April 19, 2024
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4013)

 दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अमृत मिशन के बचे कार्यों की समीक्षा की।अधिकारियों की बैठक नगर निगम के डाटा सेंटर में लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।आयुक्त ने बैठक में कहा शहर के सभी 60 वार्डो में किये गए नल कनेक्शन का सर्वे करवाये,उन्होंने ये भी कहा कि लगातार फील्ड पर रहकर निरीक्षण करे और अवैध नल कनेक्शन को काटे, जिस नलों में लगतार पानी बह रहा है।उस नल कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाये।और जिने नलों में टोटी नही लगी ह वहाँ टोटी लगावाकर नल का उपयोग पर रहने दे।उन्होंने बैठक में निर्देश में कहा लुचकि तालाब का पवार इंटरलॉक को ठीक से करवाये उखड़ने की नौबत न आये।आयुक्त ने वार्ड 15 तक एवं वार्ड 29 में कसारीडीह तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य मे लेटलतीफी किये जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और वार्ड 46 से 40 तक ग्रुप ड़ी के रायपुर नाका कार्य स्वीकृति के बाद कार्य प्रगति धीमी होने के कारण ठेकेदार को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अफसरों से कहा कि पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शहर में छूटे हुए स्थानों पर किया जाना है।यह कार्य मार्च के अंतिम तक पूरा कर लिया जाना चाहिए,अधिकारियों के साथ बैठक के दौरा आयुक्त ने कहा जहाँ जहाँ कार्य बचे हूए है जल्द पूर्ण कर क्षेत्र में पानी सप्लाई शुरू करने के लिए निर्देश दिये।उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि ठेकेदार हर हाल में गर्मी से पहले बचे कार्यों को पूरा करे।आयुक्त ने कहा कि अमृत मिशन के अधिकारी व निगम अफसर जिम्मेदारी से लेकर फील्ड में रहकर कार्य करें।गर्मी में भरपूर पानी सप्लाई होनी चाहिए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार के जलसंकट का सामना न करना पड़े।बैठक में कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता एवं भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता मोहित मरकाम, नारायण सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।आयुक्त लोकेश चन्द्रकार ने पाइप लाइन विस्तर को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ ली बैठक में विस्तार से जानकारी रिपोर्ट मांगी,उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ पाइप लाइन होता ह मार्किंग करें,ताकि भविष्य में याद रहे की कहाँ कहॉ पाइप लाइन गया है,उन्होंने ठेकेदारों से कहाँ की कहॉ तक पाइप लाइन कार्य किया गया है उसकी जानकारी ली, उन्होंने ये भी कहा कि अभी पाइप लाइन विस्तार में कितने घर मे कनेक्शन दिया गया है।पाइप लाइन ऊपर ऊपर न डाले गहराइयों से विस्तार करें।

दुर्ग / शौर्यपथ / देश में लोकसभा का खुमार तेजी से बढ़ता जा रहा है . देश में लोकसभा चुनाव ०७ चरणों में हो रहे है . हाल ही में एग्जिट पोल नतीजो को पलटते हुए भाजपा ने प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई . पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय निर्दलीय पार्षदों का रुख काग्रेस की ओर जाते देखा गया किन्तु वर्तमान लोकसभा में अब वही निर्दलीय पार्षद जो कांग्रेस की ओर रुख किये थे अब भाजपा की ओर रुख कर रहे . हाल ही में रिसाली निगम के दो कांग्रेसी पार्षद भाजपा के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में देखे गए जिससे राजनितिक चर्चो का बाजार गर्म हो गया . वैसे ये कांग्रेसी पार्षद निर्दलीय चुनाव जीत कांग्रेस में शामिल हुए थे अब भाजपा की बैठक में दिखने पर चर्चाये गर्म है ..

 दुर्ग / शौर्यपथ / बुधवार की रात को सुपेला गदा चौक से कोहका के बीच हुए हादसे में मृत मणिराम के परिवार को न्याय दिलाने लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुरुवार दोपहर को मृतक के परिजनों व लोगों ने मिलकर अंवतिबाई चौक पर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों के समर्थन में लोगों ने की मांग थी कि उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए और परिवार को आर्थिक मदद के लिए 10 लाख का मुआवजा दिया जाए।
  बता दें बुधवार रात 10 से 11 बजे के बीच गदा चौक सुपेला से कोहका की ओर स्कूटी में जा रहे मणिराम को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी। इस हादसे में मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार रूप राम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक मणिराम टेंट का सामान पहुंचाने कोहका जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। मणिराम के परिवार में चार बेटियां व एक बेटा है और इनके मृत होने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। वहीं इस हादसे के बाद गुरुवार को अवंतिबाई चौक कोहका में लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
आरोपी को कड़ी सजा और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
  चक्काजाम के दौरान लोगों का आक्रोश इतना था कि पूरी सड़क को महिलाओं ने श्रृंखलाबद्ध होकर घेर लिया। वहीं बीच सड़क पर परिजनों के साथ लोग नारेबाजी करने लगे। मृतक की बेटियों का कहना था कि उनके सिर से पिता का साया छिन गया और उन पर आर्थिक संकट भी आ गया है। पिता की मौत के जिम्मेदार पिकअप चालक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग के साथ ही इन लोगों ने उचित मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। मौके पर मौजूद भीड़ ने भी इनकी मांगों का समर्थन किया। लोग जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक चक्काजाम नहीं खालने की जिद पर अड़े रहे।
25000 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी
   चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लोगों को काफी समझाइश दी गई लेकिन को कोई हटने को तैयार नहीं था। मौके पर पहुंची एसडीएम लोकेश ध्रुव ने तात्कालिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए दिए। इसके साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को संविदा पर दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी देने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे का भी आश्वसन दिया। एसडीएम द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान लगभग तीन घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।

 दुर्ग / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र  में युद्ध स्तर पर सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही निरन्तर जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में निगम अमला द्वारा मुस्तैदी के साथ सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही की जा रही है। सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से दो दिनों में 29 हज़ार से अधिक बैनर,पोस्टर वॉल राइटिंग,पत्थरो को ढकाने एवं अन्य प्रचार समाग्री हटाया गया।इसके अलावा 40 होर्डिंग्स हटाए गए। आचार संहिता लगने से अब तक हजारो बैनर,वॉल राईटिंग एवं अन्य प्रचार सामग्री हटायी गई। शहर के चौक चौराहों से बैनर,पोस्टर,होर्डिंग्स एवं अन्य प्रचार सामग्रियों को हटाया गया। निगम द्वारा शहर में गली मोहल्ले सहित चौक चौराहों से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स एवं अन्य प्रचार सामग्री जब्त भी की गई। सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही क्षेत्र में युद्धस्तर पर की जा रही है।

दुर्ग / शौर्यपथ / गंजपारा में करंट लगने से एक परिवार के दो लोगों की मौत की खबर मिलते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा और दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज शोक संतप्त सोनकर परिवार से मिलने पहुंचे। करंट लगने के कारण सोनकर परिवार के शंकर सोनकर और उनकी बहू की मौत हो गई थी। अरुण वोरा और राजेंद्र साहू ने करंट लगने से दो लोगों की मौत पर शोक जताते हुए परिवारजनों को सांत्वना दी। वोरा ने कलेक्टर, एसपी व एसडीएम से भी चर्चा की और पीडि़त परिवार को समुचित राहत देने कहा। वोरा ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए कहा कि करंट लगने से हुई मौत पर प्रति व्यक्ति चार लाख रुपए की मुआवजा राशि पीडि़त परिवार को शीघ्र प्रदान की जाए। वोरा ने कहा कि दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने देने सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए भी समुचित व्यवस्थाएं होनी चाहिए। सोनकर परिवार के घर पर करंट लगने के कारणों को दूर करते हुए विद्युत मीटर बदलने सहित सुरक्षित वायरिंग आदि की व्यवस्था की जाए। वोरा ने इस मामले को लेकर एसपी से चर्चा भी की। इस दौरान वार्ड पार्षद श्रद्धा सोनी और विवेक मिश्रा भी मौजूद रहे।

दुर्ग / शौर्यपथ /  रविंद्र चौबे, निर्मल कोसरे के साथ हजारों कार्यकर्तागण ने राजेंद्र भाई के जीत के लिए अपने अपने विचार रखे .नंदवाय सरपंच जीतेन्द्र वर्मा को जन्मदिन पर सभी वरिष्ठगणो ने अपना आर्शीवाद दिया. इस बार वर्तमान निष्क्रिय सांसद को हराकर युवा और लोकप्रिय प्रत्याशी राजेंद्र साहू जी के लिए लोगो मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है.
     आज दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 15, 16 एवं 47 में दुर्ग लोकसभा के कांग्रेश प्रत्याशी राजेन्द्र साहू की धर्मपत्नी राधिका राजेन्द्र साहू कांग्रेस ने महिलाओं के साथ बैठक लेकर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की, बैठक में पूरे वार्ड की महिलाओं में कांग्रेश प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के लिए समर्थन रहा,
    सभी महिलाओं ने राजेन्द्र साहू की धर्मपत्नी राधिका साहू से अपने वार्ड की छोटी छोटी समस्या बताई जिस पर राधिका साहू ने जल्द समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन दिया.अपने पति के लिए वोट मांगने निकली राधिका साहू ने बैठक में कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव महिलाओ के उत्थान एवं विकाश के लिए कार्य करती है, एक ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ महिला नेता इदिरा गांधी की पार्टी है कांग्रेस.

  दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम दुर्ग के सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह वार्ड 53 न्यू आदर्श नगर स्थित अटल आवास के लोगों को शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कार्य की सौगात दी है।विधायक गजेंद्र यादव ने पार्षद व नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा,गुलाब वर्मा एवं रहवासियों के साथ वार्ड 53 अटल आवास में स्थित शुलभ शौचालय व न्यू आदर्श नगर से चन्द्राकर भवन मीनाक्षी नगर जाने वाली नव निर्णय नाला कार्य सहित वार्ड का निरीक्षण किया:इस दौरान अटल आवास सहित वार्डवासियों की मांग पर विधायक श्री यादव ने कहा आप लोगो की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा आचार संहिता के बाद वार्डो के भीतरी एवं शहर में भव्य विकास कार्यो निर्माण किया जाएगा।गौरतलब है कि नगर विधायक गजेंद्र यादव लगातार वार्ड दौरा कर लोगो से मुलाकात करते रहते है।इसी कड़ी में जब नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के साथ अटल आवास पहुँचे तब लोगों ने उन्हें वार्ड के विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ ही इन जैसे कि अटल आवास में टूट फुट हो गया है लगभग आवासों में मरमत कार्य कराया जाना अतिआवश्यक है की भी मांग की थी।

     जिसके तहत विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। उन्होंने बाकी कार्यो के लिए स्टीमेंट तैयार कराये और शासन से सभी विकास कार्यों को स्वीकृत भी कराया।विधायक श्री यादव के भ्रमण के दौरान पार्षद अजय वर्मा सहित वार्ड के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक श्री यादव ने वार्डवासियों से कहा कि हमने जो भी वादा आप लोगों से किया। उसे हम अचार सहिंता के बाद आपकी सारे समस्यों का समाधान किया जाएगा ये हमारा वादा है। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने अपने सभी वादे निभाए है।पट्टा का लाभ, हर परिवार का राशनकार्ड, महिलाओं को महतारी वंदन योजनाओं का लाभ दिया है ओर भी अन्य योजना अवसर दिए है।इस अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षद अजय वर्मा एवं वार्ड के नागरिकों ने विधायक श्री यादव का दिल से आभार जताया और कहा कि आप के प्रयास से लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है।नेता पतिपक्ष अजय वर्मा व रहवासियों ने कहा विकास कार्यों के लिए आप का दिल से आभार जताते है।

मुक्तिधाम जीर्णोद्धार भूमिपूजन के दौरान विधायक एवं महापौर का पार्षद स्थानीय लोगो ने किया आभार व्यक्त
विधायक के प्रयासों से शहर के 8 मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार के लिए 2.48 करोड़ रुपए स्वीकृत,

     दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुक्तिधामों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मुक्तिधाम परिसर में शेड निर्माण,बाउंड्रीवाल,सहित विभिन्न  अन्य कार्य एवं पेयजल तथा बैठक व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा। शोक सांत्वना देने हॉल बनाया जाएगा।एक साथ दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के 8 मुक्तिधाम परिसर पर होने वाले कार्य के लिए आज विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं रजनी विजय बघेल, के मुख्य अतिथि में भूमिपूजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभापति राजेश यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,साहू,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर,भोला महोविया,शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह,नरेंद्र बंजारे,जमुना,पार्षदगण उपास्थिति थे।
  विधायक गजेंद्र यादव के प्रयासों से शहर के मुख्य 8 स्थानों में मुक्तिधामों के कायाकल्प के लिए शासन से 2.48 करोड़ की स्वीकृति कराई,स्वीकृति मिलने के बाद किये गए भूमिपूजन के तहत वार्ड 15 करहीडीह, वार्ड 17 कादम्बरी नगर, वार्ड विद्युत सब स्टेशन के सामने, वार्ड 56 बघेरा, वार्ड 57 उरला, वार्ड 60 रायपुर नाका, वार्ड 11 हरनाबाँधा एवं वार्ड 50 बोरसीभाठा के मुक्तिधाम शामिल है।इन मुक्तिधामों में बाउंड्रीवॉल,बारिश के सीजन में कीचड़ से बचने पेवर ब्लॉक, शवदाह गृह शेड रिपेयरिंग, शवदाह गृह के नए शेड निर्माण,शोक सभा के लिए सभागृह,शौचालय, बैठने के लिए चबूतरा, पेयजल व्यवस्था, सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।
  वार्ड 11 में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य करने भुमिपूजन किया गया। विधायक गजेंद्र यादव उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य  प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराए जाएंगे।इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल का पार्षद एवं स्थानीय लोगो ने आभार व्यक्त किया। नरेश तेजवानी,कविता तांडी,काशीराम कोसरे,खिलावन मटियारा,सतीश देवांगन,अमित देवांगन,बिजेंद्र भारद्वाज,बृजलाल पटेल,अजित वैध,चमेली साहू,कुमारी साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता आर.के. पलिया,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,सजय ठाकुर,कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव व निगम अधिकारी व स्थानीय क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक,युवा एवं महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग, द्वारा 15 मार्च 2024 को प्रातः गश्त के दौरान वृत्त - भिलाई 04 क्षेत्र अन्तर्गत कुन्द्रा पारा भिलाई 03 में अवैध शराब के विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 40 नग देशी मदिरा मसाला पाव, कुल मात्रा 7.2 बल्क लीटर जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 4400 रूपये है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपिया तारणी हुसैन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक अरविन्द साहू के द्वारा विवेचना में लिया गया है।  
  इस प्रकरण मे आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती गीतांजलि तारम, श्रीमती अनामिका टोप्पो, प्रियांक ठाकुर, आबकारी आरक्षक त्रिलोक नाथ इन्दोरिया एवं वाहन चालक दुर्गा साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Page 3 of 446

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)