December 09, 2024
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4412)

  दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से मुलाकात की और उन्हें वर्ष 2024-25 के लिए महापौर व पार्षद निधि की राशि जारी करने का आग्रह किया।श्री बाकलीवाल ने नगरीय निकाय मंत्री श्री साव से अधोसंरचना मद की राशि भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है।
   महापौर ने कहा कि अधोसंरचना मद की राशि से शहर के सभी वार्डों में विकास का कार्य कराया जाना है।इसलिए इसे प्राथमिकता से जारी करने का कष्ट करें। महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने उनकी मांगों को सहजता और सहृदयता के साथ सुना और विचार करते हुए शीघ्र राशि जारी करने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ एमआईसी प्रभारी संजय कोहले व भोला महोबिया भी मौजूद रहे।

  दुर्ग//शौर्यपथ  /नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए शिविर के माध्यम से छुटे हुये हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।शिविर दुर्ग शहर में प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में लगाया जा रहा है। शहर के जिन नागरिकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे शिविर स्थल पर जाकर बनवा सकते हैं।
  आयुष्मान कार्डधारियों  को शासन से इलाज के लिए सुविधा मिल रही है।इसमें सामान्य वर्ग (एपीएल) राशनकार्ड धारी को आयुष्मान कार्ड से 50 हजार रुपए तक इलाज की सुविधा है। वहीं जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है, उन परिवारों को 5 लाख तक का इलाज कराने की सुविधा है।आयुष्मान कार्ड बनाने 15 वार्डो के लिए 3 दिवसीय शिविर का आयोजन कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने शहर में छुटे हुए लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निगम के संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।
   बता दे की दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 3 दिवसीय शिविर घर घर जाकर शिविर 15 वार्डो के लिए एक साथ का आयोजन है।
   तीन दिवसीय शिविर 02 दिसम्बर से 04 दिसबर तक इन 15 वार्डो में देखे सूची :- सिकोला बस्ती,वार्ड 15 पार्षद निवास के पास आंगनबाड़ी,तमेर पारा वार्ड 30 माडवाड़ी स्कूल,बोरसी वार्ड 51 मैदान के पास,आंगनबाड़ी,मठपारा वार्ड 3 पार्षद निवास के पास,उरला वार्ड 57 मुख्यमंत्री कार्यालय संगम चौक,किल्ला मंदिर वार्ड 7 वाचनालय,पुलगांव वार्ड 55 शास स्कूल मंच,पोलसाय पारा,वार्ड 27 कंडरा पारा के पास,ठेठवार पारा वार्ड 6 शीलता मंदिर,सिविल लाइन वार्ड 47 आंगनबाड़ी ,मोहन नगर वार्ड 12 जीतू सायकिल स्टोर्स के पास,गायत्री वार्ड 25 हनुमान मंदिर,सुराना कॉलेज वार्ड 40 सुराना कॉलेज शिविर,मिलपारा वार्ड 38 गंजपारा गंज मंडी के पीछे गणेश मंदिर के पास आयुषमान कार्ड बनाने वार्डवासी  शिविर में प्रातः 10.00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पहुंच कर आयुष्मान कार्ड अपडेट करा सकते है एवं नवीन आयुष्मान कार्ड  बनाने का कार्य भी किया जाएगा।

सड़क व नाली के किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने पर होगी कार्रवाई,निगम वसूलेगा जुर्माना राशि
   दुर्ग//शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत रोज की तरह आज सुबह 6,30 बजे कमिश्नर सुमित अग्रवाल शहर के वार्डो में निगम अमला के साथ निरीक्षण करने पहुचे। कमिश्नर ने वार्ड क्रमांक 1 नयापारा बाजार के पास सड़क किनारे पढ़े सीएनडी वेस्ट को हटाने और जुर्माना करने के निर्देश दिए।उन्होंने वार्ड क्रमांक 2 राजीव नगर तालाब पहुँचे जहाँ सफाई और पानी निस्तार के लिए संबंधित इंजीनियर को निर्देश दिए।सुबह कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 1 नया पारा,पंचशील नगर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने लीकेज पाइप लाइन को जल्द ठीक करने को कहा गया साथ ही सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल देखकर मौजूद अधिकारी को कार्रवाही करने की बात कही।
कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि शहर के कई वार्डो में रोड, नाली के किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने पर नगर निगम का अमला सामग्री जब्त करने की कार्रवाई करेगा। रोड व नाली के किनारे रेत, गिट्टी, ईंट का ढेर रखने से आवागमन में परेशानी होती है।
 नागरिकों के द्वारा भवन निर्माण सामग्री रखने से नाली जाम होने की शिकायत नगर निगम के अफसरों से की है। सड़क पर आवागन में होती है परेशानी शहर में इस तरह सड़क पर लोगों ने सड़क पर डाल रखी है निर्माण सामग्री जिस पर अब निगम करेगी जुर्माना की कार्रवाही।
सड़क किनारे रेत, गिट्‌टी रखने के कारण नालियां हो रही जाम होती है।
निरीक्षण के दौरान कर्म शाला अधीक्षक सौएब अहमद, स्वच्छता निरीक्षक सुरेश भारती, कुणाल,राहुल सहित सफाई दरोगा व सुपर वाइजर मौजूद रहें।निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने बताया कि भवन निर्माण करने वाले नागरिकों ने बिल्डिंग मटेरियल रखने की व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में लापरवाही से सड़क या नाली के किनारे रेत-गिट्टी रखने से आवाजाही पर असर पड़ रहा है।इसके कारण नागरिकों को आने जाने पर परेशानी होती है। मटेरियल रखने के कारण नालियां जाम हो रही हैं।उन्होंने व्यवसाय करने वाले व भवन निर्माण करने वालो से अपील की है बिल्डिंग मटेरियल सड़क व नाली के ऊपर न रहें। ऐसा करते पाए जाने पर सड़क और नाली के ऊपर भवन सामग्री रखने वालों से निगम ने वसूलेगा जुर्माना, शहर के अंदर व सड़क किनारे और नाली के ऊपर भवन सामग्री रखकर व्यवसाय करने वाले लोगो के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई करेगी।वहीं वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 2 क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों को समझाइश दिया गया है।

   भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई में कांग्रेस के पूर्व युवा नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी (36 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गुरमीत घर में अकेले थे, उनकी पुत्री अन्य जिले में हास्टल में रहकर पढ़ाई करती है। आज सुबह होम मेड उनके घर पहुंची तो काफी आवाज देने के बाद भी गुरमीत कमरे से नहीं निकले। वो कमरे में ही मिले। आस पड़ोस के लोगों ने डाक्टर बुला चेकअप कराया तो चिकित्सक ने बताया कि 6-7 घंटे पूर्व निधन हो गया। आशंका हार्ट अटैक की व्यक्त की जा रही है। गुरमीत की बहन के परिवार को सूचना मिलते ही सभी बिलासपुर से भिलाई के लिए निकल चुके हैं। गुरमीत लंबे समय तक कांग्रेस में सक्रिय रहने के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव रहे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने भाजपा प्रवेश किया था। क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में गुरमीत सिंह काफी सक्रिय व युवाओं में लोकप्रिय थे।

दया सिंह ने पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव से मिलकर कर रखी जिलेवासियों की समस्या

   दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव से मुलाकात कर कुम्हारी टोल नाका से सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों को टोल फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुम्हारी का टोल नाका स्थानीय लोगों के लिए फ्री होना चाहिए। यहां सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों से भी वसूली की जा रही है। जो मनमानी है।
उन्होंने बताया कि दुर्ग-अंजोरा बायपास में सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों से टोल नहीं लिया जाता है। लेकिन यहां दुर्ग जिले के ही दूसरे टोल नाके पर वसूली चल रही है। दया सिंह ने कहा है कि लोग भाजपा सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। इसलिए इसका निर्णय भी भाजपा सरकार को करना होगा। पहले की कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया।
अब लोगों की उम्मीदें हैं, जिस पर सरकार को बिना देरी ध्यान देकर दुर्ग जिलेवासियों को राहत देना चाहिए। दया सिंह ने कहा कि, नेहरू नगर से कुम्हारी तक हाइवे का बुरा हाल है। लोग त्रस्त हैं। बड़े-बड़े गड्?ढे हैं, जिससे हादसे भी हो रहे हैं। इसलिए समय रहते कुम्हारी टोल नाके से सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों से टोल टैक्स बंद होना चाहिए।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय एवं महामन्त्री चन्ना केशवलू ने भारत माता,भगवान विश्वकर्मा एवं दन्तोपंत ठेंगडी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर
किया। बैठक में अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। हायर पेंशन के लिए बीएमएस का निरंतर प्रयास सफलता की ओर, शीघ्र पीपीओ जारी हो।
सुप्रीम कोर्ट के आर्डर नवंबर 2022 के पश्चात करीब करीब 18000 मेंबर्स जिसमें बीएसपी के रिटायर्ड एम्पलाइज भी थे हायर पेंशन के लिए अप्लाई किया. भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग सीपीएफ ट्रस्ट द्वारा तेजी से उक्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए, कर्मचारियों के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए, आगे की कार्रवाई के लिए ईपीएफओ रायपुर को भेजा गया।
इसी प्रकार सेवानिवृत कर्मचारियों को ईपीएफओ रायपुर द्वारा सीधे डिमांड लेटर भेजा गया, जिसमें से कुछ सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा डायरेक्टर रायपुर को डिमांड लेटर में मांगी गई धन राशि जमा भी की गई,जिसमें एक सेवानिवृत कर्मचारी को ईपीएफओ द्वारा पीपीओ पत्र भी जारी किया गया.
जानकारी देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अचानक मार्च 2024 में ईपीएफओ ने जमा की गई धनराशि को क्लास 11 बी सीपीएफ ट्रस्ट रूल का उल्लेख करते हुए जमा किए गए राशि को वापस करते हुए सीपीएफ ट्रस्ट को ट्रस्ट रूल में संशोधन के लिए कहा, यहीं
से हायर पेंशन वाला मामला उलझा या मान के चलिए अनावश्यक उलझाया जाना ईपीएफओ रायपुर द्वारा शुरू हुआ, जबकि रूल 31 ए के हिसाब से वह सारे नियमों को ओवरराइड करता है और सब क्लास 10 भी क्लियर लिखता है कि अगर किसी भी प्रकार का अमेंडमेंट होता है जो कर्मचारी के अधिकतम लाभ के लिए हो वह मान्य होगा.
कुल मिलाकर स्थिति यह रही कि मामला आर्टिफिशियल इंटेंशन का प्रतीत होते हुए गोल-गोल ईपीएफओ रायपुर में घूमता रहा, भिलाई इस्पात मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलु, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीपीएफ ट्रस्टीयों इंद्रमणि मिश्रा, अनिल सिंह, दिल्ली राव का निरंतर प्रयास रहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग जिनका शुरू से ही इस विषय पर सराहनीय व तत्पर कार्य रहा, मांगी जानकारी और संशोधन को शीघ्र करके मामला आगे बढ़े, और तय समय के पूर्व यह सारी कार्रवाई पूरी करके ईपीएफओ रायपुर को भेजा भी गया.
दिशा निर्देश हेतु रायपुर कार्यालय द्वारा पत्र दिल्ली को भेजे जाने के पश्चात यूनियन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय द्वारा निरंतर दिल्ली के विभागीय उच्च अधिकारियों से तथा व्यक्तिगत रूप से विभागीय मंत्री जी से मिलकर आग्रह किया गया है कि मामले का जल्द निराकरण हो. इसी संबंध में ट्रस्टीयों से लगातार यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडे संपर्क में है सीबीटी के ट्रस्टीयों से यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने आग्रह किया है की भिलाई छत्तीसगढ़ का प्रवास करें ताकि मामला शीघ्रता से हल हो, और बीएसपी कर्मियों को पीपीओ जारी होना शुरू हो।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,आई पी मिश्रा ,मृगेंद्र कुमार,सुधीर गडेवाल,जगजीत सिंह,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार, भूपेन्द्र बंजारे, ए वेंकट रमैया, नवनीत हरदेल, भागीरथी चन्द्राकर, राजीव सिंह, संजय कुमार साकुरे,ए नागराजू,पूरन लाल साहू,जगन्नाथ नाले, प्रकाश सोनी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, विवेक कुमार सिंह उपस्थित रहे ।

    भिलाई / शौर्यपथ / बाजार में चिल्हर की दिक्कतों को दूर करने चेम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के भिलाई इकाई ने नगर के व्यापारियों को बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से 1, 2,10 और 20 रूपये के सिक्का वितरित किये। महामंत्री अजय भसीन ने वितरण को लेकर बताया कि भिलाई चेम्बर का प्रयास की चिल्हर की वजह से दुकानदार व ग्राहक में असंतोष की स्तिथि निर्मित न हो इसलिए पहले करेंसी और चिल्हर नए सिक्के वितरण कराया गया। अजय भसीन ने आगे बताया कि इस सेवा का लाभ छोटे व्यापारी ,फल व्यापारी,ठेले खुमचे वाले व रिटेलर दुकानदारों को लाभ प्राप्त हुआ। सिक्का वितरण के दौरान पावर हाउस के छोटे व बड़े व्यापारियों ने अपनी अपनी आवश्यकता अनुसार सिक्के व 50 की करेंसी ली। सिक्का वितरण राम ओबेरॉय के प्रयास से बैंक ऑफ बड़ौदा से पंकज साहू जी के नेतृत्व में बैंक की टीम के साथ चेम्बर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
चेम्बर वितरण में भिलाई चेम्बर के अखराज ओस्तवाल, अमर शिवानी, अब्बास भाई, नरेश छाबड़ा, गोपी परप्यानी, प्रेम ठकवानी, सुनील मिश्रा, चिन्ना राव व अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।

    दुर्ग / शौर्यपथ / खुर्सीपार थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी के मामले में आरोपियों को पकडऩे पर एक साल पुराना एक और चोरी का मामला सामने आया। दरअसल खुर्सीपार पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में इन दोनों ने एक साल पुरानी एक नकबजनी के बारे भी बताया।
      यही नहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने के जेवर भी बरामद किए। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, ई-रिक्शा जुमला कीमती तकरीबन 7.50 लाख बरामद किया है। बता दें बापू नगर खुर्सीपार अस्पताल के पास हरेकृष्णा शाह नाम के शख्स का ई-रिक्शा उसके घर के सामने से चोरी हो गया था। हरेकृष्णा ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 16 नवंबर की शाम 5 बजे ई-रिक्शा अपने घर के सामने में खड़ी किया और दूसरे दिन सुबह 4 बजे उठकर देखा तो उसका ई-रिक्शा मौजूद नहीं था। शिकायत पर पुलिस ने धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की पतासाजी के लिए खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू की टीम लगी रही।
    इस दौरान विशेष सूत्र लगाए गए और निगरानी बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी। घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया जा रहा था। इस दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि खुर्सीपार निवासी मिराज आलम अपने पास एक बिना नम्बर की ई-रिक्शा रखा हुआ है और जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मेराज आलम को पावर हाऊस ब्रीज के पास ई-रिक्शा के साथ पकड़ा। ई-रिक्शा के पेपर मांगने पर वह टाल मटोल करता रहा।
पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी
    मिराज आलम बार-बार कहानी बनाकर पुलिस की टीम को गुमराह कर रहा था। मेराज आलम का पूर्व से ही चोरी की घटनाओं में अपराधिक रिकार्ड रहा है जिससे टीम भलीभांति वाकिफ थी इसलिए उसके टाल मटोल करने की प्रवृत्ति को समझकर सख्ती से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर मेराज आलम द्वारा उक्त ई-रिक्शा अपने साथी देना बैंक स्वीपर मोहल्ला निवासी शांता राव के साथ मिलकर बापू नगर सरकारी अस्पताल के पास से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इसके बाद शांता राव को भी गिरफ्तार किया।
2023 में हुई चोरी में भी इनका हाथ
   आरोपियों से पूछताछ के दौरान अगस्त 2023 में गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में हुई एक चोरी में इनका होना पाया गया। आरोपियों ने बताया कि 11 अगस्त 2023 को गली नम्बर 03 गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में राजदेव के घर चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर सोने का हार 01 नग, सोने की चैन 01 नग,सोने का कंगन 01 जोड़ी, सोने की अंगूठी 02 नग सोने की बाली 04 नग, सोने की फुल्ली 01 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ी एवं 01 नग, ई-रिक्शा जुमला कीमती 7.50 लाख रुपए बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से प्रधान आरक्षक सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, विक्रांत यदु एवं थाना खुर्सीपार से प्रधान आरक्षक रोहित यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।

   भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2024-2025 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
नवम्बर 2024 से मार्च 2025 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस,ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को  बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 02 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी।
     तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैं:- 02 दिसम्बर 2024 को जेएलएन हॉस्पिटल के कुछ क्षेत्र, 03 दिसम्बर 2024 को खुर्सीपार जोन-2 व 3, 04 दिसम्बर को जेएलएन हॉस्पिटल के कुछ क्षेत्र, सेक्टर-6 व 9, रूआबांधा,वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 05 दिसम्बर 2024 को टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर-05,सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा, सेक्टर-5, टीए बिल्डिंग, 06 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा, सेक्टर-2 का आधा हिस्सा, बीएमडीसी व रसियन कॉम्पलेक्स तथा 07 दिसम्बर 2024 को मरोदा व रिसाली सेक्टर।
    उपरोक्त क्षेत्रों में उल्लेखित दिनांकों को प्रात: 10 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अत: भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।

Page 3 of 491

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)