 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन दिवस व समय में पुन: उपस्थित होने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। निर्धारित तिथि तक मूल दस्तावेज सत्यापन एवं पदस्थापना स्थल चयन हेतु उपस्थित नही होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन में वरीयता प्रदान की जाएगी। विस्तृत जानकारी हेतु दुर्ग जिले की वेबसाईट स्रह्वह्म्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ में अवलोकन व डाउनलोड किया जा सकता है।

  दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत् राज्य के प्रतिभावान निम्न आय वर्ग के विद्यार्थी जो कि राष्ट्रीय स्तर के उच्च व्यवसायिक संस्थानों जैसे आईआईटी, एम्स, आईआईएम, एनएलयू, एमबीबीएस जैसे संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन कर रहे हैं उन्हे तात्कालिक सहायता प्रदान की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत् आमंत्रण करने हेतु विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य हेतु अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल होना चाहिए। उल्लेखित संस्था में चयन की पात्रता के साथ ही चयन होने का प्रमाण पत्र एवं प्रवेश लेने हेतु संस्था द्वारा जारी सूचना पत्र होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पालक की वार्षिक आय रूपए 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। शासकीय सेवकों के आश्रित इस योजना के पात्र नहीं होगे किन्तु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से 25 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय में ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्रता, शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की वेबसाईट- कनतह.हवअ.पद से डाउनलोड की जा सकती है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में अंतिम तिथि तक जमा कर सकते है।

दुर्ग। शौर्यपथ।  इस बार दीपावली से पहले ही शहर के दीये बुझने की चिंता आम हो चुकी है। नगर निगम दुर्ग का हाल ऐसा है कि उजाले का उत्सव अब सिर्फ एक ओर झुक गया है — महापौर श्रीमती अलका बाघमार के निवास की ओर। शहर की सड़कों, ठेकेदारों के घरों और कार्यालयों में अंधकार और निराशा पसरी है, जबकि महापौर निवास पर रोशनी के झरने और सजावटें यह बता रही हैं कि सत्ता का उत्सव जनता की भावनाओं से अलग राह पर बढ़ चला है।कभी शहर की जनता ने बहुत विश्वास और उम्मीद के साथ श्रीमती अलका बाघमार को चुना था। जनता का मानना था कि यह नाम दुर्ग के विकास का नया अध्याय लिखेगा, पर अब वही जनता अपने ही निर्णय पर मौन पछतावा व्यक्त कर रही है।

दरअसल, नगर निगम दुर्ग के इतिहास में यह पहला कार्यकाल है जब जनता, ठेकेदार और अधिकारी-कर्मचारी—तीनों ही वर्ग एक साथ हतोत्साहित और निराश नजर आ रहे हैं। ऐसा सामूहिक अवसाद पहले कभी किसी महापौर के कार्यकाल में देखने को नहीं मिला।शहर के हालात खुद बयान दे रहे हैं —

सड़कों पर गड्ढे आम दृश्य बन चुके हैं, गलियों में कचरे के ढेर सजावटी झालरों का मज़ाक उड़ाते हैं, आवारा पशु रात्रि प्रहरी बने बैठे हैं, और प्रशासन बस ‘दीये जलाओ, सच्चाई मत दिखाओ’ की नीति पर चलता दिख रहा है।वित्तीय मोर्चे पर स्थिति और भी गंभीर है — ठेकेदार महीनों से भुगतान की प्रतीक्षा में हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बार दीपावली के पहले उन्हें मात्र 20 से 30 प्रतिशत रकम ही दी जा सकेगी। बाकी रकम का कोई स्पष्ट उत्तर नहीं। इस कारण ठेकेदारों के पास न तो मजदूरी बांटने को धन है, न अपने घरों में दीये जलाने की हिम्मत।फिर भी, महापौर के आवास पर इस बार दीपों का उत्सव पहले से कहीं अधिक चमकदार रहेगा। आखिरकार प्रोटोकॉल का आनंद उजाले की गारंटी देता है, और विकास कार्यों की अधूरी फाइलें उस प्रकाश में शायद कम ही दिखाई देती हैं।

बाघमार जी के नेतृत्व में नगर सरकार के कार्यक्रम भले ही फोटो फ्रेम में परफेक्ट दिखते हों, पर जमीनी शहर बदहाली के अंधेरे में डूबा है।जनता आज यही सोच रही है —

"जिनके घर में बिजली हर वक्त रहती है, उन्हें शहर के अंधेरे का एहसास कैसे होगा?"

दिवाली का यह विरोधाभास पूरे शहर में गूंज रहा है — महापौर की जगमग दिवाली और शहर की बुझी उम्मीदें।इतिहास के पन्नों में यह वर्ष शायद उसी नाम से याद किया जाएगा —

जब नगर निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार के नेतृत्व में विकास नहीं, बल्कि हताशा ने रिकॉर्ड बनाया।फिलहाल, शहर की दीवारें अब भी रोशनी के इंतजार में हैं,

और जनता अब भी यह उम्मीद संजोए हुए है कि कभी ऐसा सवेरा आएगा जब दीप सबके घर जलेंगे — न कि सिर्फ सत्ता के घर।

Page 3 of 539

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)